मुंबई में जनता कर्फ्यू के चलते कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग को गोवा और हैदराबाद जैसी जगह पर शूट करना पड़ रहा है. वहीं सीरियल अनुपमा भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि शो की कास्ट पूरी कोशिश कर रही है कि इस अचानक बदलाव का असर कहानी पर ना पड़े. वहीं मेकर्स भी रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे के अनुपमा में लौटने के बाद शो की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...
घर लौटे अनुपमा-वनराज
अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज लौकडाउन के कारण घर नही जा पाते, जिसके कारण काव्या जहां परेशान होती है तो वहीं पाखी और बा दोनों के साथ होने पर खुश नजर आते हैं. हालांकि अब अनुपमा और वनराज वापस शाह हाउस पहुंच जाते हैं, जिसके साथ ही पूरी फैमिली को अनुपमा और वनराज के तीन दिन में होने वाले तलाक के बारे में काव्या बता देती है.
