कानूनी दांव-पेंच में बुरे फंसे किंग खान के बेटे Aryan Khan

2 अक्तूबर को अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan ) को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) मामले में एनसीबी (NCB) (नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो) ने गिरफ्तार किया. मामले में आर्यन के अलावा गिरफ्तार दो अन्य अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया. पता चला है कि आर्यन के पास भी ड्रग्स मिले है. इस मामले में इन तीनों के अलावा 5 अभियुक भी गिरफ्तार किये गए है, जिनसे पूछताछ जारी है. आज आर्यन खान को बेल मिलेगी या नहीं इसपर कोर्ट में बहस चल रही है. इस मामले की चर्चा में आने के बाद देशभर में रेव पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है. लोग जानना चाहते है, आखिर रेव पार्टी में कई बार मॉडल्स और सेलेब्रिटी किड्स ही क्यों पकडे जाते है और इसमें होता क्या है? आइये जाने रेव पार्टी की शुरुआत कहाँ और कैसे हुई.

दम मारो दम…….’ वर्ष 1971 की इस गाने को शायद सभी जानते होंगे, क्योंकि उस दौर की इस गाने को यूथ ने बहुत पसंद किया था. ये गाना फिल्म ‘हरे कृष्ण हरे राम’ की रेव पार्टी का ही है, जिसमें सभी यूथ ड्रग्स लेते हुए मौज-मस्ती करते हुए दिख रहे है और अभिनेता देवानंद अपनी बहन और अभिनेत्री जीनत अमान को वहां से घर ले जाने की कोशिश कर रहे है. दरअसल रेव पार्टी होती ही ऐसी है, जहाँ आने वाले लोग सब भूलकर मौज मस्ती में डूब जाते है और वहां उन्हें एक अनुभूति होती है.

कब हुई शुरुआत

रेव पार्टी (Rave Party) की शुरुआत यूरोप के देशों में 60 के दशक में होने वाली पार्टियां शराब और शवाब तक सीमित थी, लेकिन 80 के दशक में इसका स्वरूप बदलने लगा और इसने रेव पार्टी का रूप ले लिया. 90 के दशक के शुरुआत में कई देशों में रेव पार्टियां होने लगी.‘रेव’ शब्द का अर्थ एक डांस पार्टी से है, जो रातभर चलती रहती है. इसमें एक डीजे गाना बजाता है और उसमे लोग संगीत की धुन पर थिरकने के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती करते है. ये पार्टिया अधिकतर बंद कमरे में कम रौशनी में चलती है. इसकी जानकारी केवल उसमे आने वाले चंद लोगों को ही होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

अमेरिकी कानून विभाग कहता है कि 80 के दशक की डांस पा​र्टीज से ही रेव पार्टी की शुरुआत हुई. डांस पार्टीही धीरे-धीरे रेव पार्टी में बदल गई. इसमें संगीत की धुन के साथशौक और ड्रग्‍स जुड़ते चले गए, इससे यूथ में रेव पार्टियों की लोकप्रियता बढ़ती गई.

भारत में इसकी शुरुआत गोवा से हुई, जहाँ हिप्पियों ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन अब ये हिमाचल की कुल्लू घाटी, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई आदि कई शहर रेव हॉटस्पॉट बनकर उभरे है.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: जैस्मिन के सामने आएगा कैंडी का सच, क्या तेजो को कर देगी घरवालों से दूर?

रेव पार्टी में होता क्या है

रेव पार्टियों में डांस, मस्ती, धमाल, शराब, ड्रग्स आदि की पूरी छूट होती है. ये पार्टियां रात-रात भर चलती हैं. इन पार्टियों में जाने वाले लोगों को मोटा फीस के तौर पर मोटा पैसा देना पड़ता है. पार्टियों में अंदर लाऊड संगीत बजते रहते हैं और युवा मस्ती और नशे में चूर होते है. खाना-पीना, ड्रिंक्स, शराब, सिगरेट आदि के अलावा कोकीन, हशीश, चरस, एलएसडी(लिसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड)आदि ड्रग्‍स का इंतजाम रहता है.

कुछ रेव पार्टियों में सेक्स के लिए ‘चिल रूम्‍स’ भी होते है. एनसीबी के अधिकारियों की मानें तो रेव पार्टियां केवल पार्टी सर्किट से जुड़े हुए कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आयोजित की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

क्या है रिश्ता दोनों से

आर्यन के साथ दो नाम जिनकी कस्टडी 7 अक्तूबर तक है, उसमें मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट का नाम जुड़ा है, आखिर ये दोनों है कौन और आर्यन के साथ इनका रिश्ता क्या है?

39 वर्षीय मुनमुनधमेचा फैशन जगत की एक चर्चित मॉडल है, जो मध्यप्रदेश के सागर जिले की है, लेकिन सागर में उनके परिवार का कोई भी नहीं रहता. व्यवसायी परिवार की मुनमुन ने पिछले साल अपनी माँ और इससे पहले अपनी पिता को खो चुकी है. उनका एक भाई प्रिंस धमेचा है, जो नौकरी की वजह से दिल्ली में रहते है. इस मॉडल की इन्स्टाग्राम पर 70 हज़ार से अधिक फैन फोलोवर्स है, जबकि अरबाज़ खान एक अभिनेता है और फिल्मों में काम के लिए संघर्ष कर रहा है उसकी पहचान आर्यन खान और सुहाना खान दोनों के अलावा कई स्टार किड्स के साथ है,इन्स्टाग्राम पर अरबाज़ की तस्वीरें कई बार अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया फ़र्निचरवाला के साथ देखी गयी, जिन्हें वह डेटिंग कर रहा था. अरबाज़ के पिता असलम मुंबई में एक वकील है और लकड़ी की व्यवसाय भी सम्हालते है. उनके नाना मुंबई हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज है, जो बांद्रा में रहते है. आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट दोनों स्कूल फ्रेंड है.

फिल्मों में आने की थी तैयारी

ये सही है कि ये पार्टियाँ काफी महँगी होती है, इसलिए इसमें आने वाले सभी पैसे वाले घरों से होते है. हालाँकि अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपने बेटे को अच्छी परवरिश के लिए इंडस्ट्री से दूर विदेश में रखा था, लेकिन गलत संगत और नशे के आदी होने की वजह से जेल की हवा खानी पड़ रही है. बॉलीवुड सितारे या उनके बच्चे कानून और पुलिस के लिए सॉफ्ट टारगेट होते है, इसलिए इन्हें पकड़ने पर लोगों में चर्चा अधिक होती है और उन्हें इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है. इसके कई सबूत है, जिसकी वजह से बॉलीवुड के कई सितारे बदनाम हुए, उनका कैरियर बर्बाद हो गया. आर्यन खान अब फिल्मों में उतरने के लिए तैयार हो रहे है, ऐसे में इस तरह की बदनामी उनकी फ़िल्मी कैरियर पर असर अवश्य डालेगी.

ये भी पढ़ें- वनराज की जलन देख भड़केगी काव्या तो बा सुनाएगी अनुपमा को खरी खोटी

रहना पड़ेगा जेल में

आर्यन खान की एनसीबी कस्टडी आज 7 अक्टूबर को खत्म होने वाली थी. आज उनके वकील उनकी जमानत के लिए अर्जी भी दी थी,लेकिन आज देर शाम फैसला आया है कि आर्यन जेल जाएंगे, हालांकि बेल के लिए उनके वकील ने अर्जी दी थी, पर जज ने आर्यन खान और 7 अभियुक्तों को जेल भेजने को कहा है, लेकिन परिवार वालों को सभी अभियुक्तों से मिलने की अनुमति भी दी है, जिसके परिणामस्वरुप गौरी खान अपने बेटे आर्यन से मिलने एनसीबी दफ्तर पहुंची है. आज रात ये सभी 8 अभियुक्त एन सी बी के दफ्तर के लॉकअप में न्यायायिक हिरासत में रहेंगे, क्योंकि इन सभी ने कोविड 19 का टेस्ट नहीं करवाया है और जेल अधिकारी ने इन्हें जेल में रखने से इनकार कर दिया है.

कितनी घातक होती है ये पार्टियाँ

ड्रग का ये धंधा विश्वव्यापी है, इसमें फंसने वाले अधिकतर यूथ ही होते है. बॉलीवुड ही नहीं, देश के अधिकतर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में खासकर होस्टल में रहने वाले यूथ इसकी चपेट में आते है, जिन्हें पेरेंट्स काफी पैसे खर्च कर उच्च शिक्षा के लिए भेजते है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं होती. इस धंधे का फायदा इन ड्रग्स माफियाओं को होता है और नशे की आदी से यूथ खुद को नहीं निकाल पाते और इस दलदल में फंसते जाते है, इससे उनकी शिक्षा उनका भविष्य सब बेकार हो जाती है, क्योंकि ये बदनाम हो जाते है और आम लोगों के बीच अपनी जिंदगी नहीं बिता पाते, जिससे असामयिक मृत्यु और कई जानलेवा बीमारी के शिकार हो जाते है. ड्रग्स के विरुद्ध हर देश में कानून सख्त है, लेकिन इन ड्रग सप्लायरों का काम चलता रहता है, वजह समझना मुश्किल है, पर एक यूथ का भविष्य बेकार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Ramayana के रावण Arvind Trivedi ने कहा दुनिया को अलविदा तो ‘लक्ष्मण’ और ‘सीता’ ने दी श्रद्धांजलि

Instagram Credit- Viral Bhayani

बॉडी कलर का मजाक उड़ाने वालों पर भड़की शाहरूख की बेटी सुहाना तो लोगों ने पूछा ये सवाल

दुनिया में किसी के स्किन कलर का मजाक उड़ाना बेहद बड़ा अपराध है. लेकिन ये अपराध आज भी होता है. वहीं इस मामले में आम आदमी से लेकर सेलेब्स भी इसके शिकार हुआ है. हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी इस रंगभेद का शिकार हुई हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अपने एक सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए किया है. लेकिन अब वह इस पोस्ट को लेकर खुद ही ट्रोल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सुहाना भी हुई हैं रंगभेद का शिकार

दरअसल, सुहाना खान ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि इंडियन होने के बावजूद लोग उनके स्किन के कलर का मजाक उड़ाते हैं, जो बेहद गलत है. इसी को लेकर अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर सुहाना खान का यह पोस्ट शेयर किया है और लिखा कि लोग कब तक रंगभेद टिप्पणी करते रहेंगे क्योंकि इससे समाज में असमानता फैलती है. साथ ही ये भी लिखा कि हर इंडियन का रंग भूरा ही होता है. भूरे में अलग-अलग शेड हो सकते हैं लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है?

 

View this post on Instagram

 

There’s a lot going on right now and this is one of the issues we need to fix!! this isn’t just about me, it’s about every young girl/boy who has grown up feeling inferior for absolutely no reason. Here are just a few of the comments made about my appearance. I’ve been told I’m ugly because of my skin tone, by full grown men and women, since I was 12 years old. Other than the fact that these are actual adults, what’s sad is that we are all indian, which automatically makes us brown – yes we come in different shades but no matter how much you try to distance yourself from the melanin, you just can’t. Hating on your own people just means that you are painfully insecure. I’m sorry if social media, Indian matchmaking or even your own families have convinced you, that if you’re not 5″7 and fair you’re not beautiful. I hope it helps to know that I’m 5″3 and brown and I am extremely happy about it and you should be too. #endcolourism

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

ये भी पढ़ें- सुशांत से ब्रेकअप पर बोलीं सारा अली खान, करते थे ये डिमांड

कलर पर टिप्प्णी करते हैं लोग

सुहाना खान ने लोगों के मैसेज शेयर करते हुए कहा है कि लोग उन्हें काली-कलूटी कहकर बुलाते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर बहुत भद्दे-भद्दे मैसेज आते हैं, जिनमें लोग उन्हें बदसूरत कहते हैं, जिसे पढ़कर उनके दिमाग में नकारात्मक ख्याल आते हैं.

शाहरूख पर उठाया सवाल

सुहाना खान के इस पोस्ट करने के बाद जहां कुछ लोग उनका साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं. दरअसल, लोगों का सुहाना से सवाल है कि अगर उन्हें रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर शाहरुख खान फेयरनेसक्रीम का प्रचार क्यों करते हैं ?

बता दें, शाहरूख खान फेयर एंड हैंडसम ब्रैंड का प्रचार करते हैं, जिसमें गोरे होने का जिक्र किया गया है. वहीं बीते दिनों अमेरिका के ब्लैक लाइफ मैटर कैंपेन के चलते फेयर एंड लवली ने अपने ब्रांड से फेयर का नाम हटा दिया है.

ये भी पढ़ें- Shocking! आर्थिक तंगी से सब्जी बेचने को मजबूर हुए ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर, पढ़ें खबर

#lockdown: बेली डांस करती नजर आई सुहाना खान, देखें फोटोज

कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग 21 दिन के लॉक डाउन में अपने-अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में जीवन व्यतीत कर रहें हैं.  ऐसे मुश्किल समय में बॉलीवुड स्टार लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं तो कुछ अपने टेलेंटे को निखार रहें हैं.  ऐसे में स्टार किड्स  भी पीछे नहीं है. इन दिनों किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ऑनलाइन बेली डांस की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं. बेली डांस की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे सुहाना की टीचर संजना मुथरेजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

Three’s a crowd 👋🏼

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

इस फोटो में सुहाना खान और उनकी बेली डांस टीचर सुहाना खान वीडियो कॉल पर एक-दूसरे के साथ  बातचीत करते दिखाई दे रहीं हैं. बेली डांस टीचर संजना मुथरेजा ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “अपने आप को रोल्स के साथ चुनौतियां देते हुए. सुहाना खान के साथ बेली डांस की ऑनलाइन क्लासेस.”

 

View this post on Instagram

 

Experimenting💄

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

ये भी पढ़ें- Intimate फोटोज के कारण ट्रोलिंग का शिकार हुईं सुष्मिता सेन की भाभी, ऐसे की बोलती बंद

सुहाना खान की अभी बॉलीवुड में इंट्री नहीं हुई है, लेकिन उनकी फैन फॅालोइंग लाखों में है. उनके नाम पर एक फैन क्लब भी है. सुहाना खान की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में किंग खान की पत्नी और सुहाना की मां, गौरी खान ने सुहाना खान की कुछ फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि सुहाना घर में रहते हुए मेकअप ट्यूटोरियल लेती नजर आ रही हैं. इन फोटो में सुहाना खान बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. वैसे भी सुहाना अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🥱

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2) on

आपको बता दे सुहाना खान न्यूयॅार्क से पढाई कर रही हैं। यहां वो अभिनय और डांस की क्लासेस ले रही हैं। स्टार किड्स होने की वजह से  सुहाना को भी एक्टिंग करने का शौक है और वे अपने स्कूल और कॉलेज के थिएटर ग्रुप का हिस्सा रही हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

ये भी पढ़ें- क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

क्या आपने देखी हैं शाहरूख खान और गौरी के घर की ये फोटोज

बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को बच्चा-बच्चा जानता है. हर कोई मुंबई जाता है तो उनके घर मन्नत को देखने जाता है, लेकिन क्या आपने शाहरूख के घर के अंदर की झलक देखी है. हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने वोग मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने अपने घर के बारे में कई बातें बताईं.  ये फोटोशूट घर के कईं हिस्सों में शूट हुआ है. आपको याद दिला दें कि गौरी खान एक कौस्टयूम डिजाइनर के साथ-साथ फर्नीचर डिजाइनर भी हैं. इसीलिए उन्होंने अपने घर का फर्नीचर खुद डिजाइन किया है. साथ ही घर को सजाया भी है. तो आज हम आपको शाहरूख खान के घर की झलक दिखाकर अपने घर को सजाने की टिप्स के बारे में भी बताएंगे…

  1. घर को सजाने में लगे चार साल

बंगले के इंटीरियर के साथ-साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है, जिसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा. गौरी खान ने ट्रैवलिंग करते हुए एक-एक चीज खुद अपनी पसंद से खरीदी है. साथ ही घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजाया है. आप चाहें तो ट्रेवलिंग करते हुए घर के लिए सामान चुनकर खरीद सकती हैं. ये आपके घर को नया लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

Beautiful homes are made by beautiful home makers. Bas!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी पढ़ें- मैट्रेस खरीदने से पहले जान लें ये बातें

2. ड्रेसिंग रूम को रखें सिंपल

अगर आप भी ड्रेसिंग रूम में ज्यादा समय बिताती हैं तो गौरी खान का सिंपल, लेकिन क्लासी ड्रेसिंग रूम आपके लिए परफेक्ट है. ड्रेसिंग रूम में एक-एक चीज को रखने की खास जगह दें. ताकि जल्दी में आप को सामान ढूंढने में परेशानी न उठानी पड़े.

3. गार्डन को बनाएं क्लीन

अगर आप भी गर्मियों में अपने गार्डन में शाम को और मौनसून में बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो गौरी की तरह घर के गार्डन में ज्यादा पेड़ पौधों की बजाय एक-जैसे कम पेड़ लगाएं. ताकि आपका गार्डन सिंपल, लेकिन ट्रेंडी नजर आए. इससे आप मौसम का अच्छे तरीके से मजा ले सकेंगी.

ये भी पढ़ें- अच्छी हेल्थ के लिए घर में हो सही लाइटिंग

बता दें कि इस फोटोशूट में गौरी खान ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों और पति के टेस्ट के अनुसार ही घर को टच दिया है.

इस फ्रेंडशिप-डे जानिए बौलीवुड सेलेब्स की अटूट दोस्ती के राज

जैसा कि आप सब जानते है कि अगस्त महीना शुरू होने से पहले ही हम सब के दिल मे एक अलग सी खुशी जाग उठती है और वो खुशी अगस्त महीना में आने वाला पहला रविवार होता है. हर साल अगस्त महीना के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है. चाहे आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स, हर किसी का कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जिस पर वे बेइंतहा विश्वास और प्यार करता है, तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बौलीवुड सेलैब्स की जिनकी दोस्ती चाहे पौपुलर हो या ना हो पर उनके लिए काफी मायने रखती है.

1. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे पहला नाम है दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी का…

dipika

दीपिका पादुकोण और शहाना गोस्वामी अपने करियर के शुरूआती दिनो से ही एक दूसरे के दोस्त है. वे दोनो जो भी करते है सब साथ ही करते है जैसे कि घूमना फिरना, स्कूबा डाइविंग करना और यहा तक की दोनो एक दूसरे को अपने सारे सीक्रेट्स भी बताते है. दीपिका और शहाना ने एक साथ फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ मे भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: दोस्ती का एहसास ही प्यारा होता हैं…

2. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे दूसरा नाम है सलमान खान और संजय दत्त का…

salman

भाईजान और बाबा की दोस्ती काफी पौपुलर रही है. सलमान खान और संजय दत्त बौलीवुड इंडस्ट्री के उन दो नामों में से हैं, जिससे कोई पंगा नही लेना चाहेगा. सलमान और संजय की दोस्ती काफी गहरी रही हैं. दोनों ने साथ मे कई फिल्मों मे काम किया है जैसे कि, ‘चल मेरे भाई’, ‘साजन’, आदी और दोनो ने एक साथ बिग-बौस सीजन 5 भी होस्ट किया था.

3. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे तीसरा नाम है शाहरूख खान और जूही चावला का…

sharukh

किंग खान और जूही चावला बौलीवुड इंडस्ट्री के टेलेंटिड एक्टरों में से एक है. दोनों की दोस्ती बेहद निराली और मजबूत रही है. जूही के अनुसार उनकी गहरी दोस्ती की कारण है बिजनेस पार्टनर्स ना बनना. जब उनको लगा कि उनकी पार्टनरशिप का असर उनकी दोस्ती पर हो रहा है तब दोनो ने बिजनेस पार्टनरशिप खत्म कर दोस्ती को अहमीयत दी. जूही ने ये भी बताया कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब शाहरूख ने उनकी बहुत मदद की थी.

4. बौलीवुड सितारों की दोस्ती मे चौथा नाम है रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का…

arjun

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर बेहद पौपुलर और टेलेंटिड एक्टरों में से एक हैं. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी है. दोनो ने एक साथ फिल्म ‘गुंडे’ मे भी काम किया था और इन दोनों का ब्रो-मैंस ‘कौफी विद करन’ सीजन 4 मे भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: अब समझी हूं दोस्ती का मतलब

5. बौलीवुड सितारों की दोस्ती में पांचवा नाम है स्वरा भास्कर और सोनम कपूर का…

sonam

फिल्म ‘रांझणा’ के चलते स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की दोस्ती हुई थी, भले ही इस फिल्म मे दोनों एक दूसरे के दुश्मन दिखाई दिए पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वे असल जिंदगी मे काफी अच्छे दोस्त बन गए. स्वरा सोनम कपूर की शादी के हर फंक्शन मे मौजूद रही और सोनम की शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ रिलीज हुई.

बता दें, इस साल फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीना के पहले इतवार के अनुसार 4 अगस्त 2019 को होगा. मां-बाप, भाई-बहन, जैसे रिश्ते हमे जन्म से ही मिल जाते हैं पर दोस्ती एकमात्र एसा रिश्ता है जो बिना किसी शर्त या बिना किसी स्वार्थ के खुद से बनाया जाता है, शायद तभी दोस्ती के रिश्ते को दिल का रिश्ता कहते हैं. तो आप भी अपने करीबी दोस्तो के साथ फ्रेंडशिप-डे मनाइए और अपने दोस्तों का साथ कभी ना छोड़े क्योंकि दोस्त है तो जिंदगी मे खुशियां है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: सलामत रहे दोस्ताना हमारा

ग्रैजुएशन पार्टी में दिखा सुहाना खान का हौट अंदाज, Photos Viral

बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही यूके के आर्डिंग्ले कौलेज से अपनी ग्रैजुएशन पूरा किया है. वहीं उनके ग्रैजुएटिड होने की जानकारी शाहरुख और उनकी वाइफ गौरी ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी. जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इन फोटोज की खास बात ये है कि इन फोटोज में सुहाना कूल और हौट लुक में मस्ती करती नजर आ रहीं हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके ग्रैजुएशन की खास फोटोज…

पापा शाहरुख ने शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Last day at school. To adding new experiences and colours to your life ahead….

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बेटी सुहाना की ग्रैजुएशन कम्पलीट होने की खुशी में पापा शाहरुख ने बेटी के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है.

ये भी पढ़ें- प्ले बैक सिंगर की आज नहीं है कोई अहमियत– अलका याग्निक

ग्रैजुएशन कंप्लीट होने पर पार्टी करती आईं नजर सुहाना

हाल ही सुहाना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह ग्रैजुएशन के बाद पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं.

कौलेज फ्रेंड्स के साथ नजर आईं सुहाना

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhon2) on

वायरल फोटोज में सुहाना अपने कौलेज फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए और फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- नोबलमेन फिल्म रिव्यू: बोर्डिंग स्कूलों की बंद दुनिया का भयावह कड़वा सच का सटीक चित्रण

ग्रैजुएशन पार्टी में सुहाना का दिखा ग्लैमरस लुक

 

View this post on Instagram

 

Do you like the outfit?? . . . . . . . #instadaily #love #suhanakhan #shahrukhkhan #bollywood

A post shared by Suhana Shahrukh Khan (@suhanakhan_2_) on

ग्रैजुएशन पार्टी में  सुहाना खान ब्लैक स्कर्ट और शिमरी सिल्वर औफ शोल्डर टौप लुक में काफी ग्लैमरस नजर आईं.

डिनर करते हुए नजर आईं सुहाना

अपनी ग्रैजुएशन कम्लीट होने की खुशी में सुहाना और उनके दोस्त एक साथ डिनर करते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

गौरी खान ने शेयर की फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Lunch at Ardingly.. Graduation

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

मम्मी गौरी खान ने भी बेटी सुहाना की ग्रैजुएशन कम्प्लीट होने पर सोशल मीडिया पर लंच करते हुए फोटोज शेयर की. जिसके बाद सेलेब्स ने उन्हें बधाइंया देना शुरु कर दिया.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब कभी नहीं लौटेंगी ‘दयाबेन’

आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

बौलीवुड के कलाकारों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब तक पत्रकार उनके मन माफिक बातें लिखते हुए उन्हें सफलतम स्टार बताता रहता है, तब तक उनकी नजर में मीडिया और पत्रकार सही होते हैं. पर यदि कभी किसी पत्रकार ने किसी कलाकार को उनकी हकीकत बयां कर दी, तो वह तुरंत आग बबूला होकर मीडियो को कोसने लगते हैं और उन्हें पाठ पढ़ाना शुरू कर देते हैं.

बौलीवुड का सुपर स्टार माने जानें वाले शाहरुख खान भी इस बात से अछूते नहीं हैं. कल तक मीडिया में शाहरुख खान को ‘सुपर स्टार’ और स्टार कलाकार लिखा जा रहा था. तो शाहरुख खान बहुत खुश थे. उस वक्त उनके लिए मीडिया बहुत अच्छा था. जब तक फिल्म पत्रकार/फिल्म आलोचक शाहरुख खान की फिल्मों को चार व पांच स्टार की रेटिंग दे रहे थे. तब तक शाहरुख खान की नजरों में मीडिया व फिल्म आलोचक बहुत ईमानदार व सही काम कर रहे थे. तब तक शाहरुख खान को अपनी फिल्म की रिलीज के समय पत्रकारों द्वारा स्टार की रेटिंग देना अच्छा लगता था.

ये भी  पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

मगर अब जबकि शाहरुख खान की ‘दिलवाले’, ‘फैन’,‘जीरो’ सहित कुछ फिल्मों को आलोचना का शिकार होना पड़ा और उनकी यह फिल्में लगातार बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी हैं. तब से शाहरुख खान मीडिया व फिल्म आलोचकों से नाराज चल रहे हैं. शाहरुख खान को यह पसंद नहीं आ रहा है कि फिल्म आलोचक ‘फैन’या ‘जीरो’ में उनके अभिनय को लेकर सच दर्शकों के सामने बयां करते हुए उनकी फिल्म को एक या दो स्टार दे.

ये भी  पढ़ें- Bharat: बेहद इमोशनल है सलमान की मूवी का ट्रेलर

अब शाहरुख खान अपनी कमियों पर गौर कर उन्हे सुधारने की बजाय पत्रकारों और फिल्म आलोचकों को ही नसीहत दे रहे हैं. हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘‘हम फिल्म मेकर्स आर्ट ढूंढते हैं. हम लौजिक ढूंढते हैं और स्टोरी टेलिंग की फ्री स्पिरिट पर ध्यान नहीं देते हैं. हमें खुद को यकीन दिलाना होता है कि सच का कोई फार्म नहीं होता. सिर्फ झूठ को ही फार्म करना पड़ता है. हमें खुद के प्रति सच्चा होना है.’’

 

View this post on Instagram

 

Should I just let the hair grow for another few months??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी  पढ़ें- ऋतिक रोशन का ये Video देख धड़का एक्स-वाइफ सुजैन का दिल

उसके बाद फिल्म आलोचकों को नसीहत देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘‘मैं अपने क्रिटिक साथियों से कहना चाहूंगा कि कृपया बौलीवुड फिल्म स्टार की तरह न बने. स्टार सिस्टम से दूर रहें. कई साल पहले यह सिस्टम शुरू हुआ था. जिसके तले बौलीवुड दब गया. किसी फिल्म की समीक्षा के लिए स्टार सिस्टम काफी नहीं है. 3 स्टार, 3.5 स्टार.. 5 स्टार.. यह फिल्म है, होटल नहीं. आज हर जगह लोग क्रिटिक्स बन गए हैं. ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स खतरे में हैं.’’

ये भी  पढ़ें- फिल्मों में फ्लौप होने के बाद वेब सीरिज में आएंगे सलमान के भाई

शाहरुख खान सच हैं या गलत,  यह तो वह अच्छी तरह से जानते हैं. पर वह भी इस बात को समझते है कि यदि फिल्म आलोचकों ने उनकी फिल्मों की समीक्षा गलत लिखी थी. तो फिर उनकी फिल्मों ने बाक्स आफिस पर सफलता क्यों नहीं दर्ज करायी. हम यहां याद दिला दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘‘जीरो’’ का निर्माण दो सौ करोड़ रूपए में हुआ था और यह फिल्म बाक्स आफिस पर महज 186 करोड़ रूप ही कमा सकी थी. हमें यह याद रखना होगा कि बाक्स आफिस की कमाई का साठ प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है.

ये भी  पढ़ें- रोने-धोने वाले रोल नहीं करना चाहतीं ‘सैराट’ एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू

शाहरुख खान के इस बयान के बाद बौलीवुड के अंदर ही कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शाहरुख खान की फिल्मों को तीन से पांच स्टार मिल रहे थे, तब उन्होने फिल्म क्रिटिक्स से क्यों नहीं कहा था कि उनकी फिल्म को स्टार न दें. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि हर फिल्म कलाकार व फिल्म निर्माता को अपने अपने गिरेबांन में झांक कर वह वक्त याद करना चाहिए, जब अपनी फिल्म के प्रदर्शन के समय अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्टार दिलवाने के लिए खुद या उनकी पीआर टीम ने फिल्म आलोचकों से गुहार लगाई थी.

शाहरुख खान द्वारा फिल्म आलोचकों को दी गयी नसीहत के बाद बौलीवुड से जिस तरह की आवाजें उठ रही हैं, उससे एक बात तो साफ हो जाती है कि बौलीवुड के कलाकार अपनी कमियो को दूर कर दर्शकों को बेहतरीन फिल्म देने की बजाय अपने आलोचकों का मुंह बंद करने में ज्यादा यकीन रखते हैं.

स्वीमिंग पूल के अंदर ये किसे किस कर रही हैं सुहाना खान ? देखें वीडियो

बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर ही सोशल मीडिया पर कभी अपनी बिकनी फोटो को लेकर तो कभी फिल्म डेब्यू के कारण वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ और है. इस बार सुहाना अपने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें वह स्वीमिंग पूल में किसी को किस करती दिख रही हैं.

अरे अरे आप और कुछ ज्यादा सोचें इससे पहले ही हम बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुहाना एक क्‍यूट से पपी को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो मात्र कुछ सेकेंड का ही है मगर इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. तो फिर आप भी यहां देखिए कि सुहाना किस अंदाज में पपी को किस कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) on

सुहाना खान के इस वायरल वीडियो को एक फैन क्‍लब ने शेयर किया है. वीडियो में सुहाना तैरती हुईं आती हैं और एक पपी को किस कर देती हैं. वीडियो कुछ पल का है. लेकिन ये नजारा बहुत की क्यूट लग रहा है. वीडियो में सुहाना काफी खुश नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सुहाना के फैंस बेहद लाइक कर रहे हैं.

मालूम हो कि हाल ही में सुहाना खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह शूटिंग के सेट पर नजर आ रही थीं. कुछ फोटो भी हैं जिनमें वह प्रोडक्शन टीम के साथ खड़ी थीं. इन तस्वीरों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी औफिशियल शूट का हिस्सा हो सकता है.

Suhana-Khan

खबर है कि सुहाना को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक है और वह बौलीवुड में आने की पूरी तैयारी कर रही हैं. इधर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

फिल्म रिव्यू : जीरो

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ जैसी फिल्मों के सर्जक आनंद एल राय अब शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘‘जीरो’’ लेकर आए हैं, मगर इस फिल्म में उनकी अपनी निर्देशन शैली की कोई छाप नजर नहीं आती.

फिल्म ‘‘जीरो’’ की कहानी मेरठ निवासी छोटे कद (चार फुट छह इंच) के यानी बौने इंसान बउआ सिंह (शाहरुख खान) की है, जिससे उनकी मां (शीबा चड्ढा) और उनके पिता (तिग्मांशु धूलिया) दोनों बहुत परेशान रहते हैं. बउआ सिंह अपने पिता के पैसे लोगों में बांटते रहते हैं. बउआ सिंह मशहूर अभिनेत्री बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) की फिल्मों के दीवाने हैं. वह एक नृत्य प्रतियोगिता का फार्म महज इसलिए भरते हैं कि विजेता को बबिता कुमारी के हाथों पुरस्कार मिलना है. 38 साल की उम्र हो गयी है पर बउआ सिंह की शादी नहीं हुई है. शादी के लिए उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिल रही है. वह अपनी शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं. इसके लिए वह बार बार अपने दोस्त गुड्डू सिंह (मोहम्मद जीशान अयूब) के साथ इंटरनेट के माध्यम से शादी कराने वाली संस्था के पांडे जी (ब्रजेंद्र काला) के पास बार बार जाते रहते हैं. एक दिन पांडे जी के आफिस में आफिया (अनुष्का शर्मा) की तस्वीर देखकर वह उस पर लट्टू हो जाते हैं.

सेरेब्रल पल्सी की बीमारी से ग्रसित आफिया अमरीका में नासा की वैज्ञानिक है, जिसने मंगल ग्रह पर अंतिरक्ष यान भेजा है और मंगल ग्रह पर दूसरा अंतरिक्ष यान भेजने की तैयारी कर रही है, जिसमें वह एक बंदर यानी कि चिंपांजी या किसी मनुष्य को भेजकर प्रयोग करना चाहती है. वह एक समारोह का हिस्सा बनने व शादी के लिए लड़के की तलाश में पूरे परिवार के साथ भारत आयी हुई है. पांडेजी के कहने पर आफिया व बउआ सिंह की मुलाकात होती है. दोनों में प्यार होता है. फिर उनके बीच सेक्स/शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं और शादी की तैयारी शुरू हो जाती है.

तभी बउआ की मुलाकात शराब में धुत बबिता कुमारी से हो जाती है. शराब के नशे में धुत बबिता कुमारी,  बउआ सिंह का चुंबन लेकर चली जाती है. मजेदार बात यह है कि अब बउआ को लगता है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है. मगर पिता के दबाव में बउआ दूल्हा बन बारात लेकर आफिया के यहां पहुंचते हैं, तभी उनका जिगरी दोस्त गुड्डू सिंह बताता है कि नृत्य प्रतियोगिता के लिए बउआ का चयन हो गया है. तब बउआ सिंह, आफिया से मिलकर शादी तोड़कर वहां से भागकर नृत्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पहुंचते हैं. विजेता बनकर वह बबिता कुमारी से पुरस्कार लेते हैं, फिर वह बबिता कुमारी के दीवाने हो जाते हैं. बबिता कुमारी उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्हें अपने साथ रख लेती है, पर एक दिन जब बबिता कुमारी से मिलने पहुंचे उनके प्रेमी (अभय देओल) के खिलाफ बउआ सिंह कुछ कह देते हैं, तो बबिता कुमारी नाराज होकर बउआ सिंह को बेइज्जत कर भगा देती है और तब बउआ सिंह को फिर से आफिया की याद आती है. वह अपने दोस्त गुड्डू सिंह के साथ अमेरीका नासा पहुंचकर आफिया से मिलने का प्रयास करते हैं. बउआ सिंह से नाराज आफिया अब चिंपांजी के बजाय मंगल यान में बउआ सिंह को भेजने का निर्णय लेती है, इसमें उनके प्रेमी (आर माधवन) की भी सहमति है. इस बीच पता चलता है कि आफिया, बउआ सिंह की बेटी की मां बन चुकी है. बहरहाल, मंगल यान के साथ अंतरिक्ष में बउआ सिंह को भेजा जाता है और पंद्रह साल बाद यह अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में गिरता है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिल्म ‘‘जीरो’’ प्रदर्शन से पहले ही शाहरुख खान द्वारा बौने का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने को लेकर अत्याधिक चर्चा में रही और दर्शकों के मन में इस फिल्म ने काफी उत्सुकता जगायी थी. मगर यह फिल्म दर्शकों के साथ साथ शाहरुख खान के प्रशंसकों को बुरी तरह निराश करती है. वीएफएक्स का बेहतर उपयोग किए जाने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ अपने नाम को ही सार्थक करती है.

पूरी फिल्म में दर्शक बौने इंसान की बजाय शाहरुख खान को उनकी इमेज के अनुरूप देखता रहता है. वह फिल्म में बौने इंसान के दर्द के साथ कहीं नजर नहीं आते. अलबत्ता वह हर दृश्य में खुद को दोहराते हुए ही नजर आते हैं. बालों की स्टाइल व अपने चिरपरिचित मैनेरिजम के साथ कच्छा बनियान पहने हुए शाहरुख खान बार बार अपनी पिछली बुरी तरह से असफल फिल्म ‘‘फैन’’ की ही याद दिलाते हैं.

जिसे ‘जीरो’ में दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पाता. मजेदार बात यह है कि वह बौने हैं, मगर गायन या नृत्य करते समय कहीं भी कुछ भी परेशानी या असहजता नहीं होती, जबकि कुछ तो भिन्नता होनी चाहिए थी. पर हर वक्त शाहरुख खान अपनी चिरपरिचित शैली में ही नजर आते हैं. बउआ के किरदार मे शाहरुख खान बौने के रूप में सागर में गोता लगाते हुए बहुत कुछ कर सकते थे, पर वह तो देशभक्त बन कुछ करने का ऐसा प्रयास करते हैं कि वह अविश्वसनीय हो जाता है.

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो लोग (बउआ सिंह और आफिया) घनिष्ठता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, यह एक महान आधार हो सकता था. मगर इसे भी लेखक व निर्देशक दोनों सही परिप्रेक्ष्य में पेश करने में विफल रहे हैं. हालात यह है कि फिल्म के शुरू होने के दस मिनट बाद ही दर्शक सोचने लगता है कि इस सिरदर्द से कब छुटकारा मिलेगा.

बतौर निर्देशक आनंद एल राय बुरी तरह से मात खा गए हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कुछ भी ऐसा नहीं है, जो कि विश्वसनीय लगे. हर दृश्य अविश्वसनीयता से भरा हुआ है. फिल्म में इंटरवल के बाद नासा की ट्रेनिंग का हिस्सा बेवजह लंबा खींचा गया है, जो कि दर्शकों को बोर करने के साथ ही फिल्म को बद से बदतर बनाता है. आनंद एल राय ने एक अच्छे विषय को उठाया, मगर स्टार कलाकार के चक्कर में तहस नहस कर डाला. वह शाहरुख खान को सुपर हीरो बनाने व अंतरिक्ष के चक्कर में ऐसा फंसे कि इंसानी रिश्तों, संवेदनाओं, मानवता आदि सब कुछ भुला बैठे. इतना ही नहीं वह अब तक की अपनी फिल्मों की पहचान यानी कि छोटे शहर, वहां की मिट्टी व छोटे शहरों के परिदृश्य से ऐसा भागे कि फिल्म को डुबा डाला.

फिल्म के निर्माता के तौर पर आनंद एल राय और गौरी खान ने कुछ कंपनियों व प्रोडक्ट के साथ इस फिल्म की ब्रांडिंग कर पैसे जरुर बटोर लिए. इसके अलावा दोनों ने इस फिल्म में अपने संबंधों के आधार पर कई कलाकारों को मेहमान कलाकार के तौर पर जोड़कर फिल्म में चार चांद लगाने का असफल प्रयास किया. पूरी फिल्म देखकर अहसास होता है कि फिल्मकार ने कहानी, पटकथा, चरित्र चित्रण व निर्देशन आदि पर ध्यान देने की बजाय अन्य चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा.

फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा इस बार बुरी तरह मात खा गए. उन्होंने शीरीरिक रूप से कुछ कमी वाले किरदार तो गढ़ दिए, पर वह यह भूल गए कि इन किरदारों के साथ किस तरह कहानी गढ़ी जाए. किरदारों के बीच कोई आपसी संबंध ही नहीं बन पाता. इतना ही नहीं इस बार हिमांशु शर्मा ने सड़क छाप संवाद लिखे हैं. भारतीय संस्कृति में एक पिता घर के अंदर अपने बेटे को बुरा भला कहता है, मगर वह दूसरों के सामने अपने बेटे को अपमानित नहीं करता है. मगर फिल्म ‘जीरो’ में बउआ सिंह के पिता शादी के समय बउआ सिंह के होने वाले ससुर से कहते हैं – ‘‘इसे अमेरीका ले जाकर घर में रखकर टिकट लगवा कर…’’ अफसोस की बात है कि फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी इन संवादो को संभालने का प्रयास नहीं किया.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो चार फुट छह इंच के बउआ सिंह के किरदार में कहीं भी शाहरुख खान प्रभावित नहीं करते. सेलेब्रल पल्सी से ग्रसित आफिया के किरदार में अनुष्का शर्मा ने अविश्वसनीय अभिनय किया है. काश इस फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने सोनाली बोस निर्देशित फिल्म ‘‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रा’’ में कल्कि कोचलीन के अभिनय को देखकर कुछ सीख लेती. कैटरीना कैफ का किरदार बहुत ही छोटा है, उन्हें ऐसी फिल्में करने की जरुरत क्यों पड़ रही है, यह वही जानें. अभय देओल व आर माधवन की प्रतिभा को जाया किया गया है. मोहम्मद जीशान अयूब ने जरुर ठीक ठाक अभिनय किया है.

दो घंटे 44 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘जीरो’’ का निर्माण गौरी खान ने ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट’ और आनंद एल राय ने ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया है. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय, लेखक हिमांशु शर्मा, संगीतकार अजय तुली, कैमरामैन मनु आनंद तथा कलाकार हैं – शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल, आर माधवन, तिग्मांशु धूलिया, शीबा, ब्रजेंद्र काला, मोहम्मद जीशान अय्यूब के अलावा मेहमान कलाकार काजोल, जुही चावला, सलमान खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, गणेश आचार्य व रेमो डिसूजा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें