तो त्वचा नहीं रहेगी ड्राई

सर्द मौसम में त्वचा का रूखापन आम समस्या है. रूखापन बढ़ने से इचिंग और रैड रैशेज की समस्या भी बढ़ जाती है. लेकिन इन समस्याओं से छुटकारा पाने का यह हल तो नहीं कि आप कई तरह के मौइस्चराइजिंग लोशन, क्रीम या औयल खरीद कर अपनी ड्रैसिंग टेबल भर लें.

आइए, जानें ऐसे मौइस्चराइजर्स के बारे में जो आप के लिए विंटर शील्ड का काम करेंगे:

अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर्स ऐसा मौइस्चराइजर जिस में लंबे समय तक त्वचा की नमी को लौक करने वाले इनग्रीडिऐंट्स हों जैसे शीया बटर, आमंड औयल, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स. बायोटीक, हिमालया इत्यादि के कुछ मौइस्चराइजर्स में इन तत्त्वों का मिश्रण मिलता है. यदि आप की त्वचा ज्यादा ड्राई रहती है तो इन इनग्रीडिऐंट्स वाले मौइस्चराइजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्रीमी ऐंड मिल्की: कुछ कम बजट में लौंगलास्टिंग मौइस्चराइजर की तलाश है तो क्रीम या मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर भी बाजार में उपलब्ध हैं. कुछ प्रोडक्ट्स तो बौडी वाश और मौइस्चराइजर के कौंबो के साथ आते हैं. यदि आप 12 घंटे या फिर इस से भी ज्यादा समय तक बाहर रहती हैं और बारबार मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना संभव नहीं तो ऐसा मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर चुनें जिस में विटामिन ई या आमंड औयल भी हो.

स्किन डैमेज रिपेयर: ज्यादा रूखी त्वचा पर इचिंग, रैड पैचेज इत्यादि की समस्या ज्यादा होती है. कई बार इचिंग इतनी ज्यादा होती है कि ऐसा लगता है फुलस्लीव ड्रैस पहनी ही क्यों. ऐसे में आप कुछ हर्बल औप्शंस ट्राई कर सकती हैं. लेकिन यह जरूर देख लें कि ऐसे औप्शंस में जोजोबा औयल, विटामिन ई, व्हीट जर्म इत्यादि की खूबियां हों. हिमालया के प्रोडक्ट्स में इन सभी का मिश्रण मिलता है.

नौनकोमेडोजेनिक मौइस्चराइजर: यानी ऐसा मौइस्चराइजर जिस में ऐसे इनग्रीडिऐंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया हो जो आप की त्वचा के पोर्स को बंद कर दें. इस तरह के मौइस्चराइजर जैंटली आप की त्वचा की नमी को लौक करते हैं और उस पर एक प्रोटैक्टिव लेयर बना देते हैं. कैटाफिल के मौइस्चराइजर्स नौनकोमेडोजेनिक हैं.

टिप्स

  •  ज्यादातर महिलाएं जल्दबाजी में वही मौइस्चराइजर फेस पर भी अप्लाई कर लेती हैं जो वे बौडी के लिए इस्तेमाल करती हैं. फेस स्किन बौडी स्किन से अलग होती है और फिर शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में चेहरा हर समय ढक कर रखना भी संभव नहीं. तो फेस के लिए वही मौइस्चराइजर काम नहीं करेगा जो बौडी पर करता है. इस के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार विंटर क्रीम चुनें.
  •  क्रीम का सही फायदा तभी होगा जब आप मेकअप रिमूव करने के बाद इसे अप्लाई करेंगी.
  •  क्रीम लगाने से पहले स्किन क्लींजिंग करना बेहतर होता है ताकि पोर्स ओपन हो जाएं और क्रीम सही तरह से नमी को लौक कर सके.
  • विंटर क्रीम वही चुनें जिसे बनाने में नैचुरल फौर्मूला इस्तेमाल किया गया हो और जिस में विटामिन सी, कोको बटर, आमंड औयल इत्यादि इनग्रीडिऐंट्स हों.
  •  वर्किंग वूमन ऐसी फेस क्रीम लें जिस से सन प्रोटैक्शन भी मिले. साधारण मौइस्चराइजर्स यूवी रेज से त्वचा को प्रोटैक्ट नहीं कर पाते.

विंटर फैब्रिक टिप्स

  •  वैसे कौटन ब्रीदेबल फैब्रिक होता है लेकिन विंटर सीजन के लिए यह सही नहीं क्योंकि यह बौडी हीट को लौक नहीं कर सकता. ऐसा ही लिनन के साथ भी होता है.
  •  सिल्क को भी कभी इस सीजन में प्राइमरी फैब्रिक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह शरीर से चिपकता भी है और बौडी हीट को भी लौक नहीं करता.
  •  सिंथैटिक वूल से बचें क्योंकि इस से शरीर पर रैशेज हो सकते हैं. हां, इसे आप तब इस्तेमाल कर सकती हैं जब आप ने अच्छे फैब्रिक से बना थर्मल पहना हो.

खूबसूरती निखारें खास देखभाल से

सुंदर दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें. चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें. जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी.

क्लीजिंग के लिए

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है. इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें. इसके बाद चेहरा धो लें.

स्क्रबिंग के लिए

टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी. त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है.

रुखी त्वचा से बचें

नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं. इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मौइश्चराइर लगा लें.

झुर्रियों करें दूर

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है.

तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा

एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें. फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा.

कैसे पाएं निखार

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर धो डालें.

शहद से पाएं त्वचा में कसावट

चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें. शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. इससे त्वचा में कसाव आएगा.

डार्क सर्कल से बचें

आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद  मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें.

यूं हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे

चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे. आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे भी ठीक हो जाएंगे.

चमक रखे बरकरार 

एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है.

चारकोल फेस पैक निखारे खूबसूरती

खूबसूरती निखारने में चारकोल का इस्तेमाल इन दिनों खूब किया जाने लगा है. यही वजह है कि मेकअप किट में भी इस ने अपनी जगह बना ली है. क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इस का इस्तेमाल हो रहा है. आजकल शाइनिंग स्किन के लिए चारकोल का इस्तेमाल अब करीब हर कंपनी अपने प्रोडक्ट में करने लगी है.

आइए जानते हैं इस के फायदों के बारे में

चारकोल फेस मास्क

चारकोल फेस मास्क लगाने के बाद उस के सूखने के बाद उसे पील औफ किया जाता है. यह त्वचा पर हैल्दी ओर ग्लोइंग असर दिखाता है. चारकोल फेस मास्क लगाने से चेहरे की गंदगी, तेल और बारीक धूल साफ हो जाती है. ब्लैकहैड्स करे दूर: अगर आप ब्लैकहैड्स की समस्या से परेशान हैं, तो ब्लैकहैड्स रिमूवल स्ट्रिप इस्तेमाल करें, जिस में ऐक्टिवेटेड चारकोल हो. यह चेहरे में गहराई तक जा कर ब्लैकहैड्स को जड़ से खत्म कर देता है. यही नहीं, यह चेहरे के मुंहासों को भी खत्म करने में मदद करता है. यह न सिर्फ चेहरे को क्लीन करता है, बल्कि पोर्स को भी साफ कर के त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. इस के इस्तेमाल से चेहरे पर गंदगी जमा नहीं होती और आप पूरा दिन फ्रैश फील करती हैं.

करता है सनस्क्रीन का काम

बदलते मौसम का सब से ज्यादा असर चेहरे पर ही पड़ता है. तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन डल हो जाती है. ऐसे में चारकोल स्किन को हैल्दी बनाने के साथसाथ सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है. अगर आप सनस्क्रीन लगाना भूल भी जाती हैं, तो आप की स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा.

पौल्युशन से बचाव

ऐक्टिवेटेड चारकोल की खासीयत यह है कि वह स्किन से टौक्सिन को खींच निकालता है यानी यह टौक्सिन के लिए एक मैगनेट की तरह है. रात में सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेसवाश का इस्तेमाल चेहरे को अंदर तक क्लीन कर तरोताजा कर देगा. चारकोल फेसवाश से चेहरा साफ करने से स्किन में मौजूद गंदगी, तेल और धूल पोर्स से बाहर निकल जाएगी और स्किन साफ और हैल्दी हो जाएगी. फेयर स्किन: फेयर स्किन के लिए चारकोल का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. यह स्किन को अंदर तक साफ कर उसे मुलायम बनाता है. इस में ऐसे तत्त्व होते हैं, जो स्किन को हैल्दी तो बनाते ही हैं, साथ ही चेहरे की रौनक भी लौटाते हैं.

असल में चारकोल का मतलब कोयले से नहीं है. यहां बात हो रही है ऐक्टिवेटेड चारकोल की, जो लकड़ी और नारियल के शेल से बना बारीक पाउडर होता है और यह त्वचा के साथसाथ कई रोगों में भी बहुत कारगर है. हैल्दी और शाइनिंग स्किन के लिए हफ्ते में 1 बार चारकोल फेसमास्क का उपयोग करें. औयली स्किन वाली महिलाएं इस का उपयोग हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं.

अगर स्किन ड्राई है, तो फेस मास्क लगाने के बाद, मौइश्चराइजर लगाना न भूलें. पील औफ मास्क त्वचा पर लंबे समय तक रखने पर बुरा असर हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा फेस मास्क, जिस में त्वचा की तैलीय ग्रंथियों की सक्रियता कम होती है, उसे त्वचा पर लंबे समय तक लगा कर नहीं रखना चाहिए. इस से त्वचा की जरूरी नमी खत्म हो जाती है. अगर मास्क आप रात में लगाती हैं, तो इस का असर ज्यादा अच्छा होगा.

मिनी सिंह 

जब चेहरे पर दिखने लगे झुर्रियां

डिप्रेशन, प्रदूषण और हार्मोनल असंतुलन की वजह से समय से पहले एजिंग की समस्या होने लगती है. ऐसे में बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे से झुर्रियां ठीक करने के वादे तो बहुत करते हैं पर इनका आपकी त्वचा पर गहरा साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. ऐसे में आपकी किचन में मौजूद ये कुछ खास चीजें आपके चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों को महीने भर में बिना किसी साइड इफेक्ट के कम कर देगी.

नारियल

नारियल का दूध एंटीआक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो झुर्रियों को दूर रखता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए करीब आधा कप नारियल का दूध ले लें. इसके बाद अब इसे कौटन की मदद से अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इस उपाय को हफ्ते में तीन बार जरूर करें.

केला

केला स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण और विटामिन ए और बी त्वचा में निखार लाने में मदद करते हैं. इसके लिए एक पके केले को लेकर उसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाएं. पेस्ट बनाने के लिए इसमें दही मिला दें. इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रख दें. पेस्ट के सूखने पर उसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे की झुर्रियां कम होने लगी है.

आलू

आलू में मौजूद विटामिन सी त्वचा में कसाव बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए आधा आलू लेकर उसे कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें. फिर इसे कौटन की मदद से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगा लें. इस उपाय को रेगुलर करें. हफ्ते में 3 बार इस उपाय को करने से आप 1 महीने में ही खुद में बदलाव महसूस करने लगेंगी.

शहद

शहद एक नेचुरल स्वीटनर होने के साथ मौइश्चचराइजर का भी काम करता है. शहद ना केवल झुर्रियों को दूर रखता है बल्कि इसके एंटीआक्सीडेंट गुणों के कारण स्किन हेल्दी भी बनती है. इसके लिए कौटन की मदद से शहद को अपने चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाएं. सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

गुलाबी होंठ उड़ा दें होश, तो ऐसे बढ़ाएं उनकी खूबसूरती

चेहरे की सुंदरता में होंठों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है. होंठों की खूबसूरती को बढ़ा कर अपने व्यक्तित्व को आप और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं. प्राकृतिक तौर पर किसी के होंठ पतले होते हैं, तो किसी के मोटे, किसी का चेहरा भराभरा होता है, तो उस के होंठ चेहरे के अनुपात में काफी पतले होते हैं. इन कमियों को आप लिपस्टिक के जरीए दूर कर सकती हैं. लेकिन इस के लिए आप को लिपस्टिक के रंगों का चयन अपने व्यक्तित्व के हिसाब से करना आना जरूरी है.

लिपस्टिक के रंग का चुनाव चेहरे और होंठों की बनावट, शरीर और केशों का रंग, उम्र और किस तरह की ड्रैस आप पहन रही हैं, यह देख कर करना चाहिए. अगर आप को लिपस्टिक चुनने की समझ और उसे लगाने के तौरतरीकों के बारे में जानकारी नहीं है, तो लेने के देने पड़ सकते हैं. तब यह आप की सुंदरता को बढ़ाने के बजाय बिगाड़ भी सकती है. जब आप को लिपस्टिक लगानी हो तो उस से कुछ देर पहले थोड़ी सी रुई पर क्लींजिंग मिल्क लगा उस से होंठों को साफ करें. इस के बाद होंठों की आउटलाइन बना कर लिपस्टिक लगाएं.

अगर आप के होंठ पतले हैं और उन्हें सुडौल दिखाना है, तो उन्हें बाहर की तरफ से आउटलाइन करें और अगर आप के लिप्स मोटे हैं, तो अंदर की तरफ से लाइन खींचें. लिपस्टिक लिपब्रश से लगाना ही बेहतर रहता है, क्योंकि इस से उस के फैलने का डर नहीं रहता है और लिपस्टिक लगती भी एकसार है.

होंठों की सुंदरता

लिपस्टिक की मदद से न सिर्फ होंठों की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है, बल्कि इस से होंठों को मनपसंद आकार भी दिया जा सकता है. चेहरा छोटा होने पर ऊपर के होंठ पर गहरे रंग की लिपस्टिक तथा नीचे के होंठ पर थोड़े हलके रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए. इसी तरह चेहरा बड़ा होने पर ऊपर के होंठ पर हलके रंग की तथा निचले होंठ पर थोड़ी गहरी लिपस्टिक लगानी चाहिए.

हलके और गहरे रंग की लिपस्टिक एकसाथ लगाने से भी चेहरे पर निखार आ जाता है. होंठों पर हलके रंग की लिपस्टिक लगा कर अतिरिक्त लिपस्टिक को टिशू पेपर से छुड़ा लें और फिर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर थोड़ी सी वैसलीन या लिपग्लौस लगा लेने से होंठों में चमक आ जाती है. इस के अलावा अगर आप रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो रात को सोने से पहले होंठों पर वैसलीन लगाना न भूलें. इस के बाद सुबह उठने के बाद नियमित रूप से होंठों को अच्छी तरह साफ कर उन की घी, मलाई या जैतून के तेल से मालिश करें. 

लिपस्टिक का प्रयोग अवसर के अनुसार करना चाहिए. अगर आप औफिस जा रही हैं, तो हलके रंग की लिपस्टिक तथा किसी पार्टी में जाना हो तो गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करें. दिन के बजाय रात में गहरे रंग की लिपस्टिक अधिक अच्छी लगती है. लेकिन अधिक गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से पूर्व अपनी उम्र को भी ध्यान में रखना चाहिए. गहरे रंग की लिपस्टिक एक उम्र के बाद अच्छी नहीं लगती. इस के चुनाव में पहले परिधान पर भी ध्यान दें.

लिपस्टिक हमेशा अच्छे ब्रैंड की ही इस्तेमाल करें. सौंदर्य विशेषज्ञ पी.के. तलवार कहते हैं कि सस्ते ब्रैंड की लिपस्टिक से होंठ खराब हो जाते हैं. उन पर काले निशान पड़ जाते हैं और वे अपनी प्राकृतिक रंगत खो देते हैं. इस के अलावा रात को सोने से पहले लिपस्टिक को उतारना न भूलें. इस के लिए रुई में थोड़ा सा क्लींजिंग मिल्क लगा कर उस से होंठों को धीरेधीरे साफ करें. फिर थोड़ी सी मलाई में नीबू का रस मिला कर होंठों की धीमेधीमे मालिश करें.

मिनटों में बनाएं ये 3 खूबसूरत नेलआर्ट

नाखूनों की सजावट ना केवल आपके हाथों को सुंदर दिखाती है बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाती है. आजकल शादी-पार्टी से लेकर आफिस में भी नेल आर्ट बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये आपको कूल लुक देते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही ‘नेल आर्टस’ पर, जिन्हें आप मिनटों में घर पर ही बना सकती हैं.

पहली डिजाइन

काले चटक रंग और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. इसके बाद काली नेलपालिश को बेस कोट की तरह अपने नाखूनों पर लगा लें. जब यह सूख जाए तो बीच वाली ऊंगली पर एक लाईन में अलग-अलग रंगों से डौट्स रखें. वहीं दूसरी ऊंगलियों पर कुछ दो या तीन डौट्स रखें. सूख जाने पर इसके उपर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगा लें.

दूसरी डिजाइन

अब दूसरा नेलआर्ट बनाने के लिए गुलाबी, ट्रांसपेरेंट और ग्लिटर नेलपालिश लें. नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लगाकर सूखने दें. सूखने पर काले रंग से नेलआर्ट टूल या सेफ्टी पिन की मदद से बारीक लाइन खींचे. गुलाबी रंग से उस लाइन के दायीं ओर दो सुंदर पत्तियां बनाएं. काले रंग से पत्तियों की आउट लाइन बनाएं. पत्तियां सूख जाएं तो उनपर ग्लिटर नेलपालिश लगाएं. ये आपके नाखूनों पर बेहद जचेंगी.

तीसरी डिजाइन

इसके लिए पांच चटक रंग की नेलपालिश, पुराना टूथ ब्रश, काली और ट्रांसपेरेंट नेलपालिश लें. अब अपने पांचों नाखूनों पर अलग-अलग रंग की नेल पालिश लगा लें. सूखने पर एक प्लेट में इनसे अलग रंग की नेल पालिश लें. टूथ ब्रश में इन नेलपालिश को लगाकर बारी-बारी से हर एक नाखून पर स्प्रे करें. नेलपेंट अगर आसपास की स्किन पर लग जाए तो इसे रिमूवर की मदद से छुड़ा लें. आखिर में ट्रांसपेरेंट नेल पालिश से फिनिशिंग दें.

आप चाहे तो इसी तरह और भी कई नए डिजाइन के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं.

पाएं गुलाबों सी कोमल त्वचा

प्यार का प्रतीक माने जाने वाले गुलाब से न सिर्फ आप अपने प्रियतम को प्रपोज कर सकती हैं बल्कि आप इस से अपना रंगरूप भी निखार सकती हैं. अगर आपको अपना रंग रूप निखारना है और आप गुलाब सी कोमल स्किन पाने की चाहत रखती हैं तो आपकी इस इच्छा को पूरा करने में गुलाब काफी मददगार साबित हो सकता है. चलिए फिर आपको ज्यादा इंतजार कराएं बिना हम आपको गुलाब से कोमल त्वचा पाने का अचुक उपाय बताते हैं.

– गुलाब की पत्तियों को कुछ घंटे तक धूप में सुखा कर पानी में उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तब इसे छान कर एक बोतल में रख लें. इस प्राकृतिक टोनर को फ्रिज में रखें और दिन में 2 बार रूई की मदद से स्किन टोन करें.

– होंठों की रंगत को गुलाबी करने के लिए मलाई में गुलाब की पंखडियां मिलाएं और इस पेस्ट को लिप पैक की तरह अपने होंठों पर रात में सोने से पहले लगाएं. सुबह उठ कर लिप्स को पानी की मदद से साफ करें. इस पैक में शामिल मलाई से लिप्स पोषित होंगे तो वहीं गुलाब की लालिमा से खिल भी उठेंगे.

– आंखों को चमकदार बनाने और उन की थकान दूर करने के लिए आप रूई को गुलाबजल में भिगो कर उस का प्रयोग आंखों के ऊपर भी कर सकती हैं. यह आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है.

– गुलाब में मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को दूर करने में लाभदायक होते हैं. इन पत्तियों से त्वचा की जलन दूर होती है और रैडनैस भी कम होती है. इस की पत्तियों को पानी में भिगोएं और पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से मुंह धो लें. बेहतर परिणाम के लिए ऐसा हफ्ते में 3 बार करें.

– ड्राई स्किन है तो गुलाब की पत्तियों को दूध में भिगो कर पेस्ट बनाएं. फिर इस में थोड़ा सा शहद मिला कर फेस पर लगाएं. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से फेसवाश कर लें.

– गुलाब जल की खासीयत है कि इस का प्रयोग हर प्रकार की स्किन यहां तक कि सैंसिटिव स्किन पर भी किया जा सकता है.

– गुलाब की पत्तियों का प्रयोग नहाने के पानी में भी किया जा सकता है. इस के लिए नहाने के पानी में रात भर गुलाब की पत्तियां डाल दें और सुबह इस से एरोमैटिक बाथ करें. ऐसा करने से पूरा दिन फ्रैशनैस बनी रहेगी और आप से भीनीभीनी खुशबू भी आती रहेगी.

– पानी में गुलाब की पंखडि़यां डाल कर उस में अपने पैरों को डाल कर भिगो दें. इस से पैरों को न केवल आराम मिलता है बल्कि उन की सुंदरता में भी निखार आता है.

40 के बाद भी रहें खिलीं खिलीं

महिलाएं अक्सर खुद को सुंदर देखना चाहती है लेकिन कुछ महिलाओं को लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ उनका चेहरा खूबसूरत नहीं दिखेगा. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो परेशान होने की बात नहीं क्योंकि आप अपनी उम्र के हिसाब से मेकअप कर खुद को जवां दिखा सकती हैं. उम्र बढ़ने के साथ आपकी स्किन में कुछ बदलाव आ सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खूबसूरत नहीं दिखेंगी. आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए स्वस्थ आहार और व्यायाम करें. इसके साथ आप मेकअप से भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं इसीलिए यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स की जानकारी को साझा करेंगे, जो आपको जवानों जैसी खुबसूरती देने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं-

  1. प्राइमर

प्राइमर आपकी स्किन को सॉफ्ट और फ्लैट करता है जिससे आप इसके ऊपर प्रोडक्ट लगाएं तो वह अपनी जगह पर टिके रहे और बेहतर दिखे. यह छिद्रों की उपस्थिति को कम और आपकी स्किन की रंगत को एक समान करता है. आपको ऐसा प्राइमर चुनना चाहिए जो आपकी स्किन के लिए हेल्दी हो जिसमें ग्लिसरीन, एलोवेरा जैसे पौष्टिक और हाइड्रेटिंग गुणों वाले तत्व शामिल हो.

2. फाउंडेशन

फाउंडेशन आपके चेहरे के दाग, धब्बों झुर्रियों को छुपाने के लिए काफी जरूरी होता है इसलिए फाउंडेशन के साथ कोई समझौता न करें. ऐसे फाउंडेशन को चुने जो आपकी स्किन टोन को इवन और सॉफ्ट बनाता है.

3. कंसीलर

कंसीलर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, दाग, धब्बे को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपके चेहरे की थकान को भी कम किया जा सकता है. कंसीलर का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें की यह आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और बैलेंस रखें. कंसीलर का लॉन्ग लास्टिंग होना आपका मेकअप के लिए बेहद जरूरी है.

4. ब्लश

ब्लश का इस्तेमाल करना आपकी डेली लाइफ के लिए बेहद आवश्यक है. यह आपकी स्किन को शाइनी बनाता है. गुलाबी रंग सभी स्किन टोन के लिए अच्छा रहता है इसीलिए ज्यादातर महिलाएं गुलाबी रंग के ब्लश का ही इस्तेमाल करती हैं. अगर आप मेकअप कम इस्तेमाल करती हैं तो भी ब्लश लगाना ना भूले.

5. आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो

अगर आप हमेशा थके हुए दिखते हैं तो आपको आंखों के मेकअप पर ध्यान देना चाहिए जिसके लिए आईलाइनर, मस्कारा,आईशैडो का उपयोग करें. आईशैडो का चुनाव करते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें. मस्कारा लगाते वक्त अपनी आंखों की पलकों को कर्ल करें.

6. लिपस्टिक

लिपस्टिक आपके लुक को निखारने का सबसे अच्छा तरीका होती है. लिपस्टिक से आपके चेहरे पर अलग ही चमक होती है इसलिए लिपस्टिक का कलर ऐसा चुने जो आपकी स्किन टोन के लिए परफेक्ट हो. लिपस्टिक को लगाने से पहले अपने होठों पर लिप बाम जरूर लगाए. हाइड्रेटेड और लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक आपके अट्रैक्टिव लुक को पूरा दिन बनाए रखती है.

क्या आपको भी होते हैं वैक्सिंग के बाद दाने, तो राहत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

महिलाएं अक्सर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं. चेहरे के क्लीनअप से लेकर वैक्सिंग तक महिलाओं के लिए जरूरत बन गया है. वैक्सिंग करने से आपकी स्किन सॉफ्ट होती है लेकिन कई बार वैक्सिंग से आपकी स्किन पर दाने निकल सकते हैं. यह दाने दर्द रहित हो सकते हैं लेकिन फिर भी इन दानों को अनदेखा करना आपकी भूल हो सकता है इसीलिए यहां हम आपको इन दानों से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे तो देर किस बात की है आईए जानते हैं-

  1. एलोवेरा

वैक्सिंग के बाद निकले दाने बैक्टीरियल इनफेक्शन के कारण हो सकते हैं और एलोवेरा को बैक्टीरियल इंफेक्शन के खिलाफ लड़ने में सहायक माना जाता है इसीलिए एलोवेरा इन दानों के बचाव में सहायक माना जाता है.

आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने की विधि-

  • एलोवेरा को काटकर इसका जेल निकाल लें और वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा पर रात भर के लिए लगा रहने दे.
  • बचे हुए जेल को बाउल में निकाल कर किसी ठंडे स्थान पर रख लें और उसे रोजाना रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें.

2. टी-ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल को वैक्सिंग के बाद दानों के लिए काफी अच्छा तरीका माना जाता है. इसमें एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल होते हैं जो सूजन और दानों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं.

आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने की विधि-

  • सबसे पहले टी ट्री ऑयल की दो बूंदों के साथ एक चम्मच ओलिव ऑयल को अच्छी तरह मिला लें.
  • अब इस मिश्रण से दानों वाली त्वचा पर 1 से 2 मिनट तक मालिश करें.
  • आप इसे रात भर के लिए लगा रहने दे.
  • आप इसका इस्तेमाल रोजाना दो से तीन बार कर सकती हैं.

3. सेब का सिरका

वैक्सिंग के बाद दानों को ठीक करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.  सेब के सिरके में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दानों को काम करने में मदद कर सकते हैं. इसमें एसिडिक भी होता है इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई है या त्वचा पर घाव है तो इसका इस्तेमाल न करें.

आईए जानते हैं इस्तेमाल करने की विधि-

  • सब के सिरके को पानी में मिलाकर कॉटन से अपनी प्रभावी त्वचा पर लगे और सूखने के बाद इसे अच्छे से धो लें.
  • आप इस प्रक्रिया को दिन में एक या दो बार कर सकती हैं.

4. नारियल का तेल

नारियल में मौजूद फेनोलिक एसिड और पॉलीफेनोल एंटीबैक्टीरियल की तरह काम कर सकते हैं इसीलिए नारियल के तेल को वैक्सिंग के बाद दानों से बचने के लिए एक कारगर उपाय माना है.

  • वैक्सिंग के बाद अपनी स्किन को क्लींजर से साफ करें और उसके बाद नारियल का तेल लगाएं.
  • इसे लंबे समय तक त्वचा पर रहने दे.
  • आप इसका इस्तेमाल रोजाना नहाने से पहले कर सकती

आपकी स्किन के लिए चंदन का पेस्ट है बेहद चमत्कारी

आपने चंदन के पेड़ के बारे में तो सुना ही होगा, यह बहुत सुगंधित होता है.  चंदन का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा-पाठ के लिए किया जाता है. यह काफी महंगा होता है इसीलिए इसकी तस्करी भी की जाती है. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में इतना ही पता होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंदन बेहद लाभकारी होता है जो पुराने समय से ही औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है. इसी के साथ ही यह आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. यहां हम आपको चंदन के पेस्ट से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे तो आईए जानते हैं इसके फायदो के बारे में-

  1. प्राकृतिक चमक देता है

चंदन का पेस्ट आपकी सुंदरता को निखार सकता है. यह स्किन के डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है.

एक्ने और पिंपल को दूर करता है- चंदन में एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण यह चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और ब्रेकआउट से बचाता है.

2. स्किन को सनबर्न से बचाता है

अगर आप अधिक धूप में रहते हैं तो यह आपकी स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है और ठंडक देता है.

3. जवां चेहरे के साथ ग्लोइंग स्किन

चंदन का पेस्ट लगाने से आपकी त्वचा में कसावट आती है. यह रिंकल्स को कम करता है और आपकी स्किन को जवानों जैसी ग्लोइंग बनाए रखता है.

4. एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है

चंदन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और ब्लैकहेड्स, एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करता है.

कैसे बनाए चंदन का पेस्ट

चंदन का पेस्ट घर पर बनाना बेहद आसान होता है आईए जानते हैं-

सामग्री

दो चम्मच चंदन का पाउडर

दो चम्मच गुलाब जल

कुछ बंदे बादाम तेल

स्टेप 1- एक बाउल में इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना ले.

स्टेप 2- इसके बाद चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लें. इस पेस्ट को आंखों के आसपास के एरिया को छोड़कर चेहरे पर अच्छे से लगा ले. इसके 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें और मॉइश्चराइज करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें