बौलीवुड की टेलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जवाब नहीं आये दिन वो  सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर.  दीपिका एक बार फिर अपने लुक से सुर्खियां  बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण का नया ब्लैक लुक वायरल हो रहा है.

क्रिस्टल अवौर्ड से हुई सम्मानित

दीपिका इन दिनों स्विटज़रलैंड में हैं. हाल ही में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को 26 वें सालाना क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया.

 

View this post on Instagram

 

GRATITUDE!?? #crystalaward2020 #wef2020 @tlllfoundation

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अवौर्ड सेरेमनी में छाया दीपिका का जलवा

दीपिका ने अवॉर्ड सेरेमनी से लेकर मीटिंग में गोशेर पैरिस की डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र के साथ फॉर्मल पैन्ट्स पहनी थीं. इस ब्लेज़र में बड़ा लेपल कॉलर और फ्लैप पॉकेट डिज़ाइन था. ब्लेज़र के ऊपर एक और डबल ब्रेस्टेड कोट को स्टाइल किया था. दीपिका का ये लॉन्ग कोट पराडा का था. दीपिका को शालीना नैथानी ने स्टाइल किया था. ऑल ब्लैक लुक के साथ क्रिश्चियन लूबोटिन की डिज़ाइन की हुई ब्लैक स्टीलेटोज़ हील्स पहनी थीं और  बॉक्स शेप वाला बैग लिया था.

 

View this post on Instagram

 

? @deepikapadukone ? yesterday ? Crystal Award ? @alexperryofficial ?

A post shared by Deepika Padukone Fanpage ? (@deepika.padukone.fanpage) on

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

ज्वैलरी भी है स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...