रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) महिलाओं को प्रेरित करने का काम करता है, जिसके चलते सीरियल टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर रहता है. वहीं मेकर्स भी सीरियल की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाकर फैंस हैरान करते हैं. इसी बीच बेटी को सबक सिखाने के फैसले के बाद सीरियल में अनुपमा अपनी जेठानी की अक्ल ठिकाने लगाने वाली हैं. हालांकि इस नए मोड़ के साथ कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं.
बिगड़ेल पाखी को सबक सिखाने के बाद अनुपमा का बरखा पर गुस्सा नजर आने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में पाखी को कपाड़िया हाउस से निकालने के बाद अनुपमा (anupama) अपनी जेठ और जेठानी यानी बरखा और अंकुश को कपाड़िया हाउस से निकालने का फैसला लेगी. दरअसल, अनुपमा, अंकुश से कहेगी कि पाखी को उकसाने वाली बरखा थीं, ऐसे में उन्हें भी घर से जाना पड़ेगा. वहीं अनुपमा के फैसले पर अनुज भी अंकुश से अपने दूसरी जगह रहने का इंतजाम करने के लिए कहेगा. हालांकि इतने में अनुज और अनुपमा (anuj and anupama) की मुसीबतें खत्म नहीं होगी. दरअसल, शो के अपकमिंग प्रोमो में अनुपमा और अनुज जैसे ही कुछ दिन के लिए शहर से बाहर जाने के लिए निकलेंगे वैसे ही दरवाजे पर एक साइन बोर्ड होगा, जिसे देखकर अनुपमा परेशान हो जाएंगी.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के लालच से हटकर अधिक अपने पैरों पर खड़े रहने की बात करेगा. हालांकि पाखी, वनराज से उसे शाह हाउस में ले जाने के लिए कहेगी. लेकिन अपने दामाद का ईगो दिखाते हुए अधिक शाह हाउस जाने से मना कर देगा. वहीं अधिक के फैसले पर अनुपमा को गर्व महसूस होगा और वह उन्हें आशीर्वाद देगी कि परिवार से दूर रहकर वह कामयाबी और संघर्ष का सामना कर सके.
अब तक आपने देखा कि संगीत फंक्शन को रोकते हुए अनुपमा अपनी बिगड़ेल बेटी पाखी को खरी खोटी सुनाती है. वहीं पूरी फैमिली के सामने उसके लालच का पर्दा फाश भी करती है, जिसके चलते अनुपमा का साथ देते हुए घरवाले पाखी का साथ छोड़ देते हैं. वहीं उसे लालच छोड़कर सही रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं.
स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में विराट और सई के बीच लड़ाइयां बेटी सवि के कारण जारी है. जहां एक तरफ, सवि से विराट का बार-बार मिलने सई को पसंद नहीं आ रहा तो वहीं पति के बदले बिहेवियर के कारण पाखी की रातों की नींद चली गई है, जिसके चलते अब सीरियल में पाखी का एक बार फिर बदला रुप दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)…
अब तक आपने देखा कि सवि के बेटी होने का सच जानने के बाद विराट उसे चौह्वाण हाउस जाने की बात कहता है. हालांकि सई मना कर देती है. लेकिन विराट, सवि को अपनी बेटी बताकर उसके और सई के साथ एक परिवार की तरह फोटो क्लिक करवाता हैं, जिसे देखकर पाखी परेशान नजर आती है. हालांकि भवानी, सवि को चौह्वाण हाउस लाने से मना करेगी. लेकिन विराट का साथ देते हुए पाखी उसकी बात मान जाएगी.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या उसे कोई चीज परेशान कर रही है, जिसका जवाब देते हुए वह विराट से उसके फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर करेगी और कहेगी वह उसके सवि के प्रति प्यार और सई के साथ रिश्ते को लेकर डर रही है. पाखी की बात सुनकर विराट भड़क जाएगा और पाखी को गलत समझेगा. इसके साथ ही विराट, पाखी से कहेगा कि वह उसे सवि से अलग करना चाहती है. वहीं पाखी, विराट को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन विराट गुस्से में नजर आता है.
पाखी और विराट की बहस के अलावा आप देखेंगे कि भवानी के खिलाफ जाकर विराट, सवि को चौह्वाण निवास लेकर आएगा. वहीं परिवार के लोग सवि का गृहप्रवेश करेंगे और एक कपड़े पर सवि के पैरों के निशान लेंगे. लेकिन सवि को गिरता देख सई भी उस कपड़े पर पैर की छाप छोड़ देगी. वहीं ये होते देख पाखी परेशान हो जाएगी और परिवार के सामने पैरों के निशान मिटाना शुरु कर देगी, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह जाएंगे.
टीवी के पौपुलर कपल यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों अपनी बहन सबा इब्राहिम की शादी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में हुए वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली और दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स की शिरकत करते नजर आएं. हालांकि इस फंक्शन की लाइमलाइट शोएब और दीपिका ने चुरा ली. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम और सनी के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति से लेकर संभावना सेठ तक फंक्शन में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पौपुलर सीरियल ससुराल सिमर का का हिस्सा रहे एक्टर्स भी इस फंक्शन में पहुंचे. वहीं सेलेब्स अपने सोशलमीडिया अकाउंट से रिसेप्शन की अनदेखी फोटोज और मस्ती की वीडियो भी सोशलमीडिया पर शेयर करते दिख रहें हैं.
एक तरफ जहां दुल्हन सबा इब्राहिम ने अपने वेडिंग रिसेप्शन पर पर्पल आउटफिट में सुर्खियों बटोरती दिखीं तो वहीं भाभी दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम की गैंड एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पीच कलर आउटफिट में तो शोएब इब्राहिम ब्लैक कलर की शेरवानी में एंट्री करते दिखे. वहीं फैंस ने दोनों की इस एंट्री को रॉयल बताया और सोशलमीडिया पर काफी तारीफें भी की हैं.
लुक के अलावा वेडिंग रिसेप्शन में मस्ती की बात की जाए तो एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी बहन के रिसेप्शन में जमकर डांस करते हुए दिखे. वहीं इसमें उनका साथ दीपिका कक्कड़ देती हुई नजर आईं, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की है और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की चर्चा इन दिनों सोशलमीडिया पर बनी हुई हैं. जहां एक तरफ, फैंस प्रियंका चौधरी को विनर बता रहे हैं तो वहीं साजिद खान, निमृत आहलूवालिया और टीना दत्ता जैसे सितारों का सपोर्ट करने पर बिग बॉस को बाय्सड कह रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चौधरी के खास दोस्त और कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपने रिलेशनशिप के कारण सोशलमीडिया पर छा गए हैं. वहीं प्रियंका की बजाय एक्ट्रेस शनाया खान के साथ अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
हाल ही में एक्टर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टर अंकित गुप्ता की ‘साड्डा हक’ को-स्टार शनाया खान के साथ कुछ इंटीमेट फोटोज वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में जहां एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं तो वहीं शनाया खान को मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चौधरी को धोखा देने की बात कर रहे हैं.
पुरानी वायरल वीडियो में एक्टर ही नहीं बल्कि शनाया कपूर भी अंकित संग अपने रिश्ते की बात कबूल करती दिख रही हैं. वहीं अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हालांकि अभी दोनों के रिश्ते को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि क्या अभी भी दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं.
बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में उड़ारियां कपल यानी एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक-दूसरे की कैमेस्ट्री को दोस्ती का नाम देने वाले इस कपल की धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है, जिसे देखकर फैंस ने दोनों का हैशटैग #priyankit भी बना दिया है. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों को फैंस बिग बॉस 16 के घर में सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों शादी सेलिब्रेशन के बीच पाखी का नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में पाखी की बढ़ती बद्तमीजी के कारण अनुपमा का पारा बढ़ गया है और उसने अधिक और पाखी को कपाड़िया हाउस से निकालने का फैसला कर लिया है. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड के एक सीन के कारण मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
4 लाख के हेर-फेर पर फैंस हुए हैरान
Details guys🥰 ….first it was ₹6400000 and then after its crumpled it’s ₹4 lacs short ….how the hell..😂🤩 and at first Pakhi Shah then Pakhi Mehta…waah 🤣 aur upar se dukan bhi dekho kiska hai 🤭🤭 Adhik very bad never crumple again…🤩 #anupamaapic.twitter.com/OvFOPleBbs
हाल ही में आपने देखा कि बरखा संगीत सेरेमनी में पाखी को लाखों के गहने खरीदने का लालच देती है, जिसके चलते पाखी 64 लाख की रसीद पर साइन कर देती है. वहीं अधिक इस बात को जानने के बाद पाखी और बरखा की जमकर क्लास लगाता है और बिल को फेंक देता है. दूसरी तरफ, अनुपमा के हाथ वह फेंका हुआ बिल लग जाता है, जिसमें 64 की बजाय 60 लाख देखने को मिलता है. मेकर्स की इस गलती को देखने के बाद अब फैंस मेकर्स की इस गलती का मजाक उड़ा रहे हैं.
I want to know that secret trick or magic to reduce the price just by crumbling a piece of paper. I will crumble it until the amount becomes 0.
Who is getting fired for such continuous blunders @IAmRajnShahii@ketswalawalkar ? Again, Y dont u get some FD members as consultant 4 quality chks… which btw seems to be missing continuously 😔 for top rated show. Such low image of Indian TV Industry😡😡😡
अनुपमा मेकर्स की इस बड़ी गलती को देखने के बाद फैंस सोशलमीडिया पर ट्रोल करते दिख रहे हैं. दरअसल, ट्रोलर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि अनुपमा के राइटर को अकाउंट्स की समझ ले लेनी चाहिए. वहीं फैंस का कहना है कि अनुपमा मेकर्स को पहली गलती के बाद सीरियल की स्टोरीलाइन पर ध्यान रखना चाहिए. इससे पहले भी मेकर्स को किंजल की प्रैग्नेंसी के चलते ट्रोल होना पड़ा था. दरअसल, किंजल की प्रेग्नेंसी के बीच मेकर्स ने 7 महीने का लीप लिया था. जबकि लीप से पहले ही किंजल कुछ महीने की प्रेग्नेंट थी. लेकिन लीप के बाद भी वह प्रैग्नेंट दिखाई गई थी, जिसके चलते मेकर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
बता दें, सीरियल में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, पाखी और अधिक को कपाड़िया हाउस से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. दरअसल, पाखी पैसों के लालच में 60 लाख के गहने खरीद लेगी. वहीं अपनी गलती का एहसास करने की बजाय वह अनुपमा को अमीर परिवार की बहू बनने की बात बरखा की सहेलियों संग करती दिखेगी.
सीरियल अनुपमा (Anupama) में अमीर खानदान की बहू बनने के बाद से पाखी के तेवर बदल गए हैं, जिसके चलते वह अब अपनी मां के मायके की बेइज्जती करती हुई भी नजर आ रही है. वहीं बरखा, पाखी के इस बिहेवियर को और बढ़ावा देती हुई दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में पाखी इससे भी बड़ा धोखा अपनी मां अनुपमा (Anupama Update In Hindi) को देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अब तक आपने देखा कि पाखी अपनी नानी और मामा के कारण शर्मिंदा महसूस करती है और उनकी बेइज्जती करती है, जिस पर अनुपमा उसे खरीखोटी सुनाती है. हालांकि अपनी बेटी के संगीत को खराब ना करने के लिए वह चुप हो जाती है. दूसरी तरफ, बा और अपनी नानी के स्टेज पर बात करने पर पाखी दोबारा शर्मिंदगी महसूस करती है. हालांकि अनुपमा और परिवार के कारण चुप होती हुई नजर आती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के लालच को बढ़ावा देने के लिए बरखा गहने खरीदती दिखेगी और पाखी से गहनों के बिल पर साइन करवाएगी. हालांकि अधिक दोनों का पीछा करेगा और पाखी के महंगे गहनों की शॉपिंग की बात जान जाएगा और बरखा और पाखी पर गुस्सा करता दिखेगा. दूसरी तरफ अनुपमा को भी 60 लाख की ज्वैलरी खरीदने की बात पता लग जाएगी.
इसके अलावा आप देखेंगे कि 60 लाख की ज्वैलरी खरीदने की बात जानने के बाद भी अनुपमा चुप रहेगी. लेकिन पाखी के बिहेवियर को देखकर अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाएगा. वहीं संगीत सेरेमनी के दौरान वह पाखी को गुस्से में थप्पड़ मार देगी. साथ ही कपाड़िया हाउस से पाखी और अधिक को निकाल देगी. हालांकि देखना होगा कि कपाड़िया हाउस से निकलने के बाद क्या अधिक के साथ पाखी का प्यार कायम रह पाएगा.
सीरियल गुम हैं किसी के प्यार की (Ghum Hain Kisi Kay Pyar Mein) कहानी में इन दिनों विराट और सई के बीच बेटी सवि के लिए लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं इसका असर अब पाखी पर भी पड़ने लगा है. क्योंकि अब वह विराट के कारण परेशान हो गई है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में जहां सई और विराट की लड़ाई बढ़ेगी तो वहीं पाखी के दिल में जलन भी बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अब तक आपने देखा कि विराट एक सपना देखता है, जिसमें सई, सवि को लेकर चली जाती है. हालांकि सवि कहीं नही जाती. लेकिन वह अपनी मां के बारे में पूछना शुरु कर देती है. लेकिन विराट कोई न कोई बहाना बनाकर उसे बहला देता है. दूसरी तरफ सई अपनी रिहाई के लिए कमिश्नर के आगे हाथ जोड़ती हुई नजर आती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कमिश्नर सई को छोड़ने के लिए विराट से कहेंगे. लेकिन विराट, सई के खिलाफ एफआईआर का केस दर्ज करने की बात कहेगा. वहीं कमिश्नर साहब, सई को इंतजार करने और उसके लिए एक वकील करने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ सई के लिए विराट की बढ़ती नफरत और सवि के लिए प्यार देखकर पाखी परेशान नजर आएगी. वहीं विराट को समझाने की कोशिश करती दिखेगी.
अपनी बेटी से दूर होकर सई, कमिश्नर की बात मानने से इंतजार करती हुई दिखेगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सई पुलिस स्टेशन से भागकर अपनी बेटी सवि के पास जाने की कोशिश करेगी. वहीं सवि, विराट और विनायक से उसकी मां के पास ले जाने के लिए कहेगी. इसी के साथ वह अपनी मां से मिलने का फैसला करेगी. लेकिन एक बार फिर उसे रोकने के लिए बहाना बनाता नजर आएगा.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सामने आ रही हैं. जहां बीते दिनों भाभी जी घर पर हैं एक्टर का अचानक निधन हो गया था तो वहीं अब एक और पौपुलर टीवी एक्टर का कम उम्र में निधन हो गया है. दरअसल, खबरे हैं कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi Died) का अचानक निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
खबरों की मानें तो कसौटी जिंदगी फेम एक्टर सिद्धांत (Siddhaanth Vir Surryavanshi Passed Away) का जिम में वर्कआउट के दौरान निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 46 साल के एक्टर को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि डॉक्टरों ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज करने की कोशिश की. लेकिन आखिर में उन्हें बचा नहीं सके. खबर मिलने के बाद से फैंस हैरान हैं और सोशलमीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सिद्धांत ने हाल ही में अपना नाम बदला था. लेकिन वह कई हिट टीवी सीरियल्स में काम करके घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं. ‘सूफियाना इश्क मेरा’ कसौटी जिंदगी के जैसे शोज में काम कर चुके एक्टर सिद्धांत को आखिरी बार ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था. हालांकि वह सीरियल में नजर आने के अलावा सोशलमीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे, जिसके चलते फैंस काफी हैरान हैं.
सारिका अपने समय की सबसे तरक्कीपसंद अभिनेत्रियों में रही हैं. उन्होंने कमल हासन के साथ करीब 16 साल बिताए. दोनों ने पहली बेटी श्रुति के जन्म के बाद साल 1988 में विवाह किया और उनकी दूसरी बेटी अक्षरा का जन्म वर्ष 1991 में हुआ, लेकिन 2004 में सारिका ने कमल हासन से अलग हो जाने का फैसला किया.
सारिका का बचपन कई समस्याओं से घिरा हुआ था, जब वह बहुत छोटी थी, तब उसके पिता ने परिवार छोड़ दिया था और इसलिए वह स्कूल नहीं जा पा रही थी, उसे परिवार का मुखिया और पैसा कमाने वाला सदस्य बनना था. यही वजह थी कि उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में एक बाल एक्ट्रेस के रूप में की थी.बाद में, उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस के साथ और प्रसिद्ध अभिनेता सचिन के साथ कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया.जब वह करियर की ऊंचाई पर थी, तब उन्होंने शादी के बाद अभिनय करियर को छोड़कर अपने पति के साथ चेन्नई चली गईं
वर्ष 2000 में, उन्होंने फिल्म ‘हे राम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म परजानिया में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. सारिका की खूबसूरती और अभिनय ने हर निर्माता निर्देशक को उनका पसंदीदा बनाया था.
इतनी सफल एक्ट्रेस के निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने इसे हिम्मत से सामना किया. कोविड और कुछ अच्छी प्रोजेक्ट हाथ न लग पाने की वजह से उन्हें कई साल तक इंतज़ार करना पड़ा, लॉकडाउन के समय उनके पास पैसे की तंगी होने की वजह से उन्होंने थिएटर में काम किया और अपना घर चलाया, वह एक खुद्दार और हंसमुख स्वभाव की है. अब उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज पर है, जिसे राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया है. ये फिल्म अत्यंत भावुक और एक गहरी दोस्ती को बयान करती है. एक बार फिर से राजश्री के साथ जुड़ना उनके लिये अच्छी बात है, उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की, आइये जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी.
जुड़ना होता है आसान
राजश्री प्रोडक्शन के साथ सालों बाद फिर से जुड़ना सारिका के लिए एक अच्छी बात रही, वह कहती है कि पहले जब मैं काम करती थी, तो हर प्रोडक्शन हाउस के साथ एक जुड़ाव रहता था,लेकिन राजश्री से जुड़ना एक अलग अनुभव रहा. निर्देशक सूरज बडजात्या का निर्देशन और एक अच्छी कहानी में भाग लेना मेरे लिए सबसे ख़ुशी की बात है. इसमें मैं माला त्रिवेदी, जो एक स्वतंत्र महिला की भूमिका निभा रही हूं, जो परिवार के साथ व्यवसाय करती है और एक खास पल में दोस्तों से जुडती है.
सही कहानी सही इमोशन
इतनी ऊंचाई पर जाकर इतनी ठण्ड में शूट करना सारिका के लिए आसान नहीं था. फिल्म की शूटिंग नेपाल में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर शूट की गई है, जिसे करने में बहुत मजा आया. वह कहती है कि एक महीने का शिड्यूल था, जिसमे ऊपर-नीचे चलना, चलते-चलते काम करना, करीब 300 लोगों की यूनिट के साथ शारीरिक रूप से बहुत कठिन था, लेकिन दिल में ऐसा नहीं लगा कि जल्दी ख़त्म हो और घर जाएँ. ऐसी फीलिंग यहाँ नहीं आने की वजह मजे हुए कलाकार के साथ काम करना है, बदन थक जाता था, लेकिन इमोशन में कभी कमी नहीं आई.
नया काम नई चुनौती
सारिका आगे कहती है कि इतने सालों तक काम करने के बाद भी मुझे हमेशा नया कुछ करने की इच्छा रहती है. मैंने पहले जो काम किया है वो अब भूलकर हमेशा नया करने की इच्छा होती है. पुरानी चीजों को याद मैं कभी नहीं करना चाहती, क्योंकि इससे आप नए जेनरेशन के साथ जुड़ नहीं पाते, इसके लिए मुझे काम करते रहना है ताकि आज के नए बच्चे जाने, एक्ट्रेस सारिका भी एक अदाकारा है जो अच्छा अभिनय करती है और वही मेरी उपलब्धि है.
आजादी फिल्म मेकिंग में
इंडस्ट्री की परिवर्तन के बारें में एक्ट्रेस सारिका का कहना है कि परिवर्तन को देखे तो आज कहानी कहने का ढंग बहुत बदल गया है, अभी फिल्म मेकिंग में एक फ्रीडम आ गयी है, जो पहले नहीं था,स्ट्रक्चर में बदलाव आ गया है. फिल्म से लेकर वेबसीरीज, टीवी शो सभी में एक आज़ादी होने की वजह वर्ल्ड सिनेमा का एक्स्पोजर बहुत अधिक हो गया है. पहले कुछ निर्देशक बाहर जाकर विदेशी फिल्में फेस्टिवल में देखते थे, अब वो बात नहीं रही. वर्ल्ड सिनेमा से अब सभी परिचित है. फिल्ममेकर आज लगातार कोशिश कर रहे है कि अच्छी से अच्छी फिल्मे दर्शकों को दी जाय. समाज भी बहुत बदल चुका है. उसकी रिफ्लेक्शन भी फिल्मों में आती है. हालाँकि फिल्मे काल्पनिक होती है, लेकिन वह भी आसपास की सच्चाई से ही ली जाती है. उसकी क्रिएशन भी इन्ही के आधार पर की जाती है. इसके अलावा तकनीक का भी प्रयोग आज बहुत होने लगा है. क्रिएटिविटी बहुत बढ़ी है, सभी को एक ओपनिंग मिल गई है. सभी को अपनी हुनर दिखाने का चांस मिल रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये सबसे बेहतर समय है.
प्रतिभावान कलाकार को मिला मौका
पुराने और लीजेंड एक्टर अभी पहले से अधिक अच्छा काम कर पा रहे है, क्योंकि ओटीटी ने इन्हें कुछ अलग करने या जो भूमिका वे आज तक नहीं निभा पाए थे, उन्हें निभाने का मौका मिला है. पुराने दिनों को याद करती हुई सारिका कहती है कि शुरू में जब कलर टीवी आई थी, तब सभी दर्शकों को कुछ अच्छा देखने की इच्छा था, जिसमे गोविन्द निहलानी की तमस, सत्यजित रे की फिल्म आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीवी किसी दूसरी दिशा में चला गया. ओटीटी आने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन या थिएटर भरने का प्रेशर निर्माता,निर्देशक पर नहीं था. ऐसे में निर्माता, निर्देशक ने उन्ही कलाकारों को कास्ट किया, जो सही थे, दिल से काम निकला और बहुत सारें ऐसे कलाकार की कला बाहर निकली, जिन्हें कोई नहीं जानता था. अब सिनेमा की क्वालिटी में किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं दिखता.
नए कलाकारों के साथ काम करना हुआ आसान
नए कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव के बारें में पूछने परसारिका हंसती हुई कहती है कि नये कलाकार के साथ काम करना अच्छा होता है, क्योंकि नई चीजें सीखने के साथ- साथ उनका रेस्पेक्ट बहुत मिलता है, क्योंकि कई बार पुराने कलाकारों के साथ काम करना तकलीफदायक होता है. असल में सच्चे आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहिए, वो मुझे अच्छा लगता है, सामने अगर आर्टिस्ट काम कर रहा हो, तो काम का नशा ही कुछ और होता है. मेरी ट्रेकअमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ है, मुझे बहुत मजा आया. मुझे हमेशा अपने को स्टार के साथ इंटरेक्ट करने में बहुत अच्छा लगता है. सीन ठक-ठककर एक के बाद एक आती रहती है, ऐसी अभिनय मुझे बहुत पसंद है. ये तीनों बहुत ही मजेदार है.
फिटनेस मंत्र
खूबसूरत सारिका की डेली रूटीन में दो अच्छे लोगों से मुलाकात करना चाहती है, जिससे उनका मन खुश रहे. खान-पान पर खास ध्यान रखने के अलावा नियमित फिटनेस रिजीम का पालन करती है. बच्चों की अच्छी परवरिश के बारें में सारिका बताती है कि बच्चे जब छोटे होते है, उन्हें उनके संस्कारों और सीख दिया जाता है, लेकिन जब वे बड़े होते है, तो उनकी अपनी शख्सियत निकलने लगती है. ये हर व्यक्ति की अलग होती है और ये हमारे जैसा होनी भी नहीं चाहिए. अगर आज मेरी दोनों बेटियां, श्रुति हसन और अक्षरा हसन अच्छा काम कर रही है, तो उनका क्रेडिट है. मेहनत करती है, स्ट्रोंग है. आगे भी वे अच्छा करें यही मैं चाहती हूं.
सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है. वहीं मेकर्स भी सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो (Anupama New Promo) रिलीज कर दिया है, जिसमें वह पाखी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शो के अपकमिंग प्रोमो की झलक…
हाल ही में लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में ‘अनुपमा’ (Anupama) भरी महफिल में पाखी को घर से निकालती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में पाखी के संगीत सेरेमनी में हर कोई डांस करता हुआ दिख रहा है. इस बीच मेहमान और परिवार के सामने अनुपमा जोर से पाखी का नाम चिल्लाती है और उसे जोरदार तमाचा जड़ देती है. वहीं अनुपमा तमाचा मारने के बाद वह कहती है कि “तूने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा तो आज से कोई रिश्ता तेरा मोल नहीं रखेगा.” लेकिन पाखी कहती दिखती है कि आज मेरा संगीत था, पर अनुपमा जवाब देती हुई कहती है, “था, तू अब इस घर में नहीं रहेगी और ये अधिक भी नहीं. इसी के साथ वह अधिक और पाखी कपाड़िया हाउस से निकलते हुए नजर आ रहे हैं.
‘अनुपमा’ (Anupama) का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद रुपाली गांगुली के फैंस काफी खुश हैं. दरअसल, इन दिनों पाखी के बिहेवियर से अनुपमा फैंस काफी नाराज थे. वहीं शो में उसे सबक सिखाने की बात कह रहे थे. लेकिन शो का नया वीडियो देखने के बाद फैंस को राहत मिली है, जिसे वह पोस्ट के कमेंट में जाहिर करते दिख रहे हैं.
सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो पाखी के लालच का फायदा उठाकर बरखा, अनुपमा को परेशान करती दिख रही है. हालांकि हाल ही में अनुपमा की दोस्त वेदिका ने आकर बरखा की चालों को नाकाम करना शुरु कर दिया है, जिसके चलते फैंस काफी खुश हैं.