Govinda की भांजी Ragini Khanna जल्द करेंगी शादी, बोली- खुद पर ध्यान देना है

टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ फेम एक्ट्रेस रागिनी खन्ना आज भी अपने फैंस के दिलों में राज करती है. रागिनी काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब है. हालांकि वह अपने ओटीटी के प्रोजेक्ट के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करती है. वहीं रागिना खन्ना 35 साल की हो गई है लेकिन वह अभी तक सिंगल है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती है. वहीं अब रागिनी शादी करने के लिए एकदम तैयार है वह जल्द ही शादी कर सकती है.

रागिनी की मां ने घर को बना दिया मैरिज ब्यूरो

टीवी एक्ट्रेस ने मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां अब उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहती है. इसी वजह से उनकी मां रागिनी के लिए लड़का तलाश रही है. रागिनी ने बताया कि उनकी मां ने घर में ही मैरिज ब्यूरो खोल लिया है. एक्ट्रेस ने कहा, वह प्रापोजल पर विचार कर रही है और वह हर दिन एक बैचलर की जांच करती है. रागिनी को भी लगता है कि यह सही समय है शादी करने का और घर बसाने का, उम्मीद हैं ऐसा होना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghini (@asocean1430_)

 

रागिनी खन्ना खुद पर ध्यान देना चाहती है

टीवी एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पास गुणों की लंबी लिस्ट नहीं है जो मैं अपने हमसफर मैं देखना चाहती हूं. मैं चाहुंगी वह मुंबई में रहे. मैने बहुत मेहनत की है और शोबिज मैं काम करना जारी रखूंगी. मैंने 10 साल अपने करियर को महत्व दिया है और अब खुद पर ध्यान देना चाहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghini (@asocean1430_)

 

शादी के बाद भी काम करेंगी रागिनी

टीवी एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनकी एक बार हालत खराब हो गई थी.  रागिनी ने कहा, ‘जब मैं ससुराल गेंदा फूल कर रही थी, तो मुझे कई हेल्थ इशूज का सामना करना पड़ा. मैं लगभग अस्पताल में भर्ती हो गई थी. इसलिए, मैं रियलिटी शो, लाइव इवेंट और फिल्मों की ओर चली गई. लेकिन जैसे कुछ कलाकार टीवी और फिल्म को छोड़ देते हैं, मैं शादी के बाद वैसा नहीं करूंगी. टीवी ने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं.’

Anupama: मालती देवी ने अनुज को लगाया गले, अनुपमा हुई हैरान

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आया जबरदस्त ट्विस्ट मालती देवी ने अनुज को लगाया गले. शो के मेकर्स टीआरपी में नंबर वन बनने के लिए जद्दोजहद में लगे है. अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि पाखी सही सलामत घर में पाखी की एंट्री हो जाती है. जिसको लेकर सब परेशान थे. रोमिल के इस प्रैंक से सभी लोग नाराज होते है और उसे जेल भेजना चाह रहे होते है. रोमिल का पक्ष अंकुश लेता है लेकिन पाखी ने रोमिल को माफ कर दिया है.

मालती देवी ने अनुज को लगाया गले

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कपाडिया हाउस में मालती देवी से कुछ कांच के पीस टूट जाते है. जिससे वह परेशान हो जाएगी और बार-बार कहेंगी- मैंने कुछ नहीं किया, मैंने कुछ नहीं किया. इस पर अनुपमा कहेंगी कोई बात नहीं टूट गया तो टूट गया. हालांकि इस बीच कांच के ऊपर से गुजर के मालती देवी अनुज को गले लगाती है और कहती, प्लीज मुझे ले जाओ, मुझे यहां नहीं रहना है. अपनी मां को घर ले जा. ये देख के हर कोई हैरान रह जाता है. खुद अनुज भी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

मालती देवी की वापसी

आपको बता दें, मालती देवी पहले अनुपमा के सपने के लिए उसकी मदद करती थी. तो बाद में उसके खिलाफ हो गई थी और उसे बर्बाद करना चाहती थी. इसके बाद मालती देवी का शो में ट्रैक खत्म कर दिया था. जब उनकी वापसी हुई तो वह शो में बेसुध नजर आई. उनकी याददाश्त जा चुकी थी. अनुपमा को अभी तक पता लग चुका है कि यह सब नकुल की वजह से हुआ है जिसने धोखे से उनकी संपत्ति को हड़प ली. अब अनुपमा मालती देवी का ख्याल रख रहीं है.

Anupama: मालती देवी पाखी के लिए बनीं फरिशता, परिवार हुआ हैरान

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के बीते एपिसोड़ में देखने को मिला कि रोमिल ने ही पाखी का किडनैप करवाया है. हालांकि उसके लिए वह एक प्रैंक था. तोषू और समर पाखी को ढूढ़ने जाते है. टीवी सीरियल अनुपमा में आया नया ट्विस्ट पाखी को गुंडो से मालती देवी ने बचाया.

पाखी को नींद की दवा का हुआ असर

अनुपमा में अभी तक आप देख सके है पाखी उस कमरे से भाग चुकी है, जहां उसे किडनैप किया गया था. आगे एपिसोड में देखने को मिलता है कि पाखी को नींद की दवा का असर रहता है. वह बेसुध सी रहती है. एक तरफ पाखी जमीन पर पड़ी रहती है उसके पास गुंडे आते है. उसका फायदा उठाना चाहेंगे. लेकिन ऐसा होगा नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

मालती देवी ने पाखी को बचाया

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुंडे लोग पाखी के पास आते है तभी वहां मालती देवी पहुंच जाएगी, जिसकी याददाश्त जा चुकी है. लेकिन मालती देवी की वजह से वह गुंडे भाग जाते है.

पाखी को लेकर घर पहुंची मालती देवी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा देखने को मिलेगा कि अनुपमा को लगता है पाखी घर आ रही है जिस वजह से वह दरवाजे पर अपनी बेटी की राह देखती है. कुछ ही देर बाद मालती देवी पाखी को लेकर दरवाजे पर आती है. जिस देखकर सभी लोग खुश हो जाते है वहीं पाखी की ऐसी हालत देखकर बहुत परेशान हो जाते है. इसके बाद मालती देवी बोलती है कि, ये लड़की मिली है.

गुरु मां की एक लाइन बोलकर पूरे परिवार को अंदाजा हो जाता है कि उनकी मानसिक हालत का. लेकिन सभी इसलिए भी हैरान थे कि इस स्टेज पर मालती देवी को याद था कि यह अनुपमा की बेटी है और उसे वह घर लेकर आई.

Anupama: मुसीबत में पड़ी पाखी, खतरे में स्वीटी की इज्जत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातर ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे है. शो मेकर्स एक और नया ट्विस्ट ले आए. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा मोड़ आने वाला है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग स्पॉयलर में दिखाया गया सुनसान रास्ते में पाखी लफांगो के बीच फंस जाएगी.

रोमिल की वजह से खड़ी हुई मुसीबत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल बताएगा कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन उसे पता नहीं होता कि ममला इतना बिगड़ जाएगा. शो में अनुपमा अंकुश के बेटे को करारा थप्पड़ मारेगी. वहीं तोषू और समर ने शहर के एक गुंडे से बात करके जानकारी निकलवाने के लिए बात करते है. दूसरी ओर प्रोमो में दिखाया जाता है पाखी लफंगो के बीच फंस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

गुंडो के बीच फंसी स्वीटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के प्रोमो में दिखाया जाता है कि पाखी सुनसान सड़को पर भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खा के गिर जाती है. वहीं से गुजर रहे लफंगे उसे देख लेते है. प्रोमो में दिखाया गया कि ये लड़के पाखी के पास खड़े हो जाते है. पाखी बेसुध होती है और उसमें अभी हिम्मत नहीं होती कि वह खुद को बचा सके या इन लोगों को भगा सके. ऐसे में पाखी कौन बचाएगा या इन लफंगो का शिकार बनेंगी यह तो शो देखने से पता चलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

क्या पाखी शो को छोड़ रही है?

अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.

Star Parivaar Awards 2023: रेड कारर्पेट पर रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे ने बिखेरा जलवा

जब से स्टार प्लस ने आधिकारिक तौर पर स्टार परिवार अवॉर्ड्स की वापसी की घोषणा की है तब से टीवी प्रेमी स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टार परिवार अवार्ड्स 2023 पांच साल के लंबे अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर लौट रहा है. चूंकि यह भव्य आयोजन लंबे समय के बाद वापसी कर रहा है, इसलिए आयोजक इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

‘स्टार परिवार अवॉड्स’ में पहुंचे रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे

टीवी इंडस्ट्री के बीती रात को सबसे बड़े अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया जिसमे टीवी के बड़े स्टार्स के शिरकत की. रेड कारर्पेट पर ‘ये रिश्ता कहलाता है’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘अनुपमा’ की स्टारकास्ट में रेड कार्पेट पर खूब अपना जलवा बिखेरा. ‘अनुपमा’ शो की लीड रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे भी ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2023’ का हिस्सा बने. रुपाली गांगुली गोल्डन कलर के गाउन में बेहद ही प्यारी लग रही है. वहीं सुधांशु पांडे ब्लेजर में बहुत ही हैंडसम लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TellyMasala (@tellymasala)

 

रुपाली गांगुली का लुक

वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली लाइट पिंक कलर के सिमरी गाउन में नजर आ रही. इस डैस में रुपाली बेहद ही खूबसूरत लग रही है.

 

ब्लैक लुक में हैंडसम लग रहे सुधांशु पांडे उर्फ वनराज

टीवी सीरियल में अनुपमा में किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे उर्फ वनराज ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. इन तस्वीरों में सुधांशु ब्लैक कलर का ब्लेजर पहनें नजर आ रहे हैं. ‘स्टार परिवार अवॉड्स’ में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे ने रेड कारर्पेट पर जमकर पोज दिए है. इन तस्वीरों में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे साथ में बहुत प्यारे लग रहे है.

Bigg Boss 17 में मेंटर बनकर आएगी Hina Khan,लगाएंगी कंटेस्टेंट की क्लास

बिग बॉस टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और सफल रियलिटी शो में से एक है और इसके 16 ब्लॉकबस्टर सीजन कमाल के रहे हैं. वहीं बिग बॉस 17 की तैयारी शुरु हो चुकी है. अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले हुआ था.

दो महीने के अंदर मेकर्स नया सीजन लेकर वापस आ रहे हैं. तैयारी चल रही है और वे शो के लिए कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच भी कर चुके हैं.

बिग बॉस 17 में मेंटर बनेंगी हिना खान

बिग बॉस 17 में हिना खान को शो के मेंटरों में से एक बनने के लिए संपर्क किया गया है, हालांकि इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. बिग बॉस 14 में, वह एक सीनियर के रूप में आई थीं और उन्होंने कंटेस्टेंट को गेम खेलने के तरीके का मार्गदर्शन किया था. अब रिपोर्ट्स की मानें तो वह बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)


इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस 17

यह शो 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है और शो का नया कॉन्सेप्ट कपल बनाम सिंगल्स होने वाला है.

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एंट्री करने के लिए तैयार हैं. इन दिनों दोनों किसी भी प्रोजेक्ट का शूट नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ऐश्वर्या और नील सीधा बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे.

हर्ष बेनीवल

फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवल बिग बॉस 17 में एंट्री ले सकते हैं. उन्होंने अपने इंस्टा की स्टोरी पर बिग बॉस की आंख लगाकर ये बात खुद ही कंफर्म कर दी. हर्ष के फैंस उन्हें बिग बॉस में देखने के लिए काफी उत्सुक है. इसके आलवा टीवी सीरियल उडारिया’ फेम ईशा मालवीय, सुमेध मुदगलकर टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, जो अपने कृष्णा अवतार के लिए जाने जाते हैं बिग बॉस 17 में नजर आने वाले है. कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक, सौरव जोशी, ट्विंकल अरोड़ा और करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश नजर आने वाले है.

अनुपमा में आया ट्विस्ट, पाखी अधिक को छोड़ थामेगी रोमिल का हाथ

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर दर्शकों के बीच खासी दिवानगी देखने को मिलती है. जबसे ‘अनुपमा’ टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी में आगे हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल में अब ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं, जिससे अनुपमा की जिंदगी में फिर से हंगामा होगा. आइए आपको सीरियल अपकमिंग एपिसोड के बारे में ट्विस्ट बताते हैं.

अधिक पाखी को मरेगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में अधिक का असली चेहरा सब जान गए हैं, जिस वजह से वह पखी के साथ अच्छा बर्ताव कर रहा है. वहीं शो में जल्द ही अधिक फिर से पाखी के साथ मारपीट करेगा.

पाखी रोमिल का हाथ थामेगी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में रोमिल ने पाखी को समझाया था कि वह अधिक का टेस्ट ले. वह पाखी का साथ देने की बात करता है. कहानी में आगे रोमिल ही पाखी के साथ खड़ा होगा.

अधिक पर अनुपमा-अनुज भड़केंगे

एक बार फिर से पाखी के साथ मारपीट को लेकर अधिक पर अनुपमा और अनुज का गुस्सा फुटेगा. अनुपमा के गुस्से से अधिक को कोई नहीं बचा पाएगा.

डिंपल से दूर होगा समर

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल घर में काफी ज्यादा चिढ़-चिढ़ करने लगेगी. इस वजह से उसका झगड़ा समर से भी बढ़ जाएगा. समर अब डिंपल को दो बातें सुनाना शुरू कर देगा. ऐसे में दोनों के बीच दूरी आएगी.

रोमिल और बरखा में होगी लड़ाई

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल से बरखा पंगा लेती है. वह आधी रात को रोमिल को ताने सुनाएगी. जो अनुपमा सुन लेगी. तब अनुपमा बरखा की बोलती बंद करेगी

Anupamaa: पाखी को मिला रोमिल का साथ, डिंपल की हुई बत्ती गुल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ में इतना ड्रामा देखकर दर्शक का दिमाग हिल गया है. सीरियल में पाखी-अधिक करेंट ट्रेक चल रहा है. पाखी नें अधिक को माफ कर दिया है. जिस वजह से पूरा शाह परिवार में टैंशन में है.

डिंपल की वाट लगाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में अनुपमा आती है. सभी लोग घर के हॉल में बैठकर बात कर रहे होते हैं, तभी डिंपल को पता चलता है कि उसके फ्लोर पर बिजली नहीं आ रही, लेकिन नीचे तो बिजली आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Gaguli (@anupamaa_light23)

 

इस बारे में वह अनुपमा से बात करती है, तो डिंपल को सीधा बिजली का बिल करने के लिए कह दिया जाता है. इस दौरान जब डिंपल बोलती है कि वह शाम को भर देगी, अभी आप लोग भर दीजिए तो अनुपमा साफ इनकार कर देती है. ऐसे में डिंपल सबसे बदतमीजी करती है. तब अनुपमा डिंपल को करारा जवाब देती है, जिससे डिंपल की बोलती बंद हो जाती है. इसके बाद डिंपल समर को भी बोल देती है कि अब से घर में बिजली कम ही जलेगी.

पाखी को मिला रोमिल का साथ

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि पाखी अधिक के लिए केक बनाएंगी. तभी वहां पर रोमिल आ जाता है. वह दोनों आपस में बात करने लगते है. रोमिल इशारों में पाखी से कहता है उसे अपने पति अधिक का टेस्ट लेना चाहिए. वह आगे कहता है कि अगर अधिक सही होगा तो वह आगे यह सब नहीं करेगा. एक बार टेस्ट लेने में कोई बुराई नहीं है. वह दोनों आखिर में हाथ मिलाते है, अनुपमा इन दोनों को साथ में देखकर खुश हो जाती है.

परिवार के करीब आ रहा है समर, अनुपमा- अनुज ने लगाई रोमिल की क्लास

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास में लगे हुए है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार होने वाला है.

अनुपमा-अनुज ने रोमिल को सिखाया सबक

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से अनुपमा और अनुज के सामने रोमिल होगा. इस बार वजह होगी कॉफी. कॉफी ऑर्डर देने के बाद अनुपमा- अनुज उसे समझाइस देंगे. वहीं रोमिल भी बिना किसी ना-नकुर के बात मान लेता है. उसी समय अनुज कहता है जब तक कॉफी आएगी उससे पहले यह हॉल साफ कर दो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

पाखी रोमिल से बात करती है

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपी रोमिल से माफी मांगेगी. लेकिन वो उसे ही सुना देता है. उसके बाद पाखी फिर से कहती है कि अधिक के बारे में कुछ मत बोलना. तो रोमिल कहता है कि बिलकुल बता सकता हूं. इसके बाद वो पाखी को अपने कमरे से निकाल देता है.

इसके बाद शो में आगे देखने को मिलेगा कि कल्चर फेस्टिवल में अनुपमा की मुलाकात, वंदना कर्मकर से होती है. स्टेज पर जाने से पहले दोनों की बातें होती है. इसके बाद दोनों स्टेज पर साथ में परफॉर्में करती हैं, वंदना जहां गाना गाती हैं तो अनुपमा डांस करती हैं. आपको बता दें कि वंदना, स्टार प्लस के नए शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ की लीड कैरेक्टर है.

समर अपने परिवार के करीब आ रहा है

वहीं टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलता है कि शाह परिवार में सभी लोग साथ में खाना खाते है. वहीं वनराज यह सोचता रहता है कि काव्या के कोख में उसका बच्चा नहीं है. वहीं समर आ जाता है वनराज समेत सभी लोगों से बात करता है.

शाह फैमिली को धमकी देगी डिंपल, अनुपमा निकालेगी हेकड़ी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार होने वाला है.

डिंपल को पड़ा जोरदार चांटा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में अनुज अपने भाई अंकुश पर भड़कता है क्योंकि वह रॉमिल को सिर पर चढ़ा रहा है. इस दौरान अनुज सबको बोलता है कि उसे पता है कि घर और बिजनेस में क्या हो रहा है और जल्द ही मीटिंग के लिए तैयार हो जाए

वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में ड्रामा होगा. डिंपल परिवार वालों के खिलाफ हद से ज्यादा बदतमीजी करेगी, जिस वजह से अनुपमा उसको जोरदार चांटा जड़ देती है. समर अपनी मां से सवाल पूछने की हिम्मत करता है, लेकिन अनुपमा उसे पूरे 101 थप्पड़ मारने की धमकी देकर चुप करवा देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

डिंपल से सवाल करेगी अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा डिंपल को जवाब देते हुए कहती है, ‘तुझे मुझसे बात करनी है तो सिर्फ मुझतक रहे. मेरे पति और मां-पिता पर गई, तो ऐसे ही जवाब मिलेगा.’

इसके बाद अनुपमा डिंपल से कहेगी कि मुझे जरा भी शौक नहीं है किसी और की गृहस्थी में टांग घुसाने की. तुम लोग अच्छी तरह घर क्यों नहीं संभालते हो. मैं तुम लोगों के भरोसे तो अपने बा-बाबूजी को नहीं छोड़ सकती. इस घर में सबने तुझे अपनाने की कोशिश की. तूने इस घर के लिए क्या किया है. ‘ अनुपमा समर और डिंपल को ताना मारते हुए कहते हैं कि तुम लोगों को साइकिल चलाने तक आती नहीं है और हवाई जहाज चलाना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

 

वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल अपना हिस्सा मांगती है. जब तक हमें अपना हिस्सा नहीं मिलेगा. तब तक हम तो यहां से नहीं जाएंगे.’ यह सब सुनकर सब लोग डिंपल की तरफ देखने लगते है. इसके बाद डिंपल कहती है- अगर हमें अपना हिस्सा नहीं मिलेगा तो अदालत हमें अपना हक दिला देगी. इसके बाद अनुपमा घर का बंटवारा करती है और उन्हें घर में हर एक सामान के पैसे देने के लिए कह देती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें