क्या आप अकेले या फैमिली के साथ ट्रिप की प्लानिंग कर रही हैं तो आपको हम बता दे की आज जिन जगहों के बारे में हम बात करेंगे वो सोलो और फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट रहेंगे ये औफबीट डेस्टिनेशन. इन जगहों पर आपको एक अलग रोमांच का एहसास होगा. कई बार शहर की भीड़ और औफिस के कामकाज से मन उब जाता है. ऐसे में किसी ऐसी जगह जाने का मन करता है, जहां भीड़ न हो बल्कि सुकून हो. अगर आप भी ऐसी जगह की तलाश कर रही हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी ही जगहों के बारे में.

तवांग

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों की बजाए इस बार छुट्टियों में नौर्थ ईस्ट का रूख करें. भूटान और तिब्बत के बौर्डर के बेहद नजदीक है अरुणाचल प्रदेश का शहर तवांग जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, बौद्ध धर्म की धरोहर और सभ्यता संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और नदी घाटी भी है. यहां के आकर्षण का केंद्र है 17वीं शताब्दी में बनी तवांग मोनेस्ट्री जो दुनिया की सबसे बड़ी मोनैस्ट्रिज में से एक मानी जाती है.

travel in hindi

बीर-बिलिंग

एडवेंचर स्पोर्ट्स खासकर पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश के बीर और बिलिंग जाएं जो दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर और धर्मशाला से महज 80 किलोमीटर दूर है. यहां जाने का बेस्ट महीना मार्च से मई के बीच ही है. बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियां और नीचे चाय के बागान के ऊपर से पैराग्लाइडिंग के करते हुए पूरे इलाके का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखता है. अगर आप पैराग्लाइडिंग सीखने में दिलचस्पी रखती हैं, तो यहां एक सप्ताह का बिगनर्स कोर्स भी होता है. पैराग्लाइडिंग के अलावा आप यहां मोनैस्ट्रिज और मेडिटेशन सेंटर्स की भी सैर कर सकती हैं.

travel in hindi

कुन्नूर

नीलगिरी पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच बसा है, कुन्नूर जहां पहुंचकर पर्यटक चाय के बागान से चाय की पत्तियां तोड़ सकते हैं. संतरे के बगीचे से संतरा चुन सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं और फिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच बने हेरिटेज कौटेज में बैठकर सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं. अगर आपकी खाना बनाने में दिलचस्पी है तो आप और्गेनिक चीज-मेकिंग का शौर्ट कोर्स भी कर सकती हैं. जब शांति और अकेलेपन से मन भर जाए तो निकल पड़े ऊटी की सैर पर. यहां का नजदीकी एयरपोर्ट कोयम्बटूर है.

travel in hindi

मल्शेज घाट

मुंबई से 154 किलोमीटर और कल्याण रेलवे स्टेशन से महज 86 किलोमीटर दूर है खूबसूरत मल्शेज घाट जो वेस्टर्न घाट की पहाड़ियों पर है और आसपास हरियाली भरा वातावरण. यहां ढेरों झरने हैं जहां आप खूबसूरत तस्वीरें खींच सकते हैं. अडवेंचर पसंद हैं तो ट्रेकिंग और हाइकिंग पर भी जा सकती हैं. साथ ही पिम्प्लागांव-जोगा डैम के पास आपको सैकड़ों पिंक यूरोपियन फ्लैमिंगोज भी दिख जाएंगे.

travel in hindi

VIDEO : नेल आर्ट डिजाइन – टील ब्लू नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...