Winter Special: सर्दियों में ऐसे करें पैरों की देखभाल

पैरों की सुंदरता के लिए जरूरी है कि चेहरे व हाथों की तरह पैरों पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. पैरों की त्वचा मौसम से काफी हद तक प्रभावित होती है. इसलिए सर्दी के मौसम में हमारे पैरों को भी कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है. स्नान से पहले पैरों पर तेल लगा कर त्वचा की मालिश करने से त्वचा मुलायम होती है. इस के लिए तिल का तेल या वेजीटेबल आयल इस्तेमाल किया जा सकता है. नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर बौडी लोशन या क्रीम लगाने से त्वचा को नमी मिलती है. आयुर्वेद के अनुसार सर्दी के मौसम में मालिश के लिए सरसों का तेल अच्छा होता है लेकिन तिल का तेल पूरे साल इस्तेमाल किया जा सकता है. इस्तेमाल करने से पहले तेल को हलका गरम (कुनकुना) कर लें. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन प्री बाथ ट्रीटमैंट के रूप में लैमन टरमरिक क्रीम लगाने की सलाह देती हैं. यह क्रीम केवल त्वचा को मुलायम ही नहीं बनाती बल्कि इस के नियमित प्रयोग से त्वचा का रंग भी साफ होने लगता है. यह पानी में घुले क्लोरीन व साबुन के दुष्प्रभाव से त्वचा को शुष्क होने से बचाती है. हलदी में ऐंटीसैप्टिक होने का गुण भी है, जिस से यह इन्फैक्शन से भी बचाव करती है.

अगर पारंपरिक घरेलू प्री बाथ ट्रीटमैंट चाहें, तो बेसन के साथ थोड़ा सा दूध या दही और चुटकी भर हलदी मिला कर पेस्ट तैयार किया जा सकता है. इस पेस्ट को नहाने से पहले पैरों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें. 20 मिनट के बाद पैरों पर पानी डाल कर इसे रगड़ते हुए छुड़ा लें. यह इतनी अच्छी तरह पैरों की सफाई करता है कि आप को साबुन लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

एडि़यों में दरारें

पैरों की शुष्क त्वचा के लिए 1 छोटा चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन 50 मि.ली. गुलाबजल में डालें. इसे पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद साफ पानी से धो कर पैर साफ कर लें. सर्दी में पैरों की एडि़यां सख्त होने या फटने की समस्या आम है. यह ठंडा और शुष्क मौसम सिर्फ त्वचा से नमी खत्म करने का ही कारण नहीं बनता, बल्कि यह रक्तसंचार में भी बाधा डालता है. परिणामस्वरूप पैरों की त्वचा खराब होती जाती है. शरीर के दूसरे हिस्सों के बजाय एडि़यों की त्वचा ज्यादा सख्त होती है. मोइश्चराइजर की कमी के कारण जीवित कोशिकाएं मृत कोशिकाओं में बदल जाती हैं जिस से डैड स्किन की परत बनती जाती है. यदि मोइश्चराइजर की कमी को दूर न किया जाए, तो एडि़यों में दरारें पड़ने लगती हैं और ये धीरेधीरे गहरी होने पर दर्द का कारण बन जाती हैं. एडि़यों की क्रीम द्वारा मालिश कर व ठंडी और शुष्क हवा से सुरक्षा कर पैरों की नियमित रूप से देखभाल कर के एडि़यों को फटने से रोका जा सकता है.

नियमित सफाई

रात को सोने से पहले हलके गरम (कुनकुने) पानी में थोड़ा नमक व शैंपू डाल कर पैरों को 20 मिनट तक डुबोए रखें. कुनकुना पानी एडि़यों की मृत त्वचा को मुलायम बनाता है. अब प्यूमिस स्टोन या हील स्क्रबर से एडि़यों को अच्छी तरह रगड़ें. मैटल स्क्रबर का इस्तेमाल न करें. पैरों को धोने के बाद क्रीम से त्वचा की मालिश करें. अब एडि़यों पर काफी मात्रा में क्रीम लगाएं. फिर एडि़यों पर साफ कौटन का कपड़ा, रुई या पट्टी बांधें. फिर सूती जुराबें पहन कर सो जाएं. इस से क्रीम एडि़यों पर लगी रहेगी व बिस्तर पर नहीं लगेगी. इस तरह सारी रात एडि़यों पर लगी हुई क्रीम एडि़यों की त्वचा को मुलायम बनाती है व मोइश्चराइजर की कमी भी पूरी करती है. इसे 1 सप्ताह तक दोहराएं. इस के अलावा बाजार में उपलब्ध फुट क्रीम लगा कर भी एडि़यों को किसी भी तरह के इन्फैक्शन से बचाया जा सकता है. यदि एडि़यों में दर्द हो या खून आता हो, तो डाक्टर से परामर्श करें.

सही शेप में नहीं आते आपके नाखून?

क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपके नाखून जैसे ही शेप में आते हैं और आप यह सोचती हैं कि अब आप अपना फेवरिट नेल-पॉलिश लगाएंगी तभी ये टूट जाते हैं? अगर हां तो इसमें ज्यादा टेंशन वाली बात नहीं है. ज्यादातर महिलाओं को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है.

पर क्या आप जानती हैं कि ऐसा क्यों होता है? कम लोगों को ही पता होता है कि हमारे नाखूनों को भी पर्याप्त पोषण की जरूरत होती है और जब उन्हें यह नहीं मिल पाता है तो वे रूखे होकर टूटने लगते हैं. हालांकि अगर आप नीचे बताए गए उपायों को अपनाती हैं तो आपके नाखून स्वस्थ और मजबूत बने रहेंगे :

1. विटामिन सी की मसाज

अगर आप अपनी डाइट में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम ले रहे हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है और साथ ही आपके नाखूनों के लिए भी. पर आपको अलग से भी अपने नाखूनों पर ध्यान देने की जरूरत है. विटामिन सी से मसाज करने पर नाखून मजबूत बनते हैं. संतरे के छिलके में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. एक संतरे को छीलकर उसे धूप में सुखा लीजिए. बाद में इसे अच्छी तरह पीस लीजिए. इस पाउडर में कुछ मात्रा गुलाब जल की मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इससे सप्ताह में दो बार अपने नाखूनों पर मसाज करें. इस उपाय से नाखूनों में चमक आने के साथ ही ये मजबूत भी बनेंगे

2. तेल से करें मसाज

नारियल के तेल और बादाम के तेल से मसाज करने से नाखून मजबूत होते हैं. आप चाहें तो इनमें से किसी भी एक तेल से नाखूनों की मसाज कर सकती हैं. ये नाखूनों को अंदर से पोषित करने का काम करते हैं.

3. मॉइश्चराइजर से पोषित करें

रात को सोने से पहले किसी अच्छे मॉइश्चराइजर या फिर लोशन से अपने नाखूनों की मसाज करके सोएं. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नाखून मजबूत होते हैं.

4. हरी सब्ज‍ियों के सेवन से

पालक और ब्रोकली जैसी हरी सब्जि‍यों में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इन सब्जि‍यों में पाए जाने वाले तत्व नाखूनों की ग्रोथ और उनकी मजबूती के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

सर्दियों में ड्राय स्किन के साथ रंग काला पड़ने से हमेशा परेशान रहती हूं?

सवाल-

मैं सर्दियों में ड्राई स्किन के साथ रंग के काला पड़ने से हमेशा परेशान रहती हूं. क्या कोई ऐसा घरेलू उपाय है जिसे अपना कर मेरी स्किन सर्दियों में भी ग्लो कर सके?

जवाब-

अगर आप त्वचा को मौइस्चराइज रखने के साथसाथ उस का रंग भी निखारना चाहती हैं, तो यह मौइस्चराइजर आप के लिए बैस्ट है. इसे बनाना भी आसान है. इस में विटामिन ई का प्रयोग किया जाता है, जिस से त्वचा को पोषण मिलता है.इसे बनाने के लिए आप को 1/2 कप और्गेनिक कोकोनट औयल, 1 चम्मच विटामिन ई औयल या 3 विटामिन ई के कैप्सूल लें.एक कटोरी में नारियल के तेल को धीमी आंच पर पिघलाएं. फिर उस में विटामिन ई कैप्सूल फोड़ कर डालें और चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं. इस मौइस्चराजर का प्रयोग दिन में 2 बार करें.

ये भी पढ़ें- 

सर्दियों का मौसम फिर से दस्तक दे रहा है और इस मौसम में जरूरी है हम अपनी त्वचा की देखभाल अच्छी तरह से करें. सर्दियों में त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. हम आप को कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो आप की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं:

मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

सर्दियों में हमें क्रीम बेस्ड थिक मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस के साथसाथ ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जो त्वचा की नमी को भी बरकरार रखें.

ऐलो वेरा युक्त स्किन क्रीम लगायें

ऐलो वेरा युक्त स्किन क्रीम का प्रयोग आप की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है. देश विदेश के कई शाही परिवारों में सदियों से ऐलो वेरा का इस्तेमाल खूबसूरती के लिए किया जाता रहा है. माना जाता है कि क्लियोपैट्रा अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हर दिन ऐलो वेरा का इस्तेमाल करती थीं. इस में ऐसे गुण हैं, जो आप की त्वचा को प्राकृतिक चमक देते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इस सर्दी रखें अपनी स्किन का खास खयाल

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Winter Special: सर्दियां आते ही ड्राय स्किन और फटे होठ की प्रौब्लम को करें दूर

सर्दियां आते ही ज्यादातर लोगों की त्वचा रूखी होने लग जाती है. त्वचा की नमी कहीं खो सी जाती है और त्वचा रूखी-बेजान नजर आने लगती है. त्वचा के साथ ही हमारे होंठ भी फटने शुरू हो जाते हैं. कई बार ये समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि होंठों से खून भी आना शुरू हो जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम अपनी त्वचा को लेकर फिक्रमंद रहें ताकि वो हमेशा खूबसूरत और जवां बनी रहे.

कैसे करें ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल

आप चाहें तो ग्ल‍िसरीन को बाम की तरह लगा सकते हैं. इसके अलावा इसे दूध, शहद या गुलाब जल के साथ मिलाकर भी लगाया जाता है.

ग्ल‍िसरीन लगाने के फायदे

1. सर्दियों में शुष्‍क हवाओं के कारण होठ सूख जाते हैं और फटने लग जाते हैं. होठों पर ग्ल‍िसरीन के इस्तेमाल से होंठ मुलायम बनते हैं जिससे फटने की समस्या भी नहीं होने पाती है.

2. अगर आपके होंठों पर दाग-धब्बे हैं और ये काले पड़ चुके हैं तो भी ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. कई बार धूम्रपान करने के कारण लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में भी ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है.

3. सर्दियों में हवाओं के प्रभाव से होंठो की ऊपरी परत सूख जाती है और पपड़ी बन जाती है. ऐसे में ग्लसिरीन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है.

4. अगर आपके होंठ कहीं से कट गए हों या फिर अगर उनमें किसी तरह का घाव बन गया हो तो भी ग्ल‍िसरीन का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.

5. होंठों के लिए ग्ल‍िसरीन एक पोषक तत्व की तरह काम करता है, जिससे होंठों को नमी मिलती है.

एक ओर जहां चीनी खाने-पीने की चीजों में मिठास लाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, वहीं यह एक बेहतरीन ब्यूटी प्रॉडक्ट भी है. यह एक अच्छा और नेचुरल स्क्रब है. यह डेड स्किन को साफ करने, रक्त प्रवाह बढ़ाने, त्वचा के निर्माण में और पोर्स को खोलने में सहायक है.

ठंड में वैसे भी हमारी त्वचा पर डेड स्किन की लेयर बन जाती है, जिससे चेहरा बुझा-बुझा नजर आने लगता है. चीनी का इस्तेमाल हम शरीर के हर हिस्से के लिए कर सकते हैं लेकिन चेहरे और होंठ के लिए इसका इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

चेहरे के लिए कैसे तैयार करें यह स्क्रब?

– एक केला ले लीजिए और उसे अच्छी तरह मैश कर लें. इस पेस्ट में आधा कप ब्राउन शुगर मिला लें. साथ ही दो से तीन बूंद बादाम का तेल.

– इन तीनों को अच्छी तरह मिला लें. तब तक मिलाएं, जब तक ये तीनों चीजें एकसार न हो जाएं.

– इसके बाद चेहरे को धो लें और फिर स्क्रब लगाएं. गोलाई में पांच मिनट तक चेहरे की मसाज करें. बीच-बीच में हल्के गुनगुने पानी का छींटा मारते रहें.

– पांच मिनट बाद चेहरा धो लें और कोई अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लें.

लिप्स के लिए कैसे तैयार करें यह स्क्रब?

– एक चम्मच ऑलिव ऑयल ले लें और इसमें आधा चम्मच चीनी मिलाएं.

– इन दोनों को तब तक मिलाएं जब तक ये आपस में घुल न जाएं.

– एक सॉफ्ट टूथब्रश में यह मिश्रण लगाकर होंठो पर हल्के हाथों से मलें.

– दो मिनट तक ऐसे ही मसाज करें और उसके बाद होठों को पानी से धो लें.

– पेट्रोलियम जेली लगा लें.

ग्लोइंग लुक पाने के 9 ट्रिक्स

त्योहारों के समय घर पर काफी काम होते हैं व्यस्तता के चलते अपने सौंदर्य को मैंटेन करना थोड़ा कठिन हो जाता है. आइए जानते हैं कि त्योहारों के समय भी कैसे रखें अपने सौंदर्य को निखरानिखरा.

– यदि स्किन पर कोई दागधब्बा है तो अपनी स्किन टोन से मैच करते कंसीलर की मदद से उसे कंसील कर लें. फैस्टिव मूड ऐक्साइटमैंट से भरा होता है, जिस कारण हर किसी को पसीना आने लगता है, इसलिए अपने फेस पर वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं और उसे सैट करने के लिए कौंपैक्ट का इस्तेमाल जरूर करें. कौंपैक्ट को अपने साथ जरूर रखें ताकि बीचबीच में टचअप कर सकें.

– अपनी ड्रैस से मैचिंग या कौंप्लिमैंटिंग ग्लिटर बेस्ड शेड अपनी आईज पर ब्लैंड करें और आईलिड पर कंट्रास्टिंग ब्लैक आईलाइनर से आंखों को शेप दें. यदि आप आईशैडो नहीं लगाना चाहती हैं तो कलरफुल लाइनर से आंखों को ड्रामैटिक अंदाज में भी सजा सकती हैं. पलकों को कर्लर से कर्ल कर वाटरप्रूफ मसकारे के कोट लगा कर आंखों को बड़ा व सुंदर दिखाएं. आंखों के अंदर यानी वाटर लाइन पर जैल काजल लगाएं.

– फैस्टिव सीजन में लड़कियां अकसर बैकलैस, क्रौसलैस और फैशनेबल हाल्टर लुक अपनाती हैं. ऐसे में अपनी पीठ, गरदन व अन्य खुले भागों पर फैंटेसी मेकअप करवा सकती हैं. हाथों में चूडि़यों के बजाय फैंटेसी मेकअप अपना सकती हैं. अपनी ड्रैस से मैच करते रंगों का फैंटेसी मेकअप इस माहौल में आप को आकर्षण का केंद्र बना देगा.

– गालों पर पिंक या पीच कलर का ब्लशऔन इस्तेमाल करें. नाक की दोनों तरफ चीकबोंस और डबल चिन को छिपाने के लिए डार्क ब्राउन शेड के ब्लशऔन से कंटूरिंग कर लें. ऐसा करने से नैननक्श शार्प नजर आएंगे और फेस भी पतला नजर आएगा. रात के जश्न में ब्लशऔन के साथसाथ चीकबोंस पर भी हाईलाइटर जरूर यूज करें.

– नेल्स पर खूबसूरती जगाने के लिए नेल आर्ट करवा सकती हैं. अपने पहनावे से मैच करती गोल्डन बीड्स, सिल्वर बीड्स, स्टड या स्वरोस्की नेल्स पर सजा सकती हैं. किसी खास फिंगर को स्पैशल लुक देने के लिए नेल पियर्सिंग भी करवा सकती हैं. इस में नेल्स में छेद कर के बाली या घुंघरू से सजाया जाता है. जिस से नाखून बेहद अट्रैक्टिव नजर आते हैं. फैस्टिवल में पूरा हफ्ता अपने हाथों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए नेल्स पर ऊपर से टौप कोट लगा सकती हैं. इस से नेल आर्ट 7 से 10 दिनों तक टिका रहेगा.

– यदि नाखून छोटे हैं या बढ़ते ही टूट जाते हैं, तो नेल कल्चर तकनीक का सहारा ले सकती हैं. इस तकनीक के तहत टूटे नाखून को फिर से नैचुरल शेप में लाया जा सकता है. नेल कल्चर किए गए नाखून दिखने में और काम करने में बिलकुल नैचुरल नाखूनों की ही तरह नजर आते हैं. इस से आप के नेल्स को मनचाहा आकार व लंबाई मिल जाती है. बारबार नेल पेंट लगाने के झंझट से बचने के लिए कलरफुल नेल ऐक्सटैंशन भी करवा सकती हैं.

– आमतौर पर ऐसे मौकों पर लड़कियां बाल खुले रखना पसंद करती हैं, लेकिन इस सीजन में ब्रेड्स यानी चोटियां इन हैं. ऐसे में आप फिशटेल, फ्रैंच चोटी, फ्रंट फ्रैंच या साइड चोटी बना कर उसे स्वरोस्की जडि़त हेयर ऐक्सैसरीज से सजा सकती हैं.

– होंठों पर बोल्ड शेड्स जैसे रैड, औरेंज, चैरी, प्लम आदि की लिपस्टिक लगाएं. लेकिन अगर  आई मेकअप काफी वाइब्रैंट है तो लिप्स पर लाइट पिंक या पीच कलर की लिपस्टिक लगाएं. ऐसे मौकों पर आप को बारबार टचअप करने का मौका नहीं मिलता, इसलिए लिप्स को लौंगलास्टिंग लिपस्टिक से ही सील करें.

– बालों में कलरफुल क्लिपऔन ऐक्सटैंशन भी एक अच्छा औप्शन है. ये हर कलर में मार्केट में उपलब्ध हैं. आप अपनी ड्रैस से मैचिंग किसी भी कलर का ऐक्सटैंशन बालों में लगा सकती हैं. इस कलर को स्टाइलिश अंदाज में दिखाने के लिए चोटियां भी बना सकती हैं. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रेड्स के बीच कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगे.

– इन दिनों ड्रैस के बजाय पर्स व फुटवियर से मैचिंग हेयर ऐक्सैसरीज का ट्रैंड है. आप पहनावे से कौंप्लिमैंट करते किसी भी ब्राइट कलर को अपने लिए चुन सकती हैं. इस से आप महफिल में अलग दिखेंगी.

ब्लीच के इस्तेमाल से फेस पर जलन हो रही है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मैं हमेशा हर्बल ब्लीच इस्तेमाल करती हूं. कुछ दिन पहले मैं ने औक्सी ब्लीच इस्तेमाल किया था जिस से मेरे फेस पर बहुत जलन हो रही है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

हर्बल ब्लीच में कोई कैमिकल नहीं होता. इसलिए उसे इस्तेमाल करते वक्त आप को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन औक्सी ब्लीच में कैमिकल होते हैं. हो सकता है कि उस के अंदर मौजूद कैमिकल आप की स्किन के लिए सूट न कर रहा हो, इसलिए आप को उस से जलन हो रही है. अत: आप हमेशा हर्बल ब्लीच ही इस्तेमाल करें. वैसे तो हमें किसी हर्ब से भी ऐलर्जी हो सकती है. कभीकभी नीबू या खीरे से भी किसी को ऐलर्जी हो जाती है.

मगर जो चीज आप को हमेशा सूट कर रही हो उसे बदलना नहीं चाहिए. औक्सी ब्लीच की खासीयत सुनने के बाद जरूर इच्छा होती है कि इसे इस्तेमाल कर के देखें. मगर जो चीज आप को सूट करती हो उस को न ही बदलें तो अच्छा रहता है. अगर किसी भी चीज से ऐलर्जी हो जाए तो उस वक्त दही में कुटी हुई बर्फ मिला कर चेहरे पर मसाज कर लें. इस से जलन खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

गोरी रंगत, स्मूद और ईवनटोन स्किन हर महिला की चाहत होती है और इसे पाने का ब्लीचिंग सब से कौमन ब्यूटी ट्रीटमैंट होता है, क्योंकि इस के इस्तेमाल से फेशियल हेयर का रंग हलका हो जाता है, जिस से वे दिखाई नहीं देते और त्वचा भी गोरी व सुंदर नजर आती है. आज मार्केट में कई तरह के ब्लीच उपलब्ध हैं. ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले जानिए कुछ अहम बातें:

प्रोटीन हाइड्रा ब्लीच

यह ब्लीच फ्रेकल्स, ऐजिंग, पिगमैंटेशन, डार्क स्पौट और अनईवन स्किनटोन जैसी समस्याओं पर असरकारक तरीके से काम करता है. यह फेशियल हेयर को तो लाइटटोन करता ही है, साथ ही पिगमैंटेशन की समस्या को भी दूर करता है. यह स्किनटोन को भी लाइट करता है. यह स्किन को डीप क्लीन कर के स्किन पोर्स को भी रिफाइन करता है. सनटैन को रिमूव करने में यह सर्वोत्तम है. यह हर तरह की स्किनटोन के अनुरूप काम करता है. ईवन सैंसिटिव स्किन पर भी बिना किसी रैडनैस और जलन के. मगर प्रोटीन हाइड्रा ब्लीच किसी अच्छे सैलून में जा कर कुशल हाथों से ही करवाएं.

ऐक्स्ट्रा औयल कंट्रोल

जैसाकि नाम से मालूम होता है यह ब्लीच खासतौर पर ऐक्स्ट्रा औयली स्किन के लिए उम्दा उत्पाद है. इस ब्लीच से स्किन में मैलानिन पिगमैंट कम होता है. मैलानिन पिगमैंट जितना कम होगा, स्किन उतनी ही फेयर नजर आएगी. इसी के साथ यह ब्लीच त्वचा के ऐक्स्ट्रा औयल को कंट्रोल कर के मृत कोशिकाएं भी हटाता है.

हाइड्रेटिंग ब्लीच

शुष्क त्वचा के लिए यह सर्वोत्तम है. यह स्किन में पैनिट्रेट हो कर उसे मौइश्चर प्रदान करता है, जिस से वह सौफ्ट, फेयर व हैल्दी नजर आती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जब कराएं ब्लीचिंग

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

करवा चौथ 2022: एक्ने से दूर रखेंगे 7 प्रौडक्ट

चेहरा चांद सा चमकता रहे, उस पर एक भी दागधब्बा व एक्ने न हो, ऐसा हर लड़की व महिला चाहती है, मगर यह चाह हर किसी की पूरी नहीं हो पाती है क्योंकि एक तो प्रदूषण व लाइफस्टाइल और दूसरा हमारा स्किन केयर रूटीन हमारे चेहरे पर एक्ने जैसी समस्या को जन्म देता है. वैसे और भी कई कारण हैं एक्ने के, लेकिन कारण कुछ भी हों, एक्ने दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं, साथ ही हमारे आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है एक्ने को ट्रीट करने के लिए सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की. तो आइए जानते हैं इस के बारे में:

1. न्यूट्रोजेना औयल फ्री फेसवाश

यह फेसवाश व क्लींजर एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन की आउटर लेयर को क्लीन करने के साथ ही पोर्स में जा कर सीबम को रिमूव करने का भी काम करता है. यह पोर्स को क्लौग होने से भी रोकता है. इस में मौजूद ग्लाइकोलिक ऐसिड, इवन स्किन टोन देने का काम करता है और इस में लाइपोहाइड्रौक्सी ऐसिड स्किन से ऐक्सैस औयल को रिमूव कर के क्लीयर स्किन देने का काम करता है.

इस फेसवाश की खासीयत ये है कि यह सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.

2. काया सैलिसिलिक ऐसिड फेसवाश

यह माइल्ड क्लींजर आप की स्किन को डीप क्लीन कर के एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचाए बिना पोर्स को डीप क्लीन करने का काम करता है, जिस से पोर्स में जमी गंदगी, धूलमिट्टी व औयल आसानी से रिमूव हो जाता है, साथ ही यह स्किन को ग्लोइंग भी बनाने का काम करता है. अगर आप को एक्ने फ्री स्किन चाहिए, तो यह फेसवाश कुछ ही हफ्ते में आप की स्किन पर मैजिक इफैक्ट देने का काम करेगा.

3. सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल

अगर आप एक्ने की समस्या से परेशान हैं और ढेरों ब्यूटी ट्रीटमैंट्स ले कर थक गई हैं तो अब सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल को अपनी ब्यूटी किट में इन कर लें क्योंकि इस में ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने आउटब्रेक्स को ट्रीट करने के काम आता है क्योंकि जब बैक्टीरिया पोर्स में डीपली घुस कर ब्रेकआउट्स का कारण बनते हैं, तो यह औयल पोर्स को डीप क्लीन कर के आप को एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है.

यह नौन कौमेडोजेनिक होने के साथ स्किन के लिए परफैक्ट मौइस्चराइजर का काम करता है, साथ ही एक्ने को कम करने के साथ ही चेहरे पर दागधब्बों को भी लाइट कर के क्लीयर व ब्यूटीफुल स्किन देता है.

4. द बौडी शौप, टी ट्री सौल्यूशन

टी ट्री औयल में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने को ट्रीट करने के साथसाथ उस के कारण होने वाली रैडनैस, जलन, सूजन को भी कम करने में मदद करता है, साथ ही स्मूद व क्लियर स्किन देने में भी इस का अहम रोल होता है. यह चेहरे से ऐक्स्ट्रा औयल को कम कर के स्किन को फै्रश लुक देता है. इस की 1-2 बूंदें चेहरे पर अप्लाई करने के बाद ही चेहरे पर मैजिक इफैक्ट देने लगती हैं. खास बात ये है कि यह नैचुरल इनग्रीडिऐंट होने के साथसाथ स्किन को सुपर हाइड्रेट रखने का भी काम करता है.

5. ला रोचे पोसे एक्ने फेसवाश

अगर आप को एक्ने व क्लोग पोर्स की समस्या है तो यह जैल फेसवाश आप की स्किन के लिए काफी इफैक्टिव रहेगा क्योंकि इस में है 2.5 पर्सेंट माइक्रोनीजेड बैंडोइल पैरौक्साइड जो स्किन पर जैंटल इफैक्ट देते हुए एक्ने को कंट्रोल करने का काम करता है. इस में होती है बैक्टीरिया को मारने की क्षमता, जो एक्ने के लिए जिम्मेदार होते हैं, साथ ही इस में है ग्लिसरीन जैसा इनग्रीडिऐंट, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखता है और स्किन प्रौब्लम को भी ठीक करता है. आप को एक्ने के कारण जो भी चेहरे पर जलन होती है, यह उसे शांत कर के स्किन को कूल डाउन करने में भी मददगर है.

6. एक्ने फ्री स्क्रब ट्रीटमैंट

एक्ने फ्री व ब्लैकहैड्स रिमूविंग स्क्रब, जिस में है चारकोल व 2 पर्सेंट सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ पोर्स को अनक्लोग करने का काम करता है. जहां चारकोल की ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज पोर्स से बैक्टीरिया को रिमूव करने में हैल्प करने के साथ ही कंप्लैक्शन को इम्प्रूव करने में मददगार हैं, वहीं इस में सैलिसिलिक ऐसिड इनग्रीडिऐंट स्किन को माइल्ड तरीके से ऐक्सफौलिएट करने का काम करता है. तो हुआ न एक्ने के लिए यह बैस्ट ट्रीटमैंट.

7. सुपरमड चारकोल मास्क

यह चारकोल मास्क एक्ने स्किन के लिए काफी असरदार माना जाता है क्योंकि इस की स्किन में अब्सौर्बिंग प्रौपर्टीज स्किन में गहराई तक जा कर पोर्स से गंदगी को बाहर निकालने के साथ ही स्किन के नैचुरल औयल को बैलेंस में रखने का भी काम करती हैं. इस में 6 ऐक्सफौलिएटिंग ऐसिड्स और सक्रिय चारकोल की क्षमता होने के कारण यह मुंहासों को कंट्रोल करने के साथ ही पुराने मुंहासों के लिए भी काफी असरदार है.

करवा चौथ 2022: इन 7 टिप्स से दूर करें चेहरे के दाग धब्बे

अगर एक उम्र के बाद आपके चेहरे पर मुहांसे होते हैं तो इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है पर आपको दिक्कत तब होती है जब वे काले-धब्बे आपके चेहरे पर वाले निशान दे जाते हैं. मुहांसे या पिम्पल्स तो कुछ दिन में ठीक हो ही जाते हैं लेकिन ये निशान जाने में फिर कई साल लग जाते हैं.

आप बाजार में रोज़ एक से बढ़कर एक और महंगे प्रोडक्टस देखते हैं, जिनमें ये दावा किया जाता है कि ये दाग हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे. हम घर पर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. इतने घरेलू नुस्खें आपके पास मौजूद होने के बावजूद आप पैसे फालतू ही खर्च कर देते हैं.

हमारे पास आपके लिए चेहरे से दाग धब्बे दूर करने के लिए कई घरेलू उपचार हैं. हम आपको बता रहे हैं कि घरेलू नुस्खे हैं कितने फायदेमंद हैं..

1. नींबू का रस : नींबू के रस को कॉटन में भींगो कर मुहांसो के दागों पर लगाएं. इस रस को तब तक रहने दें जब तक आपकी त्वचा रस को सुखा ना दे. थोड़ी देर बाद कुनकुने पानी से आपना चेहरा धो लें.

2. ओलिव ऑयल : ओलिव ऑयल को रोज दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाइए. रोजाना इसका प्रयोग करने पर, आपको इसका कमाल दिखने लगेगा. ओलिव ऑयल से न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं बल्कि ये आपके चेहरे पर निखार लाने में भी मदद करता है.

3. मेथी है उपयोगी : आप मेथी के पत्तों का फेस-पैक बना सकते हैं या आप चाहें तो मेथी के बीजों को उबालकर उनका पेस्ट भी बना कर उसे चेहरे के दाग-धब्बो पर लगाने के लगभग 15-20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चन्दन व गुलाबजल : चेहरे के दाग धब्बों पर चन्दन व गुलाबजल को मिलाकर लेप बनाकर, इसे लगाकर, करीब 1 घंटे तक लगा हुआ छोड़ दें और फिर ठन्डे पानी से अच्छी तरह धो लें.

5. एलोवेरा : मुहांसो को दूर भगाने और इसके साथ ही दाग-धब्बों के निशान को भी हटाने के लिए एलोवेरा को प्रयोग किया जाता है. हम आपको बता दें कि एलोवेरा के जैल को चेहरे के किसी भी कील-मुहांसे पर लगाने से या अन्य किसी भी दोष को पूर्ण रूप से ठीक करने के लिए हमेशा उपयोग में लाया जाता है.

6.  खीरा : खीरा सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ रखने में कहा.ता करता है. आपके चेहरे से पिम्पल्स या मुहांसो को दूर करने और इसके दाग को भी हटाने में सहायता करती है.

7. आइस क्यूब का इस्तेमाल :  कपडे में आइस क्यूब लें और उसे रोज़ाना 10 से 15 मिनट तक आपके चेहरे के दाग धब्बों पर लगाते रहें. मुहांसों और उनके निशानों को आइस क्यूब की मदद से भी हटाया जा सकता है.

करवा चौथ 2022: वैक्सिंग करने के घरेलू उपाय

इन दिनों ज्यादातर लड़कियां (महिलायें) अपने शरीर के अनचाहे बालों को निकालने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि वैक्सिंग कराना कष्टकारी होता है लेकिन यदि सही तरीके से किया जाय तो यह कष्ट काफी हद तक कम हो सकता है . इसलिए यह वैक्सिंग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह कितना एक्सर्प्ट है.

लेकिन यदि आप खुद घर पर ही वैक्सिंग करना चाहें तो बाजार में उपलब्ध वक्सिंग मैटेरियल से ऐसा कर सकती हैं. और यदि आप चाहे तो खुद ही घर पर वक्सिंग तैयार कर कर सकती है जो कि बेहतर हो और आपको सूट भी करे.

वैक्सिंग करने के फायदे

वैक्सिंग करने से शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जाता है. ऐसा करने से बाल पहले से कम और मुलायम आते हैं.

हॉट वैक्स

हॉट वैक्स को सीधे आग पर रखकर गर्म किया जाता है. शरीर के नाजुक अंगों पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे चेहरे, गर्दन व गालों पर.

हॉट वैक्स करने तरीका

वैक्स को आग पर गर्म करें. जिस जगह वैक्सिंग करनी है उस जगह पाउडर लगाएं. जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उससे विपरीत दिशा में वैक्स लगा दें. स्किन को कस कर पकड़ें और धीरे-धीरे बालों की दिशा में वैक्स निकाल दें.

कोल्ड वैक्स

कोल्ड वैक्स बांहों, टांगों और बगलों के लिए सही है. जिस जगह से बाल हटाना है उसी जगह वैक्स लगा लें और पट्टी चिपका कर उल्टी दिशा में कस कर खींचे.

कोल्ड वेक्स बनाने का तरीका

1/2 कप चीनी

1/2 कप पानी

1/2 कप साइट्रिक एसिड या नींबू

1 चम्मच ग्लिसरीन

विधि

चीनी और पानी की चाशनी बना लें.

फिर साइट्रिक एसिड डाल दें और गाढ़ा होने पर उतार दें.

फिर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन डॉल दें.

वैक्स करने के बाद पाँच मिनट कोल्ड क्रीम से मालिश करें.

वैक्‍सिंग के दौरान लड़कियां दर्द तो सह जाती हैं लेकिन वैक्‍सिंग के बाद जब उन्‍हें फुंसियां निकलती हैं तब वह अपना निशान छोड़ जाती हैं. यह फुंसिया, तब निकलती हैं जब वैक्‍स द्वारा आपके शरीर से बाल को कस कर खींचा जाता है.

कुछ केस में तो ये फुंसियां कुछ ही घंटों में गायब हो जाती हैं, लेकिन कुछ केस में ये लंबे समय तक रह जाती हैं और सूखने के बाद खुजलाती हैं. वैक्‍सिंग के बाद आपको इन तकलीफों से मुक्‍ति मिले, इसके लिये हम आपको कुछ टिप्‍स बताएंगे.

1. वैक्‍सिंग से पहले ट्राई कर लें कि वैक्स आपको सूट भी कर रहा है या नहीं.

2. वैक्‍सिंग वाले दिन अपनी स्‍किन को प्‍यूमिक स्‍टोन से बिल्‍कुल ना रगड़ें.

3. प्रभावित एरिया पर एंटीबायोटिक क्रीम लगाइये जिससे जर्म और मार्क ना फैलें.

4. वैक्‍सिंग वाले दिन हार्श सोप का यूज ना करें. बल्‍कि सादे पानी से नहांए और लूफा का प्रयोग करें.

5. ढीले ढाले कपड़े पहने क्‍योंकि टाइट जींस या कपड़े पहनने से त्‍वचा में रगड़ होती है, जिससे छाले निकल सकते हैं.

6. वैक्‍सिंग के तुरंत बाद त्‍वचा पर आइस क्‍यूब्‍स लगाएं और उसके बाद अच्‍छा मॉइस्‍चराइजर लगाएं.

7. ताजा नींबू, नारियल तेल या टी ट्री ऑइल लगाना अच्‍छा होता है. आप चाहें तो प्रभावित त्‍वचा पर थोड़ा सा बेबी पावडर लगा सकती हैं.

8. अपने नाखूनों से वैक्‍सिंग वाली त्‍वचा को ना खरोंचे.अगर आपको बहुत ज्‍यादा खुजली होती है तो आप उस जगह को किसी मुलायम कपड़े से सहला लें.

करवा चौथ 2022: शाइनी स्किन के लिए अपनाएं बेसन

क्या आप भी दमकती त्वचा पाने के लिए बाजार के मंहगे-मंहेगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और क्या आप जानती हैं कि कुछ दिनों बाद ये सभी चीजें बेअसर हो जाती हैं व साथ ही त्वचा के लिए भी हानिकारक भी होती हैं.

तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपकी किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है, जिसके इस्तेमाल से आप स्वस्थ्य त्वचा और गोरा रंग पा सकती हैं. यहां हम बात कर रहे हैं बेसन की, जिसका इस्तेमाल शायद आपने अभी तक सिर्फ खाने की चीजों में ही किया होगा.

आइए जानते हैं कि गोरा रंग पाने के लिए बेसन का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है…

1. आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद में दो चम्मच बेसन की मिलाएं और इस मिश्रण को आपने चेहरे पर लगाएं. 20 से 30 मिनट के बाद, जब ये सूख जाए तब अपने चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें.

2. टैनिंग होने पर भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही, एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी को मिलाएं और इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने पर धो लें. आपको खुद ही जल्द फर्क दिखाई देगा.

3. अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो आपके लिए बेसन एक अच्छा उपाय है. इसके इस्तेमाल के लिए दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर, इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए बेसन का नुस्खा सबसे असरदार है. ऐसा करने के लिए दो चम्मच बेसन में एक छोटा चम्मच हल्दी और दही या थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर, इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें या फिर इसे चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद पानी की कुछ बूंदें लेकर इससे बालों की उल्टी दिशा में स्क्रब करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आखिर में चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी आप अपने चेहरे पर मल सकते हैं.

5. बालों पर भी बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों का पाउडर बना लें, अब बेसन और इस पाउडर की बराबर मात्रा लेकर, एक छोटी चम्मच शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल चमकदार और सिल्की हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें