नेट ब्लाउज डिजाइन: खुद को दें स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक

अगर आप किसी खास समारोह में शामिल होने वाली हैं और उस समारोह में साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो यह बेहद ही अच्छी बात है. साड़ी में हर लड़की बेहद खूबसूरत दिखती है. पर खूबसूरत साड़ी के साथ जरूरत है कि आपका ब्लाउज भी दूसरे से हटकर और खास हो. अगर आप बहुत ही आकर्षक और अलग दिखने वाले ब्लाउज की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपके लिए आजकल फैशन में चल रहे नेट के ब्लाउज के कुछ कलेक्शन और डिजाइन लेकर आएं हैं, जो आपकी साड़ी ही नहीं बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चारचांद लगा देगा.

आस्तीन और पीठ पर नेट वाले लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में नेट का प्रयोग कर उसे बहुत ही आकर्षक और ट्रैंडी लुक (trendy look) दिया जा सकता है. यहां दिये गए नेट ब्लाउज के कलेक्शन (net blouse collection) के द्वारा आप किसी खास समारोह में शामिल होकर सबका ध्यान अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकती हैं. इन नेट ब्लाउज की खासियत यह है की यह बहुत पतले होते हैं तो गर्म मौसम में गर्मी का एहसास भी कम होता है. पीठ और आस्तीन पर नेट (net) से बनी डिजाइन वाले ब्लाउज की लिस्ट इस प्रकार है.

फुल स्लीव ब्लाउज

beauty

आप ब्लू नेट या किसी डार्क कलर के नेट का इस्तेमाल का इस तरह का ब्लाउज बनाने के लिए कर सकती हैं. नेट से तैयार किया गया फुल स्लीव आपके ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लगाएगा. आप ब्लाउज में सामने की तरफ डार्क और गोल्डन कलर का प्रयोग कर सकती हैं, इसे आप किसी भी डार्क कलर से मैच करती हुई साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. अगर आपके ब्लाउज के पीठ की कटिंग ज्यादा गहरी हो तो उसे संभालने के लिए डोरी के साथ लटकन भी लगाई जा सकती है. किसी भी खास मौके पर आप यह फुल आस्तीन का ब्लाउज (full sleeve blouse design) पहन सकती हैं.

फुल नेक ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)

यह नेट के साथ पैच वर्क वाला ब्लाउज है. नेट के साथ आप चमकीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं आप चाहें तो ब्लू और गोल्डन कलर का एक साथ इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज देखने में काफी सुंदर लगते हैं. इसमें भी नेट को फुल आस्तीन में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसे ब्लू, पिंक यह इससे मिलते जुलते शेड के साथ पहना जा सकता है.

यलो नेट ब्लाउज डिजाइन

beauty

यलो कलर के नेट के साथ आप उसके कौन्ट्रास्ट का दूसरा कपड़ा भी प्रयोग कर सकती हैं. आस्तीन के नेट पर ब्रासो जैसी डिजाइन और पीठ के ऊपर का हिस्सा प्लेन नेट से बनवा कर आप अपने ब्लाउज को एक नया लुक दे सकती हैं. इसे आप रेड, मरून या ग्रीन के साथ भी पहन सकती हैं. यलो साड़ी के अलावा यह ब्राइट रेड साड़ी के साथ भी बहुत सुंदर लुक देगा.

व्हाइट नेट बैक ब्लाउज डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)


इस तरह के ब्लाउज आप अपने किसी खास मौके के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बहुत ही रौयल लुक देता है. इसे व्हाइट या औफ व्हाइट कलर के साथ आसानी से पहना जा सकता है. आप इन कलर के ब्लाउज में नेट की अलग अलग डिजाइन और ब्रासो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

लेटेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन

यह वास्तविकता में एक खास और सेलेब्रिटी लुक देने वाला ब्लाउज है. इस डिजाइनर ब्लाउज के गले के किनारों पर आप गोल्डन बटनों का इस्तेमाल करवा सकती हैं. इसके साथ ही आप बार्डर पर जरी डिजाइन भी बनवा सकती हैं, यह देखने में काफी रौयल लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज में बोट नेक ही बनवाएं.

ब्रासो नेट ब्लाउज डिजाइन

beauty

नेट पर ब्रासो की सुंदर डिजाइन आपके ब्लाउज में जान डाल देगी. इसे आप ब्लैक नेट पर बनवाएं. ट्रांसपेरेंट ब्लैक नेट ब्लाउज देखने में क्लासी लगता है. आप ब्रासो का कम पूरी आस्तीन में करवा सकती हैं. यह आपको बेहद खूबसूरत और परफेक्ट लुक देगा.

चंदेरी ब्लाउज डिजाइन, बेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन

यह एक सिंपल पर आकर्षक ब्लाउज डिजाइन है जिसे चंदेरी के कपड़े पर डिजाइन करवाया जाता है. पीठ पर और आस्तीन में नेट का प्रयोग अच्छा रहेगा. पीठ की प्लेन डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप एक खूबसूरत डिजाइन वाले पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं.

एम्ब्रोयडरी के साथ ब्लैक नेट ब्लाउज

beauty

यह ब्लाउज का एक अनूठा डिजाइन है जो कम ही देखने को मिलता है. इसका अधिकांश हिस्सा ब्लैक नेट के कपड़े से बनवाएं तो बेहतर होगा. इस ब्लाउज में कौलर का प्रयोग एक अलग लुक देने के लिए किया जा सकता है. कौलर में एम्ब्रोयडरी (embrodiry) हो तो यह पार्टी वेयर की तरह पहनने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.

हाई कौलर के साथ पीठ पर खुली हुई नेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल नेट के ब्लाउज में पूरी बांहों के साथ हाई कौलर के ब्लाउज भी बहुत प्रचलन में हैं. यह बहुत ही खास तरह की डिजाइन है जिसमें पेट पर नेट की कटिंग से आंख की लेंस के आकार को खड़े रूप में बनाया जाता है. यह एक बहुत ही नए तरह का प्रयोग है जो काफी प्रचलन में है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)

ब्लैक धागों के साथ ब्लैक नेट की ब्लाउज डिजाइन

किसी भी पार्टी में बहुत ही आकर्षक दिखने के लिए यह ब्लाउज काफी है. चमकदार कपड़े से बने इस ब्लाउज में काले धागों के साथ नेट का प्रयोग बेहतर रहेगा. रेड शिफौन साड़ी के साथ इसे किसी पार्टी में पहन कर आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी. यह एक खूबसूरत कौम्बिनेशन है. ब्लैक के साथ नेट और धागों का इस्तेमाल कर इसे सुंदर बनाया जा सकता है.

दुल्हन बनीं Monalisa, आप भी ट्राय कर सकती हैं उनका ये ब्राइडल लुक

बिग बौस से लेकर ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हौट लुक के लिए छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में मोनालिसा का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी अदाओं से फैंस को हैरान कर रही हैं. वहीं ब्राइडल लुक के अलावा भी मोनालिसा के कुछ लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

ब्राइडल लुक में छाईं मोनालिसा

नई नवेली दुल्हन के लुक में सजी हुईं मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा पहने हुए वह बेहद खूबसूरत अदाओं वाले कई पोज दे रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर मोनालिसा ने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसकी फैंस तारीफें करते नही थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

ज्वैलरी से लेकर हेयर स्टाइल है खास

ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए जहां बालों में बन बनाकर सुंदर लाल गुलाब लगाए मोनालिसा ने सुंदर लग रही हैं. तो वहीं माथे पर बिंदिया, मांग टीका से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज मोनालिसी के लुक लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

ब्लाउज और लहंगे में मोनालिसा का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


डीप नेक ब्लाउज के साथ हरे रंग से पैच वर्क किए हुए लाल जोड़े पर मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं लहंगे के मैचिंग की ज्वैलरी के लिए ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी का इस्तेमाल मोनलिसा के लुक को स्टाइलिश बना रहा है.

ग्रीन साड़ी में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए मोनालिसा ने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  माथे पर बिंदी और  हाथों में मैचिंग कलर की चूड़िया उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रही थीं.

ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

गाउन में भी खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

साड़ी और लहंगे के अलावा मोनालिसा ने गाउन में भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या शाह निवास में आ गई है तो वहीं वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी घर छोड़कर चली गई है. लेकिन आज हम आपको सीरियल के किसी नए ट्विस्ट की नही बल्कि सीरियल अनुपमा में पाखी के रोल में नजर आने वाली मुस्कान बामने के फैशन की बात करेंगे. मुस्कान बामने का स्टाइल काफी खास है. वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक्स की शौकीन हैं, जिसका अंदाजा मुस्कान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने फैंस के लिए समय समय पर अपने नए नए लुक्स की खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अनपमा की पाखी के कुछ इंडियन लुक्स…

1. गाउन है खास

अगर आप किसी पार्टी या शादी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्राय करना चाहती हैं तो मुस्कान का ये ब्लैक गाउन आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल और प्लेन स्टड इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को एलीगेंट और स्टाइलिश बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढे़ं- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

2. सिंपल लहंगे को दें नया टच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

अगर आप सिंपल लहंगे को नया टच देना चाहती हैं तो ब्लाउज को नया तरीके से बनवाएं. जैसा कि पाखी यानी मुस्कान ने किया है. सिंपल लहंगे के साथ फ्लफी पैटर्न वाला ब्लाउज आपके सिंपल लहंगे में जान डाल देगा.

3. लहंगे के साथ नया कौम्बिनेशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

लहंगे के नए-नए डिजाइन मार्केट में आ गए हैं और आप अगर कोई नया औप्शन तलाश कर रही हैं तो मुस्कान बामने का ये न्यू पैटर्न लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

4. शरारा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

शरारा इन दिनों काफी डिमांड में है. वहीं शरारा के सूट से लेकर लहंगे के कई पैटर्न मार्केट में मौजूद है. वहीं इसी में मुस्कान बामने का ये लुक भी आपके लिए परफेक्ट औप्शन बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें जाह्नवी कपूर के क्लोसेट की ये 5 ड्रेस

सगाई की खबरों के बीच एथनिक लुक में छाईं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज

बिग बॉस 13 में फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई होने की बात करने लगे थे. हालांकि एक इंटरव्यू में हिमांशी ने साफ किया है कि उन्हें रिंग्स का शौक है, जिसका सगाई की खबरों से कोई लेना देना नही है. वहीं हिमांशी खुराना ने अपने एथनिक लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी का इंतजार करने में लग गए हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी खुराना के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन की झलक दिखाएंगे.

1. शिमरी लहंगे में छाईं हिमांशी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को शिमरी साड़ी का बेहद शौक रहता है. वहीं हिमांशी भी इस पैटर्न की काफी शौकीन है. हाल ही में एक फोटोशूट में हिमांशी शिमरी लहंगे में नजर आई, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

2. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट

फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी हर कोई पसंद करता है. वहीं हिमांशी भी इस ट्रैंड को ट्राय करना नही भूलीं. औफशोल्डर फ्लावर प्रिंट लहंगे में हिमांशी खुराना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

3. ब्लैक लहंगे में छाया जलवा

शिमरी पैटर्न के दूसरे औप्शन की बात करें तो हिमांशी खुराना का ये ब्लैक शिमरी लहंगा परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी के लिए हिमांशी का ये लुक काफी खूबसूरत है.

4. औफशोल्डर लहंगे में हिमांशी का लुक

स्काई ब्लू लहंगे के साथ औफशोल्डर ब्लाउज में हिमांशी खुराना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई हिमांशी के इस लुक को पसंद कर रहे थे. हैवी झुमके हिमांशी के लुक कम्पलीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

5. रफ्फल दुपट्टा लुक करें ट्राय

रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड में है. साड़ी हो या लहंगे का दुपट्टा, हर किसी में रफ्फल लुक दिया जा रहा है. आप भी हिमांशी के इस औरेंज लहंगे में रफ्फल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

6. वाइट लहंगा करें ट्राय

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी खुराना का वाइट लहंगा ट्राय कर सकते हैं, जिसके साथ कलरफुल ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

सगाई हो या पार्टी हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये गाउन

अगर आप वेडिंग सीजन के किसी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मार्केट में कईं औप्शन आ गए हैं. आज हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे औप्शन बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी किसी में भी ट्राय कर सकते हैं.

1. मरसाला गाउन

इस मौके के लिए यह गाउन भी परफैक्ट है. यह गाउन कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या ने पहना था. तभी से यह दुलहनों के बीच खासतौर पर पौपुलर हो गया. इस गाउन में कमर से ले कर नीचे तक फ्लेयर होती हैं जो एकदूसरे को ढकती सी नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

✨❤️20 years with Longines?? Super Precious n Super Special ?✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

2. टैल गाउन

आप सगाई के फंक्शन में टैल गाउन पहन सकती हैं. यह थोड़ा ज्यादा हैवी होता है. लेकिन आप इसे लाइट ऐक्सैसरीज और मेकअप के साथ पहन सकती हैं. इस के साथ जूड़े के बजाय सौफ्ट कर्ल ट्राई करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: परफेक्ट बौडी लैंग्नेज से पाएं खूबसूरत लुक  

3. तफीता गाउन

इस दिन कुछ नया प्रयोग करना चाहती हैं तो जरदोजी वर्क तफीता गाउन पहली पसंद बन सकता है. यह एक फुललैंथ गाउन होता है, जिस में बीच में 2 जरदोजी के काम की बैल्टें लगी होती हैं, जो इसे बाकी ड्रैसेज से बिलकुल अलग बनाती हैं. यह फुललैंथ ही होता है और बाजुओं पर भी जरदोजी का ही हैवी काम होता है. इस के साथ एक हैवी दुपट्टा ले सकती हैं, जो इस ड्रैस को परफैक्ट वैडिंग ड्रैस का लुक देगा.

4. डबललेयर जौर्जेट ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

Outfit @Raishmacouture Style my @anusoru Hair & Make up @cashmakeupartistry ? @shutterstrings

A post shared by mon (@imouniroy) on

यह ड्रैस प्योर रैड कलर की होती है. इस में जौर्जेट का प्लेन रैड कलर का फ्लेयर वाला लहंगा होता है और उस के ऊपर जौर्जेट का ऐंब्रौयडरी वाला उसी कलर का कुरता होता है. दुपट्टा भी ऐलिगैंट होता है. इस के साथ हैवी ज्वैलरी अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

5. फ्लोरलैंथ अनारकली

अनारकली काफी लंबे समय से चलन में है. यह अभी भी दुलहनों को भाता है. यह ड्रैस पूरे लुक को बदल कर एक शाही लुक प्रदान करती है. फ्लोरलैंथ अनारकली को आप चाहें तो संगीत, मेहंदी, कौकटेल आदि मौकों पर भी पहन सकती हैं.

40 की उम्र में भी बेटी पलक को फैशन के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं श्वेता तिवारी, देखें फोटोज

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों बेटी पलक तिवारी के चलते सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, पलक जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसके चलते वह लाइमलाइट में हैं. हालांकि श्वेता तिवारी भी आए दिन फैशन के मामले में अपनी बेटी को कड़ी टक्कर देती हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह 40 की उम्र में भी अपनी बेटी पलक तिवारी को टक्कर दे रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्वेता तिवारी के लुक्स की खास फोटोज…

साड़ी में जलवे बिखेरती दिखीं श्वेता

हाल ही में किए गए एक फोटोशूट में श्वेता तिवारी साड़ी में नजर आईं. हालांकि साड़ी को मौर्डन टच दिया गया था. दरअसल, श्वेता ने धोती साड़ी पहनी थी, जिसके साथ कौलर टाइप का शर्ट ब्लाउज कैरी किया था. श्वेता का ये लुक महिलाओं के लिए वेडिंग या पार्टी के लिए बेस्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढ़ें- शादी में इतना खास था वरुण धवन की दुल्हन नताशा दलाल का लुक, देखें फोटोज

औफशोल्डर ड्रैस में लगती हैं हौट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ड्रैसेस के कलेक्शन की बात करें तो श्वेता त्रिपाठी अक्सर शौर्ट ड्रैसेस से फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं श्वेता की ये औफ शोल्डर ड्रैस आपके लिए भी परफेक्ट औप्शन है.

 बनारसी साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

इन दिनों जहां देखो वहां बनारसी साड़ी पहने महिलाएं नजर आती हैं, जिसे इन दिनों ट्रैंड कहा जा रहा है. वहीं श्वेता भी इस ट्रैंड को ट्राय करते हुए हाल ही में बनारसी साड़ी में नजर आईं.

चिकन कुर्ता सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

अगर आप श्वेता की तरह खूबसूरत फैशन ट्राय करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का ये ग्रे कलर का चिकन कुर्ता आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नही है ‘तितलियां’ की सरगुन मेहता, देखें फोटोज

हौट लुक के लिए ट्राय करें ये साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

अगर आप साड़ी में हौट दिखना चाहती हैं तो श्वेता की तरह डीप नेक वाला V शेप वाला ब्लाउज और उसके साथ साड़ी आपके लुक को हौट बना देगा.

कौलेज गर्ल से लेकर मैरिड वुमन तक हर किसी पर सूट करेंगे जाह्नवी के ये लुक

‘धड़क’ फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों बिजी एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगी हैं, जहां एक तरफ जाह्नवी की फैन फौलोइंग बढ़ रही है तो वहीं कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स मिलने से वह काफी बिजी हो गई हैं और अब खबरें हैं कि जाह्नवी भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाली हैं. पर आज हम उनके फिल्मी करियर की बजाए उनके फैशन की बात करेंगे. जाह्नवी वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन फैशन में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. आज हम आपको जाह्नवी के इंडियन फैशन के कुछ औप्शन्स दिखाएंगे, जिसे आप पार्टी से लेकर डेली लाइफ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. औफिस के लिए परफेक्ट है जाह्नवी की ये साड़ी

आजकल फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी दोनों ही ट्रेंड में हैं. जाह्नवी भी ट्रेंड को काफी फौलो करती हैं और अगर आप भी ट्रेंड में रहना चाहती हैं तो जाह्नवी की तरह ट्रेंडी और सिंपल दिखना चाहती हैं तो पिंक कलर के साथ येलो के कौम्बिनेशन वाली सिंपल फ्लावरप्रिंट साड़ी ट्राय करें. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप सिंपल सिल्वर झुमको को इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Peaches and cream ?

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

2. शादी के लिए परफेक्ट है जाह्नवी का ये कौम्बिनेशन

 

View this post on Instagram

 

✨❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अगर आप शादीशुदा हैं और रेड के अलावा कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ग्रीन और गोल्डन का कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. जाह्नवी की तरह आप भी मिरर वर्क वाले गोल्डन लहंगे को ग्रीन दुपट्टे के साथ मैच कर सकती हैं. वहीं ज्वैलरी की बात की जाए तो आप इसके साथ कुंदन की ज्वैलरी भी मैच कर सकती हैं.

3. पार्टी के लिए परफेक्ट है ये प्रिंटेड साड़ी

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लेकिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सिंपल डार्क ग्रीन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी ट्राय कर सकती हैं, जिसके साथ एक सिंपल नेकलेस को मैच करके अपने लुक को एलिगेंट दिखा सकती हैं.

4. फ्लावर प्रिंट लहंगा है पार्टी परफेक्ट

अगर आप किसी शादी का हिस्सा बनने वाली हैं और आप एक कौलेज स्टूडेट हैं या आपकी शादी नही हुई है तो ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्लावर प्रिंटेड एम्ब्रायडरी वाले लहंगे के साथ सिंपल ज्वैलरी आपके लुक को सिंपल और एलिगेंट दिखाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

बता दें, जाह्नवी कपूर साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टारर विजय देवरकोंडा के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

कलर्स के सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ (Ishq Mein Marjawan 2) में डॉक्टर रिद्धिमा का किरदार निभाती नजर आ रहीं हैली शाह फैंस का दिल जीत रही हैं. इसी के चलते वह फैशन के मामले में टीवी की हसीनाओं को पीछे छोड़ चुकी हैं. दरअसल, हाल ही में एक अवौर्ड शो में हैली को मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं उनके सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर भी उनके फैशन का जलवा देखा जा सकता है. हालांकि एक इंटरव्यू में हैली शाह ने बताया है कि उनको मेकअप और स्टाइल में खास दिलचस्पी नही है. लेकिन सीरियल में उनके रोल के चलते वह खुद को तैयार रखती हैं. इसी लिए आज हम हैली शाह के ‘इश्क में मरजावां’ 2 क्लेक्शन के कुछ लुक्स के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप पार्टी हो या शादी में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

1. हेली का लुक है खास

साड़ी हैवी हो या हल्की हैली उसे खूबसूरती से कैरी करती नजर आती हैं. हाल ही में एक सीन के लिए सिंपल प्लेन पीले कलर की धोती स्टाइल साड़ी के साथ हैली ने एक ब्राउन कलर का मिरर वर्क वाला ब्लाउज कैरी किया था, जिसके साथ उन्होंने हैवी इयरिंग्स कैरी किए थे. वहीं ये लुक हैली को स्टाइलिश बना रहा था.

ये भी पढ़ें- International Iconic Awards 2020 में छाया TV एक्ट्रेसेस का जलवा, Photos Viral

2. ब्लैक साड़ी में छाया हैली का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

शिमरी ब्लैक साड़ी को कैरी करना आसान है. लेकिन उसे स्टाइलिश दिखाना काफी मुश्किल है. अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो हैली की तरह शिमरी ब्लैक साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें. साथ ही सिंपल स्टड इयरिंग्स के साथ बालों में लाल गुलाब आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ हौट बनाने में मदद करेगा.

3.  नेट की साड़ी को दें नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

अगर आपके पास भी कोई नेट की साड़ी है, जिसे आप पार्टी या शादी के फंक्शन में ट्राय करना चाहती हैं तो हैली की तरह इस साड़ी के साथ ट्रैंड ब्लाउज कैरी करें. जैसे फ्लफी शोल्डर वाला ब्लाउज आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

4. चेक प्रिंटेड साड़ी को बनाएं स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

अगर आप अपने लुक को ट्रैंडी बनाना चाहती हैं तो हैली की ये चैक प्रिंटेड साड़ी ट्राय करें. इसके साथ आप औफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा.

5. फ्लावर प्रिंट साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

इन दिनों फ्लावर प्रिंटेड साड़ियां काफी ट्रैंड मे है. अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड साड़ी की शौकीन हैं तो हेैली की तरह आप इस लुक के साथ शिमरी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.

वैडिंग फैशन के नए ट्रैंड्स

लाल रंग हमेशा से भारतीय शादियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. यह वैडिंग सीजन का पसंदीदा रंग है. आप हलके लाल से माइल्ड टोन या रिच ब्राइट रैड चुन सकती हैं. ऐथनिक वियर के लिए लाल रंग की वैराइटी चुन सकती हैं.

शादी हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्त्व रखती है. फिर चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग. स्वादिष्ठ व्यंजनों से ले कर हर समारोह में सब से अच्छा दिखने की चाह तक, उत्साह की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. 2020 निश्चित रूप से हर साल की तरह नहीं है. यह साल दूल्हादुलहनों के लिए कुछ अलग है. बड़े समारोह अब छोटी शादियों में बदल गए हैं. लेकिन निश्चित रूप से लोग अपने उत्साह के साथ कोई सम झौता नहीं करना चाहते.

‘न्यू नौर्मल’ के इस दौर में वर्चुअल वैडिंग, मेहमानों की संख्या की सीमा जैसे पहलू नियमित हो गए हैं. लेकिन इस का यह अर्थ बिलकुल नहीं कि आप अच्छे कपड़े न पहनें. अगर आप दुलहन हैं और अपने कपड़ों की योजना बना रहीं या दुलहन की सहेली हैं और वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप से शादी में हिस्सा लेने जा रही हैं तो जानते हैं श्रेयसी हल्दर से वैडिंग फैशन के कुछ नए ट्रैंड्स, जिन्हें अपना कर आप शादियों के सीजन में सब से अधिक खूबसूरत दिख सकती हैं.

कुछ नया करें

आप अनूठे मिक्स ऐंड मैच के साथ अपनी वार्डरोब को बेहतरीन बना सकती हैं और कम निवेश के साथ अपने लुक को कई तरह की वैराइटी दे सकती हैं. साड़ी ड्रैपिंग का नया तरीका अपना कर या ड्रैप को अलग तरीके से स्टाइल कर आप अलग फैशन स्टेटमैंट बना सकती हैं और अपने फैशन को नया ट्विस्ट दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अब लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा

बाल्मी व्हाइट्स में दिखें क्लासी

शादी के मेहमानों और दुलहन की सहेलियों के लिए ‘बाल्मी व्हाइट्स’ आजकल खूब चलन में है. इसे गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी के साथ मैच कर खुद को नया लुक दें और इस सीजन सब से खूबसूरत दिखें.

बोंबर सैट में बने ट्रैंड दीवा

शादी में पारंपरिक परिधानों से ले कर आधुनिक ऐथनिक परिधानों तक बोंबर सैट खूब चलन में हैं. आप ‘बोंबर जैकेट’ को फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. यह सेट रिच कलर्स में उपलब्ध है, जो आप को पारंपरिक, खुशनुमा और खिलाखिला एहसास देता है. अपने भीतर छिपी ट्रैंड दीवा को बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाएं. स्टेटमैंट ज्वैलरी के साथ इसे परफैक्ट लुक दें.

सिगनेचर लुक बनाएं

अगर आप को ऐथनिक फैशन पसंद है तो इसे सही लुक देने का यह सही समय है. आप ऐथनिक फैशन के साथ अपनेआप को सिगनेचर लुक दे कर बेहद ग्लैमरस दिखा सकती हैं. यह लुक सिर से ले कर पैरों तक आप को फैशन की नई पहचान देता है. इस के लिए आप 2 या 3 पीस सिलहुट्स चुनें और अलगअलग तरह के लुक के साथ अपनेआप को सब से अलग और स्टाइलिश बनाएं.

रोमांटिक रैट्रो

70 और 80 के दशक के रोमांटिक टियर्स और रफल्स एक बार फिर से फैशन में ग्लिटरी ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. शादियों के इस सीजन रैट्रो वाइब के साथ अपनेआप को रोमांटिक लुक दें. आप रफल्ड क्रौप्ड टौप, टियर्ड शरारा, शीयर या लेयर्ड जैकेट, रफल्ड हेमलाइन या सिंपल रफल्स वाला स्टेटमैंट दुपट्टा चुनें. इसे पाउडर्ड ब्लू, ब्लश पेल जैसे सौफ्ट कलर्स के साथ परफैक्ट लुक दें.

थोड़ा सा ग्लैम शामिल करें

अंत में ग्लैम गाउन आज शो स्टौपिंग ट्रैंड हैं. ओरनेट मैटेरिक ऐंब्रौइडरी, आकर्षक रंग और बेहतरीन फैब्रिक में गाउन का चयन कर आप किसी भी इवनिंग पार्टी की क्वीन बन सकती हैं. फ्लोर लैंथ गाउन आप को बेहद फैमिनिन एहसास देते हैं और फैशन की नई दुनिया में ले जाते हैं.

ड्रामैटिक स्लीव्स

इस सीजन ड्रामैटिक स्लीव्स बहुत अधिक फैशन में हैं. इन में बेहद लंबी बैल शेप, फ्लाउंसी, पूफी स्लीव्स चलन में हैं. आप अपनी साड़ी या लहंगे के ब्लाउज में ऐसी खास स्लीव्स बनाएं और फैशन स्टेटमैंट बन जाएं. अगर आप अपने सब से अच्छी दोस्त की शादी में जाने वाली हैं तो ऐसे खास फैशन के साथ सब का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए तैयार हो जाएं.

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

मास्क के साथ बनें फैशन स्टेटमैंट

सुरक्षा और हाइजीन को देखते हुए आजकल हर समारोह में मास्क का महत्त्व बहुत अधिक है. दूल्हादुलहन से ले कर मेकअप आर्टिस्ट तक हर व्यक्ति को शादी समारोह के दौरान मास्क, फेस शील्ड और दस्तानों का प्रयोग करना चाहिए. जब शादियों में 50 मेहमानों की सीमा तय कर दी गई है, तो ऐसे में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करना भी बेहद महत्त्वपूर्ण है.

अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें. आप मास्क को फैशनेबल और स्टालिश बना सकती  हैं. इस के अलावा कपल्स अपने आउटफिट से मैच करते मास्क कस्टोमाइज कर सकते हैं. आप इस के साथ ऐक्सैसरीज, ऐंब्रौइडरी, नाम का इनीशियल या अन्य प्रिंट भी शामिल कर सकती हैं. ये मास्क न केवल आप को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप के लिए फैशन स्टेटमैंट की भूमिका भी निभाते हैं.

  -श्रेयसी हल्दर

वीपी डिजाइन, बैंड डब्ल्यू   

बंधेज: हर उम्र की महिलाओं के लिए है परफेक्ट

लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

पहनावे से ही तो नख़रा और खूबसूरती झलकता है, अब तो त्योहारों के साथ साथ शादीयों की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लोगों की शादी की शॉपिंग में सारा फोकस दुल्हन के आउटफिट और जूलरी पर होता है, दुल्हन के चाहे आउटफिट्स हो या फिर जूलरी हर एक चीज़ खास नजर आनी चाहिए, उसके बाद लोगों की निगाहें दुल्हन के बहन और मां पर होता है कि उन्होंने क्या पहना है, तो ऐसे में थोड़ा स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आना तो लाज़मी होता है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आप दोनों ही ऐसा आउटफिट कैरी नही कर सकती जैसा दुल्हन कैरी करने वाली है. इसके लिए थोड़ा शिमर, गोटा-पट्टी और सिक्विन से अलग हटकर सोचना होगा, तो ऐसे में आपके लिए राजस्थानी बंधेज बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन होगा. जिसका ट्रेंड आज भी बना हुआ है, बनारसी,चंदेरी और फुलकारी की तरह बंधेज भी हमेशा सदाबहार बना रहता है. बँधेज की साड़ी हो, सूट हो, शरारा हो या फिर दुपट्टा चाहे जो हो किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है. इन्हें कौन सी ड्रेस के साथ किस तरह से एक्सपेरिमेंट करना है, जो आपके लुक में लगा जाए चार चांद.

बंधेज कुर्ता

शादी में कोई आपको कुर्ता पहनने को कहे तो कुर्ते का नाम ही सोच कर आपका दिमाग इसे पहनने की इज़ाजत ना दें, लेकिन जब कोई कहे कि कुर्ता बंधेज फैब्रिक में है, तो आप इसे बेफ्रिक होकर कैरी कर सकती है. लाल पीले या फिर और भी रंगों में उपलब्ध बंधेज फैब्रिक के कुर्ते को आप अपने स्टाइल और कंफर्ट के हिसाब से स्टिच करा सकती है, जिसे आप फेरों के समय पर हेवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

बंधेज दुपट्टा

बंधेज दुपट्टे हर किसी का फेवरेट होता है जिसे हम आसानी से अपने हिसाब से कैरी करते है. लेकिन जब शादी में बँधेज का दुपट्टा ट्राय करना हो तो आप हेवी गोटे और शीशे के काम वाली बँधेज कैरी करें. जिसे आप सूट के अलावा लहंगे के साथ टीमअप करें जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी बना देगा.  व्हाइट लहंगे पर ग्रीन के साथ येलो, रेड या ऑरेंज जैसे कलर के बँधेज दुपट्टे बहुत फबेंगे. बँधेज की  खास बात यह है कि ये आपके सिंपल से लंहगे की पूरी कमी दूर कर देगा. जिसके साथ आप हेवी इयररिंग्स और माथापट्टी पहनें.

बंधेज साड़ी

साड़ियां किसे पसंद नही होती और ये तो हमेशा से  एवरग्रीन रहती है, चाहे वह शादी हो या फिर त्योहार आप बहन की शादी में किस तरह की साड़ी पहनें इसे लेकर कनफ्यूज़ हो रही हैं तो आप बंधेज को आंख मूंद कर सेलेक्ट कर सकती है. ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत लुक देती हैं.  बंधेज साड़ी के साथ आप किसी भी तरह की ज्वैलरी ट्राय कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: समय के साथ बढ़ रहा है गाउन का चलन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें