सौंदर्य निखारें ब्यूटी आयल से

होम ब्यूटी ट्रीटमेंट में अगर आप कुछ खास तेलों को जगह दें, तो सौंदर्य में अपने आप निखार आने लगेगा. इतना ही नहीं आपका ब्यूटी प्रोडक्ट और कौस्मेटिक पर होनेवाला मोटा खर्च बच जाएगा. तेलों में बहुत से ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को पौष्टिकता देने और रंग को साफ करने में मदद करते हैं. सिर में लगाने के अलावा तेलों से अपने लिए नेचुरल स्क्रब, बौडी लोशन, आई क्रीम, मेकअप रिमूवर भी बना सकती हैं.

बौडी स्क्रब और नारियल तेल : नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिला कर नेचुरल फुट स्क्रब बनाएं. इसके इस्तेमाल से मृत कोशिकाएं दूर होंगी और त्वचा चमकदार बनेगी. नारियल तेल को बेस आइल बनाएं और अपनी पसंद का असेंशियल आइल डालें, इसकी महक से मस्तिष्क को ठंडक मिलेगी और थकान दूर होगी.

मेकअप रिमूवर आलिव आइल : दिन में अगर आप मेकअप करती हैं, या शादी, पार्टी में मेकअप लगाना का इस्तेमाल करती हैं, तो शाम को मेकअप उतारना ना भूलें. इसे उतारने के लिए पानी में भिगोयी हुई रुई पर आलिव आइल की कुछ बुंदें डालें और मेकअप साफ करें. अगर मेकअप हेवी है, तो इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं. इस तरीके से वाटरप्रूफ मेकअप भी हटा सकती हैं. इसे बेहद हल्के हाथों से हटाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. रक्तसंचार बढ़ेगा, बंद पोर्स खुलेंगे और त्वचा की खोयी नमी लौट आएगी. आइली या मुंहासेवाली त्वचा पर इसका प्रयोग ना करें. इससे मुंहासे में संक्रमण होने की समस्या और बढ़ेगी.

बादाम का तेल व अंडर आई क्रीम : आंखों के नीचे काले घेरे और महीन रेखाओं को दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है बादाम का तेल. रोज रात को सोने से पहले अपनी अनामिका उंगली में एक बूंद बादाम का तेल मलें और आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही हफ्ते में आंखों के नीचे की त्वचा का रंग साफ और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

त्वचा और बादाम का तेल : माना जाता है कि त्वचा पर सीधे आइल मसाज नहीं करनी चाहिए. इससे त्वचा की रंगत सांवली पड़ सकती है. लेकिन सभी तेल की मसाज से ऐसा हो, यह जरूरी नहीं. बादाम का तेल लगाने पर रंग निखरता है. इसे सर्कुलर मोशन में तब तक मालिश करें, जब तक यह त्वचा पर पूरी तरह जज्ब(सोख न ले) ना हो जाए. त्वचा की झुर्रियां और बारीक रेखाओं को दूर करने के लिए क्रीम लगाने की जगह बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

ऐसे रखें त्वचा का ख्याल

क्‍या आप जानती हैं कि गर्मियों में आपको अपनी त्‍वचा का कैसे ख्‍याल रखना चाहिये? हम आपको कुछ ऐसे ब्‍यूटी टिप्‍स बताएंगे जो गर्मियों में आपकी त्‍वचा में जान डाल देगें. अगर आपकी स्‍किन औइली है तो आपको ये ब्‍यूटी टिप्‍स जरुर आजमाने चाहिये क्‍योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल हैं.

क्‍लीजिंग

गर्मियों में त्‍वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और उसमें पसीने के साथ बहुत सी गंदगी भर जाती है. आप इसे धोने के लिये हलका सा फेस वाश प्रयोग करें. और फेस क्‍लींजर के लिये रोज वाटर, दूध और बेसन का प्रयोग करें.

टोनर

अगर आप टोनर के तौर पर रोजवाटर का प्रयोग करती हैं तो यह त्‍वचा के पीएच को बैलेंस करता है. यह बडे़ पोर्स को बंद करता है और फ्रश लुक देता है. इसे दिन में दो बार प्रयोग करें.

मौइस्‍चराइजर

गर्मियों में बहुत से लोग मौइस्‍चराइजर लगाना पसंद नहीं करते. पर इससे त्‍वचा खराब हो जाती है. आप चाहें तो दूध की मलाई या एलो वेरा जैल भी लगा सकती हैं.

रोज लगाएं सनस्‍क्रीन

रोज औफिस या कौलेज जाने से पहले सनस्‍क्रीन लगाना ना भूलें. इससे त्‍वचा बची रहेगी और चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां नहीं पड़ेगी.

स्‍क्रब

यह बहुत जरुरी है कि त्‍वचा की समय समय पर स्‍क्रब से सफाई की जाए. जिससे त्‍वचा से तेल, गंदगी और मृत्‍य कोशिकाएं निकल जाएं. आप चाहें तो ओटमील स्‍क्रब प्रयोग करें.

सनग्‍लास पहने

आपको हमेशा यूवी प्रोटेक्‍शन वाले सनग्‍लास पहनने चाहिये. आप थोड़े बड़े आकार के चश्‍मे खरीद सकती हैं जिससे आंखों के नीचे तक का हिस्‍सा ढंका रहे.

खूब सारी सब्‍जियां और फल खाइये

गर्मियों में फेशियल करवाने से अच्‍छा है कि आप खूब सारे फल और सब्‍जियां खाएं. इससे आपको ढेर सारा मिनरल, विटामिन और एंटीऔक्‍सीडेंट मिलेगा जिससे त्‍वचा हमेशा अच्‍छी बनी रहेगी.

खूब सारा तरल पदार्थ पियें

इससे आपकी त्‍वचा हमेशा हाइड्रेट बनी रहेगी और गंदगी भी दूर होगी. आपको दिन में 8 गिलास पानी पीना चाहिये. साथ ही गर्मियों में निकलने वाले मुंहासे भी नहीं होंगे.

इस वीकेंड आजमा कर देखें ये शानदार ब्यूटीकेयर टिप्स

कैसा हो आई मेकअप

आंखों की खूबसूरती के लिए आई मेकअप हमेशा परफैक्ट होना चाहिए.

आईब्रोज के नीचे हमेशा लाइट शेड्स लगाएं, अच्छा दिखेगा.

पलकों के पास और आंखों की साइड्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें.

पलकें छोटी हों तो लैंथनिंग मसकारा लगाएं.

पलकें कम घनी हों तो वौल्यूम देने वाला मसकारा यूज करें.

कौंटैक्ट लैंस या संवेदनशील आंखों पर हमेशा जैंटल मसकारा अप्लाई करें.

औयली स्किन से छुटकारा

स्किन औयली हो तो हमेशा उसे ब्लौटिंग पेपर से पोंछें, जो अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.

बालों को बाउंसी बनाएं ऐसे

बालों में अगर आप ने कोई कलर नहीं लगाया है और आप के बाल नैचुरल हैं, तो उन्हें कभी हेयरब्रश से ब्रश न करें. इस से अच्छा होगा कि आप अपनी उंगलियों से सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बालों में बाउंस आने लगेगा.

चिपचिपे बालों के लिए

अगर बाल चिपचिपे हो गए हों तो इस का मतलब आप ने कंडीशनिंग सही नहीं की है. कंडीशनर को हमेशा बालों के सिरों पर लगाएं न कि उन की जड़ों में.

फेक आईलैशेज

फेक आईलैशेज को उभारने व सुंदर दिखाने के लिए आईलैशेज अप्लाई करने के बाद उन पर भी हलके हाथों से मसकारा ऊपर की ओर लगाएं.

पहचानें अपना फाउंडेशन

फाउंडेशन का चयन करना हो तो उसे जौ लाइन के पास की स्किन पर ही अप्लाई करें. अप्लाई करते समय ध्यान रहे कि आप नैचुरल लाइट में हों. आप के चेहरे की स्किनटोन आप की गरदन की नैचुरल स्किनटोन से अलग नहीं होनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखें.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में स्किन व हेयर से जुड़ी कुछ खास टिप्स मेकअप व ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स द्वारा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें