अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने आखिरकार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्टर के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं और ये कहा है कि वो ये मान ही नहीं सकती कि सुशांत डिप्रेशन में थे.

कोई भी नहीं जानता सुशांत कौन था…

अंकिता ने कहा- किसी को पता नहीं था कि सुशांत कौन और क्या था. हर कोई अपने हिसाब से उसके बारें में कुछ भी लिख रहा है. यह सब पढ़कर दुख होता है.

बकौल अंकिता जो इंसान छोटी- छोटी चीजों में भी खुशियां ढूढ़ने की कोशिश करता था वो डिप्रेस कैसे हो सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की बात बिल्कुल गलत है. वे ऐसे इंसान नहीं थे,जो सुसाइड कर ले. जब मैं उनके साथ थी तो हमने इससे भी बुरा समय देखा था. वे बहुत ही खुशमिजाज लड़का था. मैं उसे जितना जानती थी, वह डिप्रेशन में नहीं था.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, CA ने दिया पैसों का हिसाब कही ये

डायरी में लिखे थे 5 साल के सपने और प्लानिंग

इस इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत पर्सनालिटी, उनके सपनों, आकांक्षाओं और कई चीजों के बारे में बात की. वह आगे कहती हैं कि सुशांत को डायरी लिखने का काफी शौक था और उन्होंने इस डायरी में अपने पांच साल के करियर के प्लान के बारे में भी बताया था. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि सुशांत ने वास्तव में वह सब कुछ जीत लिया जो वह 5 साल बाद चाहता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

खेती करना चाहते थे सुशांत

अंकिता के मुताबिक- सुशांत ने साफ कहा था कि अगर बॉलीवुड में उनका कुछ नहीं हुआ तो वो खेती करेंगे और शॉर्ट फिल्में बनाएंगे. अभिनेत्री आगे कहती है कि एक टैलेंटेड एक्टर के लिए ‘डिप्रेशन’ और ‘बाइपोलर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बहुत गलत है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की

मैं चाहती हूं सुशांत को ऐसे याद करें फैंस

अंकिता चाहती हैं कि लोग दिवंगत अभिनेता के बारे में जानें जो एक छोटे शहर से आया था और फिल्मी दुनिया में सुशांत ने एक बड़ा मुकाम बनाया था. मैं चाहती हूं फैंस उसे ऐसे इंसान के तौर पर याद न करें जो डिप्रेस था. वह हीरो थे और एक प्रेरणा थे.”

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, CA ने दिया पैसों का हिसाब कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के 46 दिन बीत जाने के बाद भी यह मसला सुलझने की बजाय, लगातार उलझता ही जा रहा है. हर कोई अपना अपना पक्ष रख रहा है .पटना में लिखायी गयी एफ आई आर में सुशांत  के पिता ने रिया पर सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ निकालने का आरोप लगाया है.

मगर गुरुवार की देर रात एक टीवी चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत के सीए संदीप श्रीधर ने यह सवाल उठाकर खलबली मचा दी है कि सुशांत के खाते में इतनी रकम थी ही नहीं ,जितनी निकाले जाने की बात की जा रही है . पिछले एक वर्ष से सुशांत के पैसे का हिसाब किताब रख रहे सीए संदीप श्रीधर ने कहा है कि पिछले एक वर्ष से सुशांत सिंह राजपूत की कमाई काफी कम हो गयी थी. सीए का दावा है कि रिया को कोई लंबी रकम नहीं दी गयी .

ये भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के सीए  संदीप श्रीधर ने सुशांत सिंह राजपूत के पैसे का हिसाब देते हुए बताया-

61लाख – कंपनी क्वान

60 लाख – सीमा लालवानी -मकान का किराया

3.87 लाख – रियल स्टेट

26.4 लाख – पावना डैम  फार्म हाउस

4.87 लाख – शौविक चक्रवर्ती

50 लाख – थॉमस कुक

9 लाख –  चंदा मिलाप

2 करोड़ – टर्म डिपॉजिट

2.5 ढाई करोड़ –  आसाम और केरला टूर

बिहार पुलिस सवालों के घेरे मे

उधर मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस की कार्यशैली भी विवादों और सवालों के घेरे में आ गयी है. सूत्रों के अनुसार बिहार पुलिस के अफसर सुशांत के बैंक खाते का विवरण लेने के लिए बीएमडब्ल्यू कार में गए. अंकिता लोखंडे के घर ऑटो रिक्शा से गए, मगर वापसी जगुआर कार से की. बिहार पुलिस के मुंबई में लग्जरी कारों में घूमने से विवाद बढ़ता जा रहा है. कहा जा रहा है कि इनमें से एक कार सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल की है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

सिद्धांत पिठानी ने मुंबई पुलिस को किया ईमेल 

उधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के मित्र सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर आरोप लगाया है कि मीतू सिंह , ओ. पी सिंह और एक अन्य शख्स ने कॉन्फ्रेंस पर बात कर उनसे माउंट ब्लैंक में सुशांत के साथ रिया के रहने के दौरान खर्चे के बारे में पूछताछ की .इतना ही नहीं ईमेल में सिद्धार्थ पिठानी ने आरोप लगाया है कि 28 जुलाई को ओपी सिंह ने उन्हें फोन करके उनसे बिहार पुलिस को रिया के खिलाफ बयान देने के लिए कहा .

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की है ,उस पर सुनवाई की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. जबकि  इस मामले में हर दिन नए मोड़ आते जा रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती पर FIR के बाद बिहार पुलिस के सामने सुशांत की Ex अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नए-नए खुलासे होते जा रहे  हैं. जहां मुंबई पुलिस नेपोटिज्म का केस मानकर निर्माताओं से पूछताछ में  जुटी है. तो वहीं सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत की एक्सगर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के एक खुलासे ने इस केस के पत्ते खोलना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या कहना है अंकिता का सुशांत के सुसाइड को लेकर कहना…

रिया को लेकर किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती से जुड़ी अहम बातें बताई है. खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस के सामने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती के साथ रिश्ते में खुश नहीं थे. वो इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि रिया उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. दरअसल, अंकिता लोखंडे ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया था. इसी दौरान दोनों की बातचीत हुई थी और सुशांत सिंह राजपूत इमोशनल हो गए थे, जिसके चलते अंकिता के पूछने पर उन्होंने ये बातें कही थी.

 

View this post on Instagram

 

यूँही मर मर के जिएँ वक़्त गुज़ारे जाएँ, ज़िंदगी हम तिरे हाथों से न मारे जाएँ अब ज़मीं पर कोई गौतम न मोहम्मद न मसीह, आसमानों से नए लोग उतारे जाएँ वो जो मौजूद नहीं उस की मदद चाहते हैं, वो जो सुनता ही नहीं उस को पुकारे जाएँ हम कि नादान जुआरी हैं सभी जानते हैं, दिल की बाज़ी हो तो जी जान से हारे जाएँ… ~ अहमद फ़राज़ ❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

अंकिता लोखंडे ने किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए अदाकारा पर कई गंभीर आरोप लगाए है. जिसके बाद पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस बीच जैसे ही बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट करने के लिए पहुंची तो ‘जलेबी’ स्टार वहां से गायब मिली थी, जिसके बाद पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश कर रही है. वहीं अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘सच जीतता है.’

बता दें, सुशांत के पिता के एफआईआर करने के बाद से रिया चक्रवर्ती परेशान हैं.  वहीं रिया चक्रवर्ती ने सबसे महंगे वकील सतीश मानशिंदे को भी हायर कर लिया है, जो एक दिन के लिए 10 लाख रूपए चार्ज करते हैं, जिसके बाद सुशांत के फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

सुशांत के पिता के बाद कंगना रनौत ने भी साधा रिया चक्रवर्ती पर निशाना, लीक की व्हॉट्सएप चैट

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसके तहत सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया ने एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया है. इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से की गई एफआईआर में लिखवाईं गई बातों को वायरल कर दिया है. आइए को बताते हैं पूरा मामला…

रिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने व्हाट्स ऐप चैट को लीक करते हुए लिखा है, ‘ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत के पिता का है. तो माफिया ने उसे पागल घोषित किया और रिया उन्हें ब्लैकमेल करती रही. सोचिए वो अभी भी क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पागल और उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश में हैं.’ कंगना रनौत की ओर से शेयर की गई ये व्हॉट्स ऐप चैट्स आप नीचे देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें– सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

फिल्मों को लेकर किया खुलासा

इतना ही नहीं कंगना ने लिखा, ‘पूरे साल 2019 में सुशांत ने कोई फिल्म शूट नहीं की. उन्हें मूवी माफिया ने फिल्मों से बायकॉट कर दिया. उनके पिता ने ये बात लिखी है कि वो फिल्में छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे, एक पावर हाउस एक्ट फार्मिंग क्यों करना चाहेगा. जिसने अपना शानदार साइंस का करियर एक्टिंग के लिए छोड़ दिया हो. आखिर क्यों?’

मूवी माफिया को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है, ‘उसने मूवी माफिया के बुली (प्रताड़ित) होने और बैन से बचने के लिए अपने डर का इस्तेमाल किया. बेहद खतरनाक स्ट्रग्ल के चलते मानसिक दबाव होना आम बात है. हॉलीवुड में तो लोग इसे फ्लॉन्ट करते हैं. आखिर उसने इन कैंपेन का सामना करने से बेहतर मरना क्यों पसंद किया था?’ कंगना रनौत के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं.

ये  भी पढ़ें- नायरा और कार्तिक के घर फिर से आएगा नन्हा मेहमान! Photos Viral

15 करोड़ को लेकर उठाए ये सवाल

कंगना ने सवाल उठाते हुए लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये गायब हैं और महेश भट्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि रिया चक्रवर्ती उन्हें अपना गुरू मानती थी. कंगना ने लिखा है कि इसमें हैरानी की बात नहीं है फ्रॉडगिरी सीखी नहीं जाती ट्रांसमिट की जाती है.’

बता दें, कंगना इससे पहले भी सुशांत के सुसाइड को लेकर कई राज खोल चुकी हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं, जिसके चलते अब केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं.

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये सनसनीखेज आरोप

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के दिन से ही कंगना रानौत सहित कुछ सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म, व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता, मूवी माफिया को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए दोषी ठहरा रहे थे. इन सभी मुद्दों पर जांच करते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर ली. पर मंगलवार, 28 जुलाई की शाम जब पटना पुलिस के 4 सदस्य इस कांड की जांच करने मुंबई पहुंचे, तो अचानक सब कुछ बदल गया.नेपोटिज्म ,व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता, मूवी माफिया वगैरह हाशिए पर चला गया है.

वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रविवार, 26 जुलाई की शाम ही पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में जाकर सुशांत सिंह राजपूत की तथाकथित प्रेमिका व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इंद्रजीत, संध्या और शौविका चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 342 ,306, 406, 420, 380 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी थी. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. सोमवार, 27 जुलाई को पटना पुलिस मुंबई पहुंच गई और सुशांत सिंह राजपूत के मित्र व अभिनेता महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर ली. इसके बाद मंगलवार की शाम जब पटना पुलिस के सदस्यों ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की मांग की , तब यह बात उजागर हुई कि सुशांत के पिता 2 दिन पहले ही पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं . मजेदार बात यह है कि जून माह में सुशांत सिंह राजपूत के पिता व बहनों ने मुंबई पुलिस से कहा था कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है .

बहरहाल ,सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में जो एफआईआर लिखवायी है, उसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच से नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि पुणे मुंबई पुलिस की जांच का भरोसा नहीं रहा और सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन/ अवसाद में नहीं था. वह बीमार नहीं था . 6 पन्नो की एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 6 पन्नों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने की 2 घंटे तक महेश भट्ट से पूछताछ, पढ़ें खबर

सुशांत के पिता ने रिया पर धोखाधड़ी ,बेईमानी और सुशांत को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगाए हैं .एफआईआर में कहा गया है:

1. सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़कर केरला में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था,जिसमें उसका मित्र महेश टीवी साथ देने वाला था. मगर रिया ने उसे ऐसा नहीं करने दिया.

2. रिया ने सुशांत के संबंधों का उपयोग कर बड़ी अभिनेत्री बनने की कोशिश की.

3. रिया ने सुशांत के बैंक खाते से ₹15 करोड़ एक अनजान खाते में ट्रांसफर कर लिए.

4. रिया ने सुशांत को न सिर्फ घर बदलने पर मजबूर किया, बल्कि सुशांत के विश्वस्त नौकरों को हटाकर नए नौकर रखवाए.

5. रिया ने 6 जून को सुशांत का घर छोड़ते समय नगदी ,गहने ,जेवर ,दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप आवश्यक पासवर्ड वगैरह अपने साथ ले गयी थी .

6.रिया ने ही उसे बीमार बनाया और उसका इलाज अपने चहेते डॉक्टरों से करवा रही थी.

7. सुशांत को दवा का ओवरडोज दिया गया.

8. रिया ,सुशांत को धमकाती थी कि वह उसे पागलखाने भिजवा देगी.

9. रिया धमकाती थी कि सुशांत की बीमारी का राज मीडिया में उजागर कर देगी.

10. रिया, ने सुशांत सिंह राजपूत को उसके परिवार से दूर किया.

11. रिया ने सुशांत का मोबाइल नंबर बदलवा दिया, जिससे परिवार वालों से उसका संपर्क टूट जाए.

12. रिया ने सुशांत के साथ विश्वासघात कर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया.

13. रिया ने सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए सुशांत को आर्थिक नुकसान पहुंचाया.

14- रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.

अब इन सारे आरोपों की जांच के लिए पटना पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है.

तो वहीं मंगलवार को ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

अब सुशांत के चचेरे भाई व बिहार में भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने भी सीबीआई जांच की मांग करने के साथ-साथ करण जौहर पर भी उंगली उठायी है.

ये भी पढ़ें- कंगना का नया खुलासा- अंकिता ने कहा था सुशांत को बॉलीवुड में बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी

मंगलवार की रात में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कह दिया कि जरूरत होगी, तो वह सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं .

अब देखना है कि पटना पुलिस कब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करती है और क्या रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होती है या नहीं? अब मसला दो राज्यों की पुलिस तक पहुंच गया है ऐसे में क्या इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया जाएगा ??

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने की 2 घंटे तक महेश भट्ट से पूछताछ, पढ़ें खबर

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मगर पुलिस को उनका कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा पहले दिन से ही इस कांड की जांच कर रही है .कंगना रानौत पहले दिन से मुखर होकर इसके लिए बॉलीवुड के माफिया गैंग ,नेपोटिज्म, करण जौहर, महेश भट्ट,फिल्म समीक्षक राजीव मसंद आदि को कठघरे में खड़ी करती आयी है.और वह अभी भी हर दिन मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है . उधर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ कर दिया है कि सी बी आई जांच की जरूरत नहीं है .उन्होंने कहा है -“पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महेश भट्ट सहित लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं .करण जोहर के मैनेजर और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को बुलाया गया है. इसके बाद जरूरत पड़ी तो करण जौहर को बुलाया जाएगा.”

महेश भट्ट : सुशांत को ‘सड़क 2’ऑफर नहीं की

मुंबई पुलिस ने 27 जुलाई , सोमवार को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट से ढाई घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार इस पूछताछ में महेश भट्ट ने स्वीकार किया कि सुशांत सिंह राजपूत से सिर्फ दो बार मुलाकात हुई. पहली मुलाकात 2018 में हुई थी .दूसरी बार फरवरी 2020 में महेश भट्ट स्वयं सुशांत से मिलने उनके घर गए थे .उस वक्त महेश भट्ट ने पाया था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है . महेश ने पुलिस को बताया कि इस मुलाकात में सुशांत ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा महेश की लिखी किताबे पर चर्चा की थी.

 

View this post on Instagram

 

#maheshbhatt at Santacruz police station after he was questioned today morning for #SushantSingRajput case #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सुशांत को फिल्म ‘सड़क २’ से निकाले जाने के पुलिस के सवाल पर महेश भट्ट ने कहा -“सुशांत को फिल्म ऑफर नहीं की थी.  फिल्म  ‘सड़क’ में मेनलीड संजय दत्त ने निभाया था.अब उसके सीक्वल ‘सड़क २’ में भी मेनलीड में संजय दत्त हैं. सुशांत से काम को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई.”

‘धर्मा प्रोडक्शन’ के सीईओ अपूर्वा मेहता की पेशी

आज, 28 जुलाई, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के सीईओ और करण जौहर के मैनेजर अपूर्वा मेहता को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है . कंगना ने आरोप लगाया है कि करण जौहर ने फिल्म ‘ड्राइव’ को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज कर सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर को नुकसान पहुंचाया .इसी वजह से पुलिस ने ‘धर्मा प्रोडक्शन’ से फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए ‘करारनामा’ की कॉपी भी मांगी है.

कंगना ने करण जौहर को लेकर पुलिस पर उठाए सवाल
 
इसी बीच एक चैनल पर कंगना रानौत ने अब तक करण जौहर से पूछताछ ना करने पर पुलिस पर सवाल उठाया है. कंगना ने कहा-” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के करण जोहर करीबी दोस्त हैं. इसी वजह से पुलिस करण जोहर से पूछताछ कर साहब को नाराज नहीं करना चाहती.”

मनोज तिवारी का आरोप

भाजपा नेता, सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है .एक टीवी चैनल पर मनोज तिवारी ने सवाल उठाया कि पुलिस ने अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की है. तो फिर वह जांच किस बात की कर रही है.

पार्थ पवार ने की सीबीआई जांच की मांग

महाराष्ट्र एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

बॉलीवुड के साथ खड़े हुए बाबुल सुप्रीयो

मशहूर गायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज एक टीवी चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के लिए बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा करने का विरोध किया. बाबुल सुप्रियो ने विस्तार से बॉलीवुड की कार्यशैली का जिक्र करते हुए बॉलीवुड का बचाव किया. उन्होंने सुशांत की आत्महत्या की जांच करने को गलत नहीं ठहराया, पर उनकी राय में यह हर इंसान पर निर्भर करता है कि वह किनके  साथ काम करें, किनके साथ ना करें .उन्होंने साफ कर दिया कि नेपोटिज्म हर क्षेत्र में है. इसमें कोई बुराई नहीं. हां इनसाइड और आउटसाइडर की चर्चा चलने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा -“यदि सुशांत के परिवार के लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े होते ,तो  शायद वह उसे सही सलाह देते कि उसे दूसरा मौका मिलेगा. और उन्हें डिप्रेशन में जाने से बचा लेते. जैसा कि आम फिल्म वालों के साथ होता है.”

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

विसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला

आज ही सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट भी आ गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विसरा में किसी भी प्रकार का जहर या केमिकल नहीं पाया गया.

मुंबई हाई कोर्ट में पीआईएल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अमित ठक्कर ने सोमवार को ‘मुंबई हाईकोर्ट ‘ में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पीआईएल दायर की है. जिसकी बॉबे हाईकोर्ट  आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा.याचिकाकर्ता ने पीआईएल में सुशांत की आत्महत्या में करण जौहर और उनकी कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की भूमिका की जांच के साथ ही मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए  हैं.

Film Review : दिल को छू लेगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, हर सीन में हैं इमोशन

रेटिंग – 3 स्टार

निर्माता – फॉक्स स्टार स्टूडियो

निर्देशक – मुकेश छाबड़ा

कलाकार – स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी, साहिल वैद्द्य.

ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार डिजनी

अवधि – एक घंटा 41 मिनट

हॉलीवुड फिल्म “द फास्ट इन अवर स्टास” की हिंदी रीमेक फिल्म “दिल बेचारा” दो कैंसर मरीजों की खूबसूरत प्रेम कहानी है. जिसमें जीवन और मृत्यु को लेकर भावुक और दार्शनिक बातें भी हैं. फिल्म में खूबसूरत संवाद है -“जीना और मरना तो हम डिसाइड नहीं करते लेकिन कैसे जीना है यह हम डिसाइड कर सकते हैं.”

कहानी

फिल्म की शुरुआत में एक बहुत पुरानी लघुकथा है -एक था राजा, एक थी रानी ,दोनों मर गए, खत्म हो गयी कहानी. यह कहानी है किज्जी (संजना सांघी) और इमैन्युअल राजकुमार ज्यूनियर उर्फ मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) की. अफ्रीका के जांबिया में जन्मी किजजी( संजना सांघी )अब अपने माता पिता के साथ जमशेदपुर में रहती है. वह थायराइड कैंसर की मरीज है .हमेशा ऑक्सीजन के सिलिंडर के साथ ही रहती है . जबकि मैनी हड्डी कैंसर का मरीज है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस

मगर मस्त मौला है.यह एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं. जहां मैनी का खास दोस्त जे.पी (साहिल वैद्य) है, जिसे आंखों का कैंसर है. किज्जी को संगीतकार गायक अभिमन्यु वीर ( सैफ अली ) की तलाश है, जिन्होंने एक गाना अधूरा छोड़ दिया था. इन सभी का इलाज डॉक्टर झा ( पुनीत टंडन) कर रहे हैं .मैनी बीमारी के बावजूद भरपूर जिंदगी जीने में यकीन करता है. किज्जी और मैनी की नजदीकियां बढ़ती है .किज्जी अपनी मां और मैनी के साथ अभिमन्यु वीर से मिलने पेरिस जाती है. जहां अभिमन्यु कहता है कि जिंदगी ही अधूरी है ,इसलिए उनका गीत अधूरा है.पेरिस से लौटते ही मैनी की तबीयत बिगड़ती है और फिर उसकी मौत हो जाती है.

लेखन व निर्देशन:

फिल्म” दिल बेचारा” महज एक फिल्म नहीं है ,बल्कि एक भावुक यात्रा हैं. फिल्म देखते हुए हम सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचना भी चाहते हैं, जो कि संभव नहीं. पर अब सुशांत अमर है. पर फिल्म की पटकथा और निर्देशन काफी कमजोर है. यदि पटकथा लेखन पर थोड़ी सी मेहनत की गयी होती और निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने ध्यान दिया होता तो यह एक क्लासिक फिल्म होती.फिल्म में एक दो दृश्य व संवाद ऐसे हैं , जिनकी वजह से यह साफ सुथरी फिल्म नहीं रही, जबकि इन दृश्यों के ना होने से कहानी पर असर नहीं पड़ना था.मगर निर्देशक के रूप में मुकेश छाबड़ा बुरी तरह से मात खा गए हैं. फिर भी यह फिल्म देखना एक भावना पूर्ण यात्रा है. इतना ही नहीं फिल्म में जिंदगी को लेकर एक अच्छा संदेश है .

लेकिन दिल बेचारा में मृत्यु की छाया घनी है. एक छोटे से दृश्य में सैफ अली का संवाद है, ‘जब कोई मर जाता है तो उसके साथ जीने की उम्मीद भी मर जाती है पर हमें मौत नहीं आती. खुद को मारना इलीगल है इसलिए जीना पड़ता है.’ इंसानी जीवन को लेकर बहुत कुछ कह जाता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

अभिनय

सुशांत सिंह राजपूत ने काफी संजीदा व उत्कृष्ट अभिनय किया है. संजना सांघी की यह पहली फिल्म है ,मगर उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है .स्वस्तिका मुखर्जी और सास्वत चटर्जी ने अच्छा काम किया है .छोटी सी भूमिका में सैफ अली खान अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए..

सुशांत के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की फोटो तो इमोशनल हुए फैंस

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद उनकी मौत की वजह को लेकर फैंस अलग-अलग थ्योरी बना रहे है. वहीं कुछ फैंस ने सोशलमीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर स्टार किड्स को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच सुशांत के निधन के बाद दोस्त, फैंस और परिवार के सभी लोग उनके अच्छे पलों को शेयर कर-करके उन्हें याद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में सुशांत के डौग फज की कुछ फोटोज शेयर हो रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं.

एनिमल लवर थे सुशांत

एनिमल लवर के नाम से मशहूर सुशांत के पास फज नाम का एक डॉगी था. सुशांत सिंह राजपूत ने आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फज की फोटोज शेयर किया करते थे, जिसे देखकर उनके फैंस उनकी तारीफें करते थे.

ये भी पढ़ें- आज रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म Dil Bechara, यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री

सुशांत के घर पटना पहुंचा फज

 

View this post on Instagram

 

Dad with Fudge ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटोज शेयर की है, जिसमें  साफ फज सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह संग खेलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इन फोटो के साथ शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘फज पापा के साथ….’, जिससे पता चल रहा है कि सुशांत के निधन के बाद उनका डौग पटना में रह रहा है.

फज से काफी अटैच थे सुशांत सिंह राजपूत


फज के साथ सुशांत सिंह राजपूत काफी अटैच थे. एक वीडियो शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था कि उन्हें पूरा भरोसा था कि अगर पूरी दुनिया भी उन्हें भूल जाए लेकिन उन्हें यकीन है कि फज उन्हें हमेशा याद रखेगा.


ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

बता दें, हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि सुशांत की मौत के बाद उनके डौग फज की भी मौत हो गई है, जिसके बाद सुशांत के फैंस फज के साथ उनकी कुछ फोटोज शेयर करने में लग गए थे. हालांकि उनकी बहन ने इन खबरों को अफवाह बताया था और ऐसी खबरों को फैलाने से मना किया था.

आज रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म Dil Bechara, यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन उनके जाने का गम स्टार से लेकर फैंस को हर पर खल रहा है. बीते दिनों फैमिली से लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशलमीडिया पर फोटोज शेयर करके अपना दर्द बयां किया था. वहीं फैंस भी सोशलमीडिया पर उनकी आखिरी फिल्म को थियेटर पर देखने की मांग करके अपने दर्द को जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच आज यानी 24 जुलाई को सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) रिलीज की जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे देख सकते हैं सुशांत की आखिरी फिल्म…

ट्रेलर मचा चुका है धमाल

Late एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस संजना सांघी की फिल्म ‘Dil Bechara’इस साल की मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. वहीं सुशांत की फिल्म का ट्रेलर कई रिकार्ड अपने नाम कर चुका है. दरअसल, इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा और ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया.

ये भी पढ़ें- नायरा पर भारी पड़ेगा डबल रोल का ड्रामा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

ओटीटी प्लैटफार्म पर हो रही है रिलीज

बेसब्री से इंतजार कर रहे दिल बेचारा की रिलीज को फैंस आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे. वहीं फैंस की भावनाओं को देखते हुए हॉटस्टार ने इस फिल्म को फ्री कर दिया है. यानी अब हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स न होने के बावजूद फैंस इस फिल्म को फ्री देख सकेंगे.

हौलीवुड फिल्म का रिमेक है सुशांत की फिल्म

फिल्म में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो कैंसर की बिमारी के कारण मर रही है. वहीं उसकी जिंदगी में एक लड़का आता है, जो उसे जीने की प्रेरणा देता है. जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं. ‘Dil Bechara’ साल 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार’ (The Fault in Our Stars) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

ये भी पढें- लौकडाउन के बाद कपिल शर्मा के शो में होगी सोनू सूद की एंट्री, देखें New Promo

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में उनके अपॉजिट संजना सांघी है, जो कि इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. कोरोनावायरस के कारण थियेटर बंद हो गए हैं, जिसके कारण इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले पर विद्या बालन ने खोली जुबान, कही ये बड़ी बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से फैंस का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है. जहां फैंस सुशांत के डिप्रेशन की वजह नेपोटिज्म को मान रहे हैं. वहीं स्टार किड्स को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसी चलते कई सेलेब्स इस मामले में अपनी राय सामने रख चुके हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस विद्या बालन ने इस मामले में अपनी राय सामने रखी हैं. और सुशांत को लेकर कई बात कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं विद्या बालन…

सुशांत को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर जुबान खोलते हुए कहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं और सच केवल वही जानते थे.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस को लेकर अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो तो पत्नी ट्विंकल ने ऐसे खींची टांग

सच केवल सुशांत जानते थे

विद्या बालन के अनुसार, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद हर कोई बात कर रहा है और लोगों में काफी गुस्सा है. लोग सही और गलत का फैसला करने में लगे हुए हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि सच सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही चला गया है. अगर लोग अपने-अपने हिसाब से सच का निर्माण करेंगे तो यह सुशांत के साथ नाइंसाफी होगी और उनके परिवार के साथ अन्याय होगा. हम ऐसा करके सिर्फ सुशांत की आत्मा के लिए दुख पहुंचाएंगे.’

बता दें, एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘शकुंतला देवी’ में नजर आने वाली हैं, जो  भारत की ह्यूमन कम्प्यूटर कही जाने वाली शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित होगी. हालांकि फिल्म को कोरोनावायरस की चलते सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें