बड़े काम की चीज है नारियल तेल

नारियल से बना तेल अपने एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगस गुणों से भरपूर होता है. बनावट में हल्का और त्वचा में आसानी से अवशोषित होने वाला नारियल तेल शरीर को ठंडक प्रदान करता है और गर्मियों में होने वाली अनेक समस्याओं के समाधान में मरहम की भूमिका अदा करता है.

  1. सनबर्न या सनटैन दूर करने में मददगार

गर्मियों में सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण त्वचा को सनबर्न या सनटैन से बचाने में नारियल तेल कारगर साबित होता है. नारियल तेल में थोड़ा सा टमाटर का रस मिला कर प्रभावी जगह पर नियमित रूप से लगाने पर त्वचा का रंग ठीक हो जाता है.

2. पसीने की दुर्गन्ध रोकने में सहायक

गर्मियों में पसीने की समस्या से दो चार होना आम बात है. नारियल तेल में मौजूद लौरिक एसिड पसीने की दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है. नहाते समय अपनी बाल्टी में एक नीबू का रस और नारियल तेल की 5-6 बूंदे डाल कर नहाएं तो इससे पसीने से राहत मिलती है और दुर्गन्ध भी कम होती है. आप अपने अंडरआर्म्स पर थोड़ा-सा नारियल तेल लगा लें तो दुर्गन्ध कम होगी.

3.त्वचा को रूखी होने से बचाए

सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के प्रभाव और पानी की कमी के कारण त्वचा की प्राकृतिक नमी पर भी असर पड़ता है. एसपीएफ और मॉइस्चराइजिंग गुणों से धनी नारियल तेल त्वचा में होने वाली लालिमा, चकत्ते, बेजान और रूखेपन को दूर करता है. ठंडी प्रकृति का होने के कारण यह त्वचा में होने वाली जलन और खुजली को शांत करता है और मॉइस्चराइज करके मुलायम बनाए रखता है. इसके लिए नहाने के बाद पूरे शरीर पर हल्का-हल्का तेल लगाने से त्वचा में ताजगी बनी रहती है. सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के प्रभाव से आपकी त्वचा का बचाव करने में नारियल का तेल एक सनस्क्रीन का भी काम करता है.

गर्मियों में अगर आपको दिन में अपनी त्वचा पर क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाने में परेशानी हो, चिपचिपाहट महसूस हो या पसीना आता हो तो त्वचा को नमी युक्त और मुलायम रखने के लिए रात में इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप मॉइस्चराइजर में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं तो सोने पर सुहागा होगा.

4. बालों को भी दे पोषण

हमारे बाल भी मौसम की चपेट में आ जाते हैं. अल्ट्रावॉयलेट किरणों और पसीने के कारण बाल अकसर चिपचिपे, रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिस कारण वे झड़ने भी लगते हैं. इसके अलावा क्लोरीन युक्त पानी के इस्तेमाल और स्विमिंग पूल के पानी का बालों पर खासा असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है नियमित रूप से बालों की सफाई. धोने से पहले बालों में नारियल तेल की मालिश असरदार रहती है. रात को सोते समय मालिश करना बेहतर है.

अगर संभव न हो तो नहाने से एक घंटे पहले नारियल के हल्के गर्म तेल से मालिश जरूर करें. रूसी की समस्या हो तो तेल में थोड़ा-सा कपूर मिलाकर लगाएं. इससे बाल कम टूटते हैं और इन्हें पोषण भी मिलता है. सिर धोने के बाद अगर बाल ज्यादा ड्राई हों तो हल्का सा नारियल तेल लगाने से चमक बरकरार रहती है.

5. लिप बाम का काम

शरीर में डीहाइड्रेशन या पानी की कमी का असर होंठों पर भी पड़ता है. कटे-फटे होंठों में से खून भी आने लगता है. नारियल तेल इनके लिए बेहतरीन बाम का काम करता है. दिन में 3-4 बार उंगली की टिप से नारियल तेल होंठों पर लगाना काफी फायदेमंद साबित होता है.

6. मॉइस्चराइजर की तरह करे काम

स्क्रबर की तरह इस्तेमाल होने वाला नारियल तेल मॉइस्चराइजिंग का काम बखूबी करता है. एक छोटे चम्मच नारियल के तेल में चीनी या समुद्री नमक मिला कर त्वचा पर रगड़ने पर मृत त्वचा बड़ी आसानी से उतर जाती है और त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है. इससे कुहनी, घुटनों, गर्दन जैसे शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाली कालिमा भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.

7. संक्रमण से करे बचाव

गर्मियों में बैक्टीरियल संक्रमण से अकसर अंदरूनी अंगों के आसपास दाने, लाल चकत्ते हो जाते हैं, जिनके कारण असहनीय खुजली और जलन होती है. नारियल का तेल लगा कर इन पर आसानी से काबू पाया जा सकता है.

8. फंगल इन्फेक्शन को करे दूर

माइक्रोबियल गुण से भरपूर नारियल तेल गर्मियों में होने वाले दाद-खाज जैसे फंगल इन्फेक्शंस में भी प्रभावी है. प्रभावित जगह पर नियमित रूप से नारियल तेल लगाने से आराम मिलता है.

कैसे पाएं ब्लैकहैड्स फ्री त्वचा

ब्लैकहैड्स की समस्या सभी स्किन टोन पर हो जाती है. त्वचा कई प्रकार की होती है, जैसे नौर्मल, ड्राई, औयली और टीशेप्ड जिस में माथे और नाक की त्वचा गालों की अपेक्षा ज्यादा औयली होती है. ब्लैकहैड्स की समस्या ज्यादातर औयली और टीशेप्ड त्वचा पर होती है. सिबेशस गं्रथि के सीबम के अत्यधिक रिसाव से ब्लैकहैड्स, वाइट हैड्स, पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. त्वचा के औयली होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आनुवंशिकता, खानपान, हारमोनल परिवर्तन, गर्भधारण, बर्थ कंट्रोल पिल्स, गलत कौस्मैटिक्स, आर्द्रता या गरम वातावरण. युवावस्था में औयली स्किन की समस्या ज्यादा परेशान करती है और आयु बढ़ने के साथ एक्ने में भी तबदील हो सकती है.

कैसे उत्पन्न होते हैं ब्लैकहैड्स 

त्वचा की बनावट 3 प्रमुख भागों में होती है- एपिडर्मिस, डर्मिस और सबडर्मिस. औयल ग्लैंड डर्मिस पार्ट में होती है. यही सीबम उत्पन्न करती है. जब सीबम हेयर फौलिकल ट्यूब में जम जाता है, तो ट्यूब ब्लौक हो जाती है. प्रत्येक हेयर फौलिकल, र्मिस लेयर से एपिडर्मिस लेयर में छोटेछोटे छिद्रों के द्वारा खुलता है. जब ये छिद्र ब्लौक हो जाते हैं, तब ब्लैकहैड्स बन जाते हैं. आमतौर पर ये नाक और चेहरे पर उत्पन्न होते हैं.

नियमित देखभाल

किशोरावस्था में ही यह समस्या शुरू हो जाती है. 12 से 16 साल की आयु में ब्लैकहैड्स ज्यादा हो सकते हैं. ये न हों, इस के लिए त्वचा की नियमित देखभाल जरूरी है. दिन में 2-3 बार फेसवाश इस्तेमाल करें या किसी अच्छे माइल्ड सोप से चेहरा धोएं ताकि चेहरे पर मैल जमा न हो. मैल से ब्लैकहैड्स पिंपल्स में तबदील हो जाते हैं. इन से नजात पाने के लिए क्लींजिंग करें ताकि सीबम डिजौल्व हो जाए. इस से ब्लैकहैड्स होने की संभावना कम हो जाती है. खासतौर से औयली स्किन वाली महिलाओं को माह में 1 बार फेशियल जरूर कराना चाहिए और औयली स्किन के हिसाब से सूटेबल सौंदर्य उत्पाद ही इस्तेमाल करने चाहिए. तैलीय त्वचा के लिए सूटेबल नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें. रोज रात को चेहरा धो कर इसे लगाएं.

क्लीनिकल ट्रीटमैंट

ब्लैकहैड्स को क्लीनिकल ट्रीटमैंट से भी निकलवाया जा सकता है. पहले क्लीन से चेहरे को अच्छी तरह साफ किया जाता है, फिर स्क्रब करने के पश्चात स्टीम दे कर ब्लैकहैड्स रिमूव किए जाते हैं.

घरेलू तरीके

जूनियर औयल, ट्रीट्री औयल और सैंडलवुड औयल की 1-1 बूंद मिक्स कर के प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. फिर हलके हाथों से त्वचा को दबा कर कौटन से ब्लैकहैड्स हटाएं. इस के साथ ही डेली क्लींजिंग भी करें.

डाइट का रहे ध्यान

त्वचा संबंधी रोगों से बचने के लिए पौष्टिक आहार लेना जरूरी है. जब तक शरीर से स्वस्थ नहीं होंगी, चेहरे से हैल्दी नहीं दिखेंगी. स्किन को ग्लोइंग बनाने और त्वचा के रोगों से बचने के लिए फल और ताजा सब्जियां लें. चाकलेट, अलकोहल, फास्टफूड और जंक फूड से परहेज करें. दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं. इस से शरीर के टाक्सिंस निकल जाते हैं.

रोजाना करेंगे ये काम तो स्किन बनेगी चमकदार

ज्यादातर लड़कियों की यह शिकायत रहती है कि उन की त्वचा ग्लोइंग और चार्मिंग नहीं दिखती. इस की सब से बड़ी वजह यह है कि या तो उन्हें अपनी त्वचा के अनुसार सही स्किन केयर का पता नहीं होता या फिर वे त्वचा के प्रति लापरवाही बरतती हैं.

आइए जानते हैं त्वचा को साफसुथरा व चमकदार बनाए रखने के कुछ टिप्स:

  • त्वचा को हर मौसम में मौइश्चराइज करने की जरूरत होती है, क्योंकि रूखी त्वचा खुजली जैसी समस्याएं पैदा करती है. मौइश्चराइजर का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि आप की त्वचा औयली है या रूखी.
  • क्लींजिंग के बाद भी यदि त्वचा की गंदगी पूरी तरह साफ न हो तो नियमित तौर पर टोनिंग करनी चाहिए. इस से त्वचा की गंदगी भी दूर होती है और उस में नमी भी बनी रहती है.
  • अगर आप की स्किन ड्राई है तो सौफ्ट क्लींजर ही प्रयोग करें. सैंसिटिव स्किन के लिए माइल्ड क्लींजर इस्तेमाल करें.
  •  त्वचा की टोनिंग और मौइश्चराइजिंग से पहले उसे ऐक्सफौलिऐट करना न भूलें. इस से त्वचा की डैड सैल्स हट जाती हैं और उस का नैचुरल ग्लो उभर कर आता है.
  •  यदि आप के पैर के नाखून साफ नहीं हैं, एडि़यां गंदी व कटीफटी हैं, पैरों पर अनचाहे बाल हैं तो कितनी भी स्टाइलिश ड्रैस व फुटवियर पहन लें, आप के ऊपर जंचेगा नहीं. शौर्ट ड्रैस या डैनिम के साथ ओपन फुटवियर पहनने का शौक है तो अपने पैरों की साफसफाई पर पूरा ध्यान दें. इस के लिए घरेलू उपाय अपनाना ही काफी नहीं है, र्पालर जा कर ऐक्सपर्ट से मैनिक्योर, पैडिक्योर, नेल कटिंग व क्लीनिंग नियमित तौर पर कराती रहें.

बालों के लिए अंडे के फायदे

आहार लाभ के लिए अंडे खाने के फायदे लंबे समय से और अच्छे कारण से बताए गए हैं, लेकिन जब बालों के लिए अंडे के सौंदर्य के लाभों की बात आती है, तो ये शानदार सामग्रियां काफी प्रभावी होती हैं. अंडे बहुमुखी सामग्री हैं, जिन का उपयोग अकेले या अन्य सामग्रियों के साथ मिल कर किया जा सकता है, ताकि सेवन करने पर या बालों या त्वचा पर शीर्ष पर लगाने पर अधिकतम लाभ मिल सके.

हालांकि वे बदबूदार और गंदा होने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन का उपयोग करना सार्थक है, सिर्फ इसलिए क्योंकि यह एकमात्र घटक आप के बालों की सभी समस्याओं को एक पल में हल कर सकता है. आइए देखें कि अंडों में क्याक्या होता है, आप को उन्हें प्रभावी ढंग से कैसे उपयोग करने की आवश्यकता है और वे आप की ड्रेसिंग टेबल के लिए उपयोगी क्यों हो सकते हैं.

कच्चे अंडे वास्तव में बालों की देखभाल के लिए प्रकृति का उपहार हैं. यह सुपरफूड सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है और अंडे की सफेदी और जर्दी दोनों ही फायदे से भरपूर हैं.

अंडे की जर्दी विशेष रूप से पोषक तत्वों से भरपूर होती है और बायोटिन, विटामिन ए, डी, ई, के और फोलेट से भरपूर होती है. अंडे की जर्दी में भी लेसिथिन होता है. एक अंडे में 8.3 ग्राम प्रोटीन होता है. अंडे का आधा प्रोटीन सफेद भाग में होता है और दूसरा आधा अंडे की जर्दी में होता है. अंडे की सफेदी में सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस भी होता है.

इस के अलावा अंडे कुल मिला कर आयरन, कौपर और जिंक के साथसाथ ढेर सारे विटामिन बी भी प्रदान करते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए सब से आवश्यक हैं. विटामिन बी1 (थियामिन), बी2 (राइबोफ्लेविन) और बी5 (पैंटोथेनिक एसिड) बालों के लचीलेपन, मजबूती और समग्र स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं. बायोटिन या विटामिन बी7 बालों के विकास के लिए विशेष रूप से आवश्यक हैं, जबकि फोलिक एसिड की कमी से समय से पहले बाल सफेद हो सकते हैं.

यदि अंडे घासपोषित या फ्रीरेंज हैं, तो आप के पास ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर पदार्थ भी होगा. यह बहुत सारे पोषक तत्व हैं. ये सभी बालों की देखभाल के कई लाभों के लिए महत्वपूर्ण हैं, और ये सभी एक छोटे अंडे में पाए जाते हैं.

जर्दी प्राकृतिक वसा के साथ आती है और सब से प्राकृतिक तरीके से मौइस्चराइजिंग लाभ प्रदान करती है, बिना किसी हानिकारक कृत्रिम क्रीम, रसायन या पैराबेंस के. इस लिहाज से यह अंडे की सफेदी से अधिक गुणकारी है, क्योंकि इस में अधिक पोषक तत्व होते हैं.

हालांकि गोरों को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इन में बैक्टीरिया को खाने वाले एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को ताजा और साफ रखते हैं और अवांछित तेल और ग्रीस को भी हटा देते हैं. अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए अंडे की सफेदी और अंडे की जर्दी दोनों का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, लेकिन आप इसे कैसे करते हैं, यह काफी हद तक आप के बालों के प्रकार पर निर्भर करता है.

सामान्य बालों के लिए, पूरे अंडे – सफेदी और जर्दी को मिश्रित कर के उपयोग करें. यदि आप के तैलीय बाल हैं, तो दोमुंहे बालों को रोकने के लिए अपने स्कैल्प पर अंडे की सफेदी और बालों के सिरों पर जर्दी का उपयोग करें.

आप पूरे अंडे के साथ अंडे के मास्क का उपयोग सप्ताह में एक बार से अधिक नहीं कर सकते हैं. सूखे और भंगुर बालों के लिए, जितना संभव हो सके, जर्दी के उपयोग पर ध्यान दें. अच्छी सफाई और डिटौक्स के लिए अपने स्कैल्प पर सप्ताह में केवल एक बार अंडे की सफेदी का प्रयोग करें.

अंडे बालों में प्रोटीन की मात्रा को फिर से भरने के लिए अच्छे होते हैं. यह ऐसे कैसे करता है? जैसा कि हम सभी जानते हैं, दिखाई देने वाले बाल मृत कोशिकाओं से बने होते हैं. बालों का विकास खोपड़ी के नीचे, बालों के रोम में होता है. जब नई बाल कोशिकाएं बनती हैं, तो पुरानी मृत कोशिकाएं ऊपर की ओर धकेल दी जाती हैं – और इसीलिए बाल बढ़ते हैं.

दरअसल, बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं. मानव शरीर ही पूरी तरह से प्रोटीन से बना है यानी इस की पूरी संरचना प्रोटीन से ही बनी है. हम जो भी प्रोटीन खाते हैं, वह अमीनो एसिड में टूट जाता है, जिस का उपयोग लिवर विभिन्न प्रोटीन बनाने के लिए करता है. तो, खोपड़ी क्षेत्र के नीचे, लाखों बाल रोम होते हैं, जो हमें भोजन से प्राप्त अमीनो एसिड से केराटिन बनाते हैं. इन कोशिकाओं में बालों का विकास होता है और इसी तरह बाल बनते हैं.

इसलिए बालों के प्रत्येक स्ट्रैंड को एकसाथ रखने के लिए प्रोटीन वास्तव में महत्वपूर्ण है. यदि आप को अपने आहार में इस की अपर्याप्त मात्रा मिल रही है, तो संभावना है कि आप कमजोर, भंगुर और ढीले बालों से पीड़ित होंगे, जो झड़ जाते हैं. सप्ताह में दो या तीन बार अंडे का मास्क लगाने के साथसाथ अंडे के साथ आहार लेने से यह सुनिश्चित होगा कि आप के केराटिन के स्तर को बरकरार रखने और आप के बालों को सही आकार में रखने के लिए आप को प्रोटीन की पर्याप्त खुराक मिलेगी.

घर पर आजमाने के लिए अंडे का मास्क

  1. पूरा अंडा और अरंडी का तेल मौइस्चराइजिंग मास्क 

दो बड़े चम्मच अरंडी के तेल के साथ दो साबुत अंडे लें और एक कटोरे में तब तक अच्छी तरह मिलाएं, जब तक कि आप को एक चिकना मिश्रण न मिल जाए. इसे पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं, यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक स्ट्रैंड अच्छी तरह से कोट हो जाए. सिलोफन पेपर में लपेटें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अपने नियमित शैंपू से अच्छी तरह धोएं और बायोटिनयुक्त कंडीशनर का प्रयोग करें.

2. क्षतिग्रस्त बालों के लिए, अंडे की जर्दी व दही का मास्क 

तीन अंडे की जर्दी लें, उस में बराबर मात्रा में फुलफैट दही मिलाएं और एक ब्लेंडर में तब तक पीसें, जब तक कि आप को एक चिकना मिश्रण न मिल जाए. पूरे बालों पर लगाएं, यह सुनिश्चित करते हुए कि सिरों पर ध्यान केंद्रित करें, जहां सब से अधिक नुकसान होने की संभावना है. 15-30 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर अपने हाथ का उपयोग कर के मिश्रण को बालों से बाहर निकालें. अपने नियमित शैंपू से अच्छी तरह धो लें.

Eyes: डार्क सर्कल्स से पाए छुटकारा, इस्तेमाल करें ये 2 चीजें

हर कोई चाहता है उसकी आंखे खूबसूरत और आकर्षक हो. लेकिन आंखो के नीचे मौजूद काले-काले घेरों की वजह से खूबसूरती में ग्रहण लग जाता है. अंडर आई डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. आप डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते, महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक. लेकिन ये काफी महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर होते हैं जो आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं देते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए टमाटर अंडर आई मास्क लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप आंखों के नीचे के जिद्दी से जिद्दी काले घेरों का सफाया कर सकते हैं. बता दें, टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट मौंजूद होते हैं जो आपकी काली पड़ी स्किन को लाइटन करने में कारगर साबित होते हैं.

टमाटर अंडर आई मास्क साम्रगी

  • टमाटर
  • नींबू

टमाटर अंडर आई मास्क कैसे बनाएं

 टमाटर अंडर आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें टमाटर का जूस और नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका टमाटर अंडर आई मास्क बनकर तैयार है.

कैसे टमाटर अंडर आई मास्क का इस्तेमाल करें

आप सबसे पहले पानी से चेहरा धो लें. उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से आंखो के नीचे अंडर आई मास्क लगाए, इसके बाद 10 मिनट का इंतजार करें. उसके बाद आप अपना फेस पानी से धो सकते है. बढ़िया रिज्लट के लिए आप टमाटर अंडर आई मास्क का इस्तेमाल 2 टाइम्स कर सकते है आप सुबह और शाम अप्लाई कर सकते है. इसके इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे काले घेरे कम होने लगते है.

टमाटर के फायदे

वैसे तो हर चीज के अपने-अपने फायदे होते है. ऐसे ही टमाटर स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और टमाटर स्किन बर्न में राहत प्रदान करता है. इतना ही नहीं टमाटर स्किन ड्रायनेस को दूर करके स्किन को नरिश बनाता है.

Wedding Special: सुंदर दिखना आपका हक है

सामान्य रूप से गोरी लड़की को ही खूबसूरत माना जाता है. गोरा रंग सब को लुभावना लगता है और इसे पाने के लिए लड़कियां क्या कुछ नहीं करतीं. मगर आज हम आप को दुनिया की सब से खूबसूरत काली लड़की के बारे में बताएंगे, जिस की खूबसूरती के दीवाने लाखोंकरोड़ों लोग हैं. इस लड़की का नाम है खोदिया डियोप. सिर्फ 27 साल की उम्र में खोदिया ने अपनी पहचान पूरे विश्व में ब्लैक वूमन के रूप में बनाई है.

लोग खोदिया की एक मुसकान पर फिदा हो जाते हैं. जिस काले रंग से लोगों को नफरत होती है उसी काले रंग ने खोदिया को शोहरत दिला दी. खोदिया दुनिया की सब से खूबसूरत काली महिलाओं में नंबर वन पर है. उसे लोग चारकोल, ब्लैक वूमन, ब्लैक क्वीन, मैलानिन देवी आदि नामों से पुकारते हैं.

सेनेगल, फ्रांस की रहने वाली खोदिया एक मौडल है और उस ने कई कंपनियों के साथ मौडलिंग का काम किया है. कई बड़ी कंपनियों के साथ महंगे ऐड भी किए हैं. दुनिया में लाखों गोरे लोगों के बीच वह एक ऐसी काले रंग की लड़की है जिस ने अपनी खूबसूरती और टेलैंट के दम पर दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है. अपने पहले फोटोशूट के बाद ही खोदिया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गई थीं.

खोदिया की तसवीरों को देख कर वाकई यह कहना गलत नहीं होगा कि खूबसूरत होने के लिए जरूरी नहीं कि आप का रंग गोरा ही हो. काले लोग भी खूबसूरत हो सकते हैं. खोदिया डियोप दुनिया की पहली ऐसी ब्लैक मौडल है जिस का नाम वोग मैगजीन से ले कर टाइम्स मैगजीन तक छप चुका है. इसे विश्व की सब से खूबसूरत मिस वर्ल्ड ब्लैक ब्यूटी गर्ल का अवार्ड मिल चुका है.

1. मिथ को बदल दिया

खोदिया ने उस मिथ को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया जिस में कहा जाता था कि गोरी महिलाएं ही खूबसूरत होती हैं. आप खोदिया की पौपुलैरिटी का अंदाज इसी बात से लगा सकते हैं कि उस के चाहने वाले फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर करोड़ों की तादाद में हैं. खोदिया का आकर्षण कुछ ऐसा है कि जो भी उसे एक बार देखता है तो बस देखता ही रह जाता है. खोदिया डियोप की खूबसूरती का सब से बड़ा राज है उस का आत्मविश्वास.

इसी तरह 48 साल की बौलीवुड ऐक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा अपनी बढ़ती उम्र को धता बताते हुए पहले की तरह फिट और ऐक्टिव दिखती है या यह भी कह सकते हैं कि पहले से अधिक फिट नजर आती है. उस की हैल्दी स्किन और फिटनैस को देख कर उस की असल उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. मलाइका खुद को फिट बनाए रखने के लिए जिम में पसीना बहाती है. मलाइका को उस की बोल्डनैस के लिए भी जाना जाता है. पार्टी हो या फिर कोई इवेंट वह अपनी ड्रैसिंग सैंस के जरीए हर किसी का ध्यान खींच लेती है.

उम्र या रंग ही नहीं अकसर खूबसूरती के लिए महिलाओं को स्लिमट्रिम फिगर भी मैंटेन करना पड़ता है और मोटी लड़कियों को आकर्षक नहीं माना जाता. हाल ही में ‘जर्नल औफ ईटिंग डिसऔर्डर्स’ में एक रिसर्च स्टडी छपी. उस में बताया गया कि जैसी मैनिकिंस (पुतलों) को हम शोरूमों या दुकानों में देखते हैं अगर इंसान वाकई ऐसा हो तो वह पूरी तरह से अनफिट होगा. इतना ही नहीं ऐसे फिगर की कल्पना करना भी सचाई से परे है. स्टडी कहती है कि अगर महिलाएं मैनिकिंस जितनी पतली हो जाएं तो उन के पीरियड्स भी नहीं होंगे.

2. हौआ कुछ इस कदर हावी है

शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के 2 शहरों के शोरूमों में मैनिकिंस पर स्टडी की. स्टडी के लेखक डा. एरिक राबिन्सन ने बताया कि इस बात के साफ सुबूत हैं कि बेहद दुबलीपतली काया को आदर्श मान कर लोग खासकर लड़कियां कई तरह के मानसिक रोगों और ईटिंग डिसऔर्डर का शिकार हो रही हैं. खूबसूरत दिखने के लिए एक खास तरह का फिगर हासिल करने का हौआ कुछ इस कदर हावी है कि दुनिया के कई देशों में लड़कियां ‘ऐनोरेक्सिया’ से पीडि़त हैं और उन्हें डाक्टरों की मदद लेनी पड़ती है.

ऐनोरेक्सिया एक तरह का इमोशनल डिसऔर्डर है जिस में व्यक्ति पर वजन घटाने का भूत कुछ इस तरह हावी हो जाता है कि वह खाना खाने से ही इनकार कर देता है. इस से मौत तक हो सकती है.

फिल्मों और सीरियल्स में मोटे किरदारों को बेवकूफ दिखाए जाने का भी चलन है. छोटे बच्चों के लिए बनाए जाने वाले कार्टून शो भी इस से अछूते नहीं हैं. ‘डोरेमोन’ के

जियान को देखिए या फिर ‘कितरेत्सू’ के बूटागोरिला को दोनों को ही मोटा और मंदबुद्धि दिखाया गया है.

हां, मैं सुंदर हूं

मोटे किरदारों को ‘ह्यूमर’ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिल्म ‘कल हो न हो.’ की स्वीटू को याद करिए और याद कीजिए कौमेडी शो में पलक (कीकू शारदा का किरदार) को सामने वाले को उस के रंग, फिगर या उम्र की वजह से कमतर दिखने की बातें हमें कभी न कभी देखनेसुनने को मिल ही जाती हैं. कभी ये बातें हमें अपने रिश्तेदारों से सुनने को मिलती हैं. कभी अपने खुद के दोस्तों से, कभी खुद के मातापिता से भी सुनने को मिलती है.

कभीकभी हम टीवी ऐड, टीवी धारावाहिक और फिल्मों में किसी पात्र का मजाक बनते हुए देखते हैं. कोई काला है, कोई अधेड़ है तो कोई मोटा है तो कोई नाटा है. इतना सुनने के बाद कभीकभी तो हम खुद के शरीर के बारे में भी नकारात्मक भाव रखने लगते हैं. यह जो शर्म और नकारात्मक भाव हमारे अंदर पैदा हो रहा इसे बौडी शेमिंग की संज्ञा दी जाती है.

बौडी शेमिंग करने वाले हमारी त्वचा के रंग, शरीर के आकार, बालों की लंबाई और कपड़ों को ले कर कमैंट्स करते हैं कि तुम बहुत दुबले हो, तुम बहुत मोटे हो, तुम बहुत काले हो, तुम्हारे बाल बहुत छोटे हैं, तुम बहुत लंबे हो. किसी न किसी तरह से हमारे शरीर को ले कर कमैंट्स किए जाते हैं ताकि वे हमें नीचा दिखा सकें खासकर बौडी शेमिंग महिलाओं का जीवन दूभर बना देती है. पर ध्यान रखें आप कैसी भी हैं मोटी हैं, काली हैं या उम्र अधिक हो गई है आप खूबसूरत दिख सकती हैं और सुंदर दिखना आप का हक है.

3. परफैक्ट शरीर एक मिथा

जैसे हाथ की पांचों उंगलियां एकबराबर नहीं होती हैं वैसे ही 5 इंसान एकजैसे नहीं हो सकते हैं. आप गोरे हैं तो भी खूबसूरत हैं और आप काले हैं तो भी खूबसूरत हैं. खुद से प्यार करें. भले ही कोई आप को खूबसूरत कहे न कहे आप खुद से कहें कि आप बहुत सुंदर हैं. खुद में एक सकारात्मक और स्वस्थ भाव लाएं. धीरेधीरे आप खुद को सुंदर महसूस करने लगेंगी.

शिल्पा शेट्टी काजोल, दीपिका पादुकोण, बिपाशा, नंदिता दास जैसी डस्की स्किन बौलीवुड गर्ल्स ने साबित कर दिया कि सुंदरता केवल गोरे रंग में ही नहीं होती. सांवले रंग की औरतें भी गोरे रंग वाली महिलाओं की तरह सुंदर और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं. इसी तरह विद्या बालन जैसी ऐक्ट्रैसेस ने मोटे होने के बावजूद अपनी खूबसूरती से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया.

गोरे रंग को खूबसूरती का पैमाना मानने वाले आज भी सांवले रंग को नीचा बताने में पीछे नहीं रहते. इस का परिणाम यह होता है कि कई सांवली लड़कियां अपना आत्मविश्वास खो देती हैं. अपने अंदर के तमाम गुणों को भूल कर सांवलेपन के अफसोस और शर्म में जीने लगती हैं और खुद को गोरा बनाने की जुगत में लग जाती हैं. लेकिन शायद वे यह नहीं सम?ातीं कि ऐसा कर के वे खुद उस तथाकथित समाज के भ्रम में फंस कर सांवलेपन का मजाक उड़ा रही हैं. समाज से सांवलेपन के दोयम दर्जे के व्यवहार को खत्म करने के लिए सब से पहले हमें खुद अपने सांवले रंग से प्यार करना सीखना होगा.

मिस यूनिवर्स 2019 का ताज साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी के सिर पर सजा. वह एक ब्लैक वूमन है. एक काली औरत मिस यूनिवर्स बन सकती है तो क्या आप खूबसूरत नहीं दिख सकतीं?

4. एहसास होना जरूरी है

जिन लड़कियों को बारबार ऐसा लगता है कि उन का सांवला रंग उन्हें बदसूरत बनाता है, जिन्हें लगता है कि उन का छोटा कद या मोटा शरीर दूसरों के सामने उन्हें कम स्मार्ट दिखाता है उन्हें हर दिन खुद से यह कहना क्यों जरूरी है ‘मैं खूबसूरत हूं.’ छोटी आंखें, मोटा शरीर, उल?ो बाल, छोटा कद जैसी भी हैं आप खूबसूरत हैं और आप को यह एहसास होना जरूरी है. अपनी खूबसूरती पर हमेशा अपना भरोसा बनाए रखें. जब आप भीतर से खुश और आत्मविश्वास महसूस करती हैं तभी आप सुंदर दिखती हैं.

आप का व्यक्तित्व आप को दूसरों से अलग बनाता है. जिस तरह से आप किसी के सामने खुद को प्रस्तुत करते हैं उस से आप के और आप के व्यक्तित्व के बारे में सामने वाले को काफी कुछ पता चल जाता है. आप का व्यक्तित्व हर जगह आप की पहचान बन जाता है. चाहे वह आप का घर हो, परिवेश हो या स्कूलकालेज अथवा आप के कार्य करने का स्थान ही क्यों न हो.

5. बढ़ता है आत्मविश्वास

एक हालिया सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया में 52% पुरुषों और 64% महिलाओं ने दावा किया कि जब उन्हें अपने बारे में यह पता चला कि वे अच्छा दिखते हैं या दिखती हैं तो उन के काम के पहले की तुलना में और बेहतर परिणाम आने लगे. यह केवल उन के अच्छे व्यक्तित्व की वजह से ही संभव हो पाया. अगर आप का अच्छा व्यक्तित्व दूसरों पर एक अमिट छाप छोड़ने एवं आसान व बेहतर तरीके से काम करवाने में एक अहम भूमिका अदा करता है तो आप सुंदर हैं.

जाहिर है सुंदरता का मतलब सिर्फ गोरा या अच्छा फिगर होना ही नहीं है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर उन की प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जा सकता. दरअसल, चेहरे के साथसाथ उन का बोलचाल, कपड़े पहनने का ढंग, चलने का ढंग और उन का पूरा व्यक्तित्व ही आप को आकर्षित करता है. इस का मतलब हम किसी से तभी प्रभावित होंगे जब पूरा व्यक्तित्व हमें खींच रहा हो. आप भी सुन्दर दिखना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स:

6. एक मीठी सी मुसकान

कभीकभी केवल एक मुसकान के जरीए लोगों को अपना मुरीद बनाया जा सकता है. अपने चेहरे पर मुसकान ला कर अपने व्यक्तित्व में और निखार लाएं. एक मुसकराता हुआ चेहरा आप को खूबसूरत बनाता है और आकर्षण लाता है. यह आप को सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने में मदद करता है, जबकि एक गुस्से और ?ां?ालाहट भरे चेहरे की खूबसूरती कहीं गुम हो जाती है.

7. अपनी बातचीत के तरीके में सुधार करें

बातचीत की कला में तभी सुधार हो सकता है जब आप लोगों से बात करते समय अपनी हिचकिचाहट अथवा ?ि?ाक पर काबू पाने में कामयाब होंगे. यदि आप में हैजीटेशन है तो आप इसे प्रयास कर के दूर कर सकते हैं. आप अलगअलग पृष्ठभूमि के लोगों के साथ बातचीत करें, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पार्टियों और किसी बहस में भाग लें. ऐसा करने से आप बातचीत की कला में निपुण हो सकते हैं.

8. सही हेयर कट

घर हो, औफिस हो या फिर खुद के लिए सुंदर दिखने की ख्वाहिश हो तो अपने बालों का भी खयाल रखें. हर समय एक ही हेयरस्टाइल रखने से भी पर्सनैलिटी में बदलाव नजर नहीं आता है. 6 महीने या 1 साल के गैप में हेयर कट करवाएं. अलगअलग हेयरस्टाइल ट्राई करें. खुले, बिखरे, बेजान बाल आप के व्यक्तित्व को खराब करते हैं. अपने चेहरे के आकार के अनुसार बाल कटवाना जरूरी है. सही हेयर कट आप के व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल सकता है.

9. त्वचा की देखभाल है जरूरी

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को सम?ों और उसी अनुसार इस की देखभाल करें. आप की स्किन किस प्रकार की है उसे जान कर ही मेकअप और स्किन केयर रूटीन को फौलो करें. जब आप की त्वचा ग्लो करेगी तो पूरी पर्सनैलिटी बेहतर लगेगी. कैमिकलयुक्तब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें. डेली स्किन केयर रूटीन बनाएं. घरेलू नुसखों को भी आजमाएं.

10. महीने में एक बार जाएं ब्यूटीपार्लर

त्वचा और बाल यदि स्वस्थ नजर आते हैं तो आप की पूरी पर्सनैलिटी आकर्षक नजर आती है. बाल, त्वचा, हाथोंपैरों की देखभाल अच्छी तरह से करना बेहद आवश्यक है. इस के लिए महीने में एक बार पार्लर जरूर जाएं. अच्छी दिखने के लिए भौंहें और ऊपरी होंठ के बालों को हटाना जरूरी है. कुछ महिलाओं को ठुड्डी, गरदन, गालों के आसपास छोटेछोटे बाल होते हैं. इन्हें भी नियमित रूप से हटाएं. हाथों, पैरों की वैक्सिंग नियमित रूप से कराएं. मैनीक्योर, पैडीक्योर कराती रहें. नाखूनों को समयसमय पर काटती रहें. बड़े रखे हैं तो उन्हें अच्छी शेप में और साफ रखें.

11. लाइट मेकअप करें

हर दिन हैवी मेकअप कर के औफिस या कहीं बाहर जाना अच्छा नहीं होता. लाइट मेकअप करें. मेकअप दिन और रात के अनुसार ही करें. काजल, कौंपैक्ट पाउडर, हलके रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. यह सिंपल मेकअप लुक आप को प्रेजैंटेबल और अच्छी तरह से तैयार दिखने में काफी मदद करता है.

12 बौडी और्डर पर ध्यान दें

कुछ महिलाओं के पसीने से अधिक दुर्गंध आती है. यह दुर्गंध भीड़ में आप को शर्मिंदा कर सकती है. बौडी और्डर व्यक्ति के आत्मविश्वास को प्रभावित करता है. इसलिए अपने लिए अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम, डियो चुनें. अत्यधिक पसीना आता है तो डियोड्रैंट का भी उपयोग कर सकती हैं.

13. कपड़ों का चयन करें सोचसम?ा कर

हर बौडी शेप पर सभी स्टाइल के कपड़े सूट नहीं करते हैं. ऐसे में कपड़ों का चुनाव अपनी बौडी टाइप के अनुसार ही करना चाहिए. जो कपड़े शरीर में अच्छी तरह से फिट हों, जो रंग आप पर सूट करे वैसे रंग के कपड़े ही पहनें. वैसी ही ड्रैस खरीदें जिस में आप कंफर्टेबल महसूस करें. कहीं महत्त्वपूर्ण काम के लिए जा रही हैं तो कपड़े साफ और प्रैस किए हों. आप की ड्रैसिंग सैंस और पहनावा भी आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सांवली लड़कियों को अकसर हलके रंगों के कपड़े पहनने चाहिए. वे हलका हरा, हलका पीला और नेवी ब्लू, गाढ़ा भूरा रंग पहन सकती हैं. इस के अलावा कभीकभी काले, नीले और मटमैले रंग के हलके शेड्स भी जरूर ट्राई करें.

14. चमकती त्वचा के लिए लें हैल्दी डाइट

फिजिकली फिट नजर आने के लिए हैल्दी डाइट लेना भी बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. बैलेंस्ड डाइट से न सिर्फ आप अपना वजन कम कर सकती हैं बल्कि यह मैटाबालिज्म को भी दुरुस्त रखता है. आप शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा महसूस करेंगी तो रौनक चेहरे पर भी दिखेगी. याद रखें आप का खाना न सिर्फ आप के स्वास्थ्य पर असर डालता है बल्कि आप की त्वचा पर भी उस का प्रभाव पड़ता है.

अपने प्रतिदिन के आहार में फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें. ओमेगा-3 से भरपूर खाद्यपदार्थ जैसे अलसी, अखरोट, विटामिन युक्त खाद्यपदार्थ जैसे संतरे, शकरकंद और सीताफल बहुत जरूरी है, साथ ही आप उच्च प्रोटीन वाले खाद्यपदार्थ जैसे अंडा, चिकन, दाल, छोले और पनीर का सेवन करें. संपूर्ण पौष्टिक आहार आप के शरीर को सारे जरूरी तत्त्व प्रदान कर अंदर से स्वस्थ बनाता है और फिर उस की चमक आप के चेहरे पर भी दिखने लगती है.

जंक फूड खाने से इस का प्रभाव आप के पेट, लिवर और आंतों पर भी हो सकता है और आप की सुंदरता प्रभावित हो सकती है. इसलिए जितना हो सके इन खाद्यपदार्थों से दूर रहें और स्वस्थ भोजन व फास्ट फूड के बीच सही संतुलन बनाए रखें.

15. खूब पानी पीएं

हमारे शरीर का हर सिस्टम और फंक्शन पानी पर निर्भर करता है. पूरे दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीएं. ऐसा करने से आप के शरीर से विषैले तत्त्व बाहर निकल जाते हैं और त्वचा निखरी हुई और तरोताजा लगने लगती है. इस से ?ार्रियां भी कम होती हैं.

16. अच्छी नींद

किसी भी व्यक्ति के लिए नींद बहुत जरूरी है. रोज आप को 7-8 घंटे की सही और आरामदायक नींद की जरूरत होती है ताकि अगली सुबह जब आप उठें तो तरोताजा महसूस करें. ऐसा करने से आप को खूबसूरत और खिली त्वचा मिलेगी, साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स भी नजर नहीं आएंगे. ?ार्रियों और एजिंग की समस्या से भी थोड़ी राहत मिलेगी.

सोते वक्त त्वचा नए कोलेजन का उत्पादन करती है इसलिए कभी नींद के साथ सम?ाता न करें और सही नींद लें.

17. फिजिकली ऐक्टिव रहें

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक क्रिया बहुत जरूरी है. जो भी आप का मन करे जैसे दौड़ना, तैराकी करना, साइक्लिंग, व्यायाम आदि जरूर करें. वैज्ञानिक रूप से साबित हो गया है कि व्यायाम से न सिर्फ आप की त्वचा को फायदा होता है बल्कि मूड भी बेहतर होता है. हर सप्ताह कम से कम 3-4 घंटे की शारीरिक गतिविधि से आप के स्वास्थ्य में सुधार होगा. इस से रक्तसंचार बेहतर होगा, शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलेंगे, त्वचा को ज्यादा मात्रा में औक्सीजन मिलेगी, तनाव को कम करने वाले ऐंडोर्फिन को बढ़ावा मिलेगा और आप को आंतरिक रूप से शांति का एहसास होगा.

18. तनाव से रहें दूर

आजकल की व्यस्त जीवनशैली में घर और काम के बीच तालमेल बैठाने के चक्कर में तनाव होना आम बात है. ज्यादा तनाव सिरदर्द और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. यहां तक कि तनाव का असर आप की त्वचा और चेहरे पर भी दिखने लगता है. तनाव से मुंहासे, बालों का गिरना और सफेद होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने काम और घर के तनाव से बच नहीं सकते तो उसे कम करने का प्रयास जरूर करें. ध्यान लगाएं, एक कप अच्छी गरम चाय पीएं, हलका म्यूजिक सुनें या जिस चीज से आप प्यार करते हैं वह करें. अपनेआप को वक्त दें.

19. ग्रीन टी पीएं

ग्रीन टी गुणों का खजाना है. यह न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी अच्छा पेयपदार्थ है. ग्रीन टी पोषक तत्त्व और ऐंटीऔक्सीडैंट से भरपूर होती है जो आप के शरीर के लिए लाभकारी होती है. इस में कैटेकिन शामिल होता है जो एक प्रकार का ऐंटीऔक्सीडैंट होती है, कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है. यह रक्तप्रवाह में सुधार करता है, कोलैस्ट्रौल व रक्तचाप को कम करता है और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार लाता है. इस चाय में मौजूद ईजीसीजी वजन घटाने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है. दमकती त्वचा के लिए आप प्रतिदिन ग्रीन टी पीने की आदत बनाएं.

20. बालों की सेहत का ध्यान रखें

आप के घने बाल भी आप की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. खूबसरत व चमकदार बाल आप के व्यक्तित्व को निखारते हैं, लेकिन पसीना, धूलमिट्टी व प्रदूषण बालों की प्राकृतिक चमक को खत्म कर देता है. रूखेबेजान बाल का असर आप के लुक्स पर भी पड़ता है. बालों का सही तरीके से ध्यान रखना और उन्हें जरूरी पोषण देना महत्त्वपूर्ण है. आप हफ्ते में कम से कम से एक बार अपने बालों की नारियल तेल, जैतून तेल या बादाम तेल से मालिश करें.

हेयर स्पा उपचार भी महत्त्वपूर्ण है. बालों के लिए ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करें जिन में सल्फेट या हानिकारक रसायन न हो. बालों पर हीट का उपयोग न करें.

21. सही फिटिंग वाले कपड़े

पहनावा आप के व्यक्तित्व को काफी प्रभावित करता है. आप का पहनावा आप के आकर्षण का केंद्र बनता है, इसलिए अपने कपड़ों का चुनाव बहुत ध्यान से करना चाहिए. हमेशा अपने लिए सही फिटिंग वाले कपड़े चुनें जो न तो ज्यादा ढीले हों और न ज्यादा तंग. ऐसे रंग के कपड़ों का चुनाव करें जो आप के व्यक्तित्व को निखारें. जब भी शौपिंग के लिए जाएं अपनी बौडी के हिसाब से सही स्टाइल और साइज के कपड़ों का चुनाव करें.

अगर आप भी है मुहांसों के जिद्दी दागों से परेशान तो अपनाये ये घरेलू टिप्स

बेदाग़ चेहरा कौन नहीं चाहता .चाहे पुरुष हो या महिला कोई भी ये नहीं चाहता की उसके चेहरे पर दाग -धब्बो के निशान हो.चेहरे पर दाग धब्बे होना बहुत ही गंभीर समस्या है .दरअसल लोग हमे हमारे चेहरे से जानते हैं.और अगर हमारे चेहरे पर दाग धब्बों के निशान होंगे तो कही न कही हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जायेगा.

आजकल के बढ़ते pollution , गलत खानपान, हॉर्मोन में बदलाव और ऑयली स्किन होने के कारण हमारे चेहरे पर मुंहासे उभरकर आते है. मुंहासे यानी पिम्पल्स होना एक ऐसी समस्या है जो सामान्तया 95% लोगो में पाई जाती है और इससे चेहरा पूरी तरह बेरंग हो जाता है. पिंपल न केवल दर्दनाक होते हैं, बल्कि पिंपल्स के दाग पर अगर वक्त रहते ध्यान नहीं दिया जाए, तो ये उम्र भर चेहरे पर बने रहते हैं.

हममे से बहुत से लोग इन दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाते है, पर उन ब्यूटी प्रोडक्ट से भी हमे फायदे के बजाये नुक्सान ही होता है. क्योंकि उनमे तरह तरह के केमिकल मिले होते है जिनके कारन हमारी त्वचा का नेचुरल ग्लो बिलकुल ख़त्म हो जाता है.

इसलिए आज हम आपको पिम्पल्स के दाग हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे .ये उपाय बहुत ही आसान और नेचुरल है और इनसे आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा.

1-हल्दी,शहद और टमाटर –

हल्दी को वर्षों से त्वचा पर निखार लाने के लिए उपयोग किया जा रहा है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व होते है. जिसमे औषधीय गुण पाया जाता है यह दाग-धब्बों को हल्का कर त्वचा की रंगत को निखारता है.
टमाटर भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में लाइकोपिन होता है. जो त्वचा की रंगत बढ़ाने के साथ-साथ पिम्पल के दाग से भी राहत प्रदान करता है और चेहरे में गोरापन लाता है.

हमें चाहिए-

हल्दी-1/2 छोटी चम्मच
टमाटर का रस -2 चम्मच
शहद-1/2 छोटी चम्मच

लगाने का तरीका-

हल्दी,शहद और टमाटर के रस को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये.10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दे.10 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें.
आप इसे हफ्ते में 3 से 4 बार लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

2- आलू का रस –

आलू खाने के तो बहुत से फायदे सुने होंगे आपने पर क्या आप जानते है की आलू को त्वचा में निखार लाने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है.

हमें चाहिए-

कच्चे आलू का रस
रूई

लगाने का तरीका-

कच्चे आलू को कुचलकर उसका रस निकाल लें.फिर इस रस में रूई डुबाकर अपने पूरे चेहरे या सिर्फ पिंपल्स के दाग पर लगाएं. इसे 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.
आप इसे हर रोज एक बार लगा सकते हैं.

3- दलिया,शहद और नींबू का मास्क-

जिन्हें बार-बार कील-मुंहासों की परेशानी होती है, उनके लिए दलिया का फेस पैक बहुत फायदेमंद है. यह त्वचा से अधिक तेल को सोख लेता है और इसका एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा के क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को ठीक करता है साथ ही साथ ये त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है.

हमें चाहिए-

दलिया- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
नींबू का रस-1 चम्मच

लगाने का तरीका-

दो चम्मच दलिया को एक चम्मच नींबू के रस और एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं.इस मिश्रण को अपने चेहरे के मुंहासों के दाग पर लगाएं. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर पानी से धो लें.
आप हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं.

4. चिरौंजी का मास्क-

त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए चिरौंजी से बेहतर कुछ नहीं है.चिरौंजी में बहुत सारे ऐसे कंपाउंड होते है जो दाग धब्बो को मिटाने के काम आते हैं.

हमें चाहिए-

चिरौंजी के दाने-20 से 25
दूध -1 छोटा चम्मच
हल्दी- ½ छोटी चम्मच

बनाने का तरीका-

सबसे पहले चिरौंजी को लगाने से 1 रात पहले पानी में 6 से 7 घंटे के लिए भिगो दे.फिर इसका पेस्ट बना ले और उसमे दूध और हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें.10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें.
आप इसे रोज़ दिन में 1 बार लगा सकती हैं.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप चिरौजी के पेस्ट में दूध और हल्दी की जगह ½ छोटी चम्मच कॉर्नफ्लोर और ½ चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर लगायें.

5. ग्रीन-टी

ग्रीन-टी का सेवन स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है. ग्रीन-टी में कैटेकिन होता है, जो न सिर्फ मुंहासे के सूजन को कम करता है, बल्कि मुंहासे के दाग को भी कम करता है .यह उपाय तब और फायदेमंद होगा, जब ग्रीन-टी का रोज सेवन करेंगे और दिन में एक बार मुंहासे के दाग पर इसे नियमित रूप से लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

हमें चाहिए-

उपयोग किया हुआ ग्रीन-टी बैग

लगाने का तरीका-

ग्रीन-टी पीने के बाद, जो ग्रीन-टी बैग बच जाता है उसे अपने दाग पर लगाएं.आप ग्रीन-टी के पत्तों को निकालकर उसका फेस पैक बना सकते हैं.
आप इसे हर रोज एक बार लगा सकते हैं.

इन बातों पर भी दे ध्यान-
इन घरेलू उपायों के साथ अगर आप कुछ और छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो बेहतर होगा.
• हर रोज कम से कम दो बार अपना चेहरा धोएं.
• सोने से पहले अपना मेकअप हटाएं.
• अगर पिंपल निकले, तो उसे दबाएं या हाथ न लगाएं.
• सूरज की हानिकारक किरणों से बचे और जब भी बाहर जाएं, तो न सिर्फ सनस्क्रीन लगाएं, बल्कि चेहरे को स्कार्फ से ढकें.
• स्वस्थ आहार लें, फल, हरी सब्जियों व ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें.
• सुबह टहलना, योग और एक्ससरसाइज़ करना भी त्वचा के लिए लाभदायक है.
• मोइसोइरिजर क्रीम का इस्तेमाल करे.
• ज्यादा मात्रा में कैफीन युक्त और ऑयली चीजों का सेवन न करे.
• मुहासे की समस्या से बचने के लिए 8-10 गिलास पानी रोज पिए.

ब्यूटी हैक्स विद टी बैग्स

चाय पीना किसे पसंद नहीं होता . कुछ गिने चुने लोग ही होते हैं , जिन्हें चाय पीना अच्छा नहीं लगता . बात हो चाहे आफिस की या फिर सफर के दौरान यहां तक घर में भी कई कई बार चाय की चुस्कियां ले ली जाती है. ये न सिर्फ हमें रिफ्रेश करने का काम करती है बल्कि हमारी स्किन व हेयर्स के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही अनजान हैं कि जिस चाय की पत्ती को हम चाय बनाने के बाद बेकार समझ कर फैंक देते हैं , वे हमारी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने का भी काम करती है.

जानते हैं कैसे बढ़ाती है हमारी स्किन की खूबसूरती

1. डार्क सर्कल्स से निजात

आज डार्क सर्कल्स से हर कोई परेशान है. ये आपके चेहरे की रौनक को कम करता है. ऐसे में अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो इसके लिए आप जब टी बैग का इस्तेमाल कर लें तो उसे फेंकें नहीं बल्कि फ्रिज में ठंडा करके उसे अपनी आंखों के ऊपर 10 मिनट तक रखें. इससे जहां आपकी आंखों के नीचे आई सूजन भी कम होगी वहीं धीरे धीरे डार्क सर्कल्स भी गायब होने लगेंगे.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

2. एजिंग से भी छुटकारा

ग्रीन टी के जहां ढेरों हैल्थ बेनिफिट्स हैं , वहीं ये हमारी स्किन पर दिखने वाली थकावट को दूर करके एजिंग को भी रोकता है. क्योंकि ये एन्टीओक्सीडैंट्स गुणों से भरपूर जो होती है. इसके लिए जब भी आप कोई भी फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें तो उसमें ग्रीन टी बैग से लीव्स निकालकर इसमें ऐड करके फेस पर अप्लाई करें. इससे आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आने के साथ साथ एजिंग की समस्या से भी निजात मिलेगा.

3. सनबर्न

समर में सनबर्न आम समस्या है. जिससे बचने के लिए हर महिला सतर्क रहती है, लेकिन फिर भी सन बर्न हो ही जाता है. जिससे निजात पाने के लिए कभी महंगी क्रीम्स का सहारा लिया जाता है तो कभी ब्यूटी पार्लर का. ऐसे में आप घर बैठे इस समस्या से निजात पा सकती हैं. इसके लिए आप टी बैग को स्किन के जिस हिस्से पर सन बर्न हुआ है वहां पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ ही अप्लाई में आपको नजर आएगा कि स्किन काफी ठीक होने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें टैनिक एसिड होने के कारण ये स्किन टैनिंग को हटाने का काम करता है.

4. स्किन रैशेस को ठीक करे

स्किन पर कई बार गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने से या फिर खानपान में गड़बड़ी होने की वजह से स्किन पर रैशेस हो जाते हैं. जो न सिर्फ स्किन को भद्दा दिखाने का काम करते हैं बल्कि स्किन में कई बार जलन भी होती है. ऐसे में टी बैग्स को प्रभावित जगह पर लगाने से स्किन रैशेस काफी हद तक ठीक हो जाते हैं.

5. बैस्ट स्क्रब

स्क्रब करना बहुत जरूरी है , क्योंकि ये स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करके स्किन को स्मूद बनाने का काम जो करता है. इसके लिए जरूर आप महंगे स्क्रब्स पर निर्भर रहती होंगी. लेकिन आपने सोचा है कि टी बैग आपके लिए बैस्ट स्क्रब का काम कर सकता है. इसके लिए आप ग्रीन टी में थोड़े से चीनी के दाने और पानी मिलाकर स्क्रब तैयार करें. और उसे फेस पर अप्लाई करें. आपको खुद अपने चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आने लगेगा.

6. डीटोक्स करने वाला फेस मास्क

स्किन में ग्लो कौन नहीं चाहता , ऐसे में आप आसानी से टी बैग से फेस मास्क तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आप ग्रीन टी में थोड़ा सा शहद मिलाकर मास्क तैयार करें. फिर इसे सूखने तक चेहरे पर लगा छोड़ दें. आपको बता दें कि ग्रीन टी जहां टाइटनिंग का काम करती है, वहीं हनी स्किन को जवां बनाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- ग्लिसरीन- कोमलता का अहसास देकर बनाएं स्किन को बेदाग

7. बालों में लाए चमक

अगर आप अपने बालों में चमक लाना चाहती हैं तो आप घर पर इस आसान से टिप्स से बालों में चमक पा सकती हैं. इसके लिए आप पानी में ग्रीन टी बैग्स को डालकर 15 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें. फिर इसे ढककर 4 घंटे के लिए एक तरफ रख दें. फिर इस पानी से बालों को धोकर 20 मिनट बाद शैंपू कर लें. आपको अपने बाल काफी इम्प्रूव दिखेंगे.

अगर आप टी बैग्स नहीं बल्कि खुली चाय की पत्तियों का इस्तेमाल करती हैं तो आप उसे यूज़ करने के बाद एक साफ़ कपड़े में बांधकर फ्रिज में रखकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

7 ब्यूटी हैक्स : सुबह समय बचाने में करें मदद

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन यह आसान काम नहीं है, खासकर सुबह के व्यस्त समय में. हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, एक कामकाजी महिला प्रतिदिन अपने मेकअप पर लगभग 55 मिनट खर्च करती है. आप के लिए सुबह का वक्त काफी कीमती होता हैं, इसलिए अपने सौंदर्य को निखारने के लिए अपनी दिनचर्या को हाई एफिशिएंसी मोड में लाने के लिए इन बातों पर गौर करें.

1. रात को प्लान कर लें

अपने सामान को व्यस्थित रखें. सुबह ज्यादा समय अपने सामान को ढूंढ़ने में न लगाएं. आप रात को ही सुबह की प्लानिंग कर सकती हैं. इस से सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त लगेगा.

2. बाल पोंछने के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल

नियमित टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. अपना काम खत्म करने के बाद टौवेल खोल दें. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- चुकंदर के ये टिप्स देंगे स्किन प्रौब्लम से छुटकारा

3. बीबी क्रीम

रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली बीबी क्रीम एसपीएफ होती है. यह आप की त्वचा को नमी देती है, कोमल बनाती है. धूप से बचाती है और चमकदार बनाती है. इसे लगाने के

बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है.

4. क्विक फिक्स की तलाश करें

यदि आप का नेलपेंट टूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो क्विक फिक्स की तरह नेलपेंट रीटचिंग या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. यदि आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बालों को धोने लगीं तो देर होनी तय है.

5. मेकअप आखिर में करें

सुबह कपड़े पहन रेडी होने के बाद मेकअप करें. समय न होने पर थोड़ाबहुत मेकअप भी चल जाता है, क्योंकि बाद में समय होने पर मेकअप रीटच भी हो सकता है.

6. सही हेयरकट कराएं

यदि आप का हेयरकट सही है तो आप अपने 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. अपने बालों का ऐसा हेयरस्टाइल रखें कि जिस से उन्हें मेंटेन रखने में ज्यादा वक्त न लगे. इस के लिए अपनी स्टाइलिस्ट ट्रेनर से बात करें.

7. समय प्रबंधन जरूरी

त्वचा की देखभाल या ब्यूटी रिजीम से बचें, जैसे आईब्रो प्लक करना, क्यूटिकल्स को क्लिप करना या ऐक्सफौलिएटिंग. यह वीकैंड के लिए रख सकती हैं.

– भव्या चावला,

चीफ स्टाइलिस्ट, वोनिक डौट कौम

ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

#lockdown: नई दुल्हन ट्राय करें ये आसान ब्यूटी टिप्स

श्रुति की शादी को अभी 10 दिन भी नहीं हुए थे कि लौकडाउन हो गया. कहां तो श्रुति सोच रही थी कि और वह और रोहन हनीमून के लिए सिंगापुर जाएंगे परंतु कोरोना के कारण हनीमून तो दूर उन्हें घर में कैद होना पड़ गया. नई शादी, नए रिश्ते और ढेर सारे सपने. श्रुति भी हर नई दुलहन की  तरह सुंदर दिखना चाहती थी. परंतु सारे पार्लर बंद थे. श्रुति बेहद परेशान थी कि कैसे वह इस समय अपनी ब्यूटी केयर कैसे करे, क्योंकि श्रुति तो हर चीज के लिए पार्लर ही जाती थी.

लौकडाउन का एक हफ्ता बीत गया था और श्रुति को अपने चेहरे और अपर लिप्स पर रोएं साफ नजर आ रहे थे. श्रुति को यह समस्या बचपन से थी और जब से वह 18 वर्ष की हुई थी हर 15 दिन बाद वह इन बालों से पार्लर जा कर छुटकारा पा लेती थी. परंतु अब क्या करे?

बालों की प्रैसिंग भी खत्म हो गई थी और श्रुति को अपने बाल झाड़ू जैसे लग रहे थे और रहीसही कसर एकाएक ऐक्ने के हमलों ने कर दी थी. श्रुति अब रोहन के नजदीक नहीं आना चाहती थी. उसे बेसब्री से लौकडाउन के खुलने का इंतजार था.

परंतु लौकडाउन फिर से 19 दिन के लिए बढ़ा दिया गया और यह भी नहीं पता था कि 3 मई को भी ये खुलेगा या नहीं. परंतु इस समय श्रुति की मौसी ने उसे रसोई में छिपे सौंदर्य के खजाने से परिचित करवाया और श्रुति को अब लग रहा है कि अगर पार्लर नहीं भी खुले तो भी वह अपना नूर बरकरार रख पाएगी.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: स्मार्ट मेकअप टिप्स से करें गरमी में सीसी क्रीम से दोस्ती

ब्यूटी टिप्स

– बेसन और हलदी हर किसी की स्किन के लिए ठीक होता है परंतु अगर स्किन रुखी है तो मलाई और यदि तैलीय है तो नींबू का रस मिला कर आप लेप बना सकती हैं. नहाने से 10 मिनट पहले चेहरे पर या अगर चाहे तो पूरे शरीर पर भी लगा कर छोड़ सकती हैं. इस से आप के चेहरे की मृत स्किन बड़े आराम से निकल जाती है और चेहरा दमकने लगता है. वहीं शरीर के बाकी हिस्सों के लिए बौडी पौलिशिंग का काम करेगा.

– रात को सोने से पहले ऐलोवेरा जैल लगा कर छोड़ दें, अगर कोई दागधब्बे हैं तो वह रात भर उन पर कार्य करेगा साथ ही साथ नए ऐक्ने होने से रोकेगा भी.

– यदि ऐक्ने की समस्या है तो जायफल या लौंग को घिस कर उस स्थान पर लगा लें. तीन

दिन के अंदर ही ऐक्ने सूख जाएंगे और दाग भी नहीं छोड़ेंगे.

– चेहरे पर बालों की समस्या से घबराएं नहीं, लाल मसूर की दाल रात भर भिगो दें और सुबह उसे मिक्सी में पीस कर चेहरे पर लगा दें. जब सूख जाए  तो धीरेधीरे हटा लें, इस लेप से चेहरे के बालों से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा.

– हर नई दुल्हन की मेकअप किट में ब्लीच अवश्य होता है तो आप घर पर भी निर्देशानुसार ब्लीच कर सकती हैं. इस से आप के चेहरे के मुलायम रोएं छुप जाएंगे और जो थोड़ेबहुत रोएं रह जाएंगे उस के लिए आप प्लकर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

– आइब्रो को भी काफी हद तक प्लकर की मदद से संवार सकती हैं. परंतु रोज प्लक करने की भूल मत करें. हर तीसरे या चौथे दिन आप ऐक्सट्रा ग्रोथ को प्लक कर सकती हैं.

– अगर बाल रूखे हैं तो धोने से पहले नारियल का तेल और दही का मिश्रण जरूर लगाएं. बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.

– मेथी दानों को भी रात भर भिगा कर रखें, सुबह उन का पेस्ट बना कर बालों में लगा लें, बाल मजबूत और रेशमी हो जाएंगे.

– चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए दही से 5 से 7 मिनट चेहरे पर मसाज करिए और फिर चेहरा धो लीजिए.

– कुहनी और घुटनों पर नींबू के छिलके रगड़ने से उन की मृत स्किन हट जाएगी और कालापन भी दूर होगा.

ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए

नई दुलहन का दमकता ग्लो बरकरार रखने में ये टिप्स आप के बेहद काम आएंगे:

दागधब्बों के लिए: दागधब्बों और रिंकल्स से छुटकारा पाने के लिए बादाम बहुत कारगर है. इस के लिए बादाम को पीस कर उस में 1 चम्मच शहद व कुछ बूंदे नीबू का रस मिलाएं. तैयार पैस्ट को 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद पानी से धो लें. इस से दागधब्बे व रिंकल्स काफी हद तक कम ने लगेंगे. यह पेस्ट हफ्ते में 2 बर लगा सकती है.

स्क्रबिंग: स्क्रबिंग के लिए बेसन और ओटमील का कोई जवाब नहीं. बेसन में कच्चा दूध मिला कर चेहरे, कोहनी और हथेलियों के पिछले हिस्से की स्क्रबिंग कर सकती हैं. ओटमील में शहद और कच्चा दूध मिला कर स्क्रबिंग करने के नतीजे भी काफी अच्छे होते हैं. यदि स्किन संवेदनशील है तो हलके हाथों से हफ्ते में एक बार ही मसाज करें.

रूखी स्किन के लिए: यदि स्किन ज्यादा रूखी है तो रात को सोने से पहले नारियल या जैतून के तेल से चेहरे गर्दन की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. स्किन को ऐक्सफोलिएट करना चाहती हैं तो तौलिया गरम पानी में डप करें और मसाज के बाद कुछ देर उस से चेहरा ढंक लें.

अनचाहे बाल: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन का सदियो से इस्तेमाल हो रहा है. बेसन में एक चुटकी हलदी, पानी और कुछ बूंदें सरसों के तेल को मिला कर प्रभावित जगह पर हलके हाथों से मसाज करें. ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से धीरेधीरे बाल कम होने लगेंगे. यदि सरसों के तेल से स्किन पर जलन की समस्या होने की शिकायत है तो इसे इस्तेमाल न करें.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: समर में 10 टिप्स से बनाएं स्किन को हेल्दी

ब्लैकहेड्स: ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चीनी, शहद और नीबू के रस का इस्तेमाल करें. इन तीनों को मिला कर थोड़ा सा थिक मिश्रण तैयार करें और प्रभावित जगह पर हलके हाथों से क्लौक और ऐंटीक्लौक वाइज मसाज करें. ध्यान रखें कि ज्यादा रगड़ें नहीं वरना स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा 10 दिन में एक बार करें.

याद रखिए कि लौकडाउन केवल संक्रमण रोकने के  लिए है परंतु आप छोटेछोटे उपायों से अपने सौंदर्य को बरकरार रख सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें