BB17: अंकिता लोखंडे-विकी जैन के रिश्ते में आई दरार, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगज हो चुका है. प्रीमियर नाइट से ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच में काफी बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है. बिग बॉस 17 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन के साथ आई है. ये दोनों ही टीवी स्टार है वैसे माना जा रहा था कि अंकिता शो में गर्दा उड़ा देंगी लेकिन वह इस शो में कहीं नजर नहीं आ रही है. एक्ट्रेस कुछ खास करती नजर नहीं आ रही. विकी जैन बिग बॉस 17 में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है लेकिन अंकिता शो में कहीं खो गई है. वहीं अब इस शो में विकी और अंकिता के बीच गलतफहमियां भी शुरु हो गई है, जिसे वजह से एक्ट्रेस रोती नजर आई.

फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे

बता दें कि, बिग बॉस का नया प्रोमो आ चुका है जिसमें अंकिता लोखंडे रोती नजर आ रही है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपने पति विकी से काफी नाराज है. विकी शो में हर एक कंटेस्टेंट्स के पास उठ-बैठ रहे है और इसी वजह से वह अंकिता को पहले जितना टाइम नहीं दे पा रहे. ऐसे में अंकिता बिग बॉस 17 के हाउस में अकेली फील कर रहीं है. प्रोमो में अंकिता बोलती नजर आ रही हैं, ‘मुझे दुख कोई दूसरा नहीं दे सकता. मुझे हर्ट अपने ही कर सकते हैं. तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम ही नहीं है. तुम इस खेल के लिए परफेक्ट हो. मुझे घर जाना है.’ अंकिता की ये बात सुनकर विक्की जैन भी थोड़ा मायूस नजर हो जाते हैं और अपनी लविंग वाइफ को मनाने में लग जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बॉस ने अंकिता को दिखाया रास्ता

बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस थेरेपी के लिए अंकिता लोखंडे को बुलाते है, उनको खेल का रास्ता दिखाते है. थेरेपी रुम में बुलाकर बिग बॉस ने अंकिता से कहा, अंकिता शो में भीड़ का हिस्सा बनती हुई नजर आ रही हैं, इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें एक ऑडियो सुनाया जिसमें उनकी ही आवाज सुनाई जा रही थी. अंकिता थेरेपी रुम में अपनी आवाज सुनकर एकदम शांत और इमोशनल हो जाती है. इस तरह से बिग बॉस उन्हें खेल में आगे आकर खेलने की सलाह देते है.

YRKKH: इस दिन आखिरी शूट करेंगी प्रणाली राठौड़, अक्षु की बेटी बनेंगी ये हसीना

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज भी दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इसकी खासी पॉपुलैरिटी की वजह से कई सालों से ये टीवी सीरियल टीआरपी में आगे बना हुआ है. हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में जल्द ही लीप आने वाला है. हालांकि इससे पहले मेकर्स कई सारे नए ट्विस्ट लेकर आने वाले है. इस सीरियल में हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल निभा रहे है. प्रणाली अक्षरा के किरदार में टेलीविजन पर छाई हुई हैं. इसी के साथ हर्षद चौपड़ा ने भी दर्शकों का दिल जीता है. सीरियल में जल्द ही लीप आने के बाद ये दोनो कलाकर शो को अलविदा कह देंगे.

प्रणाली राठौड़ का आखिरी शूट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुडी तमाम खबरे सामने आ चुकी है. हर्षद चोपड़ा 30 अक्टूबर को अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगे. इसके साथ ही अभिमन्यु का चैप्टर इस शो से खत्म हो जाएगा और हर्षद चोपड़ा सीरियल से दूरी बना लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ की भी मौत होगी. दावा है कि प्रणाली राठौड़ 14 नवंबर के आसपास अपना आखिरी एपिसोड शूट करेंगी. इसके बाद वह भी सीरियल को अलविदा कह देंगी. प्रणलाी राठौड़ के बाद सीरियल प्रणाली की बेटी नायरा पर चलेगा. बता दें कि, इस किरदार के लिए मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया है. हालांकि खबरों के मुताबिक हैली शाह का नाम सामने आ रहा है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर चुप्पी तोड़ी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

 

इन एक्टर्स को भी किया गया है अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शो के मेकर्स रणदीप राय के नाम पर विचार कर रहे हैं, इसी के साथ फहमान खान, हैली शाह, निहारिका चौकसे समेत कई एक्टर्स को अप्रोच किया है. दावा ये भी किया गया कि मेकर्स ने महिमा मकवाना को भी अप्रोच किया है लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी और कहा ये सब झूठ है. वह इस सीरियल को ज्वाइन नहीं कर रही.

Bigg Boss 17: मुनव्वर ने हटाया अनुराग के सबसे बड़े राज से पर्दा

सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का आगज हो चुका है. बीते रविवार 15 अक्टूबर को बिग बॉस 17 शुरु हुआ. अभी कंटेस्टेंट्स सेटल होना शुरु हो गए. इसी के साथ में घर में लड़ाइयां देखने को मिलने लगी है. धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को समझना स्टार्ट कर दिया है. कोई दोस्त बनता जा रहा है तो कोई दुश्मन. बीबी हाउस में अभी फिलहाल दो कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिली. एक तो यूके राइडर यानि अनुराग डोभाल और मुनव्वर फारूकी. दोनों ही दमदार कंटेस्टेंट्स लग रहे है. दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे है. दरअसल, घर की ड्यूटीज को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होना शुरु हो गई और यह लड़ाई देखते ही देखते काफी बढ़ गई.

जिगना-अभिषेक से शुरू हुआ मामला

बिग बॉस 17 के लाइव वीड में दिखाया गया कि जिगना और अभिषेक के बीच कहा-सुनी होती है. जिगना अभिषेक को बोलती है जाकर बर्तन धो आप. अभिषेक साफ मना कर देता है फिर दोनों के बीच बहस शुरु हो जाती है. दोनों की लड़ाई जब बढ़ जाती है तो दिमाग वाले मकान से अनुराग डोभाल आते है और बिग बॉस ने उन्हें पहले ही राइट्स दे रखे है ड्यूटी बांटने को. अनुराग अभिषेक से कहते है कि तुझे काम करना ही होगा क्योंकि सब काम कर रहे है.

 

मुनव्वर और अनुराग की बहस

इसके बाद मुनव्वर अभिषेक के सपोर्ट में आते है और बोलते है जब तक आप हमे ड्यूटी दोगे नहीं तो हमें पता नहीं चलेगा हमे करना क्या है तो आप सबको पहले ड्यूटी दो. तो आप जाकर जिगना को बोल दो कि ये ड्यूटी नहीं करेगा. अब क्योंकि अनुराग को ड्यूटी बांटने की जिम्मेदारी दी गई है तो वह जाकर सबको कुछ न कुछ बोल रहे है. तभी मुनव्वर अनुराग से पूछते है कि आप सब से पूछ रहे है कि काम किया है या नही तो आप बताओं की आप ने कितना काम किया.

इस पर अनुराग कहते है कि मैं क्यों बताऊं, मैंने बहुत चाजें की है, मुझे याद नहीं है. मुनव्वर कहते है कि बेटा तू झूठ बोल रहा है, तूने रात को बोला मैंने बर्तन धोए मैं भी अब हर कंटेस्टेंट्स से पूछता हूं कि तूने बर्तन धोए या नहीं. इस पर अनुराग कहते है कि मुझे याद नहीं है मैंने ऐसे ही कह दिया. इस पर मुनव्वर कहते है कि बेटा तुम कुछ नहीं कर रहे बस यहां से वहां जा कर सबसे पूछ रहे हो कि आप ये काम करो, वो काम करो. इसके बाद अनुराग के खिलाफ कई घर वाले नजर आए.

बिग बॉस फेम Jasmin Bhasin की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुई एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने फैंस के बीच एक खास जगह बनाई है. बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन को लेकर एक बुरी खबर आई है. एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती है. जैस्मिन भसीन इस समय बीमार हैं. इसी वजह से वह हॉस्पिटल में भर्ती हुई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की.

जैस्मिन भसीन ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर

दरअसल, जैस्मिन भसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जो अस्पताल की है. वहीं इस तस्वीर में जैस्मिन बेड पर लेटी हुई है और एक्ट्रेस हाथ नजर आ रहा है जिसमें उन्हें ग्लूकोज चढ़ रहा है और हाथ में कई सारी पट्टियां नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा है स्टामक इंफेक्शन.

हालांकि जल्द ही जैस्मिन भसीन को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एक्ट्रेस की ये तस्वीर देखकर उनके फैंस काफी चिंता में आ गए. जल्द ठीक होने के लिए उनके फैंस दुआ भी मांग रहे है.

बता दें कि, जैस्मिन भसीन अपने दोस्तों के साथ करजात गई थी. उसके बाद इन्हें पेट में इंफेक्शन हो गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

 

अली गोनी को कर रही हैं डेट

जैस्मिन भसीन और अली गोनी को खतरों के खिलाड़ी के दौरान ही दोनों प्यार हो गया था. लेकिन ऑफिशियल उन्होंने बिग बॉस 14 में किया था. दोनों का बॉन्ड देखकर सलमान खान की आंखें भी नम हो गई थीं. इनके नाम का हैशटैग भी Jasly भी बन गया है.

इन सीरियल में नजर आ चुकी है जैस्मिन

जैस्मिन भसीन टीवी के कई सीरियल का हिस्सा रही हैं, एक्ट्रेस की शुरुआत सीरियल दिल से दिल तक से हई थीं, इसी के साथ नागिन समेत कई शोज में जैस्मिन ने काम किया हैं. अभिनेत्री रियलिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही हैं. इस शो में आकर एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को चार चांद लग गए. जैस्मिन को इसी शो में अली गोनी से प्यार का अहसास हुआ था. दोनों असल जिदंगी में बेस्ट फ्रेंड थे, लेकिन अली गोनी बिग बॉस में जैस्मिन का सपोर्ट बनकर आए थे और फिर दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज कर दि

YRKKH: हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़ का कटेगा पत्ता, ये होंगे नए लीड

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है. सीरियल मे ये दोनों अलग कर दिए जाएंगे. लेकिन इसमें भी ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले है. दावा किया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के बाद दोनों का चैप्टर खत्म हो जाएगा. इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में नई कहानी शुरू होगी.

दरअसल, सीरियल में कम से कम 15 से 20 साल का जनरेशन लीप आने वाला है, जिससे सीरियल की कहानी के साथ-साथ कलाकार भी  बदल जाएंगे अब तक कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं. वहीं, अब दो लीड एक्टर्स के नाम भी सामने आ गए हैं.

ये होंगे सीरियल के नए लीड

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभी तक दर्शकों को प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे थे. वहीं अब ये दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स रणदीप राय के नाम पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक रणदीप राय का ऑडिशन और मॉक शूट नहीं हुआ है.  वहीं शो के मेकर्स इन दिनों ऑडिशन में ही बिजी है और जल्द ही रणदीप राय का ऑडिशन हो सकता है. रणदीप राय के अलावा, मेकर्स निहारिका चौकसे के नाम पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि निहारिका आखिरी बार सीरियल फालतू में दिखी थीं. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.

 

लीप से पहले सीरियल में आएगा ये ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही आएंगे कई सारे ट्विस्ट. शो में सबसे पहले अभिमन्यू को पता चलेगा कि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु इस शादी से पीछे हट जाएगा. वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा कि अक्षरा अभिनव के बच्चे को जन्म देगी. वहीं दूसरी ओर अक्षरा भी अभिमन्यू और बच्चे में से बच्चे को चुनेगी. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि लीप से पहले अभिमन्यु और अबीर का खतरनाक एक्सीडेंट होगा है. जिसमें अभिमन्यु की मौत हो जाएगी.

Bigg Boss 17 में एंट्री लेंगे हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड, YRKKH में आया लीप

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक्टर्स हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड लीड रोल निभा रहे है. दोनों ही सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु के किरदार में टीवी पर छा गए है. इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. इन दिनों खबर आ रही है कि हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड जल्द ही सीरियल को छोड़ सकते है और बिग बॉस 17 के हिस्सा बन सकते है. वहीं ये दावा किया जा रहा सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है.

जय सोनी को भी किया गया है अप्रोच

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आए जय सोनी को कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है. जय सीरियल में अभिनव का रोल निभा रहे थे, जिसकी मौत के बाद शो से चैप्टर क्लॉज हो गया है. दरअसल, जय सोनी इस समय भी सीरियल की शूटिंग नहीं कर रहे है. कई फेन पेज के मुताबिक, जय सोनी को बिग बॉस के मेकर्स शो में लाना चाहते है. हालांकि मेकर्स और भी एक्टर्स को अप्रोच कर रहे है. इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हर्षद और प्रणाली के पास भी मेकर्स अप्रोच कर सकते है.

 

दोनों अगर ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहेंगे, तो आने वाले दिनों में फ्री रहेंगे. इस वजह से वह बिग बॉस के ऑफर के बारे में सोच सकते हैं.

रिलेशनशिप की उड़ चुकी है अफवाह

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पति-पत्नी का रोल निभाने वाले हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड की असल जिंदगी में दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. लेकिन, इन दोनों ने इसे अफवाहों का झूठ बताया था. प्रणाली नें एक बार हर्षद के साथ इंस्टा लाइव भी किया था जिसमें बताया कि वह दोनों दोस्त है.

YRKKH में लीप के बाद होगी किस एक्टर की होगी एंट्री, हुआ खुलासा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों के बीच छाया हुआ है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी ड्रामा से गुजर रहा है. वहीं शो के मेकर्स ने अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की तैयारी कर ली है. टीवी सीरियल का नया प्रोमो आया जिसमें देखने को मिल रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यू की मेहंदी सेरेमनी हो रही है.

वैस तो कहा जा रहा है कि इस शो में जल्द ही लीप देखने को मिलेंगा. मेकर्स अभिमन्यू और अक्षरा की कहानी का अंत कर देंगे. जिसके बाद सीरियल में 15 या 20 साल का लीप आएगा. इसके बाद शो अबीर पर चलेगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस शो के लिए. इन दो एक्टर्स को लीड रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है. शहीर शेख और करण कुंद्रा का नाम लीड रोल के लिए लिया जा रहा है. इसमें कितनी सच्चाई है आपको बताते है.

नहीं होंगे शो का हिस्सा शहीर शेख और करण कुंद्रा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर कई सारी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है. दावा किया जा रहा था कि हर्षद चोपड़ा की जगह लीड रोल में शहीर शेख और करण कुंद्रा का नाम सामने आ रहा था. वहीं अब फैंस कंफर्मेंशन का इंतजार कर रहे है. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं.

बता दें कि शहीर शेख इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, करण कुंद्रा पहले ही ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुके हैं. वह सीरियल में सीरत (शिवांगी जोशी) के बॉयफ्रेंड रणवीर के रोल में नजर आए थे, तो साफ है कि करण कुंद्रा भी इस शो का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक, जिसमें दावा किया गया है कि ये दोनों अभिनेता इस सीरियल का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.

अनुपमा के जिंदगी में आया तूफान, समर की मौत से मिलेगी शो को TRP

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखकर दर्शकों का दिमाग हिल गया है. वहीं शो में पाखी सही सलामत घर पहुंच गई है. धीरे-धीरे मालती देवी को याद आने लगा है. इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर दर्शक के भी होश उड़ गए है. शो के नए प्रोमो दिखाया गया है समर की मौत हो गई है, जिसका आरोप अनुज पर लगा है.

अनुज पर लगेगा समर की मौत का आरोप

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान घरवालों को पता चलता है कि डिंपल प्रेग्नेंट है और समर पिता बनने वाले है तो परिवार में खुशी दोगुनी हो जाती है.

अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि वनराज, अनुज, तोषु और समर पार्टी के बाहर जाते है लेकिन इसके बाद समर की मौत हो जाती है. वही प्रोमो मे यही भी दिखाया कि अनुपमा समर के लिए रक्षा सूत्र बांधेगी लेकिन वह बिना बांधे चला जाता है. लेकिन घरवालों को शॉक जब लगता है समर की बॉडी स्ट्रेचर पर घर में आती है.

 

अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो आया सामने

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिलता है किअनुपमा अपने बेटे की लाश को देख टूटकर बिखर जाती है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इसी  बीच वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद वनराज अनुपमा को बताता है कि तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है.

‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो पर दर्शकों ने दिया अपना रिएक्शन. प्रोमो को देखकर दर्शकों का फूटा गुस्सा. यूजर्स ने लिखा- “जब भी मुझे लगता है कि इस शो का इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, तो निर्माता हर बार नए निचले स्तर पर जाकर मुझे गलत साबित कर देते हैं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इस सीरियल में हीरोइन अनुज है क्या जो हर दिन उसे ब्लेम मिलता रहता है.”

अनुज के बर्थडे पर बरखा ने खूब किया हंगामा, अनुपमा हुई परेशान

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी वजह से ये शो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहता है. सीरियल के कलाकर अपने किरदार से अपनी छाप दर्शकों में छोड़ते है. इसी वजह से अनुपमा की स्टार कस्ट दर्शकों की चाहेती है. इस सीरियल  में अनुपमा का रोल करने वाली रुपाली गांगुली और बरखा का किरदार निभाने वाली अश्लेषा सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैसे तो बरखा और अनुपमा दोनों स्क्रीन पर काफी लड़ते है लेकिन रियल लाइफ में दोनों सेट पर काफी मास्ती करते है.

अश्लेषा सावंत और रुपाली गांगुली का वीडियो हुआ वायरल

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट से रुपाली गांगुली और अश्लेषा सावंत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो है कपाडिया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियो के बीच शूट हुआ है. इस वीडियो में बरखा यानी अश्लेषा एक ट्रॉली पर चढ़ी हुई हैं और खूब डांस कर रही है. उस ट्रॉली को एक शख्स आगे पीछे भी कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi (@__anupama__fanpage___)

 

इस वीडियो में रुपाली भी नजर आ रही हैं, जो बरखा की हरकतों से तंग आ गई हैं. रुपाली अपने सिर पर हाथ लगाए दिख रही हैं. दोनों का ये वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो पर दोनों के फैंस कमेंट कर रहे हैं. हर किसी ने दोनों को साथ देखकर खुशी जाहिर की है.

रुपाली को खूब तंग करती है अश्लेषा

‘अनुपमा’  के सेट से सबसे ज्यादा मजेदार वीडियो अश्लेषा शेयर करती है. वह रुपाली की टांग खीचनें में एक भी मौका नहीं छोड़ती है. दरअसल, एक बार अश्लेषा ने रुपाली का सोते हुए वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो स्टार परिवार के अवार्ड की रात अगले दिन का है, जिसमे रुपाली अवार्ड नाइट खत्म करते ही कुछ देर बाद सेट पर आ गई थी. इसी वजग से वह अपनी नींद पूरी करती नजर आ रही थी.

Rubina Dilaik ने प्रेग्नेंसी पर की बात, बताया कैसा है पति अभिनव का हाल

बिग बॉस 14 की विजेता और खूबसूरत अदाकरा रूबीना दिलैक नें हाल ही में गुड न्यूज दी है. वह अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरु करने जा रही है. वह जल्द ही मां बनने वाली है. हालांकि इस गुड न्यूज का अंदाजा फैंस पहले लगा चुके है.

रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला माता-पिता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस कपल ने 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. कई दौर की अटकलों के बाद, कपल ने घोषणा के साथ सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. रूबीना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जहां उन्होंने इस नई यात्रा, अपने बेबीमून और बहुत कुछ के बारे में बात की.

प्रेग्नेंसी जर्नी को एन्जॉय करने के लिए रूबीना और अभिनव फिलहाल काम से ब्रेक पर हैं. यह जोड़ा LA की शानदार यात्रा का आनंद ले रहा है.

रूबीना दिलैक ने शेयर किया पहला वीडियो

टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह खुलकर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बोल रही है. रुबीना अपनी वीडियो में बता रही है कि यह वीडियो अपने फैंस के लिए बना रही है. वह अपनी सबसे खास जर्नी फैंस के साथ शेयर करना चाहती है.

पति अभिनव है काफी एक्साइटेड है

रूबीना ने वीडियो में साझा किया कि जब अभिनव को माता-पिता बनने के बारे में पता चला, तो अभिनव की प्रतिक्रिया काफी अनमोल थी. हालांकि, उन्होंने आगे कहा, “कुछ चीजें हैं जिन्हें हमने बेहद निजी रखा है. मैं घबराई हुई हूं और अभिनव पूरी यात्रा को लेकर बिल्कुल उत्साहित हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

एक समय था जब दोनों तलाक ले रहे थे

रूबीना दिलैक और अभिनव ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी की. दोनों ने प्यार में काफी कसमें खाई थी एक समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी. अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. वह दोनों तलाक लेने वाले थे. वहीं बिग बॉस के घर में दोनों के रिश्ते में सुधार आया. अब दोनों ही जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें