Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

कोरोनाकाल के बढ़ते कहर के बीच अब जिंदगी पटरी पर आ रही है. जहां शूटिंग शुरु होने के साथ सीरियल और फिल्मी दुनिया की रौनक लौट आई है. तो वहीं अवौर्ड्स सेरेमनी का सिलसिला भी शुरु हो गया है. दरअसल, बीते दिनों जी रिश्ते अवौर्डस 2020 का आयोजन किया गया था, जिसमें कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा से लेकर पवित्र रिश्ता की अर्चना ने शिरकत की थी. लेकिन इस आयोजन में टीवी की हसीनाओं ने अपने लुक से जलवे बिखेरे थे. इसीलिए आज हम आपको  जी रिश्ते अवौर्डस 2020 में टीवी हसीनाओं के लुक्स दिखाते हैं, जिसे आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं.

1. अंकिता का लुक था धमाल

‘जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020’ का हिस्सा बनने के लिए  अंकिता लोखंडे शो के रेड कारपेट पर औफशोल्डर ब्लैक गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर के इयरिंग्स को कैरी किया था. वहीं सिंपल मेकअप के साथ उनका लुक सभी हसीनाओं को टक्कर दे रहा था. वहीं इस लुक के साथ स्ट्रेट हेयर उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

ये भी पढ़ें- पार्टी में ट्राय करें साड़ी ड्रैपिंग के ये स्टाइल

2. प्रज्ञा का लुक भी था कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रीति झा जी रिश्ते अवौर्ड्स 2020 में अपने नेवी ब्लू रंग के शोल्डरलेस सीक्वेंस गाउन में कहर ढाती नजर आईं. वहीं एक्ट्रेस इसे एक चांदी के हार के साथ पेयर किया था, जिसमें उनका लुक एक खूबसूरत चांद की तरह लग रहा था.

3. प्रीता भी नहीं हैं किसी से कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाया जा सकता है. लेकिन जी रिश्ते अवौर्ड्स में फैंस को श्रद्धा का बेहद खूबसूरत लुक देखने को मिला है. शो में श्रद्धा व्‍हाइट वन शोल्‍डर गाउन में बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आईं. वहीं इस लुक को उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्‍स और ओपन हेयर  के साथ कंप्‍लीट किया, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

4. गुड्डन का छाया बोल्ड अंदाज

सीरियल गुड्डन तुम ना हो पाएगा में गुड्डन की भूमिका निभाती नजर आने वाली एक्ट्रेस कनिका मान शो में बोल्ड अंदाज में नजर आईं. पिंक कलर की गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उनका हेयर स्टाइल और मेकअप लोगों का ध्यान खींच रहा था. वहीं फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

5. ये एक्ट्रेस भी नही है कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह बीते दिनों जी रिश्ते अवौर्ड्स में अपने लुक से टीवी की हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं थीं. वाइट कलर के सिंपल लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज उनके लुक को सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक दे रहा था.

अंकिता लोखंडे के पिता हुए अस्पताल में एडमिट, इमोशनल होकर लिखा ये पोस्ट

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता लोखंडे की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव झेल रही हैं. जहां एक तरफ वह सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई में आगे हैं तो वहीं अब खबर है कि अंकिता को एक और बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, अंकिता के पिता शशिकांत लोखंडे अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

पिता के लिए लिखा ये मैसेज

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने पिता का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जल्दी ठीक हो जाइए पापा….’ सामने आए वीडियो में अंकिता लोखंडे के पिता अस्पताल के बेड पर बैठे हुए है और वो अंकिता की ही ओर ही एकटक देख रहे हैं.

ankita

ये भी पढ़ें- Ex-वाइफ सुजैन ने लिखा ‘अगर तुम छोड़ दोगे तो मैं रोऊंगी नहीं’, ऋतिक ने दिया ये जवाब

सुशांत के निधन से टूटा था दिल

 

View this post on Instagram

 

It’s hard to find real friends and I got u ..❤️ #Repost @lostboyjourney with @make_repost ・・・ Drugs arnt Kool – Yesterday out of nowhere I was attacked by an actor who I am sure must be close to #rheachakraborty or what was his reason to justify having Coke in a party I dunno on twitter , got some not so nice phone calls and I won’t even mentions the unlimited crass tweets and DMs . The actor attacked me on my personal life and even threatened cause I was standing up for #SushantSinghRajput and when I dint budge and asked him to go ahead he took a YouTurn. I think #Lostsouls and Others took care of him. It was #ankitalokhande who called in the morning to check but by afternoon the same was repeated with her but in a more disturbing way cause This time it was done by someone who we didn’t expect this from. Public shaming, attacks on personal life, threats which are just stupid are not kool. So it was important to let people know it’s not okay to attack any one of us and very politely put our thoughts across. We all have the same Base. We are like cousins who might not meet each other daily but We are standing by each other #ankitalokhande @lokhandeankita #VikasGupta

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बीते 14 सितम्बर को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने बीते है और अंकिता लोखंडे ने इस दौरान सोशल मीडिया पर लिखा था कि वक्त तेजी से भाग रहा है. लेकिन हम तुम्हें अपनी यादों से कभी भी निकाल नहीं पाएंगे. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस पोस्ट से साफ है कि वो अंदर से कितना टूट गई है.

ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं अंकिता

बीते दिनों सोशलमीडिया पर अंकिता की एक फोटो ने खलबली मचा दी थी. दरअसल, अंकिता द्वारा शेयर की गई फोटो में वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देखकर ट्रोलर्स का कहना है कि सुशांत के लिए आपके दिल में कोई गम नही है. यह ड्रामा किसलिए.

बता दें, सुशांत के निधन के बाद अंकिता बुरी तरह टूट चुकी थीं, जिसके बाद उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी. वहीं अंकिता की इस वीडियो के बाद फैंस उनसे हमदर्दी जताई थी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14 में नई एंट्री, ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘पुरानी गोपी बहू’ आएंगी नजर!

Festival Special: मराठी मुल्गी बनीं अंकिता लोखंडे ने बटोरीं सुर्खियां, नई दुल्हन के लिए है परफेक्ट लुक

ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से बौलीवुड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘बागी 3’ से फैंस के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ के लिए वह लड़ रही हैं. लेकिन आज हम अंकिता की किसी कौंट्रवर्सी या फिल्म की नहीं बल्कि उनके ड्रेसिंग स्टाइल की बात कर रहे हैं. वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में नजर आने वाली अंकिता के हर स्टाइल को फैंस पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको अंकिता के फेस्टिव स्पेशल के कुछ लुक बताएंगे, जिसे नई नवेली दुल्हन ट्राय कर सकती हैं.

मराठी मुल्गी लुक है परफेक्ट

हाल ही में एक फेस्टिवल के दौरान अंकिता लोखंडे ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अंकिता ने महाराष्ट्रीयन लुक के लिए ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर जूलरी तक शामिल की थी. इस दौरान वह मैरून रंग की नौवारी साड़ी को पहनें नजर आईं, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि इसके बॉर्डर पर चांदी के तारों का कशीदाकारी काम किया गया था, जिसमें बीचों-बीच बूटी प्रिंट की कढ़ाई थी.

 

View this post on Instagram

 

Maaaaaa❤️ @vandanaphadnislokhande

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग से लेकर औफिस तक के लिए परफेक्ट हैं ये दुपट्टे

जवैलरी है खास

 

View this post on Instagram

 

Killing the look @lokhandeankita 🥺 #btown#news#gossip#ankitalokhande#ig#feed#gupshup

A post shared by Bindass laundiya👻😈 (@btowns_gupshup) on

खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता के ओवरऑल लुक की बात करें तो वह पारंपरिक ज्वैलरी के साथ सोने का चोकर, कमर-बंद, पारंपरिक मराठी नथ और अर्धचंद्र बिंदी से खुद को मराठी मुलगी टच देती नजर आईं थीं. यही नहीं, मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज, रेड लिप्स, हाथों में लाल चूड़ियां और मेसी बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

पहले भी आ चुकी हैं इस लुक में नजर

 

View this post on Instagram

 

I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ❤️ganpati Bappa laukar ya 😍 #throwback 2019 ganpatibappa

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

अंकिता का पारंपरिक मराठी अवतार पहली बार नहीं सामने आया है. इससे पहले भी उन्होनें सुशांत के केस को लेकर इंसाफ मांगते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत पीले कलर के साथ हरे बौर्डर वाली साड़ी पहनें नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘नई अंजलि भाभी’

सुशांत के जाने के बाद पहली बार खुश दिखीं अंकिता लोखंडे, जानें क्या है वजह

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में कई नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ फैंस का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह काफी दिनों बाद बेहद खुश नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

खुशी की ये है वजह

दरअसल, अंकिता अपनी इस फोटो में खुशी से चहकती हुई दिख रही हैं. इतना ही नहीं, उनके हाथों में दो जुड़वां बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. साथ ही फोटो पर कैप्शन देते हुए अंकिता ने बताया है कि उनके परिवार में दो जुड़वां बच्चों ने कदम रखा है. अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘हमारा परिवार एक नई जिंदगी के घर आने पर खुशियां मना रहा है. हमारा सर्कल इन दो जुड़वां बच्चों के आने से और भी ज्यादा अमीर हो गया है. अबीर और अबीरा तुम्हारा परिवार में स्वागत है.’ अंकिता लोखंडे की इन फोटोज पर टीवी सेलेब्स जमकर बधाइयां दे रहे हैं. अंकिता लोखंडे इन बच्चों के आने से बेहद खुश नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

इससे पहले किए थे ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

HOPE,PRAYERS AND STRENGTH !!! Keep smiling wherever you are😊

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. हालांकि अंकिता लोखंडे ने पहली फोटो एक्टर की मौत को 1 महीना पूरा होने पर शेयर की थी, जिसमें मंदिर में जलता हुआ दिया रखा हुआ दिखाई दिया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, ईश्वर का बच्चा’.

 

View this post on Instagram

 

Believe you both are together ❤️ #warriors4ssr

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बता दें, एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस को लेकर जहां सीबीआई जांच का गठन हुआ है तो वहीं ईडी भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से घंटो पूछताछ में जुटी है. साथ ही अंकिता भी अपने बयानों के जरिए साफ कर चुकी हैं कि सुशांत कभी खुदकुशी कर ही नहीं सकता था. वहीं फैंस भी उनके सुशांत के लिए सपोर्ट को लेकर अंकिता की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आखिरकार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्टर के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं और ये कहा है कि वो ये मान ही नहीं सकती कि सुशांत डिप्रेशन में थे.

कोई भी नहीं जानता सुशांत कौन था…

अंकिता ने कहा- किसी को पता नहीं था कि सुशांत कौन और क्या था. हर कोई अपने हिसाब से उसके बारें में कुछ भी लिख रहा है. यह सब पढ़कर दुख होता है.

बकौल अंकिता जो इंसान छोटी- छोटी चीजों में भी खुशियां ढूढ़ने की कोशिश करता था वो डिप्रेस कैसे हो सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की बात बिल्कुल गलत है. वे ऐसे इंसान नहीं थे,जो सुसाइड कर ले. जब मैं उनके साथ थी तो हमने इससे भी बुरा समय देखा था. वे बहुत ही खुशमिजाज लड़का था. मैं उसे जितना जानती थी, वह डिप्रेशन में नहीं था.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, CA ने दिया पैसों का हिसाब कही ये

डायरी में लिखे थे 5 साल के सपने और प्लानिंग

इस इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत पर्सनालिटी, उनके सपनों, आकांक्षाओं और कई चीजों के बारे में बात की. वह आगे कहती हैं कि सुशांत को डायरी लिखने का काफी शौक था और उन्होंने इस डायरी में अपने पांच साल के करियर के प्लान के बारे में भी बताया था. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत ने वास्तव में वह सब कुछ जीत लिया जो वह 5 साल बाद चाहता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

खेती करना चाहते थे सुशांत

अंकिता के मुताबिक- सुशांत ने साफ कहा था कि अगर बॉलीवुड में उनका कुछ नहीं हुआ तो वो खेती करेंगे और शॉर्ट फिल्में बनाएंगे. अभिनेत्री आगे कहती है कि एक टैलेंटेड एक्टर के लिए ‘डिप्रेशन’ और ‘बाइपोलर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत गलत है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की

मैं चाहती हूं सुशांत को ऐसे याद करें फैंस

अंकिता चाहती हैं कि लोग दिवंगत अभिनेता के बारे में जानें जो एक छोटे शहर से आया था और फिल्मी दुनिया में सुशांत ने एक बड़ा मुकाम बनाया था. मैं चाहती हूं फैंस उसे ऐसे इंसान के तौर पर याद न करें जो डिप्रेस था. वह हीरो थे और एक प्रेरणा थे.”

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, CA ने दिया पैसों का हिसाब कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के 46 दिन बीत जाने के बाद भी यह मसला सुलझने की बजाय, लगातार उलझता ही जा रहा है. हर कोई अपना अपना पक्ष रख रहा है .पटना में लिखायी गयी एफ आई आर में सुशांत  के पिता ने रिया पर सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ निकालने का आरोप लगाया है.

मगर गुरुवार की देर रात एक टीवी चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर ने यह सवाल उठाकर खलबली मचा दी है कि सुशांत के खाते में इतनी रकम थी ही नहीं ,जितनी निकाले जाने की बात की जा रही है . पिछले एक वर्ष से सुशांत के पैसे का हिसाब किताब रख रहे सीए संदीप श्रीधर ने कहा है कि पिछले एक वर्ष से सुशांत सिंह राजपूत की कमाई काफी कम हो गयी थी. सीए का दावा है कि रिया को कोई लंबी रकम नहीं दी गयी .

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के सीए  संदीप श्रीधर ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसे का हिसाब देते हुए बताया-

61लाख – कंपनी क्वान

60 लाख – सीमा लालवानी -मकान का किराया

3.87 लाख – रियल स्टेट

26.4 लाख – पावना डैम  फार्म हाउस

4.87 लाख – शौविक चक्रवर्ती

50 लाख – थॉमस कुक

9 लाख –  चंदा मिलाप

2 करोड़ – टर्म डिपॉजिट

2.5 ढाई करोड़ –  आसाम और केरला टूर

बिहार पुलिस सवालों के घेरे मे

उधर मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस की कार्यशैली भी विवादों और सवालों के घेरे में आ गयी है. सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस के अफसर सुशांत के बैंक खाते का विवरण लेने के लिए बीएमडब्ल्यू कार में गए. अंकिता लोखंडे के घर ऑटो रिक्शा से गए, मगर वापसी जगुआर कार से की. बिहार पुलिस के मुंबई में लग्जरी कारों में घूमने से विवाद बढ़ता जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक कार सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल की है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

सिद्धांत पिठानी ने मुंबई पुलिस को किया ईमेल 

उधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के मित्र सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर आरोप लगाया है कि मीतू सिंह , ओ. पी सिंह और एक अन्य शख्स ने कॉन्फ्रेंस पर बात कर उनसे माउंट ब्लैंक में सुशांत के साथ रिया के रहने के दौरान खर्चे के बारे में पूछताछ की .इतना ही नहीं ईमेल में सिद्धार्थ पिठानी ने आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को ओपी सिंह ने उन्हें फोन करके उनसे बिहार पुलिस को रिया के खिलाफ बयान देने के लिए कहा .

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है ,उस पर सुनवाई की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. जबकि  इस मामले में हर दिन नए मोड़ आते जा रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नए-नए खुलासे होते जा रहे  हैं. जहां मुंबई पुलिस नेपोटिज्म का केस मानकर निर्माताओं से पूछताछ में  जुटी है. तो वहीं सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत की एक्सगर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के एक खुलासे ने इस केस के पत्ते खोलना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या कहना है अंकिता का सुशांत के सुसाइड को लेकर कहना…

रिया को लेकर किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती से जुड़ी अहम बातें बताई है. खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस के सामने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती के साथ रिश्ते में खुश नहीं थे. वो इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि रिया उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. दरअसल, अंकिता लोखंडे ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया था. इसी दौरान दोनों की बातचीत हुई थी और सुशांत सिंह राजपूत इमोशनल हो गए थे, जिसके चलते अंकिता के पूछने पर उन्होंने ये बातें कही थी.

 

View this post on Instagram

 

यूँही मर मर के जिएँ वक़्त गुज़ारे जाएँ, ज़िंदगी हम तिरे हाथों से न मारे जाएँ अब ज़मीं पर कोई गौतम न मोहम्मद न मसीह, आसमानों से नए लोग उतारे जाएँ वो जो मौजूद नहीं उस की मदद चाहते हैं, वो जो सुनता ही नहीं उस को पुकारे जाएँ हम कि नादान जुआरी हैं सभी जानते हैं, दिल की बाज़ी हो तो जी जान से हारे जाएँ… ~ अहमद फ़राज़ ❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

अंकिता लोखंडे ने किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए अदाकारा पर कई गंभीर आरोप लगाए है. जिसके बाद पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बीच जैसे ही बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट करने के लिए पहुंची तो ‘जलेबी’ स्टार वहां से गायब मिली थी, जिसके बाद पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश कर रही है. वहीं अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘सच जीतता है.’

बता दें, सुशांत के पिता के एफआईआर करने के बाद से रिया चक्रवर्ती परेशान हैं.  वहीं रिया चक्रवर्ती ने सबसे महंगे वकील सतीश मानशिंदे को भी हायर कर लिया है, जो एक दिन के लिए 10 लाख रूपए चार्ज करते हैं, जिसके बाद सुशांत के फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. हालांकि सुशांत की मौत के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधा है. अब कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुशांत के निधन के बाद उन्होंने एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से इस मामले पर बात की थी और उन्होंने कुछ बड़ी बातें बताईं.

कंगना ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी दोस्त और को-स्टार अंकिता लोखंडे को सुशांत के निधन के बाद कॉल किया ताकि मैं इस मैटर को अच्छे से समझ सकूं. अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्यूलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था. हालांकि वह इस मामले में बहुत सेंसिटिव था कि लोग उसे कैसा समझते हैं’.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

कंगना ने बताया, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि जब वह नया था तब वह ट्विटर पर फैन्स से लड़ता था कि तुमने ऐसा क्यों कहा मेरे बारे में, तुम जैसा मेरे बारे में कह रहे हो, मैं वैसा नहीं हूं. तब अंकिता उसे समझाती थी कि ऐसा तो होगा ही. सभी की अपनी राय होती है, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. सुशांत को इससे काफी फर्क पड़ता था कि लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं’.

कंगना ने आगे कहा, ‘अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को सिर्फ अपने काम से मतलब था. वह किसी के बारे में कोई गॉसिप नहीं करता था. लेकिन वह चाहता था कि बॉलीवुड में उसे एक्सेप्ट किया जाए. अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था. वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था. उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी. बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे अलग थी और वो ये कि वह चाहता था कि सब उसे एक्सेप्ट करे’.

ये भी पढें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस

सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से फैंस का दिल जीतकर  बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. लेकिन फैंस और स्टार्स उनके जाने का गम भुला नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस गम से अभी तक उबर नहीं पा रही हैं. हाल ही में सोशलमीडिया पर अंकिता ने पोस्ट शेयर किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सुशांत के जाने से कितना टूट गई हैं. वहीं फैंस के लिए सुशांत की याद को जिंदा रखने के लिए एक इच्छा जाहिर की है.

‘पवित्र रिश्ता’ का सीक्वल बनाना चाहती हैं अंकिता

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ सुशांत सिंह राजपूत के दिल के बहुत करीब था. इस शो की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत को घर-घर में पहचान मिली थी. वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे ने फैंस के दिल में सुशांत की यादों को जिंदा रखने के लिए सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल बनाने के बारे में कहा है. इसके लिए उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) से बातचीत भी की है. ऐसे में अंकिता लोखंडे और एकता कपूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल के जरिए सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

अंकिता का आइडिया आया पसंद

रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल का आइडिया खुद अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर को दिया है, जो एकता कपूर को काफी पसंद आया है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एकता कपूर अपनी टीम के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल पर काम करना शुरु कर देंगी.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात पहली बार इसी शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप गहरा हो गया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. वहीं इसी शो के जरिए दोनों को घर-घर तक पहचान भी मिली थी. अब अगर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का सिक्वल बनता है तो यह फैंस के लिए एक तोहफा होगा. हालांकि एकता कपूर इससे पहले भी कसौटी जिंदगी के 2, नागिन और हम पांच जैसे टीवी शोज का सीक्वल बना चुकी हैं. अब देखना ये है कि फैंस को अंकिता का ये आइडिया कितना पसंद आता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद से जहां बौलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा भड़क रहा है तो वहीं फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच एक महीना पूरा हो गया है. इस बीच एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सोशलमीडिया से दूर रहीं, जिस पर उनके दोस्तों का कहना था कि वह सुशांत के निधन की खबर सुनने के बाद से सुधबुध खो चुकी हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 महीना पूरा होते ही अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता की शेयर की फोटो…

फोटो के साथ शेयर किया कैप्शन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं थी. वहीं अब अंकिता लोखंडे ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई है, जहां एक दीया जलाया हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा है कि ‘भगवान का बच्चा.’ वहीं अंकिता के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं और अंकिता को अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

CHILD Of GOD 😇

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

सुशांत के घरवालों से मिलने पहुंची थी अंकिता

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार से बांद्रा फ्लैट पर से मिलने पहुंची थी. इस दौरान अंकिता लोखंडे की हालत देखकर हर कोई परेशान हो गया था. क्योंकि वह बिल्कुल टूटी हुई नजर आ रही थीं और खुद को संभाल नहीं पा रही थीं.

बता दें, सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने एक्टिंग की शुरूआत करने वाली अंकिता और सुशांत शो के सेट पर ही रियल लाइफ में एक-दूसरे को दिल बैठे थे. अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह 6 साल तक लिवइन रिलेशन में रहने के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि दोनों ने इसकी वजह नही बताई थी. लेकिन सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने कहा था कि उनका अंकिता से अलग होना नही चाहिए था.

ये  भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें