डिंपल की गई नौकरी-कार, अनुपमा ने लगा दी वाट

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों जमकर फैमिली ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में डिंपल गुरुकुल जाएगी और वहां वह मालती देवी को लेकर काफी बड़बड़ाती है. दरअसल, डिंपल जहां अपनी कार की तारीफ करती है वहीं दूसरी ओर एक आदमी आता है और डिंपी-समर को पता चलता है कि मालती देवी ने नौकरी के साथ गाड़ी भी छीन लेगी.

डिंपल ने अनुपमा पर फोड़ा नौकरी का ठीकरा

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा शाह हाउस में जाएगी और वहां ड्रामा शुरु होने लगता है. डिंपल अनुपमा से कहेगी- आपकी वजह से मैं और समर, डबल बर्वाद हो गए है. इस पर अनुपमा कहती है- तू बोल आज एक भी जहर वाले तीरे तेरे अंदर नहीं रहना चाहिए. जो भी दिल में सब कह दे. क्योंकि उसके बाद सिर्फ मैं बोलूंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा ने डिंपी को सुनाया खारी-खोटी

डिंपल की बढ़ती बदतमीजी पर अनुपमा ने लगाई क्लास. अनुपमा कहेगी- सभी ने तुमको समझाया था कि मालती देवी के साथ काम मत करो, लेकिन तब तुम्हारे सब दुश्मन थे. तुम दोनों सिर्फ मालती देवी के मोहरे थे. कोई भी तुम्हारा बुरा नहीं चाहता, संभालो अपने आप को. लेकिन डिंपल अब भी नहीं सुधारेगी. वह अब भी अनुपमा पर आरोप लगाएगी. वहीं समर भी वनराज-अनुपमा पर आरोप लगाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

वनराज की आवाज होगी तेज

डिंपी सारी हादें पार कर देती है. जिसके बाद काव्या से लेकर किंजल उसकी औकात दिखाते है. काव्या कहती है हम ही बेशर्मों की तरह बार-बार अनुपमा को बुला लेते है. डिंपी तोशू से भी बदतमीजी करती है फिर किंजल चिल्लाती है. समर भी तोशू को बोलने लगता है. जब डिंपी का मुंह नही होता बंद तो वनराज गुस्से में तेज आवाज हो जाती है.

अनुपमा ने किया शाह हाउस का बंटवारा, समर और डिंपी को सिखाया सबक

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा. शो के मेकर्स सीरियल को नंबर वन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते है. ‘अनुपमा’ के ट्विस्ट ने दर्शकों का दिमाग हिला रखा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस का होगा बंटवारा

अनुपमा डिंपी के जडे़गी थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि डिंपल हमेशा की तरह ही बदतमीजी करेगी और तेज आवाज में अनुपमा से कहेगी- इस घर में रहने वाले सब के सब दोगले है और स्पेशल बा-बापूजी…. इससे पहले वह अपनी बात पूरी बोलती है, तब अनुपमा डिंपी को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है. अनुपमा, बा-बापूजी के बारे में ऐसा सुनकर गुस्सा पर काबू नहीं कर पाएगी और वह समर-डिंपी से कहेगी- अभी के अभी अपना और अपने पति का सामान उठा और निकाल जा मेरे बा-बापूजी के घर से.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा ने किया किचन का बंटवारा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल घर छोड़ने के लिए राजी नहीं होगी और कहेगी- ठीक है, एक घर में बाकी लोग और हम लोग अलग रहेंगे. लेकिन इस पर अनुपमा राजी हो जाती है और गुस्से में कहेगी- अब तुम दोनों के घर के ऊपर हिस्से में रहोगे, मैं रसोई अलग कर रही हूं, अलग, अलग मतलब सब कुछ अलग. वहीं अब अनुपमा में आगे कई सारे ड्रामा देखने को मिलेगा. ऐसे में संभावना है कि समर और डिंपल मालती देवी के पक्ष में हो जाएंगे.

BB Ott 2: अभिषेक के नेगेटिव PR के आरोप पर Emotional हुए एल्विश यादव, भड़के फैंस

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले का वीक शुरु हो गया है. अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, ​​पूजा भट्ट, जिया शंकर और बेबिका धुर्वे में से कोई एक ट्रॉफी घर ले जाएगा. पिछला वीकेंड के वार में काफी ड्रामा हुआ क्योंकि होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट को उनके गलत कार्यो के लिए फटकार लगाई. हालांकि, रविवार का एपिसोड हल्का-फुल्का था, जिसमें सलमान ने कुछ खुलकर बातचीत की और उनके साथ कुछ मजेदार गेम खेले.

अभिषेक ने एल्विश यादव पर लगाया आरोप

रविवार के एपिसोड के बीच में, फैंस को तब करारा झटका लगा जब अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच नकारात्मक प्रचार को लेकर बहस हो गई. उनके शब्दों ने एल्विश को भावुक और आहत कर दिया, क्योंकि बाद में उन्हें रोते हुए देखा गया.

अभिषेक ने किया खुलासा

अभिषेक ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उन्हें यह भी बताया था कि जिस दिन से एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में प्रवेश किया है, उनके फैंस अभिषेक के पेज पर आकर नकारात्मक पोस्ट कर रहे हैं.

”अभिषेक उर्फ ​​फुकरा इंसान ने एल्विश से कहा.  “आपकी टीम बाहर मेरे खिलाफ नकारात्मक पीआर कर रही है. शायद आपको इसके बारे में पता हो.

मैं इसके बारे में ज्यादा बात करने से पहले बाहर जाकर इसे देखना चाहता हूं,”. आरोपों से हैरान एल्विश ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह ऐसा करना चाहता तो वह उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता या वह खुद शो भी जीतना चाहता.

लोगों ने अभिषेक को किया एक्सपोज

एल्विश यादव को अभिषेक मल्हान की बातों से इमोशनल होता देख फैंस भड़क गए हैं. ऐसे में लोग एल्विश यादव को को भर-भर के सपोर्ट कर रहे है. वहीं एल्विश के फैंस ने ट्विटर पर We Love You Elvish और Negative PR ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. फैन्स एल्विश के सपोर्ट में हैं कि उन्हें पीआर की जरूरत नहीं है, उनकी आर्मी ही काफी है. वहीं कई लोगों ने अभिषेक को ‘दोगला’ और ‘सांप’ का टैग भी दिया है.

Anupama: जिस सीन से दर्शक हुए शॉक, उस पर हंस रहे पाखी-अधिक, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में अधिक पाखी से उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन पाखी नहीं मानती है. पाखी अधिक को जवाब देती कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देता है. ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी और अधिक का ये सीन चर्चा का विषय बन गया है. सीरियल में घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की जा रही है. शो का ये सीन इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शकों का BP बढ़ गया था.

पाखी-अधिक का वायरल वीडियो

एक तरफ जहां इस सीन को देखकर दर्शकों का हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है. वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में पाखी और अधिक इस सीन को देखकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मुस्कान बामने पाखी/स्वीटी का किरदार निभाती है. वहीं अधिक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल लाइफ में भी उनका नाम अधिक मेहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

वीडियो में हंसते नजर आए पाखी-अधिक

एपिसोड के टेलीकस्ट के बाद दोनों एक्टर्स एक-साथ बैठकर यह सीन एन्जॉय कर रहे है. दोनों शो के उन मोमेंट्स को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है. वहीं मुस्कान बामने ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा है- ये क्या हो रहा है. अधिक वर्सेज पाखी. हमें यह सीन करते हुए बहुत ही मजा आया कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, कि अधिक शो में कितना बड़ा पलटू है.

मुस्कान ने आगे लिखा है- जरा देखो उसे. लेकिन, लेकिन, लेकिन…. पाखी का भी पारा सांतवे आसमान पर है. हिसाब तो होकर रहेगा अधिक मेहता. क्या आप लोग एक्साइटेड हैं. इसी वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा अधिक तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. अब पाखी सही रास्ते पर आई तो तुम्हारा शुरु हो गया.

Anupama: पाखी हुई घरेलू हिंसा का शिकार, क्या बेटी को इंसाफ दिला पाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ‘अनुपमा’ की टीआरपी को बढ़ाने के लिए  मेकर्स जद्दोजहद कर रहे है. बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि काव्या वनराज को अंधेरे में रखने के लिए पछताती है और बेबी शावर के दौरान भी खुश नहीं रहती. वहीं दूसरी ओर मालती देवी को बार-बार बच्चे के रोने की आवाज आती है जिससे वह डर जाती हैं.

पाखी हो रही है घरेलू हिंसा का शिकार

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अधिक मेहता पाखी पर चिल्लाता है. वहीं उसका हाथ खींचकर बात करेगा. अधिक कहेगा हर चीज तुम्हारी मर्जी से नहीं होगा. क्या सोच के उसे तुम ज्वाइन कर रही हो. न डिग्री है न डिप्लोमा, बताओं क्यों ऑफिस जा रही हो. मुझे और मेरी बहन को परेशान करने.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

पाखी पर हाथ उठाएगा अधिक

गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी से  उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहेगा, लेकिन पाखी नहीं मानेगी. पाखी अधिक को जवाब देगी कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देगा.

अनुपमा सिखाएगी सबक

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अधिक को जवाब देने के लिए पाखी भी हाथ उठाएगी, लेकिन तभी अधिक भीगी बिल्ली बन जाएगा. दरअसल, वहां पर बा आ आजाएंगी और वह बा के सामने अच्छा पति बनकर दिखाएगा. अधिक बा के सामने जताएगा कि पाखी उसे मारने की कोशिश कर रही थी. अधिक किसी तरह से बा को लेकर वहां से चला जाएगा, और बा से कहेगा किसी से कुछ मत कहना.लेकिन अनुपमा सुन लेती है. अनुपमा अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है अगर अनुपमा यह बात पता चली तो वह अधिक की क्लास लगा देगी. लेकिन पाखी भी ठान लेगी कि वह चुप नहीं बैठेगी

Anupama: मालती देवी का खुलेगा बड़ा राज, काव्या ने दिया वनराज को धोखा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ जबसे टेलीकस्ट हुआ तबसे छाया हुआ है. शो के मेकर्स ‘अनुपमा’ को टॉप पर लाने के लिए खूब संघर्ष कर रहे है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.  हालांकि रुपाली गांगुली के शो का करंट ट्रैक लोगों के समझ में बिल्कुल भी नहीं आ रहा है.

बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि समर को उसके फैसले के लिए पूरा परिवार डांटता है, लेकिन वह भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. वह अपने बाप के सामने जुबान चलाते हुए कहता है कि मैं अच्छा बेटा बनकर थक चुका हूं. यहां तक कि समर अपनी मां अनुपमा की अच्छाई पर भी सवाल उठाता है. वहीं अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती देवी का खुलेगा बड़ा राज.

पारितोष बड़े बेटे की जिम्मेदारी संभालेगा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि समर को अपनी गलती का पछतावा होता है. डिंपल समर से कहती है वह मालती देवी के साथ काम जरुर करेंगे लेकिन साथ अपनी फैमिली का ही देंगे. वहीं पारितोष खुद सुधारने का फैसला करेगा और कहेगा कि जब अच्छा बेटा समर गलत रास्ते पर आ सकता है तो मैं भी सही रास्ते पर आ सकता हूं और अपनी मम्मी की मदद कर सकता हूं. तोषू की यह बात सुनकर किंजल उसे गले लगा लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

अनुपमा गुरु मां को तेवर दिखाएगी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ देखने को मिलेगा कि अनुपमा को बुरे सपने आते है. वहीं दूसरी ओर मालती देवी को बच्चे की रोने की आवाज आती है. जिससे वह डर जाती है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा गुरु मां से फिर से माफी मांगने की सोचती है. अनुपमा गुरु मां से कहेगी एक मां कभी आपके सामने नहीं झुकेगी, लेकिन एक शिष्या अपनी गलती के लिए आपसे माफी मांगती रहेगी.

काव्या ने दिया वनराज को धोखा

‘अनुपमा’ शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में परिवार का हर एक सदस्य बेबी शावर खुशी से मनाएगा. वहीं काव्या खुद से कहेगी कि मैं सबसे और झूठ नहीं बोल सकती, मुझे परिवार को सच बताना ही होगा. काव्या की इस बात को लेकर माना जा रहा है कि उसने प्रेग्नेंसी से जुड़ा झूठ बोला है. उसके सच बताने के बाद न केवल शाह हाउस, बल्कि कपाड़िया हाउस में भी तूफान देखने को मिलेगा.

अनुपमा के खिलाफ हुए डिंपल और समर, मालती देवी के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में डिंपल फोड़ेगी बॉम्ब सबके उड़ जाएंगे होश.

अनुपमा को आएगा बुरा सपना

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सोते वक्त अनुपमा एक बुरा सपना देखती है. सपने में अनुपमा पहले छोटी अनु को ढूंढती है. उसके मिल जाने के बाद वह शाह हाउस में सब बच्चों को बाहर बुलाती है. यहां पर उसे समर के मरने की खबर दी जाती है.

समर की खमोशी अनुपमा की बढ़ाएगी चिंता

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में जहां दोनों परिवार मिलकर हिम्मत बढ़ा रहे होते है कि मालती देवी जो कुछ भी करेगी, उसका दोनों परिवार के लोग मिलकर सामना करेंगे. लेकिन शाह हाउस में खुशियों का माहौल होता है तब समर मायूस होकर घर में कदम रखेगा. अनुपमा उससे बार-बार पूछेगी कि क्या हो गया? आखिर वह इतना क्यों परेशान हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

डिंपल करेगी ऐलान

अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के लिए समर और डिंपी को अपनी तरफ करेगी. वह उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश करेगी, जिससे दोनों गुरुकुल का हिस्सा बन जाएंगे.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में डिंपल के ऐलान करने से सबके होश उड़ हो जाते है. डिंपल कहेगी, हमने मालती देवी की एकेडमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह सब सुनकर सबके होश उड़ हो जाते है.

मालती देवी के दिमाग में क्या चल रहा है

मालती देवी बहुत ही आसानी से डिंपल को मोहरा बनाकर घर की सारी जानकारी जान लेती है. वहीं मालती देवी ने अनुपमा के सबसे लाडले बेटे को अपने यहां काम पर रखा है. दर्शकों के थ्योरीज की माने तो मालती देवी धीरे-धीरे करके उसके सभी बच्चे को उसके खिलाफ करना चाह रही है.

Bigg Boss OTT 2: क्या सलमान ने छोड़ दिया है शो, समाने आई ये वजह

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस शो को जनता का काफी प्यार मिल रहा है. इस शो में टीवी स्टार के साथ-साथ बॉलीवुड के एक्टर्स और तमाम सोशल मीडिया स्टार्स को भी जगह दी गई है.

इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट कर है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बिग बॉस ओटीटी सलमान खान से जुड़ा हुआ है वह हर वीकेंड पर शो होस्ट करते है इसके साथ ही वीकेंड का वार पर सलमान सबकी क्लास लगाते है. दावा किया जा रहा है सलमान खान बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग छोड़ रहे है.

सलमान ने छोड़ा बिग बॉस

दरअसल पिछले वीकेंड वार पर सलमान खान के हाथ में सिगरेट नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने नोटिस कर लिया था. एपिसोड़ वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सलमान खान  का सिगरेट पीना एक मुद्दा बन गया था, जिस वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया. लेकिन सलमान को कुछ लोगों ने सपोर्ट करते हुए कहा सिगरेट पीना इसमे क्या गलत है.

काफी चर्चा के बाद, सलमान इस विवाद के बाद शो की होस्टिंग छोड़ सकते हैं. वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग को छोड़ने का फैसला लिया है. इसी के साथ ही सलमान टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के सीजन 17 को भी होस्ट नहीं करेंगे. कहा जा रही है कि सलमान और निर्माताओं को कुछ लेना-देना हो सकता है, जिन्होंने जानबूझकर होस्टिंग के बीच सलमान के सिगरेट पीने वाले शॉट को वीकेंड का वार में एपिसोड प्रसारित किया.

इस वीकेंड पर नहीं दिखे सलमान

अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड के वार पर सलमान खान होस्टिंग करते नजर नहीं आए. ऐसे में कहा गया कि सलमान किसी मिटमेंट की वजह से एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाए. उनकी जगह पर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने वीकेंड का वार होस्ट किया था. हालांकि कृष्णा अभिषेक की होस्टिंग को जनता को पसंद नहीं आई. सलमान वीकेंड के वार पर कड़क अंदाज में सभी कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हैं, ये भारती और कृष्णा मिलकर नहीं कर पाए.

अनुपमा अब नहीं जाएगी अमेरिका! गुरु मां हुईं नाराज

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखन को मिलेगा कि माया की शोक सभा जरी है. ऐसे में वनराज अनुपमा से कहेगा कि तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा इस पर अनुपमा कहती है जिंदगी बहुत परीक्षा लेती है. और ये बहुत ही कठिन है. अपने पति और बेटी को इस हलात में छोड़कर जाना. ये सारी बातें अनुज सुन लेगा.

माया की याद में तड़पेगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु खुद को कमरे में बंद कर लेगी. वहीं जब वनराज और बाकी सब दरवाजा तोड़ेंगे तो देखेंगे कि छोटी अनु माया की तस्वीरों के साथ सो रही है. वहीं जब अनुपमा उसे गले लगाएगी तो वह नींद में माया को याद करेगी और कहेगी कि मुझे आप पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. यहां तक कि नींद खुलने पर वह अनुपमा से भी कहेगी कि मां तो छोड़कर चली गईं, लेकिन आप कहीं मत जाना.

अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका

छोटी अनु को देखने गुरु मां कपाड़िया हाउस जाएगी. वहां गुरु मां अनुपमा से कहेगी, तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा. वहीं दूसरी और अनुज छोटी अनु पर चिल्लाने लगता है. इसके बाद अनुपमा अनु को गले लगा लेती है. वहीं यह सब गुरु मां और नकुल देख लेते है. इसके बाद गुरु मां कहेगी हमें परसो जाना है. इस पर वनराज कहेगा अनुपमा पहुंच जाएगी और अनुपमा भी यही कहती है.

गुरु मां और नकुल के बीच बातचीत

गुरु मां और नकुल गुरुकुल आकर आपस में बात करते हैं. गुरु मां को इस बात की चिंता होती है. अनुपमा अमेरिका जाने के लिए कहीं मना न कर दें. इस पर नकुल कहेगा ऐसा कुछ नहीं होगा. इस पर गुरु मां कहेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस अनुपमा नें मेरा रौद्र रूप देखा है वह फिर देखेगी.

अनुपमा से बोलीं माया- तुम मर क्यों नहीं जाती तो अनुज ने मारा जोरदार थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में अनुपमा जल्द ही अमेरिका जा सकती है. लेकिन उससे पहले जहां शाह परिवार ने उसे सरप्राइज देने का फैसला किया है तो वहीं माया ने उसके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है.

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि शाह हाउस में अनुपमा का भव्य स्वागत देखने को मिला. शो में अनुपमा को बा झूले पर बैठाती है और अपन हाथों से अनुपमा को खाना खिलाती है. ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते.

अनुपमा से माया ने कहा- तुम मर क्यों नहीं जाती

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही कपाड़िया हाउस में जाती है तो अनुपमा के स्वागत के लिए अनुज थाली लेकर आता है जैसे ही अनुज अनुपमा के स्वागत के लिए थाली लेकर आगे बढ़ता है वैसे ही माया आकर उस थाली में हाथ मरकर गिरा देती है.

माया चीखना-चिल्लाना शुरु कर देती है. वह कहती है अनुपमा तुम सबके सामने अच्छी बनती हो और पीठ पीछे अनुज को लेकर अमेरिका जी रही हो. अनुपमा माया से कहती है साफ-साफ कहो, तब माया अनुपमा को पेपर दिखा के कहती है, यह इस बात का सबूत है अनुज तुम्हारे साथ अमेरिका जा रहे है. माया गुस्से में अनुपमा के करीब आ जाती है अनुज बीच में बचाव करता है. तभी माया अनुपमा से कहती है- तुम मर क्यों नहीं जाती हो?

अनुज ने मारा माया के जोरदर थप्पड़

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होता. ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि माया की बाते सुनकर अनुज को गुस्सा आता है और वह गुस्से में माया के थप्पड़ जड़ देता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज माया की अब भी जिम्मेदारी लेगा या माया को अपनी जिंदगी से निकाल देगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें