फिल्म इंडस्ट्री में आना ही नहीं चाहती थीं तापसी पन्नू

अत्यंत भोली और खूबसूरत अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों से की. बचपन में तापसी को अभिनेत्री बनने का शौक नहीं था. दिल्ली की रहने वाली तापसी एक सौफ्टवेयर इंजीनियर है. पढ़ाई के दौरान बीच बीच में शौकिया तौर पर मौडलिंग कर वह अपना जेबखर्च चलाती थी. वह कुछ अलग करना चाहती थी, लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे.

इतना ही नहीं उस ने 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रैश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी जीता. वह काफी मेहनती है और हर फिल्म में अपना सौ फीसदी देने की वचनबद्धता रखती है. फिल्म ‘पिंक’ में उस ने मोलेस्टेशन की शिकार युवती की भूमिका बखूबी निभाई है.

वह पिछले 6 साल से फिल्म इंडस्ट्री में है. अपनी जर्नी उस ने दक्षिण भारतीय फिल्मों से शुरू की. बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह 3 साल पहले आई. वह एक इंजीनियर है और उस की अच्छी कंपनी में जौब भी लग गई थी, लेकिन उस ने जौइन नहीं किया, क्योंकि वह तो इस क्षेत्र में जाना ही नहीं चाहती थी. उस की एमबीए करने की इच्छा थी. वह मार्केटिंग की जौब चाहती थी.

पहले साल उस के लिए परीक्षा दी, लेकिन वह अपनी परफौर्मैंस से संतुष्ट नहीं थी. दोबारा परीक्षा देने की सोची और इस दौरान कुछ करने की योजना बनाई. पहले से ही कुछ औफर उसे दक्षिण भारतीय फिल्मों के मिल रहे थे, क्योंकि पढ़ाई के दौरान वह पौकेटमनी के लिए मौडलिंग करती थी, जिस कारण लोगों के पास उस की तसवीरें थीं. उन्होंने उसे औफर देना शुरू कर दिया, लेकिन उस ने कहा कि मुझे न तो दक्षिण भारतीय भाषा आती है और न ही ऐक्टिंग, तो मैं कैसे काम करूंगी?

तब उसे हिंदी फिल्मों के औफर नहीं मिल रहे थे, इसलिए उस ने सीरियसली नहीं लिया. साउथ की फिल्में बड़े नाम वाली थीं साथ ही तापसी से कहा गया कि यहां आ कर सभी भाषा सीख लेते हैं. फिर तापसी वहां गई और एकसाथ 2 फिल्में तमिल और तेलुगू में करने लगी.

पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उस ने 3 फिल्में और साइन कर ली थीं. दोनों फिल्में दोनों भाषाओं में हिट हो गईं. इस तरह से तापसी का फिल्मी सफर शुरू हो गया. काम करते करते एक दिन फोन आया कि डेविड धवन की फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ में काम करना है. वह उन से जा कर मिली और तब से हिंदी फिल्मों की ओर रुख कर लिया.

तापसी पन्नू को फिल्मों में आने की प्रेरणा किसी से नहीं मिली. वह आम युवतियों की तरह फिल्में देखती थी, कोई पैशन नहीं था. किसी ऐक्टर को ले कर क्रेजी या फैन्स वाली फीलिंग्स भी नहीं थीं. इसलिए काम करतेकरते चाहत बनी.

 तापसी का कहना है, ‘‘मेरे परिवार वालों का मुझे यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कभी मुझ से प्रश्न नहीं किया कि मैं कहां क्या कर रही हूं? उन को विश्वास था कि मैं जो भी करूंगी, सही करूंगी. उन के प्रयास से ही मैं ने इन ऊंचाइयों को छुआ.’’

यहां तक का सफर तय करने में तापसी को काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी. साउथ में तो तापसी की पहली फिल्म हिट हो गई थी, लेकिन अब प्रश्न यह था कि आगे क्या करे. ऐक्टिंग अब करती रहनी पड़ेगी और जिसे ऐक्टिंग ही नहीं आती हो, उस के लिए अपने लैवल को उठाना आसान नहीं होता.

दिल्ली में डीटीसी बसों में तापसी ने काफी ट्रैवल किया है. इस दौरान उस ने देखा कि अकसर सिरफिरे महिलाओं को छूने की कोशिश करते हैं.

तापसी ने न तो कोई रिसर्च किया और न ही किसी ऐसी लड़की से मिली जिस ने उस की मदद की हो. अकसर लड़की को चाहिए कि यदि कोई लड़का उसे छुए तो वह कैसे व्यवहार करे.

निर्देशक सुजीत सरकार दिन में केवल एक बार आ कर कहते थे कि यदि आप के साथ ऐसा हुआ है, तो वही दिमाग में रखना है. फिर वह सीन को समझ जाती थी. वही काफी होता था तापसी के लिए, क्योंकि 2 महीने बाद तापसी को लगने लगा था कि वाकई उस के साथ ऐसा कुछ हुआ है.

इस फिल्म से वह कुछ बदली नहीं है. काफी सालों से वह इस खास विषय से जुड़ी है. वह एक रेप विक्टिम एनजीओ के साथ काम करती है. समय मिलने पर वह अखबार पढ़ती है और मजबूती से इस बारे में बात भी करती है.

पहले महिलाएं अपने साथ होने वाले अन्याय को चुपचाप सहती थीं अब वे इन घटनाओं की रिपोर्ट करती हैं. लेकिन मीडिया की भागीदारी भी इस में अधिक है इसलिए यह अधिक दिखता है. कुछ फर्जी घटनाएं भी होने लगी हैं.

तापसी ने प्रकाश राज की फिल्म ‘तड़का’ के लिए अपने बाल कलर करवाए थे. फिल्म खत्म होने के बाद उस के बाल काफी खराब भी हो गए थे. इसलिए उस ने उन्हें कटवा दिया. फिर साकिब के साथ फिल्म ‘मखना’ करनी थी, जिस में आधी फिल्म के बाद लुक बदलना था. ऐसे में उसे बाल कटवाना ही सही लगा.

तापसी का कोई पर्टिकुलर डिजाइन नहीं है. उस की स्टाइलिश देवकी है. वह जो कहती है वह फौलो करती है. तापसी फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म करना चाहती है और फवाद अफजल खान के साथ अभिनय करना चाहती है.

ओमपुरी की वो बातें, जो आपने कभी नहीं पढ़ी होंगी

थिएटर से शुरूआत कर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अभिनेता ओमपुरी हमेशा दर्शकों को एक अलग रंग में नजर आते रहे. बदले हुए समाज व बदले हुए सिनेमा के रूप व स्तर से ओम पुरी कभी खुश नहीं रहे. उन्होंने हर मसले पर हमेशा अपनी बेबाक राय रखी. मगर समय,समाज व सिनेमा के बदलाव के साथ उनके निजी जीवन व उनके व्यवहार में भी अप्रत्याशित बदलाव आता रहा.

मुझे याद है ओम पुरी ने बौलीवुड में जब अपना करियर शुरू किया था, उस वक्त वह बहुत सहृदय इंसान थे. वह मुंबई में बैंड स्टैंड के पास एक बंगले में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त तक उन्हे फिल्म‘आरोहण’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के साथ ही फिल्म ‘‘अर्धसत्य’’ में उनके अभिनय की काफी तारीफें होने लगी थीं. फिल्म ‘‘अर्धसत्य’’ के उनके अनंत वेलनकर के किरदार की हर कोई प्रशंसा कर रहा था. जब मैं उनके पास बैठा हुआ था, उसी वक्त खबर मिली थी कि उन्हें फिल्म ‘‘अर्धसत्य’’ के लिए दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिल गया है. उस वक्त ओम पुरी ने बड़ी विनम्रता के साथ कहा था, ‘‘मैं तो कलाकार हूं. कला की सेवा करने आया हूं. यह पुरस्कार तो मेरी जिम्मेदारी में इजाफा कर रहे हैं.’’ मगर 2005 के बाद ओम पुरी के अंदर एकगुस्सैल इंसान ने जगह ले ली थी.

राष्ट्रीय पुरस्कार की खबर सुनकर ओम पुरी को बधाई देने के लिए धीरे धीरे कई निर्माता निर्देशकों का वहां जमावड़ा लग गया था. (वास्तव में यह 1983 की बात है. जब मोबाइल फोन थे नहीं और न ही हर किसी के घर या आफिस में फोन हुआ करता था. आज के जमाने में शायद लोग मोबाइल फोन पर ही बधाई देकर चुप बैठ जाते.) बहरहाल, उस वक्त वहां इकट्ठा हुए फिल्मकार यही कह रहे थे कि ओमपुरी जी अभिनय को नित नए आयाम देते जा रहे हैं और यह सिलसिला कहां जाकर ठहरेगा, कोई नहीं कह सकता. लेकिन जैसे ही कला सिनेमा मृत प्राय हुआ और ‘कला सिनेमा’ की बदौलत कमायी गयी शोहरत के बल पर ओम पुरी मुंबईया मसाला फिल्मों का हिस्सा बने, वैसे ही उनकी प्रतिभा धूमिल होती चली गयी. उनके बोल बदलते चले गए. जनवरी 2012 में ओम पुरी ने हमसे कहा था-‘‘मैं तो जिंदगी जीने के लिए कमर्शियल फिल्में कर रहा हूं.’’

हकीकत यही है कि 2004 के बाद ओम पुरी कमर्शियल मसाला फिल्मों में काफी छोटे छोटे किरदार निभाने लगे थे. इस पर उन्होंने हमसे कहा था-‘‘सच कहूं तो पैसे के लिए कई फिल्में कर रहा हूं. मैं अपने करियर कीशुरूआत में बहुत अच्छा काम कर चुका हूं. अब बुढ़ापे के लिए, बच्चे की परवरिश के लिए, बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए, बीमार होने पर दवा के लिए धन चाहिए. उसी धन के लिए मैं तमाम ऐसी फिल्में कर रहाहूं. सीधे सपाट शब्दों में कहूं तो जिंदगी जीने के लिए कमर्शियल फिल्में कर रहा हूं.’’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओम पुरी ने कहा था-‘‘मैंने 2003 में फिल्म ‘धूप’ की थी. जिसमें मैने उस चरित्र को निभाया था, जो कि फिल्म का मुख्य प्रोटोगानिस्ट था. मगर बौलीवुड में ज्यादातर फिल्में ‘हीरो’ आधारित होती हैं, चरित्र आधारित नहीं. जब चरित्र आधारित फिल्में बनती हैं, तो वह मुझे ज्यादा पसंद आती हैं. कुछ चरित्र आधारित फिल्में बन रही हैं, पर उनमे ‘हीरो’ रहे कलाकार ही चरित्र निभाने लगे हैं. तो फिर हमें कौन याद करने वाला है.’’

ओम पुरी पर 2000 के बाद आरोप लगने लगे थे कि वह अपने समकक्ष नसिरूद्दीन शाह जैसे कलाकारों की तरह अपने अभिनय, अपनी कार्यशैली व अपने किरदारों में बदलाव नही ला पाए. इस पर उनका हमेशा एक ही रोना रहा कि उन्हे प्रियदर्शन की फिल्म ‘मेरे बाप पहले आप’ के बाद अच्छे किरदार नहीं मिले.

इतना ही नही जब उन्होंने अति घटिया फिल्म ‘‘टेंशन मत ले यार’’ स्वीकार की थी, तब ओम पुरी ने अपनी खीझ मिटाते हुए दर्शकों को सलाह देते हुए कहा था-‘‘मैं दर्शकों की या प्रशंसकों की परवाह कब तक करूं?कितने दिन व कितने माह तक अच्छे किरदार के आफर का इंतजार करते हुए घर पर खाली बैठा रहूं? पूरे तीन माह तक घर पर खाली बैठे रहने के बाद मैंने  फिल्म ‘टेंशन मत ले यार’ साइन की है. मैं हर दर्शक से यही कहना चाहूंगा कि हमें कभी भी करोड़ों रूपए नहीं मिले. मुझे फिल्म ‘आक्रोश’ के लिए 9 हजार, ‘जाने भी दो यारों’ के लिए 5 हजार रूपए मिले थे. फिल्म ‘आराहेण’ के लिए मैने पूरे दो माह तक शूटिंग की थी. जिसके लिए मुझे सिर्फ दस हजार रूपए मिले थे. तो भइया आजीविका के लिए व्यावसायिक फिल्में करनी ही पड़ेगी. वैसे भी अब कला फिल्में बनती नहीं हैं. व्यावसायिक फिल्मों में से ही कुछ चुनिंदा फिल्में करनी पड़ रही हैं. जिन हीरो को जिन कलाकारों को करोड़ों रूपए मिल रहे हैं, उनसे कहो कि वह घटिया काम करना बंद करें. ’’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओम पुरी ने कहा था-‘‘आजकल स्टार कलाकार भी कला फिल्में कर रहा है. क्योंकि उन्हें भी अलग तरह की लोकप्रियता चाहिए. तो जब कला फिल्म में शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन काम करने के लिए तैयार हों, तो हमें कौन पूछेगा? एक वक्त था जब हम शिखर पर थे. पर अब हम ढलते सूरज हैं. इस सच को मानने से क्यों इंकार किया जाए? मुझे अच्छी तरह से याद हैं कि मैं और नसिरूद्दीन शाह एसेल स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हम दोनों इंस्पेक्टर बने थे. हमने सामने देखा कि भीड़ में भारत भूषण जी बैठे हैं. सीन खत्म होने के बाद हम दोनों आश्चर्य के साथ उनके पास गए. तो उन्होंने भी यही बात कही थी कि ‘अब हम ढलते सूरज हैं.’’

इतना ही नहीं ओम पुरी ने फिल्मकारों को कोसते हुए कहा था-‘‘कितनी दुःखद स्थिति है कि हमारे यहां ‘शीला की जवानी..’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई..’ जैसे गाने बन रहे हैं. मैं फिल्मकारों की इस बात से सहमत नही हूं कि वह दर्शकों की पसंद के अनुसार ही चीजें दे रहे हैं. सच यह हैं कि हमारे फिल्मकार व्यावसायिकता की अंधी दौड़ में दौड़ते चले जा रहे हैं. उन्हें खुद इस बात का अहसास ही नही हैं कि दर्शक क्या चाहता है? इसी वजह से फिल्मों की असफलता की संख्या ज्यादा बढ़ी हैं. इसके अलावा साठ व सत्तर के दशक में कलात्मक और व्यावसायिक सिनेमा की स्थिति अच्छी थी. उन दिनों कई जानरों की फिल्में एक साथ बना करती थीं. तब विविधता वाला सिनेमा दर्शकों को देखने को मिलता था, पर अब वह भी नहीं रह गया. भारतीय सिनेमा मौलिकता से भटक गया है. भारतीय फिल्मकार व कलाकार साहित्य से दूर हो गए हैं. हमारे फिल्मकार व कलाकार अब विदेशी नकल करने पर उतारू हो गए हैं. इतना ही नही कारपोरेट जगत ने भी सिनेमा को बर्बाद किया है.’’

आमिर खान निर्मित फिल्म ‘‘दिल्ली बेले’’ की आलोचना और इसे कभी न देखने की चर्चा करते हुए ओम पुरी ने हमसे कहा था-‘‘यथार्थ के नाम पर समाज की बुराइयों को परदे पर दिखाना गलत है. सिनेमा का अर्थ होता है कि वह समाज को उसका आइना दिखाते हुए चीजें इस तरह से पेश करें कि समाज से बुराइयां दूर हो ना कि समाज की बुराइयों को ग्लोरीफाय किया जाए. मैंने तो आमिर खान की फिल्म ‘दिल्ली बेले’ नहीं देखी. उसने इस फिल्म में काफी गालियां भर दी है, जो कि गलत हैं. मैं आमिर खान की फिल्म ‘दिल्ली बेले’ देखने के लिए पैसे नहीं खर्च करुंगा. मैं ‘दिल्ली बेले’ की डीवीडी के लिए भी पैसे खर्च नहीं करूंगा. मेरी समझ में नही आ रहा है कि हमारे सेंसर बोर्ड को क्या हो गया है. वह क्या कर रहा हैं. क्या सेंसर बोर्ड कुछ बड़े नामों पर आखें बंद कर लेता है.’’

इतना ही नहीं ओम पुरी की कथनी व करनी में काफी विरोधाभास रहा है. वह हमेशा रीमेक फिल्मों का विरोध करते रहे. जबकि खुद उन्होंने ‘अग्निपथ’ के रीमेक में काम किया था. इस पर जब उनसे सवाल किया गया था, तो काफी गुस्से में उन्होंने कहा था-‘‘मैंने कोई गुनाह तो नहीं किया. सिनेमा की जो स्थिति है और मैं जहां हूं, वहां जिस ढंग का काम मिलेगा, करना ही पडे़गा. मैंने पहले ही कहा कि जिंदा रहने के लिए कुछ काम करने पड़ते हैं. वैसे भी मैं फिल्में बहुत कम देखता हूं. पिछले दस साल से मैं किसी फिल्म के प्रीमियर पर नही गया. क्योंकि प्रीमियर में फिल्में रात में दस बजे शुरू होती हैं और रात दो बजे खत्म होती है. इससे दूसरा दिन बर्बाद हो जाता है. मैंने पुरानी ‘अग्निपथ’ तो देखी थी,प र मैंने यह ‘अग्निपथ’ नहीं देखी, जिसमें मैंने भी अभिनय किया है.’’

इस पर जब हमने उनसे पूछा था कि  फिर वह रीमेक फिल्मों का विरोध क्यों करते हैं, तो ओम पुरी ने कहा था-‘‘फिल्मों का रीमेक करना गलत बात नहीं है. लेकिन रीमेक का अर्थ यह होता हैं कि पहले जो फिल्म बनी है, उससे बेहतर बनाएं. वैसे हमारे यहां रीमेक बहुत कम हुए हैं और जो हुए हैं, वह स्तरीय नहीं रहे. इसीलिए अब रीमेक को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अन्यथा शेक्सपियर के नाटक पर आधारित नाटकों व फिल्मों को पूरेविश्व में कई बार बनाया गया और हर बार वह सफल रहे.’’

इसी तरह ओम पुरी जिन किरदारों को निभाते थे, उनके साथ अपनी असहमित की बात भी कहने से चूकते नहीं थे. उन्होने गोविंद निहलानी के साथ भी काम किया था. पर वह हमेशा गोविंद निहलानी निर्देशित फिल्म‘‘देव’’ के अपने किरदार के साथ असहमत होने का रोना भी रोते रहे. एक खास मुलाकात के दौरान ओम पुरी ने अपनी फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा था-‘‘ तमस, आरोहण, आक्रोश, अर्द्धसत्य जैसी फिल्मों को लोग हमेशा याद रखेंगे. फिल्म ‘देव’ भी अच्छी बनी थी, पर फिल्म ‘देव’ के अपने किरदार से मैं सहमत नहीं था.’’

ओम पुरी भी उन कलाकारों में से रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों से निराश होने के बाद दुबारा थिएटर की तरफ रूख नहीं किया था. इस पर उन्होंने कहा था-‘‘मैंने थिएटर से शुरूआत की थी. जब मैं फिल्मों से जुड़ा, तो मैं थिएटर की ही संजीदगी को फिल्मों में ले आया. इसलिए अच्छी फिल्में करते समय मुझे थिएटर न करने का कोई गम या दुख नहीं हुआ. मैंने ज्यादातर उन्ही फिल्मों में अभिनय किया, जो कि हमारी जिंदगी की बात करती हैं. मैने फिल्मों से भी अपने मन की ही बात पहुंचाने का प्रयास किया.’’

2012 के बाद तो वह अपने करियर से काफी निराश हो गए थे. और एक मुलाकात में उन्होंने हमसे कहा था-‘‘ख्वाहिश रखने से क्या फायदा? यहां ख्वाहिश पूरी होती नहीं. बौलीवुड में सिनेमा फार्मूला के आधार पर बनता है. आजकल के हीरो खुद ही चरित्र प्रधान किरदार निभाने लगे हैं. जीतेंद्र जब तक हीरो रहे, तब तक फिल्मों में अभिनय करते रहे. उसके बाद उन्होंने चरित्र नहीं निभाए. पर दूसरे हीरो के साथ ऐसा नही हैं. अबऋषि कपूर को देखिए, वह भी चरित्र अभिनेता बन गए हैं. हमें इन हीरो के चरित्र कलाकार बन जाने पर एतराज नही हैं. एतराज इस बात पर हैं कि सिनेमा अच्छा नहीं बन रहा हैं. मैं पटकथा, किरदार और धन इन तीनों बातों पर गौर करने के बाद ही फिल्म स्वीकार करता हूं. मुझे यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं कि मैंने कुछ फिल्में महज धन के लिए की. अब तो मैं बेहतरीन काम ही करना चाहता हूं. दूसरी बात अब मेरी उम्र साठ वर्ष हो गयी है. इस कारण भी सुस्त हो गया हूं. कम फिल्में कर रहा हूं. मैं तो अमिताभ बच्चन की एनर्जी का प्रशंसक हूं. वह मुझसे उम्र में काफी बड़े हैं और मुझसे कहीं अधिक काम कर रहे हैं.’’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओम पुरी ने कहा था-‘‘मेरी इच्छाएं तो बहुत होती हैं. मुझे तो सेंसिबल कामेडी वाली फिल्में भी बहुत पसंद आती हैं. देखिए, मैं खुद को एक वर्सेटाइल कलाकार मानता हूं. मैंने हमेशा अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं. मैंने खुद को हीरो या विलेन में नहीं बांधा. मैंने हीरो, नकारात्मक, कामेडी,हर तरह के किरदार निभाए हैं और हर तरह के किरदारों में दर्शकों ने मुझे हमेशा पसंद भी किया है. वास्तव मेंमैं हमेशा अपने चरित्र के साथ परदे पर न्याय करने का प्रयास करता हूं. मैं चरित्रों को इस तरह निभाता हूं कि दर्शक को वह उनके बीच का पात्र लगता है. इसकी मूल वजह यह है कि मैं तो प्रकृति व लोगो से प्रेरणा लेता हूं. मैं हमेशा अपनी आंख व कान खुले रखता हूं. हर क्षण मैं आब्जर्व करता रहता हूं.’’

ओम पुरी का ज्योतिष में यकीन नहीं था. वह कहा करते थे-‘‘मै ज्योतिष या अंकशास्त्र में यकीन नहीं रखता. पर यह सच है कि हमारी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों के नाम अंकशास्त्र व ज्योतिष का सहारा लेकर ही रखते हैं. ‘बाबर’ भी उसी तरह से रखा गया नाम है.’’

जहां तक ओम पुरी के निजी जीवन का सवाल है, तो ओम पुरी का निजी जीवन भी उनके करियर की ही तरह हिचकोले लेते रहा है. शायद करियर का उतार चढ़ाव उनके निजी जीवन को संचालित करता रहा. जब वह एक संघर्षरत व कलात्मक सिनेमा के कलकार थे, तब उन्होंने अभिनेता अनु कपूर की बहन सीमा कपूर के संग विवाह किया था. पर सफलता के शिखर पर पहुंचते ही 1991 में ओम पुरी ने सीमा कपूर से संबंध खत्म कर लिए थे. उसके बाद 1993 मे उन्होंने पत्रकार व लेखक नंदिता पुरी से विवाह किया था, जिनसे उनका बेटा इशान पुरी है. मगर नंदिता पुरी से भी चार साल पहले 2013 मे ओम पुरी का तलाक हो गया था. पर कुछ माह पहले उन्होंने लखनऊ में अपनी पहली पत्नी सीमा कपूर के निर्देशन में फिल्म ‘‘कबाड़ी’’ में अभिनय किया था. ओम पुरी के करीबी और पारिवारिक दोस्तों में सनी देओल आते हैं.ज बकि अभिनेता सुरेंद्र पाल उन्हे अपना गुरू मानते हैं.

ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने 2011 में ओम पुरी की बायोग्राफी लिखी थी. लेकिन बाद में नंदिता पुरी ने ही ओम पुरी पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाये थे. पिछले कुछ वर्षों से ओम पुरी शराब का काफी सेवन करने लगे थे. शायद करियर व निजी जिंदगी में लगातार विफलता के चलते उन्हें शराब की लत लगी हो. 

2017 का सबसे बड़ा धमाका, रंगून का ट्रेलर रिलीज

शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत स्टारर निर्देशक विशाल भारद्वाज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रंगून’ के एक साथ तीन अलग-अलग पोस्टर और ट्रेलर जारी कर फिल्म की टीम ने नए साल का यह सबसे बड़ा धमाका किया है.

जारी ट्रेलर में रोमांस, वार और इमोशंस की भरमार दिख रही है. विशाल भरद्वाज की इस फिल्म में उनके तीन फेवरेट स्टार्स हैं. शाहिद कपूर सैफ अली खान और कंगना रनौत. फिल्म के तीन पोस्टर एक साथ रिलीज हुए हैं.

दूसरे विश्व युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित विशाल की इस फिल्म में पोस्टर देख कर पता चलता है कि फिल्म जहां त्रिकोणीय मोहब्बत की कहानी है, वहीं वार भी जोरदार है, इस प्यार और वार के बीच में छल भी है.

जारी हुए तीन अलग-अलग पोस्टर फिल्म के तीनों किरदारों की इमेज को बता रहे हैं. कहीं वर्दी में कंगना हंटरवाली बनी हैं तो कहीं वह शाहिद और सैफ के साथ मोहब्बत की कहानी लिख रहे हैं. हॉलीवुड स्टाइल के तीनों पोस्टर में वार फिल्म की झलक मिल रही है.

प्यार, युद्ध और छलावे के ईर्दगिर्द घूमती फिल्म

फिल्म के तीनों पोस्टर में साफ दिख रहा है कि फिल्म प्यार, युद्ध और छलावे के ईर्द-गिर्द घूम रही है. तीनों किरदार लंब ट्राएंगल के बीच फंसे हुए हैं. फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में की गई है ताकि दुसरे विश्व युद्ध की झलक को रियल अंदाज में दिखा सके. फिल्म 24 फरवरी को थिएटर में आएगी.

नहीं रहे मशहूर अभिनेता ओम पुरी

देश के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार ओम पुरी का निधन हो गया है. 66 साल के ओम पुरी की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. ओम पुरी उन चंद कलाकारों में से एक थे जिन्होंने समानान्तर सिनेमा से लेकर कमर्शल सिनेमा तक में कामयाबी हासिल की. उनकी मौत की खबर सुनकर उनके फैंस सकते में हैं.

ओम पुरी का जन्म अंबाला के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. 1993 में ओम पुरी ने नंदिता पुरी के साथ शादी की थी. 2013 में उनका तलाक हो गया था. उनका इशान नाम का एक बेटा भी है.

पुरी ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से भी पढ़ाई की. यहां नसीरुद्दीन शाह उनके क्लासमेट थे.

ओम पुरी का फिल्मी सफर

पद्मश्री ओमपुरी ने ‘अर्ध्य सत्य’, ‘धारावी’ ‘मंडी’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में सशक्त अभिनय किया है. ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. वर्ष 1980 में रिलीज ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई.

सनी देओल के साथ घायल और 1996 में गुलजार की माचिस में उन्होंने सिख आतंकवादी का किरदार निभाया. ‘माचिस’ में बोला गया उनका डायलॉग ‘आधों को 47 ने लील लिया और आधों को 84 ने’ काफी मशहूर हुआ.

ओम पुरी ने अपनी हिंदी सिनेमा करियर में कई सफल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है. एक बिना फिल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाने के लिए काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा.

उन्हें हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन अभिनय के चलते कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है. ओम पुरी ने बॉलीवुड के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका की भी फिल्मों में काम किया.

किसने क्या कहा

अशोक पंडित

अशोक पंडित ने ट्वीट कर बताया कि इस खबर से वो शॉक में हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि “ओम पुरी का अचानक यूं चले जाना हिंदी सिनेमा का बड़ा नुक्सान है. बहुत कम एक्टर ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने शक्ल सूरत के बजाय अपने अभिनय क्षमता से अपनी पहचान बनायी, ओम पुरी उन सबके लिए एक मिसाल हैं!”

शबाना आजमी

उनके निधन पर शबाना आजमी ने कहा कि उनसे करीब की दोस्ती रही थी, उनके साथ कई फिल्मों में काम किया, उनका निधन होना बहुत अफसोस की बात है.

मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर ने कहा कि यकीन नहीं होता कि इतना एक्टिव इंसान इस तरह अचानक चला गया, बहुत दुखद बात है, फिल्म इंडस्ट्री में उनका बहुत कमाल का योगदान रहा है.

डेविड धवन

डेविड धवन ने कहा कि बड़ा धक्का लगा उनकी डेथ की न्यूज सुनकर. 1974 में हम रूम मेट रह चुके थे. वो ब्रिलियंट एक्टर थे.

रजा मुराद

ओम पुरी की मौत पर एक्टर्स रजा मुराद ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ओम पुरी ने बीच में बहुत ज्यादा शराब पीनी शुरू कर दी, जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हो गई. मुराद के मुताबिक, बेहद आम शक्ल सूरत होने के बावजूद ओम पुरी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

नागिन के बाद आ रही है लेडी बिच्छू

कलर्स का टीवी शो नागिन काफी मशहूर है. इस शो ने अपनी लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय का सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. हर कोई इस शो और इसकी लीड एक्ट्रेस का फैन है.

लेकिन अब खबर है कि टीवी पर नागिन के साथ-साथ एक बिच्छू की भी एंट्री होने वाली है. मतलब यह कि अब तक टीवी पर इच्छाधारी, इच्छाप्यारी नागिन और नेवला देखने वाले दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का नया डोज आने वाला है.

जल्द आपको टीवी पर एक ऐसा विलेन दिखने वाला है जो आधा इंसान होगा और आधा बिच्छू. दरअसल लाइफ ओके चैनल अपना शो सुपर कॉप वर्सेज सुपर विलेन शुरू होने वाला है. इस शो में नीता शेट्टी और हर्षद अरोड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

शो में हर्षद लोमड़ी के रोल में होंगे और नीता आधी इंसान और आधी बिच्छू होंगी. इस शो में लोमड़ी के रोल में नजर आने वाले हर्षद अरोड़ा को आप इससे पहले दहलीज और बेइंतेहां में देख चुके हैं. वहीं नीता शेट्टी घर की लक्ष्मी बेटियां, प्यार की एक कहानी, ससुराल सिमर का जैसे शो में काम कर चुकी हैं.

महिलाओं में सैल्फ अवेयरनैस जरूरी: मिलिंद सोमन

उम्र के 5 दशक पार कर चुके मिलिंद सोमन एक सुपर मौडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता, स्पोर्ट्स पर्सन हैं और फिटनैस को प्रमोट करते हैं. महाराष्ट्र के मिलिंद सोमन ने 10 साल की उम्र से ही महाराष्ट्र को राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजैंट करना शुरू कर दिया था.

उन्होंने 4 साल तक लगातार नैशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप जीती. 30 दिनों में 1,500 किलोमीटर दौड़ कर अपना नाम लिम्का बुक औफ वर्ल्ड रिकौर्ड्स में दर्ज करवाया. इस के अलावा उन्होंने ‘आयरन मैन’ चैलेंज को पहली ही कोशिश में 15 घंटों और 19 मिनट में पूरा किया. इस में साइक्लिंग, स्विमिंग और रनिंग शामिल हैं.

समय मिलने पर सोमन आज भी 10-12 किलोमीटर दौड़ते हैं और फिटनैस के लिए सब को प्रोत्साहित करते हैं. इस समय वे महिलाओं की मैराथन दौड़ ‘पिंकाथन’ के ब्रैंड ऐंबैसेडर हैं. हर बार मैराथन में भाग लेने वाली महिलाओं की बढ़ती संख्या को देख कर वे काफी खुश हैं. उन से हुई बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं:

अच्छी हैल्थ के लिए फिटनैस कितनी जरूरी

फिट रहने से केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मानसिक अवस्था भी अच्छी रहती है. आमतौर पर महिलाएं कुछ न कुछ बहाना बना कर फिटनैस से भागती हैं. ऐसे में इस तरह की दौड़ उन के लिए काफी आकर्षक होती है. हमारे समाज में कुछ पुरुषों का ही कहना है कि महिलाएं दौड़ नहीं सकतीं.

यही वजह है कि मैं ‘पिंकाथन’ से जुड़ा हूं. अधिकतर महिलाएं घरेलू होती हैं और उन्हें इस की जानकारी नहीं है, इसलिए आज मैं महिलाओं को अपने लिए, अपनी हैल्थ के लिए दौड़ने के लिए कह रहा हूं. मेरे खयाल से एक महिला जो सोचती है वह कर सकती है.

कुछ महिलाएं तो ऐसी भी हैं कि शादी से पहले अपने लिए सबकुछ करती हैं और शादी के बाद सब छोड़ कर घरपरिवार में व्यस्त हो जाती हैं. ऐसे में वे एक अच्छी सेहत को नहीं जी पातीं. उन का स्ट्रैस लैवल भी बढ़ता रहता है.

महिलाओं का झुकाव इस ओर कितना बढ़ा

महिलाओं में अवेयरनैस बढ़ रही है. पहले हम केवल 8 शहरों में इस दौड़ का आयोजन करते थे. अब छोटेबड़े अनेक शहरों जैसे विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, नागपुर आदि से भी लोग हमें बुला रहे हैं. मैं ने इन छोटेबड़े शहरों के लिए एक दूसरा इवैंट ‘इंडिया गोइंग पिंक’ भी और्गनाइज किया है.

 इस इवैंट से जुड़े लोग सब को गाइड करते हैं और दौड़ का आयोजन करते हैं. इस बार 14 शहरों में यह दौड़ होगी. मुंबई की पहली मैराथन में केवल 2 हजार महिलाओं ने भाग लिया था. पिछले साल 11 हजार महिलाओं ने भाग लिया था और इस बार यह संख्या लाखों में होने की संभावना है.

फिटनैस से महिला के जीवन में बदलाव

मैं तो सब को ले कर दौड़ता हूं. अंदर जो बदलाव आते हैं यह उन्हें ही पता चलता है. उन के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है कि वे जो चाहें कर सकती हैं. वे अच्छा फील करती हैं. हमारे देश में पिछले कुछ सालों से ही महिलाएं दौड़ रही हैं, जबकि अमेरिका में 40-45 साल पहले ही यह ट्रैंड शुरू हो गया था. लेकिन तब केवल प्रतियोगिता के लिए ही लोग दौड़ते थे, जिन में अधिकतर पुरुष ही होते थे.

हैल्थ के लिए कोई भी नहीं दौड़ता था. अभी अमेरिका में हर सप्ताह 30 मिलियन लोग दौड़ते हैं, क्योंकि उन्हें इस के फायदे पता चल चुके हैं. वहां स्पोर्ट्स कल्चर है पर अपने देश में ऐसा नहीं है. महिलाएं तो स्पोर्ट्स के मामले में और भी पीछे हैं. लेकिन अब हर स्कूल, गांव, शहर, क्लब आदि जगह रनिंग के इवैंट कराए जा रहे हैं. लोग भाग भी ले रहे हैं.

इस तरह सभी एकदूसरे से प्रेरित हो रहे हैं, यह एक अच्छी बात है. अब महिलाओं की झिझक दूर हो रही है. अब उन्हें फिटनैस के फायदे समझ में आ रहे हैं. इस से उन का स्ट्रैस दूर होता ही है, साथ ही और कई बीमारियां भी कम हो रही हैं.

स्टै्रस को भगाना मुश्किल नहीं, अगर हम अपने दैनिक रूटीन में दौड़ना, व्यायाम आदि को शामिल करें. बड़े शहरों में महिलाएं सुबह से शाम तक दौड़ती रहती हैं, फिर भी बीमार रहती हैं. उन्हें अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर जो भी व्यायाम अच्छा लगे, करना चाहिए. उन्हें अपने व्यायाम की समय सीमा खुद ही तय करनी चाहिए. महिलाओं का सैल्फ अवेयर होना बहुत ही जरूरी है.

विंटर वेडिंग के लिए ब्राइडल ड्रेस

शादी-ब्याह की तैयारी में दुलहन की ड्रेस भी अहम स्थान रखती है. लेटैस्ट फैशन, बढि़या डिजाइन, बजट, कलर सभी चीजों को ध्यान रख कर अपने लिए ब्राइडल वियर चुनती हैं. हर साल की तरह इस साल भी दुलहनों के लिए ब्राइडल वियर में नया क्या है, इस बारे में बता रही हैं फैशन डिजाइनर अनुभूति जैन.

लहंगा चोली

यह स्टाइल विंटर्स के लिए बिलकुल नया और इन है. दुलहन के लिए यह बहुत कंफर्टेबल भी है. यह आउटफिट स्पैशली उन दुलहनों के लिए है, जो ठंड के मौसम में गरम रहना चाहती हैं. इस में ब्लाउज के साथ यह लौंग या शौर्ट जैकेट होती है. इस जैकेट के किनारों पर लहंगे जैसी ही बहुत सुंदर ऐंब्रौयडरी हकी होती है, जो इसे और भी रौयल बनाती है.

लहंगा विद टेल

इस लहंगे में लहंगे का घेर पीछे से बहुत ज्यादा होता है. वह पीछे से जमीन को टच करता होता है. इसे पीछे से किसी को पकड़ कर चलना पड़ता है और यही चीज दुलहन की चाल में नजाकत और एक अदा लाती है.

जैकेट लहंगा

यह बहुत कुछ शरारे जैसा होता है और इस में लहंगे के ऊपर एक हैवी जैकेट होती है जोकि पूरे लहंगे को हैवी लुक देती है. यह जैकेट लहंगे के कलर की या फिर कंट्रास्ट भी हो सकती है.

नैट का लहंगा

यदि आप के पसंदीदा रंगों में से पिंक एक है, तो आप के लिए नैट का लहंगा जिस पर महीन हस्त कारीगरी से डिजाइन बनाए गए हों बेहद खूबसूरत लगेगा. इस के साथ फुल बाजू की कोटी अच्छी लगेगी. इस पर गोल्डन तार से काम किया जाता है, जो लहंगे को सोने जैसी चमक देता है.

लहंगा विद मिरर ऐंड क्रिस्टल

इस पूरे लहंगे पर मिरर और क्रिस्टल का काम होता है, जिस से इस की चमक कई गुना बढ़ जाती है. इस दिन दुलहन सब से अलग दिखना चाहती है. अत: इस काम का लहंगा भी लिया जा सकता है.

लौंग स्लीव्स लहंगा

विंटर की दुलहन के लिए यह अच्छा औप्शन है. इस में नैट या फिर सिल्क की स्लीव्स हो सकती हैं. डैस्टिनेशन वैडिंग के लिए भी यह परफैक्ट है. इस लहंगे में ऐंब्रौयडरी नीचे की तरफ होती है वही काम स्लीव्स पर भी होता है.

वैल्वेट का लहंगा

वैल्वेट का लहंगा एक बार फिर इन है. इस पर पैच वर्क होता है, जो कि अधिकतर गोल्डन कलर में किया जाता है. मैरून रंग के लहंगे पर गोल्डन कलर का पैच वर्क खूब फबता है.

रिसैप्शन के लिए

अगर आप को अपनी शादी के बाद रिसैप्शन में ग्लैमर और लीक से हट कर कुछ चाहिए तो आप गोलडन कलर की साड़ी पहनें. इस कलर की साड़ी के साथ सुविधा यह होती है कि इस में आप ज्वैलरी के साथ ऐक्सपैरीमैंट कर सकती हैं.

इस के अलावा रौयल और कंटैंपररी लुक के लिए रा सिल्क, जरदोजी में नीले रंग की साड़ी इस मौके पर अच्छी रहेगी. अपने लुक को और भी बोल्ड और ब्राइट बनाने के लिए इस में पीला या लाल रंग भी जोड़ें या फिर अलग से चुन्नी. इन कलर की साड़ी के साथ मिक्स ऐंड मैच कर सकती हैं.

गोटापट्टी वर्क की प्योर शिफौन साड़ी वैसे तो हलकी होती है, लेकिन अपने हैवी गोटापट्टी के काम की वजह से इस फंक्शन के लिए खूब हैवी लगेगी. इस के अलावा बनारसी सिल्क साड़ी भी दुलहन पर खूब फबती है, क्योंकि इस का लुक सब से हट कर होता है.

दुलहन नए रंग भी ट्राई करें. जब बात शादी की आती है तो दुलहन अकसर एक ही रंग पहनती है और वह है रैड. लेकिन बदलते समय के साथ दुलहन के लहंगे का कलर भी बदलने लगा है. अब दुलहनें ऐक्सपैरीमैंट करने से घबराती नहीं हैं वे अलगअलग रंगों के साथ प्रयोग कर रही हैं. वे पेस्टल से ले कर न्योन तक हर रंग के लहंगे ट्राई कर रही हैं.

लेकिन आप फिर पारंपरिक रैड मैरून रंग से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं और वही पहनना चाहती हैं, तो उस में दुपट्टा या चोली अलग रंग की ले कर एक नया कलर कौंबिनेशन फ्यूजन के जरीए बना सकती है. बबलगम पिंक, स्काई ब्लू, लाइट ग्रीन, लीफ ग्रीन, औरेंज, रैड, पंपकिन औरेंज, गोल्डन आदि कलर ट्राई कर सकती हैं.

छत्तीसगढ़ का शिमला: मैनपाट

छत्तीसगढ़ में भी बर्फ का लुत्फ उठाया जा सकता है. आप को यकीन नहीं हो रहा तो छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थल मैनपाट जाएं. बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियों का नजारा देख रोमांच से भर उठेंगे.

पर्यटन की अपार संभावनाओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के हरेभरे जंगल, झरने और पहाड़ सहज ही पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. बहुत कम सैलानियों को शायद ही यह पता होगा की छत्तीसगढ़ में मैनपाट एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां बर्फ गिरती है और सर्दियों में यह इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है. मैनपाट में काफी ठंडक रहती है, यही कारण है कि इसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है.

मैनपाट छतीसगढ़ का एक पर्यटन स्थल है. यह स्थल अंबिकापुर नगर, जो पूर्व सरगुजा, विश्रामपुर के नाम से भी जाना जाता है, 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मैनपाट विंध्य पर्वतमाला पर स्थित है. समुद्र की सतह से इस की ऊंचाई 3,780 फुट है. मैनपाट की लंबाई 28 किलोमीटर और चौड़ाई 12 किलोमीटर है. यह बहुत ही आकर्षक स्थल है.

छत्तीसगढ़ के मैनपाट की वादियां शिमला का एहसास दिलाती हैं खासकर सावन और सर्दी के मौसम में. प्रकृति की अनुपम छटाओं से परिपूर्ण मैनपाट को सावन में बादल घेरे रहते हैं, तब इस की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. लगता है, जैसे आकाश से बादल धरा पर उतर रहे हों. अंबिकापुर से दरिमा होते हुए कमलेश्वरपुर तक पक्की घुमावदार सड़क और दोनों ओर घने जंगल मैनपाट पहुंचने से पहले ही हर किसी को प्रफुल्लित कर देते हैं.

मैनपाट की वादियां यों तो पहले से ही खूबसूरत हैं, लेकिन बादलों की वजह से इस की खूबसूरती में चारचांद लग जाते हैं. शिमला, कुल्लूमनाली जैसे पर्यटन स्थलों में प्रकृति की अनुपम छटा देख चुके लोग जब मैनपाट की वादियों को देखते हैं तो इस की तुलना शिमला से करते हैं.

यहां पर्यटकों को सावधानी से वाहन चलाना पड़ता है. रिमझिम फुहारों के कारण कई स्थानों पर तो दिन में भी वाहनों की लाइट जलाने की जरूरत पड़ जाती है.

अंबिकापुर से दरिमा होते हुए मैनपाट जाने के मार्ग में जैसेजैसे चढ़ाई ऊपर होती जाती है, सड़क के दोनों ओर के घने जगल अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. मैनपाट में सुबह काफी देर से होती है देर तक तक घना कोहरा छाया रहता है और दोपहर में भी धूप के बावजूद गरमाहट का एहसास नहीं होता. जुलाई महीने में मैनपाट ही ऐसा नजारा देख पर्यटक आश्चर्यचकित रह जाते हैं.

प्राकृतिक संपदा से भरपूर बादलों से घिरे मैनपाट में सरभंजा जलप्रपात, टाइगर पौइंट और फिश पौइंट मुख्य दर्शनीय स्थल हैं. शहरी कोलाहल, प्रदूषण, भागमभाग और रोजमर्रा के तनाव से हट कर हरियाली के बीच मैनपाट पर्यटकों को खासा लुभाता है. यहां पहुंच कर पर्यटकों को बादलों को नजदीक से देखने का अनुभव प्राप्त होता है.

पर्यटकों के लिए यहां होटल के अलावा कुछ निजी रिजौर्ट और गैस्ट हाउस भी ठहरने के लिए उपलब्ध हैं. छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट की प्राकृतिक सुंदरता से हर कोई वाकिफ है और यही कारण है कि हर मौसम में यहां दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं.

कैसे चुनें हेयर कलर

एक समय था जब काले, लंबे, घने बालों वाली महिला को ही सुंदर कहा जाता था. मगर बदलते फैशन और ट्रैंड ने बालों की लंबाई को घटा दिया है और अब बालों के आधार पर महिलाओं की खूबसूरती को आंकने के पैमाने भी बदल चुके हैं.

इन पैमानों में सब से खास है बालों का रंग. जी हां, महिलाएं जितनी चूजी अपनी ड्रैस के कलर को ले कर होती हैं अब उतनी ही अपने बालों के रंग को ले कर भी हैं. विशेषतौर पर वे लड़कियां या महिलाएं जो अपने बालों के प्राकृतिक रंग से ज्यादा खुश नहीं हैं, उन्हें संतुष्ट करने के लिए बाजार में कई बड़े ब्रैंड्स के हेयर कलर मौजूद हैं. मगर इन का चुनाव सावधानी से न किया जाए तो लुक संवरने की जगह बिगड़ भी सकता है.

इस बारे में लौरियल मैट्रिक्स हेयर कलर की टीम का कहना है, ‘‘माना कि महिलाएं बौलीवुड ऐक्ट्रैसेज को आदर्श मान कर उन के जैसे लुक को पाने की कोशिश करती हैं, मगर हेयर कलर का चुनाव किसी को आदर्श मान कर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी, स्किन टोन, प्रोफैशन और आईबौल्स के रंग के आधार पर होना चाहिए.’’

जानें कलर लैवल्स

लौरियल मैट्रिक्स हेयर कलर टीम के अनुसार ज्यादातर महिलाओं को अपने बालों के रंग के बारे में भी नहीं पता होता. यहीं बालों के लिए सही रंग चुनने की प्रक्रिया में बड़ी चूक हो जाती है. इसलिए सब से पहले यह जानना जरूरी है कि बालों का प्राकृतिक रंग क्या है.

मैट्रिक्स टीम  के अनुसार बालों के रंगों को 12 शेड्स में विभाजित किया जाता है. इन 12 शेड्स लैवल में से भारत में केवल 1 से 5 तक के लैवल के शेड्स बालों में पाए जाते हैं. इन शेड्स में ब्लैक, जैड ब्लैक, ब्राउन, डार्क ब्राउन, लाइट ब्राउन रंग शामिल हैं.

दरअसल, बालों का रंग जानना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इस से तय हो पाता है कि कौन सा रंग बालों पर चढ़ेगा और कौन सा नहीं. उदाहरण के तौर पर बालों का रंग हलका है तो उन पर गहरे शेड्स के हेयर कलर चढ़ जाते हैं. मगर बालों का रंग गहरा है तो हलके रंग बहुत ही मुश्किल से चढ़ पाते हैं.

इस बाबत मैट्रिक्स हेयर कलर टीम का कहना है, ‘‘काले बालों पर यदि कोई शेड लगाया जाए तो वह 100% रिजल्ट कभी नहीं देता है. कई बार महिलाएं ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं. इस से बालों में कलर इफैक्ट तो आ जाता है, मगर यह तरीका बालों की सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है. फिर इस तरह के कैमिकल ट्रीटेड बालों पर कलर चढ़ने में भी दिक्कत आती है. इसलिए बालों के कलर के हिसाब से ही रंग चुना जाए यह तो जरूरी है ही, साथ ही बालों के रंग के साथ ज्यादा छेड़खानी भी नहीं करनी चाहिए.

डैवलपर संख्या की भी हो जानकारी

हेयर कलरिंग में सारा खेल डैवलपर का होता है. इसी से बालों के रंग को लिफ्ट कराया जाता है. लौरियल मैट्रिक्स हेयर कलर टीम के अनुसार, ‘‘डैवलपर में 3 नंबर होते हैं. चाहे कोई भी ब्रैंड हो 20,30,40 नंबर के डैवलपर का ही इस्तेमाल किया जाता है.

जहां 20 नंबर वाला डैवलपर बालों के रंग को 1-2 लैवल तक ही लिफ्ट करता है, वहीं 30 नंबर वाला डैवलपर 3 से 5 लैवल तक बालों के रंग को लिफ्ट कर देता है, 40 नंबर वाला डैवलपर कलर शेड पर निर्भर करता है, मगर बालों के रंग को 5 से 7 लैवल तक लिफ्ट कर देता है.’’

स्किन कलर टोन के हिसाब से चुनें रंग सही हेयर कलर के चुनाव के लिए जितना जरूरी बालों का प्राकृतिक रंग जानना है उतना ही जरूरी स्किन कलर टोन जानना भी है. हेयर एक्सपर्टस के अनुसार, ‘‘हर किसी का स्किन कलर टोन अलग होता है और बालों का रंग यदि उस हिसाब से तय न किया जाए तो इस का असर उस की पर्सनैलिटी पर पड़ता है. उदाहरण के लिए पेल व्हाइट स्किन टोन वाली महिला के बाल यदि जैड ब्लैक हों तो यह थोड़ा भद्दा लगता है, क्योंकि चेहरा ओवरव्हाइट लगने लगता है और फीचर्स उभर कर नहीं दिखते. इसलिए ऐसी स्किन टोन वाली महिलाओं को ब्राउन या लाइट ब्राउन शेड का हेयर कलर ही बालों के लिए चुनना चाहिए.’’

अन्य स्किन कलर टोन के लिए कौन सा हेयर कलर चुनना चाहिए, आइए जानते हैं.

डार्क स्किन टोन

इस कलर टोन वाली महिलाओं के लिए ब्लैक और जैड ब्लैक हेयर कलर सब से अच्छे विकल्प हैं. इन से त्वचा का रंग भी थोड़ा निखरा लगता है. इस कलर टोन की महिलाओं को कभी हलके शेड्स नहीं चुनने चाहिए.

व्हीटिश स्किन टोन

भारत में सब से अधिक अनुपात इस स्किन टोन वाली महिलाओं का है. इस स्किन टोन पर ब्लैक और डार्क ब्राउन शेड्स काफी सूट करते हैं. चाहें तो बर्गंडी रंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह शेड भी इस कलर टोन वाली महिलाओं को रिच लुक देता है.

फेयर स्किन टोन

इस कलर टोन पर लाइट ब्राउन और लाइट ब्लोंड शेड बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

यदि बाल सफेद हैं तो कभी ब्लैक या डार्क ब्राउन शेड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इस से बाल नकली लगने लगते हैं या फिर यह पता चलता है कि इन्हें रंगा गया है. सफेद बालों के लिए हमेशा डार्क ब्राउन शेड का चुनाव करें. बारबार हेयर कलर ब्रैंड न बदलें, क्योंकि इस से बालों को नुकसान पहुंचता है और उन का रंग भी बदलता रहता है.

अगर आप भी अपने बालों को कलर कराना चाहती हैं तो लौरियल मैट्रिक्स हेयर कलर आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. 

न्यूट्रिशियस मेवा स्लाइस

सर्दियां यानी कि घूमने और अलग अलग तरह के व्यंजन बनाने और खाने का मौसम. सर्दियों में मेवा स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह शरीर को चुस्ती और फुर्ती देता है.

तो घर पर जरूर बनायें मेवा स्लाइस. हमें बतायें, ये डिश आपको कैसी लगी.

सामग्री

– 30 हाइड ऐंड सीक बिस्कुट

– कटे बादाम, काजू, नारियल, पिस्ता 1 कप

– 1/2 कप चोकर

– 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर

– 200 ग्राम कंडैंस्ड मिल्क.

विधि

मेवा को हलका सा रोस्ट कर लें. चोकर को भी हलका सा रोस्ट करें. बिस्कुटों का चूरा कर उन में सारी सामग्री मिला कर लंबे लंबे रोल बनाएं. ऐल्युमिनियम फौयल में लपेट कर फ्रिज में 2-3 घंटे सैट होने के लिए रखें. फिर फौयल हटा कर 1/2-1/2 इंच मोटे टुकड़े काट लें.

व्यंजन सहयोग: नीरा कुमार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें