अभिमन्यु हुआ अक्षरा के लिए परेशान, भाई की कड़वी बातें सुनकर टूटा अक्षरा का दिल

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का हिट सीरियल है, जो लगभग 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल में मेकर्स ने समय-समय पर कई बडे़ बदलाव किए. साथ ही स्टार कास्ट तक में बदल दी गई. लेकिन मेकर्स के हर ट्विस्ट ने दर्शकों का दिल जीता है. सीरियल की कहानी में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) लीड रोल निभा रहे हैं. अक्षरा और अभिमन्यु बनकर दोनों ही एक्टर्स सीरियल में आग लगा देते हैं. कहानी में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु का इमोशनल ट्रैक चल रहा है. दोनों की छह साल बाद कसौली में मुलाकात हुई और अब अभि उदयपुर लौट आया है. लेकिन कहानी में आगे एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. उदयपुर में अभिमन्यु की बुरी हालत देखने को मिलेगी.

 

सड़कों पर दर-दर भटकेगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Ha) में जब अभिमन्यु अक्षरा से माफी मांगता है तो अक्षु उसे माफ करने से इनकार कर देती है और इसी वजह से अब अभि काफी ज्यादा परेशान है. सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभि जब घर पहुंचता है तो रूही उसे अक्षरा का भजन सुनाती है, जिस वजह से वह काफी इमोशनल हो जाता है और घर में किसी से मिले बिना वापिस बाहर की ओर निकल जाता है. इसके बाद अभिमन्यु अपने दुख में सड़कों पर दर-दर भटकता है और फिर एक मोड़ पर वह गिर भी जाता है. यहां पर आस-पास के लोग उस संभालते हैं. वहीं, दूसरी तरफ घर पर मंजरी और आरोही दोनों ही अभिमन्यु के लिए परेशान हो रही होती हैं.

 

अपने जूनियर के सामने फूट-फूटकर रोएगा अभिमन्यु

कहानी में आगे भी इमोशनल सीन्स ही दिखाए जाएंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब अभिमन्यु सड़क पर लेटा हुआ होगा, तब वहां मौजूद लोग उसके फोन से घर पर फोन करते हैं लेकिन फोन अभि के जूनियर का लगता है, जिसके बाद जूनियर भी तुरंत ही अभिमन्यु को लेने पहुंच जाता है. यहां पर वह खुद अभि की ऐसी हालत देखकर हैरान रह जाता है.

GHKKPM: साई के लिए फूट-फूटकर रोया विराट, देखा साथ जीने का सपना

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स से गुजर रहा है. नील भट्ट और आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पूरी कहानी विनायक की ओर घुमा दी गई है. जहां एक तरफ सई अपना बच्चा वापिस चाहती है तो वहीं विराट ने एक बार फिर से रंग बदलकर सई की जगह पत्रलेखा का साथ दिया. बीते दिन भी आयशा सिंह (Ayesha Singh) के गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) दिखाया गया कि विराट फिर से पत्रलेखा का साथ देता है और सई के सामने उसे विनायक की मां साबित करता है. वहीं सई को खाली हाथ घर लौटना पड़ता है. लेकिन नील भट्ट और आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gum_hai_kisi_k_pyar_mai (@sai.rat_01)

पत्रलेखा को बुरी नजर कहकर ताना मारेंगी भवानी काकू

‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि जहां एक तरफ खाली हाथ लौटने पर सई सवि के गले लगकर रोती है. वहीं विनायक को देख पूरे चव्हाण निवास में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. अश्विनी पत्रलेखा को उसके किए के लिए चिल्लाने की कोशिश करती है, लेकिन विराट उसे रोक देता है. वहीं भवानी काकू विनायक की नजर उतारती हैं और पत्रलेखा की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “कभी-कभी लोगों की बुरी नजर लग जाती है और वो बुरे लोग अपने ही होते हैं.”

 

अपने किये पर फूट-फूटकर रोएगा विराट

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि विराट को अपने किये पर पछतावा होता है. वह किसी सूनसान जगह पर जाता है और जोर-जोर से चिल्लाकर अपने मन की भड़ास निकालता है. विराट रोते-रोते कहता है कि मुझे माफ करना सई कि मैंने कल तुम्हारा साथ नहीं दिया. क्योंकि अगर मैं कल तुम्हारा साथ देता तो पत्रलेखा अपनी जान ले लेती.

 

वकील के पास से भी खाली हाथ लौटेगी सई

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में सई विनायक की कस्टडी के लिए वकील के पास जाती है. वकील के पूछने पर वह बताती है कि उसने अपनी मर्जी से पति को छोड़ा था और उसके पति ने विनायक को गोद लिया था. वकील सई को समझाता है कि वह कस्टडी केस फाइल नहीं कर सकती है, क्योंकि जिस वक्त विराट ने वीनू को गोद लिया, उन्हें पता नहीं था कि वह उन्हीं का बेटा है. वकील सई को समझाता है कि गोद लेने के बाद बच्चे पर उसके असली मां-बाप का हक खत्म हो जाता है. यह सुनकर सई की आंख में आंसू आ जाते हैं.

YRKKH: अपनी गलतियों की माफी मांगेगा अभी, अभिमन्यु जानेगा आभीर का सच!

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है लगभग 14 सालों से दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है. सीरियल में अब तक कई बार स्टार कास्ट में बदलाव हुआ है लेकिन हर बार सीरियल की कहानी ने लोगों का ध्यान खींच लिया. ये रिश्ता क्या कहलाता है का करेंट ट्रैक अक्षरा और अभिमन्यु पर चल रहा है. दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन इन दोनों का आमना-सामना भी हो गया. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभि अक्षरा से माफी मांगता है क्योंकि उसने तलाक के समय अक्षु पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस सीन पर ही बीता एपिसोड खत्म हो गया था. लेकिन अब कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है.

 

अभिमन्यु को खरी-खोटी सुनाएगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षु से माफी मांगने के बाद अभिमन्यु चला जाता है. तो वहीं अक्षरा सोच में रह जाती है. लेकिन वह अभि को हर सवाल का जवाब देना चाहती है इसलिए वह उसके पीछे भागती है और फिर एक जगह पर उसे अभि की कार दिखती है. यहां पर वह अभिमन्यु से साफ कहती है कि वह उसे माफ नहीं कर सकती. अक्षरा कहती है कि जिस तरह छह साल से दर्द में वह जी रही है उसी तरह उसे भी जीना होगा. और इसी तरह यहां से जाना भी होगा.

 

अभिनव के सामने आएगी अभिमन्यु की सच्चाई

वहीं, जहां अक्षरा अभिमन्यु से बात कर रही होती है तो घर पर अभिनव के सामने सारी सच्चाई आ जाती है. वह बैठा-बैठा सारी पुरानी बातों को जोड़ने लग जाता है, जिससे उसे पता चलता है कि अभिमन्यु ही अक्षरा का अभि है. इसके बाद वह अक्षु को बाहर ढूंढने निकल जाता है. लेकिन उसे अक्षरा नहीं मिलती। हालांकि, जब वह घर लौटता है तो अक्षु घर ही होती है. इसके बाद दोनों के बीच अभिमन्यु को लेकर बात होती है. इस मौके पर अक्षु उससे माफी मांगती है क्योंकि उसने अभिनव को सारी सच्चाई नहीं बताई.

अभिमन्यु को पता चलेगा अभीर का सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में जैसे ही अभिनव को सारी सच्चाई पता चलेगी तो वह अभिमन्यु को अभीर के बारे में बताने की बात करेगा. वह अक्षरा से कहता है कि अभि को पता होना चाहिए कि अभीर उसका ही बेटा है. हालांकि इसके लिए अक्षु मना कर देती है.

Urfi Javed के नए ड्रेसिंग सेन्स को देख लोगों ने दिया ये रिएक्शन, ‘बोले कोई तो मुझे मारे …’

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद नई ड्रेस पहने और चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. उनके फैशन की फैंस जहां तारीफ करते हैं, वहीं सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगाते हैं. इसी बीच उर्फी जावेद की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देखकर एक बार फिर लोग हैरान हैं. उर्फी जावेद की लेटेस्ट पिक्चर्स में उनकी ड्रेस को देखकर कुछ लोग उनकी क्रिएटीविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. देखें उर्फी जावेद की नई तस्वीरें

उर्फी जावेद हर बार अपने फैशन से सभी को चौका देती है.हमेशा लगता है की उर्फी जावेद अगली बार किस चीज से ड्रेस बनाएगे तभी वह ऐसा कुछ कर गुजरती है जो भी उन्हे देखते है उन्हे देखते ही रह जाते है. भले ही उन्हे ट्रोल खूब किया जाता हो लेकिन आज के वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सेलिब्रेटी भी है.  शनिवार को उर्फी जावेद एक बार फिर से पपराजी के सामने आई. उर्फी जावेद ने कुछ ऐसी ड्रेस पहनी की उनका यह वीडियो वाइरल हो गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Just LoL Things (@just.lol.things)

ब्लैक आउटफिट ने उर्फी जावेद ने दिया पोज़

उर्फी जावेद ने कोननुमा ब्लैक ब्रालेट पहना जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट मैच किया. उन्होंने गोल्डन कलर की हाई हीलस पहनी हुई है और बालों को जुड़ा बनाया. उर्फी जावेद अपनी गाड़ी से उतरी और पोज देती है. उनके इस आउटफिट को लेकर उन्हे ट्रोल भी खूब किया गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तन ढकने के लिए कोट लेकर पहुंचीं लड़की

इस वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी जावेद  (Urfi Javed) रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं और पैपराजी लगातार एक्ट्रेस की फोटोज क्लिक कर रहे हैं. तभी उर्फी के खुले बदन को देखकर एक महिला हाथ में जैकेट पकड़े उर्फी को कोट पहनाने की कोशिश करने आईं. ये लड़की जैसे ही उर्फी के पास आई तो उर्फी ने लड़की का हाथ रोका. इसके बाद गुस्से से लड़की को घूरने लगीं. उर्फी का गुस्से से तिलमिलाता चेहरा देखकर ये लड़की पीछे हट गई. इसके बाद उर्फी रेस्टोरेंट के अंदर चली गई. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी को कोट पहनाने वाली ये लड़की कोई और नहीं उर्फी की स्टॉफ मेंबर है.

Urfi Javed का वर्कफ्रंट 

उर्फी जावेद (Urfi Javed Tv Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी ने साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बड़े भैया की दुल्हनिया उर्फी का पहली टीवी शो था. इसके बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed Bigg Boss OTT) बिग बॉस ओटीटी में भी दिखाई दी थीं .

असली मां का सच सुनते ही भड़की छोटी अनु, अनुज-अनुपमा ने दी माया को धमकी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी पर धमाल पर धमाल मचा रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बने ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी छोटी अनु और उसकी सगी मां माया की ओर मोड़ दी गई है जो अनुज-अनुपमा की जिंदगी में भी तूफान लाने वाली है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि छोटी अनु माया से मिलने की जिद करने लगती है, जिससे नाराज होकर अनुपमा उसे डांट देती है. ऐसे में छोटी अनु घर छोड़कर चली जाती है. वह कार के सामने आने वाली ही होती है कि माया और अनुपमा उसे बचा लेते हैं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

छोटी अनु को अपना सच बताएगी माया

‘अनुपमा’ में अनुपमा और छोटी अनु माया को घर लेकर आते हैं. माया अनुपमा से पूछती भी है कि अगर देवकी अपना कान्हा मांगने आतीं तो क्या यशोदा उन्हें घर बुलातीं. इसपर अनुपमा जवाब देती है हां. घर आने के बाद माया छोटी अनु को सच बताती है कि वह उसकी असली मां है. वह छोटी से यह भी बता देती है कि सालों पहले उसने ही छोटी को आश्रम में दिया था, लेकिन वह दूर होकर भी उसकी पूरी खबर रखती थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

सगी मां के बारे में जानते ही उससे मुंह मोड़ेगी छोटी

अनुपमा‘ में सच सुनते ही छोटी अनु माया से मुंह मोड़ लेगी. वह उसे जवाब देगी कि जानवर भी अपने मरे हुए बच्चों को साथ रखते हैं लेकिन मैं तो जिंदा थी. आश्रम में तो वो होते हैं जिनके मम्मी-पापा नहीं होते. वहां बच्चों को उनके मम्मी-पापा की गोद में देखकर मैं रोती थी. मम्मी-पापा नहीं आते तो मैं आज भी आश्रम में ही रहती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

वनराज का अकड़पन सुधारेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में माया काव्या को लंदन जाने का मौका देती है. लेकिन वनराज काव्या से लंदन जाने से मना कर देता है और कहता है कि ये तुम्हारे पति का फैसला है. इसपर काव्या भी जवाब देती है कि अगर तुम दिल्ली वाली जॉब स्वीकार लोगे तो मैं लंदन नहीं जाऊंगी. वनराज उसकी बात से इंकार कर देता है तो काव्या भी अपने फैसले पर अड़ी रहती है और कहती है, “मैं लंदन जाऊंगी और अनुपमा की तरह मेरा पासपोर्ट छुपाने की कोशिश भी मत करना.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

माया को चेतावनी देंगे अनुपमा और अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा माया को चेतावनी देंगे. अनुज, माया से कहेगा कि दुनिया गुणगान नहीं करती, इसका मतलब ये नहीं है कि एक पिता अपने बच्चे से प्यार नहीं करता. जंग तो होगी. माया जवाब देती है कि इसे मैं जीतूंगी. इसी पर अनुपमा भी बोल पड़ती है, “मैं आपको खुद से कम नहीं समझ रही तो आप भी मुझे अपने से कम मत आंकना. अगर आप मा-या हो तो मैं भी अनुपमा हूं.”

BB 16: इस हफ्ते ‘नो इलीमिनेशन’, क्या टीना को बचाएंगे बिग बॉस!

Bigg Boss 16 update: टीवी का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. हालिया एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चाहर ने अकेले ही मंडली के सभी सदस्यों की क्लास लगा दी. इस दौरान प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ. इन सभी के बीच निमृत कौर ने फिर से बाजी मार ली है. टिकट टू फिनाले और कप्तानी फिलहाल उनके पास ही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क होने वाला है, जिसमें टीना दत्ता समेत कई सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी बेघर

BiggBoss-Tak ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य शो से आउट नहीं होगा. लोगों का मानना है कि टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने ये दांव खेला है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए बिग बॉस को जमकर ट्रोल कर रहे है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस वीकेंड घर से कोई बेघर नहीं होगा. बीते दिन एक और खबर सामने आई थी जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि इस वीकेंड फराह खान शो को होस्ट करने वाली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के बीच हुआ विवाद

बताते चलें कि हाल ही में इस शो से सौंदर्या शर्मा बाहर हुई है. घर से निकलते ही उन्होंने कई खुलासे किए. सौंदर्या ने प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे को खरीखोटी सुनाई है. वहीं सौंदर्या ने अर्चना गौतम की जमकर तारीफ भी की है. वो चाहती हैं कि इस शो को अर्चना गौतम जीते. सौंदर्या के जाने के बाद अर्चना भी बिग बॉस में अकेले पड़ गई. कुछ दिनों से अर्चना और प्रियंका फिर से बात करने लगे थे. लेकिन हालिया एपिसोड में दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.

सई को छोड़ पाखी को अपनाएगा वीनू, सई लेगी चव्हाण परिवार से बदला!

स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स से गुजर रहा है. नील भट्ट और आयशा सिंह के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पूरी कहानी इन दिनों विनायक के इर्द-गिर्द घूम रही है. लोग यह देखने के लिए बेताब हैं कि आगे चलकर विनायक सई को अपनी मां मानता भी है या फिर केवल पत्रलेखा के साथ रही रहता है. बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया था कि पत्रलेखा खुद को विनायक की यशोदा मैय्या बताती है. वहीं दूसरी ओर सई विनायक को घर लाने की तैयारी करती है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

सई को चोर साबित करेगी पत्रलेखा

‘गुम है किसी के प्यार में‘ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा वॉशरूम जाती है, लेकिन तभी कोई उसके पीछे से आकर उसके बैग में लेटर रख देता है. पत्रलेखा बाहर आकर देखती है तो उसे बैग अपनी जगह पर नहीं मिलता है. वह बाहर आती है तो बैग सई के हाथ में देखती है और बौखला जाती है. सई उसे बताती है कि बैग उसे जमीन पर पड़ा मिला, इसलिए उसने उठाकर देखना चाहा. लेकिन पत्रलेखा उसपर चोरी का इल्जाम लगा देती है और कहती है कि झूठ बोलने की भी हद होती है.

 

विनायक की बातें करेंगी सई को दुखी

‘गुम है किसी के प्यार में’ के स्कूल कॉम्पिटीशन में विनायक मां यशोदा और कान्हा की मूर्ति बनाता है और उसे अपनी मां को डेडिकेट करता है. वह सबके सामने पत्रलेखा को दुनिय की सबसे अच्छी मां कहता है. इतना ही नहीं, जीत के बाद भी वह मूर्ति को अपनी मां को देता है. इस बात से सई भावुक हो जाती है, क्योंकि वह चाहकर भी विनायक को अपना बेटा नहीं कह पाती है.

 

सई को कोसेगी भवानी

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि भवानी सई को कोसेगी और कहेगी कि पहले हमारे चिराग को छीन लिया और अब पत्रलेखा के गोद लिये बेटे के पीछे पड़ी है. यह बातें सुनकर सई भी करारा जवाब देती है और कहती है कि जिस दिन आपके सामने सच आएगा, आप खुद मुझसे आकर माफी मांगेंगी.

बिग बॉस के फिनाले से पहले टीना को ऑफर हुई फिल्म, देखें फोटोज

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो में टिकट टू फिनाले का ऐलान हो गया है, जिसके साथ ही अब सबके बीच फिनाले में पहुंचने की रेस भी शुरू हो गई है. लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 16 में बैठे-बैठे ही कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट लगे हैं, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम भी शामिल है. टीना को शो में कई बार फेक कहा गया है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि शो में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई है. बीते दिनों, दावा किया गया कि टीना को कलर्स का एक टीवी शो ऑफर हुआ है. वहीं, अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेलुगू फिल्म से डेब्यू करेगी टीना दत्ता

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के एक फैन पेज के मुताबिक, टीना दत्ता के हाथ साथ की एक ब्लॉकबस्टर लग गई है. बीते दिनों जानकारी मिली थी कि टीना दत्ता कलर्स टीवी के सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आएंगी. दावा किया गया कि सीरियल में लीप के साथ ही टीना की एंट्री होगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीना को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अप्रोच किया है. उनकी पहली फिल्म तेलुगू भाषा में होगी। दावा किया गया कि शो से बाहर आने के बाद टीना मेकर्स से पूरी बातचीत करेगी. वहीं, इस न्यूज के बाद टीना के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं

 

टीना के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के हाथ लगे बड़े प्रोजेक्ट्स

बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बडे़ प्रोजेक्ट्स लगे हैं. निमृत कौर आहलूवालिया को एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स एंड धोखा के दूसरे पार्ट के लिए साइन किया है. वहीं, एकता ने शालीन भनोट को अपने टीवी सीरियल ब्यूटी एंड द बीस्ट में मौका दिया है. दावा किया गया है कि सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी को भी बिग बॉस के बाद कुछ बड़ा ऑफर कर सकते हैं.

GHKKPM: वीनू को लेकर पाखी और सई में हुई बड़ी तकरार, दो माओं के बीच पीसेगा वीनू!

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ फैंस को काफी पसंद आता है. इस शो में हमें हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. शो में अभी मजेदार ट्रैक चल रहा है, जो फैंस को एंटरटेन कर रहा है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई सावी और विनायक की क्लास में जाती हैं और उन्हें बोलती हैं कि वह स्कूल खत्म होने तक उनका इंतजार करेगी. विराट घरवालों के सामने विक्रांत के झूठ का पर्दा उठाएगा। विक्रांत विरोधी पॉलिटिकल पार्टी से है और करिश्मा की मदद से भवानी का राजनीतिक करियर बर्बाद करना चाहता है.

पत्रलेखा को सच बताने की कोशिश करेगा विराट

‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में खूब सारा मसाला देखने को मिलेगा. सीरियल में विराट पर प्रेशर बना हुआ है कि वह पत्रलेखा को सारी सच्चाई बता दे. और अपकमिंग एपिसोड में विराट ऐसा करने की कोशिश करता नजर आएगा. सीरियल में देखने को मिलेगा कि विराट पाखी को बोलता है कि उसे एक जरूरी बात करनी है. इस दौरान वह उसे वीनू का वो स्वेटर भी दिखाता है, जो उसे अनाथ आश्रम से मिला था. लेकिन पाखी उसे देखकर भड़क जाती है और उसे लगता है कि वह फिर से सई की बात करेगा. इसी बीच दोनों के पास वीनू आ जाता है और वह उसके साथ बिजी हो जाता है.

 

वीनू को फोन करेगी सई

सीरियल में जब से सई को पता चला है कि वीनू उसका बेटा है, तब से ही वह अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही है. लेकिन पत्रलेखा को यह चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि विनायक, पत्रलेखा और विराट को अपना प्रोजेक्ट दिखाता है लेकिन तभी बीच में सई का फोन आ जाता है और वीनू सई से बात करने लग जाता है. इस चीज से पाखी भड़क जाती है और वह सई को मन ही मन खूब खरी-खरी सुनाती है। दूसरी तरफ सई विनायक से बात करने के बाद खुद से ही खूब सारी बातें करती हैं.

 

दो माओं के बीच पीसेगा वीनू!

‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। सीरियल में देखने को मिलेगा कि वीनू अपने प्रोजेक्ट में ट्रॉफी जीतता है, जिसके बाद वह अपनी मां को याद करता है. लेकिन वहां पर पत्रलेखा और सई दोनों मौजूद होती हैं. यह चीज देखकर विराट थोड़ा टेंशन में आ जाता है. अब देखने होगा कि विराट कैसे इस परिस्थिति को संभालता है.

YRKKH: अभिमन्यु, अभिनव के सामने खोलेगा अक्षरा की सच्चाई! आएगा शो में ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों खूब सारा मसाला देखने को मिल रहा है. कहानी अक्षरा, अभिमन्यु और अभिनव के इर्द-गिर्द घूम रही है. सीरियल में अब तक देखने को मिला है कि अक्षरा और अभिमन्यु का आमना-सामना हो गया है. लेकिन अभि कसौली से जल्द से जल्द जाने की कोशिश करता है और इसके लिए वह अगली सुबह ही होटल से निकल जाता है. लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा, जिसके बाद दोनों एक बार फिर आमने-सामने हो जाएंगे. इतना ही नहीं, अपकमिंग एपिसोड में अक्षरा-अभि को खरी-खोटी सुनाती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा.

अक्षरा-अभिनव के करीबी की शादी में शामिल होगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु कसौली से शिमला जा नहीं पाता. इसी बीच उसकी मुलाकात एक बार फिर अभिनव से होती है और यहां पर अभिनव अभिमन्यु को अपने साथ एक शादी में ले आता है. इस दौरान नीलम मां अभि को शादी अटेंड करने की बात कहती है, जिसे अभिमन्यु ठुकरा नहीं पाता.

 

जाने-अनजाने अभिमन्यु को खरी-खोटी सुनाएगी अक्षरा

सीरियल की कहानी में आगे अभिनव अभिमन्यु को पहाड़ी स्टाइल में तैयार करता है, जिसके बाद दोनों के कपड़े एक जैसे हो जाते हैं. एक सेकंड के लिए अभीर भी दोनों को देखकर हैरान रह जाता है. इसी बीच, जब अभिमन्यु बाहर आता है तो अक्षरा उसे अभिनव समझकर डांटने लगती है. दोनों के बीच एक पर्दा होता है. अक्षरा कहती है कि वह नहीं चाहती कि अभिमन्यु की लाइफ में हो. यह बात सुनकर अभि काफी हर्ट होता है और वहां से चला जाता है.

 

अभिनव को सब सच बताएगा अभिमन्यु

ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है. सीरियल में अभिनव और अभिमन्यु रात में थोड़ा टाइम साथ बिताते नजर आएंगे. इस दौरान दोनों थोड़ी शराब भी पीते हैं, जिस वजह से नशे में दोनों एक-दूसरे से अक्षरा की बात करते हैं. इसी दौरान अभिमन्यु अभिनव को अक्षरा की सच्चाई बता देगा. हालांकि, इस मौके पर अक्षरा भी वहां पहुंच जाती है और यह सब सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें