सवाल

मेरी उम्र 27 साल है. मेरी त्वचा औयली है जिस के कारण मेरे चेहरे पर बहुत ब्लैकहैड्स हैं. इन्हें निकालने के कारण चेहरे पर हलके गड्ढे हो गए हैं जो बहुत ही खराब लगते हैं. मुझे कोई ऐसा इलाज बताएं जिस से मेरे ब्लैकहैड्स दूर हो जाएं?

जवाब

घर में ब्लैकहैड्स निकालने से अकसर गड्ढे पड़ जाते हैं क्योंकि हमें उन्हें निकालने का सही तरीका पता नहीं होता. ब्लैकहैड्स निकालने के लिए किसी अच्छे कौस्मैटिक क्लीनिक में फ्रूट या वेज पील कर सकती हैं. ब्लैकहैड्स निकालते वक्त ब्यूटीशियन आप को स्टीम और ओजोन देती हैं जिस से पोर्स बड़े हो जाते हैं और आराम से ब्लैकहेड्स निकल आते हैं और गड्ढे भी नहीं पड़ते. शुरू में लगातार 2-3 बार पील करवा लें और सारे ब्लैकहैड्स निकलवा लें. उस के बाद घर में ब्लैकहैड्स साफ करने के लिए

1 चम्मच दरदरी पिसी मसूर की दाल, 1/2 चम्मच औरेंज पील पाउडर, 1/2 चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1/2 चम्मच जो के आटे में गुलाब जल डाल कर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को फेस पर लगा कर हलकेहलके हाथों से रगड़ें. सूख जाने पर पानी से धो लें. इस स्क्रब को रोजाना करने से ब्लैकहैड्स होने की संभावना कम हो जाती है. यदि हो जाए तो कौस्मैटिक क्लीनिक में जा कर ब्लैकहैड्स को निकलवा लें.

ये भी पढ़ें...

मेरी उम्र 20 साल है. मेरे नाखून पीले दिखते हैं. मुझे हर वक्त उन पर नेलपौलिश लगा कर रखनी पड़ती है. नाखून शुरू में कम पीले दिखते थे पर अब वह बहुत पीले हो गए हैं और भद्दे नजर आते हैं. इन का स्वाभाविक रंग कैसे वापस लाया जा सकता है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...