रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड़ में देखने को मिला कि रोमिल ने ही पाखी का किडनैप करवाया है. हालांकि उसके लिए वह एक प्रैंक था. तोषू और समर पाखी को ढूढ़ने जाते है. टीवी सीरियल अनुपमा में आया नया ट्विस्ट पाखी को गुंडो से मालती देवी ने बचाया.
पाखी को नींद की दवा का हुआ असर
अनुपमा में अभी तक आप देख सके है पाखी उस कमरे से भाग चुकी है, जहां उसे किडनैप किया गया था. आगे एपिसोड में देखने को मिलता है कि पाखी को नींद की दवा का असर रहता है. वह बेसुध सी रहती है. एक तरफ पाखी जमीन पर पड़ी रहती है उसके पास गुंडे आते है. उसका फायदा उठाना चाहेंगे. लेकिन ऐसा होगा नहीं.
View this post on Instagram
मालती देवी ने पाखी को बचाया
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुंडे लोग पाखी के पास आते है तभी वहां मालती देवी पहुंच जाएगी, जिसकी याददाश्त जा चुकी है. लेकिन मालती देवी की वजह से वह गुंडे भाग जाते है.
