Debina Bonnerjee को बेटी को पकड़ने में लापरवाही करना पड़ा भारी! हुईं ट्रोल  

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं फैंस को अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह लगातार नए पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच देबीना बनर्जी की एक वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लापरवाही के चलते हुईं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

हाल ही में देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह  अपनी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) को लोरी सुनाती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में लोरी सुनाते हुए देबीना बनर्जी ने अपनी बेटी को एक हाथ से पकड़ा हुआ है, जिसे देखकर फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह एक्ट्रेस की बच्चे को पकड़ने की लापरवाही को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lianna 🎀 (@lianna_choudhary)

ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

देबीना बनर्जी का बेटी के साथ ये वीडियो देखकर ट्रोलर्स ने लिखा, ‘आजकल के माता पिता काफी केयरलैस हो गए हैं. इनको पता ही नहीं है कि बच्चे कैसे संभाले जाते हैं. ये बच्चे को कपड़ने का सही तरीका नहीं है. अगर आपको बच्चे संभालना नहीं आता तो पहले ये काम सीख कर आओ. बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ मत करो.’ वहीं कई लोग बच्चे को खिलौना ना समझने की बात कहते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह देबीना पर बेटी का सही ढंग से ख्याल ना रख पाने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बता दें, वीडियो में जहां ट्रोलर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के फैंस उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वह वीडियो में बेटी नहीं बल्कि डौल पकड़े हुए हैं. हालांकि अभी एक्ट्रेस का इस पर कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद ऐसी दिख रही हैं Anupama की नंदिनी, फोटोज वायरल

टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद ऐसी दिख रही हैं Anupama की नंदिनी, फोटोज वायरल

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) टीवी के हिट सीरियल्स में से एक हैं. वहीं इस सीरियल से जुड़े सितारे भी घर-घर में फेमस हो गए हैं. हालांकि कुछ सितारों ने सीरियल को अलविदा भी कहा है, जिनमें नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले (Anagha Bhosale) का नाम भी शामिल हैं. हालांकि फैंस उनका टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद अपनी नई लाइफ की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सिंपल जिंदगी जी रही हैं अनघा

बीते दिनों टीवी की दुनिया को छोड़कर धर्म की राह पर चलने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने औफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर  कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ग्लैमर लुक छोड़कर सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस एक्ट्रेस का ये लुक देखकर हैरान नजर आ रहे हैं और सीरियल में दोबारा लौटने की बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, फोटोज में अनघा श्रीकृष्ण को आम खिलाने की तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के को स्टार रह चुके एक्टर पारस कलनावत मजाक करते हुए कमेंट में लिख रहे हैं कि 1 किलो आम उनके घर भी भिजवा दें.

कुछ ऐसे जी रही हैं अनघा

ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने वाली अनघा आम जीवन जी रही हैं, जिसकी अपडेट वह फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह गाय के तबेले में बछड़े को प्यार करती हुई नजर आईं थीं. इसके अलावा वह बच्चों को प्यार करते हुए भी दिखीं थीं.

सीरियल में होगा शादी सेलिब्रेशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama serial (@anupama_serial.04)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा की सगाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. हालांकि वनराज, अनुपमा की खुशियों को बर्बाद करने की प्लानिंग करता नजर आ रहा है. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की शादी की रस्में शुरु होते हुए नजर आने वाली हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे हैं. हालांकि वनराज इन खुशियों में कौनसा जहर घोलेगा यह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई करेगी प्यार का इजहार तो पाखी और भवानी को लगेगा झटका

GHKKPM: सई करेगी प्यार का इजहार तो पाखी और भवानी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) की कहानी इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रही है, जिसका कारण मेकर्स का सीरियल में नया ट्विस्ट कहा जा रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में जहां फैंस को सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) का रोमांस दिखने वाला है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) का गुस्सा दर्शकों को हैरान करेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Serial Update).

सई से रिश्ता खत्म करता है विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghkkpm_SaiRat (@ghkkpm_sairat5)

अब तक आपने देखा कि विराट सई से अपने सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान करते हुए परिवार के सामने अपने ट्रांसफर लेने का ऐलान करता है, जिसके चलते सई परेशान हो जाती है. हालांकि शिवानी की शादी के लिए दोनों साथ में नजर आते हैं. वहीं सई और विराट के बीच दूरियां देखकर पाखी खुश होती हुई नजर आती है.

शिवानी की शादी में प्यार का इजहार करेगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राजीव की बारात शिवानी के घर पहुंचेगी. जहां पर उसका स्वागत होगा. वहीं सई ढ़ोल नगाड़ों के साथ महाराष्ट्रियन लुक में तैयार होकर डांस करते हुए पहुंचेगी. इसी के साथ सई, विराट के सामने जाकर खूबसूरत अंदाज में अपने प्यार का इजहार करेगी, जिसे सुनकर विराट हैरान नजर आएगा. हालांकि सई के प्यार को जानकर वह बेहद खुश होगा.

पाखी को लगेगा झटका

जहां विराट, सई की सारी गलतियां माफ करेगा तो वहीं चौह्वाण परिवार के सामने सई, विराट को गाल पर किस करेगी, जिसे देखकर भवानी और पाखी को गुस्सा आएगा और दोनों सई को खरी खोटी सुनाती नजर आएंगी. इसी बीच खबरे हैं कि सई को माफ करते ही दोनों के बीच जहां रिश्ता सुधरेगा तो वहीं सई घर से गायब हो जाएगी, जिसके बाद विराट पागलों की तरह उसे ढूंढता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बाद Imlie के इस किरदार ने कहा सीरियल को अलविदा

आदित्य के बाद Imlie के इस किरदार ने कहा सीरियल को अलविदा

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में जहां नई एंट्री देखने को मिल रही है तो वहीं आदित्य यानी मनस्वी विशिष्ठ के शो छोड़ने के बाद सीरियल के एक और एक्टर ने अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शो छोड़ने पर लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arham Abbasi (@iarhamabbasi)

सीरियल में आर्यन और इमली की लव स्टोरी शुरु करने के बाद अब आदित्य की फैमिली पर मेकर्स कम ध्यान देते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते अब सीरियल इमली में निशांत त्रिपाठी के रोल में नजर आने वाले एक्टर अरहम अब्बासी ने सीरियल ‘इमली’ को अलविदा कर दिया है. एक्टर ने सोशलमीडिया के जरिए ऐलान करते हुए एक सीरियल इमली के सेट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पता ही नहीं चला कि कब ये सफर खत्म हो गया. मुश्किल था लेकिन आप सभी लोगों के प्यार ने इसे आसान बना दिया. शुक्रगुजार हूं आप सभी लोगों का जिन्होंने मेरे किरदार को इतना प्यार दिया. निशांत त्रिपाठी से कोई गलती हुई हो तो माफ करना. अजीब से लग रहा है ये पोस्ट शेयर करते हुए… लेकिन ये किस्सा अब यहीं खत्म होने जा रहा है. लव यू ऑल…. मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आप ‘इमली’ को देखना बंद मत करना. इस शो को इसी तरह अपना प्यार देते रहना.

सीरियल के बंद होने की आ रही हैं खबरें

जहां एक के बाद एक सीरियल इमली के किरदार शो को अलविदा कह रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि सीरियल बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि वह सीरियल की कहानी में नया मोड़ लाने वाले हैं, जिसके चलते सीरियल बंद नहीं होगा.

बता दें, सीरियल में इन दिनों इमली और आर्यन की फैमिली पर फोकस किया जा रहा है. जहां अर्पिता की दूसरी शादी को लेकर घर में बवाल होता नजर आ रहा है तो वहीं सीरियल में नए विलेन की एंट्री होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- टीवी के बाद OTT पर भी हिट हुआ Anupamaa Namaste America, फैंस ने कही ये बात

आदित्य नारायण ने की वाइफ और बेटी संग फोटो शेयर, पढ़ें खबर

टीवी के पौपुलर होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने बीते महीने अपनी न्यू बौर्न बेटी के साथ वक्त बिताने के लिए सोशलमीडिया से ब्रेक ले लिया था. वहीं हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सोशलमीडिया पर वापसी की है. इसी के चलते उन्होंने अपनी बेटी और वाइफ संग फोटो शेयर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैमिली फोटो की शेयर

दो महीने आदित्य नारायण पहले बेटी के पिता बने थे, जिसके बाद उन्होंने बेटी संग फोटो शेयर की थी औऱ सोशलमीडिया से ब्रेक लिया था. इसी के साथ सोशलमीडिया पर वापसी पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपनी बेटी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. कपल की इस फैमिली फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

बेटी का नाम किया शेयर

फैंस के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर करने के साथ-साथ सिंगर ने अपनी बेटी का नाम भी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘दो महीने पहले हमारी छोटी सी खुशी की बंडल, त्विषा इस दुनिया में आई.’ बेटी का नाम जानते ही फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

कोरोना में की थी शादी

आदित्य नारायण ने साल 2020 में अपनी लौंग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की थी, जिसके बाद साल 2022 फरवरी में दोनों पेरेंट्स बने थे, जिसके बाद सिंगर ने फैंस के साथ बेटी की पहली फोटो शेयर की थी. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सिंगर औऱ एक्टर आदित्य नारायण एक बार फिर होस्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उनका गाना मंगता है क्या गाना रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर गाना वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- टीवी के बाद ओटीटी पर भी हिट हुआ Anupamaa Namaste America, फैंस ने कही ये बात

टीवी के बाद OTT पर भी हिट हुआ Anupamaa Namaste America, फैंस ने कही ये बात

सीरियल अनुपमा (Anupama) जहां टीवी की टीआरपी में धमाल मचा रहा है तो वहीं ओटीटी की दुनिया में भी अपना कमाल दिखा रहा है. हाल ही में सीरियल ‘अनुपमा’ का प्रीक्वल ‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ (Anupamaa Namaste America) डिजनी हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है, जिसका पहला एपिसोड फैंस का दिल जीत रहा है. आइए आपको दिखाते हैं पूरी खबर…

 प्रीक्वल का पहला एपिसोड हुआ हिट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ में अनुपमा के 17 साल पहले की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है. सीरियल के पहले एपिसोड में मोटी बा और अनुपमा की बौंडिंग जहां फैंस का दिल जीता है तो वहीं वनराज और बा की कैमेस्ट्री भी फैंस को पसंद आ रही है. दरअसल, अनुपमा के डांस के चलते उसे अमेरिका जाने का प्रपोजल मिलता है, जिसे सुनकर वह बेहद खुश होती है. हालांकि अब उसका ये सपना पूरा होता है कि नहीं ये कहानी देखने लायक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

फैंस को पसंद आई कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reality Shows (@reality.shows_359)

‘अनुपमा नमस्ते अमेरिका’ के पहले एपिसोड के औनएयर होते ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी है. जहां एक फैन ने अनुपमा और मोटी बा की बौंडिग की तारीफ करते हुए लिखा, ‘रुपाली गांगुली के शो ने तो मेरा दिन ही बना दिया है. सरिता जोशी और रुपाली गांगुली ने तो धमाल मचा दिया है. मुझे इन दोनों का बॉन्ड काफी पसंद आया’.’ वहीं फैंस रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे की एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

टीवी सीरियल भी फैंस को आ रहा पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @new_anupama

सीरियल की बात करें तो इन दिनों अनुपमा-अनुज की खुशी देखकर फैंस बेहद खुश हैं. हालांकि बा और वनराज की जलन से सभी परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में बा के बाद वनराज, अनुपमा को बद्दुआ देता हुआ नजर आने वाला है. हालांकि इस बार अनुपमा चुप ना रहते हुए उसे करारा जवाब देते हुए नजर आएगी. वहीं अपनी अनुपमा और अनुज अपनी सगाई की तैयारियां करते हुए एक दूसरे के करीब आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gaurav x rupali (@anuxanuj_lover)

ये भी पढ़ें- ननद की दूसरी शादी कराएगी Imlie, आर्यन को लगेगा झटका

ननद की दूसरी शादी कराएगी Imlie, आर्यन को लगेगा झटका

सीरियल इमली (Imlie) में आदित्य के जाने के बाद आर्यन और इमली की लाइफ पर फोकस किया जा रहा है, जिसके चलते मेकर्स दोनों के बीच रोमांस दिखाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सीरियल में आर्यन और इमली के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिलने वाली है, जिसका कारण अर्पिता होगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

नीला लाई अर्पिता के लिए रिश्ता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@arylie_priya)

अब तक आपने देखा कि नीला, अर्पिता से फेस पर हल्दी लगाने के लिए कहती है और बताती है कि उसके लिए शादी का रिश्ता आया है और उसे देखने के लिए लड़के वाले आ रहे हैं. वहीं आर्यन भी अर्पिता की दूसरी शादी के लिए मान जाता है. दूसरी तरफ, इमली, आर्यन को सुंदर के बारे में बताने की कोशिश करती है. लेकिन अर्पिता उसे रोक देती है.

सुंदर के बारे में जानेगा आर्यन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नीला, इमली से कहेगी कि अब वह घर में केवल अपना हुकुम चलाएगी. लेकिन इमली उससे कहेगी कि यह केवल समय बताएगा. दूसरी तरफ, अर्पिता, इमली से पूछेगी कि वह आर्यन को सुंदर के बारे जो भी कहना चाहती है वह संभव नहीं है, लेकिन इमली का कहेगी कि सुंदर उससे बहुत प्यार करता है. वहीं अर्पिता कहेगी कि इमली और आर्यन भी अब तक एक-दूसरे के सामने अपनी भावनाओं को कबूल नहीं कर सके, फिर वह उससे यह उम्मीद क्यों कर रही है. इसी बीच आर्यन दोनों की बातें सुन लेगा और कहेगा कि वह अर्पिता के लाइफ पार्टनर के लिए सुंदर के बारे में कैसे सोच सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@arylie_priya)

नीला डालेगी आर्यन-इमली के बीच दरार

आर्यन की बात सुनते ही इमली नाराज हो जाएगी और कहेगी कि सुंदर का काम प्रौब्लम है तो उसे अपनी बीवी से भी दिक्कत होनी चाहिए. हालांकि आर्यन कहेगा कि ऐसा नहीं है, लेकिन अगर वह अर्पिता के लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं और अगर वह ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो अर्पिता के लिए सब कुछ वहन कर सके तो वह गलत नहीं है. दूसरी तरफ, नीला एक बार फिर इमली और आर्यन के बीच लड़ाई करवाने के लिए मेहमानों के लिए डाइनिंग टेबल पर पत्तों से बनी सस्ती प्लेटें रख देगी, जिसे देखते ही आर्यन गुस्से में नजर आएगा. वहीं इमली को जबरन घर से पकड़कर ले जाएगा और कहेगा कि वह अपनी बहन की लाइफ के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@arylie_priya)

ये भी पढ़ें- जलपरी बनीं Urfi Javed, ट्रोलर्स ने दिया ‘भिखारी’ का टैग

जलपरी बनीं Urfi Javed, ट्रोलर्स ने दिया ‘भिखारी’ का टैग

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. वहीं कई बार वह ट्रोलिंग का शिकार भी होती हैं. इसी बीच हाल ही में अपने जलपरी बनने के चलते एक बार फिर ट्रोलर्स की खरी खोटी सुनती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जलपरी बनीं उर्फी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में एक इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस उर्फी जावेद  (Urfi Javed Fashion) पिंक कलर की बिकिनी के उपर  ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट्स पहने हुए नजर आईं. वहीं हाई हिल्स पहने उर्फी मीडिया के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उर्फी का ये फैशन देखकर ट्रोलर्स उन्हें भिखारी का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रोलर्स ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन पर ट्रोलर्स ने उनकी टांग खीचना शुरु कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस की इस लुक में सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है, जिस पर ट्रोलर्स कमेंट करते हुए जहां कोई उन्हें बेशर्म बता रहा है तो वहीं कोई उनके फैशन को बकवास बता रहा है. सोशलमीडिया पर कई लोग उनके इस फैशन का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

कई बार हो चुकी हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

कभी रिविलिंग तो कभी अजीबोगरीब फैशन कैरी करने वाली उर्फी जावेद अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस पसंद करते हैं. हालांकि ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इससे उनकी फैन फौलोइंग पर कोई असर नहीं हुआ है. ट्रोलिंग के बावजूद एक्ट्रेस के 2.8 मिलियन फौलोवर्स हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

बता दें, उर्फ जावेद बिग बौस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. हालांकि शो के पहले हफ्ते में ही वह बाहर हो गई थी. हालांकि जीशान के साथ उनकी लड़ाई आज भी फैंस के बीच पौपुलर है.

वीडियो क्रेडिट- विरल भयानी

ये भी पढ़ें- Anupama की दूसरी शादी पर क्या बोला वनराज! पढ़ें खबर

Anupama की दूसरी शादी पर क्या बोला वनराज! पढ़ें खबर

सीरियल अनुपमा में इन दिनों शादी की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. जहां अनुज और अनुपमा अपनी सगाई की तैयारी करते दिख रहे हैं तो वहीं वनराज और बा को जलन हो रही है. इसी बीच वनराज के रोल में नजर आने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने अनुपमा की शादी पर चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्टर ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love Anupama fans (@stories.serial)

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर सुधांशु पांडे ने अनुपमा-अनुज की शादी को सपोर्ट करते हुए कहा है कि ‘मुझे लगता है कि ये उनकी पर्सनल फैसला है. अनुपमा जैसी महिला जो कर रही है, वह उनकी अपनी इच्छा है. हालांकि कुछ लोग ऐसे होंगे जरुर होंगे, जो इस उम्र में होने जा रही अनुपमा की शादी को देखकर खुश नहीं होंगे. लेकिन सीरियल का मकसद सिर्फ इतना समझाना है कि एक महिला भी अपना अच्छा-बुरा समझ सकती है और अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेकर आगे बढ़ सकती है.’

शादी से खुश हैं #MaAn के फैंस

सीरियल में अनुपमा और अनुज की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते फैंस ने दोनों को #MaAn हैशटैग भी दिया है. वहीं लोग अनुपमा के शादी के फैसले को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं और जल्दी ही दोनों की शादी होते हुए भी देखना चाहते हैं.

काव्या मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_ (@anupamaa_anuj_2)

जहां इन दिनों अनुज और अनुपमा अपनी खुशियों में बिजी हैं तो वहीं वनराज, काव्या और बा की जलन बढ़ती जा रही है. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में अनुज, अनुपमा को सगाई की अंगूठी खरीदने ले जाता है. जहां वह उसे खूबसूरत सरप्राइज देता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी सगाई की डायमंड रिंग  परिवार को दिखाएगी, जिसे देखकर काव्या ताना मारेगी कि वह निश्चित रूप से खुश होगी क्योंकि उसे हीरे की अंगूठी मिलेगी. हालांकि अनुपमा का साथ देते हुए किंजल का कहेगी कि अनुपमा भाग्यशाली है क्योंकि उसके पास हीरे, जैसा जीवनसाथी अनुज कपाड़िया है. किंजल की ये बात सुनकर वनराज,बा और काव्या गुस्से में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Namaste America: बा का होगा अनुपमा जैसा हाल, मोटी बा बनाएंगी नौकरानी!

इंडियन लुक में फैंस का दिल जीत रही हैं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में इन दिनों अक्षरा की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ उसकी जिंदगी में प्यार है तो वहीं दूसरी तरफ बहन आरोही का साथ देने के चलते वह दोराहे पर खड़ी हैं. हालांकि सीरियल से हटकर अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) अपने इंडियन लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. सीरियल में इन दिनों एक से बढ़कर एक इंडियन लुक में एक्ट्रेस फैंस को वेडिंग फैशन की टिप्स दे रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लहंगे में शरमाती दिखीं अक्षरा

हाल ही में अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ ने अपनी पिंक कलर के हैवी एम्बौयडरी वाले लहंगे में कुछ फोटोज क्लिक करवाई थीं और फैंस के साथ शेयर किया था. वहीं इस लुक में वह शरमाते हुए भी नजर आईं थीं. फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक बेहद पसंद आया था और वह सोशलमीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.

साउथ इंडियन लुक से जीता फैंस का दिल

लहंगे के अलावा एक्ट्रेस ने अपना साउथ इंडियन लुक भी फैंस के साथ शेयर किया था. दरअसल, एक फोटो में प्रणाली राठौड़ नीले कलरे के लौंग स्कर्ट संग पीले ब्लाउज और दुप्ट्टे में साउथ इंडियन वाइब देती नजर आईं थीं. वहीं बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कम्पलीट किया था.

ट्रैंडी लहंगे में आईं नजर

अक्षरा के रोल में इन दिनों प्रणाली राठौड़ नए-नए लहंगे ट्राय कर रही हैं, जिसमें वह ट्रैंड का भी पूरा ख्याल रख रही हैं. इन दिनों पेस्टल कलर के लहंगे ट्रैंड में हैं. वहीं एक्ट्रेस भी सीरियल में पेस्टल कलर के हैवी एम्ब्रैयडरी वाले लहंगे में नजर आ चुकी हैं, जो फैंस को काफी पसंद आया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Jain (@aditya.jain30)

साड़ी में भी लगती हैं खूबसूरत

लहंगों के अलावा एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ का साड़ी कलेक्शन भी बेहद खास है. ट्रैंड रफ्फल साड़ी में एक्ट्रेस का लुक बेहद खूबसूरत है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस से कम नहीं Milind Gaba की वाइफ प्रिया, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें