कोंकणा बनेंगी राइटर

बहुमुखी प्रतिभा की धनी कोंकणा सेन इन दिनों लिखने में व्यस्त हैं. वे एक फिल्म की पटकथा लिख रही हैं. फिल्म ‘एक थी डायन’ के बाद से कोंकणा ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. इस का कारण वे बताती हैं कि उस समय मेरे बच्चे को मेरी जरूरत थी.

फिल्मी पटकथा के बाद क्या किसी फिल्म का निर्देशन भी करेंगी? इस सवाल पर कोंकणा कहती हैं कि अभी सोचा नहीं है, लेकिन मौका मिला तो जरूर करूंगी. वैसे कोंकणा जल्दी ही मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी.

फैट को करें फ्लैट

रितिका की हाइट 5 फुट 4 इंच और वजन 57 किलोग्राम था. वह यह सोच कर खुश रहती थी कि उस का फिगर परफैक्ट है, वह हैल्दी है और किसी किस्म के खतरे से परे भी. उसे धक्का तब लगा जब उस के डाक्टर ने बताया कि उस का बीएमआई (बौडी मास इंडैक्स) यह कहता है कि वह मोटी है. उस की कमर फैली हुई थी और पेट के हिस्से में फैट जमा था. यह परेशान करने वाली बात थी, क्योंकि ऐसा होना कई बीमारियां होने का कारण बन सकता है.

जरूरी है लाइफस्टाइल में बदलाव

फोर्टिस हौस्पिटल, वसंत कुंज के बैरिएट्रिक सर्जन डा. रंदीप वधावन के अनुसार, ‘‘मोटापा पूरी दुनिया में एक महामारी जैसा फैल रहा है. इस की वजह से डायबिटीज, हाईपरटैंशन, हार्ट फेलियर, अस्थमा, कोलैस्ट्रौल, अत्यधिक पसीना आना, जोड़ों में दर्द, इन्फर्टिलिटी आदि का खतरा बढ़ जाता है.’’ डायबिटीज फाउंडेशन औफ इंडिया, एम्स और फोर्टिस हौस्पिटल द्वारा की गई एक रिसर्च के अनुसार ऐसे कई लोग हैं, विशेषकर महिलाएं जिन का बीएमआई इंडैक्स तो ठीक होता है पर फिर भी वे ओवरवेट के दर्जे में आती हैं. ऐसा पेट के हिस्से पर अत्यधिक फैट जमा होने की वजह से होता है जिस के लिए तुरंत डाइट पर नियंत्रण व लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत होती है.

स्टडी से यह बात भी सामने आई कि दिल्ली के स्कूलों में लगभग 21% बच्चे मोटापे का शिकार हैं. यह प्रतिशत उन के जंक फूड खाने की प्रवृत्ति और निष्क्रिय जीवनशैली के चलते लगातार बढ़ रहा है. लगभग 68% शहरी बच्चों की कोई शारीरिक गतिविधि नहीं है, न ही वे आउटडोर गेम्स खेलते हैं.

आज की लड़कियां स्लिम दिखने के चक्कर में जल्दी वजन घटाने के लिए क्रैश डाइटिंग का सहारा लेने लगी हैं. पतले होने के लिए स्लिमिंग सैंटरों के पैकेज लेना आम बात हो गई है. साइज जीरो के ट्रैंड के चलते तो स्लिमिंग सैंटरों की कमाई कई गुना बढ़ गई है. खासकर शादी के लिए पतले होने व तत्काल सुंदर बनने के चक्कर में वे खानापीना छोड़ देती हैं. इस के नुकसान उन्हें बाद में झेलने पड़ते हैं.

दिल्ली ओबेसिटी सैंटर, नजफगढ़ के हैड डा. अनिल खेत्रपाल के अनुसार, ‘‘क्रैश डाइटिंग या कोई फिटनैस सैंटर जौइन करने से उस समय के लिए तो वजन कम हो जाता है, पर कुछ समय बाद जब वे वापस अपनी नौर्मल डाइट पर आ जाती हैं और ऐक्सरसाइज आदि करना या फिटनैस सैंटर जाना छोड़ देती हैं तो जितना वजन उन का घटा था उस से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है.

‘‘इस से बेहतर है कि वे संतुलित और पोषक आहार लें, जिस से वजन कम होने में समय बेशक ज्यादा लगता है पर उस के परिणाम स्थायी होते हैं. नैचुरल प्रोसैस से वजन कम करना हालांकि सब से कारगर तरीका है, पर अगर वे चाहें तो बैरिएट्रिक सर्जरी करवा सकती हैं. वह क्रैश डाइटिंग से ज्यादा सुरक्षित तरीका है.’’

क्या है बैरिएट्रिक सर्जरी

इन दिनों बैरिएट्रिक सर्जरी कितनी लोकप्रिय हो रही है, इस बात का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि केवल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी इसे करा रहे हैं. हाल ही में नितिन गडकरी ने भी इसे करवाया है.

नोवा मैडिकल सैंटर, मुंबई के बैरिएट्रिक सर्जरी के हैड, डाक्टर रमन गोयल के अनुसार, ‘‘बैरिएट्रिक सर्जरी में पाचनतंत्र की संरचना में बदलाव किया जाता है. पेट की क्षमता को कम कर दिया जाता है ताकि थोड़ा सा खाने पर ही मरीज को लगे कि उस का पेट भर गया है. इस तरह कम खाने से उस का वजन कम हो जाता है.

‘‘इस सर्जरी की कई प्रक्रियाएं होती हैं. जिन में से 3 आम प्रक्रियाएं हैं- गैस्ट्रिक बैंडिंग, गैस्ट्रिक स्लीव और गैस्ट्रिक बाईपास. गैस्ट्रिक बैंडिंग में पेट के ऊपरी हिस्से में एक सिलिकौन बैंड लगा दिया जाता है जिस से वह छोटी सी थैली बन सके. यह पेट के प्रवेश के साइज को कम कर देता है, जिस से कम मात्रा में खाना खाया जाता है. गैस्ट्रिक स्लीव में, 80% पेट हटा दिया जाता है और नया छोटा पेट न्यूट्रिएंट्स को ग्रहण करता है. गैस्ट्रिक बाईपास में पेट की छोटी सी थैली बना दी जाती है और उसे छोटी आंत से जोड़ दिया जाता है. प्रक्रिया के अनुसार ही इन की कीमत होती है, जो डेढ़ लाख से शुरू होती है.’’ दिल्ली में फोर्टिस हौस्पिटल में भी इस की सुविधा है. इस सर्जरी को कराने वाले लोगों की तादाद निरंतर बढ़ रही है.

प्रियंका करेंगी गुस्ताखियां

आज बायोपिक फिल्मों की हीरोइन को लेने में प्रियंका चोपड़ा हर एक निर्माता की पहली पसंद हैं. खबर यह है कि शायर साहिर लुधियानवी पर एक बायोपिक फिल्म ‘गुस्ताखियां’ बन रही है, जिस में प्रियंका उन की प्रेमिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाएंगी. ‘मेरी कौम’ के बाद प्रियंका की यह दूसरी बायोपिक फिल्म है. फिल्म को ले कर काफी समय से ही चर्चा चल रही थी. पिछले साल ही फिल्म की घोषणा होने वाली थी. लेकिन फिल्म में साहिर लुधियानवी के किरदार को ले कर कशमकश जारी थी. अब खबर है कि इरफान खान साहिर का किरदार निभा रहे हैं. बौंबे टाकीज के निर्माता अशी दुआ यह फिल्म बना रहे हैं. अशी को लगता है कि प्रियंका इस रोल के लिए परफैक्ट हैं.

जरा बच कर आलिया

बौलीवुड की लेडी किसर आलिया भट्ट एक बार फिर अपने कपड़े संभालती नजर आईं. एक ब्रैंड के प्रमोशन इवेंट में शामिल होने गईं आलिया ने कुछ ऐसे कपड़े पहने जो आरामदायक नहीं थे. शायद इसीलिए वे बारबार अपनी ड्रैस ठीक कर रहीं थीं. तसवीर से साफ पता चल रहा है कि उन्हें सीट पर बैठने में भी दिक्कत हो रही थी. दरअसल, आलिया की ड्रैस इतनी छोटी थी कि बैठने पर उन का इनरवियर दिख रहा था. आलिया के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है. इस से पहले फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुलहनिया’ के प्रमोशन पर भी जब वरुण ने आलिया को गोद में उठाया था तब भी ड्रैस से उन का इनरवियर साफ दिख रहा था.

आलिया अपनी मां सोनी राजदान को अपनी कमाई के पैसों से लंदन में घर खरीद कर गिफ्ट करना चाहती हैं. इस के लिए उन्होंने पैसे जोड़ भी लिए हैं.

कृतिका कर रही हैं डेटिंग

इन दिनों कृतिका काफी व्यस्त रहने लगी हैं. हों भी क्यों न, क्योंकि खबर है कि किसी के साथ उन का ईलूईलू चल रहा है. पिछले 3 महीनों से कृतिका अपने नए बौयफ्रैंड को डेट कर रही हैं. खबर तो यह भी है कि दोनों ने साथ रहना भी शुरू कर दिया है. लेकिन एक बात पक्की है कि उस का संबंध सिनेजगत से नहीं है. लेकिन कृतिका इस खबर को बिलकुल आधारहीन मानती हैं. मैं अपने भाई और मां के साथ ही रह रही हूं. मैं ने कुछ दिन पहले ही अपनी फैमिली के साथ एक नई जगह शिफ्ट किया है.

ऐसा नहीं है कि कृतिका की लाइफ में ऐसा पहली बार हुआ है. इस से पहले उनकी दोस्ती उन के टीवी शो ‘कितनी मोहब्बतें हैं’ के को-स्टार करण कुंद्रा के साथ भी चर्चा में रही थी.

जलवा 38 का

जब शिल्पा और सुष्मिता एकसाथ मंच पर कैटवाक कर रही हों, तो लोगों का क्या हाल हो रहा होगा, यह सोचने वाली बात है. बौलीवुड के 38 वसंत देख चुकीं दोनों सुंदरियां मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर कैटवाक के दौरान एकदूसरे से मिलीं तो इन दोनों के खुशनुमा चेहरे देख कर तो ऐसा ही लगा जैसे इन्हें एकदूसरे का ही इंतजार था. दोनों बहुत ही हौट दिखीं. शिल्पा को देख कर लगा ही नहीं कि वे एक बच्चे की मां भी हैं. उन्होंने डिजाइनर मसाबा गुप्ता द्वारा तैयार की गई ड्रैस पहनी थी, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही थी. सुष्मिता ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ ब्लैक गाउन पहना हुआ था, जो पीछे से ट्रांसपेरैंट था.

बौयफ्रैंड दिलफेंक है

सोनी के धारावाहिक ‘महाराणा प्रताप’ में काम कर चुकी मुसकान अरोड़ा ने अपने पूर्व बौयफ्रैंड मनीष नागदेव पर धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. गौरतलब है कि मुसकान और मनीष पिछले 1 साल से रिलेशनशिप में थे और 2 महीने पहले ही उन का ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप के बारे में मुसकान बताती हैं कि मैं तकरीबन 1 साल तक मनीष के साथ रिलेशनशिप में रही. मैं ‘महाराणा प्रताप’ सीरियल कर रही थी, उस की शूटिंग के लिए मुझे 4 घंटे का सफर कर के मुंबई से वापी जाना होता था. इस बीच मनीष मेरे अन्य दोस्तों के साथ इंटीमेट होते रहे. आस्था चौधरी के बाद वह शृष्टि रोड़े को डेट कर रहे थे तो मैं सकते में आ गई और शृष्टि को फोन लगाया. लेकिन उस ने इस बात से इनकार किया. मैं ने उस पर भरोसा कर लिया, लेकिन कुछ दिनों बाद उस के रिलेशनशिप की पुष्टि हो गई.

Nail Art Design | Heart

Hello Girls,
Here’s an exiting video for you all.

In this tutorial will show you how to create these easy heart shape nail art designs.
This red heart is just as easy as it is adorable.
Subscribe for more such videos : https://www.youtube.com/user/GSBoldNBeautiful
Subscribe for more such videos : https://www.youtube.com/user/GSBoldNBeautiful – See more at: http://www.grihshobha.in/entertainment/videos/5-style-tips-what-not-wear-459#sthash.auzZQz2A.dpuf

Amazing Make-Up Hacks

Hello Girls,
Here’s an exiting video for you all.

No more do you have to sit for hours and go through a tedious make-up session to get that inch-perfect look. With these make-up hacks, those perfect details can be achieved within a few minutes ! Get that flawless look within minutes
 
Subscribe for more such videos : https://www.youtube.com/user/GSBoldNBeautiful
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें