मियामी संयुक्त राज्य के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में स्थित राज्य फ्लोरिडा का प्रमुख शहर है. यह शहर पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, मियामी में सभी के लिए बहुत कुछ है, जैसे- यदि आप पूरी रात समुद्र किनारे पार्टी करना चाहती हैं, कुदरत के करिश्मे देखना चाहते हैं अथवा दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहते हैं. आप यहां आकर कभी बोर नहीं हो सकती हैं.

साउथ बीच

यहां का साउथ बीच बेहद लोकप्रिय है. यदि आप यहां आकर साउथ बीच नहीं गईं तो समझो कि आपने कुछ भी नहीं देखा और आपकी यात्रा भी पूरी नहीं हुई, इसलिए यहां आने वालों को साउथ बीच जरूर जानी चाहिए. यह मियामी का सबसे आकर्षक हौट स्पौट है. यहां आप शौपिंग करने से लेकर पार्टी तक सभी कुछ कर सकती हैं. एक बार यहां आने के बाद आपका मन यहां से जाने के लिए नहीं करेगा और आप हर छुट्टियों में यहां जरूर आना चाहेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...