#coronavirus: Game of Thrones की एक्ट्रेस भी हुईं कोरोना की शिकार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं दुनिया में भी कोरोना का कोई इलाज नहीं मिल रहा है. वहीं सेलेब्स भी इसका शिकार हो रहे हैं. हौलीवुड स्टार टौम हैंक्स के बाद अब तक करीब 5 हॉलीवुड स्टार्स के कोरोना वायरस की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अब गेम औफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस भी इसका शिकार हो चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

गेम ऑफ थ्रोन्स की इंदिरा वर्मा हुईं कोरोना की शिकार

1996 में रिलीज हुई फिल्म कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव (Kama Sutra: A Tale of Love ) से रातोंरात सुर्खियों में आई भारतीय मूल की अदाकारा इंदिरा वर्मा (Indira Varma) भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- ढिंचैक पूजा ने बनाया #coronavirus पर गाना, फैंस ने ऐसे उड़ाया मजाक

मेन रोल में आईं थी नजर

इंदिरा वर्मा ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें हॉलीवुड टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) में अहम भूमिका के कारण सुर्खियों में नजर आई थीं. बता दें कि इंदिरा वर्मा के पिता भारतीय हैं. जबकि उनकी मां स्विट्जरलैंड से थीं.

कोरोना वायरस के शिकार हुए हौलीवुड स्टार्स

इंदिरा वर्मा के अलावा हौलीवुड स्टार टौम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, एवेंजर्स इनिफिनिटी वॉर स्टार इद्रिस एल्बा (Idris Elba), जेम्स ऑफ बॉन्ड फिल्म स्टार ओल्गा कुरिलेंको (Olga Kurylenko), फ्रोजन स्टार राशेल मैथ्यू (Racheal Brandy Matthew)और क्रिस्टोफर हिवजु (Kristofer Hivju) भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

बता दें, गुरूवार रात प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए लोगों से अपील की थी कि वह इस बीमारी से घबराएं नहीं, लेकिन इसके लिए सावधानी बरतें ताकि ये बीमारी और ना फैले. साथ ही मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.

तालमेल: भाग-1

‘‘गोपाल जीजाजी सुनिए,’’ अचानक अपने लिए जीजाजी का संबोधन सुन कर विधुर गोपाल चौंक पड़ा. उस ने मुड़ कर देखा, ऋतु एक सुदर्शन युवक के साथ खड़ी मुसकरा रही थी. चंडीगढ़ में उस के परिवार के साथ गोपाल और उस की पत्नी रचना का दिनरात का उठनाबैठना था.

‘‘अरे, साली साहिबा आप? अरे, शादी कर ली और मुझे बताया तक नहीं?’’

‘‘आप का कोई अतापता होता तो शादी में बुलाती,’’ ऋतु ने शिकायत भरे स्वर में कहा और फिर युवक की ओर मुड़ कर बोली, ‘‘राहुल, यह गोपाल जीजाजी हैं.’’

‘‘मुझे मालूम है. जब पहली बार तुम्हारे घर आया था तो अलबम में इन की कई तसवीरें देखी थीं. पापा ने बताया था कि ये भी कभी परिवार के ही सदस्य थे. दिल्ली ट्रांसफर होने के बाद भी संपर्क रहा था. फिर पत्नी के आकस्मिक निधन के बाद न जाने कहां गायब हो गए,’’ राहुल बीच ही में बोल उठा.

‘‘रचना के निधन के बाद मनु को अकेले संभालना मुश्किल था, इसलिए उसे देहरादून में एक होस्टल में डाल दिया. यहां से देहरादून नजदीक है, इसलिए अपना ट्रांसफर भी यहीं करवा लिया. अकसर आप लोगों से संपर्क करने की सोचता था, मगर व्यस्तता के चलते टाल जाता था.’’

गोपाल ने जैसे सफाई दी, ‘‘चलो, सामने रेस्तरां में बैठ कर इतमीनान से बातें करते हैं. अकेले रहता हूं, इसलिए घर तो ले जा नहीं सकता.’’

‘‘तो हमारे घर चलिए न जीजाजी,’’ राहुल ने आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- Serial Story: टेलीफोन- अकेली कृष्णा के साथ गेस्ट हाउस में कौनसी घटना घटी?

‘‘तुम्हारे घर जाने और वहां खाना बनने में देर लगेगी और मुझे बहुत भूख लगी है. मैं रेस्तरां में खाना खाने जा रहा हूं, तुम भी मेरे साथ खाना खाओ. अब मुलाकात हो गई है तो घर आनाजाना तो होता ही रहेगा.’’

रेस्तरां में खाना और्डर करने के बाद गोपाल ने ऋतु से उस के परिवार का हालचाल पूछा और फिर राहुल से उस के बारे में. राहुल ने बताया कि वह एक फैक्टरी में इंजीनियर है.

‘‘नया प्लांट लगाने की जिम्मेदारी मुझ पर है, इसलिए बहुत व्यस्त रहता हूं. घर वालों से बहुत कहा था कि फिलहाल मेरे पास घरगृहस्थी के लिए बिलकुल समय नहीं होगा. अत: शादी स्थगित कर दें. मगर कोई माना ही नहीं और उस की सजा भुगतनी पड़ ही है बेचारी ऋतु को. खैर, अब आप मिल गए हैं तो मेरी चिंता दूर हो गई. अब आप इसे संभालिए और मैं अपनी नौकरी को समय देता हूं. अगर मैं यह प्रोजैक्ट समय पर यानी अगले 3 महीने में सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर सका तो मेरी यह नौकरी ही नहीं पूरा भविष्य ही खतरे में पड़ जाएगा जीजाजी,’’ राहुल ने बताया.

‘‘दायित्व वाली नौकरी में तो ऐसे तनाव और दबाव रहते ही हैं. खैर, अब साली साहिबा की फिक्र छोड़ कर तुम अपने प्रोजैक्ट पर ध्यान दो और फिलहाल खाने का मजा लो, अच्छा लग रहा है न?’’

‘‘हां, क्या आप रोज यहीं खाना खाते हैं?’’ राहुल ने पूछा.

‘‘अकसर सुबह नौकरानी नाश्ता और साथ ले जाने के लिए लंच बना देती है, शाम को यहीं कहीं खा लेता हूं.’’

‘‘अब आप इधरउधर नहीं हमारे साथ खाना खाया करेंगे जीजाजी. ऋतु बढि़या खाना बनाती है.’’

‘‘जीजाजी को मालूम है, मैं ने रचना दीदी से ही तो तरहतरह का खाना बनाना सीखा है,’’ ऋतु बोली.

‘‘तब तो तुम्हें जीजा को क्याक्या पसंद है, यह भी मालूम होगा?’’ राहुल ने पूछा, तो ऋतु ने सहमति में सिर हिला दिया.

‘‘तो फिर कल रात का डिनर जीजाजी की पसंद का बनेगा,’’ राहुल ने कहा, ‘‘मना न करिएगा जीजाजी.’’

‘‘जीजाजी को अपने घर का पता तो बताओ,’’ ऋतु बोली.

‘‘आप के पास व्हीकल है न जीजाजी?’’ राहुल ने पूछा.

‘‘हां, मोटरसाइकिल है.’’

‘‘तो फिर पता क्या बताना तुम घर ही दिखा दो न. मैं यहां से सीधा फैक्टरी के लिए निकल जाता हूं. तुम जीजाजी के साथ घर जाओ, मैं एक राउंड लगा कर आता हूं. तब तक आप लोग बरसों की जमा की हुई बातें कर लेना.’’

‘‘कमाल के आदमी हो यार… कुछ देर पहले मिले अजनबी के भरोसे बीवी को छोड़ कर जा रहे हो.’’

‘‘क्यों शर्मिंदा कर रहे हैं जीजाजी, ऋतु के घर में आप की भी वही इज्जत है, जो ललित जीजाजी की,’’ राहुल ने उठते हुए कहा.

गोपाल अभिभूत हो गया. ललित ऋतु की बड़ी बहन लतिका का पति था. मोटरसाइकिल पर ऋतु उस से सट कर बैठी. एक अरसे के बाद नारीदेह के स्पर्श से शरीर में एक अजीब सी अनुभूति का एहसास हुआ. लेकिन अगले ही पल उस ने उस एहसास को झटक दिया कि ऐसा सोचना भी राहुल और ऋतु के परिवार के साथ विश्वासघात है. बातों में समय कब बीत गया पता ही नहीं चला. राहुल के लौटने के बाद वह चलने के लिए उठ खड़ा हुआ.

‘‘आप कल जरूर आना जीजाजी,’’ राहुल ने याद दिलाया.

‘कल नहीं, आज शाम

को कहो, 12 बज चुके हैं बरखुरदार. वैसे भी शाम को मुझे औफिस में देर हो जाएगी, इसलिए फिर कभी आऊंगा.’’

‘‘देरसवेर से अपने यहां कुछ फर्क नहीं पड़ता जीजाजी और फिर देर तक काम करने के बाद तो घर का बना खाना ही खाना चाहिए,’’ राहुल ने जोड़ा.

‘‘लेकिन हलका, दावत वाला नहीं,’’ गोपाल ने हथियार डाल दिए.

‘‘हलका यानी दालचावल बना लूंगी, मगर आप को आना जरूर है,’’ ऋतु ठुनकी.

शाम को जब गोपाल ऋतु के घर पहुंचा तो राहुल तब तक नहीं आया था.

‘‘हो सकता है 10 मिनट में आ जाएं और यह भी हो सकता है कि 10 बजे तक भी न आएं… फोन कर बता देती हूं कि आप आ गए हैं,’’ ऋतु ने मोबाइल उठाते हुए कहा.

ये भी पढ़ें- Short Story: दो टकिया दी नौकरी

‘‘ठीक है, मैं खाना पैक कर देती हूं. आप ड्राइवर को आने के लिए कह दीजिए,’’ कह कर ऋतु ने मोबाइल रख दिया. बोली, ‘‘कहते हैं आने में देर हो जाएगी, ड्राइवर को खाना लाने भेज रहे हैं. आप टीवी देखिए जीजाजी, मैं अभी इन का टिफिन पैक कर के आती हूं.’’

‘‘मुझे फोन दो पूछता हूं कि यह कहां की शराफत है कि मुझे घर बुला कर खुद औफिस

में खाना खा रहा है,’’ गोपाल की बात सुन

कर ऋतु ने नंबर मिला कर मोबाइल उसे पकड़ा दिया.

‘‘आप घर पर हैं, इसलिए मैं भी समय पर घर का खाना खा लूंगा जीजाजी वरना

अकेली ऋतु के पास तो ड्राइवर को घर पर खाना लाने नहीं भेज सकता ना,’’ गोपाल की शिकायत सुन कर राहुल ने कहा, ‘‘आप के साथ ऋतु भी खा लेगी वरना भूखी ही सो जाती है.

आगे पढ़ें- आप मेरे रहने न रहने की परवाह मत करिए…

पहले तलाक को शर्मनाक समझते थे लोग – पूजा चोपड़ा

मिस वर्ल्ड 2009 में सेमी फाइनलिस्ट की लिस्ट में पहुंचकर पहली भारतीय महिला का ख़िताब ‘ब्यूटी विथ ए पर्पज’ जितने वाली पूजा चोपड़ा पुणे की है. सिंगल मदर और ग्रैंडमदर के साथ रहकर बड़ी हुई पूजा को हमेशा से ही कुछ अलग करने की चाहत रही है, जिसमें साथ दिया उनकी मां नीरा चोपड़ा ने. पूजा को अपना बचपन हमेशा याद आता है, जब उसके पिता ने उसकी मां को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने पूजा को जन्म दिया है, बेटे को नहीं. आज पूजा खुश है और अपनी कामयाबी को अपनी मां और बहन के साथ बांटना पसंद करती है. मिस इंडिया बनने के बाद उसने दक्षिण की कई फिल्मों और हिंदी फिल्मों में काम किया है. अभी उसकी फिल्म ‘बबलू बैचलर’ रिलीज पर है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- इस फिल्म को करने की खास वजह क्या रही?

मुझे हमेशा से स्क्रिप्ट ही आकर्षित करती रही . मैंने कभी अपने चरित्र कि लेंथ नहीं देखी है. मैं अच्छी कहानी की एक हिस्सा बनना पसंद करती हूं. ये चाहे बड़ी हो या छोटी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस फिल्म में मेरी भूमिका एक पत्रकार अवंतिका की है, जो बहुत महत्वाकांक्षी है और अपने कैरियर को आगे बढाने के लिए मुंबई जाना चाहती है. इसके लिए किसी का प्यार भी उतना माइने नहीं रखता, जितना वह अपने कैरियर को लेकर जागरूक है. इस आत्मविश्वास को दिखाने की कोशिश की गयी है, जो आज के परिवेश में लागू होती है.

सवाल- अभिनय में आना इत्तफाक था या बचपन से ही आना चाहती थी?

मैं साल 2009 में मिस वर्ल्ड में जाने के बाद वहां स्टेज पर मेरे एक पैर का फ्रैक्चर हो गया, इसके बाद मुझे कुछ दिनों तक रेस्ट में रहना पड़ा, इसके बाद मैंने दक्षिण की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान मुझे हिंदी फिल्म ‘कमांडो’ मिली जिसमें लोगों ने मेरे काम की काफी सराहना की. इससे पहले मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनय करुँगी. मैं स्कूल कॉलेज मैंने पढ़ते हुए आई ए एस ऑफिसर बनना चाहती थी. मेरे परिवार में किसी का भी फ़िल्मी दुनिया से कोई सम्बन्ध नहीं था. किसी को भी इस क्षेत्र के बारें में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन मुझे मिस इंडिया के बाद फिल्मों के काफी ऑफर मिल रहे थे, इसलिए मैंने उस दिशा में कुछ करने की सोची. कमांडो फिल्म मेरे लिए गेम चेंजर साबित हुई. इसके बाद मुझे इस दिशा में काम करने की प्रेरणा जगी. मुझे आज भी अगर स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती, तो मैं बिना सोचे मना कर देती हूं और तब मैं जिम जाना, डांस की प्रैक्टिस करना आदि करती रहती हूं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

सवाल- अभी किस तरह की संघर्ष या चुनौती आपके साथ रहता है?

इंडस्ट्री के बच्चों के लिए हर कोई मामा या चाचा आपके आसपास रहते है, जो उनके लिए लगातार अच्छी स्क्रिप्ट की सप्लाई करते रहते है. हमारे लिए एक बड़ी और अच्छी प्रोजेक्ट का मिलना बहुत मुश्किल होता है, साथ ही लोग हमें जाने ये साबित करना भी एक चुनौती होती है. एक अच्छा प्रोजेक्ट कामयाबी के लिए काफी नहीं होता. लगातार आपको काम कर दर्शकों के बीच में पहचान बनानी पड़ती है, जो बहुत कठिन और संघर्षपूर्ण होता है. कई बार क्या अच्छा होगा मेरे लिए इसे भी समझना मुश्किल होता है. ये एक लम्बी युद्ध आउटसाइडर के लिए होता है.

सवाल- आपको किस तरह की रिजेक्शन का सामना करना पड़ा?

मैं पार्टी पर्सन नहीं हूं और अगर कोई मुझसे मिलना भी चाहता है तो उसे दिन में ही मिलना मैं पसंद करती हूं. मैं स्पष्टभाषी हूं और कुछ भी गलत होने पर सामने ही कह देना पसंद करती हूं. इसके अलावा मैं कुछ भी गलत दृश्य जो मुझे असहज लगे, नहीं करना चाहती. इससे काम कम अवश्य मिलता है, पर मैं उससे मायूस नहीं होती.

सवाल- परिवार का सहयोग कितना रहा?

मेरी मां ने मुझे हर काम में भरपूर सहयोग दिया है और कभी कुछ करने से मना नहीं किया. उन्हें मुझपर भरोषा है और उसे मैं कभी तोडना नहीं चाहती. मैं जब भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को चुनती हूं, तो मां को पहले याद करती हूं. उन्होंने मेरी दुनिया बनायीं है. मेरे काम से मां को ख़ुशी मिलनी चाहिए और उसे मैं अवश्य देखती हूं. मैं अपनी दर्द और ख़ुशी दोनों में मां को याद करती हूं. मेरे पिता ने तब मेरी मां को छोड़ दिया था जब मैं बहुत छोटी थी. मेरी मां और दीदी ने मुझे बड़ा किया है. मैंने उनके संघर्ष को देखा है.

सवाल- मी टू का प्रभाव आउटसाइडर कलाकारों के लिए कितना कारगर रहा है?

ये केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, हर फील्ड के लिए कारगर रहा है. मैं रात को किसी पार्टी में जाना पसंद नहीं करती, ताकि किसी को कुछ कहने का मौका ही न मिले.  मेरे हिसाब से जिन पुरुषों ने ऐसा गलत काम किया है, उन्हें इस मूवमेंट से शर्म आने की जरुरत है. इससे उनका स्वभाव कुछ हद तक बदलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

सवाल- मिस इंडिया के बाद आपने किस तरह के सामाजिक कार्यों को करना पसंद किया है?

मैंने कॉलेज के समय से ही गरीब बच्चों को मैथ और साइंस पढ़ाने का काम किया है. मेरे पिता ने मां को इसलिए छोड़ दिया था कि मैं लड़की हूं. वे दूसरी गर्ल चाइल्ड नहीं चाहते थे. मैं जब 20 दिन की थी, तब उन्होंने मां को छोड़ दिया था. इसलिए मैंने ‘नन्ही कली’ संस्था को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. जहाँ गर्ल चाइल्ड को शिक्षा दी जाती है. मुझे जो भी अवार्ड मिस इंडिया वर्ल्ड के रूप में मिली, उसे मैंने नन्ही कली संस्था को दे दिया है. उससे 50 हज़ार लड़कियों को शिक्षा मिल रही है.

 

View this post on Instagram

 

1 day to go.. Link to book ur seats in the @tedxkginstitutions bio link ? #tedx

A post shared by Pooja Chopra (@poojachopraofficial) on

सवाल- महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम होने के बावजूद आज भी महिलाएं हर जगह प्रताड़ित होती है, इसकी वजह क्या मानती है?

केवल लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी महिलाओं से अच्छे व्यवहार करना सिखाएं. औरतों ने  ही अपने लड़कों को सही शिक्षा नहीं दी है, तभी वे लड़कियों को मारते है. ये बदल रहा है और लड़कियां आत्मनिर्भर हो रही है. वे अपना निर्णय खुद ले पा रही है. पहले डिवोर्स को लोग शर्मनाक समझते थे. मुझे याद आता है, जब मेरे पिता ने मेरी मां को छोड़ दिया था और मैं स्कूल में नहीं कह पाती थी कि मेरी मां डिवोर्सी है. मैं अपने दोस्तों को कहती थी कि वे बाहर गाँव में रहते है. यही बहुत बड़ी बदलाव है.

https://www.youtube.com/watch?v=XIQRwZ-gza4

ज़िंदगी-एक पहेली: भाग-3

आइये अब जानते हैं अविरल की आने वाली जिंदगी के बारे में-

अविरल और अनु के फ़ाइनल एक्जाम के रिज़ल्ट काफी अच्छे आए थे . 4th के एक्जाम टॉप करने के बावजूद अविरल खुश नहीं थी. उसकी  खुशी कहीं गुम सी हो गयी थी.वह हर समय उदास रहने लगा. कोई नहीं समझ पा रहा था की अविरल क्यों उदास है पर अनु को अविरल की उदासी का कारण साफ-साफ समझ आ रहा था . अनु उसे समझाती  की भले ही उनके स्कूल अलग-अलग हो पर वो हर कंडिशन में उसके साथ है.वह उसे बहुत  समझाने कि कोशिश करती.  अविरल को थोड़ी देर तो समझ आता लेकिन फिर वो उदास हो जाता. एड्मिशन का टाइम आ चुका था. अनु का एड्मिशन दूसरे स्कूल में हो गया.

अविरल  को आज पहले दिन अकेले स्कूल जाना था. उसका मन भरा हुआ था .अनु भी बहुत उदास थी पर क्या करती . अविरल  अब स्कूल में एकदम शांत हो गया.  बच्चे उसे “ए हकले – ए हकले” कहकर चिढ़ाते लेकिन वह कुछ न बोलता. बस वहाँ से चला जाता. अविरल  स्कूल के दरवाजों की तरफ  बार बार देखता जहां से अनु हर पीरियड के बाद आती थी.

अब वो अपने आपको बहुत अकेला महसूस करने लगा था. अब अविरल का मन पढ़ाई में भी कम लगता था. कुछ दिनो में अविरल  का टूर फिर से जाने वाला था लेकिन इस बार अनु के बिना टूर पर जाने का उसका मन नहीं था. लेकिन माता- पिता और अनु  के समझाने पर वह चला गया.

अविरल को अनु ने समझा-बुझा कर टूर पर तो भेज दिया लेकिन कहीं न कहीं उसका मन बहुत बेचैन होने लगा था. उसका किसी भी काम में मन नहीं लग रहा था .वो रात दिन उसका इंतज़ार करती थी.

और हाँ यह बात 1995 कि है जब फोन नहीं हुआ करते थे. टूर में बच्चों ने अविरल  का खूब मज़ाक बनाया. यहाँ तक की  उसका सूटकेस भी  तोड़ दिया. वह रोने लगा . वह जल्दी से घर पहुँचने कि राह देखने लगा. यहाँ अनु भी अविरल  कि जगह तकिया लगाकर सोती. उसने खेलने कि जगहों पर कई बार लिखा-“भैया कब आओगे, जल्दी आओ न”.

ये भी पढ़ें- लंबी कहानी: कुंजवन (भाग-3)

10 दिनों बाद अविरल  वापस आ गया. समय बीतने लगा. माता पिता को लगता था कि अविरल  का हकलापन समय के साथ ठीक हो जाएगा लेकिन अब अविरल  डिप्रेशन में जाने लगा था. वह लोगों से दूर रहने लगा. कुछ समय बाद उसकी दोस्ती अमित से हो गयी. अमित की दोस्ती ने अविरल को एक सहारा तो दिया लेकिन कहीं न कहीं उसकी पढ़ाई पर असर भी डाला . 5th क्लास का रिज़ल्ट कुछ खास अच्छा नहीं आया. दो तीन साल और बीत गए. अब अविरल  के स्कूल में भी कोएड एडुकेशन स्टार्ट हो गयी.

अमित की चचेरी बहन पल्लवी  और उसकी दोस्त सुमि का एड्मिशन भी उसी स्कूल में हो गया. अमित, अविरल  और पल्लवी तीनों अच्छे दोस्त बन गए और बाद में पल्लवी की दोस्त सुमि भी अविरल  से बात करने लगी. इनमे से कोई भी कभी अविरल  का मज़ाक नहीं बनाता था. सभी उससे बोलते थे कि जब तुम्हें आन्सर आता है तो तुम क्लास में बताते क्यूँ नहीं. अविरल  कुछ नहीं बोलता था. अविरल  के दोस्तों को अविरल  का भोलापन देखकर बहुत दुख होता.

अविरल को दोस्त तो मिल गए थे लेकिन उसकी कमी उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी. जब वह औरों से अपनी तुलना करता तब वह अपने हकलापन को अपनी सबसे बड़ी कमी समझता . उसका रिज़ल्ट भी साल दर साल खराब होता चला गया. अविरल  सुमि को अपनी दूसरी बहन मानने लगा था जो कि स्कूल में हमेशा उसके साथ रहती. वो अनु की तरह ही अविरल  को समझाती और उसकी बात सुनती थी. देखते ही  देखते 10th  का रिज़ल्ट भी  आ गया. अविरल  का रिज़ल्ट बहुत खराब आया. अविरल  के माता पिता बहुत गुस्सा हुए लेकिन अनु ने सबको समझा लिया.

अब अविरल  को लगने लगा कि वो न ढंग से  बोल पाता है, न पढ़ाई में अच्छा है तो उसका मर जाना ही अच्छा है. उसने कई बार सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन अनु का रोता हुआ चेहरा याद आता और वह रुक जाता.

10th के बाद अविरल  का एड्मिशन दूसरे कॉलेज में हो गया. वहाँ भी लड़के उसे चिढ़ाते थे ।अब अविरल को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था . एक बार तो वह जाकर लड़कों से भिड़ गया जहां उसे काफी चोटें भी आई. जब घरवालों ने उससे चोट के बारें में पूछा तो उसने बहाना बनाकर बात टाल दी.

लेकिन हर बार की इन्सल्ट उससे बर्दाश्त नहीं हो रही थी . एक दिन वह अपने  चचेरे भाई आसू के पास गया जो की लड़ाई झगड़े में लगा रहता था. उसने सारी बातें आसू को बताई ।अगले दिन अविरल और आसू कुछ लड़कों के साथ गए और जो अविरल को चिढ़ाते थे उनसे खूब मारपीट की. आज अविरल  बहुत खुश था. धीरे- धीरे अविरल  गलत संगत में पड़ने लगा. उसे यह सब अच्छा लगने लगा .अनु काफी हद तक उसे समझा कर रखती. लेकिन अविरल अब बड़ा हो रहा था उसे अपने आगे किसी की बात समझ नहीं आती थी.

अविरल  ने एक बार आसू  को बताया कि उसकी क्लास में एक लड़की (सुमि) है जिसे वह अपनी बहन मानता है उसे कुछ लड़के घर आते- जाते  परेशान करते हैं. अगले दिन अविरल  और आसू  कुछ लड़कों के साथ सुमि  के पीछे- पीछे चलने लगे. जैसे ही कुछ लड़के सुमि को परेशान करने आए, आसू अपने दोस्तों के साथ वहाँ लड़ने पहुँच गया. उसके बाद वो लड़के कभी सुमि  को परेशान करने नहीं आए.

ये भी पढ़ें- 16वें साल की कारगुजारियां

आसू  मन ही मन सुमि  से प्यार करने लगा. लेकिन सुमि  उसे बिलकुल पसंद नहीं करती थी. वह अविरल  से भी कहती कि आसू  से अलग रहे, लेकिन अविरल  नहीं मानता. आसू  ने 1 बार राश्ते में सुमि  को प्रपोज़ किया लेकिन सुमि  ने डांटते हुए कहा कि “मैं तुमसे नफरत करती हूँ, अगली बार मेरे पास मत आना”.

आसू दुखी होकर घर लौट गया.

अगले भाग में हम जानेंगे कि क्या सुमि आसू  को पसंद करेगी और क्या अविरल  उनकी हेल्प करेगा?

#coronavirus: इन 8 तरीको से बढ़ाएं इम्यूनिटी

इन दिनों कोरोना का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. पूरा विश्व इस महामारी से डरा हुआ है. लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं है आपको अपने इम्यूनिटी पर ध्यान देना है तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में जो आपकी इम्यूनिटी के लिए अच्छी होगी.  

नेहा को अचानक कफकोल्ड ने घेर लिया. शुरू में सब यही मानते रहे कि ये सब मौसम में बदलाव के कारण हुआ है, लेकिन जब यह लगातार बना रहा तो घरवालों को चिंता हुई और वे उसे डाक्टर के पास ले गए. तब डाक्टर ने बताया कि नेहा का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो गया है, जिस की वजह से उस के शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत नहीं रही है. इम्यून सिस्टम के कमजोर होने की वजह नेहा का खानपान व लाइफस्टाइल का सही न होना है. इस बारे में फिजिशियन डा. सुबोध गुप्ता ने बताया कि इम्यून सिस्टम हमारे शरीर को कीटाणुओं और विषाणुओं से बचा कर हमें तंदुरूस्त रखता है. जब इस में गड़बड़ी आती है तभी हमारा शरीर बीमारियों से नहीं लड़ पाता है. इसलिए फिट रहने के लिए इम्यून सिस्टम का स्ट्रौंग होना बहुत जरूरी है. इन टिप्स पर गौर कर आप फिट रह सकती हैं:

1. पूरी नींद लें और तनाव से रहें दूर

हर व्यक्ति के लिए 7-8 घंटे सोना जरूरी है, मगर आजकल के व्यस्त जीवन और नाइट शिफ्ट जौब के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाता. इस के अलावा कंपीटिशन के कारण तनाव भी बढ़ रहा है, जिस की वजह से कौर्टिसोल लैवल बढ़ जाता है, जो इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाने का काम करता है. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद की सेहत की अनदेखी न करें.

ये भी पढ़ें- इरादों को पूरा करने के लिए हड्डियों को मजबूत बनाना है जरूरी

2. स्मोकिंग से बनाएं दूरी

आज स्मोकिंग ट्रैंड बन गया है. पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी सिगरेट पीने में पीछे नहीं हैं. स्मोकिंग उन की सेहत के लिए घातक साबित हो रही है. औलाद न होने की बढ़ती परेशानी का यह सब से बड़ा कारण है. स्मोकिंग करने से कई प्रकार के कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए स्मोकिंग से दूरी बनाएं.

3. शराब दे मौत को न्यौता

स्मोकिंग की ही तरह शराब पीना भी आजकल आम बात हो गई है. शराब पीने वाले भले इसे अपनी शान समझें, लेकिन यह लिवर को डैमेज कर देती है. इसलिए अगर आप जीना चाहते हैं, तो तुरंत शराब पीना छोड़ दें.

4. पानी और हरी सब्जियां

पानी जहां शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है वहीं सब्जियों में भरपूर मात्रा में कैल्सियम, फाइबर, विटामिन व खनिज होते हैं जो न सिर्फ शरीर की काम की ताकत बढ़ाते हैं, बल्कि रोगों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाते हैं.

5. प्रोबायोटिक्स हैं फायदेमंद

हमारे शरीर में गुड और बैड दोनों तरह के बैक्टीरिया होते हैं. जब शरीर में बैड बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ जाते हैं, तब हम जल्दीजल्दी बीमार होने लगते हैं. इसलिए दही को अपने खाने का हिस्सा जरूर बनाएं. यह आप की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा.

6. सन ऐक्सपोजर जरूर लें

शरीर को विटामिन डी की जरूरत होती है, जिसे धूप से लिया जा सकता है. इस से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.

7. एक्सरसाइज को न करें इग्नोर

अगर आप फिट रहना चाहती हैं, तो भले ही आप कितनी भी बिजी क्यों न हों, सुबह 15-20 मिनट कसरत के लिए निकालना न भूलें. कसरत से ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहने के साथसाथ वजन भी नहीं बढ़ता है और शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत भी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को है अलर्ट रहने की जरूरत

8. ड्राईफ्रूट्स भी हैं लाभकारी

ड्राईफ्रूट्स ज्यादातर लोग इसलिए नहीं खाते कि कहीं मोटे न हो जाएं. हकीकत में यह उन के मन का वहम होता है, क्योंकि ड्राईफ्रूट्स में विटामिंस, मिनरल्स, फाइबर आदि काफी मात्रा में होने के कारण ये इम्यूनिटी बढ़ाते हैं.

#coronavirus: स्मार्ट तरीके से करें घर की सफाई

कोरोनावायरस के बढ़ते केस लोगों के दिल में डर बढा रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को इन सबसे बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में घर की साफ सफाई और जरूरी हो गई है. इसीलिए हम आपको घर को जर्म फ्री क्लीनिंग और कोरोनावायरस से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.

घर में फर्श, दीवारों, सिरैमिक टाइल फ्लोर्स, सीढि़यों व सीढि़यों की रेलिंग, फर्नीचर आदि पर जानेअनजाने दागधब्बे पड़ ही जाते हैं. मगर इन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं. बाजार में भी और घर में भी ऐसा बहुत सा सामान उपलब्ध रहता है, जिस से इन दागधब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है.

अमेरिका के मैरी मैडस के ट्रैनिंग मैनेजर डेबरा जौनसन द्वारा जांचेपरखे व आजमाए गए इन नुसखों द्वारा आप भी अपने घर में कहीं भी पड़े दागधब्बों को आसानी से छुड़ा सकती हैं.

यदि आप के घर में सिरैमिक फ्लोर है और उस पर दागधब्बे पड़ गए हैं, तो स्पंज पर बेकिंग सोडा बुरक कर हलके गीले किए धब्बों पर तब तक रगड़ें जब तक कि धब्बा मिट न जाए. इसी तरह सोडियम बाइकार्बोनेट के इस्तेमाल से न केवल दागधब्बे दूर होते हैं, बल्कि उस जगह की चमक भी बरकरार रहती है.

ये भी पढ़ें- सही ब्रा चुनना है जरूरी

चमक रहे बरकरार

दीवारों और सीढि़यों की रेलिंग की चमक को बरकरार रखने के लिए बाजार में उपलब्ध मिस्टर क्लीन मैजिक इरेजर को पानी से गीला कर निशान वाले स्थान पर हलके हाथों से धीरेधीरे गोलाई में घुमाते हुए रगड़ने से दागधब्बे कुछ ही मिनटों में छूट जाते हैं. यदि दाग जिद्दी हैं तो जरा रुकिए. इस स्थान को सूखने दीजिए, फिर यही प्रक्रिया दोहराइए. दाग चले जाएंगे.

आज भी कई घरों, पुराने होटलों या रेस्तरांओं में लिनोलियम के फर्श दिखाई देते हैं. यदि इस फर्श पर कहीं दाग पड़ गए हों तो घर में उपलब्ध टूथपेस्ट को किसी पुराने कपड़े पर लगा कर दागों पर रगड़ने पर जिद्दी दागों से छुटकारा पाया जा सकता है.

बाजार में उपलब्ध माइक्रोफाइबर कपड़े को फर्नीचर पर लगे दाग पर धीरेधीरे मलने से दाग आसानी से छुड़ाया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि माइक्रोफाइबर कपड़े को रगड़ें नहीं.

अमेरिका में हौलिडे क्लीनिंग का बहुत चलन है. रोजमर्रा की भागमभाग में वहां रोजाना सफाई करने का न तो किसी के पास वक्त होता है और न ही जरूरत. इसलिए अमेरिकी लोग वीकऐंड में या फिर हौलिडे पर पूरे घर की जम कर सफाई करते हैं, जिसे डीप क्लीनिंग का नाम दिया जाता है.

यही चलन आजकल भारतीय मल्टी नैशनल कंपनियों (एमएनसी) में काम कर रहे युवा जोड़ों का है. इन में काम करने वालों के पास खाना खाने तक का वक्त नहीं होता तो सफाई का कहां से होगा? इसलिए ये क्लीनिंग के लिए बाजार में उपलब्ध क्लीनिंग एजेंट के साथ बेकिंग सोडा लाना नहीं भूलते. बाथरूम की टाइलों, दीवारों, लौंड्रीरूम, लिविंगरूम आदि में लगे दागधब्बों को बेकिंग सोडे से आसानी से छुड़ाया जा सकता है. इस के अलावा कालीन पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा बुरक कर कालीन को वैक्यूम करें. कालीन एकदम साफ हो जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी.

बैडरूम में ताजगी

इसी प्रकार बैडरूम में ताजगी लाने के लिए कंबल पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा बुरक दें. फिर उसे जोरजोर से झाड़ दें. बदबू भी दूर हो जाएगी. फ्रिज में रखी चीजें देर तक ताजा बनी रहें, इस के लिए एक डब्बी में बेकिंग सोडा डाल कर उसे फ्रिज में रख दें. उन की ताजगी बनी रहेगी. इसी तरह कुकिंग रेंज, माइक्रोवेव ओवन, चिमनी आदि पर भी बेकिंग सोडा मिले पानी में भीगे कपड़े को इन पर मलने से इन की गंदगी से छुटकारा पाया जा सकता है. सिंक को भी बेकिंग सोडे से चमकाया जा सकता है. डस्टबिन की चमक बरकरार रखनी हो तो भी इसे आजमाना न भूलें.

ये भी पढ़ें- ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा

आपकी स्लीपिंग पोजीशन खोलती है आपके रिश्तों का राज

क्या आपने कभी सोचा है कि पार्टनर के साथ बेड शेयर करते वक्त जब आप और आपका पार्टनर दोनों गहरी नींद में होते हैं तो आपका स्लीपिंग पोजीशन कैसा होता है? शायद नहीं, क्योंकि आपको इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बाकी हर चीजों की तरह आपके सोने का तरीका भी आपके रिश्ते के बारे में कई राज खोलता है.

जी हां एक शोध से पता चला है कि सोते वक्त आपकी बौडी लैंग्वेज आपके रिश्ते के बारे में बहुत सी बातें बताती है. ये आपके आपसी संबंध और एक दूसरे की फीलिंग को भी बयां करती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका सबकोंशियस(अवचेतन) आपके सोने के तरीके को नियंत्रित करता है. तो देर किस बात की चलिए जानते हैं इसके बारे में.

1. लिबर्टी लवर्स

Loverty-Lover

लिबर्टी लवर्स एक दूसरे की तरफ कमर करके सोते हैं और इस दौरान उनके बीच स्पेस भी होता है. यह पोजीशन उन कपल्स के बीच सामान्य है जो काफी समय से रिश्ते में हैं. इस पोजीशन का मतलब है कि आप बिना छुए भी एक-दूसरे से जुड़े हो सकते हैं और आप अलग रहकर भी एक-दूसरे को उतना ही प्यार करते हैं. आपको अकेले बहुत सी चीजें करना अच्छा लगता है साथ ही आप अपने साथी से सारी चीजें शेयर करना भी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रिश्तों को सुधारें ऐसे

2. द चेजिंग स्पून

Chasing-Pose

इस पोजीशन में एक व्यक्ति अपने बिस्तर के एक ओर सोता है जबकि दूसरा व्यक्ति शारीरिक तौर पर उससे जुड़ने के लिए उसे चेंज करता है. इस पोजीशन का मतलब है कि आपके रिश्ते में एक व्यक्ति अधिक स्पेस चाहता है जबकि दूसरा व्यक्ति अपने साथी के साथ अधिक समय चाहता है. इस पोजीशन को देखकर आपको एकतरफा कनेक्शन का एहसास होता है.

3. बैक किसर्स

Back-Kisser

ज्यादातर कपल्स इस पोजीशन को पसंद करते हैं. इस स्लीपिंग पोजीशन में कपल्स एक दूसरे की तरफ कमर करके सोते हैं. इस दौरान उनकी स्पाइन आपस में कौन्टेक्ट करती है. अगर आप इस पोजीशन में सोती हैं तो इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे के साथ को महत्व देने के साथ ही आप अपने निजी स्पेस को भी अहमियत देती हैं.

ये भी पढ़ें- अगर रिश्तों में हो जलन की भावना

4. द अनरेवलिंग नौट

unraveling-knot

द अनरेवलिंग नौट स्लीपिंग पोजीशन में दोनों व्यक्ति नौट बनाते हैं लेकिन वो इस नौट में अधिक समय के लिए नहीं रहते और कुछ समय के बाद नौट को खोल देते हैं. सम्बंध विशेषज्ञ कहते हैं कि यह पोजीशन अधिकतर उन कपल्स में होती है जो कुछ समय के लिए साथ होते हैं. जो कपल्स इस पोजीशन में सोते हैं उन्हें इंटिमेसी के साथ-साथ अपनी आजादी भी पसंद होती है. हालांकि केवल 8 प्रतिशत लोग ही इस पोजीशन को पसंद करते हैं.

ढिंचैक पूजा ने बनाया #coronavirus पर गाना, फैंस ने ऐसे उड़ाया मजाक

बिग बौस (Bigg Boss) से फैंस के बीच पौपुलर होने वाली ढिंचैक पूजा का हर गाना सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही कोरोना वायरस के ऊपर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का एक सौंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही इसके साथ कई फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का न्यू सौंग….

ये है नया गाना

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का हाल ही में सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. दरअसल अपने मजेदार गानों के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली सिंगर और रैपर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपना नया गाना ‘होगा ना कोरोना’ (Hoga Na Corona) को रिलीज किया है. इस गाने के जरिए ढिंचैक पूजा ने देश-दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस की बात छेड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

New video song out on my YouTube channel ? Hogs na corona #coronavirus #itscoronatime #coronachallenge

A post shared by Dhinchak Pooja (@dhinchakofficial) on


ये भी पढ़ें- #coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

लोगों ने शेयर किये कई मीम्स

जहां भारत में एक तरफ लोग कोरोना से डर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. इसी के साथ ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के नए गाने से लोगों ने नए नए मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. वहीं लोग लगातार इन मीम्स को शेयर कर रहे हैं.

लोगों ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

@dhinchakofficial #dhinchakpooja #coronavirus #corona #meme #sarcasm

A post shared by memes wale Chachhaa (@niggas_with_no_job) on

‘होगा ना कोरोना’ (Hoga Na Corona) सौंग को देखने के बाद फैंस का कहना है कि ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का ये सौंग कोरोना वायरस से भी खतरनाक है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के इस सौंग से तो कोरोना वायरस खुद डर कर भाग जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Peeche dekho peeche!?? #dhinchakpooja #memes #dhinchakpoojamemes #savage #dopegirls #girlmemer #lol #justforfun #gocorona

A post shared by SPD-f. memes (@go_pa_gurl_.memes) on

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

बता दें, ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस में आने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं.

#coronavirus की वजह से बंद हुई Ye Rishta की शूटिंग, दिल्ली रवाना हुए कायरव

कोरोना वायरस के चलते लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है. वहीं सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehkata Hai) के कायरव यानी तन्मय ऋषि  (Tanmay Rishi) भी छुट्टियों पर हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं उनके वायरल फोटोज…

कोरोना के कहर से मिली छुट्टी

मुंबई में कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए कई सीरियल्स की शूटिंग बंद कर दी गई है, बीते दिनों ही तन्मय को ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर देखा गया है, जिसके बाद तन्मय ऋषि अब वह ब्रेक मिलते ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

#byebyemumbai … will miss u…see u soon…stay safe…stay healthy.. delhi I m coming… # feeling excited

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

 

View this post on Instagram

 

?humble message? to all my dear friends Request to all to keep Social Distancing and help our government to fight against Corona.

A post shared by Tanmay Rishi Shah (@tanmayrishi) on

औनस्क्रीन मां नायरा भी नहीं हैं कम

एक तरफ कायरव अपनी छुट्टियां को दिल्ली में बिताने के लिए तैयार है तो वहीं कायरव की औनस्क्रीन मां शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी अपनी छुट्टियों को एन्जैय करने में लगी हैं. शिवांगी ने हाल ही में एक टिकटौक वीडियो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवांगी बौलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ गाने को गुनगुनाती दिखाई नजर आ रही हैं.

शिवांगी की पिंक कलर के ड्रेस में फैंस ने की तारीफ

वीडियो के दौरान शिवांगी ने पिंक कलर की ड्रेस कैरी करती दिखीं. शिवांग के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ आ गया है. कार्तिक और नायरा की 7 साल पहले खोयी हुई बेटी वापस आ गई है, जिसको ढूंढने के लिए नायरा और कार्तिक हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद खत्म नहीं हो रहा Mohena Kumari का वेकेशन, पति के साथ पहुंचीं देहरादून

शादी से लेकर पार्टी तक परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये 6 ब्लाउज

बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फैशन सिंपल के साथ फैशनेबल है. कूल पैंटसूट और फॉर्मल सूट से लेकर साड़ी तक दीपिका लुक बेहद खूबसूरत है. वहीं ट्रेडीं साड़ियों के साथ फैशनेबल ब्लाउज आपके लुक को चार चांद लगा सकते हैं. आज हम आपको दीपिका के कुछ ट्रैंडी और फैशनेबल ब्लाउज के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी कहीं भी आसानी से कैरी करके अपने लुक को खूबसूरत बना सकते हैं.

1. दीपिका बौटम नेक ब्लाउज है परफेक्ट

अगर आप पार्टी में साड़ी के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का बौटम नेक ब्लाउज परफेक्ट है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ अगर ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन टिप्स: समर में दिखें हौट और कूल

2. ब्लाउज का बो नेक फैशन

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का बो नेक फैशन ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को नया और शानदार बनाने में मदद करेगा.

3. डीप नेक ब्लाउज करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप डीप नेक ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का हाफ स्लीव विद डीप नेक ब्लाउज ट्राय करें. हैवी कारीगरी वाली साड़ी के साथ आप डीपनेक ट्रैंडी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. वाइट साड़ी के साथ करें ट्राय ये ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ ट्रैंडी ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका के वाइट साड़ी के सौथ कौम्बिनेशन वाले ब्लाउज को ट्राय करें. ये आपके लुक को किसी फैमिली गैदरिंग में परफेक्ट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

5. फुल स्लीव वाला ब्लाउज ट्राय करें

 

View this post on Instagram

 

much to celebrate…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अगर आप हैवी लहंगे के साथ कुछ सिंपल और ट्रैंडी ब्लाउज ट्राय करना चाहते हैं तो ट्राय करें दीपिका का ये सिंपल फुलस्लीव ब्लाउज विद डीपनेक ब्लाउज ट्राय करें.

6. प्रिंटेड साड़ी के साथ ट्राय करें 

 

View this post on Instagram

 

Deepika Padukone wearing @sabyasachiofficial ? #Throwback #DeepikaPadukone #DeepikaPCrazens

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapcrazens) on

अगर आपके पास प्रिंटेड साड़ी है तो उसके साथ दीपिका का ये स्लीवलेस ब्लाउज ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाने में मदद करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें