अनुपमा अब नहीं जाएगी अमेरिका! गुरु मां हुईं नाराज

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखन को मिलेगा कि माया की शोक सभा जरी है. ऐसे में वनराज अनुपमा से कहेगा कि तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा इस पर अनुपमा कहती है जिंदगी बहुत परीक्षा लेती है. और ये बहुत ही कठिन है. अपने पति और बेटी को इस हलात में छोड़कर जाना. ये सारी बातें अनुज सुन लेगा.

माया की याद में तड़पेगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु खुद को कमरे में बंद कर लेगी. वहीं जब वनराज और बाकी सब दरवाजा तोड़ेंगे तो देखेंगे कि छोटी अनु माया की तस्वीरों के साथ सो रही है. वहीं जब अनुपमा उसे गले लगाएगी तो वह नींद में माया को याद करेगी और कहेगी कि मुझे आप पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. यहां तक कि नींद खुलने पर वह अनुपमा से भी कहेगी कि मां तो छोड़कर चली गईं, लेकिन आप कहीं मत जाना.

अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका

छोटी अनु को देखने गुरु मां कपाड़िया हाउस जाएगी. वहां गुरु मां अनुपमा से कहेगी, तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा. वहीं दूसरी और अनुज छोटी अनु पर चिल्लाने लगता है. इसके बाद अनुपमा अनु को गले लगा लेती है. वहीं यह सब गुरु मां और नकुल देख लेते है. इसके बाद गुरु मां कहेगी हमें परसो जाना है. इस पर वनराज कहेगा अनुपमा पहुंच जाएगी और अनुपमा भी यही कहती है.

गुरु मां और नकुल के बीच बातचीत

गुरु मां और नकुल गुरुकुल आकर आपस में बात करते हैं. गुरु मां को इस बात की चिंता होती है. अनुपमा अमेरिका जाने के लिए कहीं मना न कर दें. इस पर नकुल कहेगा ऐसा कुछ नहीं होगा. इस पर गुरु मां कहेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस अनुपमा नें मेरा रौद्र रूप देखा है वह फिर देखेगी.

Anupamaa: माया की मौत के बाद बरखा पार करेंगी सारी हदें

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन शो के मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आते है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में माया की मौत के बाद अनुपमा के अमेरिका जाने के प्लान पर पानी फिरने वाला है. जी हां, अनुपमा का अमेरिका जाने के सपने पर काले बादल मांडरते नजर आ रहे है. ऐसे में अनुपमा की जिंदगी में एक नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है. एक बार फिरसे अनुपमा को अपने करियर और परिवार में से किसी एक को चुनना है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में दर्शको को देखने को मिलेगा कि माया अनुपमा को बचाने के चक्कर में खुद ही अपनी जान गंवा देती है.

नीचता की सारी हदें पार करेगी बरखा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते ही रहते है. सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंद एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि  अनुपमा को बचाने के चक्कर में माया की मौत हो जाती है. माया अस्पताल में दम तोड़ देती है.

‘अनुपमा’ के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के सभी लोग माया की शोक सभा में बैठे है. माया की अर्थी के सामने बैठकर भी बरखा अपनी घटिया चालें खेलने से बाज नहीं आती. वह कहेगी छोटी की किस्मत में मां का प्यार लिखा नहीं है. एक मां दुनिया छोड़कर चली गई वहीं दूसरी मां परिवार को छोडकर अमेरिका जा रही है. जब अनुपमा ये बातें सुनती है तो वह सोच में पड़ जाएगी. अनुज अपनी बेटी के लिए फ्रिकमंद हो जाएगा.

परिवार और करियर में किसे चुनेगी अनुपमा

सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंद एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि  अनुपमा का एक्स पति वनराज शाह की वह अनुपमा से कहेगा कि वह लोगों की बातों पर ध्यान ना दें और अपने सपनों की उड़ान को रुकने ना दे. अनुपमा सबकी बातें सुन रही है और वह सोच में पड़ जाती है. आखिर अब फैसला अनुपमा को लेना है. परिवार और करियर के धर्मसंकट मे फंस गई अनुपमा.

Anupmaa: शाह परिवार ने दी शानदार बिदाई, बीबी की याद में तड़पा अनुज

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में अनुपमा के अमेरिका जाने से पहले शो में बवाल होने लगता है. जहां एक तरफ माया ड्रामा करती है वहीं अनुज अमेरिका जाने की सोचता है.

अनुपमा शाह परिवार से रोते हुए विदा लेगी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा के साथ-साथ घर का हर सदस्य अनुपमा को गिफ्ट देता है. वनराज भी अनुपमा को घूंघरू देता है, जिसे देख अनुपमा हैरान रह जाती है. अनुपमा भी हर किसी के लिए चिट्ठी लिखकर लाती है, जिसमें उसकी दिल की बात लिखी होती है. वहीं जाते समय बा के साथ-साथ घर का हर सदस्य अनुपमा को नम आंखों से विदा करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

अंकुश छोटी अनु को समझाता है

‘अनुपमा’ सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अंकुश छोटी अनु को समझाता है वह अनुपमा को मुस्करातो हुए विदा करें. अंकुश अनु से कहेगा कि जब वह जा रही थी तो अनुपमा ने उसे अच्छे से विदा किया था. ऐसे में छोटी अनु को भी मुस्कुराते हुए अपनी मां को भेजना चाहिए. माया अंकुश और अनु की सारी बातें सुन लेती. माया का फिर पारा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है.

अनुपमा के इंतजार में तड़पेगा अनुज

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता. शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा के आने का इंतजार करता है. वह बार-बार घड़ी देखेगा और कहेगा कि यह एक घंटा आज 26 साल के इंतजार से भी ज्यादा लंबा लग रहा है. अनुज की बेचैनी अनुपमा के लिए ये देखकर माया के तन-बदन में आग लगा देगी. अनुपमा की एंट्री से पहले ही कपाड़िया हाउस की लाइट्स जलने-बुझने लगेगी. यहां तक कि अनुपमा के लिए रखा गिफ्ट भी गिर जाएगा.

अनुपमा से बोलीं माया- तुम मर क्यों नहीं जाती तो अनुज ने मारा जोरदार थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में अनुपमा जल्द ही अमेरिका जा सकती है. लेकिन उससे पहले जहां शाह परिवार ने उसे सरप्राइज देने का फैसला किया है तो वहीं माया ने उसके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है.

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि शाह हाउस में अनुपमा का भव्य स्वागत देखने को मिला. शो में अनुपमा को बा झूले पर बैठाती है और अपन हाथों से अनुपमा को खाना खिलाती है. ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते.

अनुपमा से माया ने कहा- तुम मर क्यों नहीं जाती

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस में जाती है तो अनुपमा के स्वागत के लिए अनुज थाली लेकर आता है जैसे ही अनुज अनुपमा के स्वागत के लिए थाली लेकर आगे बढ़ता है वैसे ही माया आकर उस थाली में हाथ मरकर गिरा देती है.

माया चीखना-चिल्लाना शुरु कर देती है. वह कहती है अनुपमा तुम सबके सामने अच्छी बनती हो और पीठ पीछे अनुज को लेकर अमेरिका जी रही हो. अनुपमा माया से कहती है साफ-साफ कहो, तब माया अनुपमा को पेपर दिखा के कहती है, यह इस बात का सबूत है अनुज तुम्हारे साथ अमेरिका जा रहे है. माया गुस्से में अनुपमा के करीब आ जाती है अनुज बीच में बचाव करता है. तभी माया अनुपमा से कहती है- तुम मर क्यों नहीं जाती हो?

अनुज ने मारा माया के जोरदर थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता. ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि माया की बाते सुनकर अनुज को गुस्सा आता है और वह गुस्से में माया के थप्पड़ जड़ देता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज माया की अब भी जिम्मेदारी लेगा या माया को अपनी जिंदगी से निकाल देगा.

अनुपमा की जान लेने पर उतारू होगी माया, शाह परिवार में जोर शोर से शुरूहुआ फेयरवेल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में अब कई ट्विस्ट आ चुके है. दर्शक काफी समय से अनुपमा के अमेरिका जाने का इंतजार कर रहे है. लेकिन शो मेकर्स आए दिना नया मोड़ लेकर आ रहे है.  अनुपमा के सामने चुनौतियां कम न होने का नाम नहीं ले रहा है. ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि अनुज अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारियां करता है. अनुपमा के लिए अनुज की तैयारियां देखकर माया बौखला जाती है और अपना गुस्सा आटे पर निकालती है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

शाह हाउस में होगा अनुपमा का स्वागत

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा तैयार होकर शाह हाउस में पहुंचती है. वह भगवान से प्रार्थना करती है सबकुछ अच्छा हो. जैसे वह गेट खोलती है वहां सब आरती लेकर उसका भव्य स्वागत करते है. बा के साथ सभी लोग आरती करते है. इसके बाद खुद ही अनुपमा मंदिर में जाकर दिया जलाती है और सब उसके साथ पूजा करते है. लेकिन इन सब पर बा अपनी हरकतों पर शर्मिंदगी होती है और वह कहती हैं कि आज तक मैंने अनुपमा के साथ केवल बुरा ही किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

अनुपमा से मिलने के लिए अनुज बेताब होगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा से मिलने के लिए अनुज बेताब होगा. कपाड़िया हाउस में तैयारियां चल रही होती है. लेकिन अनुपमा को वहां 6 बजे जाना होता है. ऐसे में अनुज अंकुश से कहता है कि आज ये 6 जल्दी क्यों नहीं बज रहे हैं. अनुज अंकुश से कहता है कि अनुपमा मेरी जान है और अगर वो चली गई तो मैं कैसे जीयूंगा. हालांकि अंकुश उससे बताता है कि उसका दिल कह रहा है कि अनुपमा नहीं जाएगी. लेकिन अनुज उसे शांत करा देता है और कहता है, “मैं अपनी अनु के रास्ते में रोड़ा नहीं बनना चाहता.”

अनुपमा को नुकसान पहुंचाएगी माया

शो का मनोरंजन यहीं खत्म नहीं होता. ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए बेताब होता है. माया अनुज की बेताबी देखकर बौखला जाती है. वह फेयरवेल पार्टी में भी अनुपमा को नुकसान पहुंचाने का सोचेगी. माया गिफ्ट पैक उठाकर कहेगी कि कुछ तो ऐसा जरूर करना पड़ेगा, जिससे ये परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाए.

अनुपमा को लगी चोट तो अनुज ने उठाया गोद में, माया हुई गुस्से से बेहाल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लंबे समय से टीआरपी पर नंबर वन बना हुआ है. दर्शको के बीच ‘अनुपमा’ की खासी दिवानगी दिखी जा सकती है. शो के मेकर्स आए दिन ‘अनुपमा’ में तड़का डालते रहते है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स शो के नंबर वन बने रहने के लिए नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते ही रहते है. ‘अनुपमा’ में के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को लगी चोट, वहीं माया का गुस्सा विक्रराल रूप ले लेता है. इसके साथ ही  ‘अनुपमा’ शो में पाखी कपाड़िया हाउस में अनुपमा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन के लिए किंजल को फोन पर बताती है.

अनुपमा को लगी चोट

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में के अपकमिंग एपिसोड में दर्शको देखने को मिलेगा कि अनुपमा मार्किट जाती है वहां वह अनुज से टकरा जाती है. अनुज अनुपमा से पूछता है, ये चोट तुम्हें कैसे लगी. ‘अनुपमा’ के न्यु प्रोमो में देखने को मिला कि अनुपमा के चोट लगी होती है तो अनुज अनुपमा को गोद में उठा लिया.

माया का दिखा रूद्र रूप

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो में देखने को मिला कि माया गुस्से में बेहाल हो जाती है. माया किचन में होती है और वह किचन में आटा गूंथने के समय अपना सारा गुस्सा निकाल रही है. माया गुस्से में पागल हो जाती है.

फेयरवेल पार्टी का प्लान करती पाखी

‘अनुपमा’ में मनोंरंजन का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो के मेकर्स शो मे नए-नए ट्विस्ट लेकर आते ही रहते है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी किंजल को फोन करती है वह किंजल से कहती है कि अनुपमा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन के लिए कहती है, किंजल बा को बताती है. इस पर बा कहती है उसका दिमाग खराब है. उस कपाड़िया हाउस में पागल औरत रहती है. अनुपमा वहां क्यों जाएगी?

Anupama: डिंपल की अक्ल ठिकाने लगाएगी बरखा तो अनुज से माफी मांगेगी माया

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातर नंबर वन पर छाया हुआ है. शो के मेकर्स ‘अनुपमा’ को दिलचस्प बनाने के लिए रोज नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते रहते है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुपमा बा को लेकर शाह हाउस लौटती है. वह डिंपल और समर को फटकार लगाती है, साथ ही अलग घर लेकर वहां रहने के लिए भी कहती है. वहीं दूसरी ओर माया अनुज को इंप्रेस करने की कोशिश करती है. शो के ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होती.

बरखा को ठुकराते ही डिंपल ने बा के आगे भीख मंगी

‘अनुपमा’ सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की बात सुनने के बाद डिंपल बरखा को मैसेज करती है और कपाड़िया हाउस में रहने की बात कहती है. हांलाकि बरखा उसको सीधा मना कर देती है और कहती है शाह हाउस में रहने की सलाह देती है. बरखा का मैसेज पढ़कर डिंपल अपना रुप दिखाती है और बा के सामने गिड़गिड़ाना शुरू कर देती है. वह बा से कहती है कि मैं और समर अलग रह लेंगे, लेकिन आप हमें घर से बाहर मत निकालो.

डिंपल बरखा के साथ प्लानिंग करेगी

इसके आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि डिंपल अपने कमरे में आकर प्लानिंग-फ्लॉटिंग के बारे में सोचेगी. वह यह सोचती है जब वह शाह हाउस में पगफेरे के लिए जाएंगी तो वह बरखा के साथ प्लान बनाएगी. ऐसे में डिंपल फैसला करेगी कि बा और शाह परिवार के बाकी सदस्यों से निपटने के लिए वह दिमाग से खेलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa💕 (@anu_pamaa2k23)

माया अनुज से माफी मांगेगी

‘अनुपमा’ सीरियल में मनोरंजन का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में देखने को मिलेगा कि माया अनुज को खुश करने के लिए माया सारा काम करती है. अनुज के मना करने पर माया नहीं रुकती है. वह अपने अनुज को मनाने के लिए उसके पैरों में गिर जाती है. और कहती है कि आप कहेंगे तो मैं अनुपमा से भी माफी मांग लूंगी. मैं आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगी. लेकिन अनुज का गुस्सा शांत नहीं होता. ऐसे में वह माया को छोड़कर वहां से निकल पड़ता है.

अनुपमा के खास दिन को बर्बाद करेगी माया, मीडिया के सामने किया बवाल

स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा’ की टीआरपी लगातार नंबर वन पर बना हुआ है. लोगों के लिए ये शो टीवी का सबसे चहेता शो बना हुआ है. शो में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, जैसे-जैसे अनुपमा के अमेरिका जाने के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही अनुज का प्यार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जो माया को कतई बर्दाश्त नहीं हो रहा.

बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि मीडिया के सामने मालती देवी अनुपमा को उत्तराधिकारी घोषित करती हैं. वहीं दूसरी ओर डिंपल शाह हाउस में बवाल मचाती है.

अनुपमा अनारकली बनकर डांस करेंगी

टीवी सीरियल अनुपमा में देखने को मिलेगा कि मालती देवी खुद अनुपमा को तैयार करेंगी और उसके बाद इवेंट की शुरुआत होगी. शो में पहले मालती देवी डांस करती है उसके बाद अनुपमा स्टेज को संभालेगी. अनुपमा अनारकली के लुक में अनारकली बनकर डांस करेंगी. अनुपमा का डांस देखकर सिर्फ मालती ही नहीं बल्कि हर किसी का दिल जीत लेगा. ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते है शो में अनुज भी अनुपमा का इवेंट देखने पहुंच जाएगा. पीछे से माया भी वहीं पहुंच जाएगी. जो अनुपमा की खुशी जरा सी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती.

अनुपमा का खास दिन बर्बाद हो जाएगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि शीशे में अनुपमा को देख माया बौखला जाएगी, फिर क्या माया डंडा लेकर उसे फोड़ देगी. माया को जहां-जहां अनुपमा दिखेगी, वह वहां-वहां तोड़-फोड़ करेगी.

यहां तक कि वह अनुपमा को स्टेज पर देखकर माया वहां भी पहुंच जाएगी और उसपर अनुज को छीनने का आरोप लगाएगी. शो में अनुपमा और अनुज उसे शांत कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन माया किसी की नहीं सुनेगी. माया अनुपमा से कहेगी कि तुम इतनी भाग्यशाली क्यों हो? मेरी बेटी भी तुमसे प्यार करती है और अनुज भी तुमपर जान छिड़कते हैं.

Anupama: गुरुकुल की जिम्मेदारी मिलने के बाद अनुज के प्यार को ठुकाराएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे है. शो के मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए शो में तड़का लगाते रहते है. दर्शकों के बीच ‘अनुपमा’ काफी फेमस है. शो के मेकर्स ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनने के लिए हर तरह का पैंतरा अपना लिया है. शो में अनुपमा की उड़ान की तैयारी शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर अनुज को प्यार हो गया है वह अनुपमा के ख्यालों में डूबा रहता है.

गुरु मां अनुपमा में को उत्तराधिकारी बनाएंगी

बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि गुरु मां मीडिया के सामने अनुपमा को स्टार बना देती है. लेकिन अनुपमा में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म होतें है.

गुरु मां मीडिया के सामने अनुपमा को उत्तराधिकारी बनाएंगी. वह पूजा के समय अनुपमा को अपने घुंघरु देंगी और अनुपमा से कहेंगी आज से कला की जिम्मेदारी तुम्हारी. गुरुकुल अब से तुम्हारा पहला घर होना चाहिए. गुरु मां यह भी बताती हैं कि आज से 6 दिन बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी. उनकी बातें सुनकर अनुज परेशान हो जाता है.

बरखा माया के जले पर नमक छिड़केगी

‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि बरखा माया के जले पर नमक छिड़केगी. वह उससे कहेगी कि तुम्हें एक दिया था वह भी ढ़ग से नही हुआ. तुम्हे अनुज के दिल से अनुपमा को निकालना है. लेकिन तुम अनुज के दिल से अनुपमा को तो निकाल नहीं पाई अब खुद ही उसका नाम रटती रहती हो. बरखा की बाते सुनकर माया जलकर राख हो जाती है. वह खुद से बातें करते हुए कहेगी कि मैं हार नहीं मान सकती. मैं अनुपमा का सफाया करके रहूंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि माया अनुपमा से छुटकारा पाने के लिए गंदा खेल खेलेगी.

पैरों तले अनुज का प्यार कुचलेगी अनुपमा

‘अनुपमा’ में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता. शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलने जाएगा और उससे कहेगा कि मैंने पछतावे में ही सही, लेकिन माया की जिम्मेदारी लेकर गलती कर दी. इसपर अनुपमा कहेगी कि अब अन सब बातों का कोई फायदा नहीं है. अनुपमा वहां से जाने लगेगी कि अनुज उसे अमेरिका जाने से पहले मिलने के लिए कहेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या कदम उठाएगी.

Anupama: अनुज का प्यार ठुकराकर, अपने फर्ज को चुनेगी अनुपमा

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना हुआ  है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होगा धमाकेदार. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि समर और डिंपल की शादी के बाद अनुपमा का अमेरिका जाने का सफर शुरू हो गया है. लेकिन अनुपमा परिवार, प्यार और जिम्मेदारी में फंसकर रह गई है.

बीते दिन ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि डिंपल के गृह प्रवेश के साथ ही शाह हाउस में बवाल शुरू हो जाता है. वहीं दूसरी ओर अनुज अनुपमा को मिलने के लिए बुलाता है. लेकिन गुरु मां उसी वक्त पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रख देती हैं. वहीं शाह हाउस में समर और डिंपल के लिए पूजा होती है, ऐसे में अनुपमा फंसकर रह जाती है कि उसे कहां जाना है. हालांकि ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupa_maa2k23)

प्यार को ठुकराकर अनुपमा फर्ज को चुनेगी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होगा. अनुपमा में देखने को मिलेगा कि बा अनुपमा को फोन करके रोएंगी यहां रहना उसका जरूरी है. बा अनुपमा से डिंपल की शिकायत करके कहती है कि यहां आना उसका मुझे बर्बादी नजर आती है. लेकिन अनुपमा बा को समझाती है वह सब मैनेज कर लेगी. इसके बाद अनुपमा अनुज से फोन पर बात करके उससे मिलने का मना कर देती है.

समर और डिंपल की सुहागरात पर बा उनको अलग कर देंगी

‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में आगे देखने को मिलेगा कि बा समर और डिंपल की सुहागरात पर उन्हें साथ रहने से मना कर देगी. बा डिंपल को अपने साथ ले जाएंगी. ऐसे में डिंपल का गुस्से में आग-बाबूला हो जाती है. वहीं किंजल उसे समझाने की कोशिश करेगी तो वह किंजल से कहेगी, “आपको छोटी अनुपमा बनना था, आप बन गई. लेकन मैं डिंपल हूं और डिंपल ही रहूंगी. मुझसे कोई किसी भी तरह की उम्मीद न करे.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें