Mohsin Khan संग गरबा करती दिखीं Aneri Vajani, वीडियो वायरल

नवरात्रि सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते सेलेब्स गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी अपने दोस्तों के साथ इस सेलिब्रेशन पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें वह गरबा करते हुए दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मोहसिन संग ठुमके लगाती दिखीं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonya Saamoor (@sonyaaayodhya)

हाल ही में अनुपमा स्टार अनेरी वजानी, मोहसिन खान के साथ गबरा करते हुए एक फंक्शन में नजर आईं थीं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, वीडियो अनेरी वाजनी, मोहसिन खान और हेली दारूवाला के साथ जमकर फाल्गुनी पाठक के गुजराती गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. सभी दोस्तों के साथ एक्ट्रेस जमकर मस्ती भी करती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस संग मोहसिन खान ने फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

वीडियो के अलावा एक्टर मोहसिन खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें हेली दारुवाला के अलावा एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी दिख रही हैं. वहीं फोटोज से साफ दिख रहा है कि दोनों की बौंडिंग काफी खास है. इसके अलावा बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल ही दोनों एक्टर्स का एक म्यूजिक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों साथ नजर आए थे.

बता दें, एक्ट्रेस अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की बहन मालविका कपाड़िया के रोल में नजर आ चुकी हैं. वहीं फैंस ने उन्हें इस रोल मे काफी पसंद किया था और वह दोबारा सीरियल में एक्ट्रेस को लाने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं. हालांकि देखना होगा कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद क्या वह दोबारा अनुपमा सीरियल में नजर आएंगी या नहीं.

वनराज भी बोलेगा Anupama के खिलाफ, किंजल को लाएगा शाह हाउस

सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी इन दिनों दूसरे नंबर पर आ गई है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें तोषु, अनुपमा और अनुज की बेटी को नुकसान पहुंचाने की बात कहता हुआ दिख रहा था. वहीं अनुपमा उसे लिमिट ना क्रास करने की बात कहती दिख रही है. हालांकि इसके अलावा भी सीरियल में कई नए ट्विस्ट आने बाकी हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Update In Hindi)…

तोषू मांगता है माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

अब तक आपने देखा कि वनराज, हसमुख के सामने अपनी परेशानी बताते हुए कहता है कि हालांकि उसके बेटे ने गलती की है, लेकिन वह अपने बेटे को मरने नहीं दे सकता. दूसरी तरफ, नशे में धुत तोशु शाह परिवार से किंजल को वापस लाने और उसे माफ करने की बात कहता दिखता है. वहीं बा और परिवार उसे दिलासा देता नजर आता है.

वनराज पहुंचता है शाह हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला, वनराज से किंजल से विनती करने और उसे घर वापस लाने के लिए कहती है. हालांकि वनराज नहीं मानता. लेकिन लीला के समझाने के बाद वनराज, कपाड़िया हाउस पहुंचता है. वहीं बापूजी और काव्या समेत पूरा परिवार उनके शाह हाउस जाने से परेशान नजर आते हैं.

अनुपमा पर बरसेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sophia 🌸🤍 (@maan__admirer)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुज और छोटी अनु के घर से चले जाने के बाद वनराज शाह, बा के साथ हाउस पहुंचेगा और किंजल से मिलने की बात करेगा.  वनराज पहले किंजल से उसके हेल्थ के बारे में पूछेगा और फिर उसे वापस शाह हाउस आने की बात कहेगा. हालांकि किंजल, वनराज से पूछेगा कि क्या वह चाहता है कि वह तोशु को माफ कर दे. वहीं अनुपमा इस बात को सुनकर कहेगी कि वह किंजल को इमोशनल ब्लैकमेल ना करें, जिसे सुनकर वनराज का गुस्सा बढ़ जाएगा. हालांकि वनराज और बा को अनदेखा करते हुए अनुपमा, किंजल को फैसला लेने के लिए कहेगी.

GHKKPM: सई के लिए फैंस ने चुना जगताप, विराट को किया ट्रोल

बौलीवुड हो या टीवी सीरियल, सेलेब्स सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. हालांकि कई बार उनके किरदार को लेकर भी एक्टर्स को हेटिंग का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) हैं, जो अपने सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में विराट के किरदार के कारण सोशलमीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. वहीं अब एक्टर की तुलना जगताप से होने लगी है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को पसंद आई सई और जगताप की कैमेस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ayeshasingh_sairatlovebirds

सीरियल  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode)  की कहानी में इन दिनों विराट और चौह्वाण परिवार में सई के लिए नफरत देखने को मिल रही है. वहीं जगताप और सवि की दोस्ती की दोस्ती भी फैंस को पसंद आ रही है. इसी बीच सीरियल में सई और जगताप की कैमेस्ट्री देख फैंस विराट को भूलने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड्स में जगताप, सई को समझाता और उसका मुश्किल वक्त में साथ देता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@ghkkpm_1211)

एक्टर की हो रही तारीफ

जहां एक तरफ फैंस जगताप और सई की बौंडिंग से खुश हैं तो वहीं जगताप के रोल में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ बोडके (Sidharth Bodke) को मेन लीड के तौर पर देखने की फैंस ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस विराट यानी नील भट्ट की एक्टिंग की तुलना सिद्धार्थ बोडके से कर रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. इसी को लेकर एक फैन ने सोशलमीडिया पर लिखा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि सिद्धार्थ बोडके, विराट यानी नील भट्ट से बेहतरीन एक्टिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ बोडके सच में एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. नील भट्ट को सिद्धार्थ बोडके से एक्टिंग सीखनी चाहिए.’

बता दें, एक्टर नील भट्ट, विराट के किरदार को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं. वहीं लीप के बाद से पाखी संग शादी के फैसले पर विराट के किरदार और मेकर्स को काफी हेटर्स का शिकार होना पड़ा है. हालांकि सीरियल की कहानी दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है.

Raju Srivastav को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारे

बीते दिनों कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं दिल्ली में आखिरी सांसे लेने वाले एक्टर की अंतिम बिदाई में सितारे नहीं आ पाए. लेकिन हाल ही में मुंबई में हुई प्रेयर मीट में सितारों की भीड़ देखने को मिली, जिनमें कॉमेडियन कलाकारों के साथ-साथ कई सेलेब्स देखने को मिले. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रार्थना सभा में पहुंचे कपिल शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हाल ही में दिवंगत कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव की फैमिली ने मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने आकर एक्टर को भीगीं पलकों से श्रद्धांजलि दी. वहीं इनमें एक्टर कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसे सितारों का नाम भी शामिल है. इस दौरान कपिल शर्मा और भारती सिंह काफी इमोशनल नजर आए.

कौमेडी की दुनिया के सितारे प्रार्थना सभा में पहुंचे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दिवंगत कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा में कौमेडी की दुनिया के कई सितारे देखने को मिले, जिनमें एक्टर कीकू शारदा, सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोंसले पहुंचे. वही इसके अलावा, एक्टर गुरमीत चौधरी, शैलेश लोढा, नील नितिन मुकेश, केके मेनन और सिंगर सुखविंदर सिंह जैसे सितारे पहुंचे. हालांकि इस दौरान गमगीन माहौल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhiraj Mishra (@idhirajmisra)

प्रार्थना सभा में रोईं पत्नी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyantelly1)

पति राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा  के दौरान नकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव फूट फूटकर रोने लगी, जिसे देखकर सेलेब्स भी इमोशनल हो गए. दरअसल, पति के जाने पर इमोशनल होकर शिखा श्रीवास्तव ने कहा, पूरी दुनिया उनसे बेहद प्यार करती थी. इस कारण कितने अनजान लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. लेकिन डॉक्टर की लाख कोशिशों के बावजूद वह बच नहीं पाए. हालांकि वह जहां भी वह होंगे सभी को हंसा रहे होंगे. पर मेरी तो जिंदगी ही चली गई. एक्टर की पत्नी की ये बात सुनते ही सभी सेलेब्स इमोशनल हो गए और उन्हें सांत्वना देने लगे.

Video And Photo Credit- Viral Bhayani and instagram

Anupama से बदला लेगा तोषू, छोटी अनु को पहुंचाएगा नुकसान!

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा बढ़ता दिख रहा है. जहां तोषू के कारण लीला और अनुपमा के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं बरखा, किंजल को भड़काती दिख रही है. इसी के चलतो तोषू का गुस्सा छोटी अनु पर निकलता हुआ दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Update In Hindi)…

अनुपमा को दोषी ठहरा रही बा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sophia 🌸🤍 (@maan__admirer)

अब तक आपने देखा कि बा, कपाड़िया हाउस में जाकर हंगामा करती है. लेकिन अनुपमा और अनुज उन्हें घर से जाने के लिए कहते हैं, जिसके बाद बा घर आकर वनराज को किंजल के वापस न आने की बात बताती हैं. इसी के साथ वह कहती हैं कि अनुपमा के कारण यह सब हुआ है. दूसरी तरफ, अनुज, बरखा और अंकुश से औफिस के बारे में पूछता है, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाते हैं.

किंजल के पास पहुंचा तोषू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@rupali_gaurav_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू के गायब होने से पूरा शाह परिवार परेशान दिखेगा. वहीं अनुपमा से बात करते वक्त किंजल को भी तोषू के बारे में पता चलेगा और वह परेशान हो जाएगी. दूसरी तरफ, बरखा इस बात का फायदा उठाकर किंजल को दोबारा शाह हाउस जाने के लिए कहेगी. ताकि वह कपाड़िया हाउस छोड़कर चली जाए. इसी बीच तोषू, कपाड़िया हाउस आकर अपनी बेटी से मिलने के लिए हंगामा करेगा और खुद को नुकसान पहुंचाने की बात करेगा. लेकिन अनुपमा उसे रोकेगी नहीं.

अनुपमा को धमकी देगा तोषू

इसके अलावा आप देखेंगे कि बेटी आर्या और किंजल से दूर होने के लिए परितोष, अनुपमा को जिम्मेदार मानेगा और उसे धमकी देगा कि वह उसे छोटी अनु से अलग कर देगा ताकि वह भी उसका दर्द महसूस कर सके. हालांकि अनुपमा, तोषू को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि वह अपनी सीमा में रहे क्योंकि अगर उसने कुछ गलत कदम उठाया तो वह भी अपनी सीमा भूल जाएगी.

Anupama के खिलाफ किंजल को करेगी बा, कहेगी ये बात

सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां तोषू के अफेयर के कारण किंजल टूट गई है तो वहीं अनुपमा के फैसले के कारण बा, पाखी और तोषू गुस्से में नजर आ रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल को भड़काती है बरखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

अब तक आपने देखा कि बरखा, किंजल को तोषू के खिलाफ भड़काते हुए तलाक लेने का सुझाव देती है, जिसे सुनकर किंजल उसे अकेला छोड़ने की बात कहती है. वहीं अनुपमा ऑफिस जाती है. इसी बीच किंजल, आर्या को लेकर परेशान होती है, जिसके चलते अनुपमा घर पहुंचने की बात कहता है. दूसरी तरफ, बा, अनुपमा पर तोषू और किंजल की शादी तोड़ने का आरोप लगाती है और वनराज से किंजल को घर वापस लाने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

सुसाइड की धमकी देगा तोषू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@_love_u_anupamaa_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल को संभालते हुए अनुज के चोट लग जाती है, जिसके कारण अनुपमा पैनिक हो जाती है. हालांकि अनुज उसे शांत कराता है, जिसके बाद किंजल और अनुज उसे संभालने की बात कहते हैं. दूसरी तरफ, तोषू अपना गुस्सा वनराज से जाहिर करेगा और अपना घर टूटने का जिम्मेदार वनराज और अनुपमा को बताएगा. साथ ही वह उन्हें सुसाइड करने की धमकी देगा, जिसे सुनकर वनराज परेशान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@_love_u_anupamaa_)

बा लगाएगी अनुपमा पर इल्जाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

इसके साथ ही बा एक बार फिर कपाड़िया हाउस में जाकर हंगामा खड़ा करेगी. दरअसल, बा, किंजल और उसकी बेटी को जबरदस्ती शाह हाउस लौटने के लिए खिंचेगी और कहेगी कि अनुपमा उसका घर तोड़ देगी. हालांकि अनुपम उसे रोकेगी और किंजल और तोषू को उनकी जिंदगी का फैसला लेने के लिए कहेगी. लेकिन बा उसे कहेगी कि उसने पहले खुद का घर तोड़ा और अब वह किंजल का घर भी तोड़ देगी, जिसे सुनकर अनुपमा और अनुज गुस्से में दिखेंगे.

अपनी लव स्टोरी को लेकर क्या कहती हैं एक्ट्रेस Sayantani Ghosh, पढ़ें इंटरव्यू

सायंतनी घोष एक मॉडल और अभिनेत्री है. उन्होंने सबसे अच्छा किरदार जी टीवी के धारावाहिक ‘नागिन’ में निभाया था.वर्ष 2002 में टेलीविजन सीरियल कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, नागिन, महाभारत, नामकरण आदि से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली इस बंगाली बाला ने अभिनय के बल पर अपनी जगह बनाई है.

बंगाली परिवार में जन्मी सायंतनी घोष ने मिस कलकत्ता सौंदर्य प्रतियोगिता जीती और कई बांग्ला फिल्मों में काम की. साल 2002 में धारावाहिक कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में पहली टेलीविजन डेब्यू किया. साल 2014 में घोष ने ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई और डेयर 2 डांस में एक प्रतियोगी बन गई. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 6 में भी भाग लिया है.

इन दिनों सायंतनी सोनी सब पर अलीबाबा दास्तान ए काबुल’ एक फेंटासी शो में सिमसिम की भूमिका निभा रही है, पेश है कुछ अंश.

सवाल – अभिनय में आना एक इत्तफाक था या बचपन से सोचा था, किससे प्रेरणा मिली?

जवाब – मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं, जहाँ एक्टिंग के बारें में कभी सोचा नहीं जाता. मैं पढ़ाई में तेज थी और परिवार वाले चाहते थे कि मैं इंजिनियर या डॉक्टर बनू. मैंने इस प्रोफेशन को नहीं चुना, प्रोफेशन ने मुझे चुना है. ये सही है कि बंगाल कला और संस्कृति में बहुत धनी है, वहां आज भी शाम को तकरीबन हर घर में शास्त्रिय संगीत की आवाज सुनाई पड़ती है. ऐसी जगह में अभिनय में आना कोई बड़ी बात नहीं थी. बचपन से ही डांस का शौक था और मैंने कई डांस ड्रामा में भाग भी लिया था, लेकिन अभिनय की बात नहीं सोची थी. असल में मैंने जब मिस कोलकाता के लिए भाग लिया और रनर अप रही, तो मेरे लिए अभिनय का क्षेत्र खुल गया, कई ऑफर आने लगे. पहले मैंने मॉडलिंग औरबांग्ला फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया. इसके बाद मुंबई मैं छुट्टियों  में आई थी और कुछ पॉकेट मनी कमाने की इच्छा थी और छोटी-छोटी अभिनय का काम मुझे मिलते गए और मैं करती गयी. मुंबई आने के तीन से चार साल बाद पता चला कि मेरा अभिनय में ही जाना ठीक रहेगा.

सवाल – इस शो में खास आपके लिए क्या है?

जवाब – पहले इसके ऑफर में मुझे समझ नहीं आया था, क्योंकि सिमसिम की कोई भूमिका अबतक नहीं थी. निर्देशक ने मुझे समझाया कि इसमें सिमसिम को एक आकार दिया जाएगा, जो पहले एक साउंड थी. इससे मुझे बहुत अच्छा लगा और इसे करने की इच्छा पैदा हुई. ये पहली बार हो रहा है और दर्शक भी सिमसिम को देखना पसंद कर रहे है, उनके लिए भी यह एक सरप्राइज है. पहले भी मैंने सोनी सब के साथ काम किया है, इसलिए कोई नई बात नहीं है. अलीबाबा की कहानी एक ऐसी कहानी है, जिसे बच्चे सुनना और देखना पसंद करते है. इसकी शूटिंग भी लार्जर देन लाइफ की तरह की गई है. इसमें मैजिक, रोमांस, फेंटासी के साथ-साथ मेरी भूमिका एक विलेन की है, जो मैंने कभी नहीं किया. इसके अलावा इसमें अभिनय भी चुनौतीपूर्ण है. कहानी में एक प्यार है, जिसके लिए सिमसिम सबकुछ करना पसंद करती है. लुक बहुत सुंदर है और यह उडती रहती है.

सवाल – इसमें आपकी कॉस्टयूम काफी हैवी है, कितने घंटे तक इसे पहने रहती है, इसे निकलना कितना मुश्किल होता है?

जवाब – हर दिन इसे पहनना पड़ता है, ड्रेस काफी हैवी है, लेकिन सबसे अधिक हैवी मुकुट है. इसे अभिनय करते वक़्त गिरने की संभावना होती है, डांस के समय भी सम्हालना कठिन होता है. मुझे इस कॉस्टयूम को पहनने में दो घंटे लगते है, क्योंकि ड्रेस के अलावा जेवर, मुकुट आदि को पहनना पड़ता है, जबकि उतारने में अधिक समय नहीं लगता.

सवाल – पहला ब्रेक कब मिला? परिवार का सहयोग कितना रहा?

जवाब – धारावाहिक ‘कुमकुम’ में मुझे पहली ब्रेक मिली. परिवार का सहयोग होने की वजह से 17 साल तक मैं काम कर पा रही हूं. 18 साल में मैंने मॉडलिंग शुरू की तब उन्हें लगा नहीं था कि मैं अभिनय भी करुँगी, क्योंकि मैं मध्यम वर्गीय परिवार से है, इसलिए पढाई को अधिक महत्व दिया गया, लेकिन जब मैं अभिनय के लिए कही भी गई मेरी माँ साथ जाती थी. कोलकाता से मुंबई आकर यहाँ तक पहुंचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

सवाल – क्या कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?

जवाब – मुझे सामना नहीं करना पड़ा. एक दो बार मैने एक फिल्म के लिए निर्देशक से मिलने गयी थी और उनकी बातों से मैं सहज नहीं थी. एक निर्देशक ने कहा था कि मैं पोर्टफोलियो के अलावा आपका ऑडिशन ले लूँगा,लेकिन उससे आपकी अभिनय क्षमता का पता चलना मुश्किल होगा, इसलिए थोड़ा समय हम दोनों एक दूसरे को समझने के लिए देते है, ऐसी बाते शुरू होते ही मैंने उसे वहीँ रोक दिया. टीवी इंडस्ट्री के लिए मैं गर्व महसूस करती हूं, दूसरे शहर से होने के बावजूद मुझे काम मिला और मैं ग्रो भी कर रही हूं.

सवाल – आप अपने पति से कब मिली?

जवाब – मैं उनसे एक कॉमन फ्रेंड्स के द्वारा मिली थी थी. 8 से 9 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी की. एक दूसरे को 9 सालों से दोस्त के रूप में जाना, बाद में शादी की. इतने समय तक एक दूसरे को जानने के बाद कुछ समस्या नहीं रह जाती. वैसे तो हर रिश्ते में एक दूसरे के साथ सामंजस्य करने के लिए समय और इच्छा दोनों की जरुरत होती है.

सवाल – क्या कभी रिजेक्शन हुआ, उसे कैसे लिया?संघर्ष कितना रहा?

जवाब –रिजेक्शन का सामना हर कलाकार को करना पड़ता है और ये सभी आर्टिस्ट को पता होता है. अच्छी भूमिका मिलने का भी संघर्ष हमेशा रहता है. इसके अलावा शो कितने दिनों तक चलेगी, उसका स्ट्रेस रहता है. ये फील्ड तनावपूर्ण होती है. कभी दर्शक किसी शो को स्वीकार न करने पर वह तुरंत बंद हो जाती है. ये असुरक्षित प्रोफेशन है. संघर्ष सबका अलग होता है. किसी को दो वक्त की रोटी का संघर्ष, किसी को जल्दी कामयाबी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. मेरे संघर्ष कम करने की वजह मेरा का बांग्ला फिल्मों में काम करना था. मेरे लिए मेरी कामयाबी टिकाये रखना एक बड़ी संघर्ष है. मेरी जिंदगी के डेढ़ साल कुछ काम किये बिना गुजरे है. काम आते थे, लेकिन मेरे हिसाब से नहीं थे, तो छोड़ना पड़ता था. इसके अलावा पहले मुझे किसी भूमिका के लिए यंग कहा जाता था, अब स्किन में एज बताते है. 40 के बाद एक नारी माँ जैसी ही दिखनी चाहिए. समाज में भी एक टाइपकास्टिंग है. उस वक़्त परिवार ही काम आता है, क्योंकि उन्होंने मेरी आत्मविश्वास को कभी कम होने नहीं दिया और मैं आगे बढती गयी. मैंने सब अपनी बलबूते पर किया है और गलत भी मैंने ही किया है. मुझे हमेशा खुद को ये समझाना पड़ता है कि अभिनय मेरा काम है और इसे मेहनत और लगन से करना है, स्टारडम आती, जाती है, इसलिए क्रिएटिविटी पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है.

सवाल – कोई कॉम्प्लीमेंट जो आपको बहुत पसंद आई?

जवाब – मैंने एक टीवी शो ‘नामकरण’ में सौतेली माँ की भूमिका निभाई थी, सबकी सोच है कि सौतेली माँ एक चुड़ैल होगी, बच्चे कोमारेगी डाटेंगी, लेकिन सौतेले बच्चे के साथ मेरा घर रिश्ता था. उस शो में मैंने खून का नहीं, दिल का रिश्ता जोड़ा है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. मैं एक कलाकार हूं और एक्टिंग दिल से करती हूं, ऐसे में अगर मेरी कोई भूमिका किसी दर्शक की जिंदगी के साथ जुड़ जाती है,  तो उससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती. इसके अलावा कुछ लोगों ने मुझे शार्प फीचर वाली लड़की कहा, जो सिंपल लड़की की भूमिका नहीं निभा सकती. ये सब बातें सुननी पड़ती है, लेकिन मैं अपने काम से खुश हूं.

सिंपल नहीं काफी फैशनेबल हैं छोटी Imlie, एक्ट्रेस की वायरल हुई फोटोज

हाल ही में टीवी सीरियल इमली में 20 साल का लीप देखने को मिला है, जिसके बाद सीरियल में नए लीड रोल्स की एंट्री हुई है. वहीं इमली और आर्यन की बेटी यानी छोटी इमली भी बड़ी हो गई है, जिस रोल में एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) नजर आ रही हैं. सादगी और मासूमियत से भरे रोल में एक्ट्रेस मेघा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फौलोइंग भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सीरियल में सिंपल अंदाज में दिखने वाली एक्ट्रेस मेघा (Megha Chakraborty) काफी फैशनेबल हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं छोटी इमली (Imlie 2.0) के औफस्क्रीन फैशन की झलक…

काफी मौर्डन हैं मेघा

जूनियर इमली यानी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती सीरियल में जहां सूट सलवार पहने सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखती हैं तो वहीं असल जिंदगी में वह काफी मौर्डन अंदाज में नजर आती हैं. एक्ट्रेस मेघा को ड्रैसेस पहनना काफी पसंद है, जिसका अंदाजा उनके औफिशियल सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. एक से बढ़कर एक ड्रेसेस में एक्ट्रेस मेघा का लुक काफी खूबसूरत लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

इंडियन लुक भी करती हैं ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

वेस्टर्न ही नहीं एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इंडियन लुक्स को भी कैरी करती हुई नजर आती हैं. लहंगा हो या शरारा, एक्ट्रेस अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर अपना हर लुक फ्लौंट करती हुई दिखती हैं. वहीं फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है और उनके लुक की फैंस काफी तारीफें भी करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

ब्राइडल लुक से जीता फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती अपनी पुराने सीरियल में ब्राइडल लुक भी कैरी कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. उनका हर लुक फैंस जहां फैंस को पसंद है तो वहीं दुल्हन की तरह सजे देखकर फैंस उनपर दिल दे बैठे थे. हालांकि सीरियल इमली में वह नए लीड एक्टर के साथ एक्ट्रेस का रोमांस देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Megha Chakraborty (@chakrabortymegha)

GHKKPM: सई के साथ विराट को बदसुलूकी करना पड़ा भारी, पाखी संग रिश्ते पर उठे सवाल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हालांकि सोशलमीडिया पर सीरियल के सितारे और मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार भी हो रहे हैं. जहां बीते दिनों पाखी ट्रोल हुई थी वहीं विराट भी लेटेस्ट एपिसोड के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सई से बदसूलूकी पड़ी भारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @star_pariwar

हाल ही के एपिसोड में आपने देखा था कि सई को जगताप के साथ देखकर विराट गुस्से में नजर आता है. इसी के चलते वह गुस्से में सई का हाथ पकड़ लेता है और उसकी बेइज्जती करता है. हालांकि सई दर्द के मारे चिल्लाती है. लेकिन विराट को कई फर्क नहीं पड़ता. इसी सीन के चलते अब सई के फैंस का गुस्सा सोशलमीडिया पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, सई के साथ बदसुलूकी देखकर फैंस विराट और पाखी के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं और उसकी क्लास लगा रहे हैं.

पाखी और विराट के रिश्ते पर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जो विराट अपनी हरकतों पर ट्रोल हुआ है. इससे पहले भी फैंस ने पाखी संग विराट के रिश्तों पर सवाल उठाए हैं. इसी के साथ पाखी के भाभी से बीवी बनने की बात सई के फैंस को कुबूल नहीं हो रही है और वह सई की बजाय विराट की मौत होने की बात कहते दिख रहे हैं. हालांकि मेकर्स को इस ट्रोलिंग से कितना फर्क पड़ता है ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat💞💞❤ (@gukkpm_serial)

पाखी-विराट की बदलेगी जिंदगी

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सई के जिंदा होने की खबर से अंजान चौह्वाण परिवार पाखी का बर्थडे सेलिब्रेट करता दिखेगा. वहीं सई, सवि को एक गुलाब देगी और आईलवयू कहेगी. दूसरी तरफ, सवि वह गुलाब विनायक को देगी और वह विराट को देगा ताकि पाखी और विराट करीब आ सके.

Anupama के पास पहुंची किंजल तो तोषू ने उगलेगा मां के खिलाफ जहर

अनुपमा (Anupama) के मेकर्स सीरियल की कहानी को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां हाल ही में तोषू के अफेयर को लेकर शाह परिवार में तमाशा खड़ा हुआ है तो वहीं एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ बा, पाखी और तोषू खिलाफ खड़े होते दिख रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में यह धमाका और बढ़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…

बा देती है किंजल को सुझाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, बा और पाखी की खरीखोटी सुनने के बाद कपाड़िया हाउस वापस जाती है. जहां वह अनुज से अपना दर्द बयां करती है. वहीं अनुज भी उसका साथ देते हुए हमेशा सपोर्ट करने की बात कहता है. वहीं बा एक बार फिर किंजल को बेटी के भविष्य की सोचने और तोषू को माफ करने का सुझाव किंजल को देती है, जिसे सुनकर काव्या और वनराज उन्हें चेतावनी देते हुए दिखते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SPSerial (@starplusserial42)

किंजल छोड़गी शाह हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

अपकमिंग एपिसोड में आप देंखेंगे कि बा की बातों से परेशान होकर किंजल शाह हाउस छोड़ने का फैसला करेगी, जिसे लेकर पहले तो वनराज और शाह परिवार उसे समझाएगा. लेकिन वह मान जाएंगे. दूसरी तरफ किंजल की मां राखी दवे को उसके घर छोड़ने की बात पता चलेगी और वह उसे अपने घर ले जाने की बात कहेगी. हालांकि किंजल उसे अनुपमा के घर छोड़ने के लिए कहेगी, जिसे लेकर शाह परिवार उसे मना करेगा. लेकिन वह नहीं मानेगी.

अनुपमा के खिलाफ बोलेगा तोषू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. creation (@justfavourites_)

इसी के चलते आप आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि वनराज, किंजल को खुद अनुपमा और अनुज के घर छोड़ कर आएगा. वहीं अनुपमा उसे अपना ख्याल रखने और फैसला लेने के लिए कहेगी. दूसरी तरफ, किंजल के कपाड़िया हाउस जाने की बात सुनकर तोषू गुस्से में दिखेगा और कहेगा कि अनुपमा ने जैसे अपना घर तोड़ा वह किंजल को भी वही सलाह देगी. दूसरी तरफ, किंजल, तोषू से बात करने के लिए मना करती दिखेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें