अगर जाना हो वक्त में पीछे…

इस देश की मिट्टी ने न जाने कितनों को बनते और बिगड़ते देखा. कुछ तो इतिहास में दर्ज हो गए और कुछ बिना किसी नामो-निशां के ही वक्त के दरिया में बह गए. हिन्दुस्तान का दिल यानी मध्य प्रदेश में भी ऐसे कई झरोखें हैं जिनसे आप इतिहास में झांक सकती हैं. यहां यूनेस्को के कई हेरिटेज साइट भी हैं. आइए आज अजब गजब एमपी के बारे में जानते हैं.

1. खजुराहो

खजुराहो की मूर्तियों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यहां के मंदिरों की नक्काशी आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी. यहां की शांति भी आपको बहुत प्रभावित करेगी. गौरतलब है कि विश्व को प्रेम का पाठ पढ़ाने वाला अपना देश आज सबको ‘सेंसरशिप’ का पाठ पढ़ा रहा है.

2. सांची

बौद्ध नक्काशियों का सर्वोत्तम उदाहरण है सांची. भोपाल से 40 किलोमीटर की दूरी पर है अशोक द्वारा निर्मित सांची का स्तूप. यहां छोटे-बड़े अनेक स्तूप हैं. किसी समय बौद्ध धर्मिंयों की आस्था का केंद्र रह चुका सांची आज भी अपनी शांति के लिए प्रसिद्ध है.

3. भीमबेटिका

भीमबेटिका में आपको अपने पूर्वजों के पद चिह्न दिखेंगे. भोपाल से 46 किमी की दूरी पर स्थित भीमबेटिका में पूर्वजों द्वारा निर्मित केव पैंटिंग हैं. इतिहास के जानकारों के अनुसार कुछ चित्रकलायें 30,000 साल पुरानी हैं.

4. महेश्वर

श्रद्धालुओं और स्थापत्यकला में रूची रखने वालों के लिए महेश्वर आना अनिवार्य है. देवी अहिल्याबाई होल्कर के कालखंड में बनाए गए यहां के घाटों की अलग ही सुंदरता है. इंदौर से 90 किमी पर नर्मदा नदी के किनारे स्थित इस शहर की सांस्कृतिक विरासत 2500 साल से भी पुरानी है.

5. ओरछा

ओरछा किसी समय बुंदेला राजपूतों की पूर्व राजधानी थी. यह एक ऐसा शहर है जहां महल को ही मंदिर घोषित कर दिया गया था. धार्मिक मान्यता प्राप्त इस जगह के महलों की नक्काशी अपनी ही तरह की है. खास बात यह है कि इसी बहाने महलों की रक्षा हो पाई. वरना देश में कई किले और महल आज या तो धूल फांक रहे हैं या कपल्स का ठिकाना बने हुए हैं.

6. माण्डु

मध्य प्रदेश के माल्वा क्षेत्र में बसा यह शहर अपने जहाज महल के लिए विश्व विख्यात है. यह महल 2000 फीट की ऊंचाई पर बसा है. किसी जमाने में यहां पर माल्वा के परमार राजाओं का शासन था. यहां आकर जहाज महल, हिन्डोला महल, शाही हमाम आदी देखना न भूलें.

अब नवाजुद्दीन बनेंगे डाकू

‘रमन राघव 2.0’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक और दमदार रोल निभाने वाले हैं. यह रोल रियल लाइफ से प्रेरित है. अपनी आने वाली फिल्म में नवाज ‘सुल्ताना डाकू’ का रोल प्ले करेंगे. सुल्ताना उत्तर प्रदेश का फेमस डैकट रहा है. शायद वह इतिहास का अकेला ऐसा डकैत हो जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता था.

इस फिल्म का नाम ‘द कनफेशन ऑफ सुल्ताना डाकू’ बताया जा रहा है. ब्रिटिश प्रॉडक्शन ने सुजीत सराफ की किताब से इस किरदार को लिया है. इस किताब में सुल्ताना डाकू के जीवन को दर्शाया गया है. यह आजादी के पहले के भारत में एक डकैत की पावर को बताती है. इस फिल्म को हीरज मार्फिया डायरेक्ट करेंगे.

हीरज ने बताया कि ‘फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी. फिल्म को रियल लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा. नवाज इस करेक्टर को प्ले करने के लिए खासे उत्साहित हैं. ब्रिटिश प्रोडक्शन के साथ सुल्ताना डाकू का रोल अदा करने पर वह अपनी खुशी जता चुके हैं.’

इस फिल्म और रोल के बारे में नवाज कहते हैं, ‘आज के बच्चों के पास कहानियों में सुपर हीरो होते हैं, मेरे बचपन में सुल्ताना डाकू ही सुपर हीरो की तरह था. मैंने अपने पापा द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियों के जरिए उन्हें जाना. गांव में सर्दियों की रात में जब मोमबत्ती और लालटेन की रोशनी में डकैत के डर से भरी कहानियां पापा सुनाते थे तो वह मेरे लिए सुपर हीरो की कहानियों की तरह ही होती थीं.’

सैयामी ने किया कृति को रिप्लेस

बीते कुछ समय से खबर थी कि कृति सेनन का मन इन दिनों उत्तर प्रदेश में लग गया है. लेकिन ऐसा नहीं है. ‘बरेली की बर्फी’ में काम कर रहीं कृति ‘लखनऊ सेन्ट्रल’ से बाहर हो गई हैं.

जी हां, आपको बता दें कि निखिल आडवाणी ने अपने फिल्म ‘लखनऊ सेन्ट्रल’ में फरहान अख्तर और कृति सेनन को साइन किया था. कृति इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं क्योंकि उन्हे ‘बरेली की बर्फी’ के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ और रंग देखने को मिलने वाला था. लेकिन अब कृति ने ये फिल्म छोड़ दी है. कृति को यह फिल्म अपने टाइट शिड्यूल के कारण छोड़ना पड़ा. ‘लखनऊ सेन्ट्रल’ की शूटिंग डेट उनकी दूसरी फिल्म के साथ टकरा रही थी.

दरअसल लखनऊ सेन्ट्रल को अगले साल चार जनवरी को फ्लोर पर जाना है. पहले ये फिल्म सितंबर में ही शुरू होने वाली थी लेकिन प्रोडक्शन की कुछ दिक्कतों की वजह से लेट हो गया. कृति ने जनवरी में एक और फिल्म को पहले से ही डेट्स दे रखी है इसलिए अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.

सूत्रों की मानें तो लखनऊ सेन्ट्रल में अब कृति की जगह ‘मिर्ज्या’ की हीरोइन सैयामी खेर को मौका दिया जाएगा. अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बावजूद सैयामी इस साल काफी चर्चा में रही हैं और उम्मीद है कि रंजीत तिवारी निर्देशित ‘लखनऊ सेन्ट्रल’ में वो फरहान के साथ जोड़ी बनाएंगी.

‘पद्मावती’ में हो सकती है ऐश्वर्या की एंट्री

संजय लीला भंसाली अपनी अगली हिस्टोरिकल फिल्म ‘पद्मावती’ को ‘ऐतिहासिक’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसलिए ऐश्वर्या राय बच्चन को भी फिल्म से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं भंसाली.

‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा रही हैं, जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं और शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो संजय लीला भंसाली एक खास डांस नंबर के लिए ऐश को फिल्म से जोड़ना चाहते हैं.

यह भंसाली का ट्रेडमार्क डांस आईटम होगा, जिसमें दो हीरोइनों की जोड़ी संगीत की दिलकश लय और भव्य सेट पर थिरकती नजर आती है. अब ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ‘पद्मावती’ में किन दो एक्ट्रेस की जोड़ी थिरकेगी, क्योंकि फिल्म में अदिति राव हैदरी रणवीर सिंह के अपोजिट हैं.

अगर ऐश ‘पद्मावती’ से जुड़ती हैं तो वो दीपिका के साथ डांस की जुगलबंदी करेंगी. ऐश बेहतरीन डांसर हैं, लिहाजा उनसे कदम मिलाने के लिए दीपिका को कड़ी मेहनत करनी होगी. जाहिर है ‘पद्मावती’ का ये डांस आईटम भी स्पेशल होने वाला है.

दुल्हन का लिबास हो खास

वैडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी दुल्हन बनने की तैयारी में हैं, तो अपने लिए ब्राइडल वियर खरीदने से पहले एक बार फैशन ट्रैंड का जायजा जरूर ले लें. इस से आप को वैडिंग वियर चुनने में आसानी होगी. हम आप तक पहुंचा रहे हैं वैडिंग वियर के फैशन ट्रैंड से ले कर शेड्स और पैटर्न तक की तमाम जानकारी ताकि आप का काम हो जाए और भी आसान.

लहंगाचोली है दुल्हन की पहली पसंद

सदियों से चली आ रही लहंगाचोली आज भी दुलहनों की पहली पसंद है. लहंगाचोली के साथ दुपट्टे का सैट दिखने में भी काफी खूबसूरत नजर आता है. सिर से ले कर पैर तक कवर होने के बावजूद इस लिबास में दुल्हन की खूबसूरती देखते ही बनती है.

फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा के अनुसार, अगर आप भी अपने लिए लहंगाचोली खरीद रही हैं तो इस का चुनाव अपने बौडी टाइप को ध्यान में रख कर करें. अगर आप की बौडी शेप ऐप्पल शेप है तो फुल लेयर वाला घेरदार लहंगा खरीदें. इस से आप की कमर पतली नजर आएगी. अपने हैवी अपर बौडी पार्ट को कवर करने के लिए डीप या वीनैक चोली पहनें. पियर बौडी शेप के लिए ए लाइन लहंगा परफैक्ट होता है. यह इन का हैवी हिप्स को आसानी से कवर कर लेता है, लेकिन भूल से भी फिश कट लहंगा न पहनें. इस से हिप्स और भी हैवी नजर आती हैं. चूंकि इन की टमी फ्लैट होती है, इसलिए इन पर शौर्ट लैंथ चोली भी खूब जंचती है. 36-24-36 बौडी शेप पर हर स्टाइल का लहंगाचोली सूट करती है.

अपनेआप में है खास वैडिंग साड़ी

आप चाहें तो लहंगाचोली के बजाय अपनी शादी में पहनने के लिए वैडिंग साडि़यां भी खरीद सकती हैं. बौडी कर्व को हाईलाइट करने के लिए साड़ी से बढि़या परिधान और कोई नहीं. मार्केट में हैवी से ले कर लाइट वैट वैडिंग साडि़यों की ढेरों वैराइटी हैं. डिजाइन के साथ ही आप को डिफरैंट फैब्रिक और पैटर्न की साड़ी भी आसानी से मिल जाएगी.

फैशन डिजाइनर नेहा चोपड़ा कहती हैं, ‘‘अपने हिसाब से साड़ी का चुनाव करने के बाद ब्लाउज की डिजाइन और फिटिंग पर खास ध्यान दें. परफैक्ट ब्लाउज से साड़ी की खूबसूरती और बढ़ जाती है. अगर आप की टमी बाहर की ओर है तो फुललैंथ वाला टौपनुमा ब्लाउज पहनें या फिर चोलीनुमा ब्लाउज भी आप के लिए बेहतर साबित होगा. इसी तरह हौट लुक के लिए स्लीवलैस या हौल्टर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए क्रौप टौपनुमा ब्लाउज भी पहना जा सकता है. लेकिन किसी भी टाइप का ब्लाउज चुनते वक्त अपने बौडी टाइप को ध्यान में रखें. साड़ी में डिफरैंट लुक के लिए साड़ी ड्रैपिंग के अलगअलग तरीके भी आजमा सकती हैं जैसे पैंट स्टाइल ड्रैपिंग, गुजराती स्टाइल ड्रैपिंग आदि. इस से आप को न्यू लुक मिलेगा.’’

ट्रैंड में है इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर

अगर आप टिपिकल इंडियन दुल्हन दिखना नहीं चाहतीं तो सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली लहंगाचोली और पारंपरिक परिधान साड़ी के अलावा इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर भी ट्राई कर सकती हैं. इस का लुक न तो प्योर ट्रैडिशनल होता है और न ही वैस्टर्न. इंडोवैस्टर्न पैटर्न सेमी इंडियन या यह कहें कि सेमी वैस्टर्न लुक देता है.

नेहा कहती हैं, ‘‘इंडोवैस्टर्न वैडिंग वियर की वैराइटी में कोई कमी नहीं है. ब्राइडल ड्रैस से ले कर ब्राइडल गाउन तक में भी डिफरैंट टाइप्स मिलते हैं जैसे साड़ी गाउन और लहंगा गाउन. इन दिनों ये काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इसी तरह अनारकली लहंगा विद जैकेट और इंडोवैस्टर्न सूट भी ट्रैंड में हैं. इंडोवैस्टर्न ब्राइडल वियर में मोर स्टाइलिश लुक के लिए लहंगा विद क्रौप टौप और दुपट्टा, ब्राइडल ट्राउजर विद चोली और दुपट्टा भी ट्राई कर सकती हैं.

रैड के बजाय ट्राई करें पिंक शेड्स

ब्राइडल वियर में रैड शेड दुल्हन के लिए कभी आउटडेटेड या आउट औफ फैशन नहीं होता. इस का चुनाव किसी भी सीजन में किया जा सकता है. रैड के अलगअलग शेड जैसे लाइट रैड, डीप रैड, टोमैटो रैड, औरेंज रैड, मैरून रैड आदि में से अपनी स्किनटोन पर सूट करने वाले रैड शेड का चयन करें. रैड कलर की लहंगाचोली ही नहीं, वैडिंग साड़ी, ब्राइडल गाउन भी खरीद सकती हैं. अगर आप टिपिकल रैड शेड पहनना नहीं चाहतीं तो रैड की जगह पिंक शेड का ब्राइडल वियर भी पहन सकती हैं.

पिंक के कई शेड्स ब्राइडल वियर के लिए परफैक्ट हैं जैसे पेस्टल पिंक, ब्राइट पिंक, पीच पिंक, कोरल पिंक, लाइट पिंक, निओन पिंक, रानी पिंक आदि. आप चाहें तो पिंक के साथ दूसरे शेड का कौंबिनेशन जैसे पिंकबेज, पिंकआयवरी, पिंकसिल्वर, पिंकरैड, पिंकरौयल ब्लू भी ट्राई कर सकती हैं.

कंट्रास्ट शेड्स का है क्रेज

सिंगल शेड के बजाय कंट्रास्ट शेड्स का ब्राइडल वियर भी चुन सकती हैं. ये दिखने में भी काफी आकर्षक नजर आते हैं. कंट्रास्ट शेड्स के लिए पिंकऔरेंज, यलोब्लू, रैडग्रीन, पिंकब्लू, औरेंजयलो, पिंकपर्पल, ग्रीनऔरेंज, क्रीमब्राउन जैसे कलर कौंबिनेशन चुने जा सकते हैं. इसके साथ ही लाइट और डार्क शेड का इस्तेमाल कर के बनाए गए ब्राइडल वियर भी आप चुन सकती हैं जैसे आसमानी ब्लू के साथ डार्क ब्लू, सी ग्रीन के साथ डार्क ग्रीन, बेबी पिंक के साथ डार्क पिंक आदि.

कंट्रास्ट शेड्स को पहनने के कई तरीके हैं जैसे लहंगा और दुपट्टा एक कलर का और चोली अलग कलर की या लहंगाचोली एक कलर की और दुपट्टा अलग कलर का या फिर एक तरीका यह भी है कि कंट्रास्ट शेड का इस्तेमाल करते हुए लहंगाचोली और दुपट्टा बनाया जाए.

फैशनेबल हैं पेस्टल शेड्स

अगर आप टिपिकल रैड, पिंक, ग्रीन जैसे डीप और डार्क शेड्स के ब्राइडल वियर नहीं पहनना चाहतीं, तो पेस्टल शेड्स का चुनाव भी कर सकती हैं. ये काफी फैशनेबल नजर आते हैं और इन दिनों काफी डिमांड में भी हैं. पेस्टल शेड्स डे वैडिंग के लिए बिलकुल परफैक्ट हैं. इन का लाइट शेड सुकून का एहसास दिलाता है. पेस्टल शेड्स के ब्राइडल वियर में दुल्हन की ज्वैलरी भी उभर कर दिखाई देती है.

फिल्म रिव्यू: बेफिक्रे

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के प्रशंसकों के लिए ‘‘बेफिक्रे’’ नहीं है. इन फिल्मों के मुकाबले अति कमजोर व अति वाहियात फिल्म है ‘बेफिक्रे’. जी हां! प्यार की तलाश के साथरिश्तों व कमिटमेंट के प्रति वर्तमान युग की युवा पीढ़ी की सोच को चित्रित करने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’’ कहानी रहित फिल्म है. पूरी फिल्म किसी रोमांटिक कामेडी सीरियल के कुछ एपीसोड से इतर कुछ नहीं है. फिल्म कीशुरुआती गीत की पक्ति है-‘‘इश्क लबों का कारोबार..’’, पूरी फिल्म इस बात को स्पष्ट नहीं कर पायी, मगर फिल्मकार ने इश्क के नाम पर नंगापन, फूहड़ता, कामुकता, 21 किस परोसकर इश्क का व्यापार करने की कोशिश जरूर की है, वह इसमें कितना सफल होंगे, यह कहना मुश्किल है.

रोमांटिक फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ की कहानी है प्यार को बेफिक्रे अंदाज में जश्न मनाने वालो की. दिल्ली का लड़का धर्मेंद्र उर्फ धर्म (रणवीर सिंह) रोमांच की तलाश में दिल्ली से पेरिस पहुंचता है. पेरिस में वह अपने मित्र मेहरा के ‘‘दिल्ली बेले बार’’ में स्टैंडअप कामेडी के शो करना शुरू करता है. पर पहली रात जब वह अपने जीवन की यात्रा में आगे बढ़ रहा था, तभी उसकी जिंदगी में जंगली किस्म की उन्मुक्त विचरण करने वाली फ्रेंच में जन्मी लड़की सायरा गिल (वाणी कपूर) से होती है. जो कि ट्यूरिस्ट गाइड है. दोनों का व्यक्तित्व एक जैसा है,इसलिए जल्द एक दूसरे के साथ आ जाते हैं. पहली मुलाकात में वह हम बिस्तर हो जाते हैं. कुछ दिन में ही सायरा गिल एक निर्णय लेते हुए अपने माता पिता का घर छोड़कर धर्म के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगती है.

एक वर्ष बाद दोनों के बीच कटुता हो जाती है और दोनों अलग हो जाते हैं. सायरा गिल पुनः अपने माता पिता के पास रहने चली जाती है. पर सायरा व धर्म दोनो दोस्त की तरह मिलते रहते हैं. दोनों अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव से जूझ रहे हैं. दोनों इस बात में यकीन करते हैं कि प्यार में विश्वास होना चाहिए. इस बीच धर्म अपनी उन्मुक्त हवस को पूरा करने के लिए कई लड़कियों संग संबंध बनाता रहता है. फिर एक मुकाम पर सायरा की जिंदगी में एक इंवेस्टमेंट बैंकर अनेय आता है. तो वहीं धर्म की जिंदगी में फ्रेंच लड़की क्रिस्टिना आती है.

जब सायरा बताती है कि वह इंवेस्टमेंट बैंकर अनेय से शादी करने जा रही है, तो धर्म भी क्रिस्टिना के संगशादी का ऐलान करता है. दोनों एक ही दिन एक ही समय चर्च में शादी करने पहुंचते है. जहां धर्म और सायरा को अहसास होता है कि वह दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. दोनों को इस बात का अहसास है कि प्यार में हिम्मत से ही आगे बढ़ा जा सकता है.

इंटरवल से पहले फिल्म हिचकोले लेकर ही चलती है. कहानी वर्तमान से शुरू होकर एक साल पहले जाती है,फिर वर्तमान में आती है, फिर एक साल पहले जाती है, कथा कथन का आदित्य चोपड़ा का यह अंदाज दर्शकोंको बोर ही करता है. इंटरवल के बाद फिल्मकार खुद अबूझ पहेली बन गए, वह भूल गए कि धर्म और सायरा के रिश्ते को किस तरह किस मोड़ पर ले जाया जाए. जिसके चलते फिल्म का अंत बड़ा अजीब सा हो गया.

क्लायमेक्स तक पहुंचते पहुंचते  फिल्मकार पर भारतीय संस्कृति हावी हो गयी और फिर उन्होंने जो कुछ किया, उसे दर्शक कैसे लेंगे, यह देखने वाली बात है. इंटरवल के बाद ‘बेफ्रिके’ देखते समय कई पुरानी फिल्मों की याद आना स्वाभाविक है. फिल्म का क्लायमेक्स कुछ अंग्रेजी फिल्मों की याद दिलाता है.

फिल्म की कहानी को नजरंदाज कर दें, तो कुछ सीन काफी अच्छे बने हैं. संवाद लेखक को तो संवादों को रचने के लिए बौलीवुड की फिल्मों के नाम उपयोग करने पड़े.

पेरिस में फिल्मायी गयी फिल्म ‘बेफिक्रे’ देखकर लगता है कि यह फिल्म पेरिस के ट्यूरिजम व वहां के संगीत को प्रचारित करने के लिए बनायी गयी है. फिल्म में कुल आठ गाने हैं, इसमें से एक गाना इंस्ट्यूमेंटल है. लगभग दो घंटे की फिल्म में आठ गाने…..बेमानी लगते हैं. कुछ गाने सुनने में तो अच्छे लगते हैं, मगर परदे पर वह चमक खो देते हैं.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो रणवीर सिंह के अभिनय में कोई नवीनता नहीं है. वह बहुत सीमित अभिनय प्रतिभा वाले कलाकार नजर आते हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों के मैनेरिजम को ही दोहराया है. नंगापन या फूहड़ता को अभिनय की श्रेणी कब से दे दी गयी, पता नहीं..वाणी कपूर भी नंगापन दिखाती नजर आयी. वाणी कपूर ने अपने चेहरे/होंठों की प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना चेहरा बिगाड़ लिया.

फिल्म के कैमरामैन कनमे ओनोयामा बधाई के पात्र हैं. उन्होंने पेरिस की खूबसूरती को बहुत बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया है. फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ मल्टीप्लैक्स में कालेज में पढ़ रहे लड़के लड़कियो को भले पसंद आ जाए, पर फिल्म देखने के बाद वह दूसरों को यह फिल्म देखने की सिफारिषश करेंगे, इसमें संदेह है. सिंगल थिएटर के दर्शक अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. जिन्हे पेरिस की खूबसूरती को सिनेमाई परदे पर देखना है, वह यह फिल्म देखेंगे.

 फिल्म ‘‘बेफिक्रे’’ का निर्माण ‘‘यशराज फिल्मस’’ के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक आदित्य चोपड़ा हैं. संवाद लेखक शरत कटारिया, संगीतकार विशाल शेखर, कैमरामैन कनमे ओनोयामा, गीतकार जयदीप साहनी तथा कलाकार हैं – रणवीर सिंह, वाणी कपूर व अन्य.

छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं किंग खान

शाहरुख के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर. किंग खान जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. शाहरुख को जितना लोग बड़े पर्दे पर पसंद करते हैं उससे कहीं ज्यादा लोग उन्हें छोटे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं.

शाहरुख ‘बिग बॉस’ और ‘क्या आप पांचवी पास हैं’ होस्ट कर चुके हैं. इस बार शाहरुख ‘स्टार’ के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसी से छोटे पर्दे पर लौटेंगे. वैसे ‘स्टार’ इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करने से बच रहा है लेकिन ये शो नॉन-फिक्शन होगा.

शो प्रोडक्शन हाउस ‘फ्रीमेंटल’ के तहत बन रहा है. शाहरुख और उनकी टीम 9 दिसम्बर, 2016 को अपना पहला प्रोमो शूट करने वाली हैं. ये प्रोमो यशराज फिल्म स्टूडियो में शूट किया जाएगा. तो शाहरुख के फैन दिल थामकर बैठ जाएं, जल्द ही वो छोटे पर्दे पर छाने आने वाले हैं.

दीपिका बनी सेक्सिएस्ट एशियन वूमेन

दीपिका पादुकोण ने सेक्सिएस्ट एशियन वूमेन का खिताब अपने नाम कर लिया है. चार बार एशिया की सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा को इस साल मायूसी हाथ लगी है.

ब्रिटिश वीकली न्यूजपेपर ईस्टर्न आई के कराये गए यू के पोल में इस बार दीपिका को सेक्सीएस्ट एशियन वूमेन के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा यह खिताब चार बार जीत चुकी हैं.

प्रियंका इस पोल में दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरा और चौथा स्थान टीवी कलाकार के नाम रहा. तीसरा स्थान टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया शर्मा को मिला, जो इन दिनों कॉमेडी नाइट बचाओ ताजा में भी काम कर रही हैं.

चौथा स्थान भई टीवी अभिनेत्री के ही नाम ही रहा है, जिसके लिए ‘मधुबाला’ से फेमस हुई दृष्टि धामी को चुना गया है. दृष्टि आजकल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में काम कर रही हैं.

इस पोल में आलिया भट्ट ने पांचवा, कटरीना कैफ ने सातवां, सोनम कपूर ने आठवां और गौहर खान ने दसवां स्थान हासिल किया. पाकिस्तानी अभिनेत्री और फिल्म रईस में शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान नवे नंबर पर रहीं. इस लिस्ट में सबसे काम उम्र की अभिनेत्री सीरियल स्वरागिनी की हेली शाह हैं, जो 31वें नंबर पर हैं.

अमरीकी टीवी शो और हॉलीवुड की फिल्म से जहां प्रियंका ने विदेशों में झंडे गाड़े और कई अवॉर्ड अपने नाम किये वहीं मस्तानी दीपिका भी अपने हॉलीवुड आगाज के लिए तैयार हैं.

इस एक्ट्रेस को स्टंट सिखा रहे हैं अक्की

फिल्म ‘नाम शबाना’ में लीड रोल निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अक्षय कुमार से स्टंट करना सीख रही हैं. ‘नाम शबाना’ में अक्षय कैमियो कर रहे हैं. अक्षय कुमार एक बेहतरीन एक्शन स्टार हैं. उन्होंने कई फिल्मों में खतरनाक स्टंट किया है. ‘नाम शबाना’ फिल्म बेबी का प्रीक्वल है और फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.

तापसी का कहना है कि अक्षय उन्हें अगले एक्शन स्टार के रूप में देखना चाहते हैं. अक्षय का मानना है कि यदि इस फिल्म में तापसी ने अपने स्टंट्स पर मेहनत कर ली और उनके स्टंट्स पसंद कर लिए गए तो वे एक्शन स्टार के रूप में स्थापित हो सकती हैं.

अक्षय, एक्शन सीक्वेंसेस को बेहतर बनाने में मदद भी कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मलेशिया में की गई है. मुंबई में भी कुछ हिस्सा शूट होगा. फिल्म में तापसी के अलावा एली अवराम और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म रिलीज के पहले ही ‘रईस’ ने बनाया रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर ने आते ही तूफान मचा दिया है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

राहुल ढोलकिया निर्देशित एक शराब माफिया की कहानी पर बनी रईस के ट्रेलर को 24 घंटे पूरे होने से पहले ही वर्ल्डवाइड 10 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स देख चुके हैं. ट्रेलर को हाल फिलहाल के दिनों में आई फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

3 घंटे 35 मिनट में ही इस ट्रेलर को 1000 लाइक मिल चुके हैं. जिसकी वजह से यह सबसे जल्दी 1000 लाइक मिलने वाला ट्रेलर बन गया है. सभी को पीछे छोड़ते हुए रईस सबसे बड़ा ट्रेलर बन गया है.

सुल्तान को 1000 लाइक 42 घंटों में, दंगल को 8 घंटे 48 मिनट में, शिवाय को 23 घंटे में और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को 12 घंटे में मिले थे.

ढाई मिनट के इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग #RaeesTrailer ट्रेंड करने लगा था. सभी फैंस और क्रिटिक इसके प्रति अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करने लगे.

करीब 2 मिनिट 45 सेकंड के ट्रेलर में शाहरुख खान के कई दमदार डायलॉग हैं और साथ में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपने उसी अंदाज में हैं. ट्रेलर लॉन्च को लेकर शाहरुख ने खुद ही कमान संभाल रखी थी और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे.

फिल्म के प्रवक्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि ट्रेलर को इतना जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. टीम ने बहुत कड़ी मेहनत की है और हम काफी एक्साइटेड हैं. दर्शक काफी लंबे समय से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस स्टनिंग ट्रेलर ने लोगों के मन की उत्सुकता को और, बढ़ाने का काम किया है.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें