स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) एक बार फिर टीआरपी चार्ट में पहले पायदान पर पहुंच गया है, जिसके बाद शो में आने वाले ट्विस्ट के जरिए मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. वहीं अब शो की बात करें तो जहां अनुपमा अपने पैरों पर खड़े होने की तैयारी कर रही है तो वहीं वनराज का परिवार उससे दूर होता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट….
नई शुरुआत करेगी अनुपमा
अब तक आपने देखा कि अनुपमा, वनराज को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं, जिसमें उसका साथ पूरा परिवार दे रहा है. इसी बीच अनुपमा ने डांस सीखने का मन बना लिया है, जिसके चलते वह बच्चों को डांस सिखाने का फैसला करती है. वहीं मां को सपोर्ट करने के लिए समर, अनुपमा को घुंघरू देता है औऱ कहता है कि बच्चों को सिखाने से पहले खुद डांस की प्रैक्टिस कर ले, जिसके बाद अनुपमा बेटे की बात मानकर डांस की प्रैक्टिस करने लगती है. बेहद खुश हो जाती है और डांस करने लगती है.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सुधांशु पांडे को करवा चौथ पर मजाक करना पड़ा भारी, लोगों ने पूछे कई सवाल
वनराज उठाता है ये कदम
अनुपमा की प्रैक्टिस के दौरान, वनराज ऑफिस जाने के लिए तैयार होता है. हालांकि उसे अपने मोजे नहीं मिल रहे होते. वहीं वनराज को गाने की आवाज आती है तो वो गुस्से में अनुपमा के पास जाता है और गाना बंद कर देता है. और गुस्से में कहता है कि मुझे पसन्द नहीं कि मेरी पत्नी पैर में घुंघरू बांधकर किसी को डांस सिखाए.
बापुजी को आएगा अटैक
अनुपमा का सपोर्ट करने वाले उसके ससुर जी उसका हर कदम पर साथ दे रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के ससुरजी को हार्ट अटैक आ जाएगा, जिसके बाद परेशान अनुपमा उन्हें बचाने के लिए वनराज को फोन करेगी. हालांकि वनराज इस दौरान काव्या के साथ होगा और फोन नही उठाएगा. अब देखना ये होगा कि क्या वनराज की एक गलती की सजा से अनुपमा अपने पिता जैसे ससुर को खो देगी.
ये भी पढ़ें- अनुपमा को बराबरी का हक पाता देख गुस्से में वनराज, आएगा नया ट्विस्ट