बौलीवुड में हर उम्र की एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से टक्कर देने वाली 64 साल की एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती ही नहीं फैशन के मामले में भी लोगों का दिल जीततीं हैं. रेखा ने इंडिया में इंडियन और एथनिक कपड़ों का ट्रेंड शुरू किया है. आजकल हर कोई उन्हें और उनके साड़ी से लेकर अनारकली सूट के फैशन को ट्राय करना चाहता है. आज हम आपको रेखा के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो शादी पार्टी में पहल सकती हैं. जिससे आप बड़ी उम्र में भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेंगी.
1. रेखा का ये शरारा लुक आपके लिए रहेगा परफेक्ट
बौलीवुड में अपनी अदाओं से दिलों पर राज करने वाली रेखा का फैशन उनकी फिल्मों में झलकता है. जिसे वक्त के साथ लोग भी अपना रहे हैं. रेखा की ये ड्रेस अगर आप किसी शादी या पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साथ ही इसके साथ सिंपल मेकअप के साथ हैवी ज्वैलरी आपके लुक को स्टाइलिश और इंडियन लुक देगा.
2. सिंपल प्लेन साड़ी आपके लिए रहेगी बेस्ट
View this post on Instagram
अगर आप कहीं सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनकर जाना चाहती हैं तो रेखा का ये सिंपल साड़ी लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा. साथ ही आजकल गरमी बहुत है और साड़ी का लाइट कलर आपको कूलिंग का एहसास कराएगा.
3. वाइट सूट में रेखा का ये लुक करें ट्राय
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और