सवाल-
गरमियों में मेरे बाल बहुत ज्यादा ड्राई और डल होने लगे हैं. मैं बहुत सारे अच्छे कंडीशनर, स्पा और शैंपू प्रयोग कर चुकी हूं पर मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ा. बताएं क्या करूं?
जवाब-
त्वचा की तरह हमारे बालों को भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है. वैसे तो बाजार में कई हेयर सनस्क्रीन मिलते हैं पर आप इसे घर पर भी बना सकती हैं. नारियल तेल में नीबू का रस मिला कर बहुत ही प्रभावी हेयर सनस्क्रीन बन जाता है, क्योंकि जहां नारियल का तेल बालों को पोषण प्रदान करता है और उन्हें गरमी से होने वाले नुकसान से बचाता है, वहीं नीबू में मौजूद विटामिन सी बालों की वृद्धि को प्रोत्साहित कर बालों को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है. अत: इसे नियमित बालों पर लगाएं और उन्हें ड्राई व डल होने से बचाएं.
ये भी पढ़ें-
बाजार में आज कई तरह के कंडीशनर मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने बालों को धोने से पहले इस्तेमाल करने के लिए छोड़ सकते हैं. इन में लीव-इन-कंडीशनर और रात भर डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं. ये कंडीशनर बहुत अच्छा काम करते है पर अकसर जेब पर भारी पड़ जाते है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही अपने बालों के लिए कंडीशनर बना सकते हैं. न केवल इन्हे बनाना सुपर आसान हैं बल्कि ये आप के घर में उपलब्ध चीज़ों से ही सस्ते में बन जाएंगे. साथ ही साथ इन में किसी रसायन का इस्तेमाल न होने से बालों के लिए भी सुरक्षित रहेंगे. हेयर एक्सपर्ट व हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डौ. अरविन्द पोसवाल बताते हैं कि कैसे घर पर बने कंडीशनर आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं :
- दही, हनी और नारियल के तेल का पेस्ट करें तैयार
ये सभी तत्व ड्राई बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं क्योंकि वे नमी को बहाल करते हुए आप के बालों को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं. यह फ्रिजी हेयर से बहुत अच्छी तरह से निपटते है और आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखते है. दही और हनी का मिश्रण आप के बालों को एक दम अच्छे से कंडीशन और मौइस्चराइज करेगा और दूसरी ओर नारियल का तेल आप के बालों को डीप कंडीशनिंग के साथ पर्याप्त पोषण पहुंचाएगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- ड्राई बालों के लिए घर में ऐसे बनाएं कंडीशनर
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem