कुछ महीने ऐसे होते हैं, जब हमारा ज्यादा खर्च हो जाता है. ऐसे में खर्च चलाना ही बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घूमने-फिरने की इच्छा मन में ही दबी रह जाती है. अगर आप भी ऐसे ही ट्रैवलर्स में से एक हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं. ऐसे खूबसूरत शहरों के बारे में जहां आप कम बजट में भी घूम सकती हैं. आप 5000-6000 तक के बजट में यहां घूम सकती हैं.
ऋषिकेश
उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश व्हालईट वाटर राफ्टिंग के लिए मशहूर है. यहां गंगा का पानी शीशे की तरह साफ है, अगर आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्टत डेस्टिनेशन हैं. यहां आप पांच हजार रूपए जेब में डालकर मजे से घूम सकती हैं. यहां राम झूले के आसपास आपको छोटा-सा बाजार सजा हुआ मिलेगा. जहां आप ग्रामीण परिवेश का आनंद ले सकती हैं. वहीं यूनिक रेस्टोरेंट और हैडीक्राफ्ट के शौकीन हैं, तो उससे लिए आपको लक्ष्मण झूला जाना पड़ेगा. खाने-पीने के दाम भी ज्यादा नहीं है. वहीं अगर आपको बार्गनिंग अच्छी करने आती है, तो आपको कम दाम में सामान मिल सकता है.
