अलग-अलग त्वचा के लिए अपनाए ये बेस्ट स्किन केयर रूटीन

त्वचा की देखभाल करना हर महिला के लिए एक मुश्किल टास्क है. हम अपने स्किन पर होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी कुछ नहीं करते हैं. फ्लौलेस स्किन का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन इस स्किन को पाने के पीछे का सीक्रेट, स्किन केयर टिप्स होते हैं, जो अलग-अलग स्किन  टाइप के लिए अलग-अलग होते हैं.

बेस्ट स्किन टिप्स वे होते हैं, जहां आप इस बात पर ध्यान देती हैं कि आपकी स्किन की जरूरत क्या है और आप उसी के अनुसार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.

डेली स्किन केयर की तरफ बढ़ने से पहले. अपनी स्किन टाइप के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इसलिए हम आप को यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपनी स्किन टाइप को आसानी से पहचान सकती हैं.

पहला तरीका…

कई महिलाओं को ये बात मालूम नहीं होती कि रोमछिद्र (पोर्स) हमारी स्किन के सब से बड़े सूचक होते हैं. इन के बंद होने का आकार और पोर्स का साइज आप को बताता हैं कि आपका स्किन रूटीन काम कर रहा है या नहीं.

ड्राई स्किन : आमतौर पर छोटे रोमछिद्र.

औयली स्किन : बड़े रोमछिद्र जो बड़ी आसानी से बंद हो जाते हैं.

कौम्बिनेशन स्किन : नाक के पास बड़े रोमछिद्र लेकिन चीक्स के पास छोटे ना दिखने वाले रोमछिद्र होते हैं.

सैंसेटिव स्किन : बड़े छिद्र लेकिन एक उत्तेजक प्रक्रिया के रूप में.

नौरमल स्किन : छोटे छिद्र जोकि बंद नहीं होते.

दूसरा तरीका…

अपनी स्किन टाइप का पता लगाने का एक बेहतरीन तरीका ये है कि क्लिंजिंग के फौरन बाद ध्यान दीजिए कि आप की स्किन कैसा महसूस करती है

ड्राई स्किन : धोने के तुरंत बाद आप को स्किन में कसाव और डिहाइड्रैट महसूस होता है.

औयली स्किन : आप को चेहरा साफ और औयल फ्री लगता है लेकिन लंबे समय तक रहता नहीं है.

कौंबिनेशन स्किन : स्किन का टी जोन फ्रेश लगता है लेकिन गाल ड्राय होते हैं

सैंसेटिव स्किन : क्लींजर के बाद आप को खुजली और इरिटेशन हो सकती है.

नौरमल स्किन : धोने के बाद त्वचा फ्रेश और साफ लगती है इसमें कोई ड्रायनेस नहीं होती. 

तीसरा तरीका…

डेली स्किन केयर रूटीन में मौइश्चराइज की इंपोरटेंस आप को आप की स्किन टाइप के बारे में काफी कुछ कहती है.

ड्राई स्किन : आपको अपनी स्किन को मौइश्चराइज करने की जरूरत है ताकि उस पर मौसम का असर न पड़े.

औयली स्किन : आप को स्किन बारबार मौइश्चराइज करने की जरूरत नहीं है ऐसा करने पर आप की स्किन बेहद औयली हो जाएगी.

कौंबिनेशन स्किन : अपने चेहरे को मौइश्चराइज करें. लेकिन टी जोन एरिया को मौइश्चराइज करने की जरूरत नहीं है.

सैंसेटिव स्किन : आप को लगातार नमी शामिल करने की जरूरत है लेकिन तभी जब आप को सही प्रौडक्ट मिले.

नौर्मल स्किन : अपने चेहरे को दिन में एक बार मौइश्चराइज करना काफी है.

चौथा तरीका…

ब्लौटिंग पेपर के जरीए अपनी स्किन टाइप को पहचानना सब से स्मार्ट तरीकों में से एक है. सुबह उठने के तुरंत बाद ही इस टेस्ट को करें. सोने से पहले अपने चेहरे को धोएं और चेहरे पर कुछ ना लगाएं. अगली सुबह ब्लौटिंग पेपर को अपने चेहरे पर रखकर देखें कि किस हिस्से पर औयल हैं और कौन सा हिस्सा औयली नहीं है.

ड्राई स्किन : ब्लोटिंग पेपर पर थोड़ा औयल होगा या नहीं होगा.

औयली स्किन : ब्लोटिंग पेपर पर अधिक मात्रा में औयल होगा.

कौंबिनेशन स्किन : पेपर के कुछ भाग पर औयल होगा जबकि कुछ पर नहीं होगा.

सैंसेटिव स्किन : ब्लोटिंग पेपर पर थोड़ा सा औयल होगा या बिल्कुल नहीं  होगा.

नौर्मल स्किन : ब्लोटिंग पेपर पर नौर्मल मात्रा में औयल है.

आइए जानें कुछ खास स्किन केयर रूटीन और टिप्स…

  1. ड्राई स्किन :

इस प्रकार की स्किन के कुछ खास लक्षण हैं, जिस में खिंचाव, रूखापन, फ्लेकिंग और स्केलिंग शामिल हैं. कोरनियोस लेयर में लगातार मौइश्चराइजर की कमी के कारण आप की स्किन खासतौर से चीक्स और आंखों के आसपास से बेहद ही बेजान लगती है. मौसम, कौस्मेटिक और दवाइयों के अधिक यूज से त्वचा में लचीलापन आ जाता है, जिस के कारण आप के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं. आइए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए डेली स्किन केयर रूटीन और डेली प्रोडक्ट.

यहां से खरीदें…

क्लिंजर : O3 + हाइड्रैटिंग एंड सूदिंग फेश वाश

टोनर : फेस शॉप चिया सीड सूदिंग मिस्ट टोनर

मौइश्चराइजर : सीटाफिल डेलीएडवांस अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन

सनस्क्रीन : न्यूट्रोजेना अल्ट्राशीअर ड्राई टच सनब्लोक एसपीएफ 50+

नाइट क्रीम : कामा आयुर्वेद रिजूवनैटिंग एंड ब्राइटनिंग आयुर्वेदिक नाइट क्रीम

आई क्रीम : सैंट बोटानिका अंडर आई जैल

naykaa

 

हर हफ्ते यूज करें ये प्रोडक्ट…

स्क्रब: O3 + मिल्क स्क्रब ड्राई स्किन डरमल जोन

मास्क : डियर पैकर लैब कलेक्शन मास्क : एंटी ड्राई एंड हाइड्रेटिंग 

  1. औयली स्किन :

इस स्किन की खासियत है कि अति सक्रिय सिबेशस ग्लैंड के कारण इस की लेयर पर लिपिड की मात्रा बढ़ जाती है. हालांकि औयली स्किन बेहद चमकदार होती है, इस प्रकार की स्किन पर बड़े छिद्र होने के कारण ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और दागधब्बे जैसी समस्या होती है. इसलिए औयली स्किन की देखभाल के लिए आप को औयल फ्री प्रौडक्ट की जरूरत होती है. आइए जानते हैं औयली स्किन के लिए डेली स्किन केयर रूटीन और प्रोडक्ट…

क्लिंजर :  किल्स अल्ट्रा फेशियल औयल फ्री क्लिंजर

स्क्रब : न्यूट्रोजैना डीप क्लीन ब्लैक हेड एलिमिनेटिंग डेली स्क्रब

टोनर : फैब इंडिया टी ट्री स्किन टोनर

मौइश्चराइजर : प्लम ग्रीन टी मैटीफाइंग मौइश्चराइजर

सनस्क्रीन : ROC सोलेइल-प्रोटेक्ट एंटी शाइन मैटीफाइंग फ्लूयिड एसपीएफ 30 

नाइट क्रीम :  प्लम ग्रीन टी रीन्यूड क्लरेटी नाइट जैल

3-32

हर हफ्ते यूज करें ये प्रोडक्ट…

मास्क : फेस शौप द सौल्यूशन पोर केयर फेश मास्क  

3. कौंबिनेशन स्किन :

जब आप के चेहरे का कुछ हिस्सा औयली और कुछ हिस्सा ड्राई लगे तो समझ जाइए कि आप की कौंबिनेशन स्किन है. आप के गाल और आंखों के नीचे की स्किन ड्राई होंगीं, लेकिन आप का टी जोन, जिस में आप का माथा, नाक, और चिन आती है वह औयली होंगी, इसलिए इस प्रकार की स्किन के लिए आप को अलग तरह की देखभाल की जरूरत पड़ती है. आइए जानते हैं कौंबिनेशन स्किन के लिए डेली स्किन केयर रूटीन और सही प्रोडक्ट.

क्लिंजर: एलिजाबेथ आर्डेन विजिबल डिफरेंस स्किन बैलेंसिंग एक्सफोलिएटिंग क्लिंजर

टोनर : लैक्मी ऐब्सल्यूट पोर फिक्स टोनर

मौइश्चराइजर : न्यूट्रोजैना औयल फ्री मौइश्चराइजर एसपीएफ 15

नाइट क्रीम : हिमालय हर्बल  रिवाइटलायजिंग नाईट क्रीम

आई क्रीम :  इनिसफ्री द ग्रीन टी सीड आई क्रीम

4-3

 

हर हफ्ते यूज करें ये प्रोडक्ट…

स्क्रब : टीजोरी अरोमटिक फैनेल फेस स्क्रब

मास्क : इनिसफ्री स्किन रीसैट पीलिंग मास्क :कौंबिनेशन

4. सैंसिटिव स्किन :

इस प्रकार की स्किन के लिए ध्यान से सोच समझ कर ही कोई प्रौडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ऐसी स्किन पर एलर्जी, त्वचा के विकार आदि का असर जल्दी ही होता है. लालपन, खुजली, जलन आदि इस के लक्षण हैं. इसलिए सैंसिटिव स्किन के लिए अच्छे प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं सैंसिटिव स्किन के लिए डेली स्किन केयर रूटीन और प्रोडक्ट.

क्लिंजर: कामा आयुवेद सैंसिटिव स्किन क्लिंजिंग फौम

टोनर: एवेने थर्मल स्प्रिंग वाटर 

मौइश्चराइजर: डर्मालोजिका सुपर सैंसिटिव शील्ड एसपीएफ 30

सनस्क्रीन: काया सन डिफेंस सनस्क्रीन फौर सैंसिटिव स्किन-सन केयर एसपीएफ 15

नाइट जैल: O3 + एलो डर्मा हाइड्रेटिंग जैल फौर सैंसिटिव स्किन

6-1

 

हर हफ्ते यूज करें ये प्रोडक्ट…

स्क्रब: नेटियो अरोमाथेरेपी जेंटल फेशियल स्क्रब

मास्क : सीसौल डेड सी मौरोक्कन अर्गन हाइड्रेटिंग मास्क फौर ड्राई एंड सैंसिटिव स्किन

5. नौर्मल स्किन :

इसे सब से हेल्दी स्किन माना गया है. स्मूथ टैक्सचर और फाइन पोर्स इस के लक्षण हैं. इस स्किन पर आप को कोई ग्रीसी पैचेस नजर नहीं आएंगे. यह सीबम प्रौडक्शन और मौइश्चर कंटैंट के साथ बहुत अच्छे से बैलेंस होती है. कम उम्र की लड़कियों की स्किन ऐसी ही होती है. इस तरह की स्किन को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. आइए जानते हैं नौर्मल स्किन के लिए डेली स्किन केयर रूटीन.

नौर्मल स्किन के लिए इन प्रौडक्ट को जरूर आजमाएं…

क्लिंजर: O3+ डीप कंसर्न 1 ब्राइटन अप क्लिंजर नौर्मल स्किन

टोनर : प्लम ग्रीन टी एल्कोहल फ्री टोनर

मौइश्चराइजर : लैक्टो कैलेमाइन औयल बैलेंस लोशन (कौंबिनेशन टू नौर्मल स्किन)

सनस्क्रीन : अवेन वैरी हाई प्रोटेक्शन सनस्क्रीन एमल्शन एसपीएफ 50+

हर हफ्ते यूज करें ये प्रोडक्ट…

स्क्रब :  हैप्पली अनमैरिड फेश स्क्रब: ड्राई टू नौर्मल

मास्क : फौरस्ट एशैंसियलस फेशियल उबटन मुल्तानी मिट्टी

स्किन से जुड़े कुछ अहम सवाल…

क्या समय के साथ त्वचा का प्रकार बदलता है? 

हार्मोंनल चैंजेंस, बाहरी प्रदूषण, लाइफ स्टाइल और मौसम आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.  इसलिए जरूरी है कि आप समय समय पर अपनी स्किन की देखभाल करने का तरीका बदले. आप जिन प्रोक्ट्स को इस्तेमाल कर रही हैं उनका आकलन करें और अगर आपको लगे कि वो असरदार  नहीं है तो आप उन्हें बदल भी सकती हैं. मौसम के हिसाब से ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो.

मेरी स्किन केयर रूटीन के लिए कोई बेहद खास स्टेप जो दूसरे से ज्यादा अहम हो?

बेस्ट स्किन केयर वह होता है जब आप हर दिन अच्छे से फौलो करते हैं. कुछ खास तरह की स्किन के लिए कई स्टेप्स ज्यादा महत्तवपूर्ण होते हैं जैसे कि ड्राई स्किन के लिए मौइश्चराइजेशन जरूरी है, वैसे ही जब औयली स्किन की बात आती है, तो उस के लिए टोनिंग को नकारा नहीं जा सकता है.

क्या मैं ऐसे प्रोडक्ट्स यूज कर सकती हूं जो डिफरेंट स्किन टाइप के लिए बने हो ?

कभी-कभी मौसम के अनुसार आपकी स्किन का टाइप बदल जाता है, जैसे की आपकी स्किन औयली है लेकिन सरदियों में ड्राई और पैची हो जाती हैं. ऐसे में आप अपनी स्किन की जरूरतों को समझे और उसे पूरा करते हुए एक पोषण से भरपूर फौर्मूला इस्तेमाल करें. जो आप की स्किन को सूट करे.

 

हेयर रिमूवल टिप्स: गरमी में इन 4 घरेलू तरीकों से हटाए अनचाहे बाल

मौसम का मिजाज बदल गया है और गरमियों का आगमन हो गया है. गरमियों में खुद को कूल रखने के लिए युवतियों की पहली पसंद शौर्ट्स, स्कर्ट, कैप हैं. आजकल कामकाजी महिलाएं भी वैस्टर्न लुक को अहमियत दे रही हैं और औफिस में शौर्ट ड्रैसेज में आना पसंद करती हैं. लेकिन जब आप ये सब ड्रैसेज कैरी करती हैं तो आप के हाथों के बाल आप के स्टाइल और फैशन को फीका कर देते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए फेम फेयरनेस नेचुरल फेयर ऐंड सौफ्ट हेयर रिमूवल क्रीम बेहतर औप्शन है.

लंबे समय तक कोमलता का एहसास…

जब आप सूरज की रोशनी में बाहर निकलती हैं, तो आप ट्रैनिंग का शिकार हो जाती हैं और आप की त्वचा एकदम ड्राई हो जाती है. लेकिन यह फेम फेयरनेस नेचुरल फेयर ऐंड सौफ्ट हेयर रिमूवल क्रीम न केवल आप को अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाती है, बल्कि आप की त्वचा को भी कोमल बनाती है.

हेयर रिमूवल क्रीम

3 मिनटों में काम करने वाली हेयर रिमूवल क्रीम हर उम्र की महिलाओं के लिए बेहतरीन ब्यूटी टूल है, क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय का अभाव हर किसी के पास है और पार्लर जाने के लिए भी समय नहीं निकल पाता. आप को पार्टी में जाना हो या औफिस में कोई स्पैशल डे हो या फिर डेट पर जाना हो, हेयर रिमूवल क्रीम आप की समस्या का तुरंत समाधान है. इसी के साथ यदि आप को वैक्स या शेव करना पसंद नहीं है, तो आप के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

हेयर रिमूवल के हर्बल उपाय

खूबसूरत दिखना भला कौन महिला नहीं चाहती. लेकिन अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग का काम करते हैं. जानिए, अनचाहे बालों को कैसे हटाएं ताकि खूबसूरती बरकरार रहे:

1 कच्चा पपीता: अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में कच्चा पपीता बेहद मददगार है. कच्चे पपीते में पपाइन नाम का ऐंजाइम होता है और इस पपाइन में बालों को नष्ट करने की क्षमता होती है. यह बालों को बढ़ने से रोकता है. हेयर रिमूवल के लिए कच्चा पपीता सब से कारगर है.

2 अंडा: हैल्थ की दृष्टि से अंडा जितना खाने में फायदेमंद है, उतना ही यह खूबसूरती बढ़ाने में भी कारगर है. अंडे की सफेदी का प्रयोग करने से अनचाहे बालों से मुक्ति मिलती है.

3 चीनी और सिरका: चीनी और सिरका घरेलू वैक्स की तरह काम करते हैं. चीनी, नीबू और शहद के घोल की तरह यह भी वैक्सिंग का काम करती है.

4 बेसन: बेसन के प्रयोग से त्वचा मुलायम होती है और इस से अनचाहे बालों से छुटकारा भी मिलता है. बस आप को बेसन, हलदी और सरसों के तेल को मिला कर पेस्ट बनाना है. पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दीजिए, फिर हलके हाथों से रगड़ कर उतार दीजिए.

घरेलू उपायों के अलावा एक और विकल्प है फेम फेयरनेस नेचुरल फेयर ऐंड सौफ्ट हेयर रिमूवल क्रीम अपनाएं क्योंकि यह क्रीम केवल आप के अनचाहे बालों को ही नहीं हटाती बल्कि त्वचा में निखार भी लाती है और एवोकाडो औयल लाइकोराइस ऐक्सट्रैक्ट युक्त इस का फार्मूला अनचाहे बालों को हटाने के बाद स्किनटोन को भी निखरा बनाए रखने में मदद करता है.

फैशन मंत्रा: गरमी में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

गरमी शुरू होते ही तेज धूप में घर से बाहर निकलने का दिल ही नहीं करता. धूप से बचते बचाते हम बाहर निकल तो जाते हैं, लेकिन ऐसी बढ़ती हुई गरमी में फैशन की सोचने की फुर्सत नहीं होती. पर इस मौसम में फैशन में रहना इतना भी मुश्किल नहीं.

आज हम आपको बताएंगे चिलचिलाती गरमी में भी कैसे फैशनेबल दिख सकती हैं, साथ ही फैशन में क्या नया है, जो आपको गरमी से भी बचाएगा और ट्रेंडी भी दिखाएगा.

गरमी आते ही बाजारों में कई समर क्लेक्शन भी आ चुके है, साथ ही इस बार समर वियर में जौर्जट मैक्सी, कौटन कुर्ता और शर्ट्स काफी डिमांड पर हैं. बात करें कलर्स और डिजाइन की तो इस बार गर्मियों में पीच, लेमन, स्काई ब्लू और ग्रे सबसे ज्यादा पौपुलर है.

  1. ऐथेनिक वियर…

इस बार ऐथेनिक वियर में खास चिकनकारी क्लेक्शन बाजार में उतारा गया है. जौर्जट पर चिकनकारी सूट सलवार और दुप्पटा आपको गरमी से राहत के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाने में भी मदद करेगा.

  1. डिजिटल प्रिंट्स के हैं ढेरों औप्शन…

इस समय डिजिटल प्रिंट्स के ढेरों औप्शंस बाजार में मौजूद है. कुर्ते में हल्के रंगों के साथ इस बार एक्सपेरीमेंट किया गया है. फैशन एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में आप भारी भरकम प्रिन्ट और डार्क कलर्स को अवौएड करें.

  1. बजट कम में भी रख सकते हैं फैशन का ख्याल…

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो घबराए नहीं. थोड़े पैसे खर्च कर भी आप इन गर्मियों में स्टाइलिश दिख सकती हैं. स्ट्रीट मार्केट में अफोर्डेबल रेंज में गर्मियों के कपड़ों की शौपिंग का बेस्ट औप्शन है. यहां पर आपको टौप्स, स्कर्ट्स, मैक्सी ड्रेसेज की ढेरों वेराएटी मिल जाएगी. वो भी आपके बजट में. वहीं गरमी से निपटने के लिए स्टोल्स की सबसे ज्यादा डिमांड होती है.

ये 10 ब्यूटी टिप्स रखेंगे आपको हमेशा खूबसूरत और जवान…

आज की महिलाओं के पास अनगिनत ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स हैं. और इन्हीं ब्यूटी हैक्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के ये खूब तारीफें बटोरती हैं. लेकिन हर कोई इन की इस कमाल की कारीगरी को नहीं जानता है. अगर आप भी इन हैक्स और ट्रिक्स से अंजान हैं तो हम यहां आप को ऐसे ही दस ब्यूटी टिप्स के बारे में बता रहें हैं, जो हर महिला को पता होना चाहिए.

  1. SPF में है सब कुछ…
    अगर आप बढ़ती उम्र में भी हमेशा खूबसूरत लगना चाहती हैं तो SPF आप के लिए, सबसे जरूरी है. अगर आप एसपीएफ का यूज नहीं करती हैं, तो अब करना शुरू कर दीजिए. सब से पहले शुरुआत रेगुलर सनस्क्रीन से करें और फिर इसके बाद ऐसे फाउंडेशन या कौम्पैक्ट का प्रयोग करें, जिसमें एसपीएफ शामिल हो. इस तरह से मेकअप के साथ साथ आप एसपीएफ का भी यूज कर रही हैं.इसके लिए आप नायका के लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50 और नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

लौरियल पेरिस यूवी परफेक्ट एक्वा ऐसेंस एसपीएफ 50

नायका गेट सेट क्लिक SPF30, 3 In 1कौम्पैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन

2. सल्फेट से लें आजादी…

रेगुलर शैंपूज में सल्फेट होता है जो बालों को रूखा बनाता है और उनके कलर को फेड करता है. इसलिए ऐसे शैंपू और कंडीशनर का यूज न करे. अपने बालों के लिए आप को ऐसे सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर की जरूरत है, जो उन्हें मुलायम बनाएं और साथ ही बालों के नेचुरल कलर और उसकी चमक को बनाए रखें, इसके लिए आप वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री) और वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री) का यूज कर सकती हैं. जो सल्फेट फ्री है और आपके बालों के लिए भी अच्छा है.

यहां से खरीदे…

वेला प्रोफेशनल एलीमेंट्स रिन्यूयिंग शैंपू (सल्फेट फ्री)
वेला प्रोफेशनल एलमैंट्स रिन्यूयिंग माक्स (सल्फेट फ्री)

3. क्लासिक लुक…
ऐसा माना जाता है कि 18 से 25 साल की उम्र नए मेकअप ट्रेंड का प्रयोग करने के लिए सब से बेहतरीन समय है, लेकिन जब आप 25 साल के पड़ाव पर पहुंचती हैं ‘कम ही ज्यादा’है वाली कहावत को याद रखें. साथ ही मेकअप, कपड़ों व हेयर कट और अपने लुक को लेकर नए एक्सपेरीमेंट करते रहे. किसी अच्छी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से अपाइंटिमेंट लेकर मिलें और उससे सलाह लें कि आप पर कैसा लुक अच्छा दिखेगा.

4. अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलें…
अपनी व्यस्त दिनचर्या की वजह से अक्सर महिलाएं त्वचा की देखभाल को नजरअंदाज कर देती हैं.ऐसे में आपको नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क और द फेसशौप के फेस मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए जो कम वक्त में बेहतर रिजल्ट देता है. इसके साथ ही आपको हर 4 से 6 हफ्तों में अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.

यहां से खरीदे…

नायका स्किन केयर सीक्रेट शीट मास्क 

द फेसशौप के फेस मास्क

5. मेकअप उतारना है जरूरी…
आप चाहें कितनी भी थकान महसूस करें, लेकिन मेकअप उतारना ना भूलें. यदि आप मेकअप नहीं उतारती हैं, तो इससे आपके चेहरे के पोर्स ब्लौक हो सकते हैं, जिस वजह से आप ऐक्ने का भी शिकार हो सकती हैं.इसलिए जरूरी है कि आप मेकअप उतारना न भूले. मेकअप रिमूवर वाइपस को हमेशा अपने पास रखें. ताकि जब आप थकान महसूस कर रही हों या जल्दी में हैं तो आसानी से मेकअप साफ
कर सके. नायका आप को लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर और कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस इस्तेमाल करने का सुझाव देता है.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

लेक्मे एब्सैल्यूट बीआई फेसड मेकअप रिमूवर

कलरबार औन द गो मेकअप रिमूवर वाइपस

6. अंडर आई क्रीम न भूलें…
आप के लिए अंडर आई क्रीम बेहद जरूरी है. क्योंकि यह आप की आंखों के नीचे आने वाली सूजन, फाइन लाइंसको कम करती है. इसलिए Atchi अंडर आई क्रीम  खरीदे जो आपकी आंखो को हमेशा यंग दिखाए. साथ ही आप की अंडर आई स्किन को लाइट भी करे और टाइट भी. नायका इसके लिए आपको एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर यूज करने की सलाह देता है.

यहां से खरीदे…

एवने यस्थेएल आई और लिप कान्ट्यूर केयर

7. अच्छा खाना खाएं…

अच्छा खाने से हमारा मतलब फास्टफूड या आइसक्रीम नहीं है. अच्छा खाने का मतलब फल, हरी सब्जियां, प्रोटीन, अनाज, नट, मछली आदि जैसे हेल्दी खाने से है. तभी तो कहा जाता है कि अच्छा खाएंगे तो अच्छा दिखेंगे. खाने का असर आप के शरीर और आप की त्वचा पर जरूर पड़ता है और यदि आप प्रोटीन और पोषण युक्त खाना खाएंगी तो यकीनन आप की त्वचा चमकेगी. इसके लिए आप चाहे तो अपनी आहार में सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल और इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन जैसे सप्लीमैंट्स को शामिल कर सकती हैं.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

सेंट बोटानिका ओमेगा 3 फिश औयल-60 सौफ्ट जेल

इनलाइफ एंटीऔक्सीडैंट, टेबल्ट्स के साथ लायकोपीन

8. ब्यूटी विटामिन लें…

यदि आप के पास अच्छे खाने का औप्शन नहीं है, तो रोजाना विटामिन सी लें. विटामिन सी को ब्यूटी विटामिन का नाम दिया गया है क्योंकि यह त्वचा में चमक बनाए रखता है, साथ ही आप की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है और आप के नाखूनों और बालों को मजबूत बनाता है.इसके लिए नायका, हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज से बेहतर कुछ नहीं है.

यहां से खरीदे…

हेल्थ एंड विटामिन सी 1000 एमजी औरेंज

9. रेगुलर मौइश्चराइज करना न भूले…

मौइश्चराइजेशन ही आप की त्वचा के लिए सब से उपयोगी है, अगर आप आज अपनी त्वचा को अच्छे से मौइश्चराइज करती हैं, तो आप जब 40 या 50 साल की होगी, तो आप की त्वचा स्वस्थ व मुलायम होगी. चाहे दिन हो या रात अपनी त्वचा को मौइश्चराइज करना न भूलें. मौइश्चराइज लगाने का सबसे सही समय
नहाने के बाद होता है क्योंकि इस वक्त आपकी त्वचा में नमी होती है. नायका का वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन और न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर इस मामले में काफी पॉपुलर है.

naykaa, naykaa beauty products

यहां से खरीदे…

वैसलीन इनटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बौडी लोशन

न्यूट्रोजीना नोरवेजियन फौर्मूला बौडी मौइश्चराइजर

10. बिना परेशानी के ऐसे हो मिनटों में तैयार…

आप को औफिस के बाद कहीं बाहर जाना है, लेकिन दोबारा मेकअप करने का समय नहीं है, तो चिंता की बात नहीं है फेस मिस्ट को चेहरे पर लगाएं और दोबारा अपना मेकअप सेट पाएं. यह फेस मिस्ट आप के फाउंडेशन और कंसीलर की दरारों को सोख लेगा और आप को फिर से फ्रेश लुक देगा और सामने वाले को यह महसूस भी नहीं होगा कि आप ने दोबारा मेकअप नहीं किया है. इसके लिए आप प्लम ग्रीन टी रेविटालीजिंग फेस मिस्ट का यूज कर सकती हैं.

यहां से खरीदे…

प्लम ग्रीन टी रेविटालीजिंग फेस मिस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें