रियल लाइफ पति संग ‘काव्या’ ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो और वीडियो की शेयर

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा आए दिन सोशलमीडिया पर अपने फैंस के लिए नए-नए वीडियो अपलोड करती रहती हैं. हांलाकि ज्यादत्तर वीडियो में वह अनुपमा की टीम के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. इसी बीच मदालसा शर्मा ने अपनी शादी की एनिवर्सरी पर रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं मदालसा शर्मा की पति के साथ रोमांटिक वीडियो…

पति संग रोमांटिक फोटोज की शेयर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने पति मिमोह चक्रवर्ती संग वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पति संग डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं एनिवर्सरी के मौके पर उनका लुक भी बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है. वहीं रोमांटिक फोटो की बात करें तो मदलसा पति मिमोह चक्रवर्ती के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं.

ये भी पढे़ं- ‘बबीता जी’ की पोस्ट पर कमेंट करना ‘टप्पू’ को पड़ा भारी, ट्रोलिंग के हुए शिकार

एनिवर्सरी के मौके पर लिखी ये बात

मदालसा शर्मा ने पति मिमोह चक्रवर्ती को शादी की एनिवर्सरी के मौके पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘ डियर हस्बैंड, आई लव यू! हमें शादी के 3 साल मुबारक’. वहीं मदालसा की इस फोटो पर उनके फैंस के अलावा औनस्क्रीन हस्बैंड वनराज यानी सुधांशु पांडे ने भी कमेंट करके बधाई दी है.

अनुपमा के सेट पर करती हैं मस्ती

सीरियल अनुपमा की बात करें तो मदालसा सेट पर भी जमकर मस्ती करती नजर आती हैं, जिसकी वीडियो और फोटोज वह फैंस के साथ शेयर करती हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि अनुपमा के सेट पर गुटबाजी चल रही है, जिसके चलते सीरियल की टीम दो हिस्सों में नजर आ रही हैं. वहीं खबरों की मानें तो एक टीम में मदालसा शर्मा, अनघा भोसले, सुधांशू पांडे और पारस कलनावत हैं तो वहीं दूसरी टीम में बाकी के सदस्य हैं. हालांकि इस खबर को सभी कलाकारों ने अफवाह बताया है.

ये भी पढ़ें- वनराज के कारण अनुपमा और समर में होगी बहस, आएगा नया ट्विस्ट

वनराज के कारण अनुपमा और समर में होगी बहस, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मेकर्स इन दिनों शो को टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जहां एक तरफ सीरियल की कहानी में फैमिली ड्रामा फैंस का दिल जीत रहा है तो वहीं शो में होने वाली नई एंट्री की खबर पर भी प्रोड्यूसर राजन शाही ने मोहर लगा दी है. इसी बीच सीरियल की बात करें तो अपकमिंग एपिसोड में हर कदम पर अनुपमा का साथ देने वाला बेटा समर उसके खिलाफ नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा कहानी में आने वाला ट्विस्ट….

अनुपमा देगी वनराज का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या अपने और वनराज के लिए नौकरी की तलाश करती दिखाई देगी. तो वहीं वनराज को किंजल की मां की कंपनी में काम करने के लिए कहेगी. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को अपनी डांस अकादमी में एक छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलेगी, जिसे सुनकर समर को गुस्सा आएगा और वह अनुपमा से बहस करेगा.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar की तरह Shagufta Ali की मदद करने पर ट्रोल हुईं Madhuri Dixit, देखें वीडियो

समर कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb SSR (@pratyusa_deb21dz)

दरअसल, समर अनुपमा को ये एहसास दिलाने की कोशिश करेगा कि वनराज ने आज तक अनुपमा और उसके सपने की इज्जत नहीं की और ना ही उसे समझा. इतना ही नहीं हमेशा अनुपमा के सपनों का मजाक उड़ाया, तो इतना सब झेलने के बाद भी वो वनराज शाह को क्यों सपोर्ट कर रही है? वहीं बाद में वनराज, अनुपमा के इस फैसले से उसका शुक्रिया कहता नजर आएगा.

काव्या-वनराज की गई नौकरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pandya store✨ (@pandyastore__._)

अब तक आपने देखा कि वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की नौकरी जा चुकी है. वहीं किंजल की मां राखी दवे (Tasneem Sheikh) आग में घी डालने का काम करती नजर आती है, जिसके कारण शाह हाउस में काफी ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा अपना स्टूडियो खोलने का सपना पूरा करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- Kareena-Saif के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा! जानें क्या है तैमूर के भाई का नाम

बा और काव्या के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो किंजल करेगी घर छोड़ने का फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए- नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में औडियंस के लिए कई धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिनसे अनुपमा की जिंदगी में हलचल मच जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज और अनुपमा पर भड़की काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ आएंगे, जिसके चलते पूरा शाह परिवार ही बिखरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या की नौकरी चले जाने से वह अपनी पूरी भड़ास वनराज पर निकालती हुई नजर आएगी. वहीं इसके चलते वह शाह हाउस में ड्रामा करती नजर आएगी. वहीं इस दौरान वह अनुपमा को भी अपना निशाना बनाती नजर आएगी और उसे भला बुरा कहती दिखेगी.


य़े भी पढ़ें- Anupamaa: नंदिनी ने मारा होने वाले ससुर वनराज को थप्पड़, Funny वीडियो वायरल

काव्या और बा आएंगे करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

दूसरी तरफ काव्या से नफरत करने वाली बा के भी अपकमिंग एपिसोड में तेवर बदले हुए नजर आएंगे. दरअसल, हाल ही में वायरल हुई फोटोज में काव्या, बा की गोद में सर रखते हुए नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द बा भी काव्या के साथ मिल जाएगी और वह अनुपमा के खिलाफ बा को भड़काती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials_001

किंजल करेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb SSR (@pratyusa_deb21dz)

बीते दिनों अनुपमा के खिलाफ किंजल के दिल में जो कड़वाहट आई थी उसका असर अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. दरअसल, किंजल की मां राखी आइडिया देगी कि वो ससुराल वालों से दूर रहकर किसी दूसरे घर में रहे. वहीं जब इस बात का पता अनुपमा को पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा. हालांकि किंजल अपने फैसले पर अड़ी नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa (@_starplus_gossips)

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

बता दें, जल्द ही अनुपमा में नई एंट्री होने वाली है, जिसके चलते मेकर्स ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे है. जो अनुपमा के दोस्त का रोल निभाए. हालांकि इसके लिए कई बड़े एक्टर्स को भी अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें राम कपूर (Ram Kapoor) से लेकर अशसद वारसी जैसे कलाकार शामिल हैं.

Anupamaa: नंदिनी ने मारा होने वाले ससुर वनराज को थप्पड़, Funny वीडियो वायरल

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसके चलते शो की टीआरपी पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं सीरियल के सेट पर भी स्टार्स के बीच मस्ती का माहौल देखने को मिलता है, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी बीच औनस्क्रीन ससुर वनराज और होने वाली बहू नंदिनी की फनी वीडियो वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं फनी वीडियो…

वनराज को पड़ा थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

सीरियल अनुपमा में वनराज का लीड रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोंसले सुधांशू को जोरदार तमाचा मारती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल,  सुधांशु पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ मेरी बेटी मुझे इतना प्यार करती है कि जब मैं गलती करता हूं तो मुझे कान के नीचे बजा के आवाज के साथ बताती है, जोर का झटका जोर से’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

ये भी पढ़ें- Shocking: Choti Sarrdaarni से हुई सरबजीत और सहर की छुट्टी! पढ़ें खबर

सेट पर करते हैं मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

अनुपमा के सितारे सेट पर कई बार मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा, समर यानी पारस कलनावत, किंजल यानी निधि शाह, नंदिनी यानी अनघा भोसले और वनराज यानी सुधांशू पांडे गाना गाते हुए नजर आए थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि बीते दिनों अनुपमा के सेट पर गुटबाजी की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो वनराज और काव्या की नौकरी जाने के बाद अनुपमा पूरा घर संभालती हुई नजर आएगी. हालांकि काव्या, अनुपमा को ताने मारने से बाज नही आएगी. इसी बीच खबरे हैं कि सीरियल में नई एंट्री देखने को मिलेगी, जिसे जानकर फैंस का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते शो की टीआरपी बढ़ती जा रही है. इसी बीच मेकर्स सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या का घमंड चकनाचूर होते हुए नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

समर के मिला खास तोहफा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus serials (@starplusserials_x)

अब तक आपने देखा कि सीरियल में समर का बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं इस दौरान समर को ढेर सारे गिफ्ट भी मिलते हैं. वहीं वनराज का दिया हुआ गिफ्ट भी समर को पसंद आता है. लेकिन इस दौरान अनुपमा, बा से समर और नंदिनी के रिश्ते की मंजूरी देने के लिए कहती है. वहीं बा पूरे परिवार को चौंकाते हुए नंदनी और समर की सगाई के लिए राजी हो जाती है, जिसे सुनकर काव्या को गुस्सा आ जाता है.

ये भी पढ़ें- 10 दिन बाद होगी राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी, फैंस के साथ शेयर की खुशी

समर-नंदनी की होगी सगाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

अपकमिंग एपसोड में आप देखेंगे कि समर के बर्थडे पर बा सगाई के लिए अंगूठी लेकर आएगी और कहेगी कि समर और नंदनी ने बड़ों की बात मानी और अब तक कोई जिद्द नहीं की. इसीलिए वह इस रिश्ते के लिए अपनी मंजूरी देती हैं. वहीं अनुपमा और पूरे परिवार को खुश देखकर काव्या को गुस्सा आएगा और वह पूरे परिवार के सामने कहेगी कि वो लोग उसे क्यों बहू के रुप में नहीं अपना पा रहे हैं, जिसका जवाब देते हुए बापूजी कहेंगे कि वो अगर अपने गुस्से का चश्मा उतार कर अलग कर दे तो सब ठीक दिखाई देगा. इसी बीच समर-नंदिनी की सगाई भी होती हुई नजर आएगी.

अनुपमा होगी कामयाब तो काव्या की होगी हालत खराब

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या (Madalsha Sharma) ऑफिस की मीटिंग से पहले अनुपमा को खूब नीचा दिखाते हुए उसे अनपढ़ होने के कारण ताना मारेगी. वहीं काव्या के बॉस मीटिंग के बाद किंजल के सामने ही काव्या को नौकरी से निकाल देगा. वहीं वनराज की नई नौकरी भी चली जाएगी. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी डांस अकेडमी खोलकर घर का पूरी खर्च उठाती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- पति राज कौशल के निधन के बाद पहली बार मंदिरा बेदी ने शेयर किया पोस्ट

समर का बर्थडे मनाएगी अनुपमा तो काव्या करेगी बच्चे की प्लानिंग

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में जल्द ही पार्टी का माहौल नजर आने वाला है. दरअसल, सीरियल में जल्द ही समर का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा. तो वहीं काव्या की एक बात से वनराज हैरान हो जाएगा, जिसके चलते इस दौरान काफी फैमिली ड्रामा देखने को भी मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बच्चे की प्लानिंग पर होगी वनराज-काव्या की लड़ाई

अब तक आपने देखा कि काव्या के राशन मंगाने को लेकर बा गुस्से में नजर आती है, जिसके कारण काव्या भी तिलमिला जाती है. वहीं वह वनराज को भी खरी खोटी सुनाती है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में काव्या अपने बच्चे की प्लानिंग की बात कहती नजर आएगी. दरअसल, काव्या, वनराज से फाइनेशियल प्लानिंग की बात कहेगी. साथ ही ये भी कहेगी कि उन्हें खुद के लिए और अपने होने वाले बच्चे के लिए प्लानिंग करनी होगी, जिसे सुनकर वनराज के होश उड़ जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @_sanan_my_world_5

ये भी पढ़ें- कोल्ड वॉर की खबरों के बीच ‘वनराज’ ने शेयर किया Anupamaa का ये वीडियो, साथ दिखे Rupali-Sudhanshu

समर के बर्थडे पर नाचेगी अनुपमा

जल्द ही सीरियल में अनुपमा और वनराज अपने बेटे समर का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. इस दौरान पूरा परिवार बर्थडे सेलिब्रेट करेगा. वहीं अनुपमा इस सेलिब्रेशन में फैमिली संग समर के लिए डांस करते हुए भी नजर आएगी. वहीं इस दौरान अनुपमा बा से समर-नंदिनी के रिश्ते को स्वीकार करने के लिए भी कहती नजर आएगी.

सेलिब्रेशन की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अपकमिंग एपिसोड में होने वाले सेलिब्रेशन की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. अनुपमा के सेट से वायरल हुई फोटोज में पूरा शाह परिवार सजधजकर मस्ती करता नजर आ रहा है. वहीं इस दौरान औफस्क्रीन सेल्फी और फोटोज का सिलसिला जारी रहा, जिसकी झलक सितारों ने सोशलमीडिया पर फैंस को भी दिखाई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद हुआ काव्या और किंजल का बुरा हाल, देखें Video

वायरल हुआ अनुपमा की समधन का हॉट अवतार, देखें फोटोज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सितारे इन दिनों सोशलमीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. वहीं किंजल की मां यानी एक्ट्रेस तसनीम शेख (Tassanim Sheikh) की हौट फोटोज ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस तसनीम शेख (Tassanim Sheikh)  की बिकिनी फोटोज देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

हर अवतार लगता है अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

पिछले 22 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव तसनीम शेख इन दिनों सीरियल अनुपमा में किंजल की मां राखी दवे के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. हालांकि रियल लाइफ में वह यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं. बिकिनी अवतार हो या ड्रैसे हर लुक में तस्नीम बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

ये भी पढ़ें- वेडिंग रिसेप्शन में रेड साड़ी में दिखीं ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस, फोटोज वायरल

फैशन के मामले में स्टाइलिश हैं अनुपमा (Anupamaa) स्टार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

अनुपमा (Anupamaa) स्टार तसनीम शेख 40 साल की हैं. बावजूद इसके उनका फैशन हर मामले में स्टाइलिश हैं. वह कई फैशन शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिसका अंदाजा उनके ड्रैसिंग सेंस से लगाया जा सकता है.

सूट में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

इंडियन लुक में तसनीम शेख का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. वाइट कलर के सूट हो या बेटी के साथ मैचिंग आउटफिट हर लुक में तसनीम शेख बेहद खूबसूरत लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: नेक लाइन के आधार पर करें नेकलेस का चुनाव

अनुपमा में ऐसा होता है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

अनुपमा में किंजल की मां के रोल में तसनीम शेख के लुक की बात करें तो स्टाइलिश साड़ी और दमदार कैरेक्टर में वह फैंस का दिल जीतती हैं. उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

कोल्ड वॉर की खबरों के बीच ‘वनराज’ ने शेयर किया Anupamaa का ये वीडियो, साथ दिखे Rupali-Sudhanshu

बीते कुछ दिनों से अनुपमा कास्ट के बीच कोल्ड वौर की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. हालांकि सीरियल के सितार इन खबरों को नकारते नजर आए थे. दरअसल, खबरें थीं कि अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली के बीच कोल्ड वॉर चल रही है. हालांकि अब सुधांशू शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रुपाली गांगुली नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो…

शेयर किया अनुपमा के सेट से वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

खबरें थीं कि सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली के बीच कोल्ड वौर के कारण ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की टीम दो गुटों में बंट चुकी है. वहीं अब सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सोशल मीडिया पर अनुपमा के सेट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे कोल्ड वॉर की बात अफवाह नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में सुधांशु पांडे रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ-साथ पारस कलनावत (Paras Kalnawat), अल्पना बुच, निधि शाह और ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की बाकी स्टारकास्ट मस्ती करते हुए शूटिंग करती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

इस कारण बढ़ी थी बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

दरअसल, सुधांशु पांडे ने एक पोस्ट में बाकी सभी लोगों को टैग करके रूपाली को नजरअंदाज किया. हालांकि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी एक पोस्ट शेयर करके लिखा था कि जिसे जो सोचना है सोचे…हर बात की सफाई नहीं दी जा सकती है. वहीं सुधांशू पांडे में इस मामले में बाते साफ करते हुए कहा था कि ‘ये काफी छोटी बातें हैं…और किसी को टैग ना करके किसी को अपने करियर में क्या फायदा होगा? ये बात लाजमी है कि फोटो से जुड़े लोगों को टैग किया जाता है और कई बार तो मैं सोशल मीडिया से दूसरे की ही पोस्ट उठाता हूं और कॉपी पेस्ट कर देता हूं. जब ये शो शुरु हुआ था तो मैंने और रूपाली ने साथ में कई वीडियो शेयर किए थे क्योंकि शो में हम शादीशुदा थे. लेकिन अब शो में मैंने काव्या से शादी कर ली है तो ये भी लाजमी है कि अब हम साथ में ही वीडियो डालेंगे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

बता दें, सीरियल में वनराज की शादी काव्या से हो चुकी है. हालांकि वनराज के दिल में आज भी अनुपमा के लिए हमदर्दी देखने को मिलती है, जिसके कारण फैंस भी बैचेन रहते हैं.

ये भी पढे़ं- Anupamaa: शादी के बाद हुआ काव्या और किंजल का बुरा हाल, देखें Video

Anupamaa: शादी के बाद हुआ काव्या और किंजल का बुरा हाल, देखें Video

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और अनुपमा के बीच तनाव देखने को मिला, जिसको लेकर काव्या बेहद खुश हैं. हालांकि औफस्क्रीन किंजल यानी निधि शाह और काव्या यानी मदालसा शर्मा ने शादी के बाद हुए बुरे हाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

शादी के बाद का बताया हाल

काव्या यानी मदालसा शर्मा अनुपमा के सेट से अपनी फोटोज और वीडियो लगातार फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी बीच मदालसा शर्मा ने निधि शाह यानी किंजल के साथ मिलकर शादी के बाद होने वाले बुरे हाल के बारे में बताया है. दरअसल, वीडियो शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ‘काव्या और किंजू शादी के पहले और शादी के बाद’.

वीडियो में दिखी बौंडिग

दरअसल, वीडियो में काव्या (मदालसा) और किंजल (निधि शाह) शादी से पहले ‘मुझे साजन के घर जाना है’ गाने पर बड़ी खूबसूरती के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके तुरंत बाद दोनों किचन में घर का काम करते नजर आती हैं और रोते हुए बोलती हैं- मुझे अपने घर जाना है. मदालसा और निधि के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

सीरियल में दिख रहा है कुछ ऐसा ही ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शादी के बाद काव्या का भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसी कारण वह किंजल को भी अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आ रही है. दरअसल, किंजल को अनुपमा की तरह किचन संभालने की बात पर काव्या, किंजल और उसकी मां राखी को भ़ड़का रही है, जिसके कारण शाह परिवार में ड्रामा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

किंजल ने मांगी अनुपमा से माफी तो काव्या के सपने हुए चूर, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या एक के बाद एक नई चाल चल रही है तो वहीं अनुपमा और किंजल के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में काव्या को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

किंजल को भड़का रही है काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और किंजल की लड़ाई के बाद काव्या ने नया प्लान बना लिया है. वह किंजल को हर वक्त भड़काने में लगी हुई है. इसी के चलते किंजल गुस्से में आकर बिना कुछ खाए पीए खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है.  हालांकि समर उसे मनाने की कोशिश करता है. लेकिन ऑफिस जाते वक्त काव्या (Madalsha Sharma) एक बार फिर से उसे भड़काना शुरु कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से तुलना होने पर Kinjal को आया गुस्सा तो Kavya ने किया ये काम

वनराज को सुनाएगी किंजल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

इसी बीच काव्या ऑफिस के बाद किंजल को रेस्टोरेंट में खाना खाने ले जाएगी, जिसके कारण उसे घर लौटने में देरी हो जाएगी. इसके कारण घरवालों के साथ किंजल बहस करती नजर आएगी. वहीं बीच में वनराज को खरी खोटी सुननी पड़ेगी.

किंजल करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

अपकमिंग एपिसोड में किंजल को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा. दरअसल, किंजल काव्या के प्लान को समझ जाएगी और अनुपमा से माफी मांगती नजर आएगी. वहीं ये सब देखकर काव्या का गुस्सा बढ़ जाएगा. इसी शाह परिवार में एक और बवाल देखने को मिलेगा. काव्या अपने लिए राशन का सामान मंगवाएगी. हालांकि बा उसे कहेगी कि इतना राशन क्यों मंगवाया. लेकिन काव्या कहेगी कि वह वनराज औऱ उसे बता दें कि कितना पैसा देना है राशन का वो देंगे, जिसको लेकर बा उसे गुस्से में कहेगी कि घर बांटना काफी नही है कि अब राशन भी बांटेगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें