ऐसी है ‘कार्तिक-नायरा की बेटी , मिलिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नई ‘अक्षरा’ प्रणाली राठौर से

पिछले बारह वर्षों से भी अध्किा समय से ‘‘स्टार प्लस’’ पर प्रसारित हो रहा राजन शाही का अति लोकप्रिय सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’ अब लंबा लीप लेने जा रहा है.इस बार सीरियल की कहानी कुछ वर्ष आगे बढ़ने के साथ ही कई किरदारों के कलाकार भी एकदम नए आ जाएंगे. मसलन- अब तक हिना खान,अक्षरा के किरदार में नजर आ रही थीं, लेकिन लीप के बाद अक्षरा के किरदार में प्रणाली राठौर नजर आने वाली हैं.

सर्वाधिक लोकप्रिय व लंबे समय से प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ से जुड़ने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘सर्वाधिक सफल सीरियल की विरासत को आगे ले जाना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैं जिस सीरियल को देखते हुए बड़ी हुई हूं,उसी का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात हैं. हिना खान से प्यार करने से लेकर सीरियल के सार को समझने तक, यह एक ऐसा एहसास है जिसे मैं सरल शब्दों में परिभाषित नहीं कर पाऊंगी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- तेजो और फतेह की जिंदगी में एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, Udaariyaan में आएगा नया ट्विस्ट

प्रणाली की अक्षरा मस्ती पसंद है और सकारात्मकता से भरी है,जो उसके विचारों और भावनाओं में झलकती है.वह अपने परिवार से प्यार करती है और जरूरत पड़ने पर गोली भी खा सकती है.वह कहती हैं-“मैं चरित्र से इतना संबंधित हूं कि मुझे तुरंत जिस तरह से लिखा गया है उससे प्यार हो गया. साथ ही, असल जिंदगी में भी मैं अक्षरा की तरह ही फ्री-स्पिरिटेड हूं.मुझे अपने परिवार से प्यार है. वह वही हैं जिन्होंने मुझे और इसके माध्यम से समर्थन दिया है.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

राजन शाही और निर्देशकों कुट प्रोडक्शन की टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए वह कहती हैं-“राजन सर के साथ काम करना एक खुशी की बात है.क्योंकि हम सभी को उनके अनुभव से सीखने को मिलता है.जिस तरह से वह हमारा समर्थन करते हैं, बताते हैं कि चीजें बिल्कुल शानदार हैं.कंटेंट किंग है और वह दर्शकों की नब्ज को भी अच्छी तरह समझते हैं.इन दिनों बदलाव का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण है कि दर्शक भी बुद्धिमान कथाओं को स्वीकार करने और उम्मीद करने के लिए तैयार हैं जहां से वह वापस लेने के लिए कुछ लेते हैं. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’एक मानवीय मूल्यों और रिश्तों का प्रतीक है.और राजन शाही अपनी कुरकुरी कहानी के लिए जाने जाते हैं.इससे सहमति जताते हुए प्रणाली राठौर कहती हैं-‘‘रिश्ते और मानवीय मूल्य इस ग्रह पर दो सबसे मूल्यवान चीजें हैं और मेरा मानना है कि हम एक ऐसे उद्योग में हैं,जो हमारी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है.राजन सर जो कुछ भी करते हैं,उसमें उस्ताद हैं.क्योंकि वह कहानी के हर विवरण में आते हैं और प्रत्येक विवरण को स्वयं परिष्कृत करते हैं.मुझे लगता है कि यह सब उन्हें आज हमारे उद्योग में सबसे अच्छे श्रोताओं में से एक बनाते हैं.’’

ये भी पढ़ें- आदित्य से दूर होने का फैसला करेगी Imlie, मां के साथ मिलकर मालिनी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रेम त्रिकोण और सीरियल के शीर्षक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रणाली कहती हैं-“मुझे लगता है कि प्रेम त्रिकोण कहानी को वास्तव में दिलचस्प बनाते हैं. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि किसी भी चीज के प्रति प्यार शुद्ध होना चाहिए और जो ऐसा महसूस करता है वह विजयी होता है.जहां तक शीर्षक का सवाल है, मुझे लगता है कि यह सवाल है कि हम सभी को खुद से पूछना चाहिए कि आप अपने जीवन में जो रिश्ता कमाते हैं, वह आपके और साथी व्यक्ति के लिए क्या मायने रखता है. मुझे लगता है कि जब हम इसका उत्तर जान लेंगे, तो दुनिया मानव जाति के लिए एक बेहतर जगह होगी.‘‘

लीप के बाद ऐसी होगी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कहानी, देखें नया प्रोमो

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 8 साल का लीप हो चुका है. जहां सीरत और कार्तिक की कहानी खत्म हो चुकी है तो वहीं दोनों के बच्चे अक्षरा और आरोही भी बड़ी हो चुकी हैं. वहीं सीरियल का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसके बाद सीरियल की अपकमिंग कहानी की झलक मिल रही है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल का नया प्रोमो…

नई कहानी की दिखी झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)

हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अक्षरा, आरोही और नए लीड एक्टर की झलक देखने को मिल रही है. प्रोमो में जहां आरोही और अक्षरा की बौंडिग देखने को मिल रही है तो वहीं नए लीड एक्टर के रोल में हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा को हर्षद अपना दिल दे बैठता है. लेकिन आरोही अपना प्यार पाने के लिए बेताब नजर आ रही है. हालांकि देखना होगा कि सीरियल में कैसी होगी इन तीनों के रिश्ते की कहानी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

ये भी पढ़ें- पूरे परिवार के सामने बा करेगी अनुज की बेइज्जती, Anupama उठाएगी ये कदम

अक्षरा को पता चलता है सच

सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों आरोही को अक्षरा बेहद प्यार करती दिख रही है. लेकिन लीप के बाद अक्षरा को सीरत के सगी मां ना होने की बात पता चल जाती है. वहीं अक्षरा इस बात से बेहद परेशान नजर आती है और वो आरोही को ये बात बताती है. लेकिन आरोही पूरे परिवार को सच बता देती है, जिसके चलते सभी घरवाले परेशान हो जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

बता दें, हाल ही में सीरत यानी शिवांगी जोशी और कार्तिक यानी मोहसिन खान ने अपनी शूटिंग खत्म की है. वहीं खबर है कि दोनों इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: करण-तेजस्वी ने कही दिल की बात, फैंस हुए खुशी से पागल

YRKKH: ऐसा होगा कार्तिक-नायरा का आखिरी मिलन, सामने आया प्रोमो

टीवी का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. वहीं अब सीरियल मे एक बार फिर नए किरदार नजर आने वाले हैं. वहीं कुछ किरदार सीरियल को अलविदा कहने वाले हैं, जिनमें नायरा- कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का नाम भी शामिल है. वहीं मेकर्स के नए प्रौमो ने इस बात पर मोहर लगा दी है. आइए आपको दिखाते हैं सीरियल के नए प्रोमो की झलक…

नायरा-कार्तिक का होगा मिलन

हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने एक नया प्रौमो रिलीज किया है, जिसमें नायरा से कार्तिक का मिलन होता नजर आ रहा है. वहीं दोनों नए पीढ़ी के आने की बात भी करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखकर फैंस बेहद खुश हैं. वहीं इंतजार कर रहे हैं कि कब सीरियल के नए किरदारों की एंट्री होगी. हालांकि नायरा-कार्तिक की जोड़ी खत्म होने से सभी बेहद दुखी भी हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य और Imlie को करीब आते देख मालिनी चलेगी नई चाल, होगी नई एंट्री

ऐसे होगी कार्तिक की कहानी खत्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@gum.h.kisi.ke.pyar.mai)

खबरों की मानें तो सीरत को लेकर मुकेश से लड़ाई होने के चलते कार्तिक के गहरी चोट लग जाती है और उसे अस्पताल में एडमिट कराना पड़ता है. वहीं चोट गहरी होने के कारण औपरेशन की नौबत आ जाती है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक का औपरेशन होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होगा. वहीं उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी औऱ कार्तिक की जान चली जाएगी.

बता दें, सीरियल में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है. वहीं खबरों की मानें तो नई एंट्री के लिए टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणति का नाम भी शामिल है. हालांकि अब देखना है कि ये नई कहानी दर्शकों को कितना पसंद आएगी और क्या वह नायरा-कार्तिक की जगह नई जोड़ी को दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- अनुज को Anupama की कठपुतली कहेगा वनराज तो पाखी का बढ़ेगा गुस्सा

फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

स्टार प्लस (Star Plus) का पौपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है, जिसकी वजह कार्तिक यानी मोहसिन खान और सीरत यानी शिवांगी जोशी की शो से अलविदा होने के चलते है. वहीं खबरे हैं कि शो से जुड़ने वाली स्टारकास्ट भी चुन ली गई है, जिसमें बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) का नाम भी शामिल है. लेकिन आज हम प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के किसी शो की नहीं बल्कि उनके लुक्स की बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं. ये लुक्स आपके फैशन पर चार चांद लगा देंगे. तो आइए आपको बताते हैं प्रणाली राठौर (Pranali Rathod) के फेस्टिव लुक्स की झलक…

नायरा को देती हैं टक्कर

सीरत हो या नायरा हर रोल में शिवांगी जोशी ने अपने फेस्टिव लुक्स से फैंस का दिल जीता है. लेकिन बैरिस्टर बाबू की सौदामिनी यानी प्रणाली ठाकुर का भी फैशन किसी से कम नही हैं. हौट अवतार से लेकर इंडियन लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. उनका हर लुक फैंस को इंस्पायर करता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

लहंगे में जीता फैंस का दिल

हाल ही में प्रणाली ठाकुर अपना लहंगा फ्लौंट करती नजर आईं थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ग्रीन कलर का लहंगा पहने प्रणाली अपनी अदाओं से फैंस को दिवाना बनाती नजर आईं थीं. उनका लुक देख फैंस प्यार कमेंट्स की बरसात करने लगे थे.

साउथ इंडियन लुक में लगती हैं कमाल


फेस्टिव सीजन में हर कोई नया नया लुक ट्राय करता है और अगर आप भी फेस्टिव सीजन में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो प्रणाली ठाकुर का साउथ इंडियन लुक ट्राय करना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

इस कारण मां ना बनने का फैसला लेगी सीरत, कार्तिक को पता चलेगा प्रैग्नेंसी का सच

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी आए दिन नया मोड़ लेकर आती हैं. वहीं जल्द ही सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, हाल ही में सीरत को बौक्सिंग करते वक्त बेहोश होते हुए दिखाया गया था, जिसके चलते अब कहानी में सीरत की प्रैग्नेंसी की खबर फैंस को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

दादी होती हैं नाराज

सीरियल में अब तक आपने देखा कि जन्माष्टमी के दौरान सीरत गलती से गणेश जी की मूर्ति बना देती है, जिसके चलते पूरा परिवार गुस्से में नजर आता है. वहीं दूसरी तरफ सीरत, कार्तिक के बच्चों को गलती पर डांटती है. लेकिन दादी उससे नाराज हो जाती है कि उसने क्यों बच्चों पर गुस्सा किया.

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार

सीरत लेगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत डौक्टर के पास जाएगी और उसे अपनी प्रैग्नेंसी के बारे में पता चलेगा, जिसके बाद वह बेहद खुश होगी. लेकिन घर पहुंचते ही वह देखेगी की कार्तिक की चाची और उसकी मां दोनों आपस में सीरत के बच्चों पर गुस्सा करने की बात कह रहे होंगे. वहीं ये भी कहेंगे कि सीरत उनकी सौतेली मां है इसलिए उसने डाटा  और अगर उसका खुद का बच्चा हो जाएगा तो वह बच्चों को प्यार नही दे पाएगी. इसलिए सीरत अपनी प्रैग्नेंसी की बात छिपाती नजर आएगी.

कार्तिक जानेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रैग्नेंसी को लेकर परेशान सीरत को देख कार्तिक उससे सवाल पूछेगा. दरअसल सीरत मां बनने वाली है, जिसके चलते वह चाहती है कि कि ये बात किसी को भी पता ना चले. इसी के चलते कार्तिक परेशान हो जाएगा और पूरी बात जानने की कोशिश करेगा. वहीं सच पता लगने पर वह सीरत को प्रैग्नेंसी ना छिपाने के लिए कहेगा.

ये भी पढ़ें- हर औरत के लिए फेमेनिजम की अपनी परिभाषा होती है- किट्टू गिडवाणी

YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से फैंस का दिल जीतता रहा है. वहीं कार्तिक और नायरा की जोड़ी आज भी फैंस के दिलों पर राज कहती है. लेकिन अब कार्तिक और सीरत को भी फैंस अपना चुके हैं, जिसके चलते वह सीरियल में दोनों का रोमांस देखने को बेताब हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में फैंस का ये सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

कार्तिक का टूटा था दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

अब तक आपने देखा कि कार्तिक (Mohsin Khan) एक अंगूठी पकड़कर घुटनों पर बैठकर सीरत (Shivangi Joshi) को स्टाइलिश तरीके से प्रपोज करता है, जिसे सीरत ने ठुकरा दिया और कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती, जिसके चलते कार्तिक टूट जाता है. लेकिन दिल ही दिल में वह कार्तिक से प्यार करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kaira.1210 (@kaira.1800)

ये भी पढें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

सीरत करेगी प्यार का इजहार

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरत, कार्तिक से दूर जाने का फैसला करेगी. लेकिन रास्ते में पहुंचते ही उसे अपने प्यार का इजहार होगा. वहीं कार्तिक चोरी छिपे ड्राइवर के भेस में वह सीरत को छोड़ने जाएगा. लेकिन सीरत को रोते हुए देखेगा और उसके सामने आ जाएगा. जहां सीरत उससे अपने दिल की बात कहेगी और घुटनों पर बैठकर कार्तिक से प्यार का इजहार कहेगी और उसे I Love You कहेगी.

सीरत-कार्तिक की होगी शादी


दूसरी तरफ कार्तिक और सीरत घर पहुंचेंगे जहां दादी दोनों की शादी धूमधाम से करने का ऐलान करेगी. वहीं सीरियल में एक बार फिर बड़ी वेडिंग देखने को मिलेगी, जिसके साथ फैंस को सीरत और कार्तिक का रोमांस देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य को लगेगी गोली, बुरा होगा Imlie और मालिनी का हाल

‘ये रिश्ता…’ में हुई रणवीर की मौत, सीरत-कार्तिक पर लगा ये बड़ा इल्जाम

स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर दर्शकों के दिल में राज करने के लिए तैयार हैं. जहां बीते दिनों सीरियल के सेट से रणवीर यानी करण कुंद्रा के फेयरवेल की फोटोज वायरल हुई थीं. तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में रणवीर की मौत का ट्विस्ट भी दिखाया जाएगा. इसी बीच मेकर्स सीरियल में कार्तिक-सीरत की जिंदगी में नया तूफान लाने की तैयारी में हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

कार्तिक-सीरत की हुई लड़ाई

अब तक आपने देखा कि जहां रणवीर की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है तो वहीं कार्तिक-सीरत के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल, सीरत, कार्तिक पर आरोप लगाती है कि उसने रणवीर की हेल्थ के बारे में उसे नहीं बताया, वरना वो उसे बचा लेती. हालांकि कार्तिक, रणवीर से किया वादा निभा रहा था, जिसके कारण वह सच सीरत को नही बता पाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivinx.heart (@shivinx.heart)

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

रणवीर की हुई मौत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin × Shivangi (@_kaira_my_love)

दूसरी तरफ रणवीर अपनी आखिरी सांस लेने से पहले कार्तिक से वादा करने को कहता है कि वह सीरत का साथ हर कदम पर देगा और उसका ख्याल रखेगा. इसके बाद रणवीर की मौत हो जाती है और सीरत टूट जाती है. वहीं कार्तिक, रणवीर से किए वादे को भुला नहीं पाता.

सीरत को पड़ा थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❥ғᴀɴɢɪʀʟ🎀 (@kairaz.ishq)

रणवीर की मौत के बाद जहां पूरा परिवार सदमे में है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसकी मां का गुस्सा सीरत और कार्तिक पर देखने को मिलेगा. दरअसल, रणवीर की मां रोते हुए सीरत को थप्पड़ मारते हुए कहेगी कि पहले उसने मेरे बेटे को घर से अलग कर दिया और फिर दुनिया से, जिसे सुनकर कार्तिक कहेगा कि हम आपका दर्द नही समझ सकते. पर रणवीर की मां सीरत और कार्तिक पर इल्जाम लगाएगी कि दोनों के गंदे इरादों ने उनके बेटे को छीन लिया.

ये भी पढ़ें- काव्या-पाखी की क्लास लगाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर

बीते दिनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रणवीर के रोल में करण कुंद्रा की सीरत औऱ कार्तिक की लाइफ में एंट्री हुई थी, जिसके कारण फैंस का गुस्सा देखने को मिला था. वहीं कई बार करण कुंद्रा को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें करण कुंद्रा का फेयरवेल मनाया जा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

ट्विस्ट के चलते रणवीर की हुई छुट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shivangijoshi18 (@kair.a3035)

हाल ही में खबरें थीं कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द नये ट्विस्ट के चलते करण कुंद्रा की छुट्टी हो जाएगी. इसी बीच सीरियल के सेट से वायरल फोटोज में करण कुंद्रा केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मोहसिन खान और शिवांगी जोशी उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ‘जिंदगी की महक’ फेम एक्टर सिद्धार्थ सिपानी, फोटोज वायरल  

सेट पर मनाया करण कुंद्रा का फेयरवेल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by khushi (@sh.ivi9056)

दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने अब रणवीर के ट्रैक को खत्म करने का फैसला लिया है, जिसके चलते करण कुंद्रा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं उनके सीरियल से निकलने की खबर से जहां फैंस दुखी हैं तो दूसरी तरफ नायरा कार्तिक के फैंस दोनों के बीच रोमांस देखने के लिए बेताब हैं.

बता दें, अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रणवीर (Karan Kundrra) अपनी बीमारी की सच्चाई कार्तिक को बताते हुए उसे सीरत (Shivangi Joshi) को फिर से अपनाने के लिए कहेगा, जिसे सुनकर कार्तिक हैरान रह जाएगा. हालांकि बीमारी के चलते जब रणवीर की तबीयत खराब होगी तो वह कार्तिक से उसकी आखिरी इच्छा के तौर पर सीरत की जिम्मेदारी लेने के लिए कहेगा. देखना होगा कि कार्तिक का क्या फैसला होगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया परेशान तो समर ने ऐसे लिया बदला

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण कुंद्रा शूटिग साथ कर रहे हैं ये काम

टीवी सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’फेम अभिनेता करण कुंद्रा हाल ही में एक एनजीओ के साथ हाथ मिलाकर कोविड-राहत कार्यो के काम में जुटे हुए हैं,तो वहीं लॉक डाउन व कोरोना महामारी के बीच अपने इस सीरियल की लगातार शूटिंग करते हुए वह अपने दर्शकों व प्रशंसकों के मनोरंजन धर्म को निभाने को भी बाखूबी अंजाम दे रहे हैं. महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान उन्होंने शूटिंग करने से एक भी दिन परहजे नहीं किया.यह करण कंुद्रा का अपने काम के प्रति समर्पण भावना का प्रतीक भी है.

करण कुंद्रा सीरियल‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’की पूरी टीम व क्रू मेंबर के साथ गुजरात सीमा पर सिलवासा में शूटिंग के दौरान कोविड -19 की सभी आवश्यक सावधानी बरतने पर भी ध्यान दे रहे है.यूनिट में हर कोई बायो बबल में रहा है. वह सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर हैं और वहां के एक रिसॉर्ट में शूटिंग में व्यस्त हैं.इस तरह करण अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहने की कोशिश कर रहे हैं,जो इस लॉकडाउन के दौरान घर पर फंसे हुए हैं और कहीं बाहर जाने में असमर्थ हैं. वह सीरियल के माध्यम से अपने प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- अनुपमा पर फूटेगा काव्या का गुस्सा, घरवालों के सामने करेगी वनराज की बेइज्जती

अपने काम के प्रति करण कुंद्रा के समर्पण की सराहना की जानी चाहिए. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे वह लगभग 4 दिनों से बिना नेटवर्क के फंसे हुए थे क्योंकि वह सीमा के बहुत करीब शूटिंग कर रहे थे और आसपास कोई सेलफोन टावर नहीं थे.इस पर  उन्होंने कहा था, “हम गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग कर रहे थे और चक्रवात के कारण हमारे पास बहुत खराब नेटवर्क था. हमने लगभग 4 दिनों के लिए लगभग सभी संचार खो दिए थे. मैं अपने माता-पिता से भी कॉन्टैक्ट कर नही सका था.‘‘

करण कुंद्रा कहते है ‘‘पिछले कुछ समय से सिलवासा के बाहर गुजरात सीमा के आसपास शूटिंग हो रही है. हम सभी बायो-बबल में रह रहे हैं और सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. बाहर भी ज्यादा लोग नहीं हैं. यहां सेल फोन नेटवर्क वास्तव में कमजोर हैं और कई बार हम किसी से भी संपर्क नहीं कर पाते हैं, यहां तक कि अपने माता-पिता से भी नही. हम सभी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि यह सीरियल बिना बाधा के प्रसारित होता रहे और लोग, जो महामारी के दौरान घर पर फंसे हुए हैं, उनके जीवन में कुछ आनंद भर सके.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये भी पढ़ें- Shilpa Shetty ने कुछ इस अंदाज में मनाया 46वां बर्थडे, देखें फोटोज

सीरियल की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद करण कुंद्रा ने इस कोविड -19 महामारी में लोगों की मदद करने के लिए उदय फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने वेलनेस किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और यहां तक कि कोविड -19 से संबंधित दवाओं के साथ लोगों की मदद की.

सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

 स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Ka Kehlata Hai) में जल्द ही सीरत  (Shivangi Joshi) और रणवीर (Karan Kundrra) की शादी होने वाली हैं, जिसकी तैयारियां कार्तिक करता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल में शादी की रस्मों का भी शुभारंभ हो गया है, जिसकी फोटोज इन दिनों फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सीरत-रणवीर की हल्दी सेरेमनी की खास फोटोज…

सीरत और रणवीर की हुई हल्दी

अपकमिंग एपिसोड में सीरत और रणवीर की शादी की रस्में शुरु हो जाएंगी, जिसमें कार्तिक जमकर मस्ती करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, संगीत के बाद सीरियल में हल्दी सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा, जिसमें रणवीर और सीरत के हल्दी लगेगी. वहीं कार्तिक भी इस हल्दी सेलिब्रेशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता दिखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA (@kaira1826__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंचे ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira182614

हल्दी में होगा अपशकुन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kaira lover (@shivinology.10)

दरअसल, सीरत और रणवीर की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक दोनों को गले लगाकर फोटोज क्लिक करवाता नजर आएगा. इस दौरान सीरत की हल्दी कार्तिक को लग जाएगी, जिसके बाद कार्तिक की चाची बवाल कर देगी. हालांकि इन सबसे अलग पूरा परिवार मस्ती करता नजर आएगा, जिसका सबूत सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज से लगाया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivin (@mohsin_shivangi_26_18)

रणवीर के पिता करेंगे शादी रोकने की कोशिश

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो रणवीर के पिता यानी नरेंद्र चौहान को सीरत और रणवीर की शादी के बारे में पता लग गया है, जिसके चलते वह हर कदम पर कोशिश कर रहा है कि दोनों की शादी रुकवा दें. हालांकि कार्तिक उसकी सारी चालों को नाकामयाब करने में लगा हुआ है. लेकिन आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या रणवीर के पिता अपनी चालों में कामयाब होंगे और क्या सीरत सच में रणवीर से शादी करेगी या कार्तिक के साथ अपना रिश्ता जोड़गे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi _momo_my world (@durga.rohini)

ये भी पढ़ें- सीरत की शादी में रणवीर संग जमकर डांस करेगा कार्तिक, वीडियो वायरल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें