स्टार प्लास का सबसे धांसू टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी.

अभी हाल ही में शो के मेकर्स ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा नजर आ रही है. रेखा प्रोमो में प्यार, फर्ज और इज्जत का ताल्लुक समझा रही है. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि दर्शको को इस प्रोमो में लव ट्रायएंगल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...