अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है, जिसके कारण वह टीआरपी चार्ट्स में भी पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं शो की कास्ट भी पहले नंबर पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की बात करें तो हाल ही में शो का उनका मेकओवर देखने को मिला, जो उनकी सौतन काव्या को टक्कर दे रहा है. हालांकि रियल लाइफ की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा काफी स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अपने लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं, जो काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन आज हम मदालसा शर्मा के कुछ लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. गाउन है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग या पार्टी में मौर्डन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मदालसा शर्मा का ये  वन औफ शोल्डर गाउन ट्राय करना ना भूलें. ब्लैक कलर के गाउन के साथ मदालसा का लुक एकदम परफेक्ट है, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल बनाने में मदद करेगा.

ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

2. नेवी ब्लू गाउन है परफेक्ट

वेडिंग सीजन में अकसर अपने लुक को लेकर महिलाएं कन्फयूज रहती हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अनुपमा की काव्या का ये नेवी ब्लू गाउन ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी करें ट्राय

इन दिनों रफ्फल लुक की काफी डिमांड है. रफ्फल पैटर्न आपके सिंपल लुक में भी जान डाल देता है औऱ अगर आप सोच रही हैं कि पार्टी में रफ्फल लुक को कौपी करें तो मदालसा शर्मा का ये लुक आपके लिए बेहद काम आएगा.

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

4. बनारसी साड़ी है ट्रैंडी

इन दिनों शादी हो या पार्टी, जवान हो या बूढ़ी महिला. हर कोई बनारसी या खादी साड़ी ट्राय कर रहा है. आर अगर आप भी इस लुक को ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

अब लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा

वैडिंग की बात आए और लहंगे का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन इस सचाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि एक दिन के लिए खरीदा लहंगा सिर्फ एक दिन का ही हो कर रह जाता है, क्योंकि शादी के बाद इतने भारीभरकम लहंगे को सहजने के लिए जगह नहीं मिलती है.

ऐसे में मन में बस यही अफसोस होता है कि काश इतना भारी और महंगा लहंगा न लिया होता. लेकिन अगर आप चाहें तो आप एक ही लहंगे को कई तरह से यूज कर सकती हैं और भी किसी को पता चले बगैर, क्योंकि हम आप को बता रहे हैं 9 तरीके अपने लहंगे को रीयूज करने के:

1. लहंगे को पहनें स्लीवलैस चोली के साथ

स्लीवलैस चोली का फैशन न सिर्फ आप को स्टाइलिश बनाने, बल्कि आप के लहंगे को रीयूज करने का एक और मौका देता है. ऐसे में आप वैडिंग लहंगे की चोली से स्लीव्स को निकाल कर अपने लुक को खूबसूरत हाथों को दिखा कर और बढ़ा सकती हैं. आप डिफरैंट कलर की स्लीवलैस चोली भी बनवा सकती हैं. यकीन मानिए जब इस लुक वाले लहंगे को आप किसी फ्रैंड की शादी में यह फिर किसी फैमिली फंक्शन में वियर करेंगी तो कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि यह आप की लहंगा है, क्योंकि आप ने उस के चोली के लुक को ही बदल जो दिया है. बाद में आप इस चोली को किसी साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं. इस से आप हर बार पाएंगी नया लुक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavdeep Kaur (@bhavdeep_kaur)

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

2. चोली को पहनें प्लेन लहंगे के साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OS COLLECTIONS (@oscollections)

भारीभरकम लहंगे को एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने की हिम्मत नहीं होती है. लेकिन अगर आप उसी लहंगे के साथ ऐक्सपैरिमैंट करेंगी तो आप का लहंगा भी नया बन जाएगा और आप को नया लुक भी मिल जाएगा. बात करें अगर चोली की तो ब्राइडल लहंगे की चोली काफी हैवी व शिमरी होती है, जिस के साथ लहंगा भी काफी भारी होता है. ऐसे में आप अपनी चोली को रीयूज करें जैसे अगर आप की ग्रीन कलर की हैवी चोली है तो आप उस के साथ प्लेन रैड कलर का लहंगा बनवा कर उस के साथ नैट का दुपट्टा पहन सकती हैं. इस से आप का लहंगा काफी खूबसूरत लगने के साथसाथ वजन में भी हलका होने के साथ आप को उसे वियर करना काफी आसान हो जाएगा. आप चाहें तो चोली के रंग का ही प्लेन लहंगा बनवा कर मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं. यकीन मानिए आप का लहंगा आप की खूबसूरती को बढ़ाने के साथसाथ लोगों की नजरें आप पर से हटने ही नहीं देगा.

3. ड्रैपिंग के तरीके को बदलें

लहंगे की हो या फिर मेकअप की, हर लड़की या महिला खुद को हर पार्टी में अलग तरीके से सवारना पसंद करती है ताकि उस का लुक रिपीट न हो और हर बार वह अलग ही दिखे. ऐसे में अगर आप क्रिएटिव सोचती हैं तो फिर अपनी शादी के लहंगे को भी अलगअलग तरह से ड्रैप कर के पाएं अपनी पसंद का लुक. अगर आप गुजराती लुक चाहती हैं तो गुजराती स्टाइल में दुपट्टे को ड्रैप करें, अगर सिंपल और स्वीट लुक चाहती हैं तो सिर्फ पिन से वन साइड दुपट्टे को टक कर दें. बंगाली लुक के लिए दुपट्टे को उस स्टाइल में पहन सकती हैं. यहां तक कि आप लहंगे को साड़ी लुक देने के लिए वन साइड पिन से टक कर के दूसरी तरफ से उसे अंदर होल्ड कर लें या फिर अगर नैट का दुपट्टा है तो आप उसे अपने दोनों कंधों पर ले कर उसे श्रग जैसा लुक दे कर लहंगे को मोर अट्रैक्टिव बना सकती हैं. बस आप को अपने ड्रैपिंग के तरीके को बदलना है आप का लहंगा नए जैसा लगने लगेगा.

4. प्ले विद दुपट्टा

कहते हैं कि लहंगे के साथ पहना दुपट्टा सिर्फ लहंगे के साथ ही यूज हो सकता है. मगर थोड़ा क्रिएटिव सोचो तो ढेरों औपशंस मिल जाएंगे, जिन से आप का लहंगा दोबारा यूज भी हो जाएगा और आप पार्टी के लिए उसी लहंगे से दूसरी ड्रैस भी तैयार कर पाएंगी, क्योंकि वैडिंग लहंगे में दुपट्टे पर खास हैवी लुक दिया जाता है ताकि लहंगा उभर कर आए. ऐसे में आप अपने हैवी दुपट्टे से डिजाइनर कुरती या फिर वन पीस ड्रैस बनवा सकती हैं अथवा इस दुपट्टे को प्लेन सिल्क के सूट के साथ भी वियर कर के ट्रैंडी लुक पा सकती हैं. चाहें तो दुपट्टे को श्रग, ट्रांसपेरैंट जैकेट की तरह भी बनवा कर उसे शौर्ट व लौंग कुरती के साथ वियर कर सकती हैं.

5. कैरी विद लौंग कुरती

अगर आप का लहंगा भी काफी समय से वार्डरोब में टंगा हुआ है और आप हर बार उसे देख कर यही सोचती हैं कि इसे अगर दोबारा पहना तो रिपीट हो जाएगा और साथ ही काफी हैवी लुक भी देगा. तो ऐसे में अब अपनी सोच को थोड़ा क्रिएटिव बनाएं. आप अगर चोली को देख कर ऊब गई हैं तो आप अपने लहंगे के ऊपर लौंग कुरती के स्टाइल को कैरी करें. आप अपने लहंगे से मैच करती फ्रंट स्लिट वाली शिफौन या फिर शिमरी कपड़े की कुरती बनवा सकती हैं. यह काफी अलग स्टाइल होने के साथसाथ फैशन इंडस्ट्री में भी इन दिनों काफी धूम मचाए हुए हैं.

6. लहंगे के साथ लौंग जैकेट

अगर आप अपने लहंगे को चार्मिंग लुक देना चाहती हैं, तो अपने वैडिंग लहंगे को लौंग नेट की जैकेट के साथ पहन कर उस के पूरे लुक को ही बदल सकती हैं, जो बिलकुल लौंग कुरती जैसा ही लुक देता है. इस पर आप को अपने वैडिंग दुपट्टे को भी वियर करने की जरूरत नहीं होगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप लहंगे को वाइब्रैंट इफैक्ट देने के लिए जैकेट का कलर लहंगे से मिलताजुलता ही चूज करें. यकीन मानिए इसे पहन कर आप को बिलकुल ड्रैस जैसा फील आने के कारण आप खुद को काफी कंफर्टेबल फील कर पाएंगी. फिर चाहे इसे आप फैस्टिवल पर पहनें या फिर पार्टी फंक्शन में, हर जगह के लिए परफैक्ट रहेगा.

7. मिक्स ऐंड मैच विद ब्लाउज

आजकल प्लाजो काफी ट्रैंड में हैं, जिन्हें आप अलगअलग मौकों पर पहन कर अलगअलग लुक पा सकती हैं जैसे अगर आप प्लाजो को कुरते के साथ वियर करेंगी तो आप ट्रैडिशनल लुक पा सकती हैं, वहीं अगर आप इसे क्रौप टौप के साथ पहनेंगी तो आप को पार्टी लुक मिल जाएगा. अगर आप के घर में कोई फंक्शन है तो आप अपने वैडिंग लहंगे के टौप को ट्राउजर से मैच कर के खुद को मौडर्न दिखाने के साथसाथ खुद के लिए एक अलग ट्रैंडी आउटफिट तैयार कर सकती हैं. मार्केट में आप को ढेरों डिफरैंट डिजाइनों के प्लाजो मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं.

8. बौर्डर्स को रीयूज करें

हो सकता है कि आप का अपने लहंगे के भारी बौर्डर्स को देख कर उसे पहनने को मन न करता हो. ऐसे में आप अपने लहंगे के बौर्डर्स को टेलर से निकलवा कर अपनी किसी दूसरी ड्रैस में लगवा सकती हैं. इस से आप का लहंगा सिंपल हो जाएगा, जिस से आप उसे किसी पार्टी में पहन पाएंगी और बौर्डर्स को दूसरी ड्रैस में यूज करने से आप के पैसे भी बरबाद नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

9. लहंगे से लेयर्स हटवाएं

ब्राइडल लहंगे का लुक निखारने के लिए उस में नैट, फ्रिल लगाई जाती है ताकि लहंगे में फुलावट रहे और वह अच्छा लुक दे पाए. हर ब्राइड भी अपने लहंगे के सलैक्शन के वक्त इस बात का खास ध्यान रखती है कि उस में ज्यादा से ज्यादा फ्लेयर हों. लेकिन यही फ्लेयर वाला लहंगा शादी के बाद पहनना अच्छा नहीं लगता. ऐसे में अगर आप अपने लहंगे को डिफरैंट व हलका बनाना चाहती हैं तो उस की सभी लेयर्स व कलियों को हटवा दें और फिर डिफरैंट तरीके से वियर कर के दिखें गौर्जियस.

10. लहंगे को रैंट पर दें

अगर आप की शादी का लहंगा सालों से यों ही पड़ा है और आप का कोई इरादा भी नहीं है कि आप उसे आगे कभी इस्तेमाल करने वाली हैं तो उसे औनलाइन साइट्स पर रैंट पर भी दे सकती हैं. इस से आप का लहंगा भी बेकार नहीं जाएगा और पैसे भी मिल जाएंगे या चाहें तो इसे बेच भी सकती हैं.

 

BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

बिग बौस 14 के फिनाले की रेस से एली गोनी और कविता कौशिक के बाद अब  निक्की तम्बोली का भी ‘बिग बॉस 14’ से पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद इस  इविक्शन से फैंस काफी हैरान हो गए हैं. वहीं फैंस के मुताबिक निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 4 में रहने के काबिल थीं, जबकि कुछ लोग जैस्मिन जैसे कंटेस्टेंट को शो से बाहर आने की बात कह रहे हैं. लेकिन आज हम निक्की तम्बोली के इविक्शन या फिर उनकी जर्नी की नहीं बल्कि बिग बौस 14 में पहनें उन आउटफिट्स की बात करेंगे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं पार्टी हो या शादी में जाने के लिए आउटफिट, हर लुक के लिए परफेक्ट रहेगें निक्की तम्बोली के ये खास लुक्स, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. परफेक्ट है निक्की तम्बोली का गाउन

अगर आप बिग बौस 14 को करीब से देख रहे हैं तो निक्की तम्बोली का ये आउटफिट वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल पिंक कलर के आउटफिट में निक्की तम्बोली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है निक्की की ये ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो निक्की तम्बोली की ये शिमरी मिनी ड्रैस परफेक्ट औप्शन है. खूबसूरत ड्रैस में जितनी निक्की खूबसूरत लग रही हैं. औप भी इस ड्रैस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

3. रफ्फल साड़ी से सजाएं लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

बिग बौस 14 को अपने लुक्स से सजाने वाली निक्की तम्बोली की ये रफ्फल साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. हैवी ब्लाउज के संग लाइट कलर की रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

4. शरारा है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप वेडिंग सीजन में शरारा ट्राय करना चाहती हैं या किसी फैमिली फंक्शन में शरारा पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

5. शरारा कट लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

वेडिंग सीजन में नए लुक्स की काफी भरमार होती है और अगर आप निक्की तम्बोली के लुक्स को कौपी करना चाहती हैं तो शरारा के साथ हैवी ब्लाउज और हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

6. मिरर लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Silky Bindra (@silkybindraofficial)

अगर आप मिरर वर्क ट्राय करना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये हैवी मिरर वर्क वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ सिंपल लहंगा ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय

शादी के बाद नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है सना खान के ये लुक्स

बौलीवुड के दबंग खान संग स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस सना खान इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. कोरोना काल में फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने वाली सना खान लगातार अपनी शादी से जुड़ी फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, इसीलिए आज हम आपको सना खान के कुछ लुक्स के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आफ्टर वेडिंग तक ट्राय कर सकती हैं.

शरारा से सजाएं लुक

शादी के बाद सना खान हर फंक्शन की फोटोज सोशलमीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक फोटो में वह ग्रीन शरारा पहने नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो सना ने गोल्ड ज्वैलरी के साथ इस लुक को कम्पलीट करती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

रिसेप्शन में ट्राय करें ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)

सना खान के वेडिंग रिसेप्शन की बात करें तो लखटकिया लहंगे में उनका लुक देखने लायक था. दरअसल, रिसेप्शन में एक लाख का जोड़ा पहनने वाली सना खान का लहंगा डिजाइनर पूनम्स कॉर्चर ब्रांड का था. वहीं इसकी कीमत 1350 डॉलर यानी करीब 99 हजार 879 रुपए बताई जा रही है. ड्यूपिन क्रेप मैटेरियल से बने सना के लहंगे पर हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी.

मेहंदी के लिए परफेक्ट था सना का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)


मेहंदी लुक की बात करें तो बनारसी सूट की कारीगरी वाले औरेंज सूट के साथ पिंक दुपट्टा कैरी करने वाली सना का लुक काफी खूबसूरत और सिंपल था. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो हैवी झुमको के साथ ये लुक कम्लीट पैकेज था.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल ज्वैलरी चुनने से पहलें जान लें ट्रैंड

शादी का गाउन भी था खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sayied Sana Khan (@sanakhaan21)

अगर आप भी क्रिश्चयन वेडिंग के लिए गाउन की तलाश कर रही हैं तो सना खान का वाइट गाउन लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

Diwali Special: इस दीवाली ट्राय करें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के ये ट्रेडिशनल लुक

बौलीवुड में डांसिंग क्वीन के रूप में फेमस 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जितना अपने डांस और एक्टिंग के लिए फेमस है उतना ही अपने फिटनेस और इंडियन फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दो बच्चों की मां हैं फिर भी वह अपने फैशन और फिटनेस का ख्याल रखती हैं. माधुरी का इंडियन फैशन लड़कियां और महिलाएं ट्राय कर सकती हैं. ये आपको अलग लुक के साथ फैशनेबल भी बनाएगा. इसीलिए आज हम आपको माधुरी के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. फ्लौवर प्रिंट लहंगे में माधुरी की ये ड्रेस करें ट्राय

अगर आप भी फ्लावर प्रिंट की शौकीन हैं आर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी के ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. फ्लौवर प्रिंट औफस्लीव ब्लाउज और लहंगे के साथ सिंपल प्लेन दुपट्टा आपके लुक को सिंपल लेकिन परफेक्ट बनाएगा. इस ड्रैस को आप चाहें तो दोपहर में होने वाली किसा पार्टी में पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Let your confidence shine ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

ये भी पढ़ें- फेसकट के हिसाब से ऐसे चुनें हेयरस्टाइल

2. माधुरी का गाउन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

शादी या पार्टी में आजकल गाउन एक ट्रैंड हो गया है. आजकल हर कोई गाउन ट्राय कर रहा है. आप चाहें तो माधुरी का ये औफस्लीव गाउन ट्राय कर सकती हैं. महरून कलर का ये गाउन नाइट पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है.

3. प्लाजो के साथ माधुरी का ये सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane2 ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

आजकल प्लाजो फैशन ट्रैंड में है. वहीं माधुरी दीक्षित भी इस ट्रैंड में पीछें नहीं हैं. माधुरी हाल ही में एक पार्टी के लिए प्लाजो के साथ सूट ट्राय कर चुकीं है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी का ये ग्रे सूट ट्राई कर सकती हैं. सिंपल ज्वैलरी के साथ ये लुक आपको ट्रैंडी के साथ-साथ लोगों की निगाह में भी रखेगा.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

4. माधुरी की ये साड़ी है आपके लिए बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आप कहीं गैट टूगैदर में जा रहीं हैं तो माधुरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल पिंक बौर्डर वाली ब्लैक साड़ी के साथ औफ स्लीव ब्लाउज आपको कूल लुक देगा. आप चाहें तो इस साडी के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं.

FESTIVE SPECIAL: विश्व प्रसिद्ध हैं बनारसी साड़ी

शिव की नगरी काशी शिव भक्ति के लिए प्रसिद्ध है,मोक्ष नगरी काशी में मंदिरों घाटो और पान के अलावा एक और चीज पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है, वह है  यहाँ की बनारसी साड़ी. विश्व के कोने-कोने में इस साड़ी का एक विशेष स्थान है .  एक लंबे समय तक भारतीय दुल्हन अलमारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाली बनारसीसाडिया,आज भी अपने पुराने रंगों में दुल्हन को भा रही है. आज भी नव विवाहित जोडियो की पहली पसंद यही साड़ी होती है.

बनारसीसाडिय़ों का निर्माण मुगल काल में अधिक होता था, इस काल में  साड़ी बुनाई कला के दौरान काफी लोकप्रिय था, तभी तो बनारसी साड़ी की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गयी थी. मुग़ल काल से आज तक बनारसी साड़ी में कई परंपरागत बुनकर की प्रतिभा की संस्करणों कों बोलते हुए दिखा जा सकता है. बनारस के कई इलाके विश्व प्रसिद्ध बनारसीसाडिय़ो के अतीत और वर्तमान से आज भी  सजता- सवारता है.

ये भी पढ़ें- FESTIVE SPECIAL: हिना से लेकर श्रद्धा आर्या समेत इन टीवी हसीनाओं के लुक से सजाएं अपना लुक

साड़ी भारतीय नारी का अहम पोषक है, साडिय़ो के कई प्रकार भारतीय बाजारों में उपलब्ध है , इन प्रकारों में उत्तम  प्रकार माना जाता  है, बनारसी साड़ी कों. बनारसी साड़ी के विभिन्न किस्मों आता है-  जरी बनारसी साड़ी और सिल्क बनारसी साड़ी  एवं शुद्ध रेशम का बनारसी साड़ी .  बनारसी साडिय़ों का निर्माण  बनारस के बाहर भी होती है. बनारसी सिल्क के अधिकांश काम भारत दक्षिण से होता है, लेकिन बनारसी साड़ी का मुख्य बाजार बनारस ही है . बनारस में कई पारंपरिक कलाकार साड़ी को नित्य नए अद्भुत डिजाइन देने में लगे होते है . बनारस से आप कई जगहों पर इन साडिय़ो को बनाते हुए देख सकते  है .  कई जगहों पर साड़ी डिजाइन करने वाले आप को डिजाइन बोर्ड लिए, रंग के मदद से ग्राफ बनाते दिख जायेगे, ग्राफ डिजाइन के पहले नमूने में कई सुधार  करने  के बाद उसे अंतिम डिजाइन का रूप दिया जाता है. बनारस के लाखों लोगों के बनारसी साड़ी के व्यवसाय से जुड़े हुए है . बनारस के कई प्रमुख  बाजार में बनारसी साड़ी आराम से मिल जाती  है .

बनारसी साड़ी निर्माण के क्षेत्र में तीन दशक से काम करने वाले संजय बताते है कि बनारसी साड़ी के एक डिजाइन के लिए, सर्वप्रथम एक छिद्रित कार्ड के सैकड़ा करने की आवश्यकता है, फिर  तैयार छिद्रित कार्ड से काम शुरू किया जाता है .  तैयार छिद्रित कार्ड अलग धागे और रंग के साथ करघा पर सजाकर एक व्यवस्थित तरीके से बुनाई शुरू किया जाता है . सामान्यत एक बनारसी साड़ी के निर्माण में 15 दिन से एक महीने का समय लगते हैं. साड़ी निर्माण पर लगने वाला समय साड़ी पर कलाकरी एवं नकासी पर आधारित होता है .

बनारसी साड़ी निर्माण में तीन दशक से अधिक समय तक काम करने वाले संतोष बताते है कि महगाई और आधुनिकता के मार ने बनारसी साड़ी कोंथोडा सा जरुर पिछड़ा है, फिर भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नही आई है. कभी इस साडिय़ो में  शुद्ध सोने की जऱी का प्रयोग होता था, किंतु बढ़ती कीमत को देखते हुए नकली चमकदार जऱी से ही काम चलाया जा रहा है . ये जारी भी काफी आकर्षित होती है, सोना जैसा चमक देने वाली ये जरिया हर भारतीय नारी  कों अपने अपने तरफ आकर्षित करती है .

आज भी उत्तर प्रदेश के चंदौली, बनारस, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर और संत रविदासनगर जिले में बनारसीसाडिय़ां बनाई जाती हैं. इसका कच्चा माल भी यहीं से आता है. इन इलाकों में ये पारंपरिक काम सदियों से चला आ रहा है.

ये भी पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

साड़ी को लेकर हर महिला के मन में अलग तरह का क्रेज होता है. साड़ी को भारतीय संस्कृति में नारी का उतम पोषक माना जाता है और इस उतम पोषक में बनारसी रंग का समावेश हो तो बात ही कुछ खास होती है, बनारसी साड़ी विश्व के कोने -कोने में ख्याति पा चुकी है . कई जगहों पर बनारसी साड़ी नारियो का उत्तम पोशाकी आभूषण बन गयी  है .

Festive Special: कभी राजस्थानी तो कभी साउथ इंडियन, हर ब्राइडल लुक में कमाल लगती है रश्मि देसाई

कलर्स के सीरियल उतरन से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं रश्मि देसाई फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह उनका एक फोटोशूट बन गया है. दरअसल, जहां रश्मि हाल ही में एक राजस्थानी बहू के लुक में फोटोशूट करवातीं नजर आईं. वहीं कुछ फोटोज में वह साउथ इंडियन लुक में भी फैंस का दिल जीतती नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि के नई बहू से जुड़े लुक, जिसे आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. राजस्थानी लुक में मचाया धमाल

औरेंज कलर के हैवी लहंगे के साथ हैवी दुपट्टे में लिए घूंघट में रश्मि देसाई शरमाती हुई फैंस का दिल जीत रही हैं. गोल्डन एम्ब्रौयडरी से बना लहंगा उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है.

 

View this post on Instagram

 

𝐁𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐲𝐨𝐮 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐲 𝐡𝐨𝐰 𝐲𝐨𝐮 𝐟𝐞𝐞𝐥, 𝐛𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐦𝐢𝐧𝐝 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫, 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐦𝐢𝐧𝐝. @imrashamidesai 𝐇𝐨𝐰 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐥𝐢𝐤𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐞𝐫 ? 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐰. 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 𝐔𝐒 – @glamorous_ground 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬. . #bigboss14 #bigboss #rashamidesai #mahirasharma #sidharthshukla #salmankhan #fitness #paraschabra #rashmidesai #himanshikhurana #asimriaz #sidnaaz #zeetv #anshy👑 #abhinavshukla #bollywood #anitahassanandani #sonyalpha #pollywoodartists #rubinadilaik #salmankhan #rashmidesai #monika #yuvikachaudhary #princenarula #rashamidesai #akshaykumar #asimriaz #asim #glamorous_ground

A post shared by Glamorous Ground (@glamorous_ground) on


ये भी पढें- Festive Special: नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट है बिग बौस 14 की पवित्रा के ये 5 लुक्स

2. ज्वैलरी है खास

औरेंज कलर के लहंगे के साथ राजस्थानी चोकर ज्वैलरी और गोल मांगटीका रश्मि देसाई के राजस्थानी लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है. इसके साथ नौर्मल मेकअप रश्मि देसाई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं पीला कलर का चूढा भी उनके लुक को कम्पलीट करने में मदद कर रहा है.

3. कांजीवरम साड़ी में छाई रश्मि

साउथइंडियन वेडिंग की शान होती है कांजीवरम साड़ी. वहीं रश्मि की तरह आप भी अपने फंक्शन या वेडिंग लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट कांजीवरम साड़ी को कैरी करने का फैसला कर सकती हैं. रश्मि का ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स

4. ज्वैलरी से लगाएं चार चांद

साउथ इंडियन लुक को कम्पलीट करने के लिए गजरा और मैचिंग ज्वैलरी होनी बेहद जरूरी है. आप अपने फंक्शन में लुक को खूबसूरत बनाने के लिए रश्मि की तरह साउथ इंडियन ज्वैलरी ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना देगी.

Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स  

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है. लीड रोल में नजर आ रही रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है, जिसके चलते इस बार यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं सीरियल के ट्रैक की बात करें तो काव्‍या ने वनराज को शादी के लिए प्रपोज किया है. जबकि दूसरी तरफ वनराज पत्‍नी अनुपमा से एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर का सच छिपाने की पूरी कोशिश कर रहा है. हालांकि अब शो में इसी ट्रैक के चलते नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. लेकिन आज हम आपको शो की कहानी नही बल्कि कास्ट के एक सीन में कैरी किए गए लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

अगर आप इस फेस्टिव सीजन रेड के कौम्बिनेशन से अपनी फैमिली के आउटफिट का थीम चुनने की सोच रहे हैं तो सीरियल ‘अनुपमा’ की लेडी गैंग के ये लुक ट्राय करना ना भूलें.

1. हैवी दुपट्टा है लहंगे के साथ परफेक्ट

अगर आप फेस्टिव सीजन में रेड कलर के साथ कुछ ट्रैंडी ट्राय करना चाहते हैं तो हैवी दुपट्टा और उसके साथ प्लेन रेड कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

2. प्लेन रेड ड्रैस है परफेक्ट 

अगर आप अपने लिए प्लेन रेड का औप्शन तलाश रही हैं तो रेड कलर की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. प्लेन लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी

अगर आप सिंपल लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी ज्वैलरी का कौम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट औप्शन है. इससे आप अपने लुक को एलीगेंट दिखाएंगी.

4. बनारसी साड़ी है परफेक्ट

बनारसी साड़ी फेस्टिव सीजन में बेस्ट औप्शन होता है, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. अगर आप भी फैस्टिवल में कुछ ट्रैंडी लेकिन सिंपल रखने का मन बना रही हैं तो अनुपमा की बनारसी साड़ी परफेक्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

5. रफ्फल साड़ी है परफेक्ट

अगर आप रफ्फल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मदालसा शर्मा की ये रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चाद लगा देगी. साथ ही चोकर आपके लुक को कम्पलीट कर देगा.

Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

टीवी सीरियल्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फेमस हैं. वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इन दिनों चर्चा में रहने लगी हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी हौट फोटोज को लेकर तारीफें बटोरतीं रहती हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उनके फैंस की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं. दरअसल, जल्द ही पलक बौलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. पर आज हम आपको पलक तिवारी की किसी फिल्म की नही बल्कि उनके इंडियन लुक के बारे में बताएंगे. पलक इंडियन लुक में मां श्वेता तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसी लिए आज हम फैस्टिव सीजन के लिए कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे.

1. सेरेमनी के लिए परफेक्ट है पलक का लुक

शादी हो या फेस्टिव सेरेमनी, अगर आप कुछ खूबसूरत, लेकिन सिंपल आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट है. सिंपल लौंग स्कर्ट के एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2.  प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

आजकल प्रिंटेड पैटर्न काफी ट्रैंडी है. हर कोई इस लुक को ट्राय कर रहा है. अगर आप भी प्रिंटेड लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट औप्शन है.

3. लाइट कलर लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का फ्रिल पैटर्न वाला पीच कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

4. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट 

अगर आप वेडिंग सीजन में रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का रेड कलर परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

5.  हैवी लहंगा करें ट्राय

पलक तिवारी का ये लहंगा स्टाइलिश के साथ-साथ हैवी भी है, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

बौलीवुड में हर उम्र की एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से टक्कर देने वाली 64 साल की एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती ही नहीं फैशन के मामले में भी लोगों का दिल जीततीं हैं. रेखा ने इंडिया में इंडियन और एथनिक कपड़ों का ट्रेंड शुरू किया है. आजकल हर कोई उन्हें और उनके साड़ी से लेकर अनारकली सूट के फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको रेखा के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो शादी पार्टी में पहल सकती हैं. जिससे आप बड़ी उम्र में भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेंगी.

1. रेखा का ये शरारा लुक आपके लिए रहेगा परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Hello! Everyone ?

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

बौलीवुड में अपनी अदाओं से दिलों पर राज करने वाली रेखा का फैशन उनकी फिल्मों में झलकता है. जिसे वक्त के साथ लोग भी अपना रहे हैं. रेखा की ये ड्रेस अगर आप किसी शादी या पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साथ ही इसके साथ सिंपल मेकअप के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक को स्टाइलिश और इंडियन लुक देगा.
2. सिंपल प्लेन साड़ी आपके लिए रहेगी बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

अगर आप कहीं सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनकर जाना चाहती हैं तो रेखा का ये सिंपल साड़ी लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा. साथ ही आजकल गरमी बहुत है और साड़ी का लाइट कलर आपको कूलिंग का एहसास कराएगा.

3. वाइट सूट में रेखा का ये लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

All time law

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

आजकल लोग साड़ी कम पहनना पसंद करते हैं, जिसके कारण वह सूट में नए-नए फैशन ढूंढते हैं. वहीं आजकल गरमी बहुत है इसलिए लोग चटक रंग के कपड़े पहनने के बजाय सिंपल वाइट और लाइट कलर जैसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस रेखा का ये वाइट सूट लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
4. रेखा का ये साड़ी लुक शादी के लिए करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress) on

अगर आप किसी शादी में अपने आप को इंडियन लुक देने के लिए साड़ी का औप्शन सोच रही हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. हैवी ज्वैलरी के साथ बालों को जूड़े का कौम्बिनेशन आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें