एक-दूसरे को रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं Imlie-आर्यन! वीडियो देख चौंके फैंस

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट आते हुए दिख रहे हैं. जहां ज्योति के कारण इमली की जान खतरे में है तो वहीं आर्यन अपने प्यार को ढूंढता नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के लीड स्टार्स की डेटिंग (Imlie Aryan Dating in Real life)  की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 वीडियो हुई वायरल

इमली और आर्यन की कैमेस्ट्री जहां शो के फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं हाल ही में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर फहमान खान और एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान की डेटिंग की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. वहीं डेटिंग की खबरों के बीच औनस्क्रीन केमेस्ट्री के बाद औफस्क्रीन कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल, रविवार विद स्टार परिवार नाम के नए शो से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने काटे नहीं कटते पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी दोनों सितारों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अर्जुन उनसे पूछते हैं कि क्या वे ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे हैं, जिसके बाद दोनों स्टार्स शरमाते हुए दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

फैंस पूछ रहे हैं सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल होते ही इमली और आर्यन के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि दोनों ने अपने प्यार को कूबूल कर लिया है. वहीं फैन ने कमेंट किया, ‘ओह माय गॉड, ये क्या चल रहा है… अर्जुन ने तो सीधे पूछ लिया. फेस देखो दोनों का… शर्मा गए.’

बता दें, सीरियल इमली में एक्टर फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की कैमेस्ट्री काफी अच्छी है. वहीं दोनों का रोमांस भी फैंस का दिल जीतता है. हालांकि दोनों एक्टर्स की तरफ से अभी इस वीडियो और डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढे़ं- Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja भी हुई थीं इस बीमारी का शिकार, पढ़ें खबर

Justin Bieber की तरह Aishwarya Sakhuja भी हुई थीं इस बीमारी का शिकार, पढ़ें खबर

हाल ही में फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार होने की बात फैंस को बताई थी, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गए थे. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने 8 साल पहले इस बीमारी से जूझने का किस्सा शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस हैरान हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ऐसे हुईं थी शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sakhuja (@ash4sak)

इंटरनैशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार होने के बाद फैंस इस बीमारी से जुड़ी बातें जानने को बेताब हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जो कोई सेलिब्रिटी इस बीमारी का शिकार हुआ है. दरअसल, इंडियन टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा भी इस बीमारी को झेल चुकी हैं. अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए  ‘ये है चाहतें’ में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया, , ‘साल 2014 में हम उस वक्त बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहे थे क्योंकि शो में वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था. मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरी अगले दिन दोपहर दो बजे की शिफ्ट थी. उससे एक रात पहले रोहित मुझसे पूछते रहे कि मैं उनकी तरफ आंख क्यों मार रही हूं. मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं, इसलिए उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. अगली सुबह जब मैं ब्रश करने गई तो मैं कुल्ला करते वक्त मुंह में पानी भी होल्ड नहीं कर पाई. मुझे लगा कि शायद ऐसा स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो रहा है.’

दोस्त ने दी सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sakhuja (@ash4sak)

उन दिनों एक्ट्रेस पूजा शर्मा के साथ एक फ्लैट में रह रहीं ऐश्वर्या सखुजा को पूजा शर्मा ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी, जिसके बाद डॉक्टर ने कन्फर्म किया कि एक्ट्रेस का चेहरा पैरालाइज हो गया है. वहीं डॉक्टर ने ऐश्वर्या सखुजा से एमआरआई करवाने के लिए कहा. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में बिना बताए शूटिंग जारी रखी थी.  वहीं रिपोर्ट्स आने के बाद एक्ट्रेस को Ramsay Hunt Syndrome की बीमारी का शिकार होने की बात पता चली थी. हालांकि इस बीमारी के पता चलने के बाद एक्ट्रेस की टीम ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था, जिसके कारण शूटिंग में उनका आधा चेहरा ही शूट किया गया था. वहीं ऐश्वर्या सखुजा एक महीने में ही सिंड्रोम से ठीक हो गईं और वापस काम पर लौट आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

बता दें, हाल ही में एक वीडियो के जरिए सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी Ramsay Hunt Syndrome से पैरालाइज होने की बात फैंस को बताई थी. हालांकि अब उनके डौक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है और वह जल्द ठीक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

GHKKPM: भवानी के बाद सरोगेसी के लिए विराट होगा तैयार! पाखी का प्लान होगा पूरा

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां पाखी धीरे-धीरे अपने प्लान को पूरा करते हुए चौह्वाण परिवार को मना रही है. तो वहीं सई, पाखी की चालाकियों को समझती जा रही है. इसी बीच सरोगेसी के जरिए पाखी का एक और प्लान पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को चेतावनी देती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayeshu sairat (@sairat._addiction)

अब तक आपने देखा कि सई, पाखी को उसकी साड़ियां वापस लौटा देती है, जिस पर पाखी कहती है कि वह आज भी उससे नाराज है. हालांकि सई कहती है कि वह नाराज नहीं है और उसकी दूसरी शादी करवाना चाहती है. वहीं पाखी को चेतावनी देते हुए सई कहती है कि वह सरोगेसी के मामले में टांग ना अड़ाए.

भवानी को फंसाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई की चेतावनी के बाद पाखी, भवानी को अपनी तरफ करते हुए सरोगसी के लिए अपनी कोख देने के लिए तैयार होने की बात कहेगी, जिसके लिए पहले तो भवानी हैरान होगी. लेकिन वारिस की बात पर वह तैयार हो जाएगी. वहीं भवानी पूरे परिवार को इकट्ठा करके बताएगी कि उसने पाखी को सई और विराट की सरोगेट मां बनने के लिए चुना है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

सई और विराट होंगे हैरान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha singh (@ayeshaaaa.singh19)

इसके अलावा आप देखेंगे कि पाखी शिकायत करेगी कि वह सई की मदद के लिए अपनी कोख का त्याग करने के लिए तैयार है, लेकिन सई अभी भी उसे अपना दुश्मन मानती है. हालांक सई का कहेगी कि पाखी उसे दुश्मन मानती है और हमेशा उस पर आरोप लगाती है. वहीं विराट कहेगा कि अगर सई नहीं चाहती कि पाखी सरोगेट मां बने, तो उन्हें उसे मजबूर नहीं करना चाहिए. इसी बीच पाखी, विराट से पूछेगी कि सई के अलावा क्या वह उसके बच्चे की मां बनने के लिए ठीक है, जिसे सुनकर विराट और सई हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- TMKOC: ये एक्ट्रेस निभाएगी दयाबेन का किरदार! जेठालाल होंगे खुश

Father’s day 2022: Celebs से जानें उनके पिता के साथ बिताई खट्टी मीठी बातें  

हर साल Father”s Day जून महीने की तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य पिता के प्रति आभार जताना है, क्योंकि एक बच्चे के पालन-पोषण में जितना जरुरी एक माँ की होती है, उतनी ही पिता की भी आवश्यकता होती है. इसलिए इस दिन को सभी बच्चे अपने हिसाब से पिता के पसंद के सामान, सरप्राइज डिनर, ट्रिप, फूल आदि देकर  सेलिब्रेट करते है.

फादर डे की शुरुआत कब और कैसे हुई इस बारें में लोगों के अलग-अलग मत है. कुछ का मानना है कि फादर्स डे 1907 में वर्जिनिया में पहली बार मनाया गया था, कुछ मानते है कि 1910 में वाशिंगटन में मनाया गया था, जबकि वर्ष 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इसे मनाने की मंजूरी दी. साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून महीने की तीसरे रविवार को मनाने की आधिकारिक घोषणा की, इसके बाद से फादर्स डे को जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है.

बच्चों के साथ पिता का सम्बन्ध बहुत ही प्यारा होता है, लेकिन आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में बच्चों को पिता के साथ बातें करने या उन्हें समझने का वक्त नहीं होता, ऐसे में ये दिन बच्चों को एक बार फिर से उनके संबंधों को ताजा करने का अच्छा विकल्प है, इसलिए आम बच्चों से लेकर सेलेब्रिटी बच्चे भी शूटिंग पर फंसे रहने की वजह से पिता और फादर्स डे को मिस कर रहे है, आइये जाने पिता से उनके सम्बन्ध, उनकी नजदीकियां, प्यार और टकरार सब कैसा है. जानते है मिलीजुली प्रतिक्रिया उनकी जुबानी.

चारु मलिक

celebs-3

अभिनेत्री चारू कहती है कि मैं पूरे साल फादर्स डे और मदर्स डे मनाना चाहती हूँ. पिता बेटियों के हमेशा ही बहुत स्पेशल होते है, क्योंकि माँ के साथ बातूनी रिश्ते का इक्वेशन होता है, जबकि पिता के साथ एक अलग ही प्यारा रिश्ता होता है. ये सही है कि उनसे हम अधिक बात नहीं करते, पर उनका प्यार हमेशा किसी न किसी रूप में मिलता रहता है. मैं और मेरी जुड़वाँ बहन पारुल दोनों ही पिता के बहुत करीब है. वे भी हम दोनों के साथ एक मजबूत सम्बन्ध रखते है. मेरे पिता इन्ट्रोवर्ट है और अधिक बात नहीं करते, लेकिन जो भी बात कहते है वह हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है. वे एक वकील है और हमेशा अपने केसेज को लेकर व्यस्त रहते है. लाइब्रेरी में बैठकर इन केसेज की स्टडी करते है. उनका शांत और धैर्यवान होना हमारे लिए बहुत ही अच्छा रहा, क्योंकि जब वे बचपन में मुझे मैथ पढाया करते थे और मैं उसमे अच्छे अंक नहीं ला पाती थी. उन्होंने मुझे गणित की बेसिक चीजों को सिखाया. मेरी माँ की मृत्यु के बाद सभी उनके बहुत करीब हो चुके है, ताकि माँ की यादों को वे कुछ हद तक कम कर सकें. अभी वे अमेरिका में पारुल के साथ रहते है. मैंने पिता से कठिन समय में शांत रहना, धैर्य न खोना आदि सीखा है. इसके अलावा मेरे पिता बहुत अच्छा खाना बनाते है और हमें हमारे पसंद का व्यंजन बनाकर खिलाते है.

नसिर खान 

celebs-4

फिल्म और टीवी अभिनेता नसिर खान का अपने पिता कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी वाकर के साथ बहुत अच्छी बोन्डिंग थी. वे कहते है कि उन्होंने मुझे कभी डांटा नहीं. वे मेरे साथ बहुत ही सौम्य स्वभाव रखते थे, लेकिन वे अपने सिद्धांतो पर हमेशा अडिग रहे. मैं परिवार का छोटा बेटा होने की वजह से उन्होंने मुझे अपना कैरियर चुनने की पूरी आज़ादी दी थी. इसके अलावा परिवार के बच्चों के किसी भी निर्णय को वे कभी नहीं लेते थे, उसकी जिम्मेदारी मेरी माँ की थी. वे स्ट्रिक्ट पिता नहीं थे. बड़े होने पर मुझे उनके व्यक्तित्व को काफी हद तक समझ में आया. वे एक शांत इंसान थे और सबके लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखते थे. मेरे हिसाब से पिता का बच्चों और पत्नी से हमेशा बातचीत करते रहना चाहिए , ताकि एक दूसरे की भावनाओं को समझने का अवसर मिले.

अनुज सचदेवा 

celebs

अभिनेता अनुज का कहना है कि इमोशन को व्यक्त करने का तरीका पुरुषों में अलग होता है. बेटे के लिए उनके इमोशन 2 से 3 बातों के बाद ख़त्म हो जाती है, मसलन आप कैसे हो, क्या कर रहे हो या तबियत कैसी है? आदि. ऐसे कुछ प्रश्नों के उत्तर जान लेने के बाद बातें खत्म हो जाती है, जैसा मैंने अभी तक अपने पिता से सुना है और मुझे लगता है कि सभी पिता और बेटे में सम्बन्ध ऐसा ही होता होगा. मेरे पिता मेरे कैरियर में एक माइलस्टोन की तरह है. मेरे साथ मेरे पिता की सोच का कभी भी मेल नहीं हुआ, जो हर किसी के साथ होता है और ये जेनरेशन गैप का ही परिणाम है, लेकिन मेरे पिता ने हमेशा मेहनत करना सिखाया है, जिसमे शोर्ट कट की कोई जगह नहीं. 

अशोक कुमार बेनीवाल 

celebs-2

अभिनेता अशोक कुमार बेनीवाल का कहना है कि पूरे विश्व में मैं अपने पिता के सबसे करीब हूँ. उनके साथ मेरा स्ट्रोंग ट्रेडिशनल सम्बन्ध और जुड़ाव है. इनका व्यक्तित्व मेरे लिए बहुत खास है, जब भी मुझे उनकी जरुरत होती है, वे हमारे साथ होते थे. मेरे किसी भी सन्देश को पिता तक पहुँचाने में मेरी माँ का हमेशा सहयोग रहा है. पिता ने अपनी सामर्थ्यता से अधिक किसी काम को करने में मुझे सहयोग दिया. उन्होंने मुझे इमानदारी, मेहनत और लगन से काम करने की सीख दी, जिसे मैंने अपने जीवन में उतारा है. आज वे हमारे बीच नहीं है, मैं उन्हें बहुत मिस करता हूँ. मुझे आज भी याद आता है जब मैंने अपने पिता, माँ, बड़ी बहन और 6 रिश्तेदारों को वर्ष 2013 को हुए केदारनाथ फ्लड में खो दिया.

सुधा चंद्रन 

celebs-5

अभिनेत्री सुधा चंद्रन कहती है कि मेरे लिए फादर्स डे केवल एक दिन नहीं 365 दिन भी उनके लिए बात करूँ तो कम पड़ जायेंगे. मेरे हिसाब से हर लड़की के लिए उसका पहला हीरो उसका पिता होता है. मैने हमेशा से उनके जैसा बनना चाहती थी. वे एक विनम्र परिवार से थे. केवल 13 साल की उम्र से उन्होंने अपने परिवार को सेटल किया था.मेरे पिता की तरफ से दो पुरस्कार मेरे लिए बहुत माईने रखती है, जब मैं अस्पताल में थी और मुझे नकली पैर मिला था. उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारा वो पैर बनूँगा, जिसे तुमने खोया है. मैंने पूछा था कि ऐसा आप कब तक कर पाएंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि मैं तुम्हारे साथ तब तक रहना चाहता हूँ, जब तक तुम्हे जरुरत है और ये सही था जब मैं कामयाबी की पीक पर थी, तब वे हमें छोड़ गए. दूसरा अवार्ड मुझे तब मिला जब मैंने पहली बार नकली पैर से डांस किया. परफोर्मेंस के बाद जब मैं घर आई तो उन्होंने मेरे पैर छू लिए. उनके इस व्यवहार के बारें में पूछने पर बताया था कि मैं उनके लिए कला की मूर्ति हूँ.

ये भी पढ़ें- पिता के रूप में अभिनेता अनिल कपूर की सोच क्या है, पढ़ें इंटरव्यू

TMKOC: ये एक्ट्रेस निभाएगी दयाबेन का किरदार! जेठालाल होंगे खुश

पौपुलर कौमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. वहीं हाल ही के एक प्रोमो में दयाबेन (Dayaben Entry) की एंट्री की खबर से शो की टीआरपी में भी उछाल आया है. इसी बीच खबर है कि शो के मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है, जिसके चलते फैंस खुश हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो को मिली नई दयाबेन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Vijan (@rakhivijan)

जहां हाल ही में खबरे थीं कि दयाबेन के रोल में एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) नहीं लौटेंगी तो वहीं अब कहा जा रहा है कि दयाबेन के रोल के लिए नई एक्ट्रेस का चुनाव हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार दयाबेन के रोल के लिए 90s के ‘हम पांच’ सीरियल में स्वीटी माथुर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राखी विजान को मेकर्स ने चुन है. ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस राखी विजान (Rakhi Vijan) के दयाबेन की भूमिका निभाने पर अभी औफिशियल जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. हालांकि देखना होगा कि क्या वह इस रोल को स्वीकार करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Vijan (@rakhivijan)

दोबारा मां बनी हैं दिशा वकानी

हाल ही में एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी की खबरों के बीच उन्होने बेटे को जन्म दिया है, जिसके चलते एक्ट्रेस की शो में वापसी की अटकलें खत्म हो गई हैं. वहीं निर्माता असित कुमार मोदी ने भी इस खबर पर उनके वापस न लौटने की पुष्टि की थी.

बता दें, ‘हे मां माताजी’ से लेकर ‘टप्पू के पापा’ तक जैसे डायलॉग के लिए फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी को फैंस दयाबेन के रोल के लिए पसंद करते है. हालांकि नई दयाबेन को फैंस कितना स्वीकार करेंगे ये देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

शो ही नहीं रियल लाइफ में भी फैशनेबल हैं ‘जेठालाल’ की ‘बबीताजी’, देखें फोटोज

पौपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां शो में इन दिनों दयाबेन का बसब्री से इंतजार हो रहा है तो वहीं शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. हालांकि ये शो सालों से फैंस का दिल जीत रहा है. इस शो से जुड़े सितारे हर घर में फेमस हैं. चाहे वह जेठालाल (Dilip Joshi) हो या उनकी बबीता जी (Munmun Dutta). फैंस हर किरदार के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के फैशन (Munmun Dutta Fashion) की झलक लेकर आए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बबीता जी के लुक्स हैं कमाल

अपने बयान और ट्रोलिंग के चलते सुर्खियों में रहने वाली बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का सीरियल में फैशन सेंस काफी कमाल का है. वह शो में नए-नए आउटफिट पहने हुए नजर आती है, जिसे देखकर जेठालाल तारीफ किए बिना नहीं रुकते. हालांकि रियल लाइफ में भी वह एक से बढ़कर एक अवतार में नजर आती हैं.

रियल लाइफ में भी हैं फैशनेबल

सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का फैशन सेंस काफी अच्छा है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया पेज को देखकर लगाया जा सकता है. वह आए दिन अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं, जिसमें एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक देखकर फैंस फिदा हो जाते हैं.

हर लुक में लगती हैं कमाल

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता हर फैशन कैरी करती हुई नजर आती हैं. जहां वह ड्रैसेस के कलेक्शन फैंस को दिखाती हैं तो वहीं इंडियन लुक्स से फैंस को दिवाना बनाती हैं. एक्ट्रेस के हर लुक बेहद खूबसूरत होते हैं. हर आउटफिट में मुनमुन दत्ता अपना परफेक्ट फिगर फ्लौंट करती हुई नजर आती हैं.

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी सालों पुरानी फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के लुक को देखकर फैंस दिवाने हो गए हैं और फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग के बीच छाया Pandya Store की एक्ट्रेस का नया अंदाज, फोटोज वायरल

बेटे को इंजेक्शन लगते देख इमोशनल हुई Bharti Singh, वीडियो वायरल

पौपुलर कमीडियन भारती सिंह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. जहां वह अपने शोज के चलते बिजी होती हैं तो वहीं अपनी पर्सनल लाइफ के चलते फैंस का ध्यान खींचती हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे के लिए रोती दिखाई दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बेटे को देख निकली चीख

भारती सिंह अपने बेटे का काम में बिजी होने के बावूजद पूरा ख्याल रख रही हैं. वहीं हाल ही में वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बेटे लक्ष्य को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं थी जहां बेटे को इंजेक्शन लगते ही एक्ट्रेस की चीख निकलते हुए नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) बता रही हैं कि उनके बेटे गोला यानी लक्ष्य (Laksh) को इंजेक्शन लग रहा है. इसी के साथ वह डॉक्टर से भी विनती करती हुई नजर आ रही हैं कि वो सबको हंसाती हैं, इसलिए उनके बच्चे को रुलाना मत. हालांकि डॉक्टर उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि वो थोड़ी देर रोएगा, लेकिन गारंटी है कि घर जाने से पहले उसे चुप करा देंगे.

बेटे को देख नहीं थमें आंसू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

इसके अलावा वीडियो में बेटे को इंजेक्शन लगते भारती दूर खड़ी हो जाती है. वहीं इंजेक्शन लगते ही वह भी रोते हुए नजर आती हैं, जिसके चलते वह वीडियो बनाना भी बंद कर देती हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें, एक्ट्रेस भारती सिंह ने 3 अप्रेल को बेटे को जन्म दिया था, जिसके 12 दिन बाद से ही वह काम पर लौट गई थीं. वहीं इन दिनों वह शूटिंग में बिजी चल रही है. हालांकि फुर्सत मिलते ही वह बेटे के साथ वक्त बिता रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

ये भी पढ़ें- Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

Anupama की ‘किंजल’ छोड़ेगी सीरियल! मेकर्स को लगा झटका

सीरियल अनुपमा  (Anupamaa)की कहानी को दलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं सीरियल की फैन फौलोइंग भी बढ़ गई है. इसी बीच खबरे हैं कि किंजल के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निधि शाह सीरियल को अलविदा कहने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

किंजल की होगी मौत

हाल ही में जहां सीरियल में अनुपमा (Rupali Ganguly) की अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) से दूसरी शादी हुई है, जिसके चलते इन दिनों सीरियल का ट्रैक चेंज करना पड़ा था. तो वहीं अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह (Nidhi Shah) के शो से बाहर होने की खबरों से मेकर्स को कहानी में नया ट्विस्ट लाना पड़ेगा. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में मेकर्स किंजल के रोल को हटाने यानी उसकी मौत का ट्विस्ट लाने वाले हैं.

एक्ट्रेस के हाथ लगा बड़ा सीरियल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

खबरों की मानें तो अनुपमा के मेकर्स, किजल के ट्रैक को खत्म करने के लिए जबरदस्त कार एक्सीडेंट कराने की तैयारी तक कर रहे हैं, जिसमें उसके और बच्चे में से किसी एक की ही जान बच पाएगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस निधि शाह तो एक बड़े सीरियल का ऑफर मिल गया है, जिसमें वह मोहसिन खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. हालाकिं किंजल के सीरियल को अलविदा कहने पर अनुपमा फैंस को झटका लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupmaa_fandoms)

पाखी के बदले भाव

 

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया हाउस पर अपना हक जमाने का रास्ता ढूंढ रही है तो वहीं पाखी की अधिक से नजदीकी और शाह परिवार से बदतमीजी वनराज को परेशान कर रही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में किचन पर अनुपमा का राज देखकर बरखा को गुस्सा आने वाला है. हालांकि अनुज ने उसे वॉर्निंग दी है कि वह अनुपमा की खुशी का ख्याल रखे वरना अच्छा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 43 की उम्र में शादी करेंगी टीवी के ये नागिन, 10 साल छोटे हैं बॉयफ्रेंड

ट्रोलिंग के बीच छाया Pandya Store की एक्ट्रेस का नया अंदाज, फोटोज वायरल

टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर'(Pandya Store) की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) को इन दिनों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है है. एक्ट्रेस के नेगेटिव किरदार के चलते ट्रोलर्स उन्हें रेप की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने धमकी की शिकायत पुलिस में कर दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. लेकिन आज हम उनके ट्रोलिंग या सीरियल की नहीं बल्कि एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के फैशन की बात करेंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सीरियल में दिखती हैं स्टाइलिश

पांड्या स्टोर में अपने नेगेटिव किरदार में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप अपने लुक का बेहद ख्याल रखती हैं. वहीं सीरियल में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आती हैं. फैंस को एक्ट्रेस का इंडियन हो या वेस्टर्न हर अंदाज पसंद आता है.

औफस्क्रीन है कुछ ऐसा लुक

सीरियल में जहां इंडियन अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप औफस्क्रीन हॉट अंदाज में नजर आती हैं. वहीं ड्रैसेस हो या वेस्टर्न लुक के अलग-अलग अंदाज हर किसी में एक्ट्रेस फैंस के बीच छाई रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इंडियन अवतार में देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

धरा को देती हैं टक्कर


सीरियल पांड्या स्टोर में धरा यानी शाइनी दोशी के फैशन को एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप टक्कर देती नजर आती हैं. एक से बढकर एक आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक फैंस को बेहद पसंद आता है. फैंस उन्हें नए-नए लुक में देखकर अपना दिल हार बेठते हैं.

बता दें, सीरियल पांड्या स्टोर में अपने रोल के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वहीं नेगेटिव किरदार के कारण एक्ट्रेस को ट्रोलर्स की खरी खोटी सुननी पड़ती हैं. हालांकि वह पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं. इससे पहले गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी के रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी रेप की धमकी और ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टाइल से बनाएं साड़ी को मौडर्न

43 की उम्र में शादी करेंगी टीवी के ये नागिन, 10 साल छोटे हैं बॉयफ्रेंड

पौपुलर सीरियल्स में से एक नागिन 3 (Naagin 3) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) जल्द ही शादी करने वाली है, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस के मेहंदी सेलिब्रेशन की झलक…

एक्ट्रेस की मेहंदी हुई शुरु

जल्द ही एक्ट्रेस मृणाल देशराज दुल्हन बनने वाली हैं, जिसके चलते उनकी शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह मेहंदी लगाए शरमाते हुए नजर आ रही हैं. फैंस, एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जहां प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

पिया के नाम की लगाई मेहंदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mreenal Deshraj (@mreenaldeshraj)

मेहंदी वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस मृणाल देशराज पिंक कलर के प्लाजो और सूट में बैठकर अपनी मेहंदी फ्लौंट करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो में उनके दूल्हे राजा नहीं नजर आ रहे हैं. लेकिन फैंस जल्दी से शादी की फोटोज देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे किया था बौयफ्रेंड ने प्रपोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mreenal Deshraj (@mreenaldeshraj)

मेहंदी के अलावा एक्ट्रेस मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) अपनी प्रपोजल की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस के बौयफ्रेंड आशिम मथन उन्हें प्रपोज करते दिखे थे. वहीं 43 साल की एक्ट्रेस अपनी रिंग को फ्लौंट करती हुई नजर आई थीं.

बता दें कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस मृणाल देशराज प्यार में कई बार धोखा खा चुकी हैं. हालांकि इस बार उन्हें अपना सच्चा प्यार मिल गया है. वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की खुशी और शादी की फोटोज देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- B Praak के नवजात बच्चे की हुई मौत, सिंगर ने बयां किया दर्द

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें