साउथ की फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ‘टशन-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’ और नागिन जैसे सीरियल्स से फैंस के बीच अपनी जगह बना चुकी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो बीते दिनों जैस्मिन और ये है मोहब्बतें फेम अली गोनी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही थीं. हालांकि दोनों ने अपनी दोस्ती को किसी भी रिश्ते का नाम देने से मना किया था. लेकिन आज हम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के किसी रिश्ते या शो की नही बल्कि उनके इंडियन लुक की बात करेंगे. सीरियल्स में सिंपल बहू के लुक में नजर आने वाली जैस्मीन के लुक्स आप फेस्टिव सीजन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं जैस्मीन भसीन के फेस्टिव इंडियन लुक्स.
1. हैवी लौंग सूट है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन के लिए आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो जैस्मीन भसीन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल लेकिन ट्रैंडी औप्शन में से एक है हैवी लौंग सूट आपके लिए.
अगर आप फेस्टिव या वेडिंग सीजन में कुछ सिंपल लेकिन ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो शरारा आपके लिए स्टाइलिश औप्शन है. इन दिनों शरारा का लुक बेहद पौपुलर है. आप कभी भी इस लुक को ट्राय कर सकती हैं.
वेडिंग सीजन में परफेक्ट है लहंगा औऱ अगर लहंगा बनारसी हो तो फिर क्या कहना. अगर आप भी अपने लुक को इंडियन टच देना चाहती हैं तो बनारसी लहंगा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन हैं.
‘कुंडली भाग्य’ के ‘करण लूथरा’ यानी एक्टर धीरज धूपर इन दिनों फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सीरियल में प्रीता के साथ उनकी जोड़ी की तारीफें फैंस करते थकते नही हैं. धीरज धूपर के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में उनकी रील वाइफ श्रद्धा आर्या इन दिनों फैंस के बीच अपने लुक को लेकर छाई हुई हैं. लेकिन आज हम आपको धीरज धूपर की रियल वाइफ विनी अरोरा के फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.
टीवी की दुनिया से इन दिनों दूर चल रही धीरज धूपर की वाइफ एक्ट्रेस विन्नी अरोडा अक्सर अपने नए-नए लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. इंडियन हो वेस्टर्न हर लुक में उनका फैशन परफेक्ट है.
अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल सूट ट्राय करना चाहते हैं तो विन्नी अरोड़ा का लौंग अनारकली सूट ट्राय करें. इसके साथ हैवी इयरिंग्स आपके लुक को कम्पलीट करेंगे, जिस लुक को फैस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं.
अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो विन्नी का ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी पैंट के साथ लाइट कढ़ाई वाला सूट आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप ट्रैंडी इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.
अगर आप अनारकली लुक के लिए औप्शन्स की तलाश कर रहे हैं तो विन्नी अरोड़ा का लुक ट्राय कर सकते हैं. सिंपल कौैटन सूट के साथ औक्साइड ज्वैलरी आपके लिए अच्छा औप्शन है.
अगर आप साड़ी के लुक के ट्राय करना चाहते हैं तो सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ औफशोल्डर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ हैवी औक्साइ़ड झुमके परफेक्ट है.
जी टीवी के पौपुलर शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहा है. प्रीता (Shraddha Arya) और करन (Dheeraj Dhoopar) की शादी के बाद से दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं प्रीता के रोल में नजर आने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भी फैंस के लिए सीरियल कुंडली भाग्य की सेट से नई-नई फोटोज से शेयर करती रहती हैं. वहीं सीरियल में प्रीता की शादी के बाद उनके लुक में कईं बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें उनका लुक सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की वायरल फोटोज…
1. शादी के बाद बदले प्रीता के तेवर
शादी के बाद प्रीता का लुक पूरी तरह से बदल गया है. शेयर की गई तस्वीर में श्रद्धा आर्या गोल्डल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिनके साथ उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी कैरी की है. इस लुक में श्रद्धा का लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में शेयर की गई फोटोज में श्रद्धा आर्या रेड कलर की नेट पैटर्न साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्लाउज कैरी किया है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इसमें श्रद्धा ने गोल्डन झुमके कैरी किए थे, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.
बीते दिनों एक प्रोमो में श्रद्धा ने लहंगा लुक ट्राय किया था, जिसमें उनका लुक जच रहा था. पिंक कलर के हैवी लहंगे के साथ ग्रीन पैटर्न ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.
अगर आप शादी के बाद किसी पार्टी या वेडिंग में नया लुक लेना चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह अनारकली सूट ट्राय करें. इसके साथ हैवी दुपट्टा और लहंगा भी ट्राय कर सकती हैं.
सीरियल ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) में ‘नायरा’ (Shivangi Joshi) और ‘कार्तिक’ (Mohsin Khan) की जोड़ी की तरह इन दिनों सोशलमीडिया पर ‘मिष्ठी’ और ‘अबीर’ की जोड़ी काफी पौपुलर है. दोनों के फैंस उन्हें ‘मिशबीर’ (Mishbir) के नाम से पुकारना पसंद करते हैं. सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ (Yeh Rishte Hain Pyar Ke) में ‘मिष्ठी और अबीर’ की कैमेस्ट्री के साथ-साथ उनके लुक भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको ‘मिश्टी’ यानी रिया शर्मा के कुछ सिंपल लुक्स के बारे में बताएंगे. अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नही करते तो ‘मिष्ठी’ यानी रिया शर्मा के ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘मिष्ठी'(Rhea Sharma) के सिंपल, लेकिन ट्रैंडी लुक्स…
1. फ्लावर प्रिंट से लुक को स्टाइल
इन दिनों फ्लावर प्रिंट काफी पौपुलर है. मिष्ठी की तरह आप फ्लावर प्रिंट लुक के साथ फ्लावर टियारा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल ज्वैलरी के साथ मिष्ठी का ये लुक सिंपल लड़कियों के लिए परफेक्ट औप्शन है.
इस लुक में मिष्ठी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन के साथ मिष्ठी का येलो और वाइट कौम्बिनेशन लुक एकदम परफेक्ट लुक है. ज्वैलरी के लिए आप रिया की तरह सिंपल रखें.
अगर आप सिंपल लुक को ट्रैडी बनाना चाहते हैं तो डिफरेंट शेड लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं. वन औफ शोल्डर के साथ मिश्टी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
37 साल की बौलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने साल 2004 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अब तुम्हारे हवाले साथियों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि वह फिल्मों से अब थोड़ी दूर नजर आती हैं. वहीं वह डायेक्शन में भी अपना हाथ आजमाते हुए यारिया और सनम रे जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं. पर आज हम बात उनके फैशन की करेंगे. फिल्मों में इंडियन लुक में नजर आने वाली दिव्या के आज हम आपको कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं दिव्या कुमार खोसला के फेस्टिव इंडियन लुक…
1. यैलो शरारा है पार्टी परफेक्ट
अगर आप किसी वेडिंग या फेस्टिवल में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो दिव्या कुमार खोसला का येलो कलर का शरारा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल कड़ाई वाला सूट और उसके साथ शरारा और हैवी यैलो कलर की चुन्नी आपके लिए परफेक्ट लुक है. साथ ही इस लुक के साथ मैचिंग ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट है.
अगर आप कुछ सिंपल, लेकिन ट्रेंडी लुक ट्राय करना चाहते हैं तो डार्क पिंक कलर के साथ ब्लैक टच वाला कुर्ता और उसके साथ मैचिंग शरारा आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा. इसके साथ ज्वैलरी की बात करेंगे तो आप इसके साथ ब्लैक कलर के इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप फेस्टिवल में कौंट्रास्ट लुक ट्राय करना चाहते हैं तो दिव्या कुमार खोसला का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पिंक कलर के लहंगे के साथ ग्रीन ब्लाउज और यैलो कलर की चुन्नी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन झुमके ट्राय कर सकती हैं. साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप भी दिव्या की तरह जूड़ा ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप प्रिंटेड लहंगे के साथ सिंपल ब्लाउज ट्राय करें तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. प्रिंटेड यैलो कलर का लहंगा और सिंपल ग्रीन कलर का ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसके साथ गोल्डन पैटर्न की ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.
बौलावुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म शकुंतला देवी जल्द ही ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही वह सुर्खियों में आ गई है. दरअसल हाल ही में विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर बात कही है. पर आज हम विद्या बालन के कौंट्रवर्सी की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, जिसके लिए हर कोई तैयारी कर रहा है. इसलिए हम हेल्दी या शादीशुदा लड़कियों के लिए विद्या के कुछ खास फैशन लेकर आए हैं, जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.
1. ड्रैस है अच्छा औप्शन
flora and fauna प्रिंट के साथ सस्टेनेबल और आरामदायक कपड़े से बनी योक कट स्ट्रैप ड्रेस के साथ एक फ्रिल कौम्बिनेशन से बनी 100% कॉटन वाली जैकेट आफके फेस्टिव लुक को खूबसूरत बना सकती है. इसके साथ ज्वैलरी की बात की जाए तो औक्साइड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.
सिल्क की प्रिंटेड साड़ी हर इंडियन लड़की के लिए अच्छा औप्शन है. इसको आप फेस्टिव सीजन हो या कोई होम पार्टी आपके लुक पर चार चांद लगा देता है. इसके साथ आप झुमके पहने तो आपको खूबसूरत बना देगा.
3. शाइनी सिंपल कपड़ा भी लगा सकता है लुक पर चार चांद
पैंट के साथ बौटन नेक वाला फुल स्लीव सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. विद्या की तरह आप शाइनी सिंपल कपड़ा लेकर उसे आप खूबसूरती से बनवा सकती हैं. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप शरारा लुक फेस्टिव सीजन में ट्राय करना चाहती हैं तो विद्या बालन का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी कपड़ों की जगह आप सिंपल कढ़ाई वाले शरारा सूट के साथ हैवी ज्वैलरी से आप अपने लुक को फेस्टिव लुक दे सकते हैं.
फेस्टिव सीजन हो या कोई वेडिंग, अनारकली सूट हर लुक में खूबसूरत लगता है. आप भी विद्या बालन की तरह अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और इयरिंग्स पहन कर आपके लुक को चमका सकते हैं.
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं सेट पर गाइडलाइन्स का ख्याल रखते हुए सीरियल की कहानी और कास्ट में बदलाव हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ (Kasauti Zindagi Kay 2) में निवेदिता के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) जल्द जी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं.
‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) प्रज्ञा (Sriti Jha) की बेटी रिया का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस रोल में नैना सिंह नजर आ रही थीं, जिन्हें रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन आज हम पूजा बनर्जी के सीरियल की नहीं बल्कि उनके इंडियन फैशन की बात करें. पूजा (Pooja Banerjee) इंडियन लुक की शौकीन हैं इसीलिए वह अक्सर नए-नए फैशन के सूट और साड़ी में नजर आती हैं. वहीं आप पूजा के इन फैशन और स्टाइल्स को फेस्टिवल में भी ट्राय कर सकती हैं.
1. पूजा का सूट है परफेक्ट
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो पूजा बनर्जी का ये शाइनी लेकिन प्लेन कलर वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शाइनी पिंक कलर के कपड़े पर सिंपल कढ़ाई वाले सूट के साथ स्टाइलिश पैंट और हैवी मैचिंग दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप औक्साइड ज्वैलरी का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं या फिर पर्ल की ज्वैलरी भी मैचिंग कर सकते हैं.
अगर आप साड़ी की शौकीन हैं तो प्रिंटेड साड़ी औप्शन आपके लिए परफेक्ट है. इस साड़ी के साथ आप अगर प्लेन ब्लाउज का कौम्बिनेशन ट्राय करेंगी तो ये आपके लिए पऱफेक्ट औप्शन होगा.
अगर आप प्लाजो पहनना पसंद करती हैं तो पूजा बैनर्जी की तरह प्लेन कलर के प्लाजो संग अनारकली सूट ट्राय करें. और इस लुक को ट्रैंडी और स्टाइलिश बनाने के लिए फ्लावर प्रिंट दुपट्टा ट्राय करना ना भूलें.
भोजपुरी फिल्मों और गानों में फैंस का दिल जीतने वाली टीवी स्टार मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिनमें उनका इंडियन और मौर्डन फैशन शामिल हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बार बिकिनी और शार्ट ड्रेसेज में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) इंडियन आउटफिट में अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. इसलिए आज हम मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप इस फैस्टिवल पर घर बैठे आराम से ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा के कुछ इंडियन आउटफिट, जिसे हेल्दी गर्ल से लेकर शादीशुदा लेडिज ट्राय कर सकती हैं.
1. पलाजो स्टाइल सूट में दिखाएं टशन
मोनालिसा ने हाल ही में शेयर की फोटोज में पलाजो स्टाइल सिंपल सूट पहना हुआ है, जिस पर गुलाबी चुन्नी खूब फब रही है. इस तरह आप सिंपल सूट में भी फैस्टिवल में अपने लुक को चमका सकती हैं. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. इसके साथ आप मोनालिसा की तरह हैवी इयरिंग्स का कौम्बिनेशन रख सकती हैं. ये आपके लुक को ब्राइट दिखाने में मदद करेगा.
अगर आप फ्लावर प्रिंट फैशन का कौम्बिनेशन ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा के इस लुक को कौपी करें. सिंपल सलवार के साथ डिफरेंट कट वाला फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करके आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. ये लुक लड़कियों के लिए अच्छा औप्शन है.
अगर आप शादीशुदा हैं और फेस्टिव सीजन में आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो नेट वाली सिंपल साडी के साथ शाइनी सिल्वर ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.
अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं तो मोनालिसा की तरह आप प्लाजो के साथ सिंपल कुर्ते वाला सूट ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ फ्लावर प्रिंट वाला दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा और ज्वैलरी की बात करें तो इस लुक के साथ आप हैवी की बजाय कलरफुल ज्वैलरी ट्राय करें.
अपने समाज में एक कहावत बहुत समय से चली आ रही हैॅ कि ‘बूढी घोडी लाल लगाम‘. इसका सीधा मतलब यह था कि उम्र दराज लोगों को फैशनेबल कपडे नहीं पहनने चाहिये. बल्कि साधारण कपडो और लाइफस्टाइल में रहना चाहिये. बदलते दौर में अब इस दकियानूसी और रूढीवादी बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. आज की लाइफ स्टाइल कहती है कि फैशनेबल होने से उम्र का कोई लेना देना नहीं होता है. 60 की उम्र में भी महिलायें उस तरह से फैशन कर रही है जो उनको 30 सा उससे भी कम उम्र में करना चाहिये था. सबसे बडी बात अब कोई किसी तरह की कहावत कह कर मजाक नहीं उडाता बल्कि उसकी फिटनेस और फैशन के सेंस की तारीफ करते कहता है कि इस उम्र में भी कितनी अचछी तरह से ड्रेस को कैरी कर लेती है.
50 साल की विमला कभी जौब में नहीं रही. घरेलू महिला होते हुये भी उन्होने खुद को हमेशा फिट और फैशन के अनुरूप ही रखा. जब उनके बेटे की शादी हुई और बहू घर में आई तो विमला के सगेसबंधी और नाते रिश्तेदार कहने लगे अब देखना है कि विमला और उसकी बहू के बीच कैसे तालमेल बनता है. विमला की बहू देविका जौब करती थी. आमतौर पर वह ऐसे आउटफिट पहनती थी कि जो काम करने में आरमदायक रहे. साडी पहनना उसे एकदम भी पंसद नहीं रहता था. विमला ने अपनी बहू को साडी पहनना सिखाया तो बहू ने अपनी सास को मार्डन लाइफस्टाइल के आउटफिट पहनना सिखा दिया. अब दोनो ही एक दूसरे के माहौल में ढल चुकी है. जहां भी जाती है लोग उनको लाजवाब सासबहू की जोडी बताते है. दोनो ही सास बहू की जगह छोटीबडी बहन सी लगती है.
फैशन डिजाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी कहती है ‘फैशन ट्रेंड में बने रहने के लिये उम्र की कोई बाधा नहीं रह गई है. अब बडी उम्र में भी लोग फैशन ट्रेंड के साथ हर तरह के प्रयोग करने से घबडाते नहीं है. कपडे उन पर अच्छे लगे इसके लिये वह अपनी फिटनेस, डाइट और मेकअप पर भी पूरा ध्यान देते है. बडी उम्र में भी लोग पूरे ऐटिट्यूड के साथ फैशनेबल आउटफिट को कैरी करते है. केवल आउटफिट ही नहीं उसके कलर को लेकर भी हर तरह से कंफर्टेबल फील करते है. जरूरत इस बात की है कि जो भी आउटफिट पहने उसमें आपकी पर्सनाल्टी निखरनी चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि समय और माहौल के अनुकूल ही आउटफिट का चुनाव करे.
अदिति जग्गी रस्तोगी लखनऊ में ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर और ‘अदिति’ फैशन ब्रांड के नाम से डिजाइनर ड्रेस तैयार करती है. यहां से बडे शहरो के फैशन स्टोर और विदेशो में भी ड्रेसेज भेजी जाती है. लखनऊ की चिकनकारी को लेकर वेस्टन डेªसेज पर अदिति के काम की अपनी पहचान है. अदिति ने मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘ख्वाइश‘ में भी ड्रेस डिजाइनिंग का काम किया था. अदिति ने दिल्ली में मशहूर फैशन डिजाइनर रीना ढाका के यहां काम किया और 70 से अधिक शो पूरे विश्व में किये है. अदिति ने बालाजी टेलीफिल्म में कास्टयूम डिजाइनर के रूप में भी काम किया. शादी के बाद अदिति लखनऊ आ गई. यहां ‘स्ट्राबेरी’ फैशन स्टोर की शुरूआत की. यहां से विदेशो में ड्रेस एक्सपोर्ट की जाती है. अदिति फैशन डिजाइनिग कालेजों मे बच्चों को पढाने का काम भी करती है.
कई लोग यह मानते है कि भडकीले कपडे पहनने से उम्र छिप जाती है. ऐसा नहीं होता है. अदिति कहती है ‘फैशनेबल आउटफिट पहनते समय यह ना सोचे की इससे आप उम्र छिपा रही है. आप कंफर्टेबल होकर फैशनेबल आउटफिट पहने. सबसे जरूरी है कि मेकअप, माहौल और ड्रेससेंस के बीच तालमेल हो. ‘आधा तीतर आधा बटेर’ वाली झलक न दिखे. कपडों से उम्र नहीं छिपती जब ऐसा करते है तो हंसी का पात्र बनने का खतरा बढ जाता है.‘ किसी भी उम्र के कपडे समय और जगह देखकर पहने. कोशिश यह करे कि किसी का स्टाइल कौपी करने की जगह पर अपना अलग स्टाइल बनाये. जिससे आप भीड मेे होने के साथ भी अलग दिखा सके.
अगर आपको फैशनेबल आउटफिट पहनना है तो खुद को मेंटेन भी करे. इसके लिये समय पर बालों को कटवाना, नेल केयर करना और उनको शेप में रखना जरूरी होता है. सबसे अहम चीज होती है स्किन केयर उसका ध्यान रखे. बढती उम्र में डेंटल केयर सबसे जरूरी होती है. क्योकि उम्र का सबसे बडा प्रभाव दांतो पर पडता है. ऐसे में इनकी सफाई और रखरखाव पर ध्यान दे. बौडी फिट तभी हर फैशन हिट होता है. इसके लिये जरूरी है कि हेल्दी रहे और बौडी के हिसाब से वर्क आउट करे. वर्क आउट करने से फिटनेस आती है जो आपकी पर्सनाल्टी को निखारने का काम करती है. फैशनेबल आउटफिट पहने पर इसके साथ ही साथ अपनी ओवरऔल पर्सनाल्टी पर भी ध्यान दे.
बौलीवुड की डिंपल क्वीन यानी 44 साल की प्रीति ज़िंटा जल्द ही अमेरिकन शो फ्रेश औफ द बोट में नजर आने वाली हैं. वहीं शादी के बाद प्रीति अपनी शादीशुदा जिंदगी में इतनी घुल गई हैं वह मीडिया से दूर होती जा रही हैं. 44 साल की उम्र में भी प्रीति ज़िंटा का ये लुक काफी पौपुलर है. आज हम प्रीति ज़िंटा के कुछ लुक्स की बात करेंगे, जिसे ट्राय करके आप भी प्रीति ज़िंटा की तरह एलीगेंट और खूबसूरत दिख सकती हैं.
1. प्रीति का ये लुक है परफेक्ट
आजकल वेडिंग सीजन चल रहा है, जिसके लिए आप नए-नए तरह के फैशन ट्राय कर रही होंगी. अगर आप भी कुछ नया और ट्रैंडी ट्राय करना चाहती हैं तो प्रीति की ये लौंग कट सूट और पैंच का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन इयरिंग्स कौ कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं.
अगर आप वेडिंग के लिए सूट के औप्शन ढूंढ रही हैं तो प्रीति का ये सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट कलर के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाला सूट आपके लिए परफेक्ट औपशन है. लौंग होने के चलते ये सूट आपको गाउन का लुक देगा.
अगर आप औफिस के लिए मौडर्न, लेकिन इंडियन टच देना चाहती हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल वाइट पैंट के साथ मिरर वर्क वाल क्राप टौप और उसके साथ हैवी गोल्डन झुमके आपके लुक के लिए परफेक्ट औपशन रहेंगे.
अगर आप शादी या किसी फंक्शन के लिए शरारा लुक ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति जिंटा का ये सिंपल पर्पल कलर का ये शरारा रे साथ हैवी गोल्डन कौम्बिनेशन वाला दुपट्टा ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट दिखाएगा.
अगर आप साड़ी की शौकीन हैं और वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो प्रीति की ये लाइट कलर की पिंक साड़ी के साथ सिल्वर एम्ब्रौयडरी वाला लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप कौंट्रास्ट में सिल्वर कलर का ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं.