बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. अभी हाल ही में आलिया भट्ट से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में आलिया भट्ट काफी भड़की हुई नजर आ रही हैं. अभी हाल ही में आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें चोरी-छिपे एक मीडिया पोर्टल के दो लोगों ने क्लिक कर ली, जिसे जानने के बाद आलिया भट्ट भड़क गईं. आलिया भट्ट ने इसको लेकर मुंबई पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है. इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार्स आलिया के साथ खड़े नजर आए. पहले अर्जुन कपूर ने आलिया के पक्ष में बात लिखी, फिर धीरे-धीर और भी बॉलीवुड स्टार्स इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आए.
View this post on Instagram
बॉलीवुड स्टार्स ने दिया आलिया का साथ
आलिया भट्ट की प्राइवेसी में खलल पड़ने के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स उनके साथ नजर आए. अर्जुन कपूर ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की. अर्जुन कपूर ने इसको ‘एकदम शर्मनाक’ बताया. तो वही अनुष्का शर्मा ने अपने साथ हुई फोटो लेने की घटना को जोड़कर एक पोस्ट लिखा और आलिया भट्ट का समर्थन किया। करण जौहर ने भी इसको लेकर पोस्ट लिखा. करण जौहर ने प्राइवेसी को लेकर काफी कुछ लिखा। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी इस घटना की जमकर निंदा की है.
View this post on Instagram
पहले अनुष्का शर्मा की बेटी की तस्वीरें हुई थी वायरल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली की कुछ तस्वीरें ऐसे ही लीक हो गई थी. जिसके बाद इन दोनों ने इसको लेकर पोस्ट लिखा था. इसके अलावा विराट कोहली के होटल के रूम का वीडियो वायरल हुई थी, जिसको लेकर अनुष्का शर्मा काफी भड़क गई थी. आलिया भट्ट के साथ हुई इस घटना को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.
आलिया ने निकाली मुंबई पुलिस से मदद
आलिया ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैंने ऊपर की ओर देखा तो बगल वाली बिल्डिंग की छत पर 2 लोग कैमरे के साथ नजर आए. कौन सी दुनिया में इस तरह की हरकतों को सही माना जाता है और क्या उन्हें इसकी इजाजत है? ये किसी की प्राइवेट पर सीधा हमला करना है. एक लाइन है, जो आपको कभी पार नहीं करनी चाहिए, लेकिन आज आपने सारी हदें ही पार कर दी हैं.’
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में तो नंबर वन पर है ही, साथ ही दर्शकों के दिल में भी खूब जगह बना रहा है. जहां पहले ‘अनुपमा‘ में माया केवल छोटी अनु को छीनने आई थी तो वहीं अब उसने अनुज पर भी डोरे डालने शुरू कर दिये हैं. आज के एपिसोड में भी दिखाया गया कि माया अनुज को खुद के साथ बिजी रखने की पूरी कोशिश करती है. दूसरी तरफ अनुपमा की जान छोटी अनु और अनुज में ही अटकी रहती है. इस एपिसोड को देखने के बाद फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
View this post on Instagram
आज के एपिसोड में दिखाया गया कि घर पर अकेले होने के कारण अनुपमा शाह हाउस आ जाती है. वहां वह किंजल से लेकर समर तक को फटकार लगाती है. वहीं अनुपमा को अपने घर में देखकर वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ जाती है. दूसरी ओर पिकनिक पर अनुज और माया छोटी अनु के साथ खूब एंजॉय करते हैं. अनुपमा अपने पति से बात करने के लिए फोन भी लगाती है, लेकिन छोटी उसे बात नहीं करने देती. यह सब देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है. यहां तक कि शाह परिवार के गेम में भी अनुपमा का दिमाग छोटी अनु और अनुज में अटका होता है.
View this post on Instagram
अनुपमा’ की हालत देख फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘अनुपमा’ में अनुपमा की ऐसी हालत देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. एक यूजर ने लिखा, “इसे पॉजिटिव ट्रैक की तरह लो. पहले अनुपमा अनुज के साथ होते हुए भी शाह के साथ होती थी. लेकिन आज वह शाह के साथ होकर भी अनुज और छोटी अनु को याद कर रही थी. माया का यह ट्रैक जरूरी था, जिससे अनुपमा को उन दोनों की एहमियत समझ में आए.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार हमने देखा है कि शाह के यहां होते हुए भी अनुपमा छोटी अनु और अनुज को याद कर रही है. उसे जल्द ही पता चलेगा कि शाह कितने मतलबी हैं. और जो इंसान उसे प्यार करता है वह सिर्फ अनुज कपाड़िया है, जिसे वह कई बार हल्के में ले चुकी है.” एक यूजर ने शाह परिवार को फटकार लगाने के लिए अनुपमा की तारीफ की. यूजर ने लिखा, “पूरे एपिसोड में सबसे अच्छा हिस्सा वही था, जहां अनुपमा ने शाह को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करें.”
View this post on Instagram
बा देगी अनुपमा को ताना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है,जहां पहले ही बा अनुपमा को कोस रही होती है. अनुपमा कहती है कि वो पिकनिक पर नहीं जा पाई है क्योंकि अनुज ने मना कर दिया. बार-बार यहां से फोन आ रहे थे और अनुज को लगा कि पिकनिक पर भी ऐसे ही फोन आते रहेंगे, तो जाने का क्या फायदा. बा कहती है कि तेरा पति अगर तुझे पिकनिक पर नहीं ले गया तो हमारी क्या गलती. तो अनुपमा कहती है कि इतनी छोटी-छोटी चीजों के लिए जो फोन करते हैं, उसमें मेरी गलती। अनुपमा बताती है कि पिकनिक पर माया गई है. बा कहती है कि माया क्यों गई है, वो छोटी की मां है या अनुज की पत्नी.
अनुपमा को मिस करेगा अनुज
उधर अनुज अनुपमा को मिस कर रहा है. वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को कपल समझने लगते हैं तो अनुज भड़क जाता है. वो कहता है कि वो बार-बार एक ही चीज नहीं कहेगा. माया कहती है कि गुस्सा होने वाली कोई बात नहीं है, किसी के कहने से हम कपल नहीं बन जाते. ये सब छोटी के लिए कर रहे हैं. उधर अनुपमा और बाकी सभी लोग रात को गपशप का प्लान करते हैं और वनराज मन ही मन अनुपमा के बारे में सोचता है और उसे देखकर मुस्कुराता है, ये चीजें काव्या नोटिस करती हैं. उधर माया अनुज के साथ गेम खेलती है लेकिन अनुज जानबूझकर हार जाता है. आने वाले एपिसोड में माया को गुंडे घेर लेंगे.
View this post on Instagram
सवाल
मेरी अरेंज मैरिज होने वाली है. लड़का मुझे बहुत पसंद है. जैसी फैमिली मैं चाहती थी वैसी ही है. मेरा मंगेतर भी मुझे बहुत पसंद करता है. वह कानपुर का है. मैं दिल्ली की हूं. पता नहीं उस के किसी फ्रैंड ने उस के दिल में यह बात डाल दी है कि दिल्ली की लड़कियां सैक्स को ले कर बहुत एडवांस होती हैं. उन्होंने अपने बौयफ्रैंड से पहले ही सैक्स रिलेशन बनाए होते हैं.
मेरा मंगेतर चाहता है मैं अपना वर्जिनिटी टैस्ट करवा लूं. हालांकि, मैं यह कह रही हूं कि मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं रहा पर वह कह रहा है कि जब कोई सैक्स रिलेशन नहीं रहा तो टैस्ट करवाने से क्यों डर रही हो. मैं अपने मंगेतर को खोना नहीं चाहती, प्यार करने लगी हूं उस से लेकिन, यह टैस्ट करवाना मुझे गंवारा नहीं. क्या मैं यह रिश्ता तोड़ दूं या टैस्ट करवा लूं? आप ही मुझे इस दुविधा से निकालिए.
जवाब
आप के मंगेतर की यह बिलकुल नाजायज मांग है. रिश्ते में भरोसा भी कुछ चीज होती है. जब वह आप पर अभी से यकीन नहीं कर रहा तो आगे क्या करेगा. वह तो हर छोटीछोटी बात पर शक करने लगेगा. दूसरी बात, क्या उस का खुद का दिमाग नहीं है जो फ्रैंड की बातों में आ गया है. वह आप से मिला है. आप दोनों ने बातें की होंगी, एकदूसरे के बारे में जाना होगा, क्या उन सब का कोई माने नहीं. वह आप को पहचान नहीं पाया कि आप कितनी सच्ची या कितनी झूठी हैं.
वैसे भी वह विवाह से पहले आप की वर्जिनिटी टैस्ट नहीं करवा सकता. यह कानूनन अपराध है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, सिर्फ शादीशुदा दंपती को ही, पति या पत्नी, दोनों में से किसी पक्ष को मैडिकल जांच करवाने का अधिकार है. रिश्तों में दरार पड़ने पर, पति या पत्नी को एकदूसरे पर किसी भी तरह का शक होने पर, तलाक का केस करने पर, पति या पत्नी के मैडिकल टैस्ट के लिए कहने पर, अदालत के आदेश पर पति और पत्नी की मैडिकल जांच करवाई जा सकती है.
इसलिए आप का मंगेतर आप से जबरदस्ती यह टैस्ट नहीं करवा सकता और न ही आप को करवाना चाहिए. आप का आत्मसम्मान भी कोई चीज है. औरत ही क्यों इन परीक्षाओं से गुजरे. आप खुद सम?ादार हैं कि आप को ऐसे व्यक्ति से शादी करनी चाहिए या नहीं, जिसे आप पर भरोसा तक नहीं. फैसला सोचविचार कर लें और अपनी फैमिली को भी सारी स्थिति से अवगत करा दें और पूछें उन का क्या जवाब है. जो भी हो, लेकिन आखिरी फैसला आप का होना चाहिए.
सरकार को नियंत्रित करना चाहिए ड्रग व्यापार पर वह लगी धर्म बचाने में. सरकारी मशीनरी को कफ सिरप और आई ड्रोपों से होने वाली मौतों की ङ्क्षचता नहीं, एक ङ्क्षहदू लडक़ी के धर्म परिवर्तन कर के मुसलिम लडक़े से शादी करने पर ङ्क्षचता होती रहती है.
पहले जोविया से खबरे आईं कि वहां सैंकड़ों बच्चों की मौत हरियाणा की एक कंपनी का कफ सीरप पीने से हुई. फिर उजबेकिस्तान से आई. अब डेलसम फार्मा के आई ड्रौप से होने वाली अंधेपन के मामले सामने आ रहे हैं. यह दवा अमेरिका के कर्ईशहरों में बिक रही है.
भारतीय फर्मा कंपनियां आजकल बहुत पैसा बना रही है. दुनिया भर की सस्ती, कौंप्लैक्स दवाएं बेचने में भारत ने एक खास जगह बना ली है. भारत में बनी दवाओं को भारतीय पर प्रयोग करना बहुत आसान है क्योंकि यहां की जनता वैसे ही भभूत, मंत्रों, हवनों में विश्वास करने वाली है और यदाकदा जब वे कैमिस्ट से किसी रोग की दवा लेते हैं तो होने वाले नुकसान पर सरकारी हस्पताल के डाक्टर ङ्क्षचता नहीं करते. वे एक और जने की आसमय मौते या गंभीर नुकसान को कंधे उचका कर टाल देते हैं.
जो देश आयुर्वेद होम्योपैथी, यूनानी, और्गेनिक, योगासनों को और पूजापाठ इलाज मानता हो और मौत या शारीरिक नुकसान को लिखा हुआ मानता है जो होना ही है, वहां किसी ड्रग का ट्रायल तो जरूरी ही नहीं है, यहां दवाएं टिन शेड वाले कारखानों में मैलेकुचैले मजदूरों के हाथों से बनती हैं, हां बाहर के दफ्तर में सफेद कोट पहने लोग मंडराते दिख जाएंगे. अब पैङ्क्षकग भी बढिय़ा है. सरकारी एजेंसियां सॢटफिकेट एप्लीकेशन पर रखे पैसों के हिसाब से देती हैं, दवाओं की क्वालिटी पर नहीं. डेलसम फार्मा के बने आई ड्रौपों को लुब्रीकेशन और…..रोकने के लिए किया जाता है पर वह बैक्टिरिया वाला आई ड्रौप है जो नैसल कैविटी के लंग्स तक बैक्टीरिया को ले जाता है और लंग्स में इंफैक्शन हो जाता है. आंख की रोशनी अलग चली जाती है.
इस पर न धर्म संसद बैठेंगी, न भगवाई मोर्चा निकलेगा क्योंकि उन्हें तो दान दक्षिणा से मतलब है और वे मौत व बीमारी को भगवान का आदेश मानते हैं. सरकार इस काम और अंधविश्वास को फैलो में पूरा सहयोग दे रही है. जगहजगह मंदिर घाट बन रहे हैं जिन में बढिय़ा पत्थर लग रहा है, लान बन रहे है. दवा फैक्ट्रियों की ङ्क्षचता किसे है. कितने भारतीय इन नकली या खराब दवाओं से मरते हैं, इस के तो आंकड़े भी कलेक्ट नहीं हो पाते.
पंजाब गाना और खाना हर किसी को पसंद आता है, लेकिन क्या आप वही टेस्ट बना पाते हैं. चाहे आप भारत में कहीं भी रह रहें हों आपको पंजाबी खाना हर जगह मिल जाएगा. इसीलिए आज हम आपको पंजाबी छोले की खास रेसिपी बताएंगे, जिसे आप अपनी फैमिली को डिनर में चावल या रोटी के साथ परोस सकती हैं.
हमें चाहिए
काबुली चने (सफेद चने – 01 कटोरी,
पनीर – 100 ग्राम (क्यूब्स में कटा हुआ),
टमाटर- 3-4 (मीडियम साइज),
प्याज – 01 नग,
हरी मिर्च – 3-4 नग,
रिफाइंड तेल – 02 बड़े चम्मच,
अदरक पेस्ट – 01 छोटा चम्मच,
धनिया पाउडर– 01 छोटा चम्मच,
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोट चम्मच,
गरम मसाला – 1/2 छोटाचम्मच,
अमचूर पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच,
खाने का सोडा़ – 1/4 छोटी चम्मच,
हरा धनिया – 02 बड़े चम्मच (बारीक कतरा हुआ),
नमक – स्वादानुसार.
बनाने का तरीका
– सबसे पहले काबुली चनों को रात भर के लिये भिगो दें. भीगने के बाद चनों को धो कर कुकर में रखें. कुकर में एक छोटा गिलास पानी, खाने का सोडा़ और नमक मिला दें.
– इसके बाद कुकर का ढक्कन बन्द कर दे और उसे गैस पर तेज आंच में उबालें. जब कुकर में 1 सीटी आ जाए, गैस की आंच धीमी कर दें. 5 मिनट पकने के बाद गैस ऑफ कर दें और कुकर की गैस अपने अाप निकलने दें.
– जब तक छोले ठंडे हो रहे हैं, एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर गरम करें. तेल गरम होने पर उसमें पनीर के टुकड़े डाले और उन्हें हल्का सा तल लें.
– इसके बाद पैन में गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिला दें और चलाकर इसे उतार कर अलग रख दें. अब मिक्सर में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को बारीक पीस लें.
– कढ़ाई में तेल गर्म करें. गरम तेल में जीरा डालें और भून लें. जीरा भुनने के बाद उसमें प्याज मिक्स करें और भून ले. प्याज भुन जाने के बाद कढ़ाई में अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर अदरक का पेस्ट डाल कर भून लें.
– जब मसाला तेल छोड़ दे, उसमें एक कप पानी डाल कर उबाल आने तक पकायें. उबाल आने पर कढ़ाई में उबले हुए छोले डाल दें और चला दें. अगर आपको छोले की तरी ज्यादा गाढ़ी लग रही हो, तो इसमें आवश्यकतानुसार और पानी मिला दें और उसे पका लें.
– इसके बाद कढ़ाई में तले हुए पनीर के मिश्रण को कढ़ाई में डालें और चला दें. 2 मिनट तक पकने दें, फिर गैस बंद कर दें और बची हुई हरी धनिया कढ़ाई में डाल कर चला दें. अब इसे गैस से उतार गरमागरम रोटी या चावल के साथ फैमिली को परोसें.
रेटिंगः एक स्टार
निर्माताः मार्वल स्टूडियो
निर्देशकःपीटन रीड
कलाकारः पाॅल रूड, कैथरीन न्यूटन, इवांगेलिन लिली,माइकल डगलस,मिशेल फिफेर, बिल मुरे, जोनाथन मेजर्स व अन्य.
अवधिः दो घंटे चार मिनट
मार्वल काॅमिक्स पर आधारित कई सुपर हीरोज की कहानियांे पर मार्वल की तरफ से फिल्में बन चुकी हैं.अब मार्वल फेज 5 की शुरूआत करने जा रहा है,उसी के तहत लगभग पांच वर्ष बाद ‘एंटमैन एंड द वास्प’ की तीसरी सीरीज ‘‘एंट मैन द वास्पः क्वांटमेनिया’’ 17 फरवरी से भारतीय सिनेमाघरों में पहुंची है.
एंट-मैन एंड द वास्प की शुरूआत सेन फ्रांसिस्को से होती है. जहां स्कॉट लैंग (पॉल रुड ) सामान्य जिंदगी जी रहा है. उसके पास करने का कुछ खास नही है.वह अपनी बेटी के संग समय बिताता है.पत्नी के संग रोमांस करता है.और अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक माता पिता के संग अपने संबंधों को मजबूती प्रदान करता है.स्कॉट लैंग- एंट मैन (पॉल रुड ) ने अपनी आत्मकथा भी लिखी है.लैंग लाइमलाइट से असहज दिखते हैं. अपनी वीरता के बावजूद, एंट-मैन अन्य मार्की एवेंजर्स की तुलना में एक अंडररेटेड सुपर हीरो की तरह है.भोजनालय का वृद्ध कर्मचारी उन्हे स्पाइडर मैन समझता है
.स्काॅट की बेटी कैसी लैंग(कैथरीन न्यूटन) अब बड़ी हो गयी है और विज्ञान में उसे महारत हासिल हो चुकी है.वह भी अपने पिता की ही तरह एंटमैन सूट और विज्ञान का उपयोग करने लगी है.कैसी ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है,जो क्वांटम क्षेत्र को संकेत भेजती है.मगर वह कुछ ऐसी गड़बड़ी कर देती है जिसके चलते स्काट लैंग,कैसी लैंग,होप( इवांगेलिन लिली ),हैंक(माइकल डगलस ) व जेनेट(मिषेल फिफेर ) क्वांटम रेल्म में पहुॅच जाते हैं.जहां एक पुराने मित्र लॉर्ड क्रिलर ( बिल मुरे ) के साथ जेनेट की मुलाकात हांक को असहज करती है .क्वांटम रेल्म में पहले से ही खलनायक कांग द क्वान्क्वेरर (जोनाथन मेजर्स) मौजूद है.सवाल है कि कांग बना कैसे? क्या एंटमैन व उनकी टीम कांग को रोक सकती है? कांग और जेनेट के बीच क्या रिश्ता है?

जिन दर्शकों ने ‘एंटमैन एंड द वास्प’ की पिछली दो फिल्में देखी हैं,उन्हें ‘‘एंटमैन एंड द वास्पः क्वांटमेनिया’’
जरुर निराष्श् करेगी.माना कि इस बार कहानी बहुत ही सपाट है,मगर पटकथा लेखक जेफ लवनेस इस बार बुरी तरह से मात खा गए हैं.सभी किरदार सुपहीरो के करीब होकर भी साधारण लगते हैं.एंट मैन के साथी लुईस (माइकल पेना) के किरदार और उसके दो साथियों के सहारे ‘एंट मैन‘ जैसा ह्यूमर भरने की कोशिश फिल्म को बेाझिल बना देती है.
इस फिल्म का निर्देशन पीटन रीड ने किया है,जो कि पिछली दो सीरीज का निर्देषन कर चुके हैं.अफसोस पिछली दो सीरीज के मुकाबले इस बार वह कुछ खास करिश्मा नही दिखा पाए.निर्देशक पीटन रीड की एंट-मैन को गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी जगह में ले जाने की कोशिश दर्शकों के गले नही उतर रही.

पाॅल रुड, लिली, डगलस, सभी केवल गतियों का सामना करते हुए प्रतीत होते हैं.पाॅल रूड अपनी तरफ से मेहनत करते नजर आते हैं,मगर उन्हें पटकथा का सहयोग नही मिलता.युवा कैथरीन न्यूटन ने मार्वल फ्रैंचाइजी में कैसी के रूप में कदम रखा, जो अब स्कॉट और इवांगेलिन की बड़ी हो चुकी बेटी है. न्यूटन अपनी संवाद अदायगी में ईमानदार हैं, लेकिन कार्रवाई में अपेक्षित तीव्रता का अभाव है.विलेन कांग के किरदार में जोनाथन मेजर्स डराने में सफल नही होते.इवांगेलिन लिली के पास नया हेयरकट है जो वास्प लुक के साथ अच्छा लगता है. इसके अलावा, उसके या चरित्र के बारे में बहुत कुछ नहीं है.छोटे किरदार में बिल मुर्रे अपनी छाप छोड़ जाते हैं.
चेंबूर में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान ये हादसा हुआ, जहां सोनू निगम के साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को चेम्बूर फेस्टिवल का आखरी दिन था, जिसमें सोनू निगम को बुलाया गया था. जिस वक्त सोनू निगम परफॉर्म कर वापस जा रहे थे, उसी दौरान कुछ लोग सेल्फी लेने लगे और धक्का- मुक्की होने लगी. तभी सोनू निगम की टीम का एक आदमी नीचे गिर गया, उसे अस्पताल लाया गया.
सोनू निगम से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. एक लाइव शो के दौरान सिंगर के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. जिसमें उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है.
View this post on Instagram
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक हमला जानबूझकर नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, “सोनू निगम के साथ बातचीत के अनुसार, घटना जानबूझकर नहीं लगती थी, यह एक शख्स ने की थी. इसके बाद वॉलंटियर्स ने सिचुएशन को कंट्रोल किया. एफआईआर में सिर्फ एक नाम है यह सिर्फ एक मामला है जहां गायक को आरोपी ने फोटो खिंचवाने के इरादे से पकड़ा था.”
View this post on Instagram
चेंबूर में इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम से बदसलूकी के मामले में कॉन्सर्ट के आयोजक की तरफ से भी अब ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, “सोनू निगम स्वस्थ हैं. ऑर्गेनाइजेशन की टीम की ओर से हमने ऑफिशियली सोनू सर और उनकी टीम से अप्रिय घटना के लिए माफी मांगी है. प्लीज किसी भी बेसलेस अफवाहों और मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों पर विश्वास न करें.”
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की ‘शहजादा’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे सोनू निगम ने गाया था. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लंबे समय बाद सोनू की आवाज किसी बॉलीवुड सॉन्ग में सुनाई पड़ रही ह. सोनू निगम ने कई सिंगिंग रियलिटी शोज भी होस्ट किए हैं. सोनू को उनकी शानदार सिंगिंग के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में बहुत ही जल्द नया मोड़ आने वाला है. जहां एक तरफ माया ने अपना माया जाल फैलाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा की तरफ फिर से जुड़ाव महसूस कर रहा है. अनुज और अनुपमा एक दूसरे से दूर तो थे. लेकिन दिलों में दूरियां नहीं थीं. लेकिन माया इन दूरियों का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड रही है. माया छोटी अनु और अनुज को अपना परिवार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. हालांकि अहम वक्त पर अनुपमा वापस कपाड़िया मेंशन आ गयी और माया देखती रह गयी.
View this post on Instagram
दरअसल माया ने छोटी अनु के लिए केक बनाया था. माया चाहती थी कि वो अनु और अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ कुछ वक्त बिताएगी. लेकिन अनुपमा लौट आती है और वह देखते रह जाती है. अनुपमा के आते ही अनु और अनुज खुशी से खिल उठते हैं और एक साथ केक काटते हैं. अनुपमा माया को भी केक खिलाने जा ही रही होती है. तभी माया उसका हाथ रोक कर खाने से मना कर देती है. क्यूंकि उसने उसमें बादाम डाले हैं और उसे बादाम से एलर्जी है. ये बात सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि, क्या फायदा ऐसी मेहनत का जब वो केक खुद ही नहीं खा पायी. माया को तब अहसास हुआ कि उसे इस परिवार को पाना है तो कुछ और करना होगा.
कहानी में तनाव तो तब आया जब छोटी अनु ने अगले दिन पिकनिक पर जाने की बात की और उसकी ख्वाइश थी कि वो अनुपमा और अनुज के साथ पिकनिक पर जाए. ऐसे छोटी अनु जैसे ही पिकनिक की तैयारी करने के लिए लिस्ट लेने अंदर जाती है. तभी अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या वो सच में साथ जा पायेगी और अनु पर पूरा ध्यान दे पाएगी.
View this post on Instagram
इस दौरान अनुज और अनुपमा बात कर ही रहे होते हैं. तभी अनुपमा को शाह हाउस से तीन फोन आ जाते हैं और वो बात नहीं कर पाते. अनुज अनुपमा को समझाता है कि वो ना अनु के साथ खुश रह पायेगी ना शाह परिवार उसे शान्ति से रहने देगा. इस बार वो नहीं चाहता कि छोटी अनु का दिल टूटे. ऐसे में जो दूरियां उन दोनों के बीच आईं थी वह फिर से एक दीवार बन कर खड़ी हो जायें. इस बात को सुनकर माया ने फायदा उठाते हुए कहा कि, पिकनिक पर मैं जा सकती हूं और अनुपमा को तोशु की देखभाल करनी चाहिए. अनुज और माया की बात से अनुपमा का दिल टूट जाता है लेकिन वह दर्द का घुट पी लेती है.
View this post on Instagram
आगे आने वाले एपिसोड में अनुज और माया एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे और माया अनुज से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं वनराज अनुपमा से कहता है कि, वह पुराने दिनों को बहुत याद करता है. साथ ही चाहता है कि काश सब कुछ पहले जैसा हो जाए और अनुपमा चौक जाती है. अनुपमा ने वनराज को तो साफ इंकार कर दिया कि, उसकी दुनिया छोटी अनु और अनुज ही हैं और आगे भी रहेंगे. लेकिन क्या अनुज की दुनिया सिर्फ अनुपमा की बन कर रहेगी या माया नाम का ग्रहण अनुपमा की बीती जिन्दगी को फिर से दोहराएगा ? ये देखना दिलचस्प होगा.