टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज फट पड़ता है और कहता है कि जिस परिवार को मेरी कद्र नहीं, मुझे उसकी फिक्र नहीं. वो कहता है कि इस परिवार की परेशानियों में हमेशा में खड़ा रहा लेकिन तुम लोगों ने सिर्फ गलतियां ढूंढी, लेकिन मैं अनुपमा का पति हूं, अनुपमा नहीं. आज के एपिसोड में बापूजी वापस घर आ जाएंगे.
बा पर भड़केगी काव्या
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कहता है कि बीते कुछ दिनों से घर आने का मन ही नहीं कर रहा था क्योंकि यहां परिवार तो है लेकिन खुश शांति नहीं. आज हर घर में नए साल का स्वागत हो रहा है लेकिन यहां हम लड़ रहे हैं. मैंने हमेशा शाह हाउस की परेशानियों को अपना माना लेकिन इन लोगों ने मुझपर ही इल्जाम लगा दिया. काव्या भी अनुज की बात का समर्थन करती है और कहती है कि इस परिवार ने आज तक मुझे नहीं अपनाया. बा को फिर अपने खून से मतलब है. मैंने इस घर के लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन बदले में सिर्फ मैदे की कटोरी ही सुनने को मिला. वनराज काव्या को चुप कराने की कोशिश करता है लेकिन काव्या आज चुप होने के मुड में नहीं है. वो शाह परिवार के हर शख्स को सुनाती है और उसका साथ किंजल भी देती हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी