सवाल-

मैं जब भी किचन से काम कर के निकलती हूं तो मु झे अपनी स्किन पर बहुत जलन महसूस होती है. उस वक्त मैं ऐसा क्या लगाऊं जिस से जलन कम हो जाए और मैं फ्रैश फील करूं?

जवाब-

इस के लिए आप दूध में कुछ बूंदें शहद की डाल दें. कुछ रोज की पत्तियां ले लें. उन को छोटाछोटा काट लें और उस में मिला दें. थोड़ी सी खसखस भी मिला लें. इस पूरे मिक्सर को बर्फ की ट्रे में डाल दें. जमने के लिए फ्रीजर में रख दें. जब भी आप गरमी महसूस करें इस में से एक क्यूब ले कर अपने फेस पर मसाज करें. इस से आप को ठंडक महसूस होगी और साथ में स्किन के ऊपर एक तरह से स्क्रब भी हो जाएगा. आप की स्किन फ्रैश भी महसूस करेगी और रंग भी गोरा होगा.

ये भी पढ़ें- 

क्या आपने भी कभी किसी एलर्जी की वजह से अपनी त्वचा पर किसी तरह के बदलाव का अनुभव किया है? जैसे कि त्वचा पर लाल-लाल चकत्तों का आना, खुजली या फिर नोंचने-खरोंचने की इच्छा. ये सभी स्किन सेंसेटिविटी यानि त्वचा संवेदनशीलता के संकेत हैं.

हालांकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस बात का नहीं पता होता कि उनकी त्वचा किस प्रकार की है? संवेदनशील या सामान्य. तो आइए, पहले जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं जो हमें हमारी त्वचा की संवेदनशीलता का आभास कराते हैं.

संवेदनशील त्वचा के प्रारंभिक संकेत :

1. थ्रेडिंग या वेक्सिंग के बाद त्वचा का रुखा हो जाना या फिर जलन और खुजली होना.

2. चेहरा धोने के बाद उसमें खिंचाव महसूस करना.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- ऐसे करें सैंसटिव स्किन की देखभाल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...