Udaariyaan: तेजो का सच जानकर लगेगा फतेह को झटका, अमरीक की होगी मौत

सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है. दरअसल, मेकर्स इन दिनों सीरियल की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नए नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ फतेह और तेजो (Ankit Gupta And Priyanka Chahar Choudhary) को बचाते समय अमरीक की जान खतरे में पढ़ने वाली है तो वहीं तेजो फतेह को धोखा देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अंगद चलाएगा गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRIYANKA ✨🌻 (@priyankaxfandom)

अब तक आपने देखा कि तेजो, अंगद से जान बचाकर फतेह के पास पहुंचती है. जहां वह वापस इंडिया जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन फतेह का प्लान फेल हो जाता है. जब अंगद तेजो को कार डिकी में किडनैप करके लेकर चला जाता है. हालांकि वह उससे लड़ने की कोशिश करती है. इसी बीच अंगद और फतेह की लड़ाई भी होती है. लेकिन अंगद, दोनों पर गोली चला देता है, जिसे देखकर जैस्मीन हैरान हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Ki Duniya (@serialkiduniya71)

तेजो देगी धोखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीरियल के इस लेटेस्ट ट्रैक के बीच सीरियल के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैस्मीन के पति अमरीक को गोली लग जाती है. वहीं तेजो, फतेह से कहती है कि वह तान्या है, जिसे सुनकर फतेह के होश उड़ जाते हैं. सीरियल का नया प्रोमो देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं औऱ सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अमरीक की जाएगी जान

खबरों की मानें तो सीरियल में अमरीक की गोली लगने से जान चली जाएगी, जिसके बाद फतेह, जैस्मीन का साथ देता नजर आएगा. वहीं तेजो, फतेह से अपनी सच्चाई छिपाकर दूर जाने का फैसला करती हुई नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि तेजो का तान्या बनने का क्या सच होगा और क्या वह फतेह से दूर हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa को टक्कर देगी TV की Pushpa, बनेगी स्वाभिमानी मां

Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

Cannes Film Festival करीब दो साल के गैप के बाद दोबारा आयोजित होने वाला है, जिसमें ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई बौलीवुड एक्ट्रेसेस हिस्सा ले चुकी हैं. हालांकि टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी साल 2019 में इसका हिस्सा रही थीं, जिसमें उन्होंने अपने लुक के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं एक बार फिर वह इस जश्न में शिरकत करते हुए नजर आने वाली हैं. हालांकि बीते दो साल में उनके फैशन में काफी बदलाव आ चुका है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

2019 में किया था डेब्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

साल 2019 में पहली बार Cannes Film Festival का हिस्सा बनने वाली एक्ट्रेस हिना खान कई फैशन शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि Cannes Film Festival में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टीवी और बौलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में भी जिक्र किया था. लेकिन इस बार वह पूरी तरह तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

फैशन में नहीं हैं कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

वेबसीरीज औऱ बौलीवुड की फिल्मों में हाथ आजमां चुकीं एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वहीं फैशन की बात करें तो वह बौलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आती हैं, जिसका अंदाजा एक्ट्रेस के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

इंडियन लुक में जीतती हैं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

वेस्टर्न लुक के अलावा एक्ट्रेस हिना खान का इंडियन लुक आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक से बढ़कर एक लहंगे से लेकर साड़ियों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस हिना खान का फैशन बेहद खूबसूरत है. वह सिंपल से सिंपल लुक को स्टाइलिश बना देती है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं कई लोग उनकी फैशन टिप्स को फौलो करना नहीं भूलतें.

बता दें, एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही Cannes Film Festival 2022 का हिस्सा बनने वाली हैं, जिसके चलते वह तैयारियों में बिजी है.

ये भी पढ़ें- YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

Anupamaa को टक्कर देगी TV की Pushpa, बनेगी स्वाभिमानी मां

स्टार प्लस के हिट सीरियल में से एक ‘अनुपमा’ में एक मां की कहानी ने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसके चलते सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. लेकिन अब एक नया सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को टक्कर देने आ रहे हैं, जिसकी कहानी हैं तो एक मां की लेकिन वह अनुपमा से बिल्कुल अलग नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुपमा को टक्कर देगी पुष्पा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

अपनों का दिया दर्द झेलने वाली अनुपमा से अलग पुष्पा की कहानी बिल्कुल हटकर है. दरअसल, सोनी सब का नया सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. दरअसल, प्रोमो में पुष्पा जहां क्रिकेट खेलती नजर आ रही है तो वहीं बच्चों की गलती छिपाने की बजाय उन्हें सबक सिखाते हुए भी नजर आ रही है. सीरियल का प्रोमो देखकर फैंस सीरियल अनुपमा को कड़ी टक्कर देने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर सीरियल का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुपमा के मेकर्स से परेशान हैं फैंस

सीरियल अनुपमा की बात करें तो मेकर्स के सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने से फैंस परेशान हो गए हैं, जिसके चलते वह सीरियल को बर्बाद ना करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर काफी अड़चने सामने आ रही हैं. जहां बीते दिनों एपिसोड में अनुपमा की मेहंदी देखकर #MaAn फैंस निराश हो गए थे तो वहीं बापूजी के हार्ट अटैक आने से अनुपमा के शादी ना करने के फैसले से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसका असर सीरियल की टीआरपी पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anuj kapadia ❤️ (@anuj_admirer)

बता दें, अगर सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की कहानी फैंस को पसंद आई तो यह सीरियल अनुपमा को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Fat To Fit हुई ‘बढ़ो बहू’, एक्ट्रेस रिताशा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

Fat To Fit हुई ‘बढ़ो बहू’, एक्ट्रेस रिताशा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

बौलीवुड हो या टीवी हसीनाएं, हर किसी को मोटे होने के चलते बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. हालांकि एक्ट्रेसेस ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देती नजर आती हैं. इसी बीच पौपुलर टीवी सीरियल ‘बढ़ो बहू’ की एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ (Rytasha Rathore) ने भी ट्रोलर्स को अपने ट्रांसफौर्मेशन से चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रोल को लेकर चर्चा में रहीं थीं रिताशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

सीरियल में एक्टर प्रिंस नरूला के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस रिताशा, सीरियल में अपने मोटापे के कारण चर्चा में रही थीं. जहां फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आया था तो वहीं कई बार बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि वह सोशलमीडिया के जरिए कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब देती नजर आ चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

ट्रांसफौर्मेशन देख चौंके फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में भूमि पेडनेकर के जैसे लुक में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिताशा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपना फैट टू फिट वाला ट्रांसफॉर्मेशन फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. फोटोज की बात करें तो जहां एक्ट्रेस का कौंफिडेंस काफी ज्यादा नजर आ रहा है तो वहीं वह फैंस को शुक्रिया अदा करती हुई भी दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

कौंफिडेंस की नहीं थी कमी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ (Rytasha Rathore) भले ही फैट टू फिट हो गई हैं. लेकिन पहले और आज में उनके कौंफिडेंस में कोई बदलाव नहीं आया है. अपनी पुराने लुक में जहां हौट फोटोज शेयर करके फैंस का ध्यान खींचती थीं. तो वहीं अब भी वह अपने नए अंदाज में फैंस का दिल जीत रही हैं. हालांकि इन फोटोज से वह ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए नजर आ चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rytasha Rathore (@rytash)

बता दें, एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ (Rytasha Rathore) से पहले शहनाज गिल और भारती सिंह जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने फैट टू फिट ट्रांसफौर्मेशन से फैंस को हैरान कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama के फैंस हुए परेशान, ट्रोलिंग में कही ये बात

Anupama के फैंस हुए परेशान, ट्रोलिंग में कही ये बात

टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बने रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा (Anupama)’ के फैंस इन दिनों मेकर्स से परेशान हो गए हैं, जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. दरअसल, फैंस शो के ट्रैक से तंग आकर सोशलमीडिया पर #STOPRUININGANUPAMA ट्रैंड कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वनराज और मेकर्स की लगाई क्लास

सीरियल अनुपमा में इन दिनों मेहंदी सेलिब्रेशन  (Anupama Mehendi) देखने को मिल रहा है, जिसमें अनुपमा  (Rupali Ganguly) और अनुज समेत पूरा परिवार मस्ती करता नजर आ रहा है. हालांकि वनराज, बा और राखी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोनों के शादी के फंक्शन को कैसे बर्बाद करें. वहीं फैंस को ये हरकतें देखकर मेकर्स पर गुस्सा आ रहा है और वह अनुपमा की शादी को बिना किसी रुकावट के होने की बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि वनराज भी दूसरी शादी कर चुका है, जिसमें इतना ड्रामा नहीं हुआ था. वहीं दूसरे फैंस का कहना है कि मेकर्स को अनुपमा की शादी में कोई दिलचस्पी नही हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर मेकर्स को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. इसके अलावा ट्रोलर्स अनुपमा की मेहंदी का भी मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

गौरव खन्ना ने मांगी माफी

ट्रोलिंग के बीच अनुज यानी गौरव खन्ना ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में उनके साथ अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी नजर आ रही है. दरअसल, हर सोमवार को रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना #MaAn डे के चलते सोशलमीडिया पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते थे. हालांकि बीमार रहने की वजह से एक्टर ऐसा नहीं कर पाए, जिसके चलते दोनों ने लाइव आकर फैंस से माफी मांगी और उनके साथ बातें की.

बापूजी को आएगा हार्टअटैक

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जहां पूरा परिवार मेहंदी सेलिब्रेशन में मस्ती करता हुआ दिखेगा तो वहीं इस दौरान बापूजी को हार्ट अटैक आ जाएगा, जिसके बाद बा और वनराज, अनुपमा पर इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: भवानी के बाद सई के सामने आएगी नई मुसीबत, पाखी चलेगी चाल

GHKKPM: भवानी के बाद सई के सामने आएगी नई मुसीबत, पाखी चलेगी चाल

सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. जहां मेकर्स सीरियल में सई के मां बनने का ट्रैक लाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं शो में नई एंट्री से सई के लिए मुसीबत पैदा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

परेशान होगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayeshaasingh.world)

अब तक आपने देखा कि महंत जी की भविष्यवाणी से जहां सई परेशान होती है तो वहीं पाखी और भवानी खुश होती हुई नजर आती हैं. हालांकि विराट, सई को खुश करने की कोशिश करता है. लेकिन सई के मन में अभी भी भवानी से अपनी पढ़ाई के सच छिपाने को लेकर चिंता रहती है.

सई पर बरसेगी भवानी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी, भवानी को सई के खिलाफ करने के लिए भड़काती हुई नजर आएगी, जिसके चलते भवानी, सई पर गुस्सा करेगी वह अब डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दे. इसी बीच पुलकित के साथ विराट, सई के लिए एक गुलदस्ता लेकर आएगा और पूरे परिवार के सामने बताएगा कि सई की परीक्षा में सफल हो गई है, जिस सुनकर जहां सभी उसे बधाई देते हैं तो वहीं पाखी, भवानी और सोनाली जलते हुए नजर आते हैं. इसी के चलते सोनाली के उकसाने पर भवानी गुस्से में नजर आएगी औऱ कहेगी कि सई को मरीजों के पीछे भागने के बजाय रानी की तरह घर पर अपनी लाइफ बितानी चाहिए. इसी के साथ वह सई का मार्क्स का कार्ड लेगी और कहेगी कि यह एक रद्दीवाला के लिए ज्यादा उपयोगी होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kalma_sairat

सई के सामने आएगी नई मुसीबत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

इसके अलावा आप देखेंगे कि विराट के मनाने पर भवानी सई को कॉलेज जाने की इजाजत दे देगी. हालांकि पाखी उसके पीठ पीछे कान भरेगी. वहीं कॉलेज में पुलकित, सई का स्वागत करेगा. लेकिन उनके नए प्रौफेसर सई को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikita Kesrale (@rokstar_ayesha)

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहा है. दरअसल, हाल ही में महंत जी की सई और पाखी को दी कौडियों से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि पाखी, विराट औऱ सई के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देगी, जिसे सोचकर फैंस शो को बॉयकौट करने की बात कहते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day पर इन एक्ट्रेसेस ने शेयर की बेबी की First फोटो, देखें पोस्ट

YRKKH: Akshara को देख फैंस को आई ‘नायरा’ की याद, ब्राइडल लुक वायरल

टीवी के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की जोड़ियां फैंस के बीच छाई रहती हैं. चाहे वह अक्षरा-नैतिक (Hina Khan- Karan Mehra) हो या कार्तिक-नायरा (Mohsin Khan- Shivangi Joshi) और या फिर अभिमन्यू और अक्षरा (Harshad Chopra-Pranali Rathod). हर जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. वहीं इन दिनों #AbhiRa की शादी का ट्रैक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि मेकर्स इस ट्रैक को शाही बनाने में लाखों बहा रहे हैं. इसी बीच अक्षरा का वेडिंग लुक देखकर फैंस को नायरा यानी शिवांगी जोशी की याद आ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 अक्षरा को देख फैंस को आई नायरा की याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira2520

जल्द ही अक्षरा औऱ अभिमन्यू की शादी होने वाली है. वहीं दुल्हन की मंडर में एंट्री भी हो गई है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें ब्राइडल लुक में अक्षरा एंट्री करते हुए नजर आ रही है. हालांकि अक्षरा को देखते ही फैंस को नायरा के वेडिंग लुक की याद आ गई है, जिसके चलते फैंस सोशलमीडिया पर दोनों की फोटोज का कोलाज बनाकर वायरल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHIVIN 🤍 (@fandom.kaira.shivin)

डायमंड जड़ा है अक्षरा का लहंगा

शाही वेडिंग की तरह इस बार मेकर्स ने अक्षरा के वेडिंग लुक पर भी काफी खर्चा किया है. दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ का सीरियल में ब्राइडल लहंगा हीरों से जड़ा हुआ है. वहीं इसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई जा रही है. अक्षरा के ये राजपूताना लुक से लेकर जयपुर में शाही वेडिंग पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया है.

दुपट्टा है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fanpage💫💫 (@abhira.x.cafe)

अक्षरा के लुक के बात करें तो अमेरिकन डायमंड से जड़े लहंगे की चुनरी में #Abhi Ki Akhsu लिखा हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सोशलमीडिया पर अक्षरा की एंट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर काफी पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में आरोही, अभिमन्यू की शादी की रस्मों में शामिल होती नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि क्या बिना किसी मुसीबत के दोनों की शादी हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

Imlie-आर्यन के रिश्ते में जहर घोलेगी ज्योति, करेगी ये काम

सीरियल ‘इमली’ ( Imlie ) की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स जमकर कोशिश कर रहे हैं. जहां एक के बाद एक सितारा सीरियल छोड़ रहा है तो वहीं इमली और आर्यन का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है. इसी बीच सीरियल में हुई नई एंट्री के चलते नया बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर( Imlie Serial Update)…

नीला ने चली चाल

अब तक आपने देखा सुंदर और अर्पिता की शादी हो जाती है, जिसके चलते इमली को आर्यन से प्यार का एहसास होता है. इसी के बीच नीला, इमली से बदला लेने की ठानती है और गुंडों से इमली को किडनैप करने की कोशिश करती है. जहां ज्योति नाम की लड़की उसकी जान बचाती है.

ज्योति बचाएगी इमली की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अपनी जान बचाने के बाद इमली, आर्यन को ढूंढेगी और जब वह उससे मिलेगा तो दोनों के बीच लड़ाई होगी. वहीं इसी बीच वह अपनी जान बचाने वाली लड़की ज्योति को आर्यन से मिलाएगी, जिसे देखते ही आर्यन, इमली को बताएगा कि वह और ज्योति कॉलेज के दोस्त हैं और वह इमली को अपनी वाइफ के रुप में मिलवाएगा. हालांकि इमली और आर्यन इस बात से अंजान होंगे कि ज्योति अपना प्यार हासिल करने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_fanpage_😘 (@imlie_official_)

बेहोश होगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@arylie_priya)

इसी के साथ आप देखेंगे कि दोस्त होने की बात जानकर इमली और आर्यन, ज्योति को अपने घर ले जाएंगे. जहां ज्योति, आर्यन को एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि इमली नहीं बल्कि वह उसके लिए अच्छी जीवनसाथी है. हालांकि आर्यन अपने प्यार का इजहार करने के लिए इमली का इंतजार करेगा. वहीं जब इमली लौटेगी तो घर में आग लगते हुए देख बेहोश हो जाएगी.

इमली बनेगी मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie_fanpage_😘 (@imlie_official_)

इसके अलावा खबरों की मानें तो इमली और आर्यन एक दूसरे के करीब आएंगे, जिसके बाद वह प्रेग्नेंसी की खबर आर्यन को देगी. हालांकि इमली की प्रैग्नेंसी की खबर सुनते ही आर्यन को शक होगा और वह बच्चे को अपना नाम देने से इनकार कर देगा. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही कपाड़िया फैमिली की हुई Anupama, देखें फोटोज

शादी से पहले ही कपाड़िया फैमिली की हुई Anupama, देखें फोटोज

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में शादी सेलिब्रेशन का आगाज हो गया है. जहां अनुपमा और अनुज की मेहंदी (Anupama-Anuj Mehendi Ceremony)की रस्म सेलिब्रेट होती हुई नजर आ रही है. वहीं इस सेलिब्रेशन में बौलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh)  भी शिरकत करते हुए दिखने वाले हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से मेहंदी सेलिब्रेशन की फोटोज वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कपाड़िया फैमिली की हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

हाल ही में अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मेहंदी सेलिब्रेशन लुक में जीके, मालविका और होने वाले पति अनुज के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं कैप्शन में इस फोटो को कपाड़िया फैमिली बताती दिख रही हैं, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

पाखी-,समर ने की सेट पर मस्ती

मां अनुपमा की मेहंदी सेलिब्रेशन में जहां पूरा शाह परिवार मस्ती करते हुए नजर आया तो वहीं पाखी और समर मौका मिलते ही डांस करते हुए दिखे, जिसकी वीडियो समर का रोल निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

कपाड़िया फैमिली करेगी डांस

इसके अलावा सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो मेहंदी सेलिब्रेशन में अनुज और अनुपमा के अलावा कपाड़िया फैमिली डांस करती हुई नजर आएगी. दरअसल, मीका सिंह के गाने पर सभी ठुमके लगाते हुए दिखेंगे. वहीं इस मौके पर राखी दवे शाह परिवार की खुशियों में आग लगाती नजर आएगी. दरअसल, बापूजी की रिपोर्ट राखी दवे के हाथ में लग जाएगी और वह पूरे सेलिब्रेशन को बर्बाद करने की ठानेगी. वहीं दूसरी तरफ वनराज, परिवार से दूर अनुज को कई पहाड़ी पर ले जाएगा और अपना गुस्सा जाहिर करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TELLYSHOWS UPDATES (@tellyxshows)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: छोटी ड्रेस पहनना पड़ा ‘पाखी’ को भारी, ट्रोलर्स ने दिया आंटी का टैग

GHKKPM: छोटी ड्रेस पहनना पड़ा ‘पाखी’ को भारी, ट्रोलर्स ने दिया आंटी का टैग

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) हाल ही में सई और विराट की शादी हुई है, जिसके चलते पाखी जलन महसूस कर रही है. वहीं भवानी को सई के खिलाफ भड़काने का मौका नहीं छोड़ रही है. लेकिन सीरियल की बजाय पर्सनल लाइफ की बात करें तो पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ट्रोलर्स ने कहा आंटीजी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में पति नील भट्ट के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक टॉप और शिमरी शौर्ट स्कर्ट पहने हुए पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज को देखकर जहां एक्ट्रेस उनकी हौटनेस की तारीफ करते दिख रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स कपल को बुड्ढी और बुड्ढा का टैग दे रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस को आंटीजी बताते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai💕 (@ayeshasinghxlove)

एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

ट्रोलिंग के बावजूद एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी नई नई वीडियो और फोटोज शेयर करने से नहीं कतरा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक रील फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह अपने को स्टार और पति नील भट्ट के साथ सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो पर फैंस जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

पाखी चलेगी नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #raya_fanpage (@rayafanpagelover)

सीरियल की बात करें तो सई जहां अच्छी पत्नी और बहू बनने की कोशिश करती नजर आ रही है, जिसमें विराट उसका साथ दे रहा है तो वहीं पाखी अपनी हरकतों से बाज ना आकर भवानी को एक बार फिर सई के खिलाफ भड़का रही है. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में पाखी, भवानी से कहेगी कि सई केवल अच्छी बहू बनने का दिखावा कर रही है, जो कुछ दिनों के लिए हैं. वहीं विराट, सई को समझाएगा और उसका साथ देता हुआ नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bavirat💞 (@sairat_tamil_fangirl)

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज की शादी के बीच रोमांस करते दिखे वनराज-काव्या, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें