सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा फैंस का दिल जीत रहा है. जहां अनुज की तबीयत ठीक होने से #MaAn फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं बरखा और अंकुश की साजिशों का खुलासा होने के बाद उनके कपाड़िया हाउस से निकलने का इंतजार करते दिख रहे हैं. लेकिन अनुपमा की कहानी में और नए ट्विस्ट आने अभी बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…
अब तक आपने देखा कि अनुज के ठीक होने और वनराज का सच सामने आने के बाद लीला और पूरा शाह परिवार बेहद खुश नजर आता है. वहीं अंकुश कपाड़िया हाउस से निकलने के डर से बरखा पर इल्जाम लगाता दिखता है. हालांकि बरखा उसकी बात का करारा जवाब देती हुई नजर आती है. इसके अलावा राखी दवे, बरखा को ताने कसती हुई दिखती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अनुज, वनराज का शुक्रिया अदा करेगा तो वहीं अंकुश और बरखा पर अपना गुस्सा जाहिर करता हुआ दिखेगा. इसी के साथ वनराज और राखी दवे, बरखा और अंकुश को घर छोड़ने की नसीहत देते दिखेंगे. हालांकि वह दोनों अनुपमा से अनुज को मनाने और घर से न निकलने की गुजारिश करेंगे. लेकिन अनुपमा उनसे कहेगी कि यह सब उन्हें कपाड़िया अम्पायर हड़पने की साजिश और उसके चरित्र पर इल्जाम लगाने से पहले सोचना चाहिए था, जिसे सुनकर अंकुश और बरखा हैरान रह जाएंगे.
दूसरी तरफ, कपाड़िया हाउस से निकलने की नौबत आने पर अंकुश और बरखा नया ड्रामा रचते हुए नजर आएंगे, जिसके चलते वह अंकुश की तबीयत खराब होने का नाटक करेंगे और अनुपमा से मदद करने की भीख मांगेंगे और कुछ भी करने के लिए कहेंगे. वहीं अनुज उनकी बात सुनेगा और उनके सामने शर्त रखेगा कि वह जो कहेगा उन्हें सब कुछ करना पड़ेगा.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में जल्द ही मेकर्स कई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने वाले हैं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस विराट और सई को साथ देखने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अब तक आपने देखा कि विराट अपने बेटे विनायक से मिलने उसके समर कैंप के लिए जाता है. जहां वह सवी का पेड़ पर अपने बाबा के लिए लिखा मैसेज देखता है, जिसके चलते वह जवाब में लिखता है कि बाबा जल्दी आएंगे. अपकंमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी, विराट का लिखा मैसेज पढ़ेगी और सई को दिखाएगी, जिसे देखकर सई इमोशनल होती नजर आएगी.
इसके अलावा आप देखेंगे कि विनायक और सवी पर कुछ गुंडे हमला करेंगे, जिसे देखकर विराट उन्हें बचाने के लिए आएगा. विराट गुंडे सवी को ले जाने की कोशिश करेगें, जिसके चलते वह उसे बचाता दिखेगा. इसी के चलते सवी और विराट के बीच दोस्ती हो जाएगी.
नए ट्विस्ट के साथ-साथ विनायक और सई की दोस्ती भी गहरी होगी और सई का उससे लगाव होता दिखेगा. वहीं खबरों की मानें तो सई, विनायक के पैरों का इलाज करेगी, जिसके चलते विराट और सई का आमना सामना होता हुआ भी दिखेगा. इसके अलावा सई के जिंदा होने की खबर, विराट चौह्वाण परिवार को देगा, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगेगा. वहीं पाखी को हैरानी होगी.
बता दें, सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में कहानी जहां दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है तो वहीं सीरियल के सेट पर बच्चों की एंट्री से पूरी टीम काफी खुश हैं. वहीं सई और पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा अपने औनस्क्रीन बच्चों संग मस्ती करती दिख रही हैं.
Bigg Boss 13 से जहां एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अब बिग बॉस 14 में सुर्खियों में रही नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के निधन से फैंस को धक्का लगा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
42 साल की टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. खबरों की मानें तो, वह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा किसी काम से गई थीं. जहां उनका बीती रात यानी 22 अगस्त को निधन हो गया है. वहीं निधन से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट और ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था.
बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अक्सर अपनी डांस वीडियो और फैशन को लेकर सुखियों में रहती हैं. इसी के चलते उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी रही है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है. वहीं उनकी फैमिली को दुख सहने की हिम्मत देने की कामना करते दिख रहे हैं.
बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की बिग बॉस 14 में एक्ट्रेस निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक से काफी बड़ी लड़ाई हुई थी और उन्होंने दोनों को बिग बॉस से बाहर देख लेने की धमकी दी थी. हालांकि इसी के चलते होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी खूब क्लास लगाई थी.
कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 16 का नया सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है. हालांकि अभी तक इस शो का हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम सामने नहीं आए हैं. लेकिन खबरें हैं कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और भाभी यानी राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) शो का हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
रिश्ते में अनबन तो कभी तलाक तक बात पहुंचने वाले कपल एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि चारु और राजीव को ‘बिग बॉस’ के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक दोनों या शो की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं शो से जुड़े एक सूत्र ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हां, हम चारु और राजीव के साथ चर्चा में रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पब्लिक डोमेन में उनके विवाद शो में भाग लेने के उनके फैसले को प्रभावित नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि दोनों सहमत होंगे और जल्द ही वो कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेंगे.’
एक्ट्रेस चारु असोपा ने जहां शो ऑफर होने की बात कबूली है तो वहीं कहा है कि उन्हें राजीव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्हें एक्टर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. दूसरी तरफ राजीव सेन ने भी यही कहा है कि उन्हें शो ऑफर हुआ है. लेकिन चारु असोपा का शो का हिस्सा बनने की उन्हें कोई खबर नहीं है और न ही उन्होंने इस बारे में बात की है.
सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुज ठीक होते हुए दिखने वाला है, जिसके बाद अंकुश और बरखा पर आफतों का पहाड़ टूटने वाला है. आइए आपको बताते हैं सीरियल अनुपमा (Anupama Written Update) के आगे की कहानी…
अब तक आपने देखा कि अनुपमा औफिस के लोगों को कपाड़िया हाउस में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए बुलाते हैं, जिसे देखकर बरखा और अंकुश चिड़ जाते हैं. वहीं शाह हाउस में भी जन्माष्टमी सेलिब्रेशन होता है, जिसके चलते जहां शाह परिवार मस्ती करता है तो वहीं वनराज, अनुज से मिलने के लिए निकल जाता है. साथ ही पाखी भी उसके साथ कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और पाखी के साथ राखी दवे भी कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और हंगामा करेगी, जिसके बाद बरखा एक बार फिर वनराज और अनुपमा पर चिल्लाएगी और उसके चरित्र पर सवाल उठाएगी. दरअसल, बरखा, अनुपमा से कहेगी कि वह अनुज से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती और अनुज ने गलत तरीके से 3 बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला से शादी कर ली. इसी के साथ वह कहेगी कि अब कपाड़िया हाउस को वह और अंकुश संभालेगी, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.
इसके अलावा आप देखेंगे कि बरखा की बद्तमीजी देखकर अनुज की आंखों में गुस्सा नजर आएगा. हालांकि वह कुछ नहीं कर पाएगा. वहीं बरखा, अनुपमा को कानूनी दस्तावेज दिखाएगी, जिसे देखकर वह हैरान रह जाएगी. इसी के साथ अंकुश कहेगा कि वह अब कपाडिया अम्पायर संभालेगा न कि अनुपमा, जिसे सुनकर अनुपमा कहेगी कि उन्होंने महाभारत शुरू किया है तो श्रीकृष्ण आएंगे ही. वहीं दूसरी तरफ अनुज की हालत में सुधार होगा और वह अनुपमा का नाम पुकारेगा, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.
सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में 8 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके चलते जहां विराट और सई अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. हालांकि जल्द ही सई और उसकी बेटी का सामना विराट से होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.
अब तक आपने देखा कि सई और सावी अपनी जिंदगी में खुश नजर आते हैं हालांकि सवी अपने पिता को ढूंढने के लिए पेड़ों पर लिखती है कि बाबा आप कब आओगे. लेकिन सई अपनी बेटी को विराट के बारे में राजी नहीं होती. दूसरी तरफ विराट अपने बेटे से बात करता हुआ दिखता है. वहीं अपना मिशन खत्म होने के बाद वह अपने बेटे से मिलने उसके कैंप में जाएगा.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सावी अपने पिता का नाम जानने के लिए सई से नाराज होती नजर आएगी. हालांकि सई उसे मना लेगी. वहीं उसे एक कैंप में मेडिकल एडवाइजर बनने का मौका मिलेगा. हालांकि उसे पता चलेगा कि नागपुर से कुछ बच्चे भी वहां पहुंचेंगे, जिसे सुनकर वह परेशान दिखेगी. दूसरी तरफ सई, विनायक वाला हादसा याद करेगी और ऊषा से दोबारा पति के बारे में बात करने के लिए मना करेगी और कहेगी कि केवल सावी और उषा ही उनके परिवार हैं क्योंकि विराट एक पुलिस अधिकारी होने के बावजूद उसकी तलाश नहीं कर पाए. इसीलिए अब कभी वह उस जिंदगी में दोबारा नहीं लौटेगी.
इसके अलावा आप देखेंगे कि सावी के पेड़ पर लिखे मैसेज को विराट पढ़ेगा और जवाब में उस बच्चे के पिता से मिलने की प्रार्थना करता है, जिसे सावी छिपकर देखेगी. वहीं उषा, सई से कहेगी कि उसे एक दिन साईं के पिता का नाम बताना पड़ेगा. लेकिन सई कहेगी कि वह नहीं चाहती कि सावी को उसके पिता के बारे में पता चले और इसलिए वह गढ़चिरौली से कंकोली आ गई है. हालांकि देखना होगा कि क्या सई अपनी बेटी सावी को विराट से दूर रख पाएगी और क्या कैंप में सई और विराट का आमना सामना होगा.
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स (Anupama Makers) कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि हाल ही के एपिसोड में अनुपमा के मेकर्स से बड़ी चूक होते हुए नजर आई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
हाल ही में सीरियल अनुपमा में अनुज के एक्सीडेंट के बाद 7 महीने का लीप देखने को मिला था, जिसके चलते जहां वनराज अस्पताल से ठीक होकर शाह हाउस गया था तो वहीं अनुज को अनुपमा कपाड़िया हाउस लाती हुई नजर आई थीं. हालांकि इसी बीच किंजल की प्रैग्नेंसी जहां लीप से पहले लास्ट मंथ में थी तो वहीं 7 महीने के लीप के बावजूद वह प्रेग्नेंट नजर आई थी, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई औफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना होगा कि मेकर्स सीरियल की कहानी में कौनसा नया मोड़ लाते हुए दिखेंगे.
अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कारण बरखा और अंकुश का गुस्सा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते वह अनुपमा को घर से निकालने की साजिश करते दिख रहे हैं. इसी कारण उन्होंने कुछ कागजात बनवाए हैं, जिसके कारण अंकुश के नाम बिजनेस कर दिया है. वहीं बरखा इन कागजात को दिखाकर अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को कपाड़िया हाउस से घर से बाहर का रास्ता दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.
बता दें, सीरियल अनुपमा में अनुज की हालत देखकर फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं और उसे दोबारा ठीक होने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं मेकर्स से अनुज की बहन मालविका को दोबारा शो में एंट्री करवाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि देखना होगा कि मेकर्स सीरियल में और कौनसे नए ट्विस्ट लाते हुए दिखने वाले हैं.
सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिलने वाला है, जिसमें मेकर्स एक के बाद एक नए ट्विस्ट लाने हैं. जहां एक तरफ बरखा अपनी प्लानिंग के चलते वनराज (Sudhanshu Panday) को जेल भेजती दिखेगी तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) के सब्र का बांध टूट जाएगा, जिसके चलते सीरियल में बड़ा फैमिली ड्रामा होते हुए नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update)…
अब तक आपने देखा कि अनुपमा के चैक पर साइन ना करने के कारण बरखा और अंकुश गुस्से में नजर आते हैं. वहीं अधिक, पाखी से मिलकर उसे अपनी बातों में बहकाने की कोशिश करता दिखता है. हालांकि इन सबके बीच अनुपमा, जीके के साथ मिलकर जन्माष्टमी और अनुज के जन्मदिन की तैयारी करती नजर आती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा, अनुज के कमरे में सीसीटीवी लगवाएगी, जिसके लिए अनुपमा उसका शुक्रिया करेगी. हालांकि बरखा का गुस्सा फिर भी शांत नहीं होगा. वहीं वनराज, अनुज से मिलने की कोशिश करता दिखेगी. इसी बीच बरखा अपने वकील के साथ मिलकर कुछ कानूनी कागजात तैयार करवाएगी, जिससे अनुपमा को कपाड़िया हाउस से बाहर किया जा सके.
इसके अलावा सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुज को उसकी बर्थडे पार्टी के लिए तैयार करेगी. वहीं बरखा इस बात से खुश होगी कि वह अनुपमा से उसकी खुशी छीन लेगी. दरअसल, बरखा की शिकायत पर वनराज को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंचेगी. तो दूसरी तरफ बरखा की हरकत पर अनुपमा को गुस्सा आएगा और वह उसे चेतावनी देगी कि कहीं उसकी जन्माष्टमी उनके लिए दुर्गाष्टमी न बन जाए. अनुपमा का ये गुस्सा देखकर बरखा और अंकुश हैरान रह जाएंगे.
बता दें, सीरियल में इन दिनों अनुज यानी गौरव खन्ना को पैरालाइज देखकर फैंस काफी नाखुश हैं और मेकर्स से अनुज को दोबारा ठीक करने की बात कह रहे हैं. वहीं मेकर्स से अनुज की बहन मालविका को वापस लाने की बात कहते दिख रहे हैं.
अवधिः लगभग पौने पांच घंटे, तीस से पैंतिस मिनट के नौ एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5
बौलीवुड की ही तरह अब ओटीटी पर भी रीमेक का चलन बढ़ता जा रहा है. अब मशहूर कोरियन सायकोपाथ अपराध कथा वाली वेब सीरीज ‘‘फ्लावर आफ इविल’’ का भारतीय करण करते हुए गोल्डी बहल वेब सीरीज ‘‘दुरंगा’’ लेकर आए हैं, जो कि 19 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी 5’’ पर स्ट्रीम हो रही है. इस अपराध कथा वाली कहानी में सतत दो प्रेम कहानियां भी चलती रहती हैं.
कहानीः
इसकी कहानी का केंद्र बिंदु एक आदर्श इंसान, एक समर्पित पिता, देखभाल करने वाले पति और एक आदर्श रसोइए समित पटेल के इर्द गिर्द घूमती है. हकीकत में यह कहानी सारंगवाड़ी, गोवा के अभिषेक बन्ने (गुलशन देवैया)े की है, जो कि पिछले सत्रह वर्ष से समित पटेल के नाम से मंुबई रह रहा है. पर वह अपने गहरे अंधेरे अतीत के साथ एक भावनाहीन मनोरोगी है. उसने ग्यारह वर्ष पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की वरिष्ठ अधिकारी इरा जयकर पटेल (दृष्टि धामी) के साथ प्रेम विवाह किया था और अपनी शादी में संतुष्ट है. एक प्यारी बेटी अन्या उर्फ कैटरपिलर (हेरा मिश्रा) के साथ समित सामान्य स्थिति में नजर आते हैं. अचानक एक वृद्ध महिला की उसके घर में हुई हत्या से सनसनी पैदा होती है. एक यूट्यूब चैनल का ब्लागर विकास सरवदेकर शंका जाहिर करता है कि 17 वर्ष बाद यह हत्या उसी तरह से हुई है, जिस तरह से अभिषेक बन्ने के पिता बाला बन्ने (जाकिर हुसैन) किया करते थे. अभिषेक बन्नेे खुद गांव के सरपंच की हत्या का आरोपी है. पर पुलिस रिकार्ड के अनुसार उसने 2005 में आत्महत्या कर ली थी. इसी के साथ दर्शकों को पता चल जाता है कि यह समित पटेल ही अभिषेक बन्ने है. इतना ही समित पटेल के हिंसक स्वभाव का नजारा भी सामने आ जाता है. उधर ईरा हत्याकांड की जांच कर रही है. ईरा के साथ पुलिस इंस्पेक्टर निखिल प्रधान(किरण श्रीनिवास ) और इंस्पेक्टर लक्ष्य रानाडे (स्पर्श वालिया ) भी अपराधी की तलाश में लगे हैं. कहानी ज्यों ज्यों आगे बढ़ती है, त्यांे त्यों कहानी की परते सामने आती है. पता चलता है कि विकास सरोदे (अभिजीत खांडकेकर) भी सारंगवाड़ी का ही रहने वाला है . अभिषेक व विकास सहपाठी हैं. तो वहीं अभिषेक की बहन प्राची(बरखा बिष्ट) बतौर सहायक निर्देशक काम कर रही है. सत्रह वर्षों से अभिषेक व प्राची की मुलाकात नही हुई है. सारंगवाड़ी मंे रहने के दौरान प्राची और विकास के बीच प्रेम संबंध थे. बहरहाल, अपने सच को छिपाने व उसके अपराध से जुड़े जितने भी सबूत विकास के पास हैं, उन्हे समाप्त करने के लिए समित पटेल चरम सीमा तक जाता है. कहानी में अचानक कई अन्य पात्र भी आते हैं. अभिषेक के पिता के अपराध में उनके भागीदार का चेहरा भी सामने आता है, जो कि अब शहर की बड़ी हस्ती है. एपीसोड दर एपीसोड कहानी में कई नए मोड़ आते रहते हैं. अंततः कहानी नौंवे एपीसोड में खत्म जरुर होती है, पर इस इशारे के साथ कि इसका दूसरा सीजन आएगा.
लेखन व निर्देशनः
कोरियन अपराध सीरीज ‘‘फ्लावर आफ इविल’’मैने देखी नही है, इसलिए उसके संग ‘‘दुरंगा’’ की तुलना नहीं कर सकता. मगर इसकी पटकथा काफी हद तक अच्छे ढं गसे लिखी गयी है. निर्देशक द्वय प्रदीप सरकार और एजाज खान ने रोमांटिक कथा के अलावा पुलिस व अपराधी के बीच की चूहा दौड़ को काफी बेहतरीन तरीके से परदे पर उभारा है. कुछ दृश्यों में दर्शक भ्रमित जरुर होता है, जो कि पटकथा व निर्देशक की कमजोरी का परिणाम है. इसकी दूसरी कमजोरी इसकी धीमी गति है. कहानी हर एपीसोड में अतीत व वर्तमान के बीच झूलती रहती है. वर्तमान की कहानी के साथ ही अभिष् ोक के अतीत और समित व ईरा की मुलाकात व विवाह के प्रसंग भी आते जाते रहते हैं.
समित के अतीत से अंजान ईरा जब सारंगवाड़ी गांव में लगभग समित को पकड़ लेती है, तो दर्शकों को आभास होता है कि उसका खेल खत्म हो गया है. लेकिन फिर वह बच निकलता है और कहानी आगे बढ़ती है. मगर धीरे धीरे ईरा के सामने कुछ सबूत ऐसे आते हैं, जिससे उसे शक होने लगता है कि समित ही अभिषेक है. यह लेखक व निर्देशक की खूबी है. कहानी की जटिलता में खोने की बनिस्बत रोमांस, ड्ामा व एक्शन से भरपूर एक अच्छी रोमांचक अपराध कथा के रूप उभर कर ‘दुरंगा’आती है. इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह दर्शक कों अंत तक बांधकर रखती है.
अभिनयः
समित पटेल के बहुआयामी किरदार में गुलशन देवैया का अभिनय काफी प्रभावशाली है. गुलशन ने मानसिक उथलपुथल व छिपे हुए इरादे वाले समित पटेल के किरदार को शानदार अभिनय से संवारा है. वह एक ऐसा पात्र है, जो कि प्यार, खुशी या दुःख को महसूस ही नही करता है. वह तो मुस्कुराने के लिए भी आॅनलाइन ट्यूटोरियल की मदद लेता है. तो वहीं ईरा के किरदार में दृष्टि धामी का अभिनय प्रभावशाली है. दृष्टि धामी के चेहरे पर हर तरह के भाव आते हैं. पर निर्देशक ने उन्हे एक्शन करने का अवसर नही दिया. इंस्पेक्टर निखिल प्रधान के किरदार में किरण श्रीनिवास और लक्ष्य रानाडे के किरदार में स्पर्श वालिया भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. कहानी को दिलचस्प मोड़ देेने वाले क्राइम रिपोर्टर कम यूट्यूब ब्लॉंगर विकास सरोदे के किरदार को अभिजीत खंाडकेकर ने शानदार तरीके से परदे पर जिया है. समित पटेल के माता पिता के किरदार में दिव्या सेठ शाह और राजेश खट्टर ठीक ठाक हैं.
टीवी के हिट सीरियल्स में से एक ‘साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Saathiya)’ का हर किरदार आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी के लिए बेताब रहता है. इसी बीच राशि यानी एक्ट्रेस रुचा हसबनीज (Rucha Hasabnis) के बारे में भी फैंस जानने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर फैंस को दे दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सीरियल की दुनिया से दूर एक्ट्रेस रुचा हसबनीज ने साल 2019 में बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद अब वह दोबारा मां बनने जा रही हैं, जिसका एक्ट्रेस ने एक क्यूट पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी कैनवास पर ‘बिग सिस्टर’ लिखती दिख रही है. वहीं इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “ज्यादा प्यार करने के लिए एक और…”
एक्ट्रेस रुचा हसबनीज के इस क्यूट पोस्ट पर सेलेब्स जहां बधाई देते दिख रहे हैं तो वहीं फैन्स एक्ट्रेस की दूसरी प्रैग्नेंसी पर प्यार लुटा रहे हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस एक्ट्रेस के लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.
बता दें, एक्ट्रेस रुचा हसनबीज ने साल 2015 की जनवरी में शादी की थी, जिसके बाद वह फेम और टीवी सीरियल्स की दुनिया से दूर हो गई थीं. वहीं साल 2019 में वह पहली बार मां बनीं थीं, जिसके बाद वह एक म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा बनती हुई दिखाई दी थीं. हालांकि वह सीरियल्स की दुनिया में दोबारा कब लौटेंगी अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए बेताब हैं.