समीक्षा भटनागर के लिए मददगार साबित हुआ सस्पेंस थ्रिलर ‘मौका या धोखा’

फिल्म ‘पोस्टर बॉयस’  ‘कैलेंडर गर्ल’ और टीवी शो ‘बाल वीर’ ‘उतरन’ ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई सारे टीवी शो में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली गजब की खूबसूरत अभिनेत्री समीक्षा भटनागर अपने नए अवतार से  दर्शको का दिल जितने के लिए तैयार है. जी हाँ  ‘हंगामा’ पर 22 जून को रिलीज होने वाली सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज  मौका या धोखा‘ में समीक्षा का एक अलग अवतार दिखाई देगा.
इस सीरीज में  समीक्षा भटनागरहिमांशु मल्होत्राऔर आभास मेहता की भूमिका सस्पेंस की हर हदों को पार कर जाएगा और अंत तक दर्शको को बांधे रखेगा. इन तीनों मल्टीटैलेंटेड सितारों ने “मौका या धोखा” के निर्माण के दौरान अनगिनत चुटकुलेशरारतें और प्रफुल्लित करने वाले क्षण साझा किए हैं. ऑनसेट सभी कलाकारों ने कई सारे ऐसे काम किये जिसे करके उनको अपने आप पर गर्व महसूस हुआ यहाँ तक की अपने अंदर के दर को भी ख़त्म किया. उनका तालमेल इतना प्रभावशाली है कि प्रशंसक उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 अपने इस सस्पेंस थ्रिलर पर समीक्षा भटनागर का कहना है कि “एक कलाकार के जीवन में बहुत कम ही ऐसा किरदार मिलता है जिससे आप डरे और उत्साहित होते हो. मुझे पानी से बहुत डर लगता हैजिसे अब मैंने दूर कर लिया है. यह डरावना था और मैं उस पल को नहीं भूल सकता जब मुझे पानी से भरे टब में गिरा दिया गया था. 

मेरे हाथ और पैर बंधे हुए थे. सही शॉट पाने के लिए शॉट को कई बार दोहराया जाना था और मुझे एक ब्रेकपॉइंट पर ले जाया गया. बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे यथार्थवादी अभिव्यक्ति पाने की योजना थी. क्या यह इसके लायक था हाँ!  हिमांशुआभासऔर मैंने सेट पर और बाहर दोनों तरह से एक ऐसा बॉन्ड बनाया है जो वास्तव में कमाल का है. गोवा में शूटिंग करना सोने पर सुहागा था. मैं  उत्साहित हु यह जानने के लिए कि दर्शकों को हमारा शो बेहद पसंद आएगा.”

सुलोचना लाटकर का निधन, अमिताभ बच्चन ने जताया दुख

बॉलीवुड फिल्मों में ‘मां’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है. सुलोचना का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में रविवार को निधन हो गया है. सुलोचना लाटकर का  94 साल की थी. वहीं इस खबर की जानकारी सुलोचना के पोते पराग अजगावकर ने उनके निधन की पुष्टि की.

हिंदी और माराठी सिनेमा में सुलोचना लाटकर ने अपनी पहचान बनाई है. सुलोचना ने 1940 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और 250 से अधिक फिल्मों में काम किया. सुलोचना के निधन पर एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन बेटे अमिताभ बच्चन ने भी दुख जताया. वहीं बॉलीवुड के जाने-माने सितारों ने शोक व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को आठ मई को दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं रविवार शाम के 6 बजे एक्ट्रेस का निधन हो गया. सुलोचना लाटकर काफी लंबे समय से बीमार थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अमिताभ बच्चन ने दुख जताया

सुलोचना लाटकर के निधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दुख प्रकट किया. बता दें, अमिताभ बच्चन ने उस खत को याद किया, जो सुलोचना जी ने उन्हें उनके 75वें जन्मदिन पर दिया था. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया. सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग दोनों के लिए एक मां की तरह थीं. मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो सुंदर हाथ से लिखा खत भेजा था, वह मुझे आज भी याद है. यह मुझे अब तक मिले सबसे प्यारे उपहारों में से एक था.’

आशा पारेख ने कहा

दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने कहा, ‘मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं। मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब सुलोचना जी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. हम सभी ने उन्हें वही सम्मान दिया जो हमने अपनी असली मां को दिया था.’ वहीं डायरेक्टर समीर विदवान्स ने भी एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया.

कब होगा अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम पांच बजे दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें, सुलोचना जी को साल 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

कांस में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय अदाकारा बनी शैनन

हैरिसन फोर्ड अभिनीत फिल्म ‘इंडियाना जोन्स 5’’अभिनय करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री व गायिका शैनन के भी ‘कांस फिल्म फेस्टिवल 2023’ में रेड कार्पेट पर चलकर एक नए इतिहास को रचा.वह कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की पहली भारतीय अदाकारा बनी.

शैनन के ने कांस में अपने रेड कार्पेट पर चलने को ‘‘यूक्रेनी युद्ध पीड़ितों को किया समर्पित. अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री शैनन के जब अपने अनोखे पहनावे के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में कालीन पर टहल रही थीं,तब हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी हुई थी. वास्तव में शैनन के ने लगातार युद्ध से पीड़ित यूक्रेन का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूक्रेनी डिजाइनरों ब्लैंक डी ब्लैंक्स और लाना मारिनेंको द्वारा सुंदर सिला हुआ सफेद गाउन पहना हुआ था. उनका यह पहनावा पहनावा शांति का प्रतीक है. उन्होंने महिलाओं की शक्ति के रूप में भारतीय देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक डायमंड टियारा पहना था!

इस बीच, प्रशंसकों ने उनकी रेड कार्पेट-उपस्थिति को पसंद किया और ‘‘व्हाट ए डेब्यू‘‘, ‘‘दिस हाउ यू रिप्रेजेंट इंडिया‘‘, ‘‘हेल द क्वीन‘‘ जैसी तारीफों से इंटरनेट पर बाढ़ ला दी.शैनन के कान्स में ‘मॉडर्न डे स्नो व्हाइट‘ का एक शाब्दिक उदाहरण थी.

शैनन के ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय लगता है,लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं कान्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत घबरायी हुई थीा! दिग्गज हैरिसन फोर्ड की प्रतिष्ठित फिल्म प्रीमियर के लिए आमंत्रित किए जाने पर बहुत खुश हूं.यह अवास्तविक लगता है! यह जीवन के लिए एक स्मृति है! कान में पदार्पण एक शानदार था. कुल मिलाकर मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा..’’ वास्तव में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 18 मई 2023 को ‘‘इंडियाना जोन्स 5’’ यानी कि ‘‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी’’ का प्रीमियर हुआ और अब यह फिल्म तीस जून को अमरीकी सिनेमाघरों में प्रदर्षित होगी.

‘इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल’ (2008) की अगली कड़ी यानी कि पांचवीं फिल्म ‘‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी’’ एक अमेरिकी एक्शन एडवेंचर फिल्म है,जिसका निर्देशन जेम्स मैंगोल्ड ने किया है,जबकि इसका लेखन जेज बटरवर्थ, जॉन-हेनरी बटरवर्थ और डेविड कोएप ने मिलकर किया है.फिल्म में हैरिसन फोर्ड,जॉन राइस-डेविस, फोबे वालर-ब्रिज, एंटोनियो बैंडेरस, शॉनेट रेनी विल्सन, थॉमस क्रेशमैन, टोबी जोन्स, बॉयड होलब्रुक, एथन इसिडोर और मैड्स मिकेलसेन,शैनन के जैसे कलाकार हैं.

सिड-कियारा की रीसेप्शन में छाई आलिया, दुल्हन पर भारी पड़ा लुक

राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियारा का वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है. दिल्ली में रिस्पेशन के बाद न्यूली वेड कपल ने बीते दिन यानी संडे को बॉलीवुड के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. स्टार कपल को शादी की बधाई देने के लिए बी टाउन के तमाम सितारे पहुंचे थे. सिड की एक्स आलिया भट्ट भी पार्टी में अपने दोस्त अयान मुखर्जी के साथ पहुंची थीं. वहीं जब नीतू कपूर भी रिसेप्शन पार्टी के लिए आईं तो आलिया ने जो खुशी दिखाई उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by trym_ememe (@trym_ememe)

आलिया ने दौड़कर सास को लगाया गले

सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में आलिया और उनकी सास नीतू सिंह में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीतू सिंह वेन्यू पर पहुंची वैसे ही आलिया दौड़कर अपनी सासू मां का वेलकम करती दिखीं. आलिया इस दौरान सास नीतू सिंह को गले लगाया और उनके गाल पर किस भी किया . वहीं सास-बहू की जोड़ी ने इस दौरान पैपराजी को भी जमकर पोज दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abeera Mir (@fashiontalkbyabeera)

आलिया और नीतू सिंह लगी बेहद खूबसूरत

सिड-कियारा के रिसेप्शन पार्टी में आलिया शिमरी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ मैचिंग का शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था. इस दौरान आलिया मिनिमल मेकअप में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था. सिड-कियारा के वेडिंग रिस्पेशन में ओवरऑल आलिया का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था.नीतू कपूर भी ग्रीन कलर के एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रेड कार्पेट पर वेटरन एक्ट्रेस ने अपनी बहू के साथ पोज दिए. हालांकि इस दौरान रणबीर कपूर की कमी भी खली.

सिड-कियारा ने 7 फरवरी को की थी शादी

बता दे कि शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियापा अपनी वेडिंग का जश्न मनाने में बिजी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में सात फेरे लेने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में सिड-कियारा का ग्रैंड वेलकम हुआ और कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन भी होस्ट किया था. वहीं बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.

Wedding Special: वेडिंग सीजन में ट्राय करें आलिया भट्ट के ये खूबसूरत लहंगे

बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का इंडियन हो या वेस्टर्न, हर फैशन सुर्खियों में रहता है. हालांकि कई बार वह अपने फैशन के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने लहंगे के कारण ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. हालांकि फैंस को आलिया के लहंगे का कलेक्शन बेहद पसंद हैं, जिसके चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलिया भट्ट के लहंगे कलेक्शन की झलक. इन लहंगों को आप दोस्त की शादी हो या फैमिली में रिसेप्शन, किसी भी पार्टी ओकेशन पर ट्राय कर सकती हैं.

फैमिली गैदरिंग के लिए रौयल लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

शादी में लहंगों के कई कलर औप्शन मौजूद हैं. लेकिन आलिया भट्ट का रौयल ब्लू लहंगा आज भी फैंस को बेहद पसंद आता है. बीते दिनों एक्टर रणबीर कपूर के साथ फोटोज शेयर करते हुए आलिया ने रौयल ब्लू कलर का लहंगा पहने नजर आईं थीं. वहीं इस लुक के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया भट्ट का ये लुक आज भी फैंस को काफी पसंद आता है, जिसके चलते वह इस लुक को कौपी करते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

पिंक कलर करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

लड़कियों को ज्यादात्तर पिंक कलर के लहंगे काफी अच्छे लगते हैं, जिसके लिए वह नए-नए औप्शन तलाश करती हुई नजर आती हैं. वहीं आलिया भट्ट का बेबी पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा आपके लिए अच्छा औप्शन साबित हो सकता है. लाइट वर्क के इस लहंगे के साथ आप औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप आलिया का हैवी वर्क वाला पिंक लहंगा भी औप्शन देख सकती हैं, जिसके साथ हैवी ज्वैलरी पहनने की बजाय केवल आप एक हैवी मांगटीका पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

ब्लू लहंगा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

इन दिनों पिंक रेड या ग्रीन की जगह रौयल ब्लू लहंगा काफी ट्रैंड में है. आलिया भट्ट का ये रौयल ब्लू लहंगा आप अपनी दोस्त की वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं. इसके अलावा आप हैवी वर्क में आलिया के पैरट, पिंक और ग्रे कलर के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

Wedding Special: इन 6 सेलेब ने शादी में नहीं पहना सब्यासांची का लहंगा

बॉलीवुड हो या टीवी अदाकाराएं, अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए सभ्यसांची डिजाइनर के लहंगों का चुनाव करती नजर आती हैं. वहीं सभ्यसांची ब्रांड भी ब्राइडल लहंगों के लिए पौपुलर ब्रांड में से एक हैं. लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने सभ्यसांची ब्रांड का ब्राइडल लहंगा पहनने की बजाय दूसरे डिजाइनर्स को चुनने का फैसला किया. आइए आपको दिखाते हैं उन 6 एक्ट्रेसेस की झलक, जिन्होंने सभ्यसांची को छोड़कर दूसरे डिजाइनर्स का लहंगा या साड़ी पहनने का ट्रैंड शुरु किया है.

1. खास था यामी गौतम का वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

अचानक फैंस को शादी का तोहफा देने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी को यामी गौतम ने अपनी शादी का जोड़ा बनाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. गोल्डन वर्क का काम किए गए यामी गौतम की वेडिंग साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने हिमाचली ज्वैलरी कैरी की थी, जो सोशलमीडिया पर काफी ट्रैंड हुई थी.

2. सोनम कपूर की बहन का लुक था ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) एक फिल्म प्रौड्यूर हैं. हालांकि वह अपनी बहन के साथ मिलकर एक फैशन ब्रैंड चलाती हैं. वहीं रिया कपूर के वेडिंग लुक की बात करें तो वह बेहद खास था. दुल्हन के लाल जोड़ा आज की तारीफ में जरुरी नहीं रह गया है, जिसका एहसास रिया कपूर के वेडिंग लुक ने करवाया था. दरअसल, रिया कपूर ने अपने वेडिंग लुक के लिए ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

3. मौनी रॉय का मलयाली वेडिंग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने फैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हौट लुक से फैंस का दिल जीतने वाली मौनी रॉय ने अपनी मलयाली वेडिंग के लिए ट्रैडिशनल वाइट साड़ी कैरी की थी, जिसे उनकी दोस्त और डिजाइनर Anuradha Khurana ने चुना था. वहीं उन्होंने इस लुक को ट्रैडिशनल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसके अलावा मौनी रॉय के बंगाली वेडिंग लुक की बात करें तो वह सभ्यसांची का लहंगा था, जिसमें भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस को मौनी रॉय के दोनों वेडिंग लुक पसंद आए थे.

4. लाल की जगह करिश्मा तन्ना ने चुना ये जोड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का वेडिंग लुक भी खास था. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के खास दिन के लिए लाल रंग की बजाय पेस्टल पिंक कलर का चुनाव किया था. सभ्यसांची की बजाय डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने करिश्मा तन्ना का शादी का जोड़ा डिजाइन किया था. वहीं अनीता श्रॉफ अदजानिया ने एक्ट्रेस के खास वेडिंग लुक को स्टाइल किया था. करिश्मा तन्ना का वेडिंग लुक बेहद खास था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

5. अनुष्का रंजन का ब्राइडल लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anush 🦭 (@anushkaranjan)

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने बीते दिनों एक्टर आदित्य सील से शादी की थी, जिसमें बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट समेत कई सितारे नजर आए थे. बौलीवुड की बिग फैट वैडिंग सोशलमीडिया पर काफी चर्चा में रही थीं. वहीं एक्ट्रेस अनुष्का रंजन के ब्राइडल लुक की भी काफी सुर्खियों में रहा था. अनुष्का रंजन ने अपने वेडिंग लुक के लिए लैवेंडर रंग का जोड़ा चुना था. डिजाइनर Mohini Chabria द्वारा डिजाइन किए गए हैवी एम्ब्रौयडरी वाले इस लहंगे में सीक्वन, बीड और मिरर वर्क किया गया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. खबरों की मानें तो अनुष्का रंजन ने इस लहंगे के साथ असली हीरे से बनी ज्वैलरी कैरी की थी.

6. टीवी की बहू भी नहीं थी पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

बौलीवुड हसीनाएं ही नहीं टीवी की बहूएं भी अपने वेडिंग लुक को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. बीते दिनों कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने भी अपने वेडिंग लुक से फैंस का दिल जीता था. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने वेडिंग लुक के लिए सभ्यसाची का जोड़ा चुनने की बजाय डिजाइनर एजाज कोचर का डिजाइन किया गया लहंगा पहना था. लहंगे की बात करें तो एक्ट्रेस ने महरुन रंग का गोल्डन जरी वर्क वाला लहंगा चुना था. इस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था. टीवी हसीना का ये लुक सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

Bigg Boss 16: निमृत और साजिद की दोस्ती में आई दरार, टास्क में की यें हरकत

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस16 ने सभी शो को पछाड़ दिया है टीआरपी की रेस में बग बॉस16 टॉप पर चल रहा है. घर के सदस्यों के बीच नई दोस्ती और खटास लोगों को काफी एंटरटेन कर रही है. जी हां, ऐसे में दो दोस्त बिछड़ते नजर आए है.

आपको बता दे, कि घर में किसी न किसी बात पर कंटेस्टेंट्स लड़ते रहते हैं. शो में साजिद खान और निमृत कौर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. लेकिन, अब दोनों के बीच भी खटास आती दिख रही है. बीते एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे साफ हो गया कि साजिद खान, निमृत कौर से थोड़ा नाराज हुए हैं और उन्होंने निमृत के खेल पर भी सवाल उठाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क हुआ और ये पूरा टास्क साजिद खान और उनके करीबियों के हाथ में रहा. कैप्टेंसी की रेस में प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्य शर्मा शामिल थीं. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स को बताना था कि वह किन तीन को कैप्टन बनाना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में साजिद खान आखिर में जाना जाते थे लेकिन निमृत लास्ट में जाने पर अड़ गई थीं. वहीं, अंकित गुप्ता भी लास्ट में जाना जाते थे क्योंकि जो भी लास्ट में जाएगा.  उसी के हाथ में पूरी गेम होगी. इस टास्क में एक लंबी बहस के बाद निमृत ही लास्ट में सौंदर्या, सुंबुल और टीना का नाम लेते हुए उन्हें कैप्टन बनाती हैं.

डबल ढोलकी है निमृत कौर

इस पूरे टास्क के बाद साजिद खान अपने दोस्त शिव ठाकरे से कुछ बात करते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निमृत को डबल ढोलकी कहा. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि निमृत गेम को हमेशा आगे रखेंगी. साजिद खान शिव ठाकरे से यह कहते हुए नजर आए कि वह टास्क में लास्ट में जाना नहीं चाहते थे. लेकिन उस समय वह सिर्फ निमृत का टेस्ट ले रहे थे. आज उन्हें समझ आ गया कि निमृत हमेशा ही खेल को आगे रखेंगी. वह हम लोगों के साथ हैं लेकिन गेम में वह हमारी नहीं हैं.साजिद की इस बात से साफ है कि अब उन दोनों के बीच भी तकरार आना शुरू हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Divya Aggarwal ने ब्रेकअप के 8 महीने बाद की सगाई, जानें कौन होगा दूल्हा?

मशहूर बिग बॉस11 ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने रचाई सगाई. जी हां, बिजनेसमैन और ब्याफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है.इस बात की जानकारी खुद दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर के दी है.

आपको बता दे, कि एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सगांई अपने जन्मदिन पर सेलिब्रेट की है. उन्होने अपनी सगाई से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. इससे पहले एक्ट्रेस वरुण सूद को डेट कर रही थी, जिनसे ब्रेकअप के 8 महीने बाद अब उन्होंने सगाई कर ली है लेकिन ये सगाई उन्होने अपूर्वा पडगांवकर  से की है.

जी हां,अपूर्वा द्वारा पहनाई गई अंगूठी की फोटो साझा की है साथ ही कैप्शन में लिखा कि “अब मैं कभी भी अकेली नहीं चलूंगी” हालांकि फोटो शेयर कर दिव्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. कुछ यूजर्स ने उन्हे जमकर ट्रोल किया है. कुछ यूजर्स ने जहां वरुण सूद को दिव्या अग्रवाल के लिए बेस्ट बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने बिजनेसमैन संग सगाई करने के लिए एक्ट्रेस पर निशाना साधा.


बता दें,कि उनकी सगाई कोई हिन्दू रीती रिवाजों के साथ नहीं है बल्कि, जन्मदिन की पार्टी के समय ही बिजनेसमैन अपूर्वा पडगांवकर ने दिव्या अग्रवाल को रिंग देकर प्रोपज किया और दिव्या ने अगूंठी पहनकर अपूर्वा पडगांवकर को अपना जीवन साथी चुन लिया है.

इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर

दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपूर्वा के साथ फोटोज साझा कर रिलेशनशिप की जानकारी दी.एक्ट्रेस ने लिखा, “क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद करूंगी? बिल्कुल नहीं. जिंदगी और चमकदार हो गई है और यह सफर साझा करने के लिए मुझे एक सही इंसान भी मिल गया है. इनका #Baico इस बात का वादा है. इस खास दिन के बाद मैं कभी भी अकेले नहीं चलूंगी”.

खास मौके पर की Kiss

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)


दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर पार्टी में सबके सामने रोमांटिक भी हुए. एक तस्वीर में अपूर्वा एक्ट्रेस के माथे पर किस करते दिखाई दिए. दिव्या अग्रवाल बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी है. इससे पहले वो प्रियांक शर्मा को भी डेट कर चुकी है. दोनों की मुलाकात ‘स्प्लिट्सविला’ में हुई थी. हालांकि उनका रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था.

आलिया और रणबीर ने किया बेटी के नाम का ऐलान, दादी ने किया है नामकरण

बॉलीवुड की स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही माता-पिता बने थे, आलिया ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, इसी बीच बेटी को जन्म लिए 24 दिन बीत गए है और स्टार्स ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है.

आपको बता दें. कि आलिया ने बेटी को जन्म 6 नवंबर को दिया था, जिसके नाम अब सामने आ चुका है जी हां, आलिया और रनबीर ने अपनी बेटी का नाम एक टी-शर्ट पर प्रिंट कराया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस से साझा की है. आलिया की बेटी का नाम राहा कपूर रखा है. जिसको बहुत ही खूबसूरती से सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये नाम रणबीर की मां नीतू कपूर ने रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

शेयर फोटो में अपनी बेटी राहा कपूर के नाम का मतलब भी बताया है और एक लंबी पोस्ट लिख कर डाली है आलिया ने बताया है कि ये नाम उनकी दादी (नीतू कपूर) ने चुना है। राहा नाम के बहुत सारे मतलब होते है. राहा का सही मतलब दिव्य रास्ता है. स्वाहिली में इसका मतलब जॉय (खुशी) है. संस्कृत में इसका मतलब वंश है. बंगाली भाषा में इसका मतलब आराम, कंफर्ट और रिलीफ है. अरबिक में इसका मतलब शांति है. इसका मतलब खुशी, आजादी और आशीर्वाद भी होता है और सच में उसके नाम के साथ… उस पहले पल से जब हमने उसे गोद में लिया… हमने ये सब महसूस किया. शुक्रिया राहा, हमारे परिवार और हमारी जिंदगी में आने के लिए. ऐसा लगता है कि जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू हुई हो.

आलिया और रणबीर का बिजी शेडयूल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

कपल के वर्क फ्रंर्ट की बात करें, तो आलिया इन दिनों फिल्मों से ब्रेक पर है. जबकि स्टार रणबीर कपूर अपने अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग में बीजी चल रहे है इस फिल्म को कबीर सिंह फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा बना रहे है. इस फिल्म के बाद एक्टर फिल्म ब्रह्मास्र2 में बीजी नज़र आएंगे .दूसरी ओर आलिया भी ब्रह्मास्र2 की शूटिंग में बीजी नज़र आएंगी. इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में काम करेगी।

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने खोले लाइफ के कई राज, पढ़ें इंटरव्यू 

80 के दशक में वह प्रसिद्द क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ प्रेम संबंधों की वजह से चर्चा में रही और बिन ब्याहे ही माँ बनकर बेटी मसाबा को जन्म देने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता के इस बोल्ड स्टेप की काफी आलोचना हुई, लेकिन उसने किसी बात पर बिना ध्यान दिए ही आगे बढ़ती गयी. हालाँकि विवियन ने बेटी को अपना नाम दिया, पर नीना को पत्नी का दर्जा नहीं दिया. नीना ने सिंगल मदर बनकर बेटी को पाला, जो एक प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर है. इसके बाद साल 2008 में नीना ने चार्टेड एकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की और अब खुश है. नीना स्पष्टभाषी है, जिसका प्रभाव उसके कैरियर पर भी पड़ा, पर वह इससे घबराती नहीं.

नीना गुप्ता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा, टीवी अभिनेत्री,निर्माता, निर्देशक के रूप में परिचित है. उन्होंने अपने हॉट फोटो शूट, प्रेम प्रसंगों और नयी सोच को लेकर हमेशा चर्चा में रही. उनकी फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्में की और कमोवेश सफल रही. वह आज भी गृहशोभा पढ़ती है और इस पत्रिका के प्रोग्रेसिव विचार से सहमत रखती है. उनकी फिल्म उंचाई की सफलता को लेकर वह बहुत खुश है और ज़ूम लिंक पर बातचीत की जिसमे उन्होंने अपने कैरियर से जुडी कई राज से पर्दा उठाया, आइये जाने उनके जीवन की कुछ ऐसी रोचक बातें. 

फिल्म की सफलता के बारें में कुछ भी कहना कम होगा, क्योंकि इस फिल्म को जिस भावना के साथ बनाई गयी है, वह उसमे पूरी तरह से उतर कर आई है. इसके अलावा इतनी बड़ी फिल्म मेकर राजश्री प्रोडक्शन और उसमे सूरज बडजात्या की सोच जुडी हुई है. फिल्म में दिखाई गयी भावना इतनी प्योर है कि उसका एहसास सभी को हो रहा है. इसलिए ये सफल हुई है, इसे युवा और वयस्क सभी खुद को जोड़ पा रहे है. मैं बहुत अधिक खुश हूँ, क्योंकि पेंडेमिक के बाद दर्शकों को हॉल तक लाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन इस फिल्म ने वो काम कर दिखाया.

 सुनहरे दिन 

ओटीटी की वजह से आज सभी उम्र और वर्ग के कलाकारों को काम मिल रहा है, इसे नीना सबसे अच्छा समय मानती है, वह कहती है कि आज हर कोई बिजी है और काम जरुरी भी है, क्योंकि पेंडेमिक की वजह से लोगों ने 3 साल तक किसी प्रकार की काम नहीं किये है, लेकिन अब वे इसे मेहनत से कर रहे है. आर्टिस्ट्स से लेकर, निर्माता, निर्देशक, टेक्निशियन आदि सभी को आज कुछ न कुछ काम है. अच्छी-अच्छी भूमिका भी मुझे करने को मिल रही है, लेकिन अच्छाई के साथ-साथ कुछ गलत चीजे भी जीवन में आती है, मसलन कींडल, मोबाइल, लैपटॉप में कहानी लोग पढने लगे है, लेकिन किताब और बुक शॉप अभी भी है, वे बंद नहीं हुई है. वैसे ही थिएटर जाने की आदत जो लोगों में थी, जिसमे वे अपने परिवार के साथ आउटिंग पर जाना समझते है, उसकी जगह में कमी नहीं आ सकती. इसके लिए इंडस्ट्री के सभी को एक अच्छी कहानी कहने की जरुरत है.

खुद की सोच बनी जर्नी में रुकावट  

नीना के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये है, लेकिन उन्होंने उससे निकलकर आज एक मुकाम पर पहुंची है, जहां उन्हें दर्शक भी देखना पसंद करते है, लेकिन जितनी पॉपुलैरिटी उन्हें मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई है, इसकी वजह के बारें में नीना बताती है कि मेरी जर्नी में मैंने जितनी मेहनत की थी, उसका श्रेय नहीं मिलने की वजह, मैं खुद को दोषी मानती हूँ, क्योंकि कई बार मेरा ध्यान काम से भटक जाता था और खुद सेटल होने की इच्छा होती थी, मेरा ध्यान उस समय एक पुरुष पर था. जैसा कि जवान होने पर अधिकतर महिला एक अच्छा घर -परिवार बसाना चाहती है. इसके अलावा मेरी दूसरी गलती थी, मुझे इस इंडस्ट्री में घुसने के लिए क्या करना चाहिए ये बताने वाला कोई नहीं था. तीसरी बात मेरा शाय नेचर, जिसमे मैं किसी से काम के बारें में कह नहीं सकी, मेरे एक दोस्त जो फिल्मे बनाता था, उससे भी मैंने कभी काम मांग नहीं पाई. फिल्म इंडस्ट्री में ‘मैं अच्छी एक्टिंग करती हूँ, मुझे काम दो’ ये कहना पड़ता है, तब मुझे लगता था कि वे गुस्सा होंगे, पर ऐसा नहीं होता, काम मिलता है. यही मेरी जर्नी में रुकावट बनी है. 

आती है सहजता अनुभव से 

नेचुरल लुक की बात करें तो नीना ने हमेशा सहजता से भूमिका निभाई है, इसे कर पाने की वजह उनका अनुभव और लगातार सीखते रहने की कोशिश है. नीना कहती है कि मैंने शुरू में अपने प्रतिभा को आगे लाने में समर्थ भले ही न रही हो, पर अब मुझे हर भूमिका अलग और नयी मिल रही है. हालाँकि मैंने शुरू में अभिनेत्री की भूमिका नही निभाई, लेकिन छोटे-छोटे बहुत काम फिल्म और टीवी में किये है, जिससे मेरे पास एक अनुभव है. मेरे अंदर ‘सबसे बेस्ट हूँ’ का गुमान कभी नहीं आया, इससे मैं नीचे नहीं गिरी और आज भी सीख रही हूँ. आज भी मैं अपने काम में 10 गलतियाँ ढूंढती हूँ. समय मिलने पर मैं दिल्ली अपने पति और उनके परिवार वालों से मिलने चली जाती हूँ. रोज की दिनचर्या की बात करें, तो सुबह उठकर मैडिटेशन करना, खाना बनाना, टहलना आदि रोज करती हूँ. साथ ही महीने के 15 दिन मैं शास्त्रीय संगीत भी सीखती हूँ.

मुश्किल दौर   

नीना गुप्ता के सबसे मुश्किल दौर के बारें में पूछने पर वह बताती है कि मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर तब था, जब मसाबा पैदा हुई.  सोशल, फाइनेंसियल, पर्सनल प्रेशर आदि बहुत सारे मेरे जीवन में आ गए थे. सबकुछ करने में बहुत समस्या आई है, लेकिन हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्या होती है, केवल उसका स्वरूप अलग होता है. परेशानी आने पर अगर मैं नशे की शरण में या सेल्फ पिटी करूँ, तो उसका हल निकलने वाला नहीं और उस स्थिति में आगे बढ़ना भी बहुत कठिन होता है. ऐसे में सबकुछ भूलकर आगे निकलना पड़ता है. कैसे चलू, कौन साथ होगा, पैसे का इंतजाम कैसे होगा आदि कई समस्याएं सामने खड़ी होती है, लेकिन सभी आगे बढ़ सकते है, पैसे है, तब भी पैसे न हो तब भी, केवल कुछ को एक संकल्प लेनी पड़ती है. उस वक्त मेरे पास भी पैसे नहीं थे, मैं पेइंग गेस्ट में रहती थी. मेरा एक दोस्त मुंबई के पृथ्वी थिएटर में कैफे चलाता था. उसको मेरे हाथ का बनाया बैगन का भरता बहुत पसंद था, मैं उसके लिए भरता बनाकर ले जाती थी. उस दिन मुझे फ्री में डिनर मिल जाता था. काम कोई भी छोटा नहीं होता, कल अगर मेरे पास पैसे न हो, तो मैं झाड़ू-पोछा, या खाना बनाकर भी पैसे कमा सकती हूँ. मैंने एम् फिल की पढाई की है, मैं बच्चों को पढ़कर या योगा सिखाकर भी पैसे कमा सकती हूँ. ऐसी परिस्थिति में कभी ये सोचना ठीक नहीं कि पति ने मुझे पैसे नहीं दिए, छोड़ दिया है, बच्ची है, तो मेरा क्या होगा. हर काम हमेशा काम ही होता है. 

मिला दोस्तों का सहयोग 

नीना गुप्ता को हर पढ़ाव में एक अच्छा दोस्त मिला है, जिससे उन्हें बहुत सहयोग मिला है. सबसे अधिक अच्छा दोस्त दीपक काजिर है, जिसके साथ 10 साल तक बात न भी करने पर मुझे पता है कि वह मेरा साथ हर मुसीबत में देगा. इसके अलावा मुंबई में दंगे के समय मैं आराम नगर में थी, वहां पर रहने वाले पडोसी पति-पत्नी ने भी मुझे बहुत हेल्प किया. मेरे पिता की मत्यु के बाद भी इन दोनों दम्पति ने बहुत सहयोग दिया है. अभी भी मैं सालों बाद अपने दोस्तों से मिलती हूँ और बहुत अच्छा महसूस होता है. मेरी सबसे अच्छी दोस्त मेरी बेटी मसाबा है. हम दोनों आपस में कपडे शेयर करते है, जूते की साइज़ दोनों की एक है. साथ में शौपिंग करते है, कहीं घूमने भी साथ जाते है. आज के समय में माता-पिता को बच्चों के दोस्त बनना है, उन्हें रेस्पेक्ट दें और उनकी बातें सुने. कई बार माता-पिता उन्हें छोटा समझकर उनकी बातें टाल देते है, जो ठीक नहीं.  

मैं आने वाले नए साल में सभी से ईमानदारी से काम करने का सुझाव देती हूँ, क्योंकि कई बार काम समय पर नहीं मिलता, लेकिन मेहनत जारी रखना है, ताकि एक न मिले दूसरा अवश्य मिल सकता है. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें