Bigg Boss Ott 2 सीजन का अगाज तो हो चुका है. टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस हर साल किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता है. कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो होने की वजह से इस शो की खासी पॉपुलैरिटी है. बिग बॉस ओटीटी 2 फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. शो सिर्फ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है, इसके बावजूद दर्शकों का शो के भर-भरकर प्यार मिल रहा है.
इस बार बिग बॉस में पूजा भट्ट, आकांक्षा पुरी, आलिया सिद्दीकी, अविनाश सचदेव, और जिया शंकर तमाम सितारे बिग बॉस ओटीटी 2 में आए. शो अपने 2 दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है. इस बार बिग बॉस ओटीटी 2, 45 दिन के लिए जियो सिनेमा पर सट्रीम होगा.
पलक हुई घर से बेघर
बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले हफ्ते में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से इस रविवार को पलक पुरसवानी बिग बॉस ओटीटी 2 से बेघर हो गई. जनता के कम वोट्स के कारण पलक को बिग बॉस के घर से निकाला गया है. अब बिग बॉस ओटीटी 2 अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है.
जिया और आलिया हुई नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी 2 के दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क घर में हो गया है, जिसमें आलिया सिद्दीकी और जिया शंकर पूरी फंस गई हैं. बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें घरवालों को किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के नाम के आगे बजर दबाकर नॉमिनेट करना था. इस दौरान जिस भी कंटेस्टेंट्स के लिए तीन या उससे ज्यादा बजर दबेंगे, जो सीधा नॉमिनेट हो जाएगा.
इसके साथ ही टास्क में आलिया सिद्दीकी के लिए पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, पलक नाज और बेबिका धुर्वे ने बजर दबाया. वहीं जिया शंकर को मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और अविनाश ने नॉमिनेट किया.
Nominated Contestants for this week
☆ Aaliya Siddiqui
☆ Jiya ShankarComments – Who will EVICT this week?#BiggBossOTT2 #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 25, 2023
बिग बॉस के घर से किसका पत्ता होगा साफ
इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 सिर्फ 6 हफ्ते के लिए स्ट्रीम होगा. बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले हफ्ते में पलक पुरसवानी और पुनीत सुपरस्टार निकल चुके है. वहीं अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस हफ्ते शो से आलिया सिद्दीकी शो से बाहर हो जाएगी. फिलहाल फैंस को आलिया का गेम समझ नहीं आ रहा, वह शो में नजर नहीं आ रही. इस वजह से आलिया के एविक्ट होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.