धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लक्ष्य विरानी की भूमिका से डेब्यू करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट दिल्ली के है. उन्होंने टीवी शो के अलावा मॉडलिंग और कई फिल्में भी की है. ‘फुकरे’ सीरीज की फिल्मों में उन्होंने अच्छा नाम कमाया और आगे बढे. उन्हें हर कहानी जो अलग हो आकर्षित करती है. हर नयी चुनौती उन्हें पसंद है. पुलकित का फ़िल्मी जीवन कमोवेश सफल रहा, पर उनका निजी जीवन सुखमय नहीं था. पहले उन्होंने अपने लम्बे समय से प्रेमिका रही श्वेता रोहिरा से शादी की, जो अभिनेता सलमान खान की राखी बहन है, कुछ सालों बाद तलाक भी हो गया. अभी उनकी फिल्म ‘तैश’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके काम को सराहना मिलने से वे खुश है. उनसे बात हुई, पेश है कुछ खास अंश.

सवाल- फिल्म को करने की खास वजह क्या थी?

ये विजय नाम्बियार की फिल्म है, जो इसके लेखक और निर्देशक है. उनके साथ काम करने की इच्छा मुझे पहले से थी. उन्होंने मुझे ये मौका दिया और मुझे सनी लालवानी की भूमिका दी. इसका नैरेशन और कहानी को जब मैंने सुना तो बहुत अच्छा लगा. इसके अलावा इसमें काम करने वाले सारे लोग, जो अलग विचार रखते है, उनके साथ अभिनय का मौका मिला. इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: क्या वनराज की वजह से इस शख्स को खो देगी अनुपमा? 

सवाल- इस भूमिका से खुद को कितना रिलेट कर पाए?

ये एक अलग तरीके का इंसान है, जो हैप्पी गो लकी का विचार रखता है. कभी-कभी थोडा फ़्लर्ट भी करता है. बाइक्स का शौक है और उससे लम्बी-लम्बी जर्नी पर चला जाता है. मैंने इस तरह की फिल्में नहीं की है और करने की इच्छा रखता था. मौका मिला तो, मैने किया और अच्छा रहा. मैं इससे बहुत अधिक रिलेट नहीं कर सकता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...