अवार्ड शो के दौरान Anupama को क्यों आया गुस्सा, क्या सीरियल में आएगा 15 साल का लीप?

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों कई ट्रैक दिखाए जा रहे हैं. जिससे दर्शकों को इस सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज-अनुपमा धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं. दोनों पहले की तरह एकदूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.

मौका देखकर अनुज अपनी अनु से अक्सर प्यार का इजहार कर देता है. तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा भी फुरसत के पल में अनुज को याद कर लेती है. दोनों का रोमांटिक सीन भी दिखाया जा रहा है. सीरियल में काफी दिनों से वनराज को गायब दिखाया जा रहा है.

आशा भवन में तोषु फिर चलेगा घटिया चाल

दूसरी तरफ आशा भवन में शाह परिवार के लोग सबके साथ रह रहे हैं. पाखी और तोषु भी लौटकर आ गए है. अनुपमा ने उन दोनों को फिर से रहने की अनुमति दे दी है. लेकिन वो दोनों भाई-बहन अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषु आशा भवने में चोरी करेगा तभी मीनु और सागर देख लेंगे, लेकिन तोषु चाल चलेगा और उल्टा इल्जाम सागर और मीनु पर लगाएगा कि सागर चोरी कर रहा था ताकि वो मीनु को लेकर घर से भाग सके.

शो में आएगा 15 साल का लीप ?

सीरियल गौसिप के अनुसार, इस सीरियल के मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में एक बार फिर लीप लाने की प्लानिंग की जा रही है. यह लीप 15 साल बाद की होगी. जिससे शो की कहानी पूरी तरह पलट जाएगी. मेकर्स अनुपमा की कहानी में ढेर सारा ड्रामा लाने की तैयारी कर रहे है. एक रिपोर्ट की माने तो अनुपमा को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, शो में अब सीधा 15 साल का लीप दिखाया जाएगा, जिससे शो के बहुत से कलाकारों की छुट्टी होगी. सीरियल में सिर्फ अनुपमा और अनुज ही नजर आएंगे. मेकर्स इस शो में नए कलाकारों को लाने की तैयारी कर रहे हैं.

स्टार परिवार अवार्ड के दौरान रुपाली गांगुली गुस्से में निकली बाहर

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बीती रात एक अवार्ड शो में नजर आईं. स्टार परिवार अवार्ड फंक्शन में ऐक्ट्रैस ने कई अवार्ड्स भी जीता और स्टेज पर अपनी खुशी भी जाहिर की. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अनुपमा गुस्से में इस अवार्ड फंक्शन से बाहर निकलती नजर आ रही है.

इस वायरल वीडियो में  अनुपमा गोल्डन कलर के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही है. वह बीच सड़क पर फोन पर किसी से बात करती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि ‘तेरा क्या चक्कर है, बता मैं निकलूं या फिर नहीं निकलूं. मैं कोई अवार्ड लेकर नहीं जा रही.’ इसके बाद रुपाली गांगुली स्कूटी के पीछे बैठती हैं और वहां से निकल जाती हैं. रुपाली गांगुली शहनाज गिल के मैनेजर कौशल जोशी के साथ स्कूटी पर इवेंट से निकलती नजर आ रही हैं. शो के दौरान अनुपमा क्यों क्यों भड़कीं, इस बात की कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

Anupama’ का जबरदस्त ‘लीप’ : देवदास जैसे दिखेंगे अनुज, बुजुर्गों की शादियां कराएगी अनुपमा

‘लीप’ सीरियल्स का हिस्सा बनती रही है और औडियन्स के लिए यह बोर करते लंबे सीरियल में ताजगी भरी खुशबू की तरह होती है काफी लंबे समय से सीरियल अनुपमा ने दर्शकों पर अपनी पकड़ बना रखी है, जब उन्हें महसूस होने लगता है एपिसोड को जबरदस्ती खींचा जा रहा है, तो प्रोड्यूसर राजन शाही तुरंत कुछ बदलाव करते हैं.

जल्दी ही सीरियल अनुपमा में इस तरह का बदलाव नजर आएगा. सीरियल में लीप आनेवाला है और इसका प्रोमो दर्शकों के सामने आ चुका है, सोमवार से दर्शक रुपाली गांगुली और एक्टटर गौरव ख्रन्ना को नए अवतार में देखेंगे .  

महाएपिसोड, महालीप, महामिलन हथकंडे की क्या जरूरत
दशकों से सीरियल्स के प्रोड्यूसर्स अधिक टीआरपी वाले ड्रामाज को जबरदस्ती खींचने के लिए तरहतरह के हथकंडे अपने आते हैं, जिसमें महाएपिसोड, महाट्विस्ट, लीप शामिल है. यह काफी पहले ही साबित हो चुका है कि हिंदी सीरियल्स को देखना है, तो दिमाग को लीविंग रूम के सेंटर टेबल पर रख दो और केवल मनोरंजन करो. इस तरह के मनोरंजन को टाइमपास मनोरंजन कह सकते हैं. आज 80 और 90 के दशक जैसे सीरियल्स नहीं बन रहे हैं, जो दूरदर्शन पर बहुत पौपुलर हुए थे. बुनियाद, हमलोग, शक्तिमान, औफिसऔफिस, देखभाईदेख, फौजी इन सब सीरियल्स के कंटैंट अलग थे. किसी में मिडिल क्लास परिवार की तंगहाली (हमलोग)को दिखाया गया, किसी में दफ्तर का कल्चर (औफिसऔफिस) जहां बाबूओं की बड़ी चलती है, किसी में अपक्लास कौमेडी (देखभाईदेख) दिखाई गई, तो कोई सीरियल केवल बच्चों को ध्यान में (शक्तिमान) रखकर बनाया गया, किसी में देश के बंटवारे की त्रासदी (बुनियाद) सबसे मजेदार बात है कि इनमें से किसी में सासबहू का जौनर नहीं था. हो सकता है कई लोगों को यह सीरियल आज स्लो लगे लेकिन इन्हीं सीरियल्स से (फौजी) शाहरुख खान जैसे एक्टर की पहचान बनी, जो आज बौलीवुड का बादशाह बन गया है.

औडियन्स को यह समझना होगा कि हम धारावाहिक शब्द जब से सीरियल में बदला है हमने अच्छे कंटैंट का स्वागत करना छोड़ दिया और निर्माताओं ने पैसे कमाने के लिए नागनागिन, परिवार में हिंसक षडयंत्र, भूतभूतनी, सुपरपावर जैसे कंटैंट परोसने शुरू कर दिए शायद यही वजह है कि अच्छे कंटैंट देखने के लिए लोग सरहद पार के धारावाहिकों का रुख करने लगे हैं और हम महालीप में उलझे हैं

प्रोमो में चौंकाने वाले तथ्य
इस प्रोमो में जो सबसे खटकने या उत्सुकता जगाने वाला सीन दिखाया जा रहा है, वह है इसके लीड एक्टर गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़ियां का लुक. गुड लुकिंग एक्टर गौरव खन्ना का कैरेक्टर अनुज कपाड़ियां लंबी दाढ़ी और बढ़े हुए बाल में नजर आ रहे हैं. इस सीन को देखकर लग रहा है कि वह अनुपमा से बिछड़ चुका है और उसकी याद में तनहाई के दिन गुजार रहा है. अनुज के रोल को पसंद करनेवाले दर्शकों का यह मानना है कि लीप के बाद आनेवाले एपिसोड्स में अनुज को अपनी एक्टिंग दिखाने का जोरदार चांस मिलने वाला है क्योंकि उनका यह लुक देवदास से इंस्पायर्ड लग रहा है
दूसरी तरफ एक्ट्रैस रूपाली गांगुली का किरदार अनुपमा को एक आशा भवन नाम के वृद्धाश्रम में देखा जा सकता है, जहां वह अपने दुखों को दिल में दबाए बुजुर्गों की सेवा कर रही है. प्रोमो देखकर दर्शकों को यह अहसास हो जाएगा कि भले ही अनुपमा और अनुज किसी वजह से अलग हो चुके हैं लेकिन वे दोनों हरपल एकदूसरे को भूला नहीं पाए.

अनुपमा को महिलाओं ने क्यों पसंद किया
अनुपमा सीरियल लोगों को क्यों पसंद आ रहा है, इस सवाल का एक ही जबाव है कि अनुपमा का किरदार एक ऐसी महिला का है, जो अपने परिवार के साथसाथ अपने लिए भी जीती है, वह भावनाओं से ज्यादा तर्क के आधार पर डिसीजन लेने में यकीन करती है यह सीरियल उन महिलाओं को पसंद आ रहा है, जिन्होंने अपनी लाइफ में बोल्ड स्टैप लिए और उन महिलाओं को भी रास आ रहा है, जो बोल्ड स्टैैप ले तो नहीं पाई लेकिन चाहती है कि उनकी बेटी, बहन या न्यू जैनरेशन की लड़कियां अपनी लाइफ का डिसीजन खुद ले.

Anupamaa: पाखी और टीटू में हुई बहस, अनुपमा की जान बचाएगा दीपू!

 Anupamaa wirtten Update: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रमा देखने को मिल रहा है. शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि यशपाल के रेस्टोरेंट में आग लग जाती है. जिसमें अनुपमा को यशपाल का भाई दीपू बचा लेता है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आध्या श्रुति के सामने सारा दर्द बयां करेगी. आध्या श्रुति को बताएगी अनुपमा ने कभी भी उसे अपनी बेटी नहीं माना. वह हमेशा से ही लास्ट में थी. इसके बाद श्रुति आध्या को समझाती है. चलिए आपको सीरियल की अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताते है.

किंजल तोषू को खरी-खोटी सुनाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि किंजल अपने घर में एक मीटिंग लेने के बाद हॉल में जाती है, लेकिन यहां पर तोषू ने सब कुछ फैलाकर रखता है और इस वजह से किंजल पारा असमान पर पहुंच जाता है. वह तोषू को खूब सुनाती है, तोषू किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता. इस पर वह कहती है- तुम्हारे इस एटीट्यूड की वजह से हमारा रिश्ता कहीं पीछे रह गया है. इसके बाद किंजल तोषू से पूछती परी के स्कूल के बारे में. लेकिन तोषू इस बात को भी इग्नोर कर देता है, जिस वजह से दोनों का झगड़ा शुरू हो जाता है. तभी परी आती है और बोलती है, ‘अगर आप लोग ज्यादा लड़ेंगे तो मैं दादी के पास चली जाऊंगी. मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.’  जैसे ही तोषू को पता चला है कि किंजल और परी अनुपमा से मिले हैं तो वह भड़क जाता है और वह किंजल को उनसे दूर रहने के लिए कहता है, लेकिन किंजल साफ बोल देती है, ‘मैं और परी मम्मी से जरूर मिलेंगे. भूलो मत मैं तुम पर नहीं..तुम मेरे ऊपर डिपेंड हो.

पाखी टीटू पर लाइन मारेगी

टीवी सीरियल अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि टीटू शाह हाउस जाने के लिए बैग पैक करता है. तभी पाखी आती है उसे रोकने की कोशिश करती है. वह टीटू को मॉडलिंग का ऑफर देती है और उसे रोकने के लिए कहती है कि, ‘मैं भी तुम्हारी तरह ही हूं. मुझे भी तुम्हारी तरह पार्टी करना, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है.’ इसके जवाब में टीटू बोलता है. ‘इसी वजह से तुमने अधिक को छोड़ दिया.’ तभी वहां पर डिंपी आ जाती है. पाखी डिंपी को भी टीटू को रोकने के लिए कहती है, लेकिन डिंपी ऐसा करने से मना कर देती है.

अनुपमा दीपू के घर रहेगी

टीवी सीरियम में आगे देखने को मिलेगा कि स्टोर में आग लगने की वजह से अनुपमा बेहोश हो जाती है. उसके बाद वह खुद को दीपू के घर में देखकर घबरा जाती है और दीपू की मां को बताएगी कि उसने रेस्टोरेंट को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बचा पाई. इसके बाद आगे शाह हाउस में टीटू घर छोड़कर जाएगा.

Anupamaa: अनुपमा के हाथ का खाना खाएगा अनुज! क्या पाखी को मिलेगा शाह हाउस में हिस्सा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अमेरिका ट्रेक चल रहा है. दर्शकों को यह सीरियल अब काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस सीरियल में अभी तक अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आए. लेकिन अनुज ने अनुपमा को देख लिया होता है तभी अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है. इस शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के सामने ही अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन वह अनुज का चेहरा देख नहीं पाती और फिर श्रुति के जरिए उसे पता चलता है कि वह एक्सीडेंट वाला इंसान एके और कोई नहीं अनुज था.  ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा यशराज के रेस्टोरेंट में एक शानदार डिश बनाती है. जिसके बाद यशराज अनुपमा को एक हफ्ते के टेस्ट के साथ एक कुक की जॉब ऑफर कर देता है.

अनुपमा- अनुज के घर जाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा श्रुति के एके के लिए डिश लेकर उसके घर जाती है, लेकिन वहां आध्या उसे घर के अंदर नहीं जाने देती है. आध्या दरवाजे पर ही अनुपमा से खाना ले लेती है और उसे जाने को कह देती है. वही  सीरियल में दूसरी ओर शाह हाउस में डिंपी के बेटे अंश की वजह से तमाशा होता है. अंश मोहल्ले के एक बच्चे को मार देता है, लेकिन बा अपने पोते अंश की साइड लेती है. लेकिन वनराज के पूछने पर अंश चिल्ला-चिल्लाकर कहता है कि उसने ही बच्चे को मारा है. तब उसे लड़के की दादी बोलकर जाती है कि एक समय पर अनुपमा की परवरिश होती थी, तब बच्चे अलग थे. इस वजह से वनराज गुस्से में लाल हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

अनुज को होगी अनुपमा का एहसास

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि श्रुति अनुज को अनुपमा के हाथ से बना हुआ खाना खिलाती है और खाना खाते ही अनुज को अनुपमा का एहसास होने लगता है. अनुज खाना खोने के बाद फिर रात का डिनर श्रुति के फेवरेट रेस्टोरेंट में करने के लिए कहता है, जहां अनुपमा है.  ये सारी बातें आध्या सुन लेती है. इतना ही नहीं, श्रुति अनुपमा को फोन करके रात के डिनर का भी बता देती है.

शाह हाउस में हिस्सा मांगेगी पाखी

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में कापी ड्रामा देखने को मिलेगा. शाह हाउस में बड़ा तमाशा होगा. पाखी वनराज के पास जाकर घर में अपने हिस्से की बात करती है, जिस वजह से घर में तमाशा होता है. वह वनराज से टावर में एक फ्लेट मांगती है और साफ बोलती है कि लीगली इस घर में उसका भी हक है. तब वनराज कहता है कि उसे और तोषु को पूरा हक मिलेगा, तब काव्या आगे आती है और समर के हक की बात करती है, जो डिंपी को मिलना चाहिए. वहीं  पाखी को ये बात पसंद नहीं आती और डिंपी के खिलाफ काफी कुछ गलत बोल देती है तब बा उसे जवाब देती है. तभी पाखी जोर से चिल्लाकर बोलती जाती है कि अब वह यहीं रहेगी और अपना हिस्सा लेकर जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anu ❤️🧿 (@anupamaa_world1)

 

Anupamaa: डिंपल से अपने प्यार का इजाहर करेगा टीटू, देखता रह जाएगा शाह परिवार

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  में लीप आने के बाद शो की पूरी कहानी बदल गई है. वहीं शाह हाउस में वनराज शाह का निंयत्रण चल रहा है और अमेरिका में अनुज- अनुपमा की अलग-अलग कहानी देखने के मिल रही है. शो के मेकर्स टीआरपी के लिए कई सारे ट्विस्ट लेकर आ रहे है. दावा भी किया जा रहा है कि सीरियल में नए किरदार की एंट्री होने वाली है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आध्या यानी छोटी अनु का सामना एक बार फिर अनुपमा से होगा.

जहां वह अपनी मां को दो-चार बातें सुनाने लगेगी. दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी से प्यार का इजहार करने टीटू आ जाएगा.

काव्या और डिंपी अपना दर्द आपस में बांटेगी

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी और काव्या एक दूसरे से बात करती है कि उन दोनों ने अपने बच्चों के लिए अपनी पहचान मिटा दी. काव्या कहेगी, ‘हम दोनों अकेले नहीं रह सकते है’. इसी वजह से तुमने ऐसा ससुराल चूना और मैंने ऐसा पति चुन लिया. हम दोनों इस परिवार में अकेले रहने की हिम्मत नहीं है. काश ये घर पहले जैसा हो जाए. पहले यहां तमाशे बहुत थे, लेकिन तब भी घर लगता था. अब बनराज घर में हुकूमत करता है जिस वजह से यह घर पिंजरा लगने लगा. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को संभालती नजर आती है.

 

अनुपमा से मिलेगी छोटी अनु

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अमेरिका में आध्या अनुपमा को देखने के बाद काफी परेशान रहने लगती है और इसी वजह से वह अपनी मां से मिलने के लिए रेस्टोरेंट पहुंच जाती है. वहां वह छुप-छुपकर अनुपमा को देखती है लेकिन अनुपमा आध्य को देखते ही बोल पड़ती है. अनुपमा आध्या से पूछती है कि क्या तुम्हें कुछ चाहिए? आध्या ये बोलकर निकल जाती है कि आप कुछ नहीं कर सकते हो. आप कभी कुछ ठीक नहीं कर सकते.

टीटू करेगा प्यार का इजाहर

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  में आगे देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में डिंपी और काव्या घर के बाहर बच्चों के साथ होती है और अचानक से वहां टीटू आ जाता है, जिसे देखकर दोनों हैरान हो जाती है. इस दौरान टीटू अंश के साथ खेलने लग जाता है तभी वहां वनराज आ जाता है. वनराज सबको अंदर करके टीटू को खरी-खोटी सुनाने ही वाली होता है लेकिन टीटू कड़े शब्दों में उसे बता देता है कि वह डिंपी से प्यार करता है. टीटू वनराज को अच्छी तरह समझाता है कि उसने डिंपी को कैद कर रखा है और वह अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी भी नहीं जी पा रही. वनराज को टीटू एहसास कराता है कि डिंपी प्यार से नहीम बल्कि डर से शाह हाउस में रह रही है. टीटू की बातें सुनकर वनराज कुछ कह नहीं पाता है.

Anupamaa New Cast: अनुज की जिंदगी में आएगी नई हसीना, मेकर्स ने किया इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच

Anupamaa New Cast Entry: टेलीविजन का नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सीरियल में जल्द ही पांच साल का लीप आने वाला है. इस लीप के आने से अनुपमा और अनुज की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. इस सीरियल में अनुपमा ने कपाड़िया और शाह हाउस से अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं. इतना ही नहीं अनुपमा अनुज से अलग हो गई है और दोनों का तलाक हो गया है. वहीं आने वाले दिनों में अनुपमा अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. दर्शकों को प्रोमो देखकर यह स्पष्ट हो गया कि आगे अनुपमा की अमेरिका की जर्नी दिखाई जाएगी. लेकिन अनुज का आखिर क्या होगा? ये सावल हर दर्शक को काफी परेशान कर रहा है लेकिन इसका भी जवाब मिल चुका है.

अनुज की जिंदगी में आएगी हसीना

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लीप आने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मालती देवी अनुज की दूसरी शादी करने का प्लानिंग करेगी. अब इस सीरियल से जुडी नई अपडेट सामने आई है. इस शो में अनुज की स्टोरी दिखाई जाएगी और इस सीरियल में नए किरदार की एंट्री होने वाली है जिसके साथ अनुज का लव एंगल दिखाया जाएगा. शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस की तलाश शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने शो के लिए तीन एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया है, जिसमें गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस आयशा सिंह का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के लिए मेकर्स सुकीर्ति कांडपाल, सना मकबूल और आयशा सिंह का नाम सामने आया है. बता दें कि सुकीर्ति कांडपाल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और सना मकबुल भी टीवी शोज के अलावा वेब शोज में दिखी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स

दरअसल, सारियल में अनुपमा अब अकेली है, वह अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. अनु देविका के कहने बाद अमेरिका जाएगी. लेकिन यहां पर उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका में अनुपमा जिस होटल में काम करने जाएगी वह होटल बंद हो जाएगा. इस वजह से वह विदेश में काफी अकेली पड़ जाएगी.

दावा यह भी किया जा रहा है कि अनुपमा के लिए भी नई एंट्री होगी. मेकर्स अनुपमा के लव इंट्रेस्ट के लिए नया एक्टर लेकर आ सकते है.

ट्रोलर्स ने अनुपमा पर साधा निशाना, कहा- ‘ऐसी पत्नी की जरुरत नहीं’

Anupamaa Twitter Audience Review: टेलीविजन का सबसे हिट सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में हमेशा आगे रहा है. दर्शकों के दिलों में राज करने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में जल्द ही लीप देखने को मिल सकता है. इस शो की लगातर टीआरपी गिरने की वजह से शो मेकर्स जल्द ही इस सीरियल में लीप ला सकते है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘अनुपमा’ में पांच साल का लीप आएगा, जिसमें अनुपमा और अनुज अलग-अलग हो जाएंगे. वहीं अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुज सभी घरवालों के सामने इस बात को कबूल करेगा कि उसने अनुपमा से शादी करने में जल्दबाजी कर दी. वह अनुपमा पर आरोप भी लगाएगा कि वनराज और शाह हाउस के आगे उसे और उसके परिवार को नजरअंदाज किया गया है. अनुज की ये बातें सुनने के बाद ही अनुपमा अनुज को छोड़कर जाने का फैसला लेगी. इस एपिसोड पर अब लोगों ने अपनी राय देनी शुरू हो कर दी है. हर कोई अनुज का सपोर्ट कर रहा है.

लोगों ने अनुपमा को सुनाया खरी-खोटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा- अनुज से बोल देगी कि अब उन्हे इस रिश्ते का बोझ और नहीं उठाना होगा. यह बोलकर वह कपाड़िया हाउस छोड़ती है. लेकिन इस सीरियल के फैंस ने अनुज को किया सपोर्ट. लोग अनुपमा और शाह हाउस का कनेक्शन को पहले भी पसंद नहीं करते थे. और इस बार भी दर्शकों ने माना है कि सीरियल में अनुपमा अनुज को नजरअंदाज कर देती है.  सीरियल के अपकमिंग एपिसोड देखने बाद लोगों ने अनुपमा को सुनाया खरी-खोटी. एक यूजर ने कहा-‘बिल्कुल सही…अनुज को ऐसी पत्नी की जरूरत नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे तो पैसा और घर भी साथ ले जाना चाहिए था.’ इसी तरह एक और यूजर ने अनुज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सही तो बोला है.. इसमें गलत क्या है.’ हालांकि, कई लोगों ने अनुपमा का भी खुलकर सपोर्ट किया है. कुछ लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि शादी तो अनुज ने अपनी मर्जी से ही की थी. आज के एपिसोड पर लोगों की अपनी-अपनी राय सामने आ रही है.

खाई में गिरकर छोटी अनु की होगी मौत, अनुपमा का हुआ बुरा हाल

Anupamaa upcoming twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है वहीं शो के मेकर्स टीआरपी के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आते रहते है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन इस शो में जल्द आने वाले लीप से ये जोड़ी टूट जाएगी. अनुपमा सीरियल की गिरती टीआरफी के चलते शो के मेकर्स सीरियल में जल्द ही लीप का ट्विस्ट लेकर आ सकते है. जिससे अनुपमा की जिंदगी काफी बदल जाएगी. दरअसल, इस शो में अभी काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, किंजल, छोटी अनु और परी की जान खतरे में पड़ जाएगी.

छोटी अनु की वजह से आया बड़ा खतरा

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, किंजल, छोटी अनु और परी पिकनिक के बाद कार से घर लौट रहे होते हैं उसी दौरान किंजल के पास वनराज का फोन आता है. किंजल फोन नहीं उठाती. इसी दौरान अनुपमा परी को गोद में ले लेती है, जिससे छोटी अनु को मिर्ची लग जाती है और वह भी कार में अनुपमा की गोद में आने की जिद्द करती है. इस वजह से किंजल का बैलेंस बिगड़ जाता है और कार एक खंबे से टकरा जाती है. यहां पर कार खाई में जाने से बच जाती है, लेकिन जैसे ही अनुपमा घबराहट में दरबाजा खोलती है तो उसका पैर खाई में जाने से वह डर जाती है.

 

वनराज शाह करेगा तमाशा

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि इस परिस्थिति में अनुपमा काफी परेशान होती है वह शांत होकर परेशानी से निकालने की सोचती है. तभी छोटी अनु बार-बार आगे आने की जिद्द करती है, जिससे कार खाई में खिसकने लगती है. उस दौरान अनुपमा उसे सुनाकर बैठा देती है. वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में वनराज शाह काफी तमाशा करता है. वह बार-बार अनुपमा को कोसता है. इसके साथ ही वह तोषू से कहता नजर आता है किंजल को ढूंढो.

वहीं अनुज भी अनुपमा को लेकर परेशान रहता है वह फिर शाह पहुंच जाता है वहां अनुज और वनराज की काफी बहस होती है.

अनुपमा सबकी जान बचाएगी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा किंजल को होश में लाती है उसे कार से निकालती है अनुपमा उसके बाद परी को निकालती है. फिर खुद निकलती है. आखिर में अनुपमा छोटी अनु को बाहर निकलने लगती है, तो कार का दरवाजा बंद हो जाता है. इस मौके पर कार धीरे-धीरे खाई की ओर खिसकने लगती है, जिससे छोटी अनु की जान खतरे में पड़ जाती है. हालांकि, अनुपमा हार नहीं मानती. वह कार का कांच तोड़कर अपनी बेबली को बाहर निकाल लेती है.

अनुपमा के जिंदगी में आया तूफान, समर की मौत से मिलेगी शो को TRP

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखकर दर्शकों का दिमाग हिल गया है. वहीं शो में पाखी सही सलामत घर पहुंच गई है. धीरे-धीरे मालती देवी को याद आने लगा है. इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर दर्शक के भी होश उड़ गए है. शो के नए प्रोमो दिखाया गया है समर की मौत हो गई है, जिसका आरोप अनुज पर लगा है.

अनुज पर लगेगा समर की मौत का आरोप

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान घरवालों को पता चलता है कि डिंपल प्रेग्नेंट है और समर पिता बनने वाले है तो परिवार में खुशी दोगुनी हो जाती है.

अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि वनराज, अनुज, तोषु और समर पार्टी के बाहर जाते है लेकिन इसके बाद समर की मौत हो जाती है. वही प्रोमो मे यही भी दिखाया कि अनुपमा समर के लिए रक्षा सूत्र बांधेगी लेकिन वह बिना बांधे चला जाता है. लेकिन घरवालों को शॉक जब लगता है समर की बॉडी स्ट्रेचर पर घर में आती है.

 

अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो आया सामने

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिलता है किअनुपमा अपने बेटे की लाश को देख टूटकर बिखर जाती है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इसी  बीच वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद वनराज अनुपमा को बताता है कि तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है.

‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो पर दर्शकों ने दिया अपना रिएक्शन. प्रोमो को देखकर दर्शकों का फूटा गुस्सा. यूजर्स ने लिखा- “जब भी मुझे लगता है कि इस शो का इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, तो निर्माता हर बार नए निचले स्तर पर जाकर मुझे गलत साबित कर देते हैं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इस सीरियल में हीरोइन अनुज है क्या जो हर दिन उसे ब्लेम मिलता रहता है.”

Anupama: मालती देवी ने अनुज को लगाया गले, अनुपमा हुई हैरान

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आया जबरदस्त ट्विस्ट मालती देवी ने अनुज को लगाया गले. शो के मेकर्स टीआरपी में नंबर वन बनने के लिए जद्दोजहद में लगे है. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि पाखी सही सलामत घर में पाखी की एंट्री हो जाती है. जिसको लेकर सब परेशान थे. रोमिल के इस प्रैंक से सभी लोग नाराज होते है और उसे जेल भेजना चाह रहे होते है. रोमिल का पक्ष अंकुश लेता है लेकिन पाखी ने रोमिल को माफ कर दिया है.

मालती देवी ने अनुज को लगाया गले

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कपाडिया हाउस में मालती देवी से कुछ कांच के पीस टूट जाते है. जिससे वह परेशान हो जाएगी और बार-बार कहेंगी- मैंने कुछ नहीं किया, मैंने कुछ नहीं किया. इस पर अनुपमा कहेंगी कोई बात नहीं टूट गया तो टूट गया. हालांकि इस बीच कांच के ऊपर से गुजर के मालती देवी अनुज को गले लगाती है और कहती, प्लीज मुझे ले जाओ, मुझे यहां नहीं रहना है. अपनी मां को घर ले जा. ये देख के हर कोई हैरान रह जाता है. खुद अनुज भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

मालती देवी की वापसी

आपको बता दें, मालती देवी पहले अनुपमा के सपने के लिए उसकी मदद करती थी. तो बाद में उसके खिलाफ हो गई थी और उसे बर्बाद करना चाहती थी. इसके बाद मालती देवी का शो में ट्रैक खत्म कर दिया था. जब उनकी वापसी हुई तो वह शो में बेसुध नजर आई. उनकी याददाश्त जा चुकी थी. अनुपमा को अभी तक पता लग चुका है कि यह सब नकुल की वजह से हुआ है जिसने धोखे से उनकी संपत्ति को हड़प ली. अब अनुपमा मालती देवी का ख्याल रख रहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें