काव्या से शादी करेगा वनराज तो अनुपमा लेगी ये फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ बच्चों के लिए अनुपमा और वनराज साथ आ गए हैं. तो वहीं काव्या नई चाल चलने के लिए तैयार बैठी है. वहीं इन सब ट्विस्ट के चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. लेकिन अब शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है जहां वनराज और अनुपमा की राहें जुदा हो जाएंगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

 पाखी के कारण आएंगे साथ

अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा तलाक लेने के लिए अपना कदम आगे बढ़ा चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच पाखी डिप्रेशन का शिकार होती नजर आ रही है, जिसके कारण अनुपमा और वनराज परेशान दिख रहे हैं. वहीं माता-पिता होने के नाते  दोनों अपने बच्चों के लिए साथ होते दिखेंगे. इसी दौरान वनराज अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएगा. वहीं काव्या (Madalasa Sarma) को ये बात परेशान करेगी कि वह उसे बार-बार इग्नोर कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

ये भी पढ़ें- काव्या को छोड़ अनुपमा के साथ जन्मदिन मनाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

वनराज का बर्थडे खराब करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज को अपने परिवार और अनुपमा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते देख काव्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा, जिसके कारण वह वनराज को लाइन पर लाने के लिए उसके जन्मदिन को बर्बाद करने की प्लानिंग करती दिखेगी. हालांकि वनराज, काव्या को पसंद करता है लेकिन वह अपने घरवालों का दिल तोड़कर उससे शादी नहीं करना चाहता है. इसी के चलते काव्या एक नया कदम उठाती दिखेगी और वनराज के घरवालों को अपनी शादी के बारे में बताएगी, जिसे सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

अनुपमा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamma (@aanupamaa6)

वनराज और काव्या की शादी की बात सुनने का बाद जहां पूरा परिवार नाराज नजर आएगा तो वहीं अनुपमा, बा से काव्या को अपनाने की बात कहेगी. साथ ही यह भी कहेगी कि जैसे उसे शाह परिवार ने अपनाया है वैसे ही काव्या को भी उसका हक देदें. अब इस फैसले के बाद काव्या का रिएक्शन क्या होगा. जानना दिलचस्प होगा.

ये भी पढे़ं- अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

काव्या को छोड़ अनुपमा के साथ जन्मदिन मनाएगा वनराज, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ वनराज ने तलाक ले लिया है तो वहीं पाखी डिप्रेशन की तरफ बढ़ रही है, जिसके कारण शो में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

घर से गायब हुई पाखी

अब तक आपने देखा कि वनराज के बर्थडे का सेलिब्रेशन प्लान कर रही काव्या बेहद खुश नजर आ रही हैं. वहीं वह पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज अपनी फैमिली के संग अपना बर्थडे ना मनाए. इसी बीच काव्या के इस प्लान के बारे में जानने के बाद पाखी काफी दुखी है, जिसके चलते वह काव्या के घर से गायब हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

ये भी पढे़ं- अनुपमा और वनराज के तलाक से टूटा पाखी का दिल, होगी डिप्रेशन का शिकार

 अनुपमा होगी परेशान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के घर से गायब होने पर जहां वनराज परेशान होगा तो वहीं काव्या उसे दिलासा देगी कि वह कोई छोटी बच्ची नही है. वह वापस लौट आएगी. इसी बीच अनुपमा वनराज को फोन करके पाखी के बारे में पूछेगी, जिसका जवाब वनराज नही दे पाएगा और अनुपमा परेशान हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starserial_)

पाखी को बचाएगी वनराज

अनुपमा और वनराज, पाखी के घर से गायब होने की बात से घबराकर उसे ढूंढने निकलेंगे. वहीं पाखी दुखी होकर सड़क के बीचों बीच चलेगी. और हादसे का शिकार होने वाली होगी. हालांकि अनुपमा उसे बचा लेगी. लेकिन वनराज को इस हादसे से पाखी की तरफ अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो जाएगा, जिसके चलते वह अपना बर्थडे अनुपमा और पूरे शाह परिवार के साथ सेलिब्रेट करेगा. वहीं वनराज के इस फैसले से नाराज काव्या उससे बदला लेने का मन बना लेगी. अब देखना होगा कि काव्या का गुस्सा वनराज और उसके परिवार पर क्या कहर ढाएगा. ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 फेम Sonali Phogat को लगा बड़ा झटका, घर में हुई लाखों की चोरी

रियल लाइफ में कुछ ऐसा है ‘अनुपमा’ का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियों में हैं. वहीं शो की मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही रुपाली गांगुली की तारीफें हर कोई कर रहा है. लंबे समय से एक्टिंग दुनिया से दूर रह रही रुपाली गांगुली का लुक काफी बदल गया है. सीरियल में सिंपल नजर आने वाली अनुपमा यानी रुपाली ने हाल ही में एक फोटोशूट में अपने लुक की कुछ झलक दिखाई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब हम आपको रुपाली के कुछ लुक्स दिखाएगें, जिससे आपको पता लग जाएगा कि रुपाली सालों बाद भी अपने लुक को मेंटेन रखने में कोई कसर नही छोड़ती. आइए आपको दिखाते हैं रुपाली गांगुली के फैशन की झलक…

1. लौंग सूट में नजर आती हैं रुपाली

जहां सीरियल में अनुपमा साड़ी में सिंपल नजर आती है तो वहीं रुपाली रियल लाइफ में लौंग श्रग वाले सूट पहने दिखती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इन लुक्स से वह अक्सर फैंस को एंटरटेन करती भी दिखती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- Femina Miss India 2020: Grand Finale में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें फोटोज

2. औफिस लुक के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अगर आप हेल्दी हैं और स्टाइलिश दिखने के लिए लुक्स की तलाश कर रही हैं तो रुपाली का ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वाइट शर्ट के साथ वाइट पैंट और कलरफुल कोट या श्रग आपके लुक को कम्पलीट स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा.

3.  ये सूट है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अगर आप किसी पार्टी में सूट पहनना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. ब्लैक कलर के सूट पर कलरफुल कारीगरी सूट के लुक को खूबसूरत बना रही हैं. ये लुक आप पार्टी हो या कोई फैमिली गैदरिंग, ये लुक आपके लिए अच्छा औप्शन साबित होगा.

4. अनुपमा का लुक भी कर सकती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अगर आप रुपाली के अनुपमा लुक को ट्राय करना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट है. हैवी कारीगरी वाली ये बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज और कौंट्रास्ट ज्वैलरी आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


ये भी पढे़ं- शादी की खबरों के बीच ट्रैडिशनल लुक में छाईं Mouni Roy, PHOTOS VIRAL

बेटी पाखी के बर्ताव को देखकर दुखी हुई अनुपमा, लिया फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीआरपी बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण मेकर्स ने कहानी में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं. अनुपमा की जिंदगी में कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है, जिसके कारण पाखी और वनराज अनुपमा के खिलाफ प्लान करती नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

प्रिंसिपल चलती है ये चाल

अनुपमा के स्कूल में आग लगने के बाद प्रिसिंपल सारा दोष उसके सिर पर ही मढ़ना चाहती है. हालांकि अपने वसूलों की पक्की अनुपमा, प्रिसिंपल के दवाब में आकर भी मीडिया के सामने झूठ नहीं बोलना चाहती है. वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) पूरी कोशिश कर रहा है कि अनुपमा अपनी जॉब छोड़ दें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Rubina Dilaik ने दी Nikki Tamboli के लिए बड़ी कुर्बानी, किया ये काम

पाखी को स्कूल से निकालने पर फैसला लेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अनुपमा के घर के बाहर आकर कुछ लोग उससे सवाल पूछकर शाह परिवार के बीच हंगामा करते नजर आए. इसी बीच स्कूल से पाखी को निकालने का फरमान आ आएगा, जिसके बाद पाखी घर में खूब बवाल करती नजर आई. साथ ही अपनी मां अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनाती दिखी. पाखी गुस्से में लेटर पर अनुपमा के अंगूठे का निशान भी ले लेती है.

अनुपमा-वनराज के बीच होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के बर्ताव से दुखी अनुपमा को गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद वह स्कूल से आए कागज फाड़ देगी. वहीं इस बात से नाराज वनराज, अनुपमा को 24 घंटे की मोहलत देकर उसे अपना फैसला बदलने के लिए कहेगा.

स्कूल में अनुपमा देगी ये बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

स्कूल की प्रिंसिपल की लापरवाही की बात को मीटिंग में सामने रखते हुए अनुपमा सच बता देती है. हालांकि उससे सबूत देने की बात कहते हैं तो वह कहेगी कि मेरे पास सबूत है, जिसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं. अब देखना ये है कि अनुपमा के इस फैसले का पाखी के भविष्य पर क्या असर पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें- 43 साल की उम्र में Anupamaa ने कराया Glamourous फोटोशूट, PHOTOS VIRAL

43 साल की उम्र में Anupamaa ने कराया Glamourous फोटोशूट, PHOTOS VIRAL

सीरियल अनुपमा जहां टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर बना हुआ है तो वहीं दर्शकों के बीच सीरियल धमाल मचा रहा है. तो दूसरी तरफ शो की कास्ट की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. इसी बीच शो में सीधी साधी अनुपमा के रोल में नजर आने वाली रुपाली गांगुली ने एक फोटोशूट करवाया है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का स्टाइलिश अवतार की झलक…

‘अनुपमा’ ने करवाया फोटोशूट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल अनुपमा की बढ़ती फैन फौलोइंग के बीच रुपाली गांगुली ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें रुपाली गांगुली का कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा है. वहीं उनका लुक सीरियल में अनुपमा के किरदार से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सेट पर करती हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

43 साल की रुपाली गांगुली इस फोटोशूट में अपने चुलबुलेपन से फैंस को खुश कर रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर अनुपमा यानी रुपाली अपने लुक और मस्ती की कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- Serious सीन के बीच मस्ती करते नजर आए अनुपमा और वनराज, Video Viral

सेल्फी की शौकीन हैं रुपाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा की सादगी और शांत से बिल्कुल हटकर रुपाली गांगुली सेट पर अपनी मस्ती के लिए फेमस हैं. वहीं सेट पर वह अक्सर सेल्फी खीचतीं हुई नजर आती हैं.

इस सीरियल से बनाई थी पहचान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल की दुनिया में सालों बाद वापस एंट्री करने वाली रुपाली इससे पहले सारा भाई वर्सेस साराभाई सीरियल से फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गई थीं. हालांकि वह अपनी फैमिली को समय देना चाहती थीं इसीलिए वह एक्टिंग की दुनिया से दूर चली गईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- अनुपमा की नई मुश्किल, क्या बेटी की खातिर अपने सिर लेगी ये इल्जाम

बता दें, एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने खुलासा किया है कि उनका बेटा सीरियल अनुपमा नही देखता है. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि ‘जब मेरा बेटा 7 साल का था तो मैं शोज में वापसी कर चुकी थी. ऐसे में वह सोचता है कि मम्मा को वो चीज उससे दूर कर रही है.’ इसीलिए वह सीरियल देखना पसंद नही करता.

अनुपमा की नई मुश्किल, क्या बेटी की खातिर अपने सिर लेगी ये इल्जाम

सीरियल अनुपमा में काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज को उसके परिवार से अलग कर सके. वहीं इसी के चलते काव्या ने समर को जेल भेज दिया था. हालांकि बेटे के लिए अनुपमा ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए नजर आती है. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में नई मुसीबत का सामना करने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पाखी के स्कूल में लगती है आग

अब तक आपने देखा कि अनुपमा , पाखी के स्कूल में काम करती है, जहां वह एक फंक्शन में बच्चों के साथ खेलती नजर आती है. हालांकि इसी दौरान आग लग जाती है और अनुपमा बच्चों को बचाने की कोशिश करती हुई दिखती है. लेकिन बच्चों को बचाने के चक्कर में अनुपमा खुद आग में फंस जाती है. वहीं समर और पाखी मां को खोता देख परेशान हो जाते हैं और वनराज को इस बारे में बता देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by special.khabri 🧿 (@special.khabri)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रातों रात घर से बेघर हुए Abhinav Shukla तो फैंस को आया गुस्सा, सुनाई खरी खोटी

वनराज बचाता है जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaa_abstract

पाखी, अनुपमा के आग में फंसने की खबर जैसे ही वनराज को बताती है. वह घबरा जाता है और स्कूल की तरफ भागता है. जहां वह अनुपमा को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. हालांकि इसमें समर भी उसकी मदद करता है.

अनुपमा के सामने आएगी नई मुसीबत

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आग से बचने के बाद जब अनुपमा घर पर होती है तो स्कूल की प्रिंसिपल आकर अनुपमा से कहती है कि अगर वह अपनी नौकरी को बचाना औऱ बेटी पाखी को स्कूल में रखना चाहती है तो उसे ये इल्जाम खुद पर लेना पड़ेगा, जिसे सुनने के बाद पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है. अब देखना ये है कि अनुपमा कौन सा कदम उठाती है.

बता दें, जल्द ही शो में एक नई एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा की जिंदगी में एक नई उम्मीद बनकर आएगी. लेकिन इसके साथ ही अनुपमा की जिंदगी में कई और नई मुसीबत आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां आपने देखा कि वनराज के इल्जामों से अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी हैं तो वहीं समर अपनी मां पर लगे इन इल्जामों से गुस्से में नजर आ रहा हैं. हालांकि इस बार वनराज को अनुपमा का नया रुप देखने को मिलने वाला है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

काव्या हुई खुश

अब तक आपने देखा कि अनुपमा (Rupali Ganguly) फैसला कर चुकी है कि वो वनराज से अलग हो जाएगी, जिसे सुनकर काव्या की खुशी का ठिकाना नही हैं. वहीं अनुपमा को वनराज से अलग करने के लिए वह नामी वकील को भी हायर करती नजर आ रही है. लेकिन वहीं अनुपमा के बेटे समर का गुस्सा भी देखने को मिला है, जिसके चलते वह मुसीबत में फंस जाएगा. हालांकि अब काव्या की इन खुशियों को ग्रहण लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)


ये भी पढ़ें- अनुपमा को तलाक देने से मना करेगा वनराज, काव्या होगी हैरान

अनुपमा उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो को देखकर दर्शक हैरान हो जाएंगे. दरअसल, आने वाले एपिसोड में काव्या, समर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देगी, जिससे अनुपमा घबरा जाएगी. अपने बेटे समर को मुसीबत में देखकर अनुपमा का खून खौल जाएगा. ऐसे में बिना देर किए अनुपमा भी पुलिस स्टेशन जा पहुंचेगी और वनराज और काव्या के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा देगी.

अनुपमा की जान पड़ेगी खतरे में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly couples fp (@telly.diaries)

नए-नए ट्विस्ट के बीच आप देखेंगे कि स्कूल में आग लग जाएगी, जिसमें बच्चों की जान पर बन आएगी. वहीं बच्चों की जान को बचाने के लिए अपनी परवाह नही करेगी. इसी बीच आग में अनुपमा फंस जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी की गंदी बातों से फूटा रुबीना का गुस्सा, फेंका बाल्टी भर पानी

अनुपमा को तलाक देने से मना करेगा वनराज, काव्या होगी हैरान

टीवी की दुनिया में नंबर वन पर बना हुआ सीरियल  ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां वनराज, अनुपमा को तलाक देने के लिए तैयार हो गया है. हालांकि तलाक के साथ वनराज ने अनुपमा को मानसिक तौर पर बीमार होने का इल्जाम लगा दिया है, जिसके कारण पूरा घर वनराज के खिलाफ होता नजर आ रहा है. लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आने वाला है, जिसे देखकर फैंस हैरान होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल के कारण काव्या है परेशान

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कारण परेशान काव्या वनराज (Sudhanshu Pandey) को अनुपमा के खिलाफ करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं अब इसमें किंजल भी काव्या को परेशान करने की वजह बन गई है. दरअसल,  किंजल, जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, काव्या उसी प्रोजेक्ट में शामिल है और वो किंजल के अंडर ही काम करने वाली है, जिसके कारण शो में काफी बवाल देखने को मिलने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyDhamaal (@tellydhamaal)

ये भी पढ़ें- वनराज के इल्जामों से भड़की अनुपमा, गुस्से में देगी ऐसा जवाब

तलाक देने से मना करेगा वनराज

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल के कारण काव्या का गुस्सा बढता जा रहा है, जिसके कारण वह वनराज को भड़काएगी कि वो कोर्ट में अनुपमा को जलील करने का कोई भी मौका हाथ से ना जाने दे. वहीं वनराज और अनुपमा के तलाक के लिए काव्या अहमदाबाद का सबसे बड़ा लॉयर हायर करेगी ताकि दोनों जल्द से जल्द अलग हो जाएं. हालांकि आखिरी मौके पर वनराज वकील के सामने ही अनुपमा से तलाक लेने से मना कर देगा, लेकिन यह  सब सिर्फ वनराज का सपना होगा. और वह अनुपमा से तलाक ले लेगा, जिसके बाद काव्या की खुशी का ठिकाना नही होगा.

परितोष और किंजल के बीच आएगी दरार

किंजल की मां राखी कदम कदम पर कोशिश कर रही है कि कैसे अनुपमा को तोड़ सके और उसके बेटे परितोष को अलग कर सके. इसी बीच राखी की कंपनी में काम कर रहा परितोष औफिस के काम से मुंबई जाकर रहने का फैसला करेगा, जिससे किंजल और परितोष के रिश्ते में दरार आएगी. दरअसल, किंजल को ये लगेगा कि अगर परितोष मुंबई जाएगा तो उसे अपनी नौकरी छोड़नी होगी. इस कारण दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ती नजर आएंगे, जिसे देखकर राखी खुश होगी.

बता दें, खबर है कि कुछ दिनों में यह भी पता चल जाएगी कि वनराज की नौकरी जाने और किंजल के नौकरी पाने के पीछे और कोई नही किंजल की मां राखी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी की गंदी बातों से फूटा रुबीना का गुस्सा, फेंका बाल्टी भर पानी

अनुपमा से बदला लेने के लिए वनराज ने चली चाल, लगाया ये बड़ा इल्जाम

सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि किंजल को वनराज की नौकरी मिल चुकी है, जिसके चलते अब वह औफिस जाना भी शुरु कर चुकी है. वहीं काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि कैसे किंजल को कंपनी से निकाला जाए. हालांकि वह यह करने में नाकामयाब हो गई है. पर वनराज को भड़काने में काव्या पूरी तरह कामयाब हो गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में वनराज, अनुपमा को कुछ ऐसा कहने वाला है, जिससे वह पूरी तरह टूट जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

औफिस में अनुपमा को देख भड़कता है वनराज

अब तक आपने देखा कि किंजल अपने औफिस में अनुपमा को ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठाती है, जिसे देखकर वनराज भड़क जाता है. वहीं काव्या इस बात का फायदा उठाकर वनराज के कान भरती हुई नजर आती है. वहीं इन सब से वनराज को बहुत गुस्सा आता है और वह कहता है कि 25 सालों में वह अनुपमा का असली चेहरा नही पहचान पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के खिलाफ काव्या की साजिश होगी कामयाब, आएगा नया ट्विस्ट

वनराज कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR PLUS (@_starplus___)

काव्या के जाल में फंसा वनराज अब धीरे-धीरे अनुपमा को अपना दुश्मन समझ रहा है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा को करारा जवाब देने की बात कहता हुआ नजर आएगा. साथ ही अनुपमा को तलाक के पेपर देगा, जिसे पढ़कर शाह परिवार हैरान हो जाएगा. दरअसल, वनराज ने कागज में अनुपमा के मानसिक रुप से बीमार होने की बात लिखी होती है, जिसे सुनकर जहां सब हैरान होते हैं तो वहीं अनुपमा टूटती हुई नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

बता दें, सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है, जिसके कारण मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी तरह शो पहले नंबर से हट ना पाए. इसीलिए वह सीरियल में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विराट-अनुष्का ने शेयर की बेटी के साथ पहली फोटो, बेहद प्यारा है नाम

अनुपमा के खिलाफ काव्या की साजिश होगी कामयाब, आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, शो में जहां किंजल को वनराज की नौकरी मिलने से सभी परेशान हैं. तो वहीं काव्या इस प्रौब्लम का फायदा उठाकर वनराज को अपनी तरफ करने में जुट गई है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में काव्या की ये चाल कामयाब होने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

परितोष करता है किंजल को ब्लैकमेल

वनराज की पोस्ट पर किंजल को नौकरी मिलने के बाद से सभी घरवाले किंजल को जौब छोड़ने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. लेकिन अनुपमा किंजल का पूरा साथ दे रही है. हालांकि किंजल की इस नौकरी से नाखुश परितोष किंजल को ब्लैकमेल करते है कि वह नौकरी छोड़ दे वरना वह उसकी मां राखी के कोचिंग सेंटर में नौकरी करेगा. पर किंजल अपने फैसले पर टिकी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by special.khabri 🧿 (@special.khabri)

ये भी पढ़ें- दोबारा पिता बने Kapil Sharma, वाइफ ने दिया बेटे को जन्म

वनराज को भड़काती है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)

वनराज को अनुपमा से दूर करने के लिए काव्या नई चाल चलने लगी है, जिसके चलते काव्या, वनराज से कहती है कि औफिस मे उसकी पोस्ट पर वेकेंसी होने की बात केवल अनुपमा को पता थी, जिसका फायदा उसने किंजल को नौकरी देकर उठाया है. वहीं काव्या, अनुपमा से कहेगी कि वनराज की पोस्ट पर किंजल का आना कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि उसकी एक सोची समझी चाल थी, जिसका जवाब देते हुए अनुपमा कहती है उसे जो सोचना है सोच ले.

काव्या का प्लान होगा कामयाब

अनुपमा के तलाक की खबर से नाराज वनराज, काव्या की हर बात पर भरोसा करता नजर आ रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल अपने औफिस में अनुपमा को ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठाएगी, जिसे देखकर वनराज भड़क जाएगा. वहीं काव्या भी इस बात को आगे बढ़ाकर वनराज के कान भरेगी. जिसके चलते वनराज कहेगा कि 25 सालों में वह अनुपमा का असली चेहरा नही पहचान पाया. हालांकि काव्या भी किंजल को कदम कदम पर बेइज्जत करने के लिए उसके औफिस में नई चाले चलती हुई नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें- वनराज को भड़काएगी काव्या तो राखी का प्लान होगा कामयाब, अब क्या करेगी अनुपमा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें