पाखी को शाह परिवार के खिलाफ करेगा अधिक, Anupama सिखाएगी सबक

सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पर इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए ट्विस्ट लाते नजर आ रहे हैं. इसी के चलते अनुपमा का बरखा के भाई पर गुस्सा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Update)…

बा ने सुनाई खरी-खोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE REAL SHOPPING (@anupma.maa)

अब तक आपने देखा कि वनराज के बाद बा भी कपाड़िया फैमिली पर गुस्सा करती है. हालांकि अनुपमा उन्हें शांत रहने के लिए कहती है लेकिन वह एक नहीं सुनते, जिसके चलते पूरा कपाड़िया परिवार शाह हाउस से चला जाता है. वहीं घर जाकर बरखा अपने भाई अधिक को पाखी और शाह फैमिली से दूर रहने के लिए कहती है.

पाखी को भड़काएगा अधिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama episode (@anupamaastarplus01)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुपमा के बीच बहस होगी, जिसके चलते वनराज उसे कपाडिया फैमिली को शाह फैमिली से दूर रखने के लिए कहेगा. हालांकि अनुपमा, वनराज की बातों का करारा जवाब देखी और उसकी क्लास लगाती दिखेगी. दूसरी तरफ पाखी, अधिक से वीडियो कॉल पर बात करेगी, जिसमें अधिक उसे कहेगा कि जब माता-पिता अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेज सकते हैं, लेकिन उसे घर से बाहर नहीं भेजना चाहते और न ही दोस्ती करने देना चाहते हैं. इसी के साथ वह कहेगा कि अब वह एक वयस्क है और उन्हें अपने फैसले और दिल की बात सुनने का अधिकार है और उसके माता-पिता के कहने पर किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए. वहीं अधिक उसे विदेश जाकर पढ़ाई करने की सलाह देगा, जिसके लिए पाखी मान जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupam.maa)

अनुपमा पूछेगी सवाल

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा से कहेगा कि उसके बच्चों के मामले में उसका कोई अधिकार नहीं है. इसीलिए उसे ये लड़ाई खुद लड़नी होगी और अधिक से भी बात करनी होगी. वहीं वनराज, पाखी से कहेगा कि वह अनुपमा के अलावा कपाड़िया परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई रिश्ता नहीं रखने देगा, जिसे सुनकर पाखी परेशान नजर आएगी. इसी के बाद अनुपमा, अधिक से सवाल करेगी कि क्या वह पाखी को सिर्फ यह कहने के लिए एक कमरे में ले गया कि वह उसे पसंद करता है या उसका कोई और इरादा था, जिसे सुनकर अधिक और पूरा परिवार हैरान रह जाएगा.

GHKKPM: पाखी-विराट को साथ देख भड़के सई के फैंस, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां भवानी, पाखी के सरोगेसी मां बनने के सपोर्ट में आ गई है तो वहीं सई को भी अपने बच्चे के लिए नई मां बन गई है. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट और पाखी (Neil Bhatt And Aishwarya Sharma) का बदला रुप देखकर सई के फैंस गुस्से में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

देवर भाभी की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

बीते दिनों देवर भाभी की रियल लाइफ जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्मार्ट जोड़ी में नजर आए थे, जिसमें फैंस ने उन्हें पसंद किया था तो वहीं कुछ लोग उनकी इस जोड़ी के खिलाफ थे. हालांकि कपल को इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ा था. इसी बीच सेलेब्रिटी कपल ने ब्लैक लुक में अपने फैंस के लिए नई फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, फोटोज में पाखी और विराट के लुक में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रॉयल पोज देते दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने नए प्रौजेक्ट का ऐलान किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

सई-विराट के फैंस को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

फोटोज शेयर करते ही जहां फैंस दोनों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं सई-विराट के फैंस इन फोटोज को देखकर नए ट्रैक का अंदाजा लगा रहे हैं और एक्ट्रेस को खरी खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, फोटोज में पाखी और विराट के लुक में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पोज दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस अपकमिंग ट्रैक का अंदाजा लगा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💚💛 (@neilwarya.ghkkpm)

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अपकमिंग एपिसोड में सई की सरोगेट मदर के देरी से आने पर भवानी, पाखी को सरोगेट मदर बना देगी. वहीं सई और विराट एक-दूसरे से झगड़ते दिखेंगे. हालांकि पाखी इस बात का फायदा उठाएगी और परिवार का दिल जीतने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ विराट भी पाखी का शुक्रिया अदा करेगा. लेकिन अब देखना होगा कि पाखी की चालों का सई क्या जवाब देगी.

Imlie को अपना मोहरा बनाएगी मालिनी, प्रोमो में दिखी झलक

स्टार प्लस सीरियल इमली (Imlie) की टीआरपी इन दिनों गिरती जा रही है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल के पुराने चेहरे वापस लाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में खबरें थीं कि मालिनी यानी एक्ट्रेस मयूरी देशमुख (Malini aka Mayuri Deshmukh) की शो में वापसी होने वाली है. वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली के साथ खेल खेलेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि ज्योति के प्लान के कारण आर्यन किडनैप हो जाता है, जिसके कारण इमली कैरी बनकर आर्यन को बचाने की कोशिश करती हुई दिखती है. वहीं अब इस ट्रैक में मालिनी (Mayuri Deshmukh) और उसकी मां अनु की एंट्री होने वाली है. दरअसल, प्रोमो में मालिनी ढेर सारे खिलौने के सामने खड़ी होती है और कहती है कि भले ही इमली और उसने बचपन में साथ खिलौनों से नहीं खेला लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अब वह वापस आ गई है. इसके बाद वह इमली से यह पूछती है कि क्या वह अपनी दीदी के साथ नहीं खेलेगी. इसी के साथ वह खिलौनों को जलाते हुए कहती है कि अब इमली उसका खिलौना बनेगी, जिसके साथ वह खेल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhavi ❤️❤️ (@arylieloves)

ज्योति का होगा पत्ता साफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो मालिनी की एंट्री से पहले ही आर्यन की दोस्त ज्योति की छुट्टी होने वाली है. दरअसल, खबरों की मानें तो ज्योति का सच आर्यन के सामने आ जाएगा और वह उसे जेल भेज देगा. वहीं इसी के साथ इमली की लाइफ में मालिनी और उसकी मां की एंट्री होगी. हालांकि जहां मालिनी की एंट्री से फैंस खुश हैं तो वहीं मालिनी के रोल में मयूरी देशमुख को सेट पर पाकर इमली यानी सुंबुल तौकीर खान भी बेहद एक्साइटेड हैं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauba (@jyotigauba)

जल्द शादी करेंगे ‘कसौटी जिंदगी के’ के ‘अनुराग’, इंटरव्यू में कही ये बात

सीज़ैन खान का नाम आज एक बड़े टीवी कलाकारों में जोड़ा जाता है. उन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया था. हालाँकि उन्हें पायलट बनना था, लेकिन उन्हें लगातार मॉडलिंग से टीवी शो के ऑफर आने लगे. उन्हें ड्रामा सीरीज ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते है.वर्ष 2001 से वर्ष 2008 तक चलने के दौरान वे हर परिवार में पहचाने जाने लगे. उनके इस अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा मिली और उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते. हालाँकि स्वेता तिवारी और सीज़ैन खान की जोड़ी छोटे पर्दे पर बहुत हिट थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच शीत युद्ध चलता रहा.

टेलीविजन उद्योग का हिस्सा होने के साथ-साथसीज़ैन ने पाकिस्तानी और मध्य पूर्व एशियाई टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है. उनके पिता उस्ताद रईस खान एक तबला वादक थे, जिनका जन्म भारत में हुआ, लेकिन वे बाद में पाकिस्तान में बस गए थे. सीजैन जब तीन साल के थे, तब उनके पिता ने माँ से डिवोर्स ले लिया.उनकी माँ ने ही उनका पालन-पोषण किया है. उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली है. पिता की कमी उन्हें जीवन में कभी नहीं हुई.सीज़ैन खान 3 साल से आफशीन को डेट कर रहे है और जल्दी ही शादी करने वाले है.

अभी सीज़ैन खान सोनी टीवी पर अपनापन – बदलते रिश्तों की बंधन’ में मुख्य भूमिका निखिल जयसिंह की निभा रहे है, इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. आइये जाने उनके सफ़र की कहानी उनकी जुबानी.

सवाल – अभिनय में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली? क्या ये एक इत्तफाक रहा?

जवाब – इत्तफाक नहीं कहूंगा, मुझे रूचि थी. मैं मॉडलिंग बहुत करता था, लेकिन मुझे पायलट बनने की इच्छा थी. उसमे सफल नहीं हो पाया, लेकिन मॉडलिंग से मुझे कुछ फिल्में मिलनी शुरू हो गयी थी और मैंने साथ में एमबीए का कोर्स करना भी शुरू कर दिया था. पढाई और फिल्मों में काम करते हुए मुझे परेशानी हो रही थी, इसलिए मैंने पढाई छोड़कर फिल्मों में काम करने लगे, लेकिन फिल्में नहीं चली. मैने फिर से मॉडलिंग करनी शुरू की और उससे अपना खर्चा चला लिया करता था.

सवाल – किसी प्रोडक्शन हाउस का फेवोरिट होना कैसे संभव होता है?

जवाब – इस इंडस्ट्री में दोस्ती से अधिक उस चरित्र में कलाकार का फिट होना है. मेरा पहला चर्चित शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी एकता कपूर ने मुझे फिट पाया और मौका दिया. इससे मुझे दर्शक जानने लगे और मुझे आगे काम मिलना आसान हो गया.

सवाल – इस शो में आपको खास क्या लगा?

जवाब –ये चरित्र बाकी सभी से अलग है, इसमें मुझे चुनौतियाँ भी बहुत अधिक है. एक कलाकार के रूप में नई भूमिका मुझे सबसे अधिक ख़ुशी देती है.

सवाल – इसमें आपको कुछ तैयारियां करनी पड़ी?

जवाब – इसमें तैयारियां निर्देशक के अनुसारकरना पड़ा. रोजमर्रा की जिंदगी में जिसे आप आसपास देखते है, उसमें थोड़े खुद की अनुभव को जोड़कर निभाना आसान होता है, लेकिन जब आपने उसे देखा ही नहीं, तो मुश्किलें आती है, जैसे मैं मैरिड नहीं हूं, लेकिन मुझे मैरिड व्यक्ति की भूमिका निभानी पड़ रही है.

सवाल – धारावाहिकों में एक सी भूमिका सालों करनी पड़ती है, उस चरित्र से निकलकर दूसरे में काम करना कितना मुश्किल होता है? इसे कैसे कर पाते है?

जवाब – ये सही है कि किसी भी चरित्र में एक बार घुस जाने पर उससे निकलना मुश्किल होता है, लेकिन मुझे नहीं होता, क्योंकि मैं सेट से निकलने से पहले ही खुद को सीज़ैन खानसमझा देता हूं. इसलिए आसानी से स्विच ऑन और स्विच ऑफ़ कर लेता हूं.

सवाल – आप मुंबई के है और पायलट बनना चाहते थे, लेकिन इंडस्ट्री में काम निश्चित नहीं होता, ऐसे में परिवार ने कैसे सहयोग दिया?

जवाब – मेरी माँ चाहती थी कि मैं कुछ अच्छा काम करूँ, उसने मुझे कभी किसी काम को करने से रोका नहीं, उन्हें ख़ुशी हुई कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूं.

सवाल – आप शादी कब करने वाले है?

जवाब – मैं जल्दी ही अपनी प्रेमिका अफशीन से शादी करने वाला हूं. पिछले 3 सालों से मैं उनसे जुड़ा हूं. वह बहुत बढ़िया बिरयानी बनाती है. मैने उसके हाथ की बिरयानी खाने के बाद ही उन्हें प्रपोज किया था.

सवाल – बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में सफल होना कितना मुश्किल होता है?

जवाब – प्रतिभा, मेहनत और लगन से काम करने पर सफलता अवश्य मिलती है. साथ ही खुद की प्रतिभा को जांच लेना जरुरी है, कमी अगर है तो उसे ठीक करने के लिए प्रशिक्षण लेना आवश्यक है.

Debina-Gurmeet ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) डिलीवरी के बाद से ही ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को वीडियो और रील्स के जरिए करारा जवाब देती नजर आई हैं. हालांकि इन वीडियोज में अपनी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) की बेटी (Debina-Gurmeet Daughter) का चेहरा छिपाती दिखीं. लेकिन अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर कर दी है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं देबीना-गुरमीत की बेटी की पहली झलक…

बेटी की दिखाई पहली झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबीना बनर्जी अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करना नहीं भूलतीं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति गुरमीत चौधरी संग बेटी लियाना (Lianna Chaudhary) की फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, फोटो में कपल अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहा है. वहीं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन  में लिखा, ‘लियाना का इंट्रोडक्शन… हमारा दिल एक हो गया. हमारे दिल इतने भरे हुए हैं – यह जानकर कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत साथ का हिस्सा हैं .. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और इंतजार किया. उसका चेहरा देखने के लिए तरस गए. @lianna_चौधरी #हमारी बेटी #gurmeetdebina.’

फैंस ने लुटाया प्यार

सेलेब्रिटी कपल की बेटी की पहली झलक देखते ही जहां सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी तो वहीं फैंस हार्ट और स्माइली इमोजी से लियाना पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कपल की दूसरी वीडियो और फोटोज भी बेटी के साथ सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बता दें, 3 अप्रैल 2022 को एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी बेटी लियाना के पेरेंट्स बने थे, जिसके बाद एक्ट्रेस देबीना कई बार ट्रोलर्स के बेटी के साथ लापरवाही के इल्जामों के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे चुकी हैं. वहीं साथ ही वह ट्रोलर्स की बातों को अनदेखा करने की भी सलाह देती नजर आती हैं.

Anupama-वनराज के रिश्तों पर सवाल उठाएगी पाखी, देखें नया प्रोमो

टीवी के पौपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसका मेकर्स ने प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. नए प्रोमो में जहां वनराज का बरखा के भाई अधिक पर गुस्सा देखने को मिल रहा है तो वहीं पाखी का माता-पिता के खिलाफ होना नजर आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो की झलक…

प्रोमो में दिखा वनराज का गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वनराज अपनी बेटी पाखी और अधिक को क्लोज होते हुए रंगे हाथों पकड़ लेता है और पूरे परिवार के सामने बरखा के भाई को जोरदार तमाचा मारता नजर आ रहा है. वहीं अधिक के बारे में पूरे परिवार को बताता है, जिस पर पाखी भड़कते हुए दिख रही है. दरअसल, वनराज (Sudhanshu Pandey) की बात को सुनते ही पाखी जवाब में कहती दिख रही है कि अधिक और वह एक-दूसरे को पसंद करते हैं और वनराज और अनुपमा को ताना मारते हुए कहती है कि उसके घर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल सकता है या 50 साल में दूसरी शादी हो सकती है तो वह अपनी पसंद के साथ क्यों नहीं रह सकती है. पाखी की यह सब सुनते ही अनुपमा और वनराज समेत पूरा परिवार हैरान नजर आता है.

गोदभराई में अनुपमा को हुआ शक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv serials (@tvser123)

अब तक आपने देखा कि किंजल के गोदभराई सेलिब्रेशन में बा, राखी, बरखा के बीच तानों का सिलसिला चलता है. हालांकि अनुपमा पूरी बात संभालने के कोशिश करती नजर आती है. वहीं पाखी और बरखा के भाई अधिक के बीच नजदीकियां देखने को मिल रही है. लेकिन अनुपमा और समर को दोनों पर शक हो चुका है. वहीं फैंस के रिएक्शन की बात की जाए तो जहां फैंस पाखी को बद्तमीज कह रहे हैं तो वहीं वनराज को आईना दिखाने की बात कहते दिख रहे हैं.

Anupama-अनुज के सामने बरखा के भाई को थप्पड़ मारेगा वनराज, पाखी बनेगी वजह

रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है, जिसके चलते मेकर्स भी नए-नए दिलचस्प मोड़ लाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच किंजल के गोदभराई सेलिब्रेशन में जहां शाह परिवार मस्ती करता हुआ दिख रहा है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में पाखी के कारण बड़ा हंगामा होता हुआ दिखेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Upcoming Update) …

बरखा को भड़काती है राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupam.maa)

अब तक आपने देखा कि किंजल की मां राखी, बरखा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. हालांकि बरखा उसकी बातों में आने से इंकार कर देती है. लेकिन राखी दवे और बरखा की बात अनुपमा सुन लेती है और उसे करारा जवाब देती हुई नजर आती है.

किंजल देगी अनुपमा को मां का दर्जा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by A Serial (@im_anupamaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह और कपाड़िया परिवार गोदभराई में गेम खेलेंगे, जिसमें किंजल अपनी मां राखी की बजाय अनुपमा को अपने बच्चे की गॉडमदर का दर्जा देने की बात कहेगी. हालांकि अनुपमा कहेगी कि बच्चे को नाना और नानी दोनों का प्यार मिलना चाहिए. लेकिन किंजल कहेगी कि बिजनेस वूमन होने के कारण राखी ने किंजल के साथ समय नहीं दे पाई. लेकिन अनुपमा से मिलने के बाद उसने मां का प्यार जाना. किंजल की बात सुनकर जहां राखी इमोशनल हो जाती है. वहीं इस बात पर बरखा उसे ताना देगी, जिसे सुनकर राखी उससे कहेगी कि वह एक ही कश्ती में हैं तो उन्हें हाथ मिला लेना चाहिए. राखी दवे और बरखा को साथ देखकर अनुपमा घबरा जाती है.

अधिक को पीटेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupam.maa)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा पूरी परिवार के साथ मिलकर डांस करती दिखेगी. वहीं इस दौरान वनराज की एंट्री होगी, जो बरखा के भाई अधिक को घसीटता हुआ और थप्पड़ मारते हुए परिवार के सामने लाएगा. वहीं वनराज की हरकत देख अनुज को गुस्सा आ जाएगा. दरअसल, वनराज, अधिक और पाखी को साथ में देख लेगा, जिसके चलते वह घर में बवाल करेगा.

आर्यन के किडनैप होते ही Imlie की जिंदगी में होगी मालिनी की वापसी, पढ़ें खबर

सीरियल ‘इमली’ (Imlie) को दिलचस्प बनाने के लिए जहां मेकर्स ज्योति को नई-नई साजिशें करते दिखा रहे हैं तो वहीं आर्यन (फहमान खान) और इमली (सुम्बुल तौकीर) के रोमांस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. लेकिन अब मेकर्स ने कहानी को और भी मजेदार बनाने के लिए शो में दो कलाकारों की धमाकेदार वापसी (Malini Aka Mayuri Deshmukh Entry) का प्लान बना लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आर्यन होगा किडनैप

अब तक आपने देखा कि ज्योति का पर्दाफाश करने के चक्कर में इमली की हालत खराब होती नजर आ रही है. वहीं आर्यन भी इमली की बातों पर विश्वास नहीं कर पा रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में इमली की जिंदगी में नई मुसीबत आने वाली है. दरअसल, जहां राठौड़ हाउस में गुंडों की एंट्री होगी तो वहीं आर्यन किडनैप हो जाएगा.

मालिनी के साथ होगी इस विलेन की एंट्री

अपकमिंग एपिसोड में जहां आर्यन को बचाने के लिए इमली परेशान होगी तो वहीं मालिनी की शो में एंट्री होगी. दरअसल, हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में मालिनी की झलक देखने को मिली है, जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि वह अब सौतेली नहीं बल्कि सगी बहनों का फर्ज निभाती नजर आएगी. एक्ट्रेस की इस एंट्री से जहां फैंस बेताब हैं तो वहीं खबर है कि मालिनी के साथ-साथ उसकी मां अनु की भी एंट्री होते हुए दिखने वाली है.

ज्योति का ट्रैक नहीं कर रहे फैंस पसंद

हाल ही में नए विलेन यानी आर्यन की दोस्त ज्योति के ट्रैक से फैंस नाखुश हैं. वहीं एक के बाद एक आर्यन और इमली के रिश्ते के खिलाफ चालों को देख फैंस शो को बंद करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि मेकर्स फैंस के इस गुस्से के चलते शो में मालिनी की एंट्री करते हुए दिखने वाले हैं.

बता दें, हाल ही में इमली और आर्यन यानी फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के डेटिंग की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. हालांकि अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान किसी और शख्स को डेट कर रही हैं.

Mahhi Vij और Jay Bhanushali को कुक ने दी जान से मारने की धमकी

टीवी के पौपुलर कपल्स में से एक एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिसका कारण उन्हें धमकी मिलना है. दरअसल, हाल ही में कपल ने पुलिस में अपने कुक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कुक ने दी धमकी

हाल ही में एक्ट्रेस माही विज ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने हादसे से जुड़ी बातें शेयर की थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत ही सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘तीन दिन हुए थे और हमें पता चला कि वो चोरी कर रहा है, जिसके बाद मैंने पति जय को जानकारी दी तो उसने बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन वो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था. जब जय ने तर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा, ‘200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा. वो नशे में घुत था और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद हम पुलिस के पास गए. धमकी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे कुछ हो भी जाए तो मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी.’

फैमिली के लिए डरी हुई हैं माही

‘जब हम पुलिस स्टेशन गए तो वो मुझे फोन करता रहा, जिसकी मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग्स हैं. हर जगह इतना कुछ हो रहा है, जिसे देखकर बहुत डर लगता है कि क्या होगा अगर वो मुझे छूरा घोंप दे? अगर मुझे कुछ हुआ तो लोग बाद में विरोध करेंगे. फिर इसका क्या प्वॉइंट रह जाएगा? मैं अपनी फैमिली की सिक्योरिटी को लेकर डरी हुई हूं. मैंने सुना है कि वो जमानत पर बाहर है. क्या होगा अगर वो रियलिटी में जेल से बाहर आने के बाद लोगों को इकट्ठा करता है और हमें निशाना बनाता है?’

बता दें, टीवी का ये कपल बीते दिनों अपने गोद लिए हुए बच्चों के कारण सुर्खियों में है. दरअसल, ट्रोलर्स का कहना है कि तारा के जन्म के बाद से गोद लिए हुए दोनों बच्चे उनके साथ नहीं रहते. हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने गांव गए हुए हैं.

शादी के दिन ये काम करेंगे Payal और Sangram, किसी सेलेब्रेटी ने नहीं किया आज तक ऐसा

हल्दी, संगीत, शादी और तमाम शादी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम,मानो दूल्हा- दुल्हन के पास साँस तक लेनें की फुरसत नही होती हैं इस दिन. लेकिन क्या आप ने सुना हैं कि शादी के ही दिन किसी दूल्हा-दुल्हन ने 200 जानवरों को, 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाया और 100 पेड़ लगाए हो. शादी जैसे अटूट पवित्र रिश्ते की शुरुवात इतने नेक काम से, वाकई ये एक बड़ी पहल है.

जी हाँ, शायद ही हमारे इंडस्ट्री में देखा गया हैं कि किसी सितारे ने शादी के दिन ये पहल की हो. लेकिन कॉमन वेल्थ विनर रेसलर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अपनी शादी के दिन सबसे पहले इस नेक काम से शुरुवात करेंगे. जहाँ वो प्रकृति और मानवता को सलाम करेंगे जिसकी मिसालें सदियों तक दी जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का कहना हैं कि,” ये सबसे खूबसूरत और शुभ दिन है,प्रकृति और मानवता के लिए कुछ करने का .शायद इससे नेक शुरुवात इस पवित्र रिश्ते के लिए हो नही सकती, जहाँ हम शादी के दिन,सबसे पहले 200 बेजुबां और मासूम जानवरों को जिसमें 50 गायें, 40 कुत्ते,10 गधे और 100 पक्षी उसके साथ 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाएंगे और 100 नए वृक्ष लगाएंगे,जो फलदार और छायादार होंगे. क्योंकि जिस नेचर ने हमें इतना कुछ दिया हैं जिसके छांव तले हम खुलकर सांस ले पा रहे है, उसे अगर रिटर्न में इतना भी दे दे,तो हमारी खुसनसीबी होगी, जो बेजुबां जानवर कुछ कह नही पाते,जो गरीब और अनाथ बच्चे भूखे हो,अगर उनका पेट भी, एक वक्त के लिए हम भर पाए, तो परमात्मा से इससे ज्यादा हमें और कुछ नही चाहिए”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

आपको बता दे कि संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी करने की इच्छा हाल ही में जताई, जो अपने बर्थडे के दिन यानि को 21 जुलाई को शादी करनेवाले थे. लेकिन शुभ मुहूर्त 9 जुलाई को निकला हैं इसीलिए 9 जुलाई को आगरा के जेपी पैलेस में इन दोनों के शादी की रस्में निभाई जाएंगी, जहाँ पर हल्दी,मेहन्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा और शादी किसी बड़े मंदिर में होगी और उसके बाद दिल्ली और मुम्बई में अपने खास लोगों के लिए ये दोनों रिसेप्शन भी देंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें