सात फेरों से पहले मेडिकल चेकअप

शादी आजकल जिन्दगी का मकसद नहीं रहा, हिस्सा बन गया. ये सही भी है, करियर बनाने के बाद शादी करने में कोई बुराई नहीं है. अगर आप भी करियर बनाने में व्यस्त हैं और आपको शादी की कोई जल्दी नहीं है, तो कुछ बातें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. लेट शादी करने वालों को शादी की तैयारियां शुरू करने से पहले कुछ जरूरी टेस्ट करवा लेने चाहिए.

आप सोच रहे होंगे कि शादी का मेडिकल चेकअप से क्या लेना देना. पर सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है और सच्चाई ये है कि 1 उम्र के बाद कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स शरीर में घर करने लगती हैं. ये मेडिकल चेकअप आपको शादी से पहले जरूर करवा लेने चाहिए-

1. प्रजनन क्षमता

महिलाओं को अपनी ओवरी की जांच जरूर करानी चाहिए. इससे आपके मां बनने की क्षमता का पता चल जाएगा. अपने जीवनसाथी को भी ऐसे टेस्ट के लिए मनाइए. इसमें शर्म महसूस करने की कोई बात नहीं है. शहरी लाइफस्टाइल के कारण आजकल कई बिमारियां हो रही हैं.

2. एसटीडी टेस्ट

आप दोनों को ही एसटीडी टेस्ट भी कराना चाहिए ताकि शादी के बाद कोई भी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का शि‍कार न हो.

3. ब्लड टेस्ट

ब्लड टेस्ट जरूर कराएं. कहीं आपके ब्लड में कोई ऐसी प्रॉब्लम न हो जिसका असर आपके बच्चे पर पड़े.या फिर दांपत्य जीवन पर.

4. जेनेटिक टेस्ट

जेनेटिक डिजीज को जानने के लिए जेनेटिक टेस्‍ट करवाना जरूरी है. इससे पता चल जाएगा कि आपके होने वाले पार्टनर को कोई अनुवांशि‍क बीमारी तो नहीं.

आपके सुनहरे कल के लिए ऐसे टेस्ट करवाना बहुत जरूरी हैं. आप आज के जमाने को हो या न हो आपको इन टेस्ट की एहमियत पता होनी चाहिए. आप दोनों अपने परिवारों को भी इस मामले में जागरूक करें.

चुनें परफेक्ट लिप कलर

लिपस्टिक लगाना आपको बहुत पसंद है. सिंपल लुक में भी आप हल्की सी लिपस्टिक लगा लेती हैं. पर क्या आप जानती हैं कि आपको कौन-सी लिपस्टिक लगानी चाहिए? परेशान न हों, आप अकेली नहीं हैं जिसे सही लिपस्टिक कलर चुनने में दिक्कतें आती हैं. टेंशन मत लीजिए. ये बहुत ही आसान है. आपको अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से लिपस्टिक का शेड सेलेक्ट करना चाहिए. लिपस्टिक खूबसूरती तो बढ़ाती है. पर पर्फेक्ट लिपस्टिक लगाने से आप और भी हसीन लगेंगी. मेकअप करते समय आई मेकअप का खास ध्यान रखें. यह लिप शेड को कॉम्प्लिमेंट करते हुए होना चाहिए.

फेयर कंप्लेक्शन

अगर आपका कलर फेयर है तो बबलगम पिंक और रेड कलर खास आपके लिए है. यह दोनों कलर आपके चेहरे की चमक को और बढ़ा देते हैं.

डस्की स्किन टोन

अगर आपका कंप्लेक्शन डस्की है तो आपको ब्राउन कलर के लिपस्टिक शेड्स को चुनना चाहिए. ये शेड्स आपके चेहरे की रंगत निखारते हैं और आप कहीं ज्यादा आकर्षक नजर आएंगी.

डार्क स्किन

आपकी स्किन टोन डार्क है तो आप ग्लॉसी लिप कलर न चुनें. मैट लिपस्टिक के शेड्स के साथ आप अपनी खूबसूरती को अधिक निखार सकती हैं. आप ऑक्सब्लड, बरगंडी और कॉफी शेड्स चुन सकती हैं.

व्हिटिश कंप्लेक्शन

हॉट पिंक, राइप ऑरेंज आपके लिए सबसे बेहतर लिप कलर हैं. इन ऑप्शन्स के जरिए आप दमकती हुई रंगत पा सकती हैं. लेकिन अगर आप लाइट शेड्स चुनना चाहती हैं तो कोरल शेड और लाइट पिंक आपके लिए सबसे सही होगा.

काबिल का दूसरा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की अगले साल रिलीज हो रही फिल्म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है. हाल ही में दो नए पोस्टर भी ट्वीटर पर शेयर किए थे. संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘काबिल’ में रितिक के अलावा यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय नजर आएंगे.

राकेश रोशन ने ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर ट्वीट किया. ट्रेलर की शुरुआत होती है रितिक के खूबसूरत डायलॉग के साथ. ट्रेलर में यामी और रितिक की कमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग हैं.

‘काबिल’ में संगीत राजेश रोशन ने दिया है और माना जा रहा है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आने वाला है. फिल्म के एक गाने में उर्वशी रौतेला ने भी हॉट परफॉर्मेंस दी है.

राकेश रोशन प्रोडक्शन्स की यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो देख नहीं सकते. फिल्म का टीजर पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में यामी रितिक की प्रेमिका के किरदार में हैं, जिनकी हत्या कर दी जाती है. यामी की मौत का बदला लेने के लिए रितिक खुद को ट्रेंड करते हैं और दुश्मनों से यामी की मौत का बदला लेते हैं.

असम टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका

बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा के खाते में एक और उपलब्धि आ गई है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मना करने के बाद असम सरकार ने प्रियंका चोपड़ा दो साल के लिए राज्य टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की है.

असम के पर्यटन मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने पहले सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद चार-पांच और सेलिब्रिटी के नाम पर विचार किया गया और अंत में प्रियंका चोपड़ा को इस पद के लिए चुना गया.’

अमेरिकन टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ मिलने के बाद से प्रियंका पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही हैं. आने वाले साल में प्रियंका ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में आईएमडीबी ने दुनिया में मशहूर हस्तियों की लिस्ट जारी की है और केवल प्रियंका चोपड़ा ही इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

छोटे पर्दे पर खुलेंगे सैफ से जुड़े कई राज

एक्टर सैफ अली खान अपकमिंग शो ‘लिविंग विद ए सुपरस्टार-सैफ अली खान’ में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करेंगे. शो का प्रसारण टीएलसी चैनल पर किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को सैफ की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

सैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि एक अच्छे लाइफस्टाइल शो में सच्चाई और गहराई होनी चाहिए और इसमें सचमुच वह दिखाया जाना चाहिए, जो कि व्यक्तिगत हो. मैं चाहता हूं कि यह शो इतना रीयल हो कि मैं इसे अपनी लाइफ हिस्ट्री के तौर पर देख सकूं. मैं इस शो के सभी दर्शकों को अपने विचार और अनुभव शेयर करने के लिए आमंत्रित करता हूं. मुझे उम्मीद है कि यह शो आपको पसंद आएगा. शो का निर्देशन फिल्मकार समर खान करेंगे. इसका प्रीमियर 2017 में किया जाएगा.”

लंढौर की अविस्मरणीय यात्रा

सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने ही वाली हैं. अगर आप किसी हिल स्टेशन के नजारों का लुत्फ उठाने की सोच रही हैं तो लंढौर एक अच्छा ऑपशन है. मसूरी के पास यह छोटा-सा पर्यटन स्थल है, जो अपनी खूबसूरती के कारण टूरिस्ट को आकर्षित करता है.

कहां घूमें?

मसूरी के नजदीकी पहाड़ों पर बसा छोटा-सा पुराना कस्बा है लंढौर. गोरखा युद्ध के बाद यहां ब्रिटिश सरकार का कब्जा था. लंढौर का नाम भी वेल्स स्थित ब्रिटिश सिटी लेंडौवरोर पर ही पड़ा.

ज्यादातर टूरिस्ट लंढौर का आनन्द डे-ट्रिप के तौर पर ही उठाते हैं. होटलों की कमी के कारण यहां ज्यादा टूरिस्ट नहीं रुकते. ‘रॉकवे मेनर’ ब्रिटिश कॉटेज के लिए फेमस है. बाकी छोटे-छोटे गेस्ट हाउस ही हैं, इसलिए मसूरी में रहना बेहतर विकल्प है. मसूरी से सुबह-सवेरे लंढौर की सैर पर निकला जा सकता है.

खास है चार दुकान इलाका

1897 से लंढौर बाजार मसूरी का मुख्य बाजार है. मसूरी से लंढौर बाजार के रास्ते ही लाल टिब्बा तक पहुंचते हैं. यहां की कुछ दुकानें तो सौ साल से भी ज्यादा पुरानी हैं. यहां के चांदी के गहनों की कलात्मकता के किस्से दूर दूर तक मशहूर हैं.

पिकनिक स्पॉट ‘चार दुकान’ भी यहां से पास ही है. यहां से लंढौर का पोस्ट ऑफिस भी पास ही है, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.

लंढौर जाकर कैफे एवी भी जरूर ट्राई करें. यह चार दुकान इलाके में ही है. इस कैफे से पहाड़ों के बेहद खूबसूरत नजारें दिखते हैं. देवदार के दरख्तों की कतारें दिलकश लगती हैं.

अंग्रेजी के वर्ल्ड फेमस लेखक रस्किन बॉन्ड का घर भी लंढौर में ही है. उनके घर के पास ‘डोमाज इन’ है.

महाभारत के कृष्ण बनना चाहते हैं आमिर

पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आमिर खान भगवान ‘कृष्ण’ का किरदार निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर महाभारत पर कोई फिल्म बनायी जा रही है तो वह उसमें कृष्ण की भूमिका निभाना चाहेंगे.

ऐसी खबरें हैं कि ‘बाहुबली’ फिल्म से चर्चाओं में आए तेलुगू निदेशक एस एस राजामौली की महाभारत पर फिल्म बनाने की योजनाएं हैं. आमिर की आगामी फिल्म ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

‘जॉली एलएलबी 2’ का ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 2’ का ट्रेलर आ चुका है, जिसके शुरुआती डायलॉग आपको लोटपोट कर देंगे. यह कहानी एक छोटे से वकील की कहानी है, जो हमेशा कुछ बड़ा करने की कोशिश में लगा हुआ है और इसके लिए चाहे उसे जो करना हो वह करने को तैयार है.

हालांकि, ट्रेलर के शुरुआत में भले हंसी-मजाक वाले सीन आपको गुदगुदाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे यह एक सीरियस केस की छानबीन के साथ खत्म होता नजर आता है.

अक्षय कुमार जगदीश्वर मिश्री यानी जॉली भूमिका निभा रहे हैं. 2 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट में चल रहे एक बहस से होती है, जहां अक्षय विटनेस से पूछ रहे हैं कि क्या वह बता सकते हैं कि सलमान की शादी कब होगी? जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर के डायलॉग आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. फिल्म एक खास मेसेज देती नजर आ रही है.

इस साल अक्षय की आई सभी फिल्में ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’ दर्शकों पर जादू कर गईं और अब ‘जॉलीएलएलबी 2’ को देखकर ऐसा लगता है कि लोग इसे भी खूब पसंद करेंगे. यह फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है.

खास दोस्त की शादी के लिए खास लुक

अगर आप अपनी सबसे अच्छी सहेली की शादी में पार्लर जाना या ब्यूटीशियन को घर पर बुलाकर मेकअप कराने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो फिर आप खुद से भी मेकअप कर अपनी सहेली की शादी में खूबसूरत और आकर्षक नजर आ सकती हैं.

– अपने लुक के साथ नए प्रयोग करें. अपनी सहेली की शादी में शामिल होने से पहले घर पर अपने मेकअप किट और कपड़ों को ट्राई कर लें. खुद से मेकअप कर देखें कि कौन सा मेकअप आप पर जंच रहा हैं. कौन सा परिधान आपके व्यक्त्वि के  हिसाब से ठीक है. 

– मेकअप करने से पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क या फेसवाश से अच्छी तरह से साफ करें. मॉइस्चराइजर लगाकर ही मेकअप करें. इससे मेकअप अच्छे से मिल जाएगा. मॉइस्चराइजिंग के बाद प्राइमर की मदद से चेहरे के दाग-धब्बे छुपाएं. 

– टिकाऊ मेकअप के लिए वाटरप्रूफ मेकअप उत्पाद का इस्तेमाल करें. आपकी सहेली की शादी में आपको हर कार्यक्रम में मौजूद रहना होगा, इसलिए यह जरूरी है.

– फाउंडेशन ब्रश या गीले स्पांज के साथ लगाएं. इससे चमक भी आएगी. हाथ से फाउंडेशन लगाने पर उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं, इसलिए ऐसा न करें.

– स्किन टोन के अनुसार, फाउंडेशन लगाएं. ज्यादा गहरे दाग धब्बों के लिए कंसीलर लगा सकती हैं. फाउंडेशन को जॉ लाइन (जबड़े) तक और गर्दन पर भी लगाएं. 

– आईब्रो पेंसिल से अपनी आईब्रो को गहरा रंग का बनाएं. आंखों के भीतरी कोनों में चमकीला या हल्का आईशैडो और बाहरी कोनों पर गहरे रंग का आईशैडो लगाएं. 

– अपने मेकअप को नैचुरल रखें. ज्यादा मेकअप से भी आपका लुक बिगड़ सकता है. खूबसूरत दिखने के लिए साधारण व स्वाभाविक मेकअप ही करें. 

बंगाल का स्पेशल छानार डालना

क्या आपले बंगाल का स्वादिष्ट छानार डालना चखा है? अगर नहीं, तो इटपट बनाएं और खाएं छानार डालना.

सामग्री

पनीर- 200 ग्राम

आलू- 2

तेजपत्ता- 2

लाल मिर्च- 2

पंच फोरन- 1 चम्मच

टमाटर- 1

हल्दी पाउडर- 1 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

भुना जीरा- 1 चम्मच

कद्दूकस किया अदरक- 1 चम्मच

चीनी- 1/2 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

तेल- आवश्यकतानुसार

विधि

पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. आलू को भी छीलकर काट लें. पंच फोरन को सूखा भूनकर पीस लें. ग्राइंडर में जीरा और अदरक डालकर पेस्ट बना लें. लाल मिर्च पाउडर और हल्दी में एक चम्मच पानी डालकर पेस्ट बना लें.

अब पैन में तेल गर्म करें और प्याज को सुनहरा होने तक तलें. उसी तेल में पनीर के टुकड़ों को भी डालें और सुनहरा होने तक तलकर निकाल लें. उसी तेल में तेजपत्ता और लाल मिर्च डालें. अब अदरक वाला पेस्ट डालें और दो से चार मिनट तक भूनें. हल्दी वाला पेस्ट पैन में डालें और हल्दी की खुशबू जाने तक भूनें.

फिर टमाटर काटकर पैन में डालें और तेल के अलग होने तक भूनें. पनीर और आलू को पैन में डालकर मिलाएं. दो कप पानी डालें और आलू के मुलायम होने तक पकाएं. पंच फोरन पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. मध्यम आंच पर ग्रेवी गाढ़ी होने तक पकाएं.

और फिर गरमा-गरम छानार डालना का मजा लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें