BB Ott 2: शो में आते ही ट्रोल हुए Mahesh Bhatt, बेबिका पर हाथ फेरना पड़ गया भारी

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 अपने फिनाले के नजदीक आ रहा है. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में फैमिली वीक चल रहा है.

अब तक इस फैमिली वीक में अभिषेक मल्हान की मां, मनीषा रानी के पिता, जिया शंकर की मां, एल्विश यादव के पिता और पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट एंट्री ले चुके हैं. लेकिन, जब पूजा भट्ट के पिता फिल्ममेकर महेश भट्ट बिग बॉस हाउस में एंट्री करते हैं. इस दौरान वह बेबिका और मनीषा रानी पर खूब प्यार बरसाते है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर महेश भट्ट ट्रोल्स के निशाने पर आ गए है.

महेश भट्ट ने फेरा बेबिका के हाथ पर हाथ

महेश भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट को सपोर्ट करने आए. इस दौरान उन्होंने एल्विश से लेकर बेबिका और मनीषा रानी की जमकर तारीफ की. वहीं सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के खिलाफ अपशब्द लिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश भट्ट घरवालों के साथ बैठे हैं और उनके बगल में बेबिका बैठी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश बेबिका के हाथ पर हाथ फेर रहे हैं.

महेश भट्ट हुए ट्रोल

इंटरनेट पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है इस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे है. लोग महेश भट्ट को खारी-खोटी सुना रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यार, यह कितना विकृत व्यक्ति है, शर्म आनी चाहिए. यह राष्ट्रीय टेलीविजन पर क्या कर रहा है, अपनी बेटी के सामने बेशर्मी से व्यवहार कर रहा है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “यार जब उसने एल्विश के लिए अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया था तो मुझे लगा कि यह उतना भी बुरा नहीं है. लेकिन यह बहुत ठरकी आदमी है.” एक और यूजर ने लिखा, “इसने कहा था कि यह मनीषा से अकेले में मिलना चाहता है.”

 

TRP लिस्ट में गिरे ये टीवी सीरियल, जल्द ही कटेगा ‘बेकाबू’ समेत इन शोज का पत्ता

दर्शक ही टीवी सीरियल को हिट कराते है वहीं नपसंद भी करते है. मनोरंजन के लिए शो के मेकर्स कई प्रयास करते रहते है. फिर भी कई टीवी सीरियल नहीं चल रहे है. टीआरपी गिरते ही कई टीवी सीरियल बंद हो चुके हैं. दरअसल, छोटे पर्दे के ये टीवी सीरियल जल्द ही बंद होने वाले है. टीवी और ओटीटी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनका पत्ता जल्द ही कटने वाला है. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ के साथ-साथ टीना दत्ता का ‘हम रहें न रहे हम’ तक शामिल है.

जल्द ही कटेगा ‘बेकाबू’ समेत इन शोज का पत्ता

टीवी चैनल पर जब नए सीरियल आते है तो मेकर्स पुराने शोज बंद कर देते है. वैसे ही टीवी के वो सीरियल भी शामिल हैं जो 4 महीने पहले ही शुरू हुए थे, लेकिन छोटे पर्दे पर फुस्स साबित हुए. इस लिस्ट में टीना दत्ता के ‘हम’ से लेकर दिशा परमार का ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ तक शामिल है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सीरियल पर-

‘बेकाबू’ सीरियल जल्द ही बंद होगा

शालीन भनोट और ईशा सिंह स्टारर ‘बेकाबू’ पर ताला लगने वाला है. बेकाबू का आखिरी एपिसोड शालीन भनोट और ईशा सिंह ने शूट भी कर लिया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था.

‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’

इस लिस्ट में शामिल दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ को लेकर खबर आई है कि शो पर जल्द ही ताला लग सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नही हुई.

‘हम रहें न रहे हम’

टीना दत्ता और जय भानुशाली का ‘हम रहे न रहे हम’ जल्द ही बंद हो सकता है. दावा किया जा रहा है, इसकी जगह सुंबुल तौकीर खान का नया शो ‘काव्या’ शुरू हो सकता है.

‘मैत्री’ और ‘फालतू’ जल्द होगा बंद

जीटीवी चैनल का ‘मैत्री’ को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाया गया था. लेकिन अब मेकर्स ने इसे पूरी तरह से बंद करने का प्लान बना लिया है. बता दें कि शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास नहीं कर रहा था. वहीं निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा स्टारर ‘फालतू’ को लेकर कहा जा रहा है कि शो जल्द ही बंद हो सकता है. इसके जगह ‘बातें कुछ अनकही सी’ शुरु हो सकता है.

YRKKH: अभीर की तलाश में अभिमन्यु पहुंचा अक्षरा के पास, मंजिरी आरोही शॉक

स्टारप्लास का धमाकेदार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गोयनका, शर्मा और बिड़ला परिवार के ऊपर बड़ी परेशानी आने वाली है. वहीं शो में अभीर गुम हो जाता है. वह किसी अंजान शहर में पहुंच जाता है.

अक्षरा को होगी अभीर की फ्रिक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के प्रोमो में दिखाया गया है. 6 साल का अभीर न कसौली और न उदयपुर किसी अनजान शहर में पहुंच जाता है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु, अभीर को अक्षरा के पास ले जाने की तैयारी करता है. लेकिन मंजरी उसे ऐसा करने से रोकती है. प्रोमो में अभीर कहता है कि मैं अब मम्मी के पास कैसे जाऊंगा ? इतना कहकर वह बेहोश हो जाता है. अभीर के गुम हो जाने से अभिमन्यु परेशान हो जाता है वहीं अक्षरा को अभीर की फ्रिक होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh episodes (@abhira._.12)

अभिनव की होगी मौत

दरअसल, शो में जल्द ही अभिमनव शर्मा की मौत होने वाली है, जिसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु की लाइफ में एक और मोड़ देखने को मिलेगा. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अभीर के गुम जाने की खबर सुनकर अभिनव उसे ढूंढ़ने के लिए निकालता है और उसी दौरान अभिनव की मौत हो जाएगी. वैसे तो आधिकारिक तौर पर पुष्टी हो गई है कि शो से अभिनाव का किरदार खत्म हो जाएगा. लेकिन शो में अभिनाव की मौत कैसे होगी इस बात की जानकारी अभि सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  सीरियल में आगे दर्शकों के मनोरंजन के लिए  स्टोरी का आगे बढ़ाने के लिए. सीरियल में ढेर सारा रोमांस और अक्षरा- अभिनव की प्रेम कहानी शुरु होने वाली है.

‘Drishyam 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता बनीं मां, 8 साल पहले हुई थी शादी

टीवी से शुरुआत करके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ के घर में किलकारियां गूंजी है. दरअसल एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर में नन्हा मेहमान आया है. इशिता दत्ता ने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ा अपडेट दिया था. इशिता दत्ता का कहना था कि प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. बेटे के जन्म के लिए इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को फैंस की तरफ से कई सारी बधाइयां मिल रही हैं.

इशिता ने बेटे को दिया जन्म

‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बहुत ही प्यारे बेटे को जन्म दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बेबी और मां दोनों ही स्वस्थ है. कहा जा रहा है इशिता को शुक्रवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी. घर में नन्हा मेहमान आने से परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं.

प्रेग्नेंसी की घोषणा 31 मार्च की

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 31 मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इशिता दत्ता की बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें काजोल ने भी शिरकत की थी. इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही बांग्ली अंदाज में बेबी शावर हुआ था जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

एक्ट्रेस नें कहा पहला 3 महीना काफी मुश्किल था लेकिन इस हालत में मैंने काम करना नहीं छोड़ा था. इशिता ने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग प्रेग्नेंसी तक पूरी की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

इशिता दत्ता ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा था कि, “पहला तीन महीना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उस दौरान ही मुझे 16 से 17 फ्लाइट्स लेनी पड़ी. लेकिन मेरे डॉक्टर ने बहुत ख्याल रखा और इस बात की भी पुष्टि की कि सबकुछ ठीक रहे.”

BB ott 2: जिया ने एलविश को पिलाया साबुन का पानी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShameonJiya

बिग बॉस ओटीटी 2 काफी चर्चा में है. सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2  में दो लोगों की एंट्री हुई है, एल्विश यादव और आशिका भाटिया. इस समय एल्विश सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बन गए हैं क्योंकि वह घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को परेशान कर रहे हैं और एक दिन के भीतर, वह कुछ कंटेस्टेंट्स को परेशान करने में कामयाब रहे.

एल्विश घर के अंदर अपनी राय बहुत स्पष्ट रखते हैं और इसी वजह से कुछ कंटेस्टेंट्स उन्हें पसंद नहीं करते. एल्विश का अब तक बीबी हाउस में अविनाश सचदेव, जिया शंकर और फलक नाज़ से विवाद हो चुका है. कुछ ऐसा ही वाकया हाल ही में जिया शंकर के साथ हुआ. अपनी एक हरकत के कारण वह ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. गुस्साए दर्शकों ने जिया शंकर के खिलाफ ‘शेम ऑन जिया शंकर’ ट्रेंड तक शुरू किया. दरअसल, जिया शंकर ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव को पीने के लिए साबुन का पानी दिया.

ट्विटर पर ट्रेंड हुईं जिया शंकर

जब एल्विश ने जिया को फर्जी कहा तो जिया ने अपनी बात कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं एल्विश यादव ने जिया शंकर से पीने के लिए पानी मांगा था तो जिया शंकर ने उस पानी में हैंडवॉश मिलाकर दे दिया. दूसरी ओर एल्विश ने एक घूट पानी पी लिया, उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि जिया शंकर ने जो पानी दिया है उसमें साबुन मिला है. जिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा कर रही हैं कि किसी ने ग्लास ठीक से नहीं धोया होगा और जिया को अपनी इस हरकत पर बुरा नहीं लगा.

जिया शंकर पर एल्विश यादव गुस्साए

एल्विश यादव जिया पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी जुबान पर लगाम लगाई और जिया से कहता है कि, “पानी पिलाना पुण्य का काम है. आपके घर में पिलाते होंगे साबुन वाला पानी, हमारे यहां ये सब नहीं होता.”

अभिषेक मल्हान इस मामले में हस्तक्षेप करता है और जिया शंकर को उसकी मूर्खता का एहसास कराने की कोशिश करता है. लेकिन जिया पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

जिया शंकर के इस व्यवहार से नेटिजन्स उनसे बेहद नाराज हैं.

TRP List : TMKOC के आगे फिसड्डी साबित हुआ ‘अनुपमा’, जानें बाकी शो का हाल

टीवी सीरियल की दीवानगी हर दर्शकों के दिलों में देखी जा सकती है. दिन-प्रतिदिन टीवी सीरियल जनता को खूब मनोरंजन दे रहे है. मनोरंजन की दुनिया में सारा खेल टीआरपी का है. जनता के मन पसंद शो टीआरपी की किस नंबर पर हैं, आज हम आपको बताएंगे.

साल 2023 के 28वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पहले और ‘अनुपमा’ दूसरे नंबर पर नजर आया. वहीं इस सप्ताह की लिस्ट से ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का पत्ता कट चुका है.

TMKOC बना नंबर वन

इस साल 2023 के 28वे हफ्ते की टीआरपी जारी हो गई. दर्शकों का सबसे चाहेता सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी भी नंबर वन पर छाया हुआ है. एक्टर दिलीप जोशी का शो हर बार की तरह इस बार भी सबको पछाड़ते हुए टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 74 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है. वहीं मीडिया खबरों के मुताबिक जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी हो सकती है.

अनुपमा ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने के वाबजूद ‘अनुपमा’ ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. शो को 70 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान मिला है. बता दें कि ‘अनुपमा’  सीरियल में अनुपमा ने छोटी अनु के लिए अमेरिका का सपना तोड़ दिया.

तीसरे स्थान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

स्टार प्लस का सबसे पुराना सीरियल अभी भी कई सीरियल को टक्कर दे रहा है. शो को खास बनाने के लिए मेकर्स कई प्रयास करते रहते है. वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 66 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई. शो में इन दिनों अबीर का ट्रैक चल रहा है.

चौथे स्थान पर आए द कपिल शर्मा शो

‘द कपिल शर्मा शो’ ने इस बार 66 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर जगह बनाई. बता दें कि शो पर जल्द ही बंद होने वाला है. इसके आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर नजर आएंगे.

कुंडली भाग्य

‘कुंडली भाग्य’ ने 59 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है. शो में जल्द ही प्रीता लूथरा परिवार के सामने आएगी, जिससे सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

राधा मोहन

वहीं सीरियल राधा मोहन इस बार 57 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा. ‘राधा मोहन’ की पॉजिशन देखकर कहा जा सकता है कि शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप आने के बाद नीचे गिरता जा रहा है. इसके साथ ही ये शो भी छठे से सातवें नंबर पर आ चुका है. इस सप्ताह ‘गुम है किसी के प्यार में’ 56 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर रहा.

कुमकुम भाग्य

टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ 56 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर टिका. बता दें कि एक वक्त ऐसा भी आया था, जब टीआरपी में, टॉप 10 शोज में से ‘कुमकुम भाग्य’ का पत्ता कट गया था.

इसके साथ ही ‘भाग्यलक्ष्मी’ 54 रेटिंग के साथ नौंवे स्थान पर रहा और कलर्स का नया शो ‘शिवशक्ति’ 53 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर दिखा. शो भले ही कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है, लेकिन अब कह सकते है कि इस शो ने लोगों के बीच जगह बनानी शुरू कर दी है.

Bigg Boss फेम सना खान बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान एक्टिंग दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्म के रास्ते पर एक्टिंग करियर से किनारा कर लिया है. एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में धर्म के रास्ते पर चलने के लिए ग्लैमर दुनिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था.

इसके बाद सना खान ने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी रचा ली. सना और मुफ्ती अनस के निकाह की तस्वीरों ने खूब वायरल हुई थी. दरअसल दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2017 में हुई. वहीं सना खान मुफ्ती अनस से पहली बार मुलाकात मक्का में हुई थीं.  फिर दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सना ने साल 2020 में अनस से गुजरात में गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Almiftaah (@almiftaah)

दरअसल, सना खान और अनस सईद के घर में नन्हा मेंहमान आया है. सना और अनस के घर में किलकारियां गूंज उठी है. सना खाना मां बन गई है, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

सना ने पोस्ट किया वीडियो

पूर्व अभिनेत्री और उनके पति अनस सैय्यद ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के आगमन की घोषणा की. सना खान खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि “अल्लाह हमें हमारे बच्चे के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनाए. अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनाना है. जज़ाकअल्लाह खैर सभी को आपके प्यार और दुआ के लिए जिसने हमारे दिलों और आत्माओं को बनाया है.” हमारी इस खूबसूरत यात्रा पर खुश हूं,”

उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो भी अटेच किया, जिसमें लिखा था, ”अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसां किया, और जब अल्लाह देता है तो खुश” और मुसर्रा के साथ देता है. तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया.”

सना की पोस्ट पर उनके फैंस के प्यार की बाढ़ आ गई

सना ने खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ऐसे में उनके फैंस काफी प्यार दे रहे है. सना खान के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस सना खान को बधाइयां दे रहे हैं. सना के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “माशाल्लाह बहुत मुबारक. अल्लाह लंबी उम्र दे, सेहत दे, नेक और इमान वाला बनाए आपकी औलाद को.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत- बहुत मुबारक हो, सना और अनस भाई.

BB Ott 2: अब्दू रोजिक की धमाकेदार एंट्री, घर में आते ही पूजा भट्ट का उड़ाया मजाक

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’  इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. शो सिर्फ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है, इसके बावजूद दर्शकों का शो के भर-भरकर प्यार मिल रहा है. अभी हाल ही में शो में एक डेयर टास्क हुआ था उस टास्क में आंकाक्षा पुरी और जद हदीद ने फ्रेच किस की थी.

जिसके चलते शो काफी सुर्खियों में है. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मशहूर तजाकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने धमाकेदार एंट्री मारी है. जानकारी के मुताबिक अब्दु रोजिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बीबी हाउस में आए है. अब्दु के आने से शो में चार चांद लग गए है.

घरवालों ने अब्दु का किया स्वागत

बिग बॉस ओटीटी 2 में तजाकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने बीबी हाउस में धमाकेदार एंट्री की है. अब्दु के आ जाने से घर में रौनक आ गई है. सभी घर के कंटेस्टेंट्स अब्दु के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है.

मनीषा के साथ मस्ती करते दिखे अब्दु रोजिक

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दु रोजिक और मनीषा रानी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मनीषा अब्दु से कह रही हैं कि मेरे दिल में जो भी जाता है, वो बाहर निकल जाता है, लेकिन आप अंदर जाकर बस जाओगे. केवल इतना ही नहीं मनीषा अब्दु से कहती हैं कि जब भी आप मुझे मिस करो तो आप मुझे कॉल कर लेना.

पूजा भट्ट और फलक नाज की उड़ाई खिल्ली

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अब्दु रोजिक के आ जाने से घर में काफी रौनक आ गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में अब्दु घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अब्दु को जद हबीब और पूजा भट्ट मिलकर बता रहे हैं कि फलक नाज ने एक टास्क के दौरान ‘कच्चे प्याज’ खाए, इस पर अब्दु रोजिक कहते हैं, “ये तो कुछ भी नहीं है. मैंने अपने सीजन में कच्चे अंडे खाए थे.

Rubina Dilaik एक्सीडेंट के बाद किस हालत में है, पति अभिनव शुक्ला ने बताया

टीवी सीरियल एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 सीजन की विनर रुबीना दिलैक हाल ही में एक बुरे कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है. जिसकी जानकारी रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. अभिनव शुक्ला ने बताया कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का गंभीर एक्सीडेंट 10 जून को उस समय हुआ जब वो मुंबई में दोपहर से कार से जा रही थी.

इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल वो ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.  रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीट में लिखा है कि, हमारे साथ ‘हमारे साथ हुआ है, आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. फोन पर ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. ऊपर से ऐसा करने के बाद वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए. अधिक जानकारी बाद में दूंगा. रुबीना कार में थी वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं.’ ये घटना 10 जून के दिन हुई थी.


रुबीना ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

अभिनव शुक्ला के ट्वीट के बाद खुद ही टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी तबियत की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. रुबीना ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा, ‘एक्सीडेंट के कारण मेरे सिर और पीठ के निचले हिस्से में काफी चोट लगी है. इस वक्त में गहरे सदमे में हूं. मैंने मेडिकल टेस्ट करवाया है. फिलहाल सब ठीक है. हमने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमारा नुकसान हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि हमारी और आप अपनी सभी की सुरक्षा के लिए सड़क के नियमों का पूरा पालन करें.’

रुबीना दिलैक टीवी की स्टार एक्ट्रेस है. वह टीवी सीरियल छोटी बहू नजर आई थी. इसके बाद रुबीना कलर्स के टीवी सीरियल शाक्ति में लीड रोल में नजर आई थी. उसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 सीजन में नजर आई और बिग बॉस 14 की विनर बनी.

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन के नए शो ‘बरसाते’ का प्रोमो रिलीज, देखें वीडियो

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन का नया टीवी शो सोनी पर जल्द ही दस्तक देने वाला है. शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन अपने नए शो ‘बरसाते’ में जल्द नजर आएंगे. शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज हो गया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक लग रही है. बता दें, कुशाल टंडन लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे तो वहीं शिवांगी जोशी को आखिरी बार ‘बेकाबू’ में देखा गया था.

प्रोमो वीडियो देखकर लगा शिवांगी और कुशाल के प्यार की शुरूआत तकरार से होती है. सोशल मीडिया पर ‘बरसाते’ का प्रोमो तोजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पहली मुलाकात ही फुल टशन के साथ होती है. सूट-बूट पहनकर कुशाल टंडन एंट्री करते हैं. वहीं शिवांगी जोशी बारिश में खड़ होकर कैब का इंतजार करती हैं. वहीं जैसे ही उन्हें कैब मिलती है और वह उसका दरवाजा खोलती हैं, उसमें कुशाल टंडन आकर बैठ जाते हैं. प्रोमो में देख सकते है पहली मुलाकात में ही शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की तकरार हो जाती है. इसे लेकर माना जा रहा है कि दोनों के प्यार की शुरुआत तकरार से होगी.

फैंस दे रहे है रिएक्शन

सोनी पर जल्द ही एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का नया सीरियल ‘बरसातें’ आ रहा है. शो का प्रोमो भी रिलीज हो गया है. प्रोमो देखकर उनके फैंस जमकर तरीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि “प्रोमो शानदार है. शिवांगी को उनके खूबसूरत लुक के साथ पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. आपको और आपकी पूरी टीम को ‘बरसातें’ के लिए शुभकामनाएं.”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक साथ, अच्छी जोड़ी है.” लेकिन इस प्रोमो को देखकर कुछ लोगों को मोहसिन खान की भी याद आई. एक यूजर ने लिखा, “काश इसमें कुशाल टंडन की जगह मोहसिन खान होते.” बता दें कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी टीवी पर सबसे हिट जोड़ी है.

इस दिन से शुरु होगा ‘बरसातें’

कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन अपकमिंग शो ‘बरसातें’ इस महीने की 19 तारीख से शुरू हो सकता है. अब ये देखना होगा कि टीवी पर इन दोनों की जोड़ी हिट साबित होती है या नहीं, लेकिन शो के प्रोमो से खूब प्यार मिल रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें